राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पारित

बिल के पक्ष में 131 वोट जबकि इसके विरोध में 102 वोट पड़े.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and स्नेहा

  1. राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पारित

    जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, ANI

    राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली सेवा बिल पारित हो गया. यह विधेयक लोकसभा में भी पारित हो चुका है. आज इस पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच कई बार गतिरोध हुआ.

    पर्ची के जरिए इस बिल पर वोटिंग हुई. बिल के पक्ष में 131 वोट जबकि इसके विरोध में 102 वोट पड़े.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''दिल्ली सेवा बिल इसलिए लाया गया क्योंकि आप सरकार नियमों का पालन नहीं करती है.''

    शाह ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर इस विधेयक का विरोध करने के बारे में कहा कि विपक्षी दल सिर्फ़ अपना गठबंधन बचाने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    क्या है दिल्ली सेवा बिल

    इस विधेयक के ज़रिए मोदी सरकार उस अध्यादेश को क़ानून बनाना चाहती है, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल के पास दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग या ट्रांसफ़र का आख़िरी अधिकार होगा.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा था?

    सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 11 मई को दिल्ली सरकार के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए कहा था कि अधिकारियों के ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होना चाहिए.

    पीठ ने कहा था कि दिल्ली में सभी प्रशासनिक मामलों में सुपरविज़न का अधिकार उपराज्यपाल के पास नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के हर अधिकार में उपराज्यपाल का दखल नहीं हो सकता.

    पीठ ने कहा था, "अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफ़र का अधिकार लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार के पास होता है." "भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ कर सर्विस से जुड़े सभी फैसले, आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (भले ही दिल्ली सरकार ने किया हो या नहीं) उनके तबादले के अधिकार दिल्ली सरकार के पास ही होंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लोकसभा में क्या हुआ था?

    गुरुवार को चार घंटे तक चली बहस के बाद ये विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है.

    लोकसभा में विपक्ष की ओर से वॉक आउट करने के बाद इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर लिया गया था. अमित शाह ने लोकसभा में कई मामलों का हवाला दिया, जिनमें केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ सतर्कता विभाग जांच कर रहा है.

    उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता सड़कें, पानी की सप्लाई, सफ़ाई और स्वास्थ्य होना चाहिए था, लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा चिंता सतर्कता विभाग की थी, इन लोगों ने सतर्कता विभाग को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि यहाँ कई सारी संवेदनशील फाइलें पड़ी हैं. इस विभाग में शराब नीति के केस की फ़ाइलें हैं, जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम जेल में हैं. यहां सीएम के आवास को बनाने में मोटे पैसे खर्च करने के मामले की फ़ाइल है, जो उन्हें आने वाले समय में मुश्किल में डाल सकती है.”

  2. सभापति धनखड़, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से क्यों बोले...'सदन से बाहर चले जाएं'

    सभापति

    इमेज स्रोत, Rajya Sabha

    इमेज कैप्शन, सभापति जगदीप धनखड़

    सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राज्य सभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सख़्त चेतावनी देते हुए सदन से बाहर चले जाने का निर्देश दिया.

    सभापति धनखड़ ने कहा,'' इस तरह का अमर्यादित व्यवहार करना आपकी आदत बन चुका है और आप एक रणनीति की तरह ये सब करते हैं.''

    इससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को दिल्ली सेवा विधेयक पर अपनी बात रखने का मौका दिया गया था.

    ऐसे में उन्होंने अपनी बात शुरू करते ही पीएम मोदी और बीजेपी को आड़े हाथों लेना शुरू किया.

    डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर संघीय व्यवस्था के ढांचे पर प्रहार करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा कि ‘आप तीस महीनों में 160 डेलिगेशन भेज रहे हैं. आप बीजेपी की सरकारों वाले राज्यों में क्या करते हैं. अगर चेन्नई में तीन कुत्ते भौंकते हैं तो आप डेलिगेशन भेज देते हैं. अगर बंगाल में चार बिल्लियां लड़ने लगती हैं तो आप डेलिगेशन भेज देते हैं. मेरा सवाल है कि उत्तर प्रदेश, जहां देश में सबसे ज़्यादा हत्याएं होती हैं, वहां कितने डेलिगेशन भेजे गए और असम, जहां महिलाओं के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा अपराध होते हैं, वहां कितने डेलिगेशन भेजे गए हैं...”

    टीएमसी सांसद की ओर से इस बयान के बाद ही सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन से कहा, '‘शायद आपको ये बताना होगा कि आप एक विषय पर बोल रहे हैं.''

