येवगेनी प्रिगोज़िन: प्लेन क्रैश पर पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो एक...

इमेज स्रोत, RAMIL SITDIKOV/SPUTNIK/KREMLIN POOL/EPA-EFE/REX/SHUTTERSTOCK
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी प्राइवेट आर्मी के प्रमुख येवगेनी की विमान दुर्घटना में मौत पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
पुतिन ने दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियों के परिवार को श्रद्धांजलि दी है.
वहीं, वागनर ग्रुप के संस्थापक प्रिगोज़िन को एक टैलेंटेड बिजनेसमैन बताया है.
अपने टेलीविज़न संबोधन में पुतिन ने कहा, "इस घटना की जांच हो रही है. जांचकर्ता इस पर गौर करेंगे कि क्या हुआ लेकिन इसमें समय लगेगा."
पुतिन ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की जानकारी गुरुवार सुबह को मिली.
पुतिन ने कहा, ''जहां तक मुझे जानकारी है प्रिगोज़िन कल ही अफ्रीका से वापस लौटे थे. उन्होंने वहां कुछ आधिकारिक व्यक्तियों से मुलाकात की थी.''
''मैं प्रिगोज़िन को लंबे समय से जानता था, 1990 की शुरुआत से. वे एक ऐसे शख़्स थे जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में गंभीर ग़लतियां की और वो अपनी तकदीर से लड़ रहे थे. लेकिन उन्होंने ज़रूरी चीज़ें हासिल करने की भी कोशिश की - अपने लिए और सामान्य लोगों के लिए, जैसे कि इन हाल के महीनों में..जब मैंने उनसे कहा.''
पुतिन आगे कहते हैं, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वागनर कंपनी के कर्मचारी विमान में सवार थे. मैं ध्यान दिलाना चाहूंगा कि ये वे लोग हैं जिन्होंने यूक्रेन में नए नाजी शासन से लड़ने के हमारे साझा उद्देश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम इसे याद रखते हैं और जानते हैं, और हम इसे नहीं भूलेंगे."













