पाकिस्तान में चर्चों पर हमले के ख़िलाफ़ ईसाई अल्पसंख्यकों का प्रदर्शन

घटना के बाद जरांवाला में ईसाई समुदाय पर हुए हमले के विरोध में ईसाई और सामाजिक संगठनों ने कराची प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and संदीप राय

  1. पाकिस्तान में चर्चों पर हमले के ख़िलाफ़ ईसाई अल्पसंख्यकों का प्रदर्शन,

    पाकिस्तान

    पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में क़ुरान के कथित अपमान की घटना के बाद जरांवाला में ईसाई समुदाय पर हुए हमले के विरोध में ईसाई और सामाजिक संगठनों ने कराची प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया है.

    प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि इन घटनाओं में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करके उन्हें सज़ा देनी चाहिए.

    पाकिस्तान के पंजाब सूबे के बाद सबसे अधिक ईसाई आबादी सिंध सूबे के कराची शहर में रहती है.

    बीबीसी से बात करते हुए एक एक्टिविस्ट ने कहा कि ये सब एक आरोप पर हुआ जिसमें कोई सुनवाई नहीं होती है. इसके कोई साक्ष्य नहीं हैं.

    उन्होंने कहा, "आरोप लगने के तुरंत बाद उन्होंने आगजनी शुरू कर दी. उन्होंने बाइबिल जला दी और चर्चों को जलाना शुरू कर दिया. लोगों के घर जलाए जा रहे हैं और लोग अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं हैं और सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं."

    पास्टर ग़ज़ाला शफ़ीक़
    इमेज कैप्शन, पास्टर ग़ज़ाला शफ़ीक़

    आंखों में आंसू लिए पास्टर ग़ज़ाला शफ़ीक़ ने कहा कि ‘हमारे धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं है, यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं है. पाकिस्तान क्यों भारत जैसा होता जा रहा है. हम मांग करते रहे हैं कि ईशनिंदा क़ानून का दुरुपयोग रुकना चाहिए.’

    एक ईसाई व्यक्ति ने कहा कि ‘हमें ऐसा लगता है, जैसे हम इस देश में नहीं रहते हैं. ये देश अपनी मां जैसा नहीं है, जैसे हम अनाथ हों, जैसे हम पाकिस्तानी नहीं हों, जैसे हम विदेशी हों और जैसे हम दूसरे देश के नागरिक हों और पाकिस्तान में फंस गए हों.’

    पाकिस्तान

    सामाजिक कार्यकर्ता सबीर माइकल ने कहा कि ‘इस समय किसी राजनीतिक पार्टी की सरकार नहीं है, सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया बहुत धीमी है, इसीलिए चर्च जलाए गए. हम मांग करके हैं कि घटना की जांच की गाए और इस तरह का आतंक जिन्होंने फैलाया है उन्हें गिरफ़्तार कर सज़ा दी जाए.’

    फ़ैसलाबाद में इस घटना के बाद, कराची में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा और बंदरगाह वाला शहर है.

    कराची पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि एडिशनल आईजी जावेद आलम ने एक अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों जैसे चर्चों, मंदिरों, मस्जिदों के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बंदोबस्त और खुफ़िया चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

    पाकिस्तान
  2. जब रजनीकांत के फ़िल्मी गाने पर थिरके जापानी राजदूत हिरोशी सुज़ुकी

    जापानी राजदूत

    इमेज स्रोत, @HiroSuzukiAmbJP

    रजनीकांत के प्रशंसकों में जापान के राजदूत भी हैं और इस बात को उन्होंने एक फ़िल्मी गाने पर थिरक कर ज़ाहिर किया.

    राजदूत हिरोशी सुज़ुकी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो जापानी यूट्यूबर मायो सैन के साथ कवाला डांस करते नज़र आ रहे हैं.

    इस वीडियो में यूट्यूबर मायो सैन की पूरी टीम भी दिखती है.

    17 सेकेंड के इस वीडियो में हिरोशी सुज़ुकी ने रजनीकांत की चश्मा पहनने की बहुचर्चित स्टाइल की भी नकल की.

