बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या पर क्या बोली कांग्रेस

बिहार के अररिया ज़िले में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and अनंत प्रकाश

  1. बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या पर क्या बोली कांग्रेस

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

    बिहार के अररिया ज़िले में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

    कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है, ''मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी."

    उन्होंने लिखा, "इस तरह का अपराध जहां पर भी होता है, मानवता शर्मसार होती है. ज़िंदगी की कीमत होनी चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव जी की सरकार इस पर पूरी कार्रवाई करेगी. मेरा ये ज़रूर कहना है कि जब विपक्षी राज्यों में कुछ होता है तो बीजेपी हमलावर हो जाती है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "मणिपुर पर आपके मुंह से कुछ नहीं निकलता है. मध्यप्रदेश में आदिवासी पर आपका नेता पेशाब करता है तो आपके मुंह से शब्द नहीं निकलता है. एक आदमी ट्रेन में गोली चला देता है क्योंकि वह मोदी और योगी का देश बनाना चाहता है. चार लोगों को उनका नाम पूछकर मुसलमान होने की वजह से मार देता है तब आपके मुंह से शब्द नहीं निकलता."

  2. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, कही ये बात

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं.

    इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है.

    उन्होंने लिखा है कि वह 'सदा शुक्रगुज़ार' रहेंगे.

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 275 मैचों में 46 शतकों के साथ 12898 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं.

  3. अधीर रंजन चौधरी की संसद सदस्यता पर विशेषाधिकार समिति की हुई बैठक, क्या बोले?

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी संसद सदस्यता को लेकर शुक्रवार को हुई विशेषाधिकार समिति की बैठक पर ताजा बयान दिया है.

    समाचार एजेंसी 'एएनआई' से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, “विशेषाधिकार समिति की बैठक नियमों के तहत हुई. मेरे पास इस बारे में कहने को कुछ नहीं है. मुझे इस मीटिंग का एजेंडा भी नहीं पता है.

    मुझे उम्मीद है कि ये मीटिंग नियमों के तहत हुई होगी. लेकिन मुझे इस बारे में ज़रा सी भी जानकारी नहीं है क्योंकि विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट स्पीकर साहब के पास जाएगी. उसके बाद स्पीकर साहब कोई फ़ैसला कर सकते हैं. इसमें मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है.

    मैं अपनी बात पहले ही रख चुका हूं कि ये (निलंबन) नियमों के मुताबिक़ नहीं हुआ. और मैं ये अभी भी कहूंगा. अगर फ़ैसला आने में देरी लगेगी तो मैं अदालत का दरवाज़ा खटखटा सकता हूं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दस अगस्त को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी के कथित बर्ताव को लेकर प्रस्ताव पेश था.

    इसके बाद दस अगस्त को ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में अंतिम फ़ैसला लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेना है.

  4. रजनीकांत पहुंचे लखनऊ, बोले - 'सीएम योगी संग देखूंगा जेलर'

    दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत

    दुनिया भर में लोकप्रिय सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं जहां उनकी मुलाक़ात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होगी.

    लखनऊ पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वह शनिवार को सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ अपनी फ़िल्म जेलर देखेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले वह झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे, जहां उन्होंने राजारप्पा मंदिर में दर्शन किए.

  5. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, तीन की मौत, ज़मीनी हालात क्या । 18 अगस्त का दिनभर सुनिए प्रेरणा और सुमिरन से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. मणिपुर में जहां अब तक 'शांति' थी, वहां हुई हिंसा में मारे गए सुरक्षा में तैनात तीन लोग,

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, Dileep Kumar Sharma

    मणिपुर में कुछ दिनों की शांति के बाद शुक्रवार तड़के उखरूल थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंसा की एक ताजा घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.

    जिस इलाके में इन तीन कुकी लोगों की जान गई है, वह तांगखुल नागा जनजाति बहुल क्षेत्र है.

    हिंसा की इस घटना की पुष्टि करते हुए उखरूल जिले के पुलिस अधीक्षक निंगसेम वाशुम ने बीबीसी से कहा,"यह घटना आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे थोवई कुकी गांव में हुई है. गोलीबारी की इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. शवों की पहचान की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."

