चंद्रयान-3: इसरो ने बताया, चांद पर क्या-क्या मिला

इसरो के अनुसार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सल्फर, ऑक्सीजन समेत कई पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनुराग कुमार

  1. आज का कार्टून: हेल्प मी प्लीज

  2. चंद्रयान-3: इसरो ने बताया, चांद पर क्या-क्या मिला

    चंद्रयान-3

    इमेज स्रोत, @isro

    इसरो को चंद्रयान-3 के रोवर पर मौजूद उपकरण के ज़रिए कई अहम जानकारियां पता चली हैं. इसरो के अनुसार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सल्फर, ऑक्सीजन समेत कई पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.

    इसरो ने मंगलवार शाम बयान जारी कर कहा, "शुरुआती एनालिसिस में चांद की सतह पर अल्युमिनियम, सल्फर, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम और टाइटेनियम की मौजूदगी की पुष्टि हुई है."

    इसरो ने कहा कि आगे की जांच में वहां मैगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन की मौजूदगी की जानकारी मिली है. हाइड्रोजन की मौजूदगी को लेकर पड़ताल जारी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर भेजे गए भारत के चंद्रयान मिशन के रोवर 'प्रज्ञान' ने पृथ्वी पर रहने वालों के लिए संदेश भेजा है.

    इस संदेश में प्रज्ञान ने बताया है कि वो और उसका दोस्त विक्रम (लैंडर) दोनों ही फिलहाल अच्छे हैं.

    भारत ने 23 अगस्त को चंद्रयान-3 अभियान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारकर इतिहास रच दिया. साउथ पोल पर उतरने वाला भारत पहला देश है.

  3. अब तक कितने सूर्य मिशन भेजे गए, सूर्य के बारे में क्या क्या पता चला है?

  4. संजय राउत ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ़, बताया- भविष्य का नेता

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ़ की है और उन्हें भविष्य का नेता बताया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मंगलवार को राउत जब पत्रकारों से बात कर रहे थे तो उनसे एक सवाल पूछा गया था. ये सवाल विपक्ष के उस दावे को लेकर था, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कैग रिपोर्ट के ज़रिए निशाना बनाए जाने की बात कही गई थी.

    इस सवाल पर राउत ने कहा, ''नितिन गडकरी एक बड़े नेता हैं और नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सक्षम मंत्री हैं. देश में अभी बस उनका ही काम नज़र आता है. वो देश के भविष्य के नेता हैं.''

  5. सऊदी अरब और यूएई की ब्रिक्स में भागीदारी क्या रंग लाएगी?

  6. गैस सिलेंडर के दाम में कमी पर विपक्षी पार्टियां बोलीं- इंडिया गठबंधन से घबराई सरकार

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कमी के बाद विपक्षी दलों की तरफ़ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.

    कांग्रेस, टीएमसी और आरजेडी जैसी पार्टियां इसे विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन के दबाव के बाद उठाया गया कदम बता रही हैं.

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''कर्नाटक में बीजेपी की हार एलपीजी की ऊंची कीमत चुनाव के मुख्य मुद्दों में से एक थी. आने वाले महीनों में ऐसे और 'गिफ्ट्स' की उम्मीद है. दो महीनों में इंडिया की दो बेहद सफल बैठकें और तीसरी अगले दो दिनों में होने वाली है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, ''इंडिया जनता की शान है, इंडिया जनता की जान है. इंडिया की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है.''

    वहीं भारत राष्ट्र समिति की नेता कल्वाकुंतला कविता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए इसे लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 800 रुपये बढ़ा दी गईं और फिर इसे 200 रुपये कम कर दिया गया. ये कोई गिफ़्ट नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है.

    इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर गैस की कीमतों में कमी को 'इंडिया' गठबंधन के दबाव का परिणाम बताया था.

  7. दिनभर: सस्ता सिलेंडर: राजनीति या राहत?

  8. चीन ने अपने नक्शे में दिखाया अरुणाचल प्रदेश, भारत ने जताया विरोध कहा दावा आधारहीन

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    चीन के नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों को शामिल किए जाने पर भारत सरकार ने राजनयिक स्तर पर विरोध दर्ज कराया है.

    विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अरिंदम बागची ने अपने ट्वीट इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ''आज हमने राजयनिक स्तर पर चीन के कथित 'स्टैंडर्ड नक्शे' को लेकर उनसे कड़ा विरोध जताया है.''

    बागची ने इस ट्वीट में आगे कहा, ''ऐसे किसी दावे का कोई आधार नहीं है. चीन के ऐसे कदमों से सीमा मुद्दों का समाधान और जटिल हो जाता है.''

    मल्लिकार्जुन खडगे

    इमेज स्रोत, ANI

    उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने चीन के दावे को आपत्तिजनक बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

    उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ''अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन सहित जैसे क्षेत्र भारत का एक अविभाज्य हिस्सा हैं. मनमाने ढंग से तैयार कोई भी चीनी नक्शा इसे बदल नहीं सकता.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    खडगे ने अपने ट्वीट में कहा, ''चीन की आदत है कि वो दूसरे देशों से संबंधित क्षेत्रों का नाम बदलता है और उनके नक्शा दोबारा बनाता है. कांग्रेस पार्टी इस तरह से अवैध रूप से भारतीय क्षेत्रों के बारे में तोड़-मरोड़कर पेश की गई जानकारी पर कड़ी आपत्ति जताती है. हम चीन सहित अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व चाहते हैं और एलएसी पर शांति चाहते हैं.''

    उन्होंने चीन के इस कदम को लेकर केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा. ''ये देखना दुखद है कि गलवान के बाद भी चीन का धोखा जारी है, हमारे 20 बहादुर सैनिकों के शहीद होने के बाद, पीएम मोदी ने यह कहकर उन्हें खुली छूट दे दी कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं घुसा.

    उन्होंने कहा कि मई 2020 से पहले की यथास्थिति बेहद महत्वपूर्ण है. मोदी सरकार को इसकी बहाली को लेकर पीछे नहीं हटना चाहिए.

    खडगे ने कहा कि भारत को जी-20 की बैठक में चीन के रवैये को वैश्विक मंच पर उजागर करना चाहिए.

  9. मणिपुर हिंसा के बीच विधानसभा का एकदिवसीय सत्र हंगामे के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    एन बीरेन सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर हिंसा शुरू होने के बाद पहली बार विधानसभा सत्र आयोजित हुआ. एक दिवसीय सत्र को कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बाद एक घंटे में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम ईबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मांग कर रहे थे कि एक दिवसीय विधानसभा सत्र राज्य के हालात पर चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं है, इसलिए सत्र को पांच दिनों के लिए बढ़ाया जाए.

    इससे पहले सदन में हिंसा में लोगों की मौत पर शोक जताया गया.

    वहीं कुकी समुदाय से आने वाले दस विधायक इस दौरान सदन में अनुपस्थित रहे. मणिपुर में इस साल मई महीने से हिंसा जारी है और इसमें कम से कम 150 लोगों की मौत हो चुकी है.

  10. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती पर प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस की कीमतें सस्ती होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया दी है.

    पीएम ने कहा है कि इस कटौती से परिवार की महिलाओं की सहूलियत बढ़ेगी.

    प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है."

    इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया था कि सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है.

    सरकार ने बताया कि इससे 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

    वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत पहले से रियायती दर पर गैस सिलेंडर खरीदने पर भी 200 रुपये अतिरिक्त छूट होगी.

  11. 'ये है इंडिया का दम', घरेलू सिलेंडर के दाम घटाने पर ममता बनर्जी का केंद्र पर तंज़

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाने के एलान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तंज़ कसा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सीएम बनर्जी ने ट्वीट किया, ''अब तक 'इंडिया' गठबंधन की दो बैठकें ही हुईं हैं और गैस की कीमतों में 200 रुपये की कमी कर दी गई. ये है इंडिया का दम.''

    दरअसल, लंबे वक्त से विपक्षी पार्टियां महंगाई को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया है.

    इसकी दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में हो चुकी हैं और तीसरी बैठक 31 और 1 अगस्त को मुंबई में होने वाली है.

  12. बेतुके दावों से किसी और का क्षेत्र आपका नहीं बन जाता: चीन के नक़्शे पर विदेश मंत्री जयशंकर

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    चीन की ओर से जारी नक़्शे में अरुणाचल प्रदेश के हिस्से को शामिल किए जाने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चीन के दावे को बेतुका बताया है.

    एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ''चीन की ये पुरानी आदत है. वो दूसरे देशों के इलाक़ों पर अपना दावा करते रहे हैं, वे साल 1950 के आसपास से ही इस के दावे कर रहे हैं.''

    उन्होंने आगे कहा, ''हमारी सरकार अपने देश की रक्षा को लेकर स्थिति साफ़ कर चुकी है. किसी भी तरह के बेतुके दावे से दूसरों के क्षेत्र आपके नहीं हो जाएंगे.''

    दरअसल, चीन ने सोमवार को नया नक़्शा जारी किया. इस नक़्शे में अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन को एक बार फिर से चीन का हिस्सा बताया गया है. चीन इसे 'स्टैंडर्ड मैप' कह रहा है.

    चीन के इस नक़्शे में दक्षिणी चीन सागर, ताइवान को भी चीन का हिस्सा बताया गया है.

    चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का मुखपत्र माने जाने वाला अंग्रेज़ी दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने इस नक़्शे को साझा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ''चीन का 2023 का स्टैंडर्ड मैप सोमवार को जारी हुआ है. ये मैप प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है. ये नक़्शा चीन और दुनिया के दूसरे देशों के ड्रॉइंग मैथड के आधार पर बनाया गया है.''

    ये नक़्शा ऐसे वक़्त में जारी हुआ है, जब कुछ दिन पहले ही ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात हुई थी.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू सिलेंडर, सरकार का एलान

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की है.

    बीते काफ़ी समय से बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर विपक्षी पार्टियां हमलावर थीं.

    केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसका एलान किया है.

    उन्होंने कहा, "आज ओणम और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाएंगे. रक्षा बंधन पर प्रधानमंत्री ने देश की बहनों को प्रधानमंत्री ने सौगात दी है."

    उन्होंने ये भी बताया कि उज्ज्वला स्कीम के तहत मिलने वाले सिलेंडर अब 400 रुपये सस्ता मिलेगा.

    दरअसल, उज्ज्वला योजना के कनेक्शन में पहले से 200 रुपये की छूट सरकार की ओर मिल रही है. ताज़ा एलान के बाद उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वालों उपभोक्ताओं के लिए सिलेंडर कुल 400 रुपये सस्ता हो जाएगा.

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "उज्ज्वला गैस योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन बांटे जाएंगे."

    दिल्ली में सब्सिडी के बिना एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1003 रुपये है. वहीं मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1002.5 रुपये है.

    मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की वजह से महंगाई में राहत की उम्मीद की जा रही थी.

  14. 'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज़

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी पार्टियों के 'इंडिया' गठबंधन की मुंबई में होने जा रही तीसरी बैठक से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

    प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार की हालत अपने ही राज्य में इतनी ख़राब है कि यहीं पर पैर जमाने की कोई गारंटी नहीं है, ऐसे में वो विपक्षी एकता के लिए क्या कर सकते हैं.

    प्रशांत किशोर ने कहा, "जहां तक नीतीश कुमार की कोशिशों की बात है तो उनकी खुद की हालत इतनी ख़राब है कि उनके अपने ही राज्य में पैर जमाने की कोई गारंटी नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के लिए वह क्या कर सकते हैं?"

    प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू के नेता रह चुके हैं.

    2019 के आम चुनाव से पहले उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया था. हालांकि, बाद में विरोध बढ़ने पर प्रशांत किशोर पार्टी से अलग हो गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इंडिया गठबंधन में पार्टियों के कद और इसके संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर चल रही कयासबाज़ी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, "यदि आप क्रम को देखें तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है, टीएमसी है, उसके बाद डीएमके आती है...उन्होंने पूरा राज्य जीता है और उनके पास 20-25 सांसद हैं. वे अपना राज्य जीतने का दावा कर सकते हैं. नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है- न दल, न छवि है. उन्हें किस आधार पर (इंडिया का संयोजक) बनाया जा सकता है?"

  15. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा की शुरुआती जांच के बाद कांग्रेस पर लगाया ये आरोप

    अनिल विज

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह ज़िले में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के पीछे कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक मामन ख़ान को ज़िम्मेदार बताया है.

    मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा के मामले में अब तक 130-140 एफ़आईआर दर्ज की गई है और कुल 510 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं जांच को लेकर उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिक जांच में इसमें कांग्रेस पार्टी की संलिप्तता लग रही है.

    विज ने कहा, ''अभी तक शुरुआती जांच में करीब 510 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 130-140 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ के बाद लग रहा है कि ये सब कांग्रेस का ही किया हुआ है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक मामन ख़ान 28, 29 और 30 जुलाई को उन इलाक़ों में गए थे, जहां बाद में हिंसा हुई. वे वहां के लोगों के संपर्क में थे. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा से जुड़े मामलों में पकड़े गए लोगों के भी कांग्रेस के साथ कनेक्शन हैं.

    हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के विधायक मामन ख़ान को पुलिस ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. विज ने कहा कि अभी मामले में कई एंगल सामने आ रहे हैं. हम इसकी निष्पक्ष तौर पर जांच कर रहे हैं.

    हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

  16. क्या 'गदर-2' एंटी पाकिस्तानी फ़िल्म है? इस सवाल का सनी देओल ने दिया ये जवाब

    सनी देओल
    इमेज कैप्शन, सनी देओल

    एक्टर सनी देओल की फ़िल्म 'गदर-2' बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई कर रही है.

    फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक़, गदर-2 अब तक 460 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

    'गदर-2' फ़िल्म की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच भी देखने को मिल रही है. ऐसे भी वीडियो देखने को मिले, जिसमें लोग जब फ़िल्म देखने के दौरान या बाद में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

    'गदर-2' फ़िल्म की चर्चा पाकिस्तान में भी हुई थी.

    फ़िल्म की सफलता पर सनी देओल ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से ख़ास बातचीत की.

    जो लोग गदर-2 को शायद एंटी पाकिस्तानी फ़िल्म मानते हैं, आप ऐसे लोगों को क्या जवाब देंगे?

    बीबीसी एशियन नेटवर्क के हारून रशीद के पूछे इस सवाल के जवाब में सनी देओल कहते हैं, ''देखिए 1947 में बँटवारे के बाद से एक-दूसरे के लिए नफरत बढ़ी है. जो हुआ वो हुआ. मैं हमेशा कहता हूं कि ये सब मूल रूप से राजनीति से जुड़ी चीज है. ये असल लोगों की सोच नहीं है. असल में एक ही मिट्टी है. यहां भी हम ही हैं, वहां भी हम ही हैं.''

    सनी देओल ने कहा, ''फ़िल्म होती है तो एक हीरो होगा. विलेन होगा. इसी तरह से कहानी आगे बढ़ती है. अगर मेरा फ़िल्म में किरदार भी देखेंगे तो मैंने किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की है क्योंकि मेरा इसमें यक़ीन नहीं है.''

    सनी कहते हैं, ''फ़िल्म का किरदार तारा सिंह ऐसा इंसान नहीं है. मैं सिनेमा में यक़ीन रखता हूं. पर कई बार कुछ फ़िल्मों की कहानी ही ऐसी होती है. जैसे मैंने बॉर्डर फ़िल्म की. जो युद्ध की कहानी थी.''

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    इस इंटरव्यू में सनी कहते हैं, ''हमने उस फ़िल्म में जो भी कहा वो आर्मी से मिली जानकारी के आधार पर था क्योंकि वो जानते थे कि क्या कुछ हुआ था. डायलॉग्स हमें वहां से मिले. लेकिन लोग चीज़ों को बहुत दूसरी तरह से लेते हैं.''

    सिनेमा के बारे में सनी बताते हैं, ''सिनेमा किसी का पक्ष लेने की कोशिश नहीं कर रही होता है. वो वैश्विक होता है. हम सबके लिए होते हैं. मगर एक तबके के लोग इसे जैसे लेते हैं, चर्चाएं तब शुरू होती हैं. लोगों की राय बनती है. पर बड़ी आबादी ऐसा नहीं करती है.''

  17. एशिया कप के शुरुआती दो मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल

    के एल राहुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, के एल राहुल

    बीसीसीआई ने बताया है कि सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल एशिया कप में भारत के पहले दो मुक़ाबलों में नहीं खेलेंगे.

    आईपीएल में चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल के बारे में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के हवाले से बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है.