    ये वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “रजनीकांत के प्रति मेरी मोहब्बत जारी है...”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. शरद पवार ने जताई आशंका, शिवसेना की तरह उनकी भी पार्टी का छिन सकता है चुनाव चिह्न

    एनसीपी नेता शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एनसीपी नेता शरद पवार

    एनसीपी नेता शरद पवार ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग की ओर से नोटिस मिला है.

    उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस दिया है. मैं भारतीय चुनाव आयोग के कारण चिंतित नहीं हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार के कुछ शक्तिशाली लोगों ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर चुनाव आयोग के फैसले में हस्तक्षेप किया. हम आज ECI के उस निर्णय का परिणाम देख रहे हैं. मुझे संदेह है कि हमारे साथ भी ऐसा ही कुछ किया जा सकता है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके साथ ही उन्होंने कहा, “देश की सत्ता भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के हाथ में है. उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं.

    ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने (भाजपा) राज्य सरकारों को गिराया - जैसे गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के बाद क्या हुआ, यह सभी ने देखा है.”

    पिछले दिनों एनसीपी में बग़ावत होने के बाद से पार्टी पर एकाधिकार स्थापित करने को लेकर रस्साकसी जारी है.

  4. अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश बोले- कभी नहीं भूलेंगे

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में अटल समाधि स्थल पर पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    नीतीश कुमार ने कहा, “मैं आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने आया हूं. वो इतना प्रेम करते थे और हम लोग उनकी इतनी इज्ज़त करते थे कि हम वो कभी भूल नहीं सकते.”

    “जब पहली बार मैं मुख्यमंत्री बना तो वो शपथ ग्रहण समारोह में भी गए.”

    पहले कभी बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए का हिस्सा रहे नीतीश कुमार पिछले कुछ महीने से मोदी की बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी मोर्चा बनाने की पुरज़ोर कोशिश कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी कोशिशों से विपक्षी पार्टियों का एक ब्लॉक बना है.

    इसकी दो मीटिंग हो चुकी है और तीसरी मीटिंग मुंबई में इसी महीने होने वाली है.

    संभावना है कि इस दौरे में वो दिल्ली में विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

    इस विपक्षी मोर्चे का नाम 'इंडिया' रखा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    नीतीश कुमार के अचानक अटल समाधि पर पहुंचने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार के दिल्ली या मुंबई जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार से कह दिया है कि दिल्ली जाइए और तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ दीजिए. लेकिन नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी छोड़ने को राजी नहीं हैं.”

    उन्होंने कहा, “मैं साफ़ साफ़ बता दूं कि बीजेपी के अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 2024 में आ रहा है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”

  5. कांग्रेस ने 'आप' पर किया पलटवार, कहा - 'आम आदमी पार्टी में हैं अपरिपक्व लोग...उन्हें भगवान भी नहीं बचा सकता'

    दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज दीपक बाबरिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज दीपक बाबरिया

    कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की ओर से 'इंडिया' गठबंधन को समय की बर्बादी बताने वाले बयान पर पलटवार किया है.

    दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज दीपक बाबरिया ने मीडिया से बात करते हुए इस मुद्दे पर विस्तृत बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी में बेहद अपरिपक्व लोग बैठे हुए हैं. मीडिया में आए बयानों के आधार पर वे इतने बड़े फ़ैसले लेना चाहते हैं तो शायद भगवान भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने मीडिया में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि अगर कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर दम लगाकर लड़े तो उन पर जीत हासिल कर सकती है.

    उन्होंने कहा है कि इन सातों सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी.

    इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता की ओर से तीख़ी प्रतिक्रिया की गयी थी.

    आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, "अगर वह (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं करना चाहती है तो 'इंडिया' गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं बनता, ये समय की बर्बादी है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर फैसला करेगा कि 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं.”

    इसके बाद दीपक बाबरिया की ओर से स्पष्टीकरण आया था कि इस बैठक में ऐसी चर्चा नहीं हुई है और इस तरह के मुद्दे पर बयान देने के लिए अलका लांबा अधिकृत नहीं हैं.