    गोलीबारी की इस घटना में मारे गए तीनों लोगों की पहचान थांगखोकाई हाओकिप, जामखोगिन हाओकिप और हॉलेंसन बाइट के रूप में हुई है.

    ये तीनों वीलेज गार्ड कुकी जनजाति से थे जिन्हें गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

    हिंसा नागा बहुल इलाके में हुई है लेकिन पुलिस का कहना है कि यह घटना राज्य में चल रही जातीय समस्या से ही संबंधित है.

    पुलिस के अनुसार, कुछ हथियारबंद बदमाश गांव में घुस आए और गांव की रखवाली कर रहे इन तीन लोगों को गोली मार दी. फिलहाल क्षेत्र में गोलीबारी बंद हो गई है.

    इस समय सेना और पुलिस सहित सुरक्षा बलों के जवानों को क्षेत्र में तैनात किया गया है. जिस थोवई कुकी गांव में यह हमला हुआ है दरअसल वो कामजोंग राजस्व जिले के अंतर्गत आता है.

    मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा का असर इस क्षेत्र में अब तक नहीं देखा गया था.

    इससे पहले 5 अगस्त को विष्णुपुर जिले के क्वाक्टा शहर में तीन मैतेई लोगों की हत्या कर दी गई थी. मणिपुर में जारी हिंसा में अबतक 180 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

  7. बाढ़, भूस्खलन और बिजली: किस राज्य पर सबसे ज़्यादा बरपा कहर?

    दिल्ली में आई बाढ़ की तस्वीर

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में आई बाढ़ की तस्वीर

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साढ़े चार महीनों में बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की वजह से हुई जनहानि के आंकड़े जारी किए हैं.

    बीती 1 अप्रैल से 17 अगस्त के बीच की समयावधि में बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने की वजह से देश भर में 2038 लोगों की मौत हुई है.

    इनमें से सबसे ज़्यादा 518 मौतें बिहार में हुई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 330 लोगों की मौत हुई है.

    इस डेटा के मुताबिक, 101 लोग अब भी लापता हैं और 1584 लोग जख़्मी हुए हैं.

    बाढ़, भूस्खलन और बिजली गिरने से देश के 335 ज़िले प्रभावित हुए हैं.

    इनमें से सबसे ज़्यादा 40 ज़िले मध्य प्रदेश में, 30 ज़िले असम में और 27 ज़िले उत्तर प्रदेश में प्रभावित हुए हैं.

    हिमाचल प्रदेश के 12 और उत्तराखंड के सात ज़िले भी बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं.

    बाढ़ की वजह से कुल 892 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 503 लोगों की मौत बिजली गिरने और 186 लोगों की मौत भूस्खलन की वजह से हुई है.

    इसके साथ ही 454 लोगों की मौत मॉनसून के दौरान दूसरे कारणों से हुई है.

    बिहार और हिमाचल प्रदेश के अलावा गुजरात में 165, मध्य प्रदेश में 138, कर्नाटक में 107, महाराष्ट्र में 107 और छत्तीसगढ़ में 90 और उत्तराखंड में 75 लोगों की मौत हुई है.

  8. केजरीवाल क्यों बोले- मोदी जी दिल्ली वालों का बेटा नहीं हारेगा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Assembly of Delhi

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान खुद को ‘दिल्ली का बेटा’ करार दिया है.

    उन्होंने कहा, “मोदी जी दिल्ली वालों को हराना चाहते हैं. मोदी जी दिल्ली वालों के बेटे को हराना चाहते हैं. मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि न दिल्ली वाले हारेंगे न दिल्ली वालों का बेटा हारेगा. डटकर मुक़ाबला करेंगे.''

    केजरीवाल बोले, 'मैं आज दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि आपका एक भी काम मैं रुकने नहीं दूंगा. स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आएगा. सुप्रीम कोर्ट से हम जीतकर आएंगे. दिल्ली के लोगों के हक़ में वापस दिलाऊंगा. और उसके बाद सौ की बजाए दो सौ और तीन सौ की स्पीड से काम होगा. लेकिन तब तक काम रुकेंगे नहीं आपके.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी विदेशों में जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. जनतंत्र की बात करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की बात करेंगे. और यहां आकर डेमोक्रेसी को कुचलने का...

