एयरइंडिया में समाएगी विस्तारा एयरलाइंस, सीसीआई ने दी मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को एयर इंडिया में विस्तारा एयरलाइन का विलय करने को अपनी मंजूरी दे दी है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and चंदन शर्मा

  1. एयर इंडिया में विस्तारा एयरलाइन के विलय को मिली सीसीआई की मंजूरी

    एयर इंडिया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को एयर इंडिया में विस्तारा एयरलाइन का विलय करने को अपनी मंजूरी दे दी है.

    सीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में यह जानकारी दी है.

    सीसीआई ने लिखा, ''सीसीआई ने एयर इंडिया में टाटा एसआईए लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टाटा एसआईए लिमिटेड (टीएसएएल) ही विस्तारा एयरलाइन का संचालन करती है.

    यह कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस (49 प्रतिशत)और टाटा सन्स (51 प्रतिशत) का एक संयुक्त उपक्रम है.

    बताया गया है कि यह विलय 2024 तक पूरा होगा.

    एयर इंडिया इस विलय के बाद यात्रियों की संख्या के लिहाज से इंडिगो के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी बन जाएगी.

    सीसीआई ने अपने इस ट्वीट में यह भी बताया कि एयर इंडिया (एआईएल) में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा निश्चित (25.1 प्रतिशत) हिस्सेदारी लेने को भी मंजूरी दे दी गई है.

    ​पिछले साल नवंबर में इस विलय का एलान करते हुए बताया गया था कि इस सौदे के बदले एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस को 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी जाएगी.

  2. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ों का कैसे करेंगे सामना, रोहित शर्मा ने बताया

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के साथ कल शनिवार को होने जा रहे मैच को लेकर शुक्रवार शाम मीडिया से बात की है.

    भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी शहर में दोपहर तीन बजे से एशिया कप का तीसरा मैच होने वाला है.

    भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

    इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ भारतीय बल्लेबाज़ों का पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ़ जैसे तेज गेंदबाजों से मुक़ाबला होगा.

    इस मैच की चुनौतियों को लेकर मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “वे सभी अच्छे गेंदबाज़ हैं. हमें कल उनके ख़िलाफ़ खेलते हुए सिर्फ़ अपने अनुभव का इस्तेमाल करना है.”

  3. पीयूष गोयल बोले- ये इंडिया एलायंस जल्द ही अंडा एलायंस बन जाएगा

    पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक मुंबई में पूरी होने के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं.

    केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी गठबंधन पर तंज़ कसते हुए कहा, ''वे कहते हैं सीट का समझौता करेंगे एज़ फार एज़ पॉसिबल (जहां तक संभव हो)' यानी वे सहमति नहीं बना पा रहे हैं."

    "ये घमंडी लोग हैं, घमंडी गठबंधन है. अपने घमंड से जो उठ नहीं पा रहे हैं, वो जनता की क्या सेवा करेंगे?"

    इंडिया गठबंधन के लोगो का डिज़ाइन तय न होने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीयूष गोयल ने कहा, ''ये लोगो में डिज़ाइन और रंग के ऊपर ही झगड़ा कर रहे हैं, ये तो पूरा फेल गठबंधन है."

    "एकनाथ शिंदे जी ने ठीक ही कहा है कि ये इंडिया एलायंस, अंडा एलायंस बन जाएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने क्या कहा?

    वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता भागवत कराड ने कहा है कि ये गठबंधन ज़्यादा दिन नहीं टिकेगा.

    उन्होंने कहा, ''आज हमारी 'महायुति' की बैठक हो गई. इसकी अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय एकनाथ शिंदे जी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साहब और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने की है. इनके नेतृत्व में बैठक हो गई."

    "इसमें एक वादा किया गया है कि राज्य में 'महायुति' के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. हम राज्य की सभी 48 सीटों पर चुनाव जीतेंगे और पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े होंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला, अमान्य शादी की संतानों को भी मिलेगी मां-बाप की पैतृक संपत्ति,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक अहम फ़ैसले में अमान्य (या शून्य) क़रार दी गई शादियों से पैदा हुई संतानों के हक़ में एक अहम फ़ैसला सुनाया है.

    देश की शीर्ष अदालत ने ऐसे बच्चों को उनके माता-पिता की पैतृक संपत्ति में हक़ को मान्यता देने का आदेश सुनाया है.

    मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा है कि ऐसी शादियों से पैदा हुए बच्चों को उनके माता-पिता की पैतृक संपत्ति में हक़ होगा.

    अदालत का ताज़ा आदेश उन हिंदू परिवारों पर लागू होगा जो संयुक्त परिवार की संपत्ति तय करने वाले 'मिताक्षरा क़ानून' को मानते हैं.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की दो विभिन्न खंडपीठों ने इस बारे में एक दूसरे से अलग फ़ैसला सुनाया था.

    ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने अपना रुख़ साफ़ किया है.

    अमान्य विवाह वे होते हैं जो हिंदू विवाह क़ानून, 1955 की धारा 11 के अनुसार अवैध नहीं होते हैं.

    उदाहरण के लिए, यदि किसी की पहले से जीवित पति या पत्नी हो, तो ऐसे शख़्स की दूसरी शादी अमान्य हो जाती है.

    हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फ़ैसले के बाद अब ऐसी शादियों से पैदा हुई संतानें अपने माता पिता के उत्तराधिकारी होने के नाते, हिंदू संयुक्त परिवार की संपत्ति में हिस्सा पाने की हक़दार होंगे.

    हालांकि, अदालत ने साफ़ किया है कि ऐसे बच्चों का अपने माता-पिता से इतर संयुक्त परिवार के अन्य हितधारकों की संपत्ति में कोई हक़ नहीं होगा.

  5. 'इंडिया' गठबंधन का नेता कौन होगा, अखिलेश यादव इस पर क्या बोले

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार शाम विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का नेता चुने जाने पर टिप्पणी की है.

    देश के 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की शुक्रवार दोपहर मुंबई में एक अहम बैठक हुई है जिसमें सीट बंटवारे से लेकर चुनाव की थीम आदि पर विस्तार से चर्चा हुई है.

    समाजवादी पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा है. हालांकि, अखिलेश यादव और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार शाम अपने गठबंधन की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके बाद अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन है तो इस सवाल पर उन्होंने ये टिप्पणी की.

    उन्होंने कहा, “सवाल चेहरे का नहीं है. सबसे ख़ुशी की बात है कि सब लोग साथ आ गए हैं. अलग-अलग विचारधारा के लोग साथ आए हैं तो मैं समझता हूं कि नाम भी जल्द ही आ जाएगा.”

  6. ONE NATION ONE ELECTION: रणनीति या कुछ और?, 'दिनभर' सुनिए मानसी दाश और सुमिरन से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. नासा ने दिखाई वो जगह, जहां क्रैश हुआ था रूस का लूना-25

    नासा

    इमेज स्रोत, NASA

    अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने चांद पर उस जगह की तस्वीरें साझा की हैं जहां रूसी उपग्रह लूना - 25 क्रैश हुआ था.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, लूना - 25 जिस जगह क्रैश हुआ, वहां 10 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया है.

    नासा की ओर से साझा तस्वीर में चांद की सतह पर एक गड्ढे जैसी आकृति दिख रही है.

    बीते 47 सालों में ये पहली बार था, जब रूस चांद पर मिशन भेज रहा था.

    चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने से एक दिन पहले ही 19 अगस्त को लूना-25 क्रैश हो गया था.

    ये क्रैश तकनीकी कारणों से हुआ था.

    नासा ने बताया है कि चांद पर बना ये नया गड्ढा लगभग 10 मीटर चौड़ा है.

    नासा के बयान के मुताबिक़, जिस जगह नया गड्ढा दिख रहा है, वो क्रैश वाली जगह के काफ़ी पास है.

    चांद पर नज़र रखने वाले ऑर्बिटर ने ये तस्वीर ली है.

    संभव है कि गड्ढे कुदरती वजहों की बजाय लूना-25 के क्रैश होने की वजह से बने हों.

    लूना-25 के क्रैश होने के चार दिन बाद ही भारत ने चांद पर चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई थी.

  8. आर माधवन बने एफ़टीआईआई के चेयरमैन, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

    जाने माने अभिनेता आर माधवन

    इमेज स्रोत, ANI

    मशहूर अभिनेता आर माधवन पुणे स्थित भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान यानी एफ़टीआईआई के अध्यक्ष बनाए गए हैं.

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर माधवन को बधाई देते हुए यह जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा है, ''आर माधवन को एफ़टीटीआई का अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई.''

    उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिक बल इस संस्थान को समृद्ध करके सकारात्मक बदलाव लाएगा और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगा. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.''

    इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फ़िल्म रॉकेट्री को हाल में बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला भी है.

  9. 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक पर बीजेपी नेता रविशंकर बोले- मोदी को शापित करने की प्रतिस्पर्धा थी

    रविशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने मीडिया से बात की.

    इस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेताओं ने मोदी सरकार पर कई हमले बोले.

    इसके बाद बीजेपी नेता रविशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडिया गठबंधन को जवाब दिया.

    रविशंकर ने कहा, ''ये तीसरी बैठक थी. इस बैठक में क्या आपको भारत का कोई विजन दिखा? क्या गरीबों के कल्याण के लिए कोई प्रमाणिक विकल्प सामने आया. क्या देश की महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कोई ठोस बात कही गई.''

    सवाल उठाते हुए रविशंकर बोले- ''क्या देश के विकास की कोई रूपरेखा पेश की गई. रोडमैप तो छोड़िए, भारत को आतंकवाद से ख़तरे के बारे में कोई बात की गई है.''

    रविशंकर कहते हैं, ''ये लोग भारत में विकल्प की तलाश में निकले हैं. इनकी पूरी कोशिश सिर्फ एक है- नरेंद्र मोदी को मन भर गाली दो. आज की उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस और टिप्पणियों में विकल्प की तलाश नहीं थी. कौन मोदी जी को कितना श्रापित कर सकता है, इसकी प्रतिस्पर्धा थी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के बारे में क्या बोले?

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्रिकेट एशिया कप में दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है.

    मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का सामना करना के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है.

    पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए पिछले तीन वनडे मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी.

    दोनों टीमें आख़िरी बार 2019 वर्ल्डकप में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी थीं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक- स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी पाकिस्तानी टीम की ताकत है. पाकिस्तान के पास कुछ कमाल के प्रभावशाली गेंदबाज़ हैं जो खेल को किसी वक़्त भी बदल सकते हैं. ऐसे में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.''

    कोहली बोले, ''मैं सिर्फ़ ये समझने की कोशिश करता हूं कि मैं अपने खेल को कैसे बेहतर कर सकता हूं. हर प्रैक्टिस सेशन, सीज़न, साल, हर रोज़ यही मेरी कोशिश होती है और यही वजह है कि मैं इतने लंबे वक़्त तक खेल पाया. अपनी टीम के लिए परफॉर्म कर पाया.''

  11. एक देश एक चुनाव: अखिलेश यादव बोले- लोकसभा के साथ अगर यूपी में भी चुनाव हो जाए तो...

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में हुई बैठक के बाद सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर शुरू हुई अटकल केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है.

    उन्होंने ये भी कहा कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ हो जाए, तो उनसे ज़्यादा ख़ुश कौन होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा, ''ये केवल इंडिया की मीटिंग को भटकाने के लिए बोला गया है. यदि आपको याद होगा, तो पिछली बार भी जब मीटिंग हुई थी, तो उन्होंने अलग से मीटिंग की थी.''

    अखिलेश यादव ने कहा, ''ये 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात केवल धोखा देना है. यदि ऐसा हो जाए, तो हमसे ज़्यादा कौन ख़ुश होगा. यूपी में क्या (चुनाव) करेंगे वो लोग? अगर लोकसभा के साथ यूपी (में चुनाव) भी कर दें, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है?''

    'इंडिया' गठबंधन के नेता को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''सवाल चेहरे का नहीं है. अच्छी बात है कि सब लोग साथ आ गए. यदि अलग अलग विचारधारा के लोग साथ आ गए हैं, तो नेता का नाम भी तय हो जाएगा.''

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी क्या कुछ बोले?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, INC

    मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल समेत राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    इस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने अपने आगे की योजनाओं का ज़िक्र किया और बीजेपी पर हमला बोला.

    राहुल गांधी ने कहा, ''मुझे भरोसा है कि इंडिया गठबंधन बीजेपी को आसानी से हराएगा.''

    अपनी लद्दाख यात्रा का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि लद्दाख में जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है.

    राहुल ने मीडिया से कहा कि जैसा कि लालू जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन आप लोगों को भी आज़ादी दिलाएगा.

    राहुल गांधी ने और क्या कुछ कहा?

