एशिया कप: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया

पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. यह मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनुराग कुमार

  1. एशिया कप: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया

    एशिया कप

    इमेज स्रोत, ACC

    पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. यह मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया.

    पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. जिसके बाद बाबर आज़म (151) और इफ़्तिकार अहमद (109 नाबाद) के शतकों की बदौलत टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 342 रन बनाए. नेपाल की तरफ़ से सर्वाधिक 2 विकेट सोमपाल कामी ने लिए.

    इसके जवाब में 343 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.4 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नेपाल की ओर से सर्वाधिक 28 रन सोमपाल कामी ने बनाए. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट शादाब ख़ान ने लिए.

    एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक हो रहा है. इनमें से कुछ मुकाबले पाकिस्तान तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला होना है.

  2. नमाज़ प्रकरण में नौकरी से निकाले गए कंडक्टर मोहित यादव की मौत,भाई ने बताया आत्महत्या

  3. राजस्थान के टोंक में पुजारी की हत्या के बाद हंगामा, बीजेपी के निशाने पर गहलोत सरकार

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी डाउन इलाक़े में बुधवार को एक पुजारी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है.

    घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भूरिया महादेव मंदिर के बाहर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए धरना दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सियाराम दास महाराज की उम्र 50 साल थी और वो मंदिर में अकेले रहते थे. उनकी हत्या सोते वक़्त की गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टोंक के एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुजारी के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है और घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है.

    राजस्थान बीजेपी के उपाध्यक्ष और टोंक के सांसद सुखबीर सिंह जॉनपुरिया ने इस घटना के लिए अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा है कि प्रशासन बेफिक्र होकर गहरी नींद में सो रहा है.

  4. 'इंडिया' गठबंधन ने बोला सरकार पर हमला, मुंबई बैठक से पहले मज़बूत विकल्प देने का एलान

  5. मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ केस दर्ज, क्या है पूरा मामला

    दिग्विजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिग्विजय सिंह

    मध्य प्रदेश के दमोह के एक जैन मंदिर को लेकर की गई कथित भ्रामक टिप्पणी के मामले में राज्य पुलिस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने ये टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर की थी.

    उधर, मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के ट्विटर एकाउंट को लोगों को गुमराह करने को लेकर सस्पेंड करने की मांग की है.

    इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्होंने पुलिस से मिली जानकारी ही केवल शेयर की थी. दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा है कि ऐसे मुक़दमों की वो परवाह नहीं करते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने 27 अगस्त को ट्विटर पर ये दावा किया था कि दमोह के कुंडलपुर में स्थित जैन मंदिर परिसर में कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ असामाजिक कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी और वहां एक 'शिव पिंडी' रख दिया था.

    दिग्विजय सिंह के अनुसार, ये घटना 26 अगस्त की थी. दिग्विजय सिंह ने इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के पुलिस महानिदेशक को भी टैग किया था. हालांकि ये पोस्ट उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया.

    दमोह के एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने), धारा 177 (गलत सूचना देने) और धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एसपी ने बताया कि कुंडलपुर जैन मंदिर की एसडीएम और पुलिस के सबडिविजनल ऑफिसर ने जांच की और पाया कि घटना के बारे में दी गई जानकारी तथ्यों से परे और भ्रामक थी.

    कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी के चेयरमैन चंद्रकुमार बजाज ने भी मंदिर में ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.

    बजरंग दल के नगर संयोजक शंभू विश्वकर्मा ने बताया कि उनके संगठन ने पुलिस के पास दिग्विजय सिंह के भ्रामक पोस्ट के बारे में ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है.

  6. चंद्रयान 3 के रोवर ने चांद पर सल्फ़र समेत बहुत कुछ खोजा

  7. भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप में मुकाबले से पहले पंड्या ने बताई टीम इंडिया की रणनीति

    हार्दिक पंड्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ दो सितंबर को होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का बयान आया है.

    पंड्या का मानना ​​है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चरित्र और व्यक्तित्व की परीक्षा की तरह होंगे.

    भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि फ़ाइनल में पहुंचने तक दोनों टीमों के तीन बार आमना-सामना हो सकता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पंड्या ने कहा "इस तरह के मुकाबलों में आपके चरित्र और व्यक्तित्व की परख होती है. और साथ ही ये भी पता चलता है कि आप कितने पानी में हैं. ये सारी चीज़ें मुझे रोमांचित करती हैं.''

    उन्होंने आगे कहा,'' इससे प्रशंसकों की भावनाए जुड़ी होती हैं. लेकिन हमारे लिए ये एक अच्छी टीम के खिलाफ मुकाबले की तरह है, जिसने हाल के दिनों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है.''