    मैं ये सोच रहा था कि डेमोक्रेसी के कई सिस्टम होते हैं. कोई वेस्टमिंस्टर मॉडल, कोई प्रेसीडेंशियल मॉडल और कोई संसदीय ढंग की बात करता है. अलग-अलग ढंग हैं. ये जो विधेयक लाए हैं. इसमें तीन सदस्यीय समिति है जिसमें मुख्यमंत्री होगा और दो अफसर उसके सिर पर बैठे होंगे. ये कौन सा मॉडल है.”

    इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि 'अभी कुछ दिन पहले कोई बीजेपी वाला आया था. वो कह रहा था कि या तो तुम भी बीजेपी को सपोर्ट कर दो...नहीं तो या तो तुमको झुका देंगे या तोड़ देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि इस दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो दिल्ली की जनता को झुका या तोड़ सके. दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो केजरीवाल को झुका दे या तोड़ दे.”

    दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच पिछले कई सालों से शक्तियों के विभाजन को लेकर टकराव जारी है.

    लेकिन केंद्र सरकार हाल ही में संपन्न हुए मॉनसून सत्र में दिल्ली सेवा विधेयक पास कराने में कामयाब हो गयी है.

    इस विधेयक के क़ानून बनते ही दिल्ली में अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों पर अंतिम फ़ैसला लेने का अधिकार उप-राज्यपाल को मिल गया है.

  9. सनी देओल की फ़िल्म गदर-2 ने पहले हफ़्ते में की बड़ी कमाई, अब तक कितने कमाए?

    सनी देओल

    इमेज स्रोत, TRAILER GRAB

    एक्टर सनी देओल की फ़िल्म गदर-2 की पहले हफ़्ते की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.

    फ़िल्म समीक्षक तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर बताया है कि गदर-2 ने पहले हफ़्ते में क़रीब 284 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    तरन लिखते हैं कि शुक्रवार को ये फ़िल्म 300 करोड़ की कमाई को पूरा कर लेगी.

    गदर-2 फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की ओएमजी-2 भी रिलीज़ हुई थी.

    गदर-2 ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

    15 अगस्त के दिन किसी भी भारतीय फ़िल्म ने कभी भी 55 करोड़ रुपये की कमाई नहीं की थी. मगर गदर-2 ने ये कारनामा बीती 15 अगस्त को कर दिखाया है.

    गदर-2 फ़िल्म मल्टीप्लेक्स के अलावा सिंगल स्क्रीन थियेटरों पर भी अच्छी कमाई कर रही है.

    तरन आदर्श लिखते हैं कि लंबे वक़्त बाद किसी फ़िल्म ने सिंगल स्क्रीन थियेटर पर इतनी कमाई की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गदर फ़िल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी.

    इस फ़िल्म की अपनी फैन फॉलोइंग है. गदर का पार्ट 2 करने के बारे में सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे हमेशा डर लगता था कि कहीं गदर का पार्ट 2 बनाएं तो पहले वाली फिल्म का स्वाद ख़राब ना हो जाए.

    गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं. फ़िल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल भी हैं.

  10. चंद्रयान-3 की तरह रूस के लूना-25 ने भेजी चांद की नई तस्वीर, देखिए

    लूना-25 की ओर से खींची गई चांद की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, लूना-25 की ओर से खींची गई चांद की तस्वीर

    भारत के अंतरिक्ष अभियान चंद्रयान -3 की तरह रूसी अंतरिक्ष अभियान लूना-25 ने भी चंद्रमा की सतह की नई तस्वीरें भेजी हैं.

    रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने टेलिग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है.

    इस तस्वीर में भी चंद्रमा की सतह पर मौजूद गहरे गड्ढे नज़र आ रहे हैं जिन्हें क्रेटर कहा जाता है.

    इनमें ज़ीमान क्रेटर शामिल है जो कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास स्थित है. इस क्रेटर को धरती से नहीं देखा जा सकता है.

