लद्दाख में खाई में गिरा सेना का वाहन, आठ जवानों की मौत

घटना में कम से कम आठ जवानों के मारे जाने की आशंका है.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and अंशुल सिंह

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, लद्दाख में खाई में गिरा सेना का वाहन, आठ जवानों की मौत

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भारतीय सेना के अधिकारों ने बताया कि शनिवार को लद्दाख के लेह जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया है.

    पीटीआई के मुताबिक़, घटना में कम से कम आठ जवानों के मारे जाने की आशंका है.

    अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार शाम दक्षिणी लद्दाख के न्योमा के केरी में हुई.

    उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है.

  2. यूक्रेन के चर्नीहिएव शहर पर मिसाइल हमला, सात लोगों की मौत

    यूक्रेन हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन के चर्नीहिएव शहर में हुए हमले में अब तक सात लोगों की मौत हुई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

    यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक़, लोगों की मौत रूस के मिसाइल हमले से हुई है. हालांकि रूस ने अभी तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    अधिकारियों के अनुसार मारे गए सात लोगों में एक छह साल का बच्चा भी है.

    राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने एक सामान्य शनिवार को दर्द और नुक़सान के दिन में बदल दिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हमले की चपेट में एक स्क्वायर, यूनिवर्सिटी और थियेटर आ गए और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.

    चर्नीहिएव के कार्यकारी मेयर ओलेक्ज़ेंडर लोमाको ने इसे आतंकी हमला करार दिया और कहा कि ये आम नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध अपराध है.

    उन्होंने हमले के कारण तीन दिनों के शोक की घोषणा की है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, इमरान ख़ान की पार्टी के नेता शाह महमूद क़ुरैशी गिरफ़्तार,

    शाह महमूद क़ुरैशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान में विपक्ष के प्रमुख नेताओं में से एक शाह महमूद क़ुरैशी को इस्लामाबाद में गिरफ़्तार किया गया है.

    पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

    तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी है और शाह महमूद क़ुरैशी पीटीआई के उपाध्यक्ष हैं.

    पीटीआई का कहना है कि क़ुरैशी को पुलिस के एक बड़े दस्ते ने राजधानी में उनके घर से गिरफ्तार किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पार्टी ने बताया है कि उन्हें पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय ले जाया गया है.

    इस्लामाबाद पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक़, शाह महमूद क़ुरैशी उनकी हिरासत में नहीं हैं इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि एफ़आईए के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करके ले गए हैं.

    जब बीबीसी ने इस बारे में एफ़आईए के प्रवक्ता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे शाह महमूद क़ुरैशी की गिरफ़्तारी को लेकर उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं और जैसे ही इसकी पुष्टि हो जाएगी तो मीडिया को इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा.

    गिरफ़्तारी की ख़बर आने के ठीक पहले शाह महमूद ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पीटीआई संविधान के अनुरूप चुनाव कराने में किसी भी प्रकार की देरी को चुनौती देगी.

  4. अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी नेता को दी क्या चुनौती

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर थे जहां उन्होंने भूपेश बघेल सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए राज्य के लिए दस गारंटी की घोषणा की.

    आम आदमी पार्टी नेता की टिप्पणी इंडिया गठबंधन में उनकी सहयोगी कांग्रेस को रास नहीं आई है. कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वो छत्तीसगढ़ के बजाए दिल्ली की बात करें और दिल्ली की पुरानी कांग्रेस सरकार से अपनी सरकार की तुलना करें.

    रायपुर के टाउनहॉल कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है. कई स्कूल तो बंद कर दिए इन्होंने, कई स्कूल हैं जिसमें दस-दस कक्षाएं हैं और एक टीचर है. कई टीचरों को महीनों तक तनख्वाह नहीं मिली है. टीचर से टीचिंग के अलावा सारे काम कराए जाते हैं. दोस्तों दिल्ली के अंदर सारे सरकारी स्कूलों को हमने चमका दिया है. आज मेरे दिल्ली के स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से ज़्यादा अच्छे आ रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सीएम केजरीवाल को दिल्ली पर बात करने के लिए कहा.