    पंड्या ने कहा कि पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ मुकाबलों में सोच-समझकर निर्णय लेना और भावनाओं में नहीं बहना ज़रूरी है.

    पंड्या ने कहा कि हम बार की बातों को बाहर रखने की कोशिश करते हैं और अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं. हम इसे लेकर ज्यादा भावुक नहीं हो सकते क्योंकि तब कुछ फैसले लापरवाही भरे हो सकते हैं, जिन्हें मैं सही नहीं मानता.

    एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा. इनमें से कुछ मुकाबले पाकिस्तान तो कुछ श्रीलंका में खेले जाएंगे.

  8. दिनभर: 'इंडिया' की तैयारी, एनडीए को कितनी चुनौती?

    कार्यक्रम में आज बात इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले जारी हलचल, रूस-यूक्रेन युद्ध मोर्चे और खेल की ख़बरों की.

  9. अर्जुन राम पर कैलाश मेघवाल के आरोप: अशोक गहलोत बोले, करा रहे हैं जांच,

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जा रही है.

    अशोक गहलोत ने कहा, "आरोप सही हैं, वो (कैलाश) ठीक बोल रहे हैं. हम इनकी जांच करवा रहे हैं. मुझे मालूम चला है कि उनके वक्त बहुत बड़ा करप्शन हुआ जिसे दबा दिया गया. हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है इन लोगों ने."

    कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. अर्जुन राम मेघवाल उनके आरोपों को ख़ारिज कर चुके हैं. लेकिन, कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है.

    राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने न्यायपालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया.

    उन्होंने आरोप लगाया, "आज ज्यूडिशरी में इतना भयंकर करप्शन हो रहा है. क्या हो रहा है ज्यूडिशरी के अंदर?"

    विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ कराने की चर्चा पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "अगर साथ कराते हैं तो हमें कोई तकलीफ़ नहीं है, हमारी पूरी तैयारी है. विधानसभा की भी और लोकसभा की भी. हम लोग मुक़ाबला करेंगे उनका. यह सरकार कुछ भी कह सकती है, कुछ भी कर सकती है."

  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को लेकर प्यू के सर्वे में क्या है दावा?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्यू रिसर्च सेंटर के एक सर्वे में दावा किया गया है कि लगभग 80 फीसदी भारतीय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सकरात्मक नज़रिया रखते हैं. वहीं दस में सात भारतीयों का मानना है कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में दुनियाभर में भारत का प्रभाव बढ़ा है.

    भारत को लेकर ये सर्वे जी-20 की बैठक से पहले जारी किया गया है. प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार ये सर्वे 20 फरवरी से 22 मई के बीच किया गया था. इस सर्वे में 24 देशों के 30,861 लोग शामिल हुए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस सर्वे में दुनियाभर में करीब 46 फीसदी लोगों ने भारत को लेकर सकारात्मक राय दी है, जबकि 34 फीसदी लोगों की राय नकारात्मक थी. वहीं 16 फीसदी लोगों ने कोई भी राय ज़ाहिर नहीं की.

    सर्वे में इसराइल एक ऐसा देश था, जहां 71 फीसदी लोग भारत के बारे सकारात्मक राय रखते हैं. सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के ग्लोबल सुपरपावर बनने की संभावना जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे गए थे.

    मंगलवार को जारी इस सर्वे में 80 फीसदी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सकारात्मक राय दी, इनमें से 55 फीसदी का रुख़ उन्हें लेकर बेहद सकारात्मक था.

  11. 'इंडिया' की बैठक के लिए मुंबई पहुंची ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक के लिए मुंबई पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाक़ात की.

    ममता बनर्जी के मुताबिक उन्होंने अमिताभ बच्चन को राखी बांधी. उन्होंने कहा कि वो अमिताभ बच्चन को भारत रत्न मानती हैं.

    'इंडिया' गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा, "पीएम का चेहरा इंडिया होगा."

    घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती के सवाल पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दाम आठ सौ रुपये बढ़ाए गए लेकिन कम सिर्फ़ दो सौ रुपये किए गए हैं.

    उन्होंने कहा, ''हम उनको भारत रत्न कहते हैं. मेरे हाथ में होता तो मैं एक सेकेंड में उनको भारत रत्न दे देती. वो हम हमारे भारत रत्न की तरह हैं. हम उनकी उनकी बहुत उनकी इज्जत करते हैं. उनके परिवार का बहुत योगदान है.''

    ममता बनर्जी ने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को कोलकाता आने का न्योता दिया है.

