बिहार में जातिगत जनगणना पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफ़नामा, कहा - बस केंद्र सरकार...

बिहार में जाति आधारित सर्वे को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा है कि उसके अलावा किसी को भी जनगणना या उससे मिलती-जुलती कार्रवाई करने का हक़ नहीं है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and अनुराग कुमार

  1. सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के सह-निदेशक के ख़िलाफ़ दर्ज की एफ़आईआर, क्या है मामला?

    केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पांच करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के सह-निदेशक पवन खत्री के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस मामले में शराब व्यापारी अमनदीप धाल और दिल्ली के क्लेरिजेज़ होटल के सीइओ विक्रमादित्य के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की गयी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सीबीआई ने इसके साथ ही एयर इंडिया के जनरल मैनेजर दीपक सांगवान, क्लेरिजेज़ होटल एवं रिसॉर्ट्स के मालिक विक्रमादित्य, सीए प्रवीण कुमार वत्स समेत ईडी में यूडीसी नीतेश कोहर और बीरेंद्र पाल सिंह पर मामला दर्ज किया गया है.

    सीबीआई की ये कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर की गयी है जो दिल्ली सरकार की एक्साइज़ पॉलिसी में हुए कथित घोटाले की जांच कर रही है.

    पीटीआई के अनुसार अमनदीप धाल और उनके पिता बीरेंद्र पाल सिंह ने ईडी जांच में मदद के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण वत्स को पांच करोड़ की रिश्वत दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  2. बिहार में जातिगत जनगणना पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफ़नामा, कहा - बस केंद्र सरकार...,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में जाति आधारित सर्वे को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा है कि उसके अलावा किसी को भी जनगणना या उससे मिलती-जुलती कार्रवाई करने का हक़ नहीं है.

    केंद्र सरकार ने बिहार में जाति आधारित सर्वे को बरकरार रखने वाले पटना उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत के सामने ये हलफ़नामा दायर किया है.

    केंद्र ने कहा कि उसने ये हलफ़नामा शीर्ष अदालत के सामने संवैधानिक और कानूनी स्थिति साफ़ करने के उद्देश्य से दायर किया है और वह एससी/एसटी/एसईबीसी समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.

    हलफ़नामे में कहा गया है कि जनगणना एक वैधानिक प्रक्रिया है, जो कि सेंसस एक्ट, 1948 के तहत आती है.

    इस एक्ट में केवल केंद्र सरकार के पास जनगणना या उससे मिलती-जुलती कार्रवाई का अधिकार है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में बिहार सरकार के जाति-आधारित सर्वे को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

    बिहार में जाति आधारित सर्वे की प्रक्रिया 7 जनवरी, 2023 से शुरू हुई.

    बिहार में इस सर्वे को कराने की ज़िम्मेदारी सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई है.

  3. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए विधायकों की क्या पार्टी में होगी वापसी, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा?

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य में जो नेता कांग्रेस की विचारधारा से इत्तफ़ाक रखते हैं उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा.

    मुख्यमंत्री का ये बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए कुछ विधायकों की 'घर वापसी' की चर्चा आम है.

    सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा, "सिर्फ़ वही नहीं जिन्होंने हमारी पार्टी छोड़ी है लेकिन वो सभी जो हमारी विचारधारा में यकीन रखते हैं, वो कांग्रेस में आ सकते हैं."

    कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायक वर्ष 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे और राज्य में चल रही कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई थी.

    अब यही विधायक कांग्रेस से नज़दीकियां बढ़ाते दिख रहे हैं. इनमें बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर और अराबेल शिवराम हेब्बर का नाम प्रमुख है.

    हाल ही में पूर्व बीजेपी सीएम येदियुरप्पा के वफादार विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने भी सीएम सिद्धारमैया से मुलाक़ात की थी.

    राज्य में इस वर्ष हुए चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी से कांग्रेस की ओर माइग्रेशन हो रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शेट्टार ने पत्रकारों को बताया, " जिन लोगों ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है, वो भी दोबारा कांग्रेस में लौट रहे हैं. राज्य में अब बीजेपी अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही है. ये आंकड़ा फ़िलहाल 20-30 का है. लेकिन अगर शुरूआत हो गई तो इस इसे रोकना आसान नहीं होगा."