    अंतरिक्ष विज्ञानियों की ज़ीमान क्रेटर में गहरी रुचि है. इसकी दीवार 8 किलोमीटर लंबी है और इस क्रेटर में एक पर्वत मौजूद है जिसकी ऊंचाई 7,570 मीटर है.

    पृथ्वी पर स्थित सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8850 मीटर है.

  11. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले, 'आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं कर सकते'

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे एवं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे एवं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

    दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच नज़र आ रहे मतभेदों का सिलसिला जारी है.

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को ये बहस आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

    उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए तैयारी करेगी.

    उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी नासमझ है तो क्या करें. उसे हिंदी समझ नहीं आती तो क्या करें. हमने ये नहीं कहा है कि हम सातों सीटों पर लड़ेंगे. हमने कहा कि हम सातों सीटों पर तैयारी करेंगे. फिर गठबंधन होता है या नहीं होता है तो उस हिसाब से तय करेंगे कि कौन किस सीट पर लड़ेगा.”

    शीला दीक्षित के साथ संदीप दीक्षित

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी माँ शीला दीक्षित के साथ संदीप दीक्षित

    इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर घटिया स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस दल पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

    उन्होंने कहा, “हमारा रुख यह है कि हम इस पार्टी पर भरोसा नहीं कर सकते. उनकी राजनीति बहुत ग़लत और घटिया है, उसमें भ्रष्टाचार है. शिष्टाचार कहीं नहीं है. झूठ बोलने की आदत है. राष्ट्रवाद को ग़लत ढंग से इस्तेमाल करने की आदत है.’

    आम आदमी पार्टी की राजनीतिक शुरुआत ही तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के ख़िलाफ़ लड़कर हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली की सातों सीटों के लिए तैयारी करने की बात कही है.

    आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘अगर कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन नहीं करती है तो ‘इंडिया’ गठबंधन में जाने का कोई अर्थ नहीं है. हमारा शीर्ष नेतृत्व ये तय करेगा कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में जाना है या नहीं.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके बाद कांग्रेस के दिल्ली इंचार्ज़ दीपर बावरिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि इस बैठक में ऐसा कोई फ़ैसला नहीं लिया गया था.

    इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि आम आदमी पार्टी में बेहद अपरिपक्व लोग बैठे हैं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इतने अहम फैसले लिए जाते हैं तो उन्हें भगवान भी नहीं बचा सकते.

  12. राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका के बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले?

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी की ज़िम्मेदारी अजय राय को दी है.

    यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.

    अजय राय से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे?

    इसका जवाब देते हुए अजय राय ने कहा, ''बिलकुल राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. अमेठी के लोग यहां खड़े हैं.''

    इसके बाद अजय राय से पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ेंगी?

    अजय राय ने सवाल पर जवाब दिया, ''प्रियंका गांधी जी की बनारस से अगर इच्छा होगी तो हमारा एक-एक कार्यकर्ता जान लगा देगा.''

    स्मृति इरानी अमेठी से लोकसभा सांसद हैं. 2019 के चुनावों में स्मृति ने राहुल गांधी को इस सीट पर हराया था.

    तब राहुल गांधी वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे और वहां से जीतकर वो लोकसभा पहुंचे थे.

    स्मृति इरानी पर अजय राय बोले- ''स्मृति 13 रुपये किलो में चीनी दिलवा रही थीं, दिलवा पाईं? यहां अमेठी के लोग आए हैं. जनता को जवाब दें कि चीनी कहां गई.''

  13. चंद्रयान-3 ने भेजी चांद की सबसे ताजा तस्वीरें

    चंद्रयान 3 की ओर से भेजी गयी तस्वीर

    इमेज स्रोत, ISRO

    इमेज कैप्शन, चंद्रयान 3 की ओर से भेजी गयी तस्वीर

    भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने शुक्रवार को चंद्रयान-3 की ओर से भेजी गयी चांद की सबसे ताजा तस्वीरें जारी की हैं.

    इन तस्वीरों को चंद्रयान-3 के लैंडर ने खींचा है जो कल यानी गुरुवार को ही अपने प्रोपल्शन सिस्टम से अलग हुआ है.