  12. एशिया कप: बाबर आज़म ने जड़ा वनडे का 19वां शतक

    बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने एशिया कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है.

    बाबर आज़म ने नेपाल के ख़िलाफ़ मैच में शानदार शतक जमाया है. टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाले बाबर आज़म ने 109 गेंदों पर शतक पूरा किया.

    ये वनडे क्रिकेट में उनका 19वां शतक है. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 20 शतक बनाने का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है. 19 शतक लगाने के साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा, डेविड वॉर्नर और महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है.

    पाकिस्तान के ओपनर फख़र जमान और इमाम उल हक बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन बाबर आज़म ने टीम को उनकी नाकामी नहीं खलने दी.

  13. पीएम पद के उम्मीदवार की रेस में नहीं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और राघव चड्ढा का दावा

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी के दो सांसदों ने कहा है कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की रेस में नहीं हैं.

    इसके पहले पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल की दावेदारी की बात की थी. इसे लेकर दूसरे दलों के बयान भी सामने आए थे.

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की गुरुवार से मुंबई में हो रही बैठक के ठीक पहले केजरीवाल के नाम की चर्चा शुरू हुई तो पार्टी के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने कहा कि पार्टी को 'पीएम पद की महत्वाकांक्षा नहीं' है.

    संजय सिंह ने कहा, " इंडिया गठबंधन में शामिल होने के पीछे देश को बचाना है. प्रधानमंत्री बनना उनका (अरविंद केजरीवाल का) मक़सद नहीं है. अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं."

    उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री कौन बनेगा, ये इंडिया गठबंधन के दल मिलकर आपस में चर्चा करके तय करेंगे. संयोजक कौन होगा, ये सारी बातें आने वाले दिनों में तय होंगी."

    वहीं, राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी 'प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा लेकर इंडिया में शामिल नहीं हुई है.'

    उन्होंने कहा, " हमारे नेता अरविंद केजरीवाल रेस में नहीं हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. वरुण गांधी का फिर बीजेपी पर तंज़, क्या बीजेपी से अलग राह पर चलेंगे?

  15. दिल्ली: जी -20 की बैठक के दौरान बंदरों से निपटने के लिए ख़ास तैयारी

    जी-20

    इमेज स्रोत, ANI

    अगले महीने होने जा रही जी-20 की बैठक से पहले देश की राजधानी दिल्ली में ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं. दुनिया भर से नेता इसमें शामिल होने दिल्ली आएंगे.

    इस बीच, दिल्ली की सड़कों पर लगे कुछ कटआउट्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. कटआउट्स हैं लंगूरों के, जिन्हें बंदरों को डराने के लिए लगाया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है लंगूरों के ये कटआउट्स उन इलाक़ों में लगाए गएं हैं जहां बंदरों की आबादी काफ़ी ज्यादा है. प्रशासन की कोशिश है कि बंदरों की वजह से जी-20 समिट में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

    पीटीआई के अनुसार 30-40 लोगों को प्रशासन ने लंगूरों की आवाज़ निकालने की ट्रेनिंग भी दी है, ताकि बंदरों को डराया जा सके.

    इसके अलावा प्रशासन की तैयारी है कि बंदरों को पूर्व निर्धारित जगहों पर खाना भी दिया जाए, ताकि वो खाना इधर-उधर ना फैलाएं.

    भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जी-20 की बैठक 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगी.

  16. पाकिस्तान: इमरान ख़ान ने गोपनीय दस्तावेजों से जुड़े मामले की सुनवाई को हाई कोर्ट में दी चुनौती

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गोपनीय दस्तावेज़ से जुड़े मामले की जेल में सुनवाई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी है.

    बुधवार को हाई कोर्ट में दायर याचिका में इमरान ख़ान ने ऑफ़िशियल सीक्रेट्स एक्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई आतंक रोधी अदालत में कराए जाने को भी चुनौती दी है.

    इमरान की ओर से ये याचिका उनके वकील अफजल मरवत ने दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि इस मामले की सुनवाई सार्वजनिक तौर पर हो. याचिका में ये भी कहा गया है कि अग़र सुनवाई सार्वजनिक तौर पर नहीं हो सकती तो 'इन कैमरा' ट्रायल हो.

    इससे पहले आज (बुधवार को) ही पाकिस्तान की एक स्पेशल कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी थी. इमरान ख़ान पर गोपनीय राजनयिक दस्तावेजों में दर्ज बातों के दुरुपयोग का आरोप है.

    कोर्ट ने इसी मामले में सुनवाई की. इमरान ख़ान पर आरोप हैं कि उन्होंने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत की ओर से भेजी गई गोपनीय जानकारी को राजनीतिक फायदे के लिए लीक (जाहिर) किया.

