प्लेन क्रैश साइट पर मिले आठ शव- रूसी समाचार एजेंसी

इमेज स्रोत, TELEGRAM/GREY ZONE
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक घटनास्थल पर आठ शव मिले हैं.
एजेंसी ने यह जानकारी आपातकालीन सेवाओं के हवाले से दी है.
इसके अलावा समाचार एजेंसी रायटर्स ने एक फोटो जारी की है, जिसमें पश्चिमी रूस के तेवेर क्षेत्र में एक विमान के मलबे में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. बीबीसी अभी तक इस फोटो की पुष्टि नहीं कर पाया है.
रूस में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की पैसेंजर लिस्ट में रूस की प्राइवेट आर्मी वागनर ग्रुप के संस्थापक येवगेनी प्रिगोझिन का भी नाम है.
इस विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि प्रिगोझिन इस विमान पर सवार थे.
प्रिगोझिन से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स ने साधी चुप्पी
प्रिगोझिन से जुड़े होने का दावा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स ने अभी तक उनकी मौत या उनके जीवित होने को लेकर कोई दावा नहीं किया है.
कुछ लोग कह रहे हैं कि दुर्घटना के समय प्रिगोझिन के स्वामित्व वाला एक अन्य बिजनेस जेट भी हवा में था, जिसने मॉस्को से उड़ान भरी थी.
वागनर ग्रुप से जुड़ा चैनल रिवर्स साइड ऑफ द मेडल का कहना है कि यह दूसरा जेट वापस मुड़ गया है और मॉस्को की तरफ वापस जा रहा है.