  6. उल्टा तिरंगा फहराने पर असम बीजेपी अध्यक्ष के ख़िलाफ़ लोगों ने पुलिस से की शिकायत,

    भाबेश कलिता

    इमेज स्रोत, Bhabesh Kalita FB Page

    भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता के ख़िलाफ़ स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने के आरोप में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.

    दरअसल बीजेपी अध्यक्ष कलिता ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुवाहाटी स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था जिसको लेकर यह विवाद सामने आया है.

    आरोपों में कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता ने झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग को रखने के बजाय हरे रंग को ऊपर कर झंडा फहराया.

    नगांव सदर थाना के प्रभारी पार्थ प्रतिम सिंगकोन ने बीबीसी से कहा, "पुलिस को एक शिकायत मिली है लेकिन अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. अभी जांच चल रही है."

    शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता भाबेश कलिता को तिरंगा उल्टा होने की जानकारी थी. फिर भी उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया.

    हालांकि बाद में जब बीजेपी नेता को वहां मौजूद कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस ओर ध्यान दिलाया तो उन्होंने तुरंत इस ग़लती को ठीक करते हुए दोबारा सही तरीके से झंडे को फहराया. लेकिन कुछ देर बाद उल्टा झंडा फहराने की यह घटना सोशल मीडिया पर फैल गई.

    कई लोगों ने लापरवाही के लिए बीजेपी नेता की आलोचना की है.

    बीजेपी राष्ट्रीय ध्वज को लेकर 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाती आ रही है.

    बीजेपी नेता कलिता ने कहा कि झंडा फहराने के लिए जो कार्यकर्ता प्रभारी थे, वे इस बात से अनभिज्ञ थे कि झंडा उल्टा लगाया गया था. इस वजह से यह हमारी जानकारी के बिना उल्टा हो गया.

    भारतीय ध्वज संहिता, 2022 के अनुसार, उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को तीन साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है.

  7. दिन भर पूरा दिन पूरी ख़बरः पाकिस्तान में क़ुरान के 'अपमान' पर हिंसा

  8. दिल्ली की सात सीटों पर अलका लांबा के बयान पर 'आप' ने जताई आपत्ति

    अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद होने के संकेत मिल रहे हैं. 'इंडिया' के दो घटक दलों यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इन सीटों पर परस्पर विरोधाभासी दावे किए हैं.

    आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा, “अगर वे (कांग्रेस) दिल्ली में गठबंधन नहीं करना चाहती है तो 'इंडिया' गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं बनता, ये समय की बर्बादी है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर फैसला करेगा कि 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं.”

    अलका लांबा

    इमेज स्रोत, ANI

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने बताया है कि "इस मीटिंग में आदेश हुआ है कि दिल्ली की सातों सीटों पर मजबूत संगठन के साथ हर नेता को आज से अभी से निकलना है. सात महीने सात सीटें हैं. ये बात हुई कि जिसकी दिल्ली उसका देश होता है. ये दिल्ली का इतिहास बताता है. इसलिए कहा गया कि बिलकुल सातों सीटों पर तैयारी रखनी है. और मजबूती के साथ हमें निकलना है."

    उन्होंने ये भी कहा कि 'राहुल गांधी जी ने कहा है कि आप दम लगाकर सातों सीटों पर लड़ें तो पहले नंबर पर भी आ सकते हैं.'

    लांबा ने कहा कि ‘मीटिंग में दिल्ली में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई और इस बात पर भी विचार हुआ कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए या मिलकर. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ कि कितने सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई.

    हालांकि, दिल्ली कांग्रेस के एआईसीसी इंचार्ज दीपक बावरिया ने सफ़ाई देते हुए कहा कि अलका लांबा पार्टी की प्रवक्ता हैं लेकिन वो ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं है.

    उन्होंने कहा,“मैं इंचार्ज के तौर पर कह रहा हूं कि आज की बैठक में इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी.”

