यूएस ओपन: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू की जोड़ी डबल्स फ़ाइनल में हारी
यूएस ओपन के पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सेलिसबरी की जोड़ी ने जीत हासिल की और ख़िताब पर कब्ज़ा किया.
लाइव कवरेज
अभिनव गोयल and अनंत प्रकाश
यूएस ओपन: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू की जोड़ी डबल्स फ़ाइनल में हारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन
भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया की मैथ्यू एबडेन की जोड़ी यूएस ओपन में एक और इतिहास नहीं पाई.
बोपन्ना और मैथ्यू की जोड़ी यूएस ओपन के पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में हार गई.
फ़ाइनल में उन्हें अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सेलिसबरी की जोड़ी ने 2-6,6-3 और 6-4 से हरा दिया
पहले सेट में बोपन्ना और उनके पार्टनर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहला सेट 6-2 से आसानी से जीत लिया.
लेकिन बाकी दो सेट में राजीव राम और सेलिसबरी उन पर भारी पड़े और अगले दो सेट जीतकर उन्होंने खिताब पर कब्ज़ा कर लिया.
43 साल के रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन फ़ाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था. ओपन युग में डबल्स फ़ाइनल में पहुंचने वाले वो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई सदस्यता का अमेरिका ने दोहराया समर्थन
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
से उनकी मुलाक़ात बहुत उपयोगी रहीं. भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और जनता के बीच
संबंधों पर बातचीत हुई.
प्रधानमंत्री
ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना
जारी रखेगी.
शुक्रवार को राष्ट्रपति
बाइडन के दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं में द्विपक्षीय वार्ता
हुई.
इस मुलाक़ात के बाद
अमेरिका की ओर से साझा बयान जारी किया गया है जिसमें ये प्रमुख बातें कही गई हैं -
भारत को संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्य बनाने के लिए अमेरिका ने समर्थन दोहराया.
इंडो-पैसेफ़िक क्षेत्र को स्वतंत्र रखने के लिए क्वाड की अहमियत पर सहमति.
बाइडन ने चंद्रयान 3 और आदित्य एल 1 मिशन के लिए भारत को बधाई दी, इसरो और नासा में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर
सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर भी हुई बात. इस क्षेत्र में अमेरिका भारत में करेगा कुल 700 मिलियन डॉलर का निवेश
भारत अमेरिका के बीच रणनीतिक
साझेदारी को जारी रखने पर दोनों नेताओं ने सहमति जताई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेज़री सेक्रेटरी जैनेट येलेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी अमेरिका की ओर से इस मीटिंग में मौजूद थे.
भारत के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल थे.
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी अगले दो दिनों में विश्व के शीर्ष नेताओं से 15 द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे.
उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस का तंज, सोशल मीडिया पर मिला जवाब
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के
नतीजों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंज कसा है.
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया
श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए मीडिया पर तंज किया कि आज की हेडलाइन होती, ‘इंडिया ने एनडीए को ज़बदरस्त पटखनी.’
छह राज्यों
की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए
थे जिनमें से तीन सीटें बीजेपी और चार सीटें विपक्ष ने जीती हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि टीवी स्टूडियो में बैठकर राजनीतिक टिप्पणी करने वाले देश की जनता का मूड नहीं
भाँप पा रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने भी ट्वीट कर कहा कि आज की ख़बर ये नहीं है कि जी20 सम्मेलन में कौन कौन से नेता आए. आज की सबसे बड़ी ख़बर सात उप चुनावों के आज घोषित हुए नतीजे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने लिखा, “स्पष्ट रूप से इंडिया विनर है. इंडिया ने बीजेपी को 4-3 से हरा दिया है. बीजेपी ने त्रिपुरा में दो और उत्तराखंड की एक अकेली सीट जीती है.”
चिदम्बरम ने लिखा, “बीजेपी, केरल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हार गई. इनमें उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भारी बहुमत वाली सरकार है.”
“बीजेपी और इसकी पैसे की ताकत अजेय नहीं है. इंडिया गठबंधन ने दिखा दिया है कि बीजेपी को उसके ही किले में हराया जा सकता है.”
उधर, त्रिपुरा की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मनिक साहा ने कहा कि ये ट्रेंड दिखाता है कि लोगों का बीजेपी पर भरोसा है.
वहीं, बीजेपी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की खिंचाई की है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने ट्वीट में लिखा कि इन उपचुनावों में भाजपा को तीन सीट मिली है और कांग्रेस को एक.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
ट्वीट में कहा गया है, “इन नतीजों से आइना देखना चाहिए कांग्रेस को, क्षेत्रीय दलों के बराबर हैसियत हो गई है. उनके सहारे 24 की वैतरणी पार करने की कोशिश में लगी है.”