  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर क्या बात हुई?

    नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को फ़ोन पर बात हुई.

    इस दौरान पुतिन ने अगले महीने दिल्ली में होने जा रही जी-20 की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई.

    प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर बात हुई.

    पीएमओ की तरफ़ से जारी बयान के अनुसार, ''दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और साझा वैश्विक मुद्दों को लेकर बातचीत हुई.''

    इस बयान में कहा गया है, ''बातचीत के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9-10 सितंबर दिल्ली में होने वाली जी-20 बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है और कहा है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ इस बैठक में रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे.''

  5. दिनभर: कोटा में छात्रों की आत्महत्या पर उठते सवाल

  6. पाकिस्तान: रिहाई के बाद दोबारा गिरफ़्तार की गईं मानवाधिकार कार्यकर्ता ईमान मज़ारी

    ईमान मज़ारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चरमपंथ से जुड़े आरोप में गिरफ़्तार पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील ईमान मज़ारी को जेल से रिहाई के बाद दोबारा गिरफ़्तार कर लिया गया. दरअसल, सोमवार को इस्लामाबाद की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.

    ईमान पीटीआई की पूर्व नेता शिरीन मज़ारी की बेटी हैं. ईमान के वकील ज़ैनिब जनुआ ने दोबारा उनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की और आरोप लगाया है कि हिरासत में लेते वक्त ना ही उन्हें अरेस्ट वारंट दिखाया गया, ना ही एफ़आईआर की कॉपी.

    वहीं पुलिस का कहना है कि बहरा काहू थाने में उनके खिलाफ़ एक आतंकवाद से जुड़ा केस दर्ज है, उसी मामले में ईमान की गिरफ़्तारी की गई है.

    पाकिस्तानी सेना की निंदा करते हुए उन्होंने एक भाषण दिया था. जिसके बाद 20 अगस्त को मज़ारी को उनके घर से सादी वर्दी में आए अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. उनकी गिरफ़्तारी की काफ़ी निंदा हुई थी.

    सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में पश्तून तहफ़ूज मूवमेंट (पीटीएम) की एक रैली में मज़ारी कहती दिखती हैं, ''आप लोगों को ऐसे रोका जा रहा है जैसे आप आतंकवादी हैं, जबकि असली आतंकवादी जीएचक्यू (पाकिस्तानी सेना मुख्यालय) में बैठे हुए हैं.''

    तब पाकिस्तान के मंत्री मुर्तज़ा सोलांगी ने मज़ारी के भाषण को निंदनीय बताया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख की कोई आतंकवादियों से कैसे तुलना कर सकता है.

  7. चंद्रयान-3: प्रज्ञान रोवर ने क्यों बदला अपना रास्ता इसरो ने दी जानकारी

    चंद्रमा

    इमेज स्रोत, ISRO

    चंद्रयान-3 से जुड़ी नई जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जारी की है.

    इसरो ने बताया है कि चंद्रमा पर गए रोवर प्रज्ञान के चंद्रमा पर चलने के दौरान उसके आगे एक बड़ा क्रेटर (गड्ढा) आ गया था जिसके बाद उसने सुरक्षात्मक तरीक़े से अपना रास्ता बदल लिया.

    इसरो ने ट्वीट करके उस जगह की तस्वीरें भी जारी की हैं. इसके साथ ही इसरो ने बताया है कि प्रज्ञान रोवर अब नए रास्ते पर चल रहा है.

    अंतरिक्ष एजेंसी ने ट्वीट किया, “27 अगस्त 2023 को रोवर से 3 मीटर की दूरी पर एक 4 मीटर व्यास का क्रेटर आ गया था. रोवर ने अपने नए रास्ते को खोजा. वो अब सुरक्षित तरीक़े से एक नए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. ख़ुद को 'महानतम' एथलीट बताए जाने पर क्या बोले नीरज चोपड़ा

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जैविलन थ्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वो भारत के ऑल टाइम ग्रेट (महानतम) एथलीट हैं.

    हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो स्पर्धा का गोल्ड जीतने के बाद मीडिया से बात कर रहे हैं.

    खुद को भारत का महानतम एथलीट कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं सबसे महानतम खिलाड़ी हूं. हमेशा कुछ ना कुछ कसर रह जाती है. अभी और ज्यादा इम्प्रूवमेंट करने हैं और काफ़ी कुछ करना है. फिलहाल उसी पर फ़ोकस करूंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के लोग एथलेटिक्स को सपोर्ट कर रहे हैं, वो देखकर अच्छा लगता है.

    नीरज चोपड़ा ने रविवार रात को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर और चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच ने कांस्य पदक जीता था.

  9. कोटा में छात्रों की मौत का मामला: गहलोत सरकार के मंत्री की सलाह, ‘फ़ोन कम चलाएं और गंदी संगत छोड़ें’,

    गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    इमेज कैप्शन, गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल

    राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में लगातार हो रही छात्रों की मौत से जुड़े एक सवाल पर सोमवार को राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री ने छात्रों को सलाह दी है.

    मीडिया के सवाल पर अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा, "रात-दिन मोबाइल देखने से बच्चों और युवाओं में डिप्रेशन बढ़ रहा है. पहले आदमी परिवार में बैठता था, बात करता था और थोड़ा आध्यात्मिक भी था. आजकल बच्चे भी डिप्रेशन में आ रहे हैं."

    उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा, "गंदी संगत छोड़ें, गंदे लोगों का साथ छोड़ें. गंदे लोगों के साथ बैठेंगे तो इस तरह की भावनाएं पैदा होती हैं."

    "मैं चाहता हूं आप अच्छी सोसाइटी में रहें, अच्छी और पॉजिटिव सोच रखें."

    उन्होंने कहा, "हमारा देश 140 करोड़ का है. यहां गरीबी भी है, अमीरी भी है और मध्यमवर्गीय भी हैं. सुसाइड के पीछे बहुत से कारण काम करते हैं. कई बार आदमी डिप्रेशन में आ जाता है."

    मंत्री ने कहा, "आप अपनी पढ़ाई करें. आप देश के भविष्य हो."

  10. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को जगह

    रिलायंस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में मुकेश अंबानी के बच्चों ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को जगह दी गई है.

    वहीं नीता अंबानी ने बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से हटने का फ़ैसला किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कंपनी के लीडरशिप में बदलाव की प्रक्रिया में बेहद अहम क़दम माना जा रहा है. ये एलान ऐसे वक़्त में हुआ है, जब कंपनी की 46वीं सालाना आम बैठक चल रही है.

    इस बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो के यूज़र्स की संख्या देश में बढ़कर 45 करोड़ को पार कर गई है.

    इस दौरान उन्होंने जियो एयर फ़ाइबर लॉन्च करने का भी एलान किया. 19 सितंबर को इस डिवाइस को लॉन्च किया गया जाएगा.

  11. बीजेपी में शामिल होने को लेकर क्या बोले जयंत चौधरी

    जयंत चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक पर कहा है कि ‘मुझे लगता है कि अगली बैठक में ऐसे कुछ मुद्दे होंगे जिन पर इस समय विस्तार से चर्चा करने की आवश्यकता है.'

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बीजेपी में जाने को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि ‘बीजेपी बीते कुछ सालों में बहुत बदल गई है जो आलोचनाओं का जवाब नहीं देती है. वे (बीजेपी) असहमति की आवाज़ों को दबाने में बहुत प्रभावी हैं, चाहे वह मीडिया से हो, नागरिक समाज से हो या राजनीतिक विरोधियों से हो. यह वर्तमान बीजेपी है.”

    “इस माहौल में क्या बहुत सारी पार्टियां बीजेपी में शामिल होना चाहेंगी इस पर मुझे शक है. उनके बहुत सारे पुराने सहयोगी उन्हें छोड़ चुके हैं.”

    “मैं अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए नहीं सोचता हूं. मैं एक बड़े परिदृश्य के बारे में सोचता हूं.”