    उन्होंने कहा, “मीटिंग ख़त्म होने के बाद मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि बैठक में चुनाव या गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. मैंने ये भी कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कोई भी बातचीत मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में ही होगी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  9. जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद मैदान पर उतरे, बाउंसर और यॉर्कर गेंदों से ज़ाहिर किए इरादे

    जसप्रीत बुमराह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह

    भारतीय टीम के शीर्ष तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आज बुधवार को 11 महीने बाद अपने चिरपरिचित अंदाज़ में गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखे.

    29 वर्षीय बुमराह ने इससे पहले 25 सितम्बर, 2022 को हैदराबाद में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला था.

    इसके बाद से पीठ में दर्द की वजह से वह मैदान से बाहर चल रहे थे. इसकी वजह से उन्हें सर्ज़री से होकर भी गुजरना पड़ा.

    आयरलैंड के डबलिन शहर में आगामी शुक्रवार से तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ शुरू हो रही है जिसमें टीम इंडिया की कमान बुमराह के हाथों में होगी.

    इसकी घोषणा बीती 31 जुलाई को हुई थी. टीम इंडिया बीते मंगलवार आयरलैंड पहुंच गई है जिसके बाद उसने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

    बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें बुमराह पूरी ताक़त के साथ गेंदबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है.

    अभी एशिया कप और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप भी होना है.

    प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुमराह ने बाउंसर भी फेंके और बैट्समैन को झुककर बचाव करना पड़ा.

    इस दौरान उन्होंने बाउंसर और यॉर्कर गेंदें भी फेंकी. कहा जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन बुमराह की शानदार रिकवरी दिखाता है.

    इस दौरे में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं, जो खुद चोटिल होने की वजह से लंबे समय तक टीम से बाहर रहे. उनको भी सर्जरी करानी पड़ी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. अनुच्छेद 370 को लेकर महबूबा मुफ़्ती ने दिलाई याद- 'रघुकुल रीत सदा चली आई...'

    महबूबा मुफ़्ती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महबूबा मुफ़्ती

    अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने हिंदुओं के अराध्य भगवान राम का हवाला दिया है.

    उन्होंने कहा, "हम सब जानते हैं कि देश की संस्थाओं के साथ क्या हुआ है. क़िस्मत से हमें देश के सुप्रीम कोर्ट में अभी भी भरोसा है. मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि देश इस उसूल में विश्वास रखता है कि- रघुकुल रीत सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई."

    उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों की बात नहीं कर रही हूं जो 'जय श्री राम' के नाम पर लोगों की हत्याएं करते हैं और लिंच करते हैं. उन बहुसंख्यक लोगों की बात कर रही हूं जो रामचंद्र जी और उनके वचन में आस्था रखती है कि रघुकुल रीत सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई. इसलिए मैं सोचती हूं कि आज सुप्रीम कोर्ट में उस 'वचन' पर सुनवाई चल रही है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के मामले में सुनवाई कर रही है.

    उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए सिर्फ़ क़ानूनी मामला नहीं है, ये जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए एक जज़्बाती मुद्दा भी है. आख़िरकार चार साल के इंतज़ार के बाद इसकी सुनवाई हो रही है."

    उन्होंने कहा, "हम वकीलों के बहुत शुक्रगुज़ार हैं जो जम्मू कश्मीर के उन बेआवाज़ लोगों की आवाज़ बन रहे हैं, जिन्हें बंदूक की नोक पर चुप रहने को मजबूर किया गया."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में जो बहस हो रही है उसने सत्ताधारी बीजेपी का पर्दाफाश कर दिया कि उसने कैसे भारतीय संविधान को तोड़ने मरोड़ने के लिए संसद में अपने बहुमत का दुरुपयोग किया है."

    "संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है जिसे उन्होंने एक प्रकार से अपवित्र कर दिया. संविधान ने जम्मू कश्मीर के लोगों को विशेष दर्जा दिया था. जिसे उन्होंने वोट की खातिर, बेमतलब और गैर संवैधानिक तरीके से ख़त्म कर दिया."

    महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "उन्होंने जम्मू और कश्मीर लोगों का विशेष दर्ज़ा छीन लिया. ये भारत का विचार है, जिस पर आज सुनवाई चल रही है. आज देश के संविधान, न्यायिक तंत्र और लोकतांत्रिक सिस्टम पर सुनवाई चल रही है."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  11. मोनू मानेसर पर क्या बोले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला?

    वीडियो कैप्शन, मोनू मानेसर पर क्या बोले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला?

    हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा की घटनाएं सामने आई.

    इसके बाद गुरुग्राम और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आए.

    गुरुग्राम के सेक्टर- 57 में एक मस्जिद जला दी गई थी और मस्जिद के नायब इमाम की हत्या कर दी गई.

  12. रिवेंज पोर्न केस में अमेरिकी अदालत ने लगाया 10 हज़ार करोड़ रुपये का जुर्माना

    टेक्सास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका में टेक्सास की अदालत ने रिवेंज पोर्न के मामले में एक महिला को 1.2 अरब डॉलर मुआवज़ा दिए जाने का आदेश दिया है. भारतीय मुद्रा में ये रकम लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये के करीब बनती है.

    कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार महिला 'डीएल' ने 2022 में अपने ब्वॉयफ्रेंड के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज कराया था.

    इसमें कहा गया था कि ब्वॉयफ्रेंड ने ब्रेक-अप के बाद सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने के लिए उसकी अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट कर दीं.

    महिला के वकील ने कहा कि ये आदेश पीड़ित की 'छवि को क्षति पहुंचाने वाले यौन उत्पीड़न' के मामले में एक जीत है.

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पाकिस्तान में क्यों बढ़ रहा है रिवेंज पोर्न?

    वकील ब्रैडफ़ोर्ड गिल्ड ने एक बयान में कहा, "हालांकि इस आदेश के तहत दिए गए मुआवज़े के वसूल होने की कम संभावना है लेकिन इससे डीएल की छवि को जो नुकसान पहुंचा है उसकी कुछ हद तक भरपाई हो सकती है."

    वकीलों ने शुरू में छवि के नुकसान के लिए 10 करोड़ डॉलर की मांग की थी.

    ब्रैडफ़ोर्ड ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इतने बड़े ज़ुर्माने वाले आदेश से लोगों में संदेश जाएगा और दूसरे लोगों में इस तरह के अपराध के प्रति हतोत्साहित करेगा."

    कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने 2016 में मिलना जुलना शुरू किया था.

    वीडियो कैप्शन, Porn Star वाला सरकारी विज्ञापन इतना वायरल क्यों हुआ?

    इस रिश्ते के दौरान महिला ने अपनी कुछ अंतरंग तस्वीरें अपने दोस्त के साथ साझा की थीं.

    लेकिन दोनों के बीच 2021 में ब्रेक-अप हो गया और अभियुक्त ने उन तस्वीरों को बिना पार्टनर की सहमति के सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म और एडल्ट वेबसाइट पर साझा कर दिया.

    आरोप है कि उसने इनके लिंक महिला के दोस्तों और परिजनों को ड्राप बॉक्स के जरिए भेज दिया.

    ब्वॉयफ्रेंड पर ये भी आरोप है कि उसने अपनी महिला दोस्त के फ़ोन, सोशल मीडिया और ईमेल का पासवर्ड भी हासिल कर लिया था.

    वीडियो कैप्शन, स्मार्टफ़ोन ने कैसे बढ़ाई पॉर्न की लत?

    इसके अलावा जासूसी करने के लिए उसने महिला की मां के घर के कैमरा सिस्टम का एक्सेस भी हासिल कर लिया था.

    उसने महिला को एक संदेश भेजा, जिसमें लिखा था, "अपनी बाकी की ज़िंदगी खुद को इंटरनेट से हटाने में लगानी पड़ेगी. जिससे भी मिलोगी, वो ये कहानी सुनेगा और फिर इंटरनेट पर सर्च करेगा. हैप्पी हंटिंग."

    महिला के वकीलों ने दावा किया कि पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने ये तस्वीरें 'मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न' की मंशा से सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं.

    अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, अभियुक्त कभी कोर्ट में नहीं आया और अपने वकील के मार्फत केस को लड़ता रहा.

    वीडियो कैप्शन, सीक्रेट कैमरों की बदौलत, फल फूल रही है पोर्न इंडस्ट्री

    कोर्ट ने आदेश में कहा है कि महिला को अतीत में हुए और भविष्य में होने वाली पीड़ा के लिए उसे 20 करोड़ डॉलर देने होंगे और एक अरब डॉलर असाधारण नुकसान लिए लिए देने होंगे.

    अमेरिका में किसी रिवेंज पोर्न के मामले में ये सबसे बड़ा जुर्माना है.

    साल 2018 में कैलिफ़ोर्निया की एक महिला के मामले में उसके पूर्व पार्टनर पर 68 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया था.

    पुरुष पार्टनर ने महिला की नग्न तस्वीरों को पोर्न साइट पर डाल दिया था.

    ऑडियो कैप्शन, वर्षांत श्रृंखला में बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य की विशेष पड़ताल

    डीएल ने टेक्सास के एक मीडिया से कहा कि जब स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिली तो उन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया.

    डाटा एंड सोसाइटी रिसर्च इंस्टीट्यूटके एक रिसर्च के मुताबिक, साल 2016 में क़रीब एक करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने असहमति से तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करने या रिवेंज पोर्न के मामलों की शिकायत की थी. इनमें अधिकांश 18 से 29 साल की महिलाएं थीं.

    मैसाचुसेट्स और साउथ कैरोलिना को छोड़ अमेरिका से सभी प्रांतों में रिवेंज पोर्न विरोधी क़ानून बने हुए हैं.

  13. मुतंजन क्या है जिसके दीवाने थे मुग़ल बादशाह और लखनऊ के नवाब

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान: कुरान के कथित अपमान के बाद हुई हिंसा पर क्या बोले कार्यवाहक पीएम और बिलावल भुट्टो

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, HASAM AHMAD

    पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में कुरान के कथित अपमान की घटना के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय ईसाई आबादी पर हमला कर दिया है.

    फ़ैसलाबाद की जरांवाला तहसील में हो रही हिंसा में वहां के एक चर्च में आग लगा दी गयी है.

    इसके अलावा ईसाई कॉलोनी और इलाके की कुछ सरकारी इमारतों में भी तोड़फोड़ की गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक़ काकड़ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, "फ़ैसलाबाद के जरांवला से आ रही तस्वीरों को देखकर मैं बहुत दुखी हूं. जो लोग भी क़ानून का उल्लंघन कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

    "क़ानून लागू करने वाली सभी एजेंसियों से दोषियों को पकड़ने और उन पर क़ानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. लोग इस बात से आश्वस्त रहें कि पाकिस्तान की हुकूमत बराबरी के आधार पर अपने नागरिकों के साथ खड़ी है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पाकिस्तान की पिछली शहबाज़ शरीफ़ हुकूमत में विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भी जरांवला की घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "फ़ैसलाबाद के जरांवला में चर्चों को जलाए जाने की घटना के बारे में सुनकर भयभीत हूं. किसी के पूजा स्थल की पवित्रता भंग करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. प्रशासन को ईसाई समुदाय और उनके चर्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, HASAM AHMAD

  15. पहाड़ों पर जाने का प्लान है तो इरादा बदल दीजिए!

    वीडियो कैप्शन, पहाड़ों पर जाने का प्लान है तो इरादा बदल दीजिए!

    दो पहाड़ी राज्य बारिश और बाढ़ के कहर से बेहाल.

    हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्रकृति का रौद्र रूप दिख रहा है.

    हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में बादल फटने से कई जगह भूस्खलन हुआ.

    इसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं.

    वहीं मंडी ज़िले में भी बादल फटने की घटना हुई है.

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों के अधिकारियों से बात की है.

  16. हरियाणा सरकार के मंत्री के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित

    संदीप सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संदीप सिंह

    हरियाणा के मंत्री और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक जूनियर एथलेटिक्स कोच को निलंबित कर दिया गया है.

