पाकिस्तान को हरा कर भारत ने हॉकी एशिया कप जीता, वर्ल्ड कप 2024 में बनाई जगह

भारतीय हॉकी टीम पुरुषों के एशिया कप के फ़ाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटऑउट में 2-0 से हरा कर चैंपियन बन गई है.

लाइव कवरेज

दिलनवाज़ पाशा and चंदन शर्मा

  1. पाकिस्तान को हरा कर भारत ने हॉकी एशिया कप जीता, वर्ल्ड कप 2024 में बनाई जगह

    हॉकी

    इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA

    भारतीय हॉकी टीम पुरुषों के एशिया कप के फ़ाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटऑउट में 2-0 से हरा कर चैंपियन बन गई है.

    दोनों टीमें निर्धारित समय तक 4-4 की बराबरी पर थीं. इस टूर्नामेंट में मिली जीत के साथ ही भारत ने पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है.

    फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत की तरफ़ से मोहम्मद राहील ने दो गोल किए. वहीं जुगराज सिंह और मनिंदर सिंह ने एक-एक गोल दागे.

    वहीं पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रहमान, कप्तान अब्दुल राणा, ज़िकरिया हयात और अरशद लियाक़त ने गोल किए.

    निर्धारित समय में मैच जब 4-4 से बराबरी पर रहा तो पेनाल्टी शूटआउट से फ़ैसला हुआ जहां भारत की तरफ़ से गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने दो गोल किए.

    जबकि पाकिस्तान के अरशद लियाक़त और मोहम्मद मुर्तज़ा गोल नहीं कर सके और इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप हॉकी जीत गई.

    भारत की इस जीत पर हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की वहीं सपोर्ट स्टाफ को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

    इस मैच से पहले बीसीसीआई ने ट्वीट कर हॉकी टीम को फ़ाइनल के लिए शुभकामना दी थी.

    एशिया कप जीतने के बाद भारतीय हॉकी फेडरेशन ने ट्वीट कर बीसीसीआई को शुभकामना देने के लिए धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि हमने एशिया कप जीत लिया है अब आपकी बारी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. चंद्रयान-3 मिशन: रोवर प्रज्ञान ने अपना काम पूरा किया, अगले सूर्योदय तक रहेगा स्लीप मोड में

    चंद्रयान-3

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान से जुड़ी एक ताज़ा जानकारी साझा करते हुए कहा है कि रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए इसरो ने बताया है, “अब उसे सुरक्षित रूप से पार्क कर दिया गया है और उसे स्लीप मोड में सेट कर दिया गया है. एपीएक्सएस और एलआईबीएस उकरणों को बंद कर दिया गया है.”

    “लैंडर के मार्फ़त इन उपकरणों में जुटाए गए आंकड़ों को धरती पर भेजा जा रहा है. इस समय बैटरी पूरी तरह चार्ज है.”

    इसरो के अनुसार, “सोलर पैनल का झुकाव इस तरह कर दिया गया है कि जब 22 सितम्बर 2023 को जब सूर्य उगेगा तो उसकी रोशनी सीधे इसपर पड़ेगी. रिसीवर को ऑन रखा गया है.”

    इसके साथ ही इसरो ने इसके दोबारा काम करने को लेकर उम्मीद जताई है. और अगर ऐसा नहीं होता है तो ये भारत का चांद पर अम्बेसडर रहेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, एशिया कप: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा एशिया कप का मुक़ाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.

    भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे.

    बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी का एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका.

    भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 87 और ईशान किशन 82 रन बनाए. भारत के बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफ़रीदी ने चार विकेट हासिल किए.

    पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला है. पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को हराया था. भारत का अगला मैच नेपाल के ख़िलाफ़ है.

    ये मैच चार सितंबर को खेला जाएगा.

  4. राजस्थान: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में दस लोगों की गिरफ़्तारी

  5. एशिया कप: बारिश की वजह से ओवर घटे तो पाकिस्तान को बनाने होंगे कितने रन

    एशिया कप

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेले जा रहे एशिया कप का मैच भारतीय पारी के बाद बारिश के कारण रुका हुआ है.

    भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य रखा है. भारत ने अपने सभी खिलाड़ियों को खोकर 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे.

    अगर पाकिस्तान की पारी के पांच ओवर कम हुए यानी 45 ओवर का मैच हुआ तो पाकिस्तान के सामने टार्गेट 254 रन का होगा,

    40 ओवर का मैच होने पर लक्ष्य 239 रन,

    30 ओवर का मैच हुआ तो लक्ष्य होगा 203 रन,

    और मैच 20 ओवर का होने पर पाकिस्तान को 155 रन बनाने होंगे.

