उत्तराखंड के विकासनगर में दो मुसलमानों के घरों पर हमला, इलाक़े में तनाव

विवाद के दौरान भीड़ ने शहर के बीचों बीच स्थित एक कॉलोनी में मुस्लिमों के दो घरों को निशाना बनाया.

लाइव कवरेज

  1. उत्तराखंड के विकासनगर में दो मुसलमानों के घरों पर हमला, इलाके में तनाव,

    विकासनगर सांप्रदायिक तनाव

    इमेज स्रोत, ASIF ALI

    उत्तराखंड के विकासनगर में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया.

    विवाद के दौरान अज्ञात भीड़ ने शहर के बीचों बीच स्थित एक कॉलोनी में मुस्लिमों के दो घरों को निशाना बनाया. पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद और कई अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की है.

    घरों पर हमले के बाद इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां कई पत्रकार मौजूद थे. मीडिया के कैमरों के सामने ही पुलिस को चेतावनी दी गई और कथित तौर पर मुसलमानों को मारने की धमकी भी दी गई.

    राज्य में पिछले कुछ दिनों से सांप्रदायिक विवाद की ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले क़रीब तीन महीने में ये इस तरह की पांचवी घटना है.

    उज़रा ज़ैदी नाम की एक महिला ने बताया कि जिस वक्त उनके घर के सामने भीड़ इकट्ठा हुई, उस वक्त उनके पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे. वो कहती हैं कि वो उस वक़्त अपनी माँ, भाभी और छह महीने के बच्चे के साथ घर पर मौजूद थीं.

    वो बताती हैं, "अचानक घर के बाहर कुछ लोगों की जय श्रीराम के नारे लगाने की आवाज़ें आई. वे कह रहे थे कि बाहर निकलो आज तुम्हें नहीं छोड़ेंगे."

    विकासनगर सांप्रदायिक तनाव

    इमेज स्रोत, ASIF ALI

    इसके अलावा कुछ लोगों ने विकासनगर में सड़क के किनारे खड़े मुस्लिमों के फल, सब्ज़ी के ठेलों को भी पलटकर तोड़ दिया.

    विकासनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह का कहना है कि दो पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ था जिसके चलते कुछ युवकों ने सड़क पर जाम लगा दिया था.

    पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए हाईवे जाम करने और दो मुसलमानों के घर पर पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 11 युवकों को नामजद किया है. चालीस से पचास अज्ञात लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

  2. इराक़: पोर्न क्लिप चलने के बाद बगदाद के सभी पब्लिक विज्ञापन स्क्रीन पर रोक

    इराक़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    इराक़ के बगदाद में हैकर्स के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन पर अश्लील क्लिप चलाने के बाद अधिकारियों ने सभी इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन स्क्रीन को बंद करने का आदेश दिया है.

    हैकर्स ने एक विज्ञापन स्क्रीन को हैक कर उस पर अश्लील क्लिप चलाया था जिसके बाद अधिकारियों ने ये कदम उठाया है.

    ये क्लिप सड़क पर लगे एक विज्ञापन स्क्रीन पर चली थी. कुछ मिनट तक क्लिप चलने के बाद बिजली काट कर इसे बंद किया गया. लेकिन इसके बावजूद आसपास से गुजरने वाले कई लोग इस घटना के गवाह बने.

    हाल ही में इराक़ी सरकार ने "आपत्तिजनक सामग्री" के तौर पर देखी जाने वाली चीज़ों को लेकर नकेल कसने की कोशिश की है.

    सरकार के निशाने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी आए. इनमें से कुछ को जेल भी भेजा गया.

    इनमें एक महिला भी शामिल हैं जिन्होंने पॉप म्यूजिक पर डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

  3. मध्य प्रदेश की जनसभा में केजरीवाल बोले, 'मामा पर भरोसा मत करना, चाचा पर करना'

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा में लोगों से कहा कि मामा पर भरोसा मत करना, चाचा पर करना.

    आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पैर जमाने की कोशिश कर रही और इसके लिए उसने चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है.

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि "मुझे पता चला है कि मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, उन्होंने उस मामा ने अपने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है."

    सतना में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपका बेटा, भाई और चाचा आ गया है. आप मामा पर भरोसा मत करना, चाचा पर भरोसा करना. अगर आप मुझे मौक़ा देंगे तो यहां आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाऊंगा, कॉलेज बनवाऊंगा और अस्पताल बनवाऊंगा. हम आपके बच्चों के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा करेंगे. हमने पहले ये दिल्ली में किया है और पंजाब में भी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में मौक़ा मिला तो यहां भी करेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के लिए आठ गारंटियों की भी घोषणा की.

    उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो प्रदेश में मुफ्त बिजली और शिक्षा के साथ-साथ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा और मुफ्त और अच्छे इलाज की गारंटी दी जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. जादवपुर यूनिवर्सिटी: छात्र की मौत मामले में जांच समिति के प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा,

    जादवपुर यूनिवर्सिटी

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी के होस्टल में एक छात्र की मौत के मामले की जांच कर रही समिति के प्रमुख ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    जांच समिति के प्रमुख के इस्तीफ़े के बाद घटना की जांच में बाधा पैदा होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

    जादवपुर यूनिवर्सिटी के मेन हॉस्टल में कथित रूप से रैगिंग और शारीरिक उत्पीड़न की वजह से फर्स्ट ईयर के एक छात्र की मौत हो गई थी.

    घटना की जांच के लिए यूनिवर्सिटी ने आठ सदस्यों की एक जांच समिति बनाई थी. इसके प्रमुख सुविनय चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    सुविनय चक्रवर्ती यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफे़सर और डीन ऑफ़ साइंस हैं. उन्होंने रविवार को मेल के ज़रिए अपना इस्तीफ़ा भेजा और कहा कि वे निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं.

    दूसरी तरफ, पुलिस ने इस मामले में एक और पूर्व छात्र को गिरफ़्तार किया है. मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.

    यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि मेन हॉस्टल में हुई घटना के समय रजिस्ट्रार और सहायक वीसी यूनिवर्सिटी में मौजूद नहीं थे. उस समय सुविनय चक्रवर्ती ही प्रबंधन का ज़िम्मा संभाल रहे थे.

    इससे पहले राज्यपाल और जादवपुर यूनिवर्सिटी के चांसलर सीवीआनंद बोस ने प्रोफे़सर बुद्धदेव साहू को अंतरिम वाइस-चांसलर नियुक्त किया था. लेकिन उसके अगले दिन ही सुविनय चक्रवर्ती के इस्तीफ़े ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. चीन पर राहुल गांधी के बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या दी नसीहत?

    ज्योतिरादित्य सिंधिया

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चीन पर बात करने से पहले कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "जिस कांग्रेस पार्टी ने 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' की माला जपकर भारत माता की 45 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर धरती चीन को दे दी, वो अपने गिरेबान में झांके."

    वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कहा कि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने में लगे हैं.

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी सिर्फ़ देश के अंदर नहीं कहते बल्कि विदेश में भी जाकर भारत के बारे में अनर्गल कहते हैं. उनके चीन के साथ क्या संपर्क है, वो देश के लोग जानते हैं. चीन की वकालत करने वाले लोग भारत में घड़ियाली आंसू बहाते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रविवार सुबह लद्दाख में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यहां सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है और इनकी जो पहले ग्रेजिंग लैंड (चारागाह) होती थी वो उसे ले गए हैं. वहां ये जा नहीं सकते हैं.

    "साफ़-साफ़ यहां पर लोग ये बात कह रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की एक इंच ज़मीन नहीं गई, वो सच नहीं है. यहां आप किसी से भी पूछ लीजिए वो आपको बता देंगे."