    इस मंच पर बैठी सारी पार्टियां यदि एकजुट रहती हैं, तो हमें हराना नामुमकिन है.हमने कल की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री और एक व्यक्ति के बीच की सांठगांठ है. हम इस सांठगांठ को उजागर करते रहेंगे.

    एक अरब डॉलर हिंदुस्तान से बाहर गया है और फिर देश में आया है. नरेंद्र मोदी ग़रीबों से पैसे छीनकर दो तीन लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

    यहां मंच पर बैठे नेता देश के 60 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमें लगता है कि इंडिया एलायंस बीजेपी को आसानी से हरा देगा.

    मैं देख रहा हूं कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने उदारता दिखाई है. हम सबमें थोड़ा बहुत मतभेद है, लेकिन इसे दूर किया जाएगा.

    उन्होंने लद्दाख यात्रा का ज़िक्र करते हुए बताया कि पैगोंग झील के पास गडरियों ने हमें बताया है कि चीन ने भारत की ज़मीन ली है. लेकिन हमारे पीएम झूठ बोल रहे हैं. यह शर्मनाक है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस: लालू यादव बोले- सुन लीजिए मोदी जी...

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, INC

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुंबई में इंडिया गठबंधन के बाद शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखीं.

    लालू प्रसाद यादव ने कहा- ''विपक्ष के एकजुट ना होने का खामियाज़ा देश को भुगतना पड़ा. मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे, ये संकल्प लिए हैं. सुन लीजिए मोदी जी.''

    लालू ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो नेता थे, उन्होंने मोदी जी को कहा था कि राजधर्म का पालन करें.

    लालू यादव ने कहा- हम शरद पवार से भी कहते हैं कि डटे रहिएगा और अपनी पार्टी को मजबूत रखिएगा.

    लालू प्रसाद यादव और क्या कुछ कहा?

    मुझे काफ़ी प्रसन्नता हुई कि विभिन्न दलों के नेता एकजुट हो गए हैं. पहले हम एक नहीं होते थे, जिसका फ़ायदा नरेंद्र मोदी को हुआ. उन्होंने भाजपा का मतलब समझाया. भा माने भारत, ज मतलब जलाओ और पा माने पार्टी.

    60 रुपए किलो भिंडी हो गया. टमाटर आप जानते ही हैं कि कितना महंगा हो गया है.

    लगातार लड़ाई लड़ते लड़ते आज हम इस मुक़ाम पर पहुंचे हैं. पहले पटना, फिर बंगलुरु और आज मुंबई. अब हम सब में सहमति बन गई है.

    ये लोग कितनी अफ़वाहें फैलाकर सत्ता में आए थे.

    इन्होंने एलान किया था कि सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. हमने भी खाता खुलवा लिया. हमारे परिवार में 11 लोग हैं, हम सबने खाता खोलवा लिया. लेकिन एक पैसा नहीं आया.

    देश में कितनी समस्याएं हैं और ये कहते हैं कि सब ठीक है. देश के नेताओं को ईडी, सीबीआई के चंगुल में फंसा दिया. हम पहले सुनते थे कि देश में पहले कई अमीर लोग ग़रीबों को मुक़दमे में फंसा देते थे, अब भी वही हो रहा है.

    सुन लीजिए, मोदी जी! हम आपसे गुजरात दंगे के समय से ही लड़ रहे हैं. जब भैरो सिंह शेखावत राज्यसभा के सभापति होते थे, हम तभी राज्यसभा में इनका विरोध किए थे. वहां हम गमछा बिछाकर धरने पर बैठ गए थे.

    हमने गुजरात दंगे की निंदा करने की मांग की थी, लेकिन इन्होंने उस दंगे की निंदा भी नहीं की.

    हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक हैं और एक साथ मिलकर लड़ेंगे. अब सीट शेयरिंग की बात शुरू होगी. हम लोग अपना नुकसान करके भी इंडिया को जिताएंगे और मोदी को हराएंगे.

  14. इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद बोले केजरीवाल- इससे ज़्यादा अहंकारी सरकार कभी नहीं रही

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के बाद शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने अपनी बातें रखीं.

    इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इंडिया और मोदी सरकार पर बात की.

    केजरीवाल ने कहा, ''ये जो इंडिया एलायंस है, वो केवल 26 या 28 दलों का एलायंस नहीं है. बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का एलायंस है.''

    केजरीवाल ने और क्या कहा?

    हमें दुख होता है कि ये जो मोदी सरकार है, वो देश की सबसे करप्ट सरकार है.