    पवन खेड़ा ने ट्वीट कर लिखा, ''रायपुर क्यों जाएं? हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के कामों की तुलना पिछली रमन सिंह सरकार से की जाएगी. आइए हम अपनी पसंद का एक क्षेत्र चुनें और यहां दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनाम अपनी सरकार के कामों की तुलना करें. बहस के लिए तैयार हैं?''

    रायपुर की उड़ान भरने से पहले ज़रा दिल्ली के धरातल पर बात कीजिए जहाँ पूरा शहर रसातल में जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले दिल्ली में लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा के एक बयान से विवाद पैदा हो गया था.

    कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी नेताओं को राज्य में संगठन को मज़बूत बनाने को कहा गया है और कांग्रेस को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी रखनी है.

    इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि अगर आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की इच्छा दिल्ली में कोई गठबंधन करने की नहीं है तो मुझे लगता है कि जो कथित गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचाने के नाम पर बनाया गया है, उसका हिस्सा होने का हमारा कोई मतलब नहीं है.

  5. पंजाब के शिक्षा मंत्री को ज़हरीले सांप ने काटा, बोले-भगवान की कृपा से ठीक हूं

    पंजाब के शिक्षा मंत्री

    इमेज स्रोत, TWITTER/HARJOT SINGH BAINS

    पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को बताया कि रूपनगर ज़िले में आनंदपुर साहिब के बाढ़ प्रभावित इलाक़े में राहत अभियान के दौरान उन्हें एक ज़हरीले सांप ने काट लिया था.

    बैंस ने ट्वीट कर बताया कि 15 अगस्त को सांप ने उन्हें काटा था और अब स्थिति बेहतर है.

    उन्होंने लिखा, "भगवान की कृपा और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं अब ठीक हूं. ज़हर का असर कम हो रहा है और मेरे खून की जांच के नतीजे भी सामान्य आए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारी बारिश के कारण पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के रूपनगर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और फ़िरोज़पुर जिलों के कई इलाक़ों में बाढ़ आ गई.

    दोनों बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास और सतलुज नदियों में जल स्तर बढ़ गया था, जिससे उनके तटों के पास के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई.

  6. मुसलमानों पर दिए बयान पर हुआ विवाद तो ग़ुलाम नबी आज़ाद ने दी ये सफ़ाई

    ग़ुलाम नबी आज़ाद

    इमेज स्रोत, ANI

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद ने मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर सफाई दी है. उनके बयान पर विवाद शुरू हो गया था.

    भारतीय मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर सफ़ाई देते हुए ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा, ''दरअसल मैं हिन्दुस्तान में हिंदू-मुसलमान इतिहास के बारे में बोल रहा था. मैं ये भी बोल रहा था कि कुछ लोग जो आम तौर पर कहते हैं कि मुसलमान बाहर से आए हैं तो उसका हमेशा एक तर्क देता हूं.''

    ''दो चीजें सही हैं- एक तो मुसलमान बहुत ही कम बाहर से आए हैं, मुसलमानों की ज़्यादा तादाद हिन्दुस्तानी मुसलमानों की है. दूसरा, न दुनिया में और न ही हमारे देश में इस्लाम कभी भी तलवार के बल पर नहीं आया है बल्कि मोहब्बत, प्यार और पैगाम के ज़रिए आया है. लेकिन बदकिस्मती से इन तमाम चीजों को रिकॉर्ड नहीं किया गया.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ''मैंने उसमें ये भी बताया था कि हमारे मुल्क में हिन्दुस्तान में हिन्दू धर्म बहुत पुराना है. ये हक़ीक़त है क्योंकि इस्लाम ने यहां जन्म नहीं लिया बल्कि यहां इस्लाम फैला जैसे कि दुनिया के बाकी देशों में इस्लाम धीरे-धीरे फैला.''