  6. हरि सहनी होंगे बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, सम्राट चौधरी ने किया एलान,

    हरि सहनी अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होंगे, सम्राट चौधरी ने की घोषणा

    इमेज स्रोत, vishnunarayan

    बीजेपी ने बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी अब हरि सहनी को सौंपने का निर्णय लिया है.

    यह जानकारी बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया को दी.

    पूर्व में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी के साथ ही प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष की दोहरी ज़िम्मेदारी संभाल रहे सम्राट चौधरी अब सिर्फ़ संगठन का काम सँभालेंगे.

    हरि सहनी पूर्व में दरभंगा जिले में भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं, और साल 2015 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालाँकि तब उन्हें आरजेडी उम्मीदवार भोला यादव ने हरा दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाद के दिनों में विधान पार्षद बनाया. .

    ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट सहनी लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़कर काम करते रहे हैं.

    भाजपा नेतृत्व द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले किए गए इस बदलाव को राजनीतिक पंडित वीआईपी(विकासशील इंसान पार्टी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी की ‘संकल्प यात्रा ‘के दौरान भाजपा की बदली रणनीति के तौर पर भी देख रहे हैं.

  7. हिलेरी तूफ़ान की तीव्रता हुई कम, मगर अब भी हो सकता है जानलेवा- अमेरिका

    हिलेरी तूफान

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, शनिवार को मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया में काबो सान लुकास में भारी बारिश और हवाओं ने काफी तबाही मचाई है.

    अमेरिका में हिलेरी तूफ़ान की तीव्रता कम होने के बाद अमेरिकी मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि मेक्सिको के प्रशांत तट और कैलिफ़ोर्निया की ओर रुख़ करने की वजह से तूफ़ान कमज़ोर हो गया है, लेकिन यह अब भी बाढ़ की ऐसी स्थिति बन सकती है, जो "जानलेवा" हो सकती है.

    मेक्सिको के बाजा कैलिफ़ोर्निया प्रायद्वीप और दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका के कुछ हिस्सों में बीती रात भारी बारिश हुई है.

    हालांकि, अब हवाएं पहले के मुकाबले धीरे चल रही हैं. इस वजह से तूफ़ान को कैटगरी एक में डाउनग्रेड कर दिया गया है.

    यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने रविवार को दिए एक अपडेट में बताया कि हिलेरी तूफ़ान का केंद्र बाजा कैलिफ़ोर्निया के सबसे पश्चिमी बिंदु पुंटा यूजेनिया से लगभग 145 किमी दक्षिण में थीं.

    एनएचसी के मुताबिक़ रविवार सुबह तूफ़ान का केंद्र "बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप के पश्चिम-मध्य तट के करीब चला जाएगा" और फिर रविवार दोपहर को दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया की तरफ चला जाएगा.

  8. उत्तरकाशी: गुजरात के तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कम से कम 7 की मौत,

    बस हादसा

    इमेज स्रोत, ASIF ALI

    उत्तरकाशी के गंगोत्री से वापस आ रही एक बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है.

    हादसे में छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ख़बर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या सात हो चुकी है.

    हादसे में 27 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ़,एसडीआरएफ़, मेडिकल टीम राहत और बचाव में जुटी है.

    घायलों को इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं ज़िला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है.

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है, “गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि, “अब तक छह शवों को रिकवर किया गया है और अभी तक क़रीब 27 लोगों को जीवित घायल अवस्था मे रेस्क्यू किया गया है. अभी रेस्क्यू अभियान जारी है.”

    उत्तरकाशी के प्रभारी ज़िला सूचना अधिकारी कीर्ति सिंह पवार के मुताबिक़ बस में सवार सभी यात्री गुजरात से थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  9. सनी देओल के बंगले की नीलामी के लिए बैंक ने दिया विज्ञापन, क्या है मामला,

    सनी देओल

    इमेज स्रोत, UNIVERSAL PR

    अभिनेता सनी देओल अपनी फ़िल्म ग़दर 2 की कमाई को लेकर चर्चा में हैं. ये फ़िल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

    इस बीच सनी देओल एक और ख़बर को लेकर चर्चा में हैं. बैंक ऑफ़ बडौदा उनके मुंबई के जुहू स्थित बंगले की नीलामी की तैयारी कर रहा है.इसकी तारीख भी तय कर दी गई है.