    हम तीन चार दिनों से पढ़ रहे हैं कि विदेशों में ख़बर छप रहे हैं कि भारत की सरकार केवल एक आदमी के लिए काम कर रही है. इसे सुनकर दुख होता है.

    आज लोगों की आमदनी नहीं है. युवा पढ़कर बेरोज़गार हैं. इससे ज़्यादा अहंकारी सरकार कभी नहीं रही.

    बहुत बहुत बड़ी ताक़तें इस इंडिया एलायंस को तोड़ने की कोशिशों में लगेगी.

    नेताओं के बारे में बताया जाएगा कि इनके बीच झगड़े हो रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. यह बताकर ख़ुशी हो रही है कि सभी दलों ने विभिन्न तरह की ज़िम्मेदारियां ली हैं.

  15. इंडिया गठबंधन की बैठक: नीतीश कुमार बोले- अब प्रेस वाले भी आज़ाद होंगे

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, INC

    विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में दो दिन की बैठक हुई है.

    इस बैठक के बाद शुक्रवार को गठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ''आप सबको मालूम है कि आज तीसरी बैठक हो गई. आप लोगों को बता दिया है कि किन किन चीज़ों पर स​हमति बन गई है. अब हम लोग विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को संबोधित करेंगे.''

    नीतीश कुमार बोले- ''अब जो केंद्र में हैं, वो हारेंगे. यह तय हो गया है. मीडिया पर ही कब्ज़ा कर लिया है. ये कम करते हैं और ज़्यादा छपते हैं. आप प्रेस वाले आज़ाद होंगे.''

    नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा- ''अब हम सब एक हो गए हैं, तो हमारे कामों का प्रचार करते रहिएगा.''

    नीतीश कुमार ने और क्या कुछ कहा?

    यदि प्रेस के लोग लिखते हैं तो जनता पर कितना असर होता है.

    राज्य वाला जो काम करता है, उसके बारे में नहीं छपता.

    ये लोग इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

    ये कोशिश करते रहते हैं कि देश में हिंदू मुस्लिम हो जाए, लेकिन हम सब मिलकर ऐसा नहीं होने देंगे.

    हम सबसे कहते रहते थे कि मिल जाइए, मिल जाइए. अब लोग सब मिल गए हैं.

    चुनाव समय से पहले हो सकते हैं.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, 'इंडिया' गठबंधन की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- धीरे धीरे तानाशाही की ओर जा रहे हैं

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, INC

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में इंडिया गठबंधन के बाद शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखीं.

    खड़गे ने कहा, ''बैठक बहुत अच्छे से हुई है. इस बैठक में हम सबका एक ही उद्देश्य है- बेरोजगारी और महंगाई के ख़िलाफ़ लड़ना है. पीएम मोदी 100 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं. मोदी साहब गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी यही रणनीति रही है कि वो बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर चलते हैं.''

    खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ग़रीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे.

    खड़गे ने कहा, ''हमने जो तय किया है, उस प्रस्ताव पर काम करेंगे. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाएंगे. ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं 55 साल से राजनीति में हूं. ऐसा कभी नहीं देखा.''

    खड़गे बोले, ''बिना हमें बताए संसद का विशेष सत्र बुला रहे हैं. मणिपुर जल रहा था, चीन ने जब ज़मीन हड़प ली, कोरोना चल रहा था, नोटबंदी के वक्त, प्रवासी मज़दूर जब परेशान थे, तब संसद का सत्र नहीं बुलाया. आहिस्ता, आहिस्ता तानाशाही की ओर जा रहे हैं.''

    खड़गे कहते हैं- वो हमेशा बोलते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. पर सबको तो खाने दे रहे हैं और कुछ लोग भूखे मर रहे हैं.

  17. मुंबई बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की प्रेस कॉन्फ्रेंन्स, कौन क्या कह रहा है?

    इंडिया गठबंधन

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' ने मुंबई में हो रही बैठक शुक्रवार ख़त्म हो गई है. इसके बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कई नेता अपनी बात रख रहे हैं.

    इस दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंजूर किए गए राजनीतिक प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया.

    उसके बाद उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं को संबोधित किया है.

    उन्होंने लोगों से कहा, ''आप डरिए मत, हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि हम आपको परे​शानियों से मुक्त कराएंगे.''