    इससे पहले आज़ाद ने कहा था कि 'कश्मीर में जो भी मुसलमान रहते हैं वो हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं.'

    आज़ाद ने कहा था, "इस्लाम तो आया ही है 1500 साल पहले, हिंदू धर्म बहुत पुराना है. बाहर से आए होंगे 10-20 लोग...जो मुग़लों की फौज में थे. बाकी सब तो हिंदू से ही कन्वर्ट हुए हैं मुसलमान, हिंदुस्तान में. इसकी मिसाल हमारे कश्मीर में है. कश्मीर में कौन था 600 साल पहले मुसलमान? सब कश्मीरी पंडित थे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ग़ुलाम नबी आज़ाद के इस बयान पर महबूबा मुफ़्ती ने भी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगी कि अगर वह पीछे जाना चाहते हैं तो पीछे चले जाएं, हो सकता है कोई 'बंदर उन्हें पूर्वज़ों में मिल जाए.'

  7. बिहार: पत्रकार हत्याकांड में अब तक चार गिरफ्तार, दोनों मुख्य अभियुक्त अब भी फ़रार,

    बिमल कुमार यादव

    इमेज स्रोत, BIMAL KUMAR/FACEBOOK

    इमेज कैप्शन, बिमल कुमार यादव

    बिहार के अररिया ज़िले के रानीगंज क़स्बे में 'दैनिक जागरण' अख़बार से जुड़कर काम कर रहे पत्रकार की हत्या मामले में आज ज़िले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने प्रेस को ब्रीफ़ किया.

    प्रेस को ब्रीफ़ करते हुए पुलिस अधीक्षक ने ऐसे दावे किए कि पुलिस की पड़ताल में अब तक यह पता चला है कि पत्रकार विमल यादव के हत्या की साज़िश अररिया और सुपौल जेल में रची गई.

    पुलिस का कहना है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश यादव और अररिया जेल में बंद क्रांति यादव ने अपने साथियों के साथ हत्या की साजिश रची थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मृतक पत्रकार के पिता ने 8 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालाँकि दो मुख्य अभियुक्त अभी भी फ़रार हैं.

    पुलिस की माने तो दोनों फ़रार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. दोनों मुख्य अभियुक्तों के नाम क्रमश: माधव यादव और अर्जुन शर्मा हैं.

    मृतक पत्रकार अपने भाई की हत्या के मामले में गवाह थे और उन पर गवाही से मुकरने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. हत्या के बाद से इलाक़े में दहशत का माहौल है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हालाँकि पुलिस की सक्रियता के इतर इस हत्याकांड के बाद से सूबे का सियासी पारा चढ़ता नज़र आ रहा है.

    एक ओर जहां विपक्षी दल भाजपा सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को सँभालने में असफल होने का आरोप लगा रही है, वहीं सूबे में महागठबंधन की हिस्सेदार भाकपा (माले) ने घटना की निंदा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री से अपराध की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने की माँग की है.

    दूसरी तरफ़, सूबे के उप मुख्यमंत्री का वह बयान भी चर्चा में है जिसमें वे बिहार के भीतर अपराधिक मामलों में इजाफे को लेकर दिल्ली एनसीआर के क्राइम ग्राफ की तुलना कर रहे हैं.

  8. के-पॉप का ये ब्लैकस्वान ग्रुप है बेहद ख़ास

    वीडियो कैप्शन, ये के-पॉप ग्रुप क्यों हैं इतना ख़ास?

    के-पॉप ग्रुप ब्लैकस्वान के चार सदस्य दक्षिण कोरिया से नहीं हैं.

    यह अपने आप में एक अनोखी बात है कि कोई के-पॉप ग्रुप बगैर कोरियाई सदस्य के चल रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां भी बना रहा है.

    देखिए इसी के-पॉप ग्रुप पर यह ख़ास वीडियो.

  9. उद्योगपति रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार ने दिया 'उद्योग रत्न' सम्मान

    रतन टाटा

    इमेज स्रोत, ANI

    शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को 'उद्योग रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रतन टाटा ये सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, टाटा संस के 85 वर्षीय मानद चेयरमैन को मुंबई में कोलाबा में मौजूद उनके घर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह पुरस्कार दिया. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे.