    बीते साल प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से इमरान ख़ान आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें हटाया जाना एक षडयंत्र था, जिसमें पाकिस्तान की सेना, उनके राजनीतिक विरोधी और अमेरिका शामिल थे.

    हालांकि, ये सभी इस आरोप को ख़ारिज करते रहे हैं. कोर्ट के ताज़ा आदेश के एक दिन पहले एक अन्य अदालत ने भ्रष्टाचार मामले में इमरान ख़ान को दोषी ठहराए जाने के आदेश को निलंबित कर दिया था.

    इमरान ख़ान ख़ुद पर लगाए गए सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हैं.

  17. मुंबई से LIVE: विपक्षी गठबंधन 'INDIA'की तीसरी बैठक के लिए क्या हैं तैयारियां, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता मयूरेश कोण्णूर

  18. 'जवान' की रिलीज़ से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख़ ख़ान

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    फिल्म 'जवान' की रिलीज़ से पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शाहरुख़ ख़ान मंगलवार रात को दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे.

    अधिकारियों के अनुसार वो मंगलवार को कटरा बेस कैंप पहुंचे और वहां से रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर मंदिर में दर्शन किए और तुरंत ही वापस लौट गए.

    पीटीआई के अनुसार सोशल मीडिया पर शाहरुख़ के वैष्णो देवी यात्रा की क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें वो पुलिसकर्मियों और कुछ कर्मचारियों के साथ जाते दिख रहे हैं.

    पिछले नौ महीने में शाहरुख़ दूसरी बार वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं. इससे पहले वो दिसंबर में अपनी फिल्म 'पठान' के रिलीज़ से पहले दर्शन करने पहुंचे थे.

    'जवान' रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान इसकी प्रोड्यूसर और गौरव वर्मा को-प्रोड्यूसर हैं.

    जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

  19. उद्धव ठाकरे का केंद्र सरकार से सवाल, 'नौ साल क्यों नहीं आई बहनों की याद'

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की मुंबई में होने जा रही बैठक के पहले शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनका गठबंधन देश की रक्षा के लिए बना है. ये गठजोड़ तानाशाही और जुमलेबाज़ी के ख़िलाफ़ है.

    बुधवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा, " हम देश की रक्षा करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. हम तानाशाही और जुमलेबाज़ी के ख़िलाफ़ हैं."

    उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन का असर नज़र आने लगा है.

    उद्धव ठाकरे ने कहा, " (इंडिया गठबंधन की) तीसरी मीटिंग होने वाली है और गैस सिलेंडर के दो सौ रुपये कम हो गया. इंडिया जैसे आगे बढ़ेगा तो लगता है कि गैस सिलेंडर सबको फ्री दे देगें."

    सिलेंडर की कीमत में कटौती को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "नौ सालों में बहनों की याद कभी नहीं आई. नौ साल रक्षा बंधन नहीं हुआ था क्या? ये पब्लिक है, सब जानती है. वो कुछ भी करें, उन्हें बचाने वाला कोई नहीं है."

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें देश में एक विकल्प तैयार होने का पूरा भरोसा है.

  20. अफ़्रीकी देश गेबॉन में तख्ता पलट, सेना ने राष्ट्रपति अली बोन्गो को घर में क़ैद किया

    सेना

    इमेज स्रोत, Reuters

    अफ़्रीकी देश गेबॉन में सेना के अधिकारियों ने एलान किया है कि उन्होंने सत्ता अपने हाथ में ले ली है.

    सेना के अधिकारियों ने कहा कि वो शनिवार के चुनाव नतीजे को रद्द कर रहे हैं. चुनाव में राष्ट्रपति अली बोन्गो की जीत का एलान किया गया था.

    चुनाव आयोग के मुताबिक बोन्गो को दो तिहाई के करीब वोट हासिल हुए. विपक्ष ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया.

    तख्तापलट के साथ देश में उनके परिवार के 53 साल से जारी राज का अंत हो जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अपदस्थ राष्ट्रपति अली बोन्गो को उनके घर में हिरासत में रखा गया है.

    सरकारी टीवी पर प्रसारित बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति अली बोन्गो हाउस अरेस्ट हैं. उनका परिवार और डॉक्टर उनके साथ हैं.”

    सेना के अधिकारियों ने बताया है कि गेबॉन की सीमा को बंद कर दिया गया है.

    राजधानी लिब्रविल में सुबह के वक़्त गोलियों की आवाज़ सुनाई दी. राजधानी की सड़कें सूनी थीं.

    गेबॉन तेल संपदा से संपन्न देश है.