    मैच का नतीजा हासिल करने के लिए कम से कम 20 का ओवर मैच होना ज़रूरी है.

  6. डेनियल पर्ल के अंतिम क्षणों की कहानी - विवेचना

  7. संसद के विशेष सत्र में नहीं होंगे प्रश्न काल और शून्य काल

    संसद

    इमेज स्रोत, AFP

    18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र में प्रश्न काल, शून्य काल और प्राइवेट मेंबर के कामकाज का आयोजन नहीं होगा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालय की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

    इस विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों की पांच बैठकें आयोजित होंगी.

    पीटीआई के अनुसार, सांसदों को बाद में अलग से अस्थाई कैलेंडर मुहैया कराए जाएंगे.

    लोकसभा की बुलेटिन के अनुसार, ''सदस्यों को सूचित किया जाता है कि 17वीं लोकसभा के 13वें सत्र की शुरुआत 18 सितंबर, 2023 यानी सोमवार से होगी.''

    राज्यसभा की बुलेटिन के अनुसार, ''सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राज्यसभा के 261वें सत्र की शुरुआत 18 सितंबर, 2023 यानी सोमवार से होगी.''

    इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के विशेष सत्र के आयोजन की सूचना दी थी.

  8. मध्य प्रदेश के वो ज़िंदा लोग जो सरकारी दस्तावेज़ों में मर चुके हैं

  9. ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे अभी नहीं हुआ पूरा, एएसआई ने मांगे और आठ हफ़्ते

    ज्ञानवापी परिसर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम पूरा करने के लिए और आठ हफ़्तों का समय मांगा है.

    शनिवार को ज़िला जज की अदालत में दाख़िल एक रिपोर्ट में एएसआई ने पिछले एक महीने के दौरान किए गए सर्वेक्षण कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया है.

    इसमें कहा गया है कि तीन अगस्त को हाई कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद ज़िला अदालत ने पांच अगस्त को चार हफ़्तों में सर्वे का काम पूरा करने का आदेश दिया था.

    यह समय सीमा शनिवार को पूरी हो रही थी. इसलिए एएसआई ने सर्वे कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा देते हुए कहा कि इस काम को पूरा करने के लिए अभी और समय की ज़रूरत है.

    इसलिए एएसआई ने अभी और आठ हफ़्तों का समय मांगा है.

  10. एक देश, एक चुनाव: मोदी सरकार के लिए कितना मुश्किल, कितना आसान

  11. संकट में खेल कर सोशल मीडिया पर छाए ईशान-हार्दिक, क्या कह रहे हैं लोग?

    ईशान-हार्दिक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ईशान-हार्दिक

    पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप में भारतीय टीम के संकट में रहने पर दमदार पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या और ईशान किशन सोशल मीडिया ट्रेंड में बने हुए हैं.

    हार्दिक ने 87 और ईशान ने 82 रन की पारी खेली. कई सोशल मीडिया यूज़र इनकी पारी को शतक से बेहतर बता रहे हैं.

    मुफ़द्दल वोहरा ने लिखा है कि 81 गेंदों पर 82 रन की ईशान की पारी उनके करियर को दिशा देने वाली पारी साबित हो सकती है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विशाल ने लिखा कि इन दोनों के कारण हम लोग इस मैच में ज़िंदा बने रहे. उन्होंने यह भी लिखा कि इसका कुछ श्रेय पाकिस्तान की ख़राब फ़ील्डिंग को भी जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राजस्थान रॉयल्स ने ईशान के समर्थन में लिखा, ''मत रूकिए ईशान किशन.''

    वहीं अनुज पाल ने लिखा कि 80 रन की कुछ पारियां कई बार शतकों से भी बेहतर होती हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. भारत की पारी के बाद कैंडी में बारिश, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच अगर धुला, तो क्या होगा?

    भारत-पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेले जा रहे एशिया कप के तीसरे मैच में बारिश लगातार खलल डाल रहा है. भारत की पारी पूरा होने के बाद बारिश ने मैच में फिर से दखल दे दी है.

    मौसम विभाग के एक अनुमान में शनिवार को अच्छी बारिश होने ​की आशंका जताई गई. अभी तक लगभग एक घंटे का खेल बारिश से प्रभावित हो चुका है.

    ऐसे में ये सवाल उठता है कि यदि बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ तो क्या होगा.