    मीडिया से बात करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि रतन टाटा को 'उद्योग रत्न' के रूप में सम्मानित करने से पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सम्मान में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की ओर से एक शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया है.

    नमक से लेकर स्टील बनाने वाली टाटा कंपनी छह महाद्वीपों के सौ से ज़्यादा देशों में काम करती है.

    साल 2021-22 में टाटा कंपनियों का सामूहिक राजस्व 128 अरब डॉलर रहा था.

  10. उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ सरकार की 'निगेटिव ख़बरों' पर कड़ी नज़र, उठे सवाल

  11. इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी का दावा- जेल में ज़हर दिया जा सकता है पूर्व प्रधानमंत्री को...

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बुशरा बीवी अपने पति इमरान ख़ान के साथ

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीवी ने दावा किया है कि जेल में पूर्व प्रधानमंत्री की जान को ख़तरा है और उन्हें अटक जेल में ज़हर दिया जा सकता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शनिवार को बुशरा बीबी ने जेल में इमरान ख़ान की सुरक्षा को लेकर पंजाब के गृह सचिव को पत्र लिखा है.

    पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इमरान की पत्नी ने पीटीआई प्रमुख को उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को देखते हुए जेल में बी श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अपने पत्र में बुशरा ने लिखा, ''उनकी जान को अब भी ख़तरा है और डर है कि अटक जेल में उन्हें ज़हर दिया जा सकता है.''

    इस महीने की शुरुआत में बुशरा ने अपने पति इमरान ख़ान से आधे घंटे के लिए मुलाकात की थी और मुलाक़ात के बाद कहा था कि उन्हें परेशान करने वाली परिस्थितियों में रखा जा रहा है और उन्हें सी-क्लास की जेल सुविधाएं दी जा रही हैं.

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान का अगला कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन होगा

    क़ैदियों का वर्गीकरण कैसे होता है?

    पंजाब की जेलों में क़ैदियों को तीन कैटेगरी में रखा जाता है.

    'सी' या कॉमन कैटेगरी में उन क़ैदियों को रखा जाता है जो हत्या, डकैती, चोरी, लड़ाई- झगड़े और दूसरे छोटे अपराधों के मुक़दमों में सज़ा पाए हुए होते हैं.

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की राजनीति और सेना पर देखिए इमरान ख़ान का ये इंटरव्यू

    'बी' या बेटर कैटेगरी में उन क़ैदियों को रखा जाता है जो हत्या और लड़ाई-झगड़े के मुक़दमों में शामिल हों लेकिन अच्छे परिवार से संबंध रखते हों.

    ग्रैजुएशन पास क़ैदी भी 'बी' क्लास लेने का अधिकारी होता है.

    जेल अधिकारियों के अनुसार 'ए' क्लास कैटेगरी ऊंचे पदों वाले सरकारी अधिकारियों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और उन क़ैदियों को दी जाती है जो अधिक टैक्स अदा करते हों.

  12. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी केंद्र से नाराज़ क्यों हैं?

    वीडियो कैप्शन, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी केंद्र से नाराज़ क्यों हैं?

    विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का दावा है कि बिहार, यूपी और झारखंड की 60 लोकसभा सीटों पर निषाद प्रभावी हैं.

    उनका कहना है कि वो निषाद समाज से संकल्प करा रहे हैं.

    मुकेश, बीजेपी पर वादा तोड़ने का भी आरोप लगाते हैं, साथ ही वो केंद्र सरकार से नाराज़ दिखते हैं.

    देखिए बीबीसी संवाददाता चंदन जजवाड़े की मुकेश सहनी से ख़ास बातचीत.

  13. डेब्यू पर बोले क्रिकेटर रिंकू सिंह- 'मैं अपनी मां के सपने को जी रहा हूं...'