    उन्होंने दावा किया कि वे सब 'भयमुक्त भारत' के लिए लड़ेंगे. अब 'इंडिया' लगातार मजबूत होता जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सबसे पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस सम्मेलन को संबोधित किया है. उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की कल से हो रही बैठक ख़त्म हो गई है.

    इस दौरान सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई है. उन्होंने बताया कि 14 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का निर्धारण हो गया है.

    इसमें चार कमेटी बनाई गई है और दो राजनीतिक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

    संजय राउत ने दावा किया है कि सभी नेताओं ने इस चर्चा में भाग लिया है. अब उनके गठबंधन को अब हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

    हालांकि उन्होंने बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं, वे अपनी व्यस्तताओं के चलते लौट गए हैं.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, 'इंडिया' गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी, कौन-कौन होंगे सदस्य?

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, ANI

    'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक में शुक्रवार को कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का फ़ैसला हुआ है.

    इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने बताया कि कॉर्डिनेशन कमेटी में 14 सदस्य होंगे.

    इंडिया गठबंधन की ओर से चार कमेटियां बनाई गई हैं.

    इस कमेटी में केसी वेणु गोपाल, शरद पवार, स्टालिन, संजय राउत, डी राजा, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली ख़ान को जगह दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके अलावा टीआर बालू, ललन सिंह, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्लाह को भी कमेटी में जगह दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    'इंडिया' गठबंधन ने 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' स्लोगन भी दिया है.

    मुंबई बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में सभाएं, रैलियां करने की बात कही गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इंडिया गठबंधन ने अपने प्रस्ताव में कहा है, ''हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोकसभा का अगला चुनाव जहां तक संभव हो, एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट के बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और लेन-देन की सहयोग वाली भावना के साथ यथाशीघ्र पूरी की जाएगी.''

  19. 'इंडिया' गठबंधन ने मुंबई बैठक में अब तक क्या कुछ तय किया?

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, INC

    इंडिया गठबंधन की मुंबई में शुक्रवार को बैठक हो रही है.

    इस बैठक में इंडिया गठबंधन ने एक प्रस्ताव पेश किया है.

    कांग्रेस ने यह प्रस्ताव ट्वीट करते हुए लिखा है, ''लोकसभा का अगला चुनाव साथ मिलकर लड़ने के लिए इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) के विभिन्न दलों का संकल्प.''

    तीन पैराग्राफ के इस प्रस्ताव में कहा गया है, ''हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोकसभा का अगला चुनाव जहां तक संभव हो, एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट के बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और विचार-विमर्श की सहयोग वाली भावना के साथ यथाशीघ्र पूरी की जाएगी.''

    इस प्रस्ताव के अनुसार, ''हम, इंडिया के विभिन्न दल, लोगों की चिंता और महत्व के मामलों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने का संकल्प लेते हैं.''

    प्रस्ताव के अंत में कहा गया है, ''हम, इंडिया के विभिन्न दल, विभिन्न भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और मुहिमों का समन्वय करने का संकल्प लेते हैं.''

    इस प्रस्ताव के सबसे नीचे इंडिया के दलों का नारा लिखा है, ''जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई बैठक में खड़गे ने क्या आगाह किया?

    खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई में हो रही विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं की अब तक हुई बैठक को सफल करार दिया है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को इस गठबंधन की तीसरी बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया है.

    इस दौरान उन्होंने कहा, ''पहले पटना और दूसरी बेंगलुरू में हुई हमारी दोनों बैठकें सफल रही. इसे इस बात से समझा जा सकता है कि उन बैठकों के बाद पीएम ने अपने संबोधनों में न केवल 'इंडिया' पर हमले किए, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना एक आतंकी संगठन से की और इसे ग़ुलामी का प्रतीक बताया.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    खड़गे ने कहा, ''140 करोड़ भारतीय अपने दुख ख़त्म होने की आस में हमारी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं.''

    उन्होंने विपक्षी दलों को सतर्क करते हुए कहा कि हमें आने वाले महीनों में बढ़े हुए हमलों का सामना करना होगा.

    उन्होंने कहा कि जैसे जैसे उनका यह गठबंधन आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे सरकार की बदले की कार्रवाई बढ़ती जाएगी.

    उनके अनुसार, बदले की राजनीति के तौर पर अगले कुछ महीनों में और भी छापे पड़ेंगे और नेताओं की गिरफ़्तारी होगी.