    भारत का पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान से होना है. इसके बाद सोमवार को भारतीय टीम नेपाल से भिड़ेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसमें कहा गया है, "केएल राहुल ठीक हो रहे हैं लेकिन वो एशिया कप 2023 में भारत के पहले दो मुक़ाबले, जो पाकिस्तान और नेपाल के साथ होने हैं, के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे."

    एशिया कप 2023 टूर्नामेंट कल से शुरू होने वाला है. इसके मुक़ाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में होने हैं.

  18. इस्लामाबाद से LIVE: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है. इसके क्या मायने हैं?

    इस्लामाबाद से LIVE: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई है. इसके क्या मायने हैं. बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता शहज़ाद मलिक और उनके साथ हैं वरिष्ठ पत्रकार साकिब बशीर (कैमरा- नैय्यर अब्बास)

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, इमरान ख़ान को तोशाखाना मामले में हुई सज़ा पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने लगाई रोक

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, fb/Imran

    इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सज़ा पर मंगलवार को रोक लगाई है.

    ये रोक तोशाखाना मामले में लगाई गई है.

    बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान को ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को इस मामले में फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

    इमरान ख़ान को पांच अगस्त को तोशाखाना मामले में दोषी करार देते हुए ट्रायल कोर्ट ने तीन साल की सज़ा सुनाई थी.

    अदालत के आदेश के फ़ौरन बाद इमरान ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

    इमरान ख़ान पर आरोप है कि प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें और उनकी पत्नी को विदेशी नेताओं से मिले तोहफ़े को बेचने से हुई आमदनी की जानकारी नहीं दी.

    फिलहाल वो अटक जेल में बंद हैं. हालांकि, ये भी आशंका जताई जा रही है कि इमरान ख़ान को रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि उनपर कई और मामले भी हैं.

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका देकर पूर्व पीएम को सभी मामलों में ज़मानत देने की मांग की है. ताकि उन्हें किसी और मामले में गिरफ़्तार न किया जाए. हालांकि इस याचिका पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है.

  20. दुनिया में पहली बार इंसान के दिमाग से निकाला गया ज़िंदा कीड़ा

    कीड़ा

    इमेज स्रोत, ANU

    वैज्ञानिकों ने बताया है कि दुनिया में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के मस्तिष्क में आठ सेंटीमीटर का ज़िंदा कीड़ा मिला है.

    ये महिला मूल रूप से इंग्लैंड की हैं. पिछले साल महिला की कैनबरा में हुई सर्जरी के दौरान दिमाग के एकदम आगे वाले हिस्से में क्षतिग्रस्त टिश्यू से एक 'तार जैसे दिखने वाली' चीज़ निकाली गई थी.

    ये लाल रंग का कीड़ा क़रीब दो महीने तक महिला के दिमाग में रहा होगा.

    शोधकर्ता अब ये चेता रहे हैं कि इस मामले से इस तर्क को बल मिलता है कि कैसे जानवरों से इंसानों में बीमारियों और संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है.

    कैनबरा अस्पताल में संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजया सेनानयेक ने कहा, "जब डॉक्टर ने कुछ असामान्य सा देखा और उसे निकालने पर वो ज़िंदा आठ सेंटीमीटर लंबा लाल रंग का कीड़ा निकला तो उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में मौजूद हर कोई हैरान था."

    "ये एकदम नए तरह का संक्रमण है, जो आज से पहले किसी भी इंसान में नहीं पाया गया है."

    डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के कीड़े आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले कार्पेट पायथॉन नाम के सांपों में होता है.

    वैज्ञानिकों का कहना है कि संभवतः महिला एक झील के पास रहती है और उसी के आसपास उगाई गई हरी पत्तेदार सब्ज़ी खाने से उनके दिमाग में ये कीड़ा पहुंचा.

    इमर्जिंग इनफेक्शियस डिज़ीज़ जर्नल के में ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ मेहराब हुसैन ने आशंका जताई है कि महिला ने ग़लती से पायथॉन के मल और पैरासाइट के अंडों से दूषित पत्तेदार चीज़ें खा ली होगी.

    मरीज़ को जनवरी 2021 के आख़िरी हफ्ते में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल महिला रिकवर कर रही है.