    अब चंद्रयान - 3 के लैंडर ने चांद की सतह की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ये चांद पर उतरेगा.

    चंद्रयान-3 की ओर से भेजी गई इन तस्वीरों में चांद की सतह पर गहरे गड्ढे नज़र आ रहे हैं जिन्हें क्रेटर कहा जाता है.

    ये तस्वीरें बीती 15 अगस्त को खींची गयी थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: विवेक रामास्वामी कौन हैं जिनके समर्थन में खड़े हुए एलन मस्क

    विवेक रामास्वामी और एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क

    दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव की रेस में लगे भारतीय अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है.

    विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं जो आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

    इसी दिशा में वह तमाम टीवी चैनलों को इंटरव्यू देने के साथ-साथ जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं.

    पिछले 24 घंटों में एलन मस्क ने दो बार विवेक रामास्वामी के समर्थन में ट्वीट किया है.

    पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह एक प्रबल दावेदार हैं.

    वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि विवेक रामास्वामी अपने विचारों को खुलकर प्रकट करते हैं.

    विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी प्रांत आयोवा में एक जनसभा के दौरान खुलकर अपने विचार रखे हैं.

    विवेक रामास्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है -

    • ईश्वर वास्तविक है.
    • जेंडर दो होते हैं.
    • मानव समृद्धि के लिए जीवाश्म ईंधन ज़रूरी है
    • रिवर्स रेसिज़्म ही रेसिज़्म है
    • खुली सीमा कोई सीमा नहीं होती.
    • माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा तय करते हैं.
    विवेक रामास्वामी

    इमेज स्रोत, VIVEK2024.COM

    इमेज कैप्शन, विवेक रामास्वामी
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कौन हैं रामास्वामी?

    भारत के तमिल हिंदू परिवार में जन्म लेने वाले विवेक रामास्वामी का जन्म अमेरिकी शहर सिनसिनाटी में हुआ था.

    इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई करके रोइवेंट साइंसेज़ नामक कंपनी संस्थापित की. वह 2023 तक इस कंपनी के चेयरमैन रहे.

    उनका कहना है कि वे नए अमेरिकी सपने के लिए एक सांस्कृतिक आंदोलन शुरू करना चाहते हैं.

    उनका मानना है कि अगर हमारे पास एक दूसरे को बांधने के लिए कुछ बड़ा नहीं है, तो विविधता का कोई मतलब नहीं है.

  15. बिहार: पत्रकार की हत्या पर बीजेपी बोली- नीतीश कुमार के लिए चश्मा बनवाना पड़ेगा,

    नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी

    इमेज स्रोत, FB/NITISH

    इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी

    बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या मामले में सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

    नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''दुख की बात है. हमने अधिकारियों से कह दिया है क्या हुआ है, जिस तरह से हुआ है. हमें बहुत दुख हुआ. हम यहां आने से पहले देखे कि कैसे किसी पत्रकार के साथ ऐसा हुआ है. अधिकारी इसे देख रहे हैं और एक्शन लिया जाएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विमल कुमार यादव

    इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN

    इमेज कैप्शन, पत्रकार विमल कुमार यादव

    अररिया में पत्रकार की हत्या के बाद बीजेपी भी नीतीश सरकार को घेर रही है.

    बिहार में बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ''अररिया ज़िले में जिस तरह से विमल यादव की हत्या हुई, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथियों की हत्या शुरू हो गई. वो तो अपने भाई की हत्या केस में गवाह भी थे. पुलिस सुरक्षा देने में विफल रही.''

    चौधरी बोले- ''नीतीश कुमार आराम से दिल्ली, बॉम्बे घूम रहे हैं और बिहार में उनको अपराध दिखता ही नहीं है. एक नया चश्मा उन लोगों को हमको देना पड़ेगा. जिससे उनको दिखे कि बिहार में पुलिसवालों, पत्रकारों की हत्या हो रही है. गुंडों का राज स्थापित हो गया है. नीतीश कुमार जी के लिए बाहर से चश्मा बनवाना पड़ेगा.''