    रिंकू सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    शुक्रवार को आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपना टी-20 मैच खेलकर डेब्यू किया है. रिंकू सिंह का कहना है कि भारतीय टीम में शामिल होकर वो अपनी मां के सपने को जी रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, रिंकू सिंह ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात करते हुए कहा, "भारतीय टीम तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत पसीना बहाया है. खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे वित्तीय परेशानियों ने निपटने में मदद की. मुझमें आत्म-विश्वास था जिसने मुझे मजबूत बनाए रखा और इस यात्रा में आगे बढ़ाया."

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चुने जाने पर रिंकू के परिवार की प्रतिक्रिया क्या थी? इस सवाल के जवाब में रिंकू कहते हैं, "मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं. मेरी मां हमेशा कहती थीं कि कड़ी मेहनत करो जिससे भारतीय टीम में जगह बना सको और आज मैं उनके सपने को जी रहा हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की सिरीज़ के पहले मुकाबले को भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के कारण 2 रन से जीता. हालांकि इस मैच में रिंकू को बल्लेबाजी करना को मौका नहीं मिला.

    रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं.

    बीते आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की सिरीज़ के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

    रिंकू ने इस आईपीएल में 59.25 की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे.

  14. COVER STORY: यूक्रेन के युद्धबंदियों का हुआ टॉर्चर

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: यूक्रेन के युद्धबंदियों का हुआ टॉर्चर

    जिनेवा कन्वेंशन का मक़सद ही है कि युद्ध के वक़्त मानवीय मूल्यों को बनाए रखा जाए, लेकिन यह भी सच है कि कई देश युद्ध के दौरान इसका पालन नहीं करते हैं.

    ताज़ा मामला रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का है.

    रूस में क़ैद यूक्रेन के कुछ युद्धबंदियों ने कहा है कि रूस ने उनको यातनाएं दीं थीं.

    कवर स्टोरी में इसी की बात.

  15. हिमाचल प्रदेश: शिमला के शिव मंदिर हादसे में अब तक 16 शव मिले,

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    14 अगस्त को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शिव मंदिर बाबडी के पास हुए हादसे में अब तक 16 शव मिल गए हैं.

    इस घटना में करीब 21 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी. अभी भी चार से पाँच और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इनकी तलाश में आज छठे दिन भी जारी है.

    इस घटनास्थल पर भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है.

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    सबसे बड़ी चुनौती

    इस जगह पर सबसे बड़ी चुनौती यहाँ बड़ी संख्या में देवदार के पेड़, मलबा और रेलवे ट्रैक की मौजूदगी है. इसकी वजह से यहाँ सर्च ऑपरेशन में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.

    यहां सबसे बड़ी मुश्किल इस पहाड़ी का ढलानदार होना भी है, जिसकी वजह से यहाँ बने नाले में जेसीबी और दूसरी मशीनरी ले जाना आसान नहीं है.

    लैडस्लाइड से बने इस नाले में टनों के हिसाब के इकट्‌ठा हुआ मलबे में प्रशासन और स्थानीय जनता को भारी मुश्शकत करनी पड़ रही थी है.

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    क़रीब 10,000 करोड़ का नुक़सान

    हिमाचल में इस बारिश और लैंडस्लाइड ने काफी तबाही मचाई है जिससे हिमाचल में करीब 9 हजार से ज़्यादा घर आंशिक और कई पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं.

    करीब 11 हजार लोगों ने इस बारिश में अपने घरों और जगह से पलायन किया, जबकि करीब 330 लोगों की जान इस मॉनसून की बारिश में चली गई है.

    इस बारिश, बाढ़, और जमीन धंसने से पिछले 55 दिनों में प्रदेश सरकार के मुताबिक़ करीब 10,000 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान आंका गया है.

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

  16. शिमला हादसा: तबाही से बचे एक शख़्स की आपबीती

    वीडियो कैप्शन, शिमला हादसा: तबाही से बचे एक शख़्स की आपबीती

    हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है.

    तेज़ बारिश और बादल फटने से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है.