    हरियाणा के खेल विभाग के विदेशक यशेंद्र सिंह ने 11 अगस्त को निलंबन का आदेश जारी किया. लेकिन आदेश में कोई कारण नहीं दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, निलंबन के कारणों में अनुशासनहीनता और कदाचार के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं.

    आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान महिला कोच को हरियाणा सिविल सर्विसेज (जनरल) रूल्स 2016 के अनुसार भत्ता दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बीच महिला कोच ने आरोप लगाया है कि 'पिछले कुछ महीनों से उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था.'

    उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बर्खास्त भी किया जाता है तो भी वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.

    महिला कोच ने कहा कि इस ग़लत निलंबन के ख़िलाफ़ वो कोर्ट जाएंगी.

    जब उनसे पूछा गया कि उन पर कौन दबाव डाल रहा है तो उन्होंने कहा कि मीडिया को सब कुछ पता है, "उन्होंने मुझे निलंबित कर दिया, लेकिन उसके लिए कोई कारण नहीं बताया. मुझ पर कई महीनों से दबाव डाला गया और ये सरकार की ओर से दबाव डालने का एक और तरीका है."

    संदीप सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "और मैं जानती हूं कि उन्होंने मुझे निलंबित क्यों किया क्योंकि मैं इस मामले में पीछे नहीं हटने जा रही हूं. उन्हें मुझे बर्ख़ास्त करने दीजिए लेकिन मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखूंगी. मैं कोर्ट से इंसाफ़ की गुहार लगाऊंगी."

    कोच ने कहा कि वो अपना काम बहुत ही अनुशासन और नियमितता से करती रही हैं, "लेकिन मैं किसी की गुलाम नहीं हूं. मैं एक कदम भी पीछे नहीं हटने वाली हूं."

    उन्होंने कहा कि "अगर किसी को निलंबित किया जाता है तो उसे नियमों के अनुसार उसे चेतावनी दी जाती है. इसकी बजाय उन्होंने सीधे निलंबन थमा दिया."

    संदीप सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने कहा, "शुक्रवार को मुझे इंतज़ार कराया गया और रजिस्टर में हाजिरी तक लगाने नहीं दी गई. और किसी भी अधिकारी ने ये तक नहीं बताया कि मुझे निलंबित कर दिया गया है. सोमवार की शाम को निलंबन आदेश मेरे घर भेज दिया गया."

    "मैं एक खिलाड़ी हूं. चार महीने तक ट्रैक पर जाने से मुझ पर पाबंदी लगा दी गई. एक खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी दुखद बात क्या हो सकती है. खेल विभाग और सरकार द्वारा मेरे बुनियादी अधिकार छीन लिए गए. लेकिन मैं इस लड़ाई को लड़ने में सक्षम हूं. अंत में सत्य की जीत होगी."

    संदीप सिंह इस समय प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग के राज्य मंत्री है और पहली बार एमएलए बने हैं. वो पूर्व हॉकी कैप्टन हैं.

    पिछले साल महिला कोच की शिकायत पर उन के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 354, 354 ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

  17. इस लैब में हो रही अगली महामारी पर रिसर्च

    वीडियो कैप्शन, इस लैब में हो रही अगली महामारी पर रिसर्च

    रासायनिक हथियारों को लेकर शोध करने वाले ब्रिटेन के एक ख़ुफ़िया मिलिट्री बेस में वैज्ञानिक अब एक नए और अंजाने ख़तरे से निपटने की तैयारी कर रहे हैं.

    ब्रिटेन के पोर्टन डाउन में मौजूद इन लैबॉरेट्रीज़ में विशेषज्ञ उस चीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसे डिज़ीज़ एक्स कहा जाता है.

    बीबीसी संवाददाता डोमिनिक ह्यूज़ को यहां जाने का एक्सक्लूसिव मौक़ा मिला.

  18. इमरान ख़ान के समर्थन में आए वसीम अकरम, बोले- पीसीबी को माफी मांगनी चाहिए...