    अररिया ज़िले में शुक्रवार की सुबह हिन्दी अख़बार 'दैनिक जागरण' के स्थानीय संवाददाता विमल कुमार यादव को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी.

    गोली लगने से पत्रकार की मौक़े पर ही मौत हो गई. साल 2019 में विमल के भाई की भी हत्या अपराधियों ने कर दी थी.

    उस मामले में विमल इकलौते गवाह थे और प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ उन पर लगातार गवाही बदलने का दबाव बनाया जा रहा था.

    अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ''चार अपराधी विमल कुमार यादव के घर के बाहर आते हैं. आवाज़ मारकर बाहर बुलाते हैं. जब वो बाहर निकलते हैं तो अपराधी उनको गोली मारकर फरार हो जाते हैं. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो जाती है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अपराधियों को पकड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर भड़के गहलोत, बोले- उनका धंधा ही यही है...

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अशोक गहलोत

    बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राजेश पायलट के मिज़ोरम पर बम गिराने का दावा किया था.

    मालवीय के दावे का राजेश पायलट के बेटे और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने खंडन किया था.

    अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी अमित मालवीय के दावे पर मीडिया से बात की है.

    अशोक गहलोत ने कहा, ''राजेश पायलट और मैं साथ-साथ संसद गए थे. हम काफ़ी क़रीब से एक-दूसरे को जानते थे. इसलिए इस प्रकार की जो बेहूदा बातें मिस्टर मालवीय कर रहे हैं. उनका धंधा ही यही है... झूठ बोलना. फेक न्यूज़ फैलाना. अब पूरे देश में बुद्धिजीवियों में वो एक्सपोज हो गए हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गहलोत बोले, ''अब बीजेपी के लिए वो असेट नहीं, लाइबिलिटी (बोझ) बन गए हैं. बीजेपी हटाए या नहीं हटाए, हमें मतलब नहीं है. आज बीजेपी के लिए लाइबिलिटी (बोझ) कोई है तो अमित मालवीय जी हैं. ये मैं कह सकता हूं. जनता समझ गई है कि ये फ़ेक न्यूज़ फैलाता रहता है बीजेपी के बिहाव पर. आप चिंता ना करें, राजस्थान में माहौल बहुत अच्छा बना हुआ है.''

    पूरा मामला समझिए

    मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष का लाए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने मिज़ोरम में इंदिरा गांधी की सरकार में सेना के बम गिराने की घटना का ज़िक्र किया था.

    पीएम मोदी के इस बयान के कुछ दिन बाद 15 अगस्त को अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी.

    मालवीय ने दावा किया था, "राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिज़ोरम की राजधानी आइज़वाल पर बम गिराए. बाद में दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने. स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी, सम्मान दिया."

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मालवीय के इन दावों को ख़ारिज किया था.

    सचिन पायलट ने लिखा था, "आपने गलत तारीख़ और गलत तथ्यों का इस्तेमाल किया. हां, भारतीय वायु सेना के पायलट के तौर पर मेरे पिता ने बम गिराए थे, लेकिन वो बम तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध के दौरान गिराए गए थे, न कि तब जिसका दावा- पांच मार्च, 1966-आप कर रहे हैं. वह भारतीय वायु सेना में 29 अक्टूबर, 1966 को शामिल हुए थे. इसका सर्टिफिकेट मैं यहां जोड़ रहा हूं. जय हिंद और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.''

    पायलट ने लिखा था, ''राजेश पायलट जी दिनांक 29 अक्टूबर, 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे. यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिज़ोरम में बमबारी की थी - काल्पनिक है, तथ्यहीन है और पूरी तरह भ्रामक है. हाँ 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिज़ोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका ज़रूर निभाई थी.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, सीबीआई ने लालू यादव की ज़मानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    लालू प्रसाद यादव की ज़मानत को चुनौती देने के लिए सीबीआई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा.

    सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्दी सुनवाई करने के लिए कहा था.

    चारा घोटाले से जुड़े केस में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को ज़मानत दी थी और फिलहाल लालू ज़मानत पर बाहर हैं.