    जयंत चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि ‘कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है, एक जाना पहचाना ब्रांड है. देशभर में कई मतदाता लंबे समय से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं इसलिए वे समझते हैं कि कांग्रेस का क्या मतलब है.इसलिए आप उसे त्याग नहीं सकते, आपको वह उचित सम्मान देना होगा और इसमें कांग्रेस की बड़ी भूमिका है.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-एल1 को लॉन्च करने की तारीख़ इसरो ने बताई

    चंद्रयान

    इमेज स्रोत, ISRO

    चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आदित्य एल-1 मिशन 2 सितंबर 2023 को श्रीहरिकोटा से दोपहर 11.50 बजे लॉन्च किया जाएगा.

    इसरो ने बताया कि सूर्य के अध्ययन के लिए ये भारत का पहला अंतरिक्ष अभियान है. इसके साथ ही इसरो ने आम नागरिकों से इसकी लॉन्चिंग के समय श्रीहरिकोटा की लॉन्च व्यू गैलरी में रजिस्ट्रेशन करने की भी जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसरो ने बताया है कि ‘आदित्य एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा. अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज बिंदु 1 (एल1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में भेजा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर है.”

    “L1 बिंदु के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में एक उपग्रह को रखने का प्रमुख लाभ ये होता है कि वो बिना किसी ग्रहण के सूर्य को लगातार देख सकता है. इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा.”

    अंतरिक्षयान सात पेलोड्स लेकर जाएगा जो फ़ोटोस्फ़ेयर, क्रोमोस्फ़ेयर और सूर्य के सबसे बाहरी परत का अध्ययन करेंगे.

    23 अगस्त को चंद्रयान-3 की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य अभियान की घोषणा की थी.

  13. जी-20 की अध्यक्षता पर कांग्रेस के सवालों को लेकर बीजेपी ने दिया ये जवाब

    राजीव चंद्रशेखर

    इमेज स्रोत, ANI

    जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने पर कांग्रेस के उठाए गए सवालों को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जवाब दिया है.

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि जी-20 की अध्यक्षता बारी-बारी सभी सदस्य देशों को मिलती है और इसीलिए भारत को भी मिली है. उन्होंने कहा था कि ये अध्यक्षता भारत को पीएम मोदी की वजह से नहीं मिली.

    अब राजीव चंद्रशेखर ने कहा है, "जब भी दुनिया भारत की प्रशंसा करती है, जब भी देश कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करता है, तो हमेशा ऐसे लोग होते हैं, जो देश का नाम खराब करने की कोशिश करते हैं, वो इन उपलब्धियों की महत्ता को कम करने की कोशिश करते हैं."

    उन्होंने ये भी कहा, "मेरा मानना है कि भारत के लोग आगे बढ़ने और एक विकसित देश बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. और ऐसे सभी नेता जिनका भारत की प्रगति से कोई लेना-देना नहीं वो लगातार कुछ-कुछ बातें कहते रहेंगे. इन्हें नजरअंदाज़ करना अच्छा होगा. हमारे आगे बढ़ने की कोशिशों में इन लोगों का कोई योगदान नहीं है. तो, क्यों इन लोगों पर ध्यान दिया जाए और क्यों इन्हें जवाब दिया जाए?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान

    पवन खेड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, "वो (पीएम मोदी) भूल गए कि ये (जी20) रोटेशनल प्रक्रिया है. ये अध्यक्षता इसलिए नहीं मिली क्योंकि वो प्रधानमंत्री हैं. कोई भी भारत का प्रधानमंत्री होता तो भी भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलती. अगर उन्हें लगता है कि भारत की जनता मूर्ख है तो ये उनकी गलतफ़हमी है.."

  14. नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत पर क्या बोले उनके माता-पिता

    नीरज चोपड़ा के माता-पिता

    इमेज स्रोत, ANI

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके पिता सतीश कुमार और मां सरोज देवी ने पत्रकारों से बात की है.

    नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने कहा कि ये परिवार के साथ-साथ ‘देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वो हिंदुस्तान के बेटे हैं, ख़ाली हम उस पर हक़ नहीं जता सकते वो देश के लिए परफ़ॉर्म करते हैं.’