ये सीटें घोसी (उत्तर प्रदेश), पुथुपल्ली (केरल), डुमरी (झारखंड), धूपगुरी (पश्चिम बंगाल), बागेश्वर (उत्तराखंड), बोक्सानगर और धानपुर (त्रिपुरा) हैं.
झारखंड उपचुनाव जीतने के बाद क्या बोले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन?
इमेज स्रोत, ANI
झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी ने गिरिडीह ज़िले की डुमरी विधानसभा सीट जीत ली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेबी देवी ने ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17,153 वोट से हराया है.
बेबी देवी की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा है तो एजेएसयू पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है.
डुमरी में जेएमएम उम्मीदवार को 1,00,317 वोट मिले तो दूसरी तरफ़ एजेएसयू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 83,164 वोट हासिल हुए.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी
गिरिडीह के ज़िला उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लाकरा ने बताया, "मतगणना शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. जेएएम की बेबी देवी ने ये चुनाव 17,153 के मार्जिन से जीत लिया है."
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के वोट जेएमएम के पक्ष में शिफ्ट हो गए जिससे उसके उम्मीदवार को जीतने में मदद मिली. बेबी देवी झारखंड के पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी हैं.
अप्रैल में उनका निधन हो गया था जिसके बाद डुमरी में उपचुनाव की घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने बेबी देवी को पहले कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे रखा है. उन्हें तीन जुलाई को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बेबी देवी की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "डुमरी की यह प्रचंड जीत आगाज है 2024 का. जनता ने ठान लिया है कि झारखण्ड में सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं. यहाँ सिर्फ और सिर्फ झारखण्डियों की सरकार चलेगी."
"भाजपा और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखण्ड से सूपड़ा साफ होना तय है."
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच दिल्ली में मुलाक़ात, संबंध मज़बूत करने पर ज़ोर
इमेज स्रोत, @PMOIndia
जी20 बैठक में हिस्सा लेने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई है.
इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने तस्वीरें जारी की हैं.
गौरतलब है कि शनिवार से दिल्ली में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें शिरकत के लिए दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुँच रहे हैं,
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इमेज स्रोत, @PMOIndia
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, "पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत कर रहे हैं. उनके बीच बातचीत कई मुद्दों पर हो रही है और इन वार्ताओं से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मज़बूत किया जाएगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम जी 20 बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एयरपोर्ट से सीधे होटल गए और इसके बाद पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं में शामिल हुए.
ऋषि सुनक भी पहुँचे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आकर अपने हिंदू होने से लेकर ख़ालिस्तान और व्यापार समेत तमाम अहम मुद्दों पर बात की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा."
"अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा. मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है."
जी 20 पर दिल्ली पहुंचे बाइडन, एयरपोर्ट पर मिलने वाली बच्ची कौन?
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो उनकी आगवानी में एक छोटी बच्ची भी पहुंची थी.
एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किए गए वीडियोज़ में बाइडन इस बच्ची को गले लगाते दिख रहे हैं.
इस मौके पर अमेरिकी सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
इनमें से एक अधिकारी एरिक गारसेटी हैं जो इस समय भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में तैनात हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, बाइडन ने इस मौके पर एरिक गार्सेटी की बच्ची माया गार्सेटी से मुलाक़ात की जो अपने पिता के साथ बाइडन के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अपने पिता एरिक गार्सेटी के साथ माया गार्सेटी
जी 20 समिट – भारत के लिए कितना बड़ा मौका, 'दिन भर' सुनिए मानसी और प्रेरणा के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी जीती, अखिलेश यादव क्या बोले?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है.
इस चुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने 42729 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को जहां 124427 मत मिले, वहीं बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 81668 मतों से संतोष करना पड़ा.
दारा सिंह चौहान इससे पहले समाजवादी पार्टी में थे और कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस जीत के लिए महिला मतदाताओं का विशेष रूप से शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है - "महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद! ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत पहुंचे, वीके सिंह ने किया स्वागत
इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम जी 20 बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एयरपोर्ट से सीधे होटल गए हैं.
इसके बाद वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा में हिस्सा लेंगे.
'हिंदू होने पर गर्व है', ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत पहुंचकर कही ये बात
इमेज स्रोत, ANI
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग
लेने के लिए दिल्ली आकर अपने हिंदू होने से लेकर खालिस्तान और व्यापार समेत तमाम
अहम मुद्दों पर बात की है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान
मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा."
"अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी
बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा
कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा. मेरा मानना है
कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता
है."
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
इसके बाद उनसे खालिस्तान के मुद्दे पर सवाल पूछा गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए भारत के साथ काम कर रही है.
उन्होंने कहा, "यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण प्रश्न है और मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिए हम विशेष रूप से 'पीकेई' खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."
"मुझे नहीं लगता कि यह सही है. हमारे सुरक्षा मंत्री हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे. हमारे पास खुफिया जानकारी और जानकारी साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें. यह सही नहीं है और मैं इसे ब्रिटेन में बर्दाश्त नहीं करूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बेहद सम्मान का भाव रखते हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे मन में मोदी जी के प्रति बहुत सम्मान है और वह व्यक्तिगत रूप से मेरे प्रति बहुत स्नेही रहे हैं. हम भारत और ब्रिटेन के बीच एक महत्वाकांक्षी और व्यापक व्यापार समझौते को पूरा करने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा पर बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं..."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
"क्योंकि हम दोनों सोचते हैं कि यह एक अच्छी बात होगी और हम दोनों को इसे सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. इस तरह के मंचों पर, मैं यह सुनिश्चित करने में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि यह जी-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "जी 20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा."
इमेज स्रोत, Twitter/RishiSunak
इसके बाद सुनक नई दिल्ली में स्थित ब्रिटिश काउंसिल पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों से मुलाक़ात की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
पीएम सुनक ने ट्वीट करते हुए कहा, “मौजूदा वैश्विक नेताओं से मिलने से पहले मैं भविष्य के नेताओं से मिल रहा हूं. भारत में ब्रिटिश काउंसिल में स्टूडेंट्स और स्टाफ़ से मिलना शानदार रहा. ब्रिटिश काउंसिल भारत और ब्रिटेन के बीच एक पुल की तरह है.”
ये कोई आम जूते नहीं हैं, ये बचा सकते हैं कई ज़िंदगियां
वीडियो कैप्शन, ये कोई आम जूते नहीं हैं, इनसे बचा सकते हैं कई ज़िंदगियां
ये जूते कई किसानों की ज़िंदगी बचा सकते हैं.
कई किसान और खेतिहर मज़दूर लेप्टोस्पाइरोसिस की वजह से अपनी ज़िंदगी खो बैठते हैं और ये बूट बेशकीमती जीवन बचा सकते हैं.
सूरत की मैन मेड टेक्स्टाइल रिसर्च एसोसिएशन यानी मंत्रा ने इन बूट को तैयार किया है.
पीएम मोदी ने जी-20 पर किया ट्वीट, अब तक कौन-कौन से मेहमान आए
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 देशों के शिखर
सम्मेलन की शुरुआत से एक दिन पहले ट्वीट करके विश्वास जताया है कि ये बैठक दुनिया
में मानव केंद्रित समावेशी विकास की दिशा में एक नयी शुरुआत करेगी.
महात्मा गांधी का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि
वंचितों और कतार में खड़े अंतिम शख़्स की सेवा करने के उनके मिशन का अनुकरण करना बहुत ज़रूरी है.
उन्होंने कहा, "21वीं
सदी की बहुपक्षीय संस्थाओं को मजबूत करने एवं सतत भविष्य के लिए बनाए गए एसडीजी (सतत विकास के लक्ष्यों) एवं ग्रीन डिवेलपमेंट पैक्ट की दिशा में हो रही प्रगति को तेज करना चाहते
हैं."
"हम भविष्य से जुड़े क्षेत्रों जैसे तकनीकी बदलाव और डिज़िटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को काफ़ी अहमियत देते हैं. हम लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण और विश्व शांति सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में हो रहे इस शिखर सम्मेलन की थीम वसुधैव कुटुंबकम है जो दुनिया को एक परिवार की तरह देखने वाले हमारे वैश्विक दृष्टिकोण से गहराई से मेल खाती है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जी 20 देशों के नेता राष्ट्रपति की ओर से दिए गए डिनर के बाद दस तारीख़ को राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.
इसके बाद जी 20 देशों के नेता एक परिवार की तरह एक पृथ्वी के न्यायसंगत भविष्य के लिए साझा बयान जारी करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तमाम देशों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और कई देशों के नेताओं का दिल्ली पहुंचना जारी है.
अब तक दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं में ब्रितानी पीएम ऋषि सुनक, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, दक्षिण कोरियाई यून सुक योल और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ आदि शामिल हैं.
बांग्लादेश में बढ़ती महंगाई की मार और कुपोषण के शिकार होते बच्चे
वीडियो कैप्शन, बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे हैं बांग्लादेश के बच्चे. कुपोषण से बच्चों की जान जोखि़म में.