    इस टूर्नामेंट के लिए तय किए नियमों के अनुसार, इस मैच का कोई नतीजा तभी निकलेगा, जब दोनों ही टीमें कम से कम 20-20 ओवर का मैच खेल लें.

    लेकिन काफ़ी कोशिश और इंतज़ार के बाद यदि ऐसा नहीं हो पाया, तो दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट का बँटवारा हो जाएगा. यानी दोनों टीमों के बीच एक-एक बाँट दिए जाएंगे.

    मैच रद्द होने या हारने पर क्या होगा

    यदि यह मैच रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान के कुल तीन अंक हो जाएंगे. वहीं भारत का एक अंक हो जाएगा.

    ग्रुप 'ए' की तीसरी टीम नेपाल को पाकिस्तान हरा चुकी है, जिससे नेपाल के अंकों का अभी तक खाता नहीं खुला है.

    ऐसे में एशिया कप के 'सुपर फ़ोर' में पहुंचने के लिए भारत को नेपाल के ख़िलाफ़ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

  13. पाकिस्तान से LIVE: भारत की बल्लेबाज़ी और पाकिस्तान की गेंदबाज़ी पर क्या कह रहे हैं लोग

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा 267 रन का लक्ष्य

    ईशान किशन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ईशान किशन

    एशिया कप में भारत ​ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य रखा है.

    भारत की पूरी टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई.

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ख़राब रही.

    पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ ने भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.

    वो तो हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने भारतीय टीम को किसी तरह संभाला. पंड्या ने 87 तो किशन ने 82 रन बनाए.

    हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद जडेजा और ठाकुर भी तुरंत चलते बने.

    पाकिस्तान के लिए शाहीन ने चार विकेट लिए. रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए.

  15. शाहीन अफ़रीदी का भारतीय बल्लेबाज़ों पर क़हर, शहबाज़ शरीफ़ बोले...

    शाहीन अफ़रीदी

    इमेज स्रोत, ANI

    श्रीलंका के कैंडी में एशिया कप के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने हैं.

    पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस रऊफ़ ने भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.

    शाहीन शाह अफ़रीदी की शानदार गेंदबाज़ी पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर तंज किया है.

    शरीफ ने ट्वीट करके लिखा, ''शाहीन.''

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "वे (भारतीय बल्लेबाज़) उन्हें खेल नहीं सकते."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने लिखा कि शाहीन को ज़ाहिर है कि पहले लाना चाहिए था. उन्होंने वाक़ई क्या वापसी की है.

    शाहीन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जडेजा के विकेट लिए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. तेजस्वी यादव का दावा- 'बीजेपी आगे कहेगी, वन नेशन- वन लीडर'

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की मुहिम पर सवाल उठाया है और दावा किया है कि बीजेपी आगे 'वन नेशन- वन लीडर' की बात उठा सकती है.

    तेजस्वी यादव ने आर्थिक न्याय (आर्थिक असमानता दूर करने) की मांग करते हुए कहा, ''हमने तो सवाल उठाया न कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से पहले 'वन नेशन, वन इनकम' तो कीजिए. पहले आर्थिक न्याय तो लोगों के साथ कीजिए.''

    ''ये बेकार की बातों में क्यों फंसा रहे हैं. कुछ होने वाला है नहीं. इसलिए बात यदि होनी चाहिए, तो लोगों के आर्थिक न्याय की होनी चाहिए.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी यादव ने कहा, ''ये लोग तो चाहते ही हैं न, कि पूरे देश में इनका कब़्जा हो. जहां भी ​क्षेत्रीय पार्टियां हैं या ग़ैर-बीजेपी सरकारें हैं, वहां कब्ज़ा कर लिया जाए.''

    ''दिल्ली में उल्टा सीधा अध्यादेश लाकर उसे पास करा लिए, कब्ज़ाने के लिए!'

    उनके अनुसार, ''ये तो वही चाहते हैं कि देश भर में कब्ज़ा कर लें और राज्यों को ख़त्म कर दें. ये चाहते हैं कि खाली केंद्र रहे.''

    ''बाद में ये बोलेंगे 'वन नेशन, वन लीडर', 'वन नेशन, वन पार्टी', 'वन नेशन, वन रिलीजन'.''

    उन्होंने कहा, ''कहां जा रहे हैं, किस रास्ते जा रहे हैं. ये सब बेकार की बातें हैं. ये ​तो हिंदुस्तान को बर्बाद किया जा रहा है. संविधान को ख़त्म करने का प्रयास किया जा रहा है.''

  17. भारत बनाम पाकिस्तान: पंड्या के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी चरमराई

    भारत बनाम पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के आठ बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्कोर अभी 44.1 ओवर में 242 रन हुआ है.