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि ‘ये बड़ी ख़ुशी की बात है कि पूरे देश को मेडल दिया है और वो मेहनत करे. आगे भी उससे गोल्ड की उम्मीद है.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. अनुच्छेद 370 की सुनवाई में शामिल होने पर शिक्षक निलंबित, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमानी से कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल के साथ बात करके बताएं कि वरिष्ठ लेक्चरर ज़हूर अहमद भट को निलंबित किस कारण से किया गया.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती का कहना है कि अनुच्छेद 370 निरस्त करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस सुनवाई के दौरान शुक्रवार को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के वरिष्ठ लेक्चरर भट कथित तौर पर पेश हुए थे

    इस मुद्दे को वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उठाते हुए इसे अनुचित बताया था.

    सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, “ये उचित नहीं है. हमारे लोकतंत्र को इस तरह से नहीं चलना चाहिए.”

    मुख्य न्यायाधीश वाली पीठ ने अटॉर्नी जनरल से इस मामले को देखने को कहा है और इसके कारण पता करने को कहा है.

    अटॉर्नी जनरल की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कई कारण हैं जो वो पढ़ाई की नौकरी छोड़कर दूसरे मामलों के लिए छुट्टी ले रहे हैं.

    सॉलिसिटर जनरल मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, “हम इस मामलों को देखेंगे. इस मामले में पेश होने की जगह और दूसरे मुद्दे भी हो सकते हैं.”

    भट जम्मू-कश्मीर में भारतीय राजनीति के शिक्षक हैं और अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनावई में वो एक याचिकाकर्ता हैं.

  16. गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा- 90 मीटर फेंकना चाहता था लेकिन..

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनने के बाद भी नीरज चोपड़ा को 90 मीटर तक जैवलिन थ्रो न कर पाने का मलाल है.

    नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.1 मीटर पर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता है.

    वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर पर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे.

    मुक़ाबले के बाद जब नीरज चोपड़ा ने मीडिया से बात की तो उन्होंने निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा, "सभी बोलते थे कि यही मेडल बचा था. वो भी आज पूरा हो गया है. आज 90 मीटर से ज़्यादा दूर फेंकने का सोच रहा था. लेकिन मेडल बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. अभी अपने पास है ये. अगले और कॉम्पिटिशन हैं. उनमें और ज़ोर लगाएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    नीरज ने समर्थन देने के लिए सभी भारतवासियों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि ये मेडल पूरे इंडिया के लिए है.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, मुज़फ़्फरनगर वीडियो मामला: मोहम्मद जुबैर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज,

    ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, TWITTER/ @zoo_bear

    मुज़्फ़्फ़रनगर के स्कूल का वायरल वीडियो शेयर करने के मामले में फ़ैक्ट चेकर और ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ बाल संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के एक निजी स्कूल में टीचर के कहने पर बच्चों से अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले मुसलमान बच्चे को पिटवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

    ये घटना मुज़फ़्फ़रनगर के मंसूरपुर पुलिस स्टेशन के तहत पड़ने वाले खुब्बापुर गांव की है.

    पुलिस ने महिला टीचर के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज की है.

    यही वीडियो मोहम्मद ज़ुबैर ने भी शेयर किया था. हालांकि, इस वीडियो में बच्चे की पहचान ज़ाहिर हो रही थी.

    ज़ुबैर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

    शिकायतकर्ता ने यही कहते हुए एफ़आईआर दर्ज करवाई है.

    शिकायतकर्ता का नाम विष्णुदत्त है, जो खुब्बापुर के ही निवासी हैं.

    ज़ुबैर पर एफ़आईआर

    इस घटना के वीडियो को बाद में ज़ुबैर ने डिलीट कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग लोगों से चाहता है कि वीडियो डिलीट किया जाए तो वीडियो डिलीट कर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले साल एक ट्वीट पर हुई एफ़आईआर के बाद मोहम्मद ज़ुबैर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 23 दिन की कै़द के बाद ज़ुबैर को रिहा कर दिया गया था.