बांग्लादेश में बच्चों की बढ़ती महंगाई की क़ीमत चुकानी पड़ रही है.
यहां महामारी के बाद अब बच्चों की सेहत को लेकर फ़िक्र बढ़ रही है क्योंकि वहां कई परिवार अपने बच्चों को दो वक़्त का खाना तक ठीक से नहीं खिला पा रहे हैं.
आख़िर क्यों हुए ये हालात, कैसे निकलेगा इसका हल? कवर स्टोरी में आज इसी का बात.
कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गठबंधन, क्या मिलेगा देवेगौड़ा की पार्टी को,
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेगौड़ा की फाइल फोटो
कर्नाटक में जनता दल सेकुलर और भारतीय जनता पार्टी के बीच साल 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने पर सहमति पर बनी है.
राज्य विधानसभा चुनाव के बाद से ही इस गठबंधन की योजना पर काम चल रहा था. विधानसभा चुनावों में जेडीएस की सीटें आधी कम होकर 19 पर सिमट गई थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में संवाददाताओं को बताया, "मुझे खुशी है कि देवेगौड़ा जी हमारे प्रधानमंत्री से मिले और उन्होंने चार सीटों पर पहले ही फ़ैसला कर लिया है. मैं इसका स्वागत करता हूं."
इमेज स्रोत, ANI
पार्टी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस हफ़्ते की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में मुलाकात हुई थी.
इसी मुलाकात में इस बात पर फ़ैसला हुआ कि जेडीएस को बेंगलुरु रूरल, हासन, मांड्या और कोलार की सीटें दी जाएंगी.
हालांकि जेडीएस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बीबीसी हिंदी को बताया, "हम कुछ और सीटें जोड़ सकते हैं. देवेगौड़ा जी ने मीटिंग में जो मुद्दा उठाया, वो ये था कि पार्टी को सीटों की संख्या के बजाय उन्हें जीतने की अधिक चिंता करनी चाहिए. इससे गठबंधन को मदद मिलनी चाहिए."
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी पिछले दिनों विधानसभा के सत्र के दौरान वे बीजेपी सदस्यों के साथ उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे
जेडीएस-बीजेपी गठबंधन के इस एलान से कुछ हफ़्ते पहले जेडीएस नेता देवेगौड़ा ने कहा था कि उनकी पार्टी को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की मीटिंग के लिए न्योता नहीं मिला था.
एनडीए की ये मीटिंग जिस रोज़ हुई थी, उसी दिन बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मीटिंग हो रही थी.
दिल्ली से लौटने के फौरन बाद देवेगौड़ा ने बीजेपी के साथ संभावित गठबंधन के मुद्दे पर पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की.
जेडीएस नेताओं ने इस गठबंधन को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स दिया जिसके बाद से देवेगौड़ा ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी शिवाकुमार
उनके बेटे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी हार्ट स्ट्रोक के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. पिछले दिनों विधानसभा के सत्र के दौरान वे बीजेपी सदस्यों के साथ उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा, "हमें इस बात को लेकर कोई परेशानी नहीं हैं कि कौन किसके साथ गठबंधन कर रहा है. हम जनता से वोट मांगेंगे और वे इस पर फैसला करेंगे."
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी शिवाकुमार कर्नाटक 28 में से 20 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीएस केवल हासन की सीट ही जीत पाई थी.
कैसे 'AI' की मदद से लड़ी जा रही है यूक्रेन की जंग?
वीडियो कैप्शन, 'साइबर वॉर' के मोर्चे पर हथियारों के अलावा तकनीक के दम पर भी लड़ी जा रही है जंग.
ज़मीन से लेकर आसमान तक लड़ी जा रही है रूस और यूक्रेन के बीच जंग. लेकिन एक और मोर्चा है साइबर वॉर का, जहां हथियारों के अलावा तकनीक के दम पर लड़ी जा रही है.
हाईटेक लड़ाई जिसमें ड्रोन्स के साथ-साथ हो रहा है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल. कैसे? देखिए कीएव से बीबीसी संवाददाता गॉर्डन कोरेरा की ये रिपोर्ट.
शाहरुख ख़ान की 'जवान' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, पहले दिन कमाई 65 करोड़ के पार
इमेज स्रोत, RedChillies.com
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ख़ान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान की फ़िल्म 'जवान' ने पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये से
ज़्यादा कमाई की है.
इसके साथ ही शाहरुख ख़ान ने अपनी पिछली फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
जिसने पहले दिन 55 करोड़ रुपये कमाए थे.