    दूसरी तरफ़ सनी देओल के प्रतिनिधि ने कहा है कि वो इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश में हैं और समाधान तलाश लिया जाएगा.

    रिपोर्टों के मुताबिक सनी देओल ने बैंक से कर्ज़ लिया था. इसकी वसूली के लिए बैंक ने उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए एक राष्ट्रीय दैनिक अख़बार में विज्ञापन दिया है. सनी देओल पर बैंक की लगभग 56 करोड़ की राशि बकाया है.

    अख़बार में दिए विज्ञापन में सनी देओल का नाम अजय सिंह देओल दिया गया है और उनके बंगले सनी विला और लोन का विवरण है. उनके भाई बॉबी देओल (विजय सिंह देओल) और पिता धर्मेंद्र लोन दिलाने में गारंटर बने हैं. सनी देओल की कंपनी सनी सुपर साउंड लिमिटेड उनके लोन की कॉर्पोरेट गारंटी है.

    सनी देओल

    इमेज स्रोत, BOB

    सनी देओल का यह बंगला ‘सनी विला’ जुहू के गांधीग्राम रोड पर स्थित है. बंगले की ज़मीन 599.44 स्क्वैयरमीटर है. इस बंगले की नीलामी 25 सितम्बर को होगी और प्रॉपर्टी का रिज़र्व प्राइस 51.43 करोड़ रखा गया है.

    विज्ञापन में ये भी लिखा गया है की कर्ज़दार (सनी देओल) नीलामी के दिन से पहले बकाया राशि चुकाकर प्रॉपर्टी रिडीम कर सकते है.

    पूरे मामले में सनी देओल के प्रतिनिधि ने बयान जारी करते हुए कहा है, "हम समस्या का समाधान करने की प्रक्रिया में है और समस्या का समाधान हो जायेगा.हम इसपर कोई और अटकले नहीं लगाने का अनुरोध करते है."

  10. गुरमीत राम रहीम की पैरोल ख़त्म, 30 दिनों बाद फिर जेल ले जाए गए,

    राम रहीम

    इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP/GETTY IMAGES

    30 दिनों तक जेल से बाहर रहने के बाद गुरमीत राम रहीम की पैरोल रविवार को ख़त्म हो गई और उन्हें उत्तर प्रदेश के बागपत से भारी सुरक्षा बल के साथ हरियाणा की रोहतक पुलिस सुनारिया जेल ले गई.

    बीते 20 जुलाई को हरियाणा सरकार ने गुरमीत राम रहीम की 30 दिनों की पैरोल मंजूर की थी जिसके बाद से राम रहीम बागपत के बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में ठहरे हुए थे.

    रेप और हत्या के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सज़ा काट रहे हैं और अब तक हरियाणा सरकार उन्हें सात बार पैरोल दे चुकी है.

    राम रहीम को सबसे पहले 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल दी गयी थी. ये पैरोल उन्हें उनकी बीमार माँ से मिलने के लिए दी गई थी.

    गुरमीत राम रहीम

    इमेज स्रोत, PARAS JAIN

    दूसरी बार 21 मई 2021 में एक बार फिर उन्हें उनकी बीमार माँ से मिलने के लिए ही एक दिन की पैरोल दी गई.

    तीसरी बार डेरा प्रमुख राम रहीम को 2022 में 7 फ़रवरी को 21 दिन की पैरोल दी गई जब यूपी में विधानसभा चुनाव थे.

    चौथी बार जून 2022 में एक महीने के लिए बाबा को पैरोल दी गयी थी.