  18. नूंह में शोभायात्रा: इंटरनेट बंद और बाहरियों की एंट्री पर भी रोक, कैसा है माहौल?

    नूंह

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा के नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की 'शोभा यात्रा' के मद्देनज़र भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

    विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन की नामंज़ूरी के बावजूद सोमवार को नल्हड़ के शिव मंदिर तक जलाभिषेक यात्रा निकालने का एलान किया था.

    31 जुलाई को इसी मंदिर तक जलाभिषेक यात्रा निकालते हुए दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जो धीरे-धीरे आसपास के इलाकों तक फैली. इस हिंसा में छह लोगों की जान गई थी.

    हिंदू संगठनों ने कहा था कि वो इस अधूरी यात्रा को आज यानी श्रावण के आख़िरी सोमवार को पूरा करेंगे.

    मौके पर मौजूद बीबीसी संवाददाता कीर्ति दुबे ने बताया कि नल्हड़ मंदिर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही मीडिया की एंट्री रोक दी गई है.

    हालांकि, भारी सुरक्षा बल तैनात है और हर नाके पर चेकिंग हो रही है. अभी तक किसी भी इलाके से कोई छिटपुट घटना की भी जानकारी नहीं मिली है.

    बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार, सख्त सुरक्षा के बीच वीएचपी के कुछ नेताओं को नल्हड़ शिव मंदिर जाने दिया गया है. इनमें वीएचपी के अध्यक्ष आलोक वर्मा भी शामिल हैं.

    प्रशासन ने इस यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी थी और एहतियातन इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी. नूंह में इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज, बैंक और बाज़ार बंद हैं.

    इस बीच विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक वर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि अगर प्रशासन रोकेगा, तो वो लोग रुक जाएंगे लेकिन यात्रा को अधूरा नहीं छोड़ेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आलोक वर्मा ने कहा, "हमें नहीं मालूम कि इजाज़त देंगे कि नहीं देंगे. अगर रोकेंगे तो वहां रुक जाएंगे. जब तक रोक रहेगी, वहां रुकेंगे. जब रोक हटेगी तो आगे बढ़ेंगे, यात्रा को छोड़ेंगे नहीं, यात्रा को अधूरा नहीं रहने देंगे."

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नूंह में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है और ज़िले में जो भी वाहन घुस रहे हैं, उन्हें गहन जाँच से होकर गुज़रना पड़ रहा है. निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं.

  19. नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के इस वीडियो पर चर्चा तेज़

    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीनों विजेता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीनों विजेता

    वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो में भारत को स्वर्ण और पाकिस्तान को रजत पदक मिला.

    दोनों ही देशों ने ये मेडल पाकर इतिहास रचा है.

    भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने ये कारनामा किया और अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए रजत पदक हासिल किया.

    मुक़ाबला ख़त्म होने के बाद जब तीनों विजेता साथ तस्वीर खिंचवाने पहुँचे तो उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा भारत और पाकिस्तान दोनों जगह हो रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दरअसल, ब्रॉन्ज़ जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच और नीरज चोपड़ा अपने-अपने राष्ट्रध्वजों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे. इसी बीच नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतने वाले अरशद नदीम को फोटो के लिए बुलाया. पर अरशद के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था और फिर नीरज ने उन्हें अपने तिरंगे के तले ही लेकर तस्वीरें खिंचवाई.

    इस छोटी सी क्लिप को शेयर कर के कई लोग नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की तारीफ़ कर रहे हैं.

    एक पाकिस्तानी यूज़र ने एक्स पर लिखा, "नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को इस ख़ूबसूरत क्लिक के लिए बुलाया. पड़ोसियों के बीच नफ़रत नहीं मोहब्बत फैलाएं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एक अन्य पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा, "कितनी ख़ूबसूरत तस्वीर है. दो देशों के दो हीरो."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    यूनाइटेड इंडिया नाम के एक एक्स यूज़र ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "नीरज चोपड़ा ने जीत का जश्न मनाने के लिए अरशद नदीम को बुलाया. नफ़रत नहीं प्यार फैलाएं."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    दोनों एथलीटों की गले मिलते हुए तस्वीर की भी ख़ूब वाहवाही हो रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    एक यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है,"शाबाश, नीरज और अरशद. इसी तरह एक-दूसरे के लिए सम्मान दिखाते रहो."