    छठे विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या आउट हुए. उन्होंने 87 रन बनाए. उसके बाद जडेजा और ठाकुर भी तुरंत चलते बने. उनसे पहले हाफ सेंचुरी बनाकर (82 रन) ईशान किशन आउट हुए.

    37.3 ओवर में टीम इंडिया के पांच विकेट गिर चुके थे.

    मैच की शुरुआत में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज़ पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए.

    ये पारी तब संभली जब ईशान किशन और हार्दिक पांड्या खेलने आए.

    पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने तीन और शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके.

    भारतीय बल्लेबाज़ों का स्कोर क्या रहा

    रोहित शर्मा- 11

    विराट कोहली- 4

    श्रेयस अय्यर- 14

    शुभमन गिल- 10

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, 'एक देश एक चुनाव' पर बनी कमेटी का एलान, किसे मिली जगह?

    गेटी इमेजेस

    इमेज स्रोत, गेटी इमेजेस

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    केंद्र सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' पर कमेटी बनाने का फ़ैसला किया था.

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक़, इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को शामिल किया गया है.

    कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. अध्यक्ष को मिलाकर इस समिति में कुल 8 सदस्य हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इनके अलावा एनके सिंह, गुलाम नबी आज़ाद, सुभाष काश्यप, हरीश साल्वे, संजय कोठारी को भी शामिल किया गया है.

    एनके सिंह 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं.

    सुभाष काश्यप संविधान के जानकार हैं और कई किताबें लिख चुके हैं.

    हरीश साल्वे वरिष्ठ वकील हैं.

    संजय कोठारी पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त हैं.

    गुलाम नबी आज़ाद पूर्व कांग्रेस नेता हैं और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं.

    केंद्रीय क़ानून और न्याय मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल को इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रखा गया है.

    क़ानूनी मामले विभाग के सचिव नितेन चंद्रा को इस समिति का सचिव नियुक्त किया गया है.

  19. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार्दिक पांड्या ने मारी हाफ सेंचुरी

    हार्दिक पांड्या

    इमेज स्रोत, गेटी इमेजेस

    इमेज कैप्शन, हार्दिक पांड्या

    एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले जा रहे मैच में भारत के हार्दिक पांड्या ने हाफ सेंचुरी बना दी है.

    हार्दिक से पहले ईशान किशन ने भी हाफ सेंचुरी बनाई है.

    श्रीलंका के कैंडी में खेले जा रहे मैच में 34.3 ओवर में भारत का स्कोर 181 रन पर चार विकेट हो चुका है.

  20. भारत बनाम पाकिस्तान: मैच के वो पल, जो शायद आपको टीवी पर ना दिखे हों

    श्रीलंका के कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है.

    पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने भारतीय बल्लेबाज़ शुरू में टिक नहीं पाए और शुरुआती चार विकेट काफी जल्दी गिर गए.

    रोहित शर्मा 11, विराट कोहली 4, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए.

    पाकिस्तान के हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी ने दो-दो विकेट झटके.

    बारिश के कारण मैच में रुकावटें भी आईं.

    आइए आपको मैच की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं. हो सकता है कि ये पल आपको टीवी पर मैच देखते हुए ना दिखे हों.

    विराट कोहली का विकेट लेने के बाद शाहीन शाह अफरीदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली का विकेट लेने के बाद शाहीन शाह अफरीदी
    भारतीय बल्लेबाज़ शुरू में तेज़ी से विकेट खोते चले गए, ये पारी तब कुछ संभली दिखी जब ईशान किशन बल्लेबाज़ी करने आए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय बल्लेबाज़ शुरू में तेज़ी से विकेट खोते चले गए, ये पारी तब कुछ संभली दिखी जब ईशान किशन बल्लेबाज़ी करने आए
    शुभमन गिल का विकेट भी शाहीन शाह अफरीदी ने लिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शुभमन गिल का विकेट भी शाहीन शाह अफरीदी ने लिया
    धोनी भले ही अब क्रिकेट ना खेलते हों मगर लगभग हर मैच में उनका कोई न कोई फैन ज़रूर दिख जाता है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, धोनी भले ही अब क्रिकेट ना खेलते हों मगर लगभग हर मैच में उनका कोई न कोई फैन ज़रूर दिख जाता है
    रोहित शर्मा शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए
    बारिश के बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर जाते हुए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बारिश के बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर जाते हुए
    मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या बाबर आज़म से मिलते हुए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या बाबर आज़म से मिलते हुए