  18. मणिपुर में हुई ताज़ा हिंसा में तीन लोगों की मौत, कांग्रेस बोली- पीएम मोदी हिंसा क्यों नहीं रोक पा रहे?

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो)

    पिछले लगभग साढ़े तीन महीने से जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में एक बार हिंसा हुई है.

    ताज़ा घटनाक्रम में उखरुल ज़िले के कुकी थोवाई गांव पर हुई भारी गोलीबारी में तीन युवक मारे गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये तीनों युवक 24 से 35 साल के बीच की उम्र के थे.

    पुलिस ने बताया है कि गोली चलने की आवाज़ आने के बाद पास के गांवों और जंगलों में गहन खोजबीन की गई. इस दौरान तीन युवकों के शव मिले, जिन पर तेज़ चाकू से कई वार किए गए थे.

    राज्य में हुई इस ताज़ा हिंसक घटना के बाद कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''मणिपुर हिंसा में एक बार फिर से 3 लोगों की जान चली गई. अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. मणिपुर बीते कई महीनों से जल रहा है. लोग डर और दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. पीएम मोदी, आप हिंसा रोक क्यों नहीं पा रहे हैं?''

  19. हिमाचल सीएम सुक्खू ने बीजेपी-कांग्रेस सांसदों को क्यों घेरा?

    सीएम सुखू

    इमेज स्रोत, ANI

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर ​सिंह सुक्खू ने राज्य में हुई भारी बारिश से मची तबाही के मामले को संसद में ना उठाने के लिए राज्य के सभी लोकसभा सांसदों को घेरा है.

    राज्य के सभी चार लोकसभा सांसदों में से तीन तो बीजेपी के हैं, लेकिन एक सांसद प्रतिभा सिंह कांग्रेस पार्टी की नेता हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से हुई बातचीत में सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि राजनीति करने की बजाय इन सांसदों को राहत कार्य से संबंधित मसले को संसद में उठाना चाहिए था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''जब से राज्य में आपदा आई है, तब से चारों सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कभी क्या प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से मिला है? क्या उन्होंने इसे आपदा घोषित करते हुए अंतरिम राहत देने की मांग की है. हम ख़ुद मिले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कम से कम हाल तो पूछा, उन्होंने मदद की पेशकश भी की.''

    उन्होंने कहा कि क्या इन सांसदों को हाल के संसद सत्र में इस मसले को नहीं उठाना चाहिए था?

    मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इस आपदा के कारण राज्य को कम से कम 10 हज़ार करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ है.

    उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार आज इसे 'राज्य आपदा' घोषित कर देगी. इस बारे में अधिसूचना भी जारी की जाएगी.

    राज्य में कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और मंडी ये चार लोकसभा सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी के नेता विजयी हुए थे.

    2021 में मंडी के सांसद रामस्वरूप वर्मा के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने यह सीट बीजेपी से छीन ली थी.

  20. इंदौर: कुत्तों की लड़ाई के बाद एक के मालिक ने की फायरिंग, दो लोगों की मौत

    इंदौर

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के इंदौर में पालतू कुत्ते को लेकर हुई हाथापाई के बाद एक कुत्ते के मालिक ने कई राउंड गोलियां चलाईं.

    इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख़्स अपनी राइफल से फायरिंग कर रहा है.

    किसी स्थानीय व्यक्ति ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह से बात की है. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला शख़्स एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और उनका नाम राजपाल राजावत है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा, ''एक आदमी अपने कुत्ते को घुमा रहा था और उसका कुत्ता अपने पड़ोसी के कुत्ते से लड़ गया. उसके कारण मालिकों के बीच हाथापाई हो गई. इस लड़ाई के कारण कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए.''

    उनके अनुसार, ''फिर एक कुत्ते का मालिक राजपाल जो सिक्योरिटी गार्ड है, अचानक अपने घर गया और बंदूक लाकर ऊपर पहले हवाई फायरिंग की. फिर बाद में नीचे की तरफ गोलियां चलाईं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों का इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाले राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदूक को भी ज़ब्त कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.''

    पुलिस ने बताया कि पहले कभी इनका आपस में कोई विवाद नहीं था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2