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Daily Mirror/Mirrorpix/Mirrorpix via Getty Images

    पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी के वीडियो से इमरान ख़ान के ग़ायब होने पर क्रिकेटर वसीम अकरम ने नाराज़गी जताई है.

    उन्होंने ट्विटर पर कहा, "श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी हवाई यात्रा और सफ़र में घंटों लगाने के बाद जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी का शॉर्ट वीडियो क्लिप देखा तो मुझे ज़िंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. इस वीडियो में द ग्रेट इमरान ख़ान को शामिल नहीं किया गया है."

    "राजनीतिक मतभेद अपनी जगह पर हैं लेकिन इमरान ख़ान वर्ल्ड क्रिकेट के आइकॉन हैं और उन्होंने अपने दौर में पाकिस्तान की एक मजबूत टीम बनाई थी और हमें आगे का रास्ता दिखाया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये वीडियो डीलीट कर माफी मांगनी चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पाकिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से सोशल मीडिया की वेबसाइट 'एक्स' (ट्विटर) पर ये वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सन 1952 से लेकर वर्तमान समय तक की क्रिकेट से संबंधित ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम के दृश्य वीडियो और तस्वीरों के सहारे दिखाए गए हैं.

    पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त के अवसर पर जब यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो इसमें सन 1992 में पाकिस्तान के लिए एकमात्र क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान इमरान ख़ान की अनुपस्थिति की वजह से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.

    इमरान ख़ान और वसीम अकरम

    इमेज स्रोत, Steven Siewert/Fairfax Media via Getty Images

    इमेज कैप्शन, इमरान ख़ान और वसीम अकरम की ये तस्वीर 1990 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच के दौरान की है

    पीसीबी की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के एक कथन से होती है. आगे चलकर इस वीडियो में सन 1952 से सन 1958 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ यादगार लम्हों को दिखाया गया है.

    पीसीबी की वीडियो में सन 1986 के जावेद मियांदाद के शारजाह के ऐतिहासिक छक्के से लेकर सन 1992 के वर्ल्ड कप और फिर सन 2000 और 2012 के एशिया कप जीतने, सन 2009 में टी 20 वर्ल्ड कप जीतने और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आज़म की कामयाबियों की चर्चा और दृश्य तो हैं लेकिन 1992 में पाकिस्तान के लिए इतिहास का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान इमरान ख़ान का ज़िक्र नहीं मिलता.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    1992 के वर्ल्ड कप के बारे में वीडियो में तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है जिनमें पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को ख़ुशियां मनाते और ट्रॉफ़ी पकड़े दिखाया गया है.

    इन तस्वीरों में लगभग वे सभी खिलाड़ी मौजूद हैं जो 1992 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे, सिवाय इमरान ख़ान के, जिनकी तस्वीरी झलक कहीं देखने को नहीं मिलती. हालांकि इस वीडियो के थंबनेल में दूसरे छह खिलाड़ियों के साथ इमरान ख़ान की तस्वीर भी है जिसमें वह 1992 का वर्ल्ड कप थामे हुए हैं.

  19. COVER STORY: मिस्र में बर्बर दमन के दस साल

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: मिस्र में बर्बर दमन के दस साल

    10 साल पहले मिस्र के तत्कालीन अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी के समर्थन में धरने पर बैठे हज़ारों लोगों को तितर बितर करने के लिए सेना ने कार्रवाई की.

    तब लगभग 800 आम लोग सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए थे.

    लेकिन एक दशक में वहां क्या कुछ बदला, कवर स्टोरी में इसी की बात.

  20. बजरंग दल पर बोले दिग्विजय सिंह- अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो...

    दिग्विजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस जीतती है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.

    उन्होंने कहा, "हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि उसमें भी कुछ अच्छे लोग हैं लेकिन जो गुंडा तत्व है या जो दंगा फसाद कराता है ऐसे किसी भी शख़्स को नहीं बख़्शेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव से पहले कहा था कि दंगा फसाद करने वाले किसी भी संगठन को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा जिसमें पीएफ़आई हो या बजरंग दल.

    इसे लेकर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में काफ़ी हंगामा मचा था और कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी थी.