    पांचवी बार राम रहीम को अक्टूबर 2022 में 40 दिनों की पैरोल दी गयी, उस समय हरियाणा राज्य में उपचुनाव और पंचायत चुनाव थे.

    छठी बार 21 जनवरी 2023 को बाबा राम रहीम की 40 दिन की पैरोल फिर से 4 स्वीकार की गई थी, इस पैरोल के दौरान उनके गुरु शाह सतनाम जयंती थी और उत्तरप्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने थे.

  11. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जी- 23 गुट के कई नाम शामिल

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का पुनर्गठन किया है. इसकी जानकारी ट्वीट कर भी दी गई है.

    सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को इसमें जगह दी गई है.

    इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जी-23 गुट के आनंद शर्मा, शशि थरूर जैसे कई नेताओं को भी शामिल किया गया है तो वीरप्पा मोइली, मनीष तिवारी और रमेश चेन्नीथला समेत 18 नेताओं को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इनके साथ ही महत्वपूर्ण नामों में एके एंटनी, सलमान ख़ुर्शीद, तारिक अनवर, सचिन पायलट, अधीर रंजन चौधरी के साथ-साथ पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हैं.

    साथ ही तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर और हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जैसे युवा नेताओं को भी इसमें शामिल किया गया है.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, महिला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कपः स्पेन चैंपियन, इंग्लैंड को 1-0 से हराया

    स्पेन की महिला फ़ुटबॉल टीम ने इंग्लैंड को हराकर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2023 जीता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्पेन ने महिला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 जीत लिया है. फ़ाइनल में उसने इंग्लैंड की महिला टीम को 1-0 से हराया.

    ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में स्पेन के लिए ओल्गा कारमोना ने विजयी गोल किया.

    कारमोना ने ही सेमीफ़ाइनल में भी स्वीडन के ख़िलाफ़ विजयी गोल दागा था.

    इसके साथ ही स्पेन की टीम पहली बार महिला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई है.

    स्पेन की महिला फ़ुटबॉल टीम ने इंग्लैंड को हराकर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2023 जीता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओल्गा कारमोना ने 29वें मिनट में फ़ाइनल मुक़ाबले का एकमात्र गोल किया

    स्पेन फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली पांचवी टीम है.

    यह महिला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण है. स्पेन की टीम पहली बार जीती है. इससे पहले अमेरिका चार बार, जर्मनी दो बार जबकि नॉर्वे और जापान की टीमें एक एक बार अपने नाम कर चुकी हैं.

  13. लूना- 25 के क्रैश होने के बाद सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?

    लूना- 25

    इमेज स्रोत, INSTITUTE FOR SPACE RESEARCH OF THE RUSSIAN ACADEMY OF SCIENCES

    रूस के लूना- 25 के चांद पर क्रैश होने के बाद मून मिशन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़ हो गई है. इसके क्रैश होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही #Luna25 ट्रेंड करने लगा और यह ख़बर लिखे जाने तक लगभग 21 हज़ार ट्वीट किए जा चुके हैं.

    रूस के समयानुसार 11 अगस्त को लूना- 25 चांद की ओर रवाना किया गया था.

    16 अगस्त को यह चांद के ऑर्बिट में प्रवेश कर गया था और शनिवार यानी 19 अगस्त को इसे प्री लैंडिंग ऑर्बिट में प्रवेश करना था. लेकिन तकनीकी खामी की वजह से ऐसा नहीं किया जा सका.

    कुल मिलाकर रूस का यह चांद पर भेजा जाने वाला 24वां अभियान था. रूस पहली बार 1959 में लूना- 1 के नाम से चांद पर अपना अभियान भेजना चाहता था लेकिन वह प्रयास लॉन्च के दौरान ही असफल हो गया था.

    वहीं साल 1976 में भेजा गया लूना- 24 एक सफल अभियान था. उस अभियान का लक्ष्य चांद की सतह से मिट्टी लाना था और वो इसमें कामयाब रहा.