  20. कोटा: एक ही दिन में दो छात्रों की मौत, दो महीने तक कोचिंग टेस्ट पर रोक,

    कोटा

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    राजस्थान के कोटा में रविवार को दो छात्रों की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस शुरुआती जांच में इन घटनाओं को खुदकुशी मान रही है.

    अगस्त महीने में अब तक पांच और इस साल में 23 छात्रों की मौत हो चुकी है.

    महाराष्ट्र में लातूर के 16 साल के आविष्कार संभाजी कासले कोचिंग संस्थान में रविवार को टेस्ट देने गए थे. सवा तीन बजे संस्थान की छठी मंज़िल से नीचे कूद गए, मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई.

    घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसमें आविष्कार संस्थान की छठी मंज़िल पर जाते हुए और नीचे गिरते हुए नज़र आ रहे हैं. वह कोटा के तलवंडी इलाके में रहते थे.

    आविष्कार संभाजी की मौत से लगभग साढ़े तीन घंटे बाद शाम क़रीब सात बजे एक और छात्कीर मौत की ख़बर सामने आई.

    बिहार के 18 साल के आदर्श का शव कमरे में लटका हुआ मिला. वह 18 साल के थे और लैंडमार्क इलाक़े में रह रहे थे. नीट की कोचिंग के लिए चार महीने पहले ही कोटा आए थे.

    एक फ्लैट में अपने भाई -बहन के साथ रहते थे. शाम को खाने के लिए आवाज़ देने कर कोई जवाब नहीं मिला. दरवाज़ा तोड़ने पर घटना की जानकारी मिली.अस्पताल में डॉक्टर्स ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया.

    दोनों छात्रों की मौत के पीछे कोचिंग संस्थान में हुए टेस्ट में आए कम नंबर को कारण माना जा रहा है.

    पुलिस अधीक्षक (एसपी) कोटा सिटी शरद चौधरी ने बीबीसी से फ़ोन पर है, "दोनों छात्रों ने आत्महत्या की है. आविष्कार, कोचिंग संस्थान की छठी मंज़िल से कूद गए और आदर्श ने अपने कमरे में सुसाइड किया है."

    "आविष्कार के छठी मंज़िल पर जाते हुए और नीचे गिरते हुए सीसीटीवी फुटेज में है."

    उन्होंने कहा, "कोटा में छात्रों के लिए थाना खोलने के लिए हम इसी सप्ताह पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजेंगे."

    कोटा में छात्रों कीम

    एक ही दिन में दो छात्रों की मौत के बाद दो महीने के लिए कोचिंग संस्थानों के टेस्ट पर रोक लगा दी गई है. रविवार रात ज़िला कलेक्टर ओपी बुनकर ने टेस्ट पर रोक के आदेश जारी किए हैं.

    कोचिंग संस्थान रविवार को टेस्ट लेते हैं. लेकिन, 12 अगस्त को ज़िला प्रशासन ने रविवार को संस्थानों में टेस्ट नहीं लेने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद भी कोचिंग संस्थानों में रविवार को टेस्ट लिए गए.

    तीन अगस्त से अब तक पांच छात्रों की मौत हो चुकी है. इनमें तीन बिहार, दो उत्तर प्रदेश और एक महाराष्ट्र के छात्रों थे. तीन अगस्त को उत्तर प्रदेश के मनजोत का शव उनके कमरे मिला था, परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज करवाई थी.

    सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों कोटा में लगातार हो रही छात्रों की मौत पर चिंता ज़ाहिर की थी. सीएम ने कोचिंग संस्थाओं और पुलिस-प्रशासन के साथ बैठक कर निर्देश भी दिए थे.

    लेकिन, कोचिंग संस्थानों के आगे पस्त हो रहे सरकारी निर्देश छात्रों की मौत को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.