    शिमला में 14 अगस्त को हुए भूस्खलन ने कई घर बर्बाद कर दिए.

    इस हादसे में समर हिल स्थित एक शिव मंदिर भी तबाह हो गया.

    इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग मारे गए.

    इस हादसे में ज़िंदा बचे इकलौते शख़्स राम सिंह ने उस दिन की घटना के बारे में बताया.

  17. सन्नी देओल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार

    गदर 2

    इमेज स्रोत, GADAR 2 MOVIE

    सन्नी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िल्म की ये कमाई घरेलू बाज़ार से हुई है.

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म साल 2001 की ब्लॉकबस्टर 'गदर: एक प्रेम कथा' की सीक्वेल है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ज़ी स्टूडियोज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फ़िल्म इसी 11 अगस्त को थिएटरों में रिलीज़ हुई है.

    फ़िल्म के निर्माताओं की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में ये दावा किया गया है कि 'गदर 2' का कलेक्शन पंजाब जैसे प्रांत में किसी हिंदी फ़िल्म के लिहाज से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

    साल 1971 के कथानक पर बनी 'गदर 2' तारा सिंह के पाकिस्तान जाने की कहानी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    तारा सिंह पाकिस्तानी सेना से बेटे चरणजीत सिंह को बचाने के लिए सरहद पार जाते हैं.

    इस फ़िल्म में चरणजीत सिंह का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है.

    'गदर: एक प्रेम कथा' का प्लॉट बंटवारे के दौरान बने हालात पर आधारित था.

  18. ब्रिटेन पहुंचने के लिए जान ख़तरे में डालते प्रवासी

    वीडियो कैप्शन, ब्रिटेन पहुंचने के लिए जान ख़तरे में डालते प्रवासी

    पिछले हफ़्ते प्रवासियों को ब्रिटेन ले जा रही एक नाव इंग्लिश चैनल में डूब गई थी.

    उस बोट में सवार छह लोगों ने दम तोड़ दिया था. इस मामले में अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

    पिछले एक हफ़्ते में कम से कम दो हज़ार लोगों ने छोटी-छोटी नावों में इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश की है.

    देखिए फ़्रांस के क्लाय से बीबीसी संवाददाता टॉम साइमंड्स की रिपोर्ट.

  19. अखिलेश यादव बोले- हमारी सरकार में भी बुलडोजर चलेगा लेकिन...

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और बुलडोजर को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा.

    अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारे पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं. ये भी ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते हैं. अभी ऑर्डर चल रहा है कि बुलडोजर से दो मंजिल का घर गिराओ. अभी ऑर्डर गरीबों के घर गिराने का है और अगर समाजवादी लोग सरकार में आ गए तो यही ऑर्डर मानेंगे, वही बुलडोजर होगा. मंजिल दो वाली नहीं होगी, गरीब की नहीं होगी. आठ मंजिल, दस मंजिल.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बुलडोजर कार्रवाई के साथ अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भूमाफिया होने का आरोप भी लगाया है.

    अखिलेश ने कहा, ''ये बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भूमाफिया सरकार है. आप जाओ कानुपर में और जो बड़ी-बड़ी इमारतें दिखें उनको देखकर बताए कि ये अवैध हैं या नहीं. लखनऊ देखकर आओ कि अवैध हैं या नहीं. अयोध्या देखकर आओ अवैध हैं या नहीं हैं. मैं बीजेपी के लोगों को भूमाफिया इसलिए कह रहा हूं, आप अयोध्या की रजिस्ट्रियां बता दो सबसे ज़्यादा किसने कराई हैं. सबसे ज़्यादा बीजेपी के लोगों ने कराई हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रदेश में छुट्टा जानवरों का मुद्दा भी उठाया. उनका कहना था कि सड़क पर कई जगह उनकी गाड़ी सांड से टकराने से बची है.

  20. समान नागरिक संहिता: हिंदू और मुस्लिम पर्सनल लॉ एकदम अलग, फिर कैसे आएगी एकरूपता?