    इस साल 11 अगस्त को लूना- 25 के लॉन्च किए जाने के बाद से ही भारत और रूस में इस मिशन को 'मिनी स्पेस रेस' के तौर पर देखा जा रहा था.

    लूना- 25 के क्रैश होने की ख़बर के बाद ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, "अंतत: भारत का चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को फतह करने के लिए तैयार है. रूस के लूना- 25 अभी अभी चंद्रमा पर क्रैश हुआ है. मैं इसरो की सफलता की कामना करता हूं और यह प्रतिस्पर्धा ख़त्म हुई."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एक अन्य यूज़र ने लूना- 25 के क्रैश होने पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, "रूस का लूना- 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकरा गया है. कितनी बुरी ख़बर है. आइए हमारे चंद्रयान- 3 के लिए प्रार्थना करें."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एक अन्य ट्विटर यूज़र ने लिखा, "रॉसकॉसमॉस ने बताया कि लूना- 25 चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. रॉसकॉसमॉस की ओर से बेहद दुखद समाचार. तीन दशकों तक इस पर काम करने वाले सभी वैज्ञानिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  14. रूस के लूना- 25 के लॉन्च का वीडियो चर्चा में, शनिवार को भेजी थी चांद के सतह की पहली तस्वीर

    Luna- 25, लूना- 25

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस का लूना- 25 अंतरिक्ष अभियान चांद पर क्रैश हो गया है. 11 अगस्त को रूस ने इसे चांद के लिए रवाना किया था.

    तब उसने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा था कि उसने लूना- 25 को बग़ैर किसी रुकावट के वोस्तोचेनी कॉस्मोड्रोम से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रूस ने क़रीब 50 साल बाद चांद पर अपना यह अभियान भेजा था.

    उसने यह भी बताया था कि लूना- 25 चांद के दक्षिण ध्रुव पर उतरेगा और चांद की सतह पर उतरने से सॉफ़्ट लैंडिंग तकनीक की बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शनिवार को ही रूस ने लूना- 25 की भेजी एक तस्वीर जारी करते हुए लिखा था- वेलकम टू द अदर साइड ऑफ़ द मून, यानी चांद के दूसरे हिस्से में आपका स्वागत है.

    इसे लूना- 25 की भेजी पहली तस्वीर बताते हुए लिखा गया था कि उसमें ज़ीमन क्रेटर दिख रहे हैं और इसका लक्ष्य चांद के दक्षिण ध्रुव पर पानी की तलाश करना है. साथ ही आगे भी शानदार तस्वीरों की उम्मीद जताई गई थी.

  15. रूस का लूना- 25 चांद पर सॉफ़्ट लैंडिंग से ठीक एक दिन पहले क्रैश हुआ

    Luna- 25, लूना- 25

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ़्ट चांद पर क्रैश हो गया है. रूस ने भारत के चंद्रयान 3 मिशन के कुछ दिन बाद ही यह अभियान शुरू किया था.

    ये मानवरहित यान चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला था लेकिन उससे पहले ही उसमें तकनीकी ख़राबी और उससे संपर्क टूटने की जानकारी आ रही थी.

    रूस की सरकारी एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने रविवार की सुबह कहा कि शनिवार को दोपहर 14:57 बजे (11:57 GMT) के तुरंत बाद लूना- 25 से उसका संपर्क टूट गया था.

    बयान में कहा कि ये एक अपिरिचित कक्षा में चला गया और ये चांद की सतह से टकरा गया है. रूस का चांद के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने में भारत के चंद्रयान- 3 से मुक़ाबला हो रहा था.

    भारत के चंद्रयान- 3 को अगले हफ़्ते चांद की सतह पर उतरना है.

    अब तक किसी भी देश ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने में कामयाबी हासिल नहीं की है. हालांकि अमेरिका और चीन चांद की सतह पर सॉफ़्ट लैंडिग कर चुके हैं.

    पिछले क़रीब 50 सालों में ये चांद पर रूस का पहला मिशन था.