फ़िल्म जगत के व्यापार पर नज़र रखने वाले विश्लेषक तरन आदर्श ने लिखा है, "जवान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह हिंदी फ़िल्म
जगत में पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है."
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट Instagram समाप्त
"इससे पहले पठान ने अपने पहले दिन 55 करोड़ रुपये, केजीएफ़ 2 (हिंदी) ने 53.95 करोड़ रुपये, वॉर ने 51.60 करोड़ रुपये, ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ने 50.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी."
तमिलनाडु में शादी के तोहफ़े में दी जाती है भैंस!
वीडियो कैप्शन, तमिलनाडु के नीलगिरी की आदिवासी दुल्हनों को शादी के तोहफ़े में मिलती है ख़ास तरह की भैंस
शादी के तोहफ़े में ख़ास तरह की भैंस मिलना तमिलनाडु के नीलगिरी की आदिवासी दुल्हनों के लिए बड़े शान और सम्मान की बात होती है.
लेकिन अब उन्हें डर लग रहा है. उन्हें लग रहा है कि क़ुदरत कुछ बुरा संकेत दे रही है क्योंकि उनकी पवित्र मानी जाने वाली भैंसों की तादाद घट रही है.
ख़ासतौर से पिछले 20 सालों से. क्या है इसकी वजह, जानने के लिए इस इलाक़े में गईं बीबीसी संवाददाता प्रमिला कृष्णनन.
राहुल गांधी ने बताया, 'उन्हें अदानी से क्या दिक्कत है'
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ब्रसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वो और उनकी पार्टी अदानी की
आलोचना क्यों करती है.
उन्होंने कहा, "हमें निजी या सरकारी सेक्टर से कोई समस्या
नहीं है. हमें इस बात से दिक्कत होती है जब एक-दो लोग पूरे देश को वित्तीय तौर
पर नियंत्रित करने लगते हैं."
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर एमएसएमई सेक्टर को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं जिसमें वह नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस जैसे कई देश पहुंच रहे हैं.
इसी सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को ब्रसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया.
उनकी पार्टी और वह स्वयं अदानी समूह और उसकी पीएम मोदी के साथ कथित क़रीबियों की आलोचना करती रही है.
उन्होंने कहा, "सरकारी नीतियों ने एक व्यवस्थित ढंग से हमारे रोजगार तंत्र की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाली एमएसएमई सेक्टर को निशाना बनाया है. अदानी जी से हमारी समस्या ये है कि वह बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कृषि, अनाज गोदामों, रियल इस्टेट और सीमेंट बिज़नेस को नियंत्रित करते हैं."
"यह भारत के लिए फायदेमंद नहीं है. एक तरफ तो बीजेपी एकाधिकारवादी मॉडल को बढ़ावा दे रही है. वहीं, दूसरी तरफ़ नौकरियां पैदा करने वाले एमएसएमई सेक्टर को तबाह कर रही है. इसकी वजह से एक रोज़गार संकट खड़ा हो रहा है."
इमेज स्रोत, Twitter/Congress
इमेज कैप्शन, ब्रसेल्स में राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी पिछले काफ़ी समय से अदानी समूह के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों की संसद में जेपीसी बनाकर जांच करने की मांग कर रही है.
हालांकि, पीएम मोदी की ओर से इन आरोपों पर खुलकर बात नहीं की गयी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
हथियारों के सौदे से उत्तर कोरिया और रूस को क्या हासिल होगा
उपचुनाव: लगातार पांचवीं बार बीजेपी ने जीती उत्तराखंड की बागेश्वर सीट
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जीत ली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने यहां कांग्रेस के बसंत कुमार को 2400 से अधिक मतों के अंतर से हराया.
बागेश्वर की ज़िलाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि पार्वती दास को 33,247 वोट मिले जबकि बसंत कुमार 30,842 वोट मिले.
इमेज स्रोत, ANI
उन्होंने घोषणा की कि बीजेपी उम्मीदवार ने ये सीट 2405 वोटों के मार्जिन से जीती है.
पांच सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे. यहां 55.44 फीसदी वोटिंग हुई थी.
पार्वती दास के पति चंदन राम दास बागेश्वर से विधायक थे.
अप्रैल में उनके निधन हो गया था जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चंदन राम दास साल 2007 से इस सीट पर चुने जा रहे थे.
बीजेपी ने लगातार पांचवीं बार बागेश्वर सीट जीती है.
इस सीट से चुनाव लड़ रहे तीन अन्य उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हो गई.
बागेश्वर की जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह चुनाव परिणाम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड में डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सुफल है."