    इस स्पेसक्राफ़्ट को सोमवार को लैंड करना था.

    लूना 25 को चांद के उस हिस्से की जाँच करनी थी, जहाँ वैज्ञानिकों को जमा पानी और कई बेशकीमती तत्व मिलने की उम्मीद है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस का लूना- 25 स्पेसक्राफ़्ट क्रैश

    लूना- 25, Luna- 25

    रूस का लूना- 25 स्पेसक्राफ़्ट क्रैश हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक़ अनियंत्रित होकर चांद का चक्कर लगाने के बाद यह स्पेसक्राफ़्ट क्रैश हुआ है.

    लूना- 25 चांद पर के दक्षिण ध्रुव पर सॉफ़्ट लैंडिंग करना था लेकिन यह इसमें नाकाम रहा है.

  17. बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रेस्टोरेंट पर चलीं गोलियां, घटना सीसीटीवी में क़ैद,

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रेस्टोरेंट पर चलीं गोलियाँ, घटना सीसीटीवी में क़ैद

    इमेज स्रोत, Vishnunarayan

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में बीती रात (शुक्रवार- 19 अगस्त) को एक रेस्टोरेंट पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.

    यह रेस्टोरेंट भगवानपुर इलाके में है. घटना के वक़्त कई लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे, जिन्होंने यहां-वहां भागकर या टेबल के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई.

    रेस्टोरेंट मालिक प्रिंस के भाई प्रियांशु ने बताया, "चार अपराधी दो बाइक पर आए थे. उन्होंने सबसे पहले प्रिंस के बारे में पूछताछ की. जब उन्हें बताया कि वो यहां नहीं हैं तो अपराधियों ने बाहर निकलते ही रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं."

    उन्होंने बताया, "गोलीबारी में रेस्टोरेंट का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और काउंटर पर भी गोलियां लगी हैं."

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रेस्टोरेंट पर चलीं गोलियाँ, घटना सीसीटीवी में क़ैद

    इमेज स्रोत, Vishnunarayan

    सूचना मिलते ही एसपी सिटी अरविंद प्रताप मौके पर पहुंचे. मीडिया से उन्होंने कहा, "यह घटना शहर (मुज़फ़्फ़रपुर) के सदर थाना क्षेत्र में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम 10 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुँच गई. अब तक की पड़ताल के हिसाब से यहाँ 10 राउंड से अधिक गोलियाँ चलीं. प्रारंभिक रूप से यही प्रतीत होता है कि अपराधियों ने रेस्टोरेंट के मालिकों को डराने-धमकाने के लिए गोलियाँ चलाईं, क्योंकि किसी को टार्गेट बनाकर गोलियां नहीं चलाई गईं."

    उन्होंने कहा, "पुलिस आपसी या पारिवारिक विवाद के एंगल पर भी पड़ताल कर रही है. इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आसपास के दूसरे सीसीटीवी फ़ुटेज भी खंगाल रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा."

  18. शिमला में हुए भूस्खलन के चार दिन बाद भी शव मिला, क्या है वहां का ताज़ा हाल?

  19. लीबिया में फंसे 17 भारतीय छुड़ाए गए, हो रही है वतन वापसी,

    लीबिया में फंसे 17 भारतीय छुड़ाए गए, हो रही है वतन वापसी

    बीते छह महीनों से लीबिया में फंसे 17 भारतीयों को त्रिपोली की जेल से रिहा कराकर भारत लाया जा रहा है.

    इनमें ज़्यादातर लड़के पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं. आज यानी रविवार की रात ये सभी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे.

    भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के काम में जुटे राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि ये लड़के ट्रैवल एजेंटों की जाल में फंस गए थे और अवैध तरीक़े से इटली जा रहे थे.

    उन्होंने बताया, "इटली पहुंचने से पहले ही लड़के लीबिया में माफ़िया के पास फंस गए. इनमें से एक लड़के ने हमसे संपर्क किया, जिसके बाद हम इनके संपर्क में आए. क़रीब तीन महीनों की मेहनत के बाद ये संभव हो पाया है कि लड़कों की वतन वापसी हो रही है."

    विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास की मदद से लड़कों के सफ़ेद पासपोर्ट बनवाए गए, जिसके बाद टिकटें बुक हुई.

    इससे पहले भी राज्यसभा सांसद साहनी ने ओमान में फंसी पंजाब की लड़कियों की वतन वापसी करवाई थी.

  20. राजस्थानः युवक की पीट-पीट कर हत्या मामले में 6 गिरफ़्तार, मॉब लिंचिंग के तहत कार्रवाई की मांग,

    मृतक वसीम

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    इमेज कैप्शन, मृतक वसीम

    राजस्थान में कोटपूतली ज़िले के हरसौरा थाना इलाक़े में युवक की पीट-पीट कर हत्या मामले में पुलिस ने छह अभियुक्त गिरफ़्तार किए हैं. घटना के बाद पुलिस ने चार वनकर्मी समेत दस लोगों को हिरासत में लिया था.

    मृतक वसीम के परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को हरसौरा थाने पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

    मृतक वसीम के भाई (ताऊ के बेटे) सद्दाम ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा है, "यह मॉब लिंचिंग है. हमने पुलिस से मॉब लिंचिंग के तहत कार्रवाई की मांग की है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए."

    सद्दाम ने कहा, "27 साल के मृतक वसीम के चार बच्चे हैं. बड़ा बेटा आठ साल का है जो विकलांग है. दो बेटे और एक छोटी बेटी है. वसीम की पत्नी अभी गर्भवती हैं. इसलिए, हमने उनके बच्चों के लिए एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग है."

    कोटपूतली ज़िले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रंजीता शर्मा ने बीबीसी से कहा है, "हिरासत में लिए गए दस अभियुक्त में से हमने तीन वनकर्मी समेत छह को गिरफ़्तार किया है. बाक़ी से पूछताछ जारी है."

    परिजनों की मॉब लिंचिंग के तहत कार्रवाई की मांग पर एसपी रंजीता शर्मा कहती हैं, "अब तक की जांच में यह मॉब लिंचिंग का मामला नहीं है. धारदार हथियार मारा गया है जिससे वसीम की मौत हुई है."

    शनिवार को पीड़ित परिवार ने एडिशनल एसपी को मांगपत्र दिया

    इमेज स्रोत, Moharsinghmeena

    इमेज कैप्शन, शनिवार को पीड़ित परिवार ने एडिशनल एसपी को मांगपत्र दिया

    परिजनों ने घटना की शिकायत 18 अगस्त को हरसौरा थाने में दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 341 और 302 में एफ़आईआर दर्ज की है.

    परिजनों ने मृतक वसीम के दो साथियों से बातचीत के आधार पर घटना की शिकायत में कहा है, "वसीम ने रामपुर से लकड़ी ख़रीदी थी. 17 अगस्त को रात दस बजे अपने साथी आसिफ़ और अज़हरुद्दीन के साथ ख़रीदी हुई लकड़ी लेने गए थे. लेकिन, वन विभाग कर्मियों के आने की सूचना पर हम गाड़ी ले कर घर की ओर चल दिए."

    'पीछे वन विभाग की गाड़ी आ रही थी. आगे कुछ दूरी पर जेसीबी से रास्ता रोका हुआ था. जेसीबी से तीन से चार शख़्स और वन विभाग की गाड़ी से उतरे सात से आठ लोगों ने जबरन गाड़ी से खींचकर मारना शुरू कर दिया."

    "कुछ लोगों के हाथ में धारदार हथियार, लाठी, सरिया थे. उन्होंने वसीम की छाती में धारदार हथियार घोंप कर मार दिया. वसीम के साथियों के साथ मारपीट करते रहे. पुलिस के सामने भी पिटाई की गई."