    इसके बाद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ‘ये एक राजनीतिक मंच है और हम राजनीतिक बयान देंगे, उन्हें (सरकार) खुली छूट नहीं दी जा सकती.’

    इसके बाद डेरेक ओ ब्रायन ने सभापति से कहा कि ‘सर, मुझे अपनी बात पूरी करने दीजिए, मेरे भाषण के प्रवाह को न रोकें.’

    इस पर सभापति धनखड़ ने नाराज़ होते हुए कहा, ''सभापति से बोलने का ये कोई ढंग नहीं है. अपनी सीट पर बैठ जाएं. मैंने बार-बार कहा है कि इस तरह का व्यवहार न करें. इससे किसी का फायदा नहीं होता. हम सदन में बैठे लोगों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. कम से कम सभापति के साथ बात करते हुए.''

    इसके बाद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस सरकार में तीन सबसे अहम मंत्री हैं – ‘पीएम, एचएम (गृह मंत्री) और वॉशिंग मशीन...’

    इसके बाद जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर डेरेक ओ ब्रायन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अगर आपने अपना व्यवहार नहीं बदला तो आप अपनी बात रखने का अधिकार खो बैठेंगे.

    लेकिन इसके बाद भी डेरेक ओ ब्रायन ने पहले की तरह बोलना जारी रखा.

    इस पर सभापति ने अपनी सीट पर खड़े होकर डेरेक ओ ब्रायन से कहा कि ‘मैं डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेकर कहता हूं कि आप तत्काल सदन छोड़कर बाहर निकल जाएं. ये बेहद अपमानजनक व्यवहार है. कोई भी आपके जैसे सदस्य की अपेक्षा नहीं रखता है. सदन में आपका व्यवहार बेहद ख़राब रहा है. और ये आपकी आदत बन गयी है. और आप इसका रणनीति की तरह इस्तेमाल करते हैं. आपको लगता है कि आपको बाहर इसके लिए पब्लिसिटी मिलेगी. बैठ जाएं.’

  3. मोनू मानेसर के साथ तस्वीर खिंचाने वाले अधिकारी पर राजस्थान सरकार ने की कार्रवाई,

    मोनू मानेसर

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

    राजस्थान सरकार ने सोमवार को मोनू मानेसर के साथ तस्वीर खिंचाने वाले पुलिस अधिकारी विपिन शर्मा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है.

    मोनू मानेसर भरतपुर में नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में अभियुक्त हैं. इसके साथ ही पिछले दिनों नूंह में हुई हिंसा से भी उनका नाम जुड़ता देखा गया था.

    मोनू मानेसर की ये तस्वीरें इस साल फरवरी से सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. लेकिन पिछले कुछ घंटों में ये तस्वीरें राजस्थान के सोशल मीडिया में वायरल हो गयी हैं.

    इसके बाद इस पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. विपिन शर्मा इस समय जयपुर में कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (साउथ) के पद पर तैनात हैं.

    हालांकि, सरकारी आदेश में तस्वीर का ज़िक्र नहीं किया गया है.

    राजस्थान सरकार का आदेश

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

    राजस्थान पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि 'इस तरह के कारण आदेश में नहीं लिखे जाते हैं. लेकिन, तस्वीर वायरल होने के कारण ही विपिन शर्मा पर कार्रवाई की गई है.'

    राजस्थान पुलिस की टीमें मोनू मानेसर की तलाश में जुटी हुई हैं.

    गृह विभाग से जारी आदेश में लिखा हुआ है, 'विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण पुलिस आयुक्तालय जयपुर को तुरंत प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक पदस्थापन आदेश की प्रतिक्षा (एपीओ) में रखा जाता है. इस अवधि में इनका मुख्यालय, महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर में रहेगा.'

  4. दिल्ली सर्विस बिल पर बहस, अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पर संसद में कहा कि दिल्ली कई मायनों में अन्य राज्यों से अलग है.

    वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेताओं पर सदन में उनके बोलने के दौरान टोके जाने पर कहा कि इमरजेंसी लाने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है.

    शाह ने कहा, ''तब संसद भी नहीं बनी थी मान्यवर. संविधान सभा ने पहली बार संशोधन पारित किया था. तबसे संविधान बदलने की प्रक्रिया चली है. मैं आपको बताता हूं कि हम संविधान में बदलाव इमरजेंसी लाने के लिए नहीं लाए हैं. इमरजेंसी डालकर लाखों-लाखों कार्यकर्ताओं को जेल में डालने के लिए....''

    इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से कुछ कहे जाने पर शाह ने कहा, ''अरे खड़गे जी, सुनिए मैंने धैर्यपूर्वक सुना है. कांग्रेस को लोकतंत्र के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

    आप क्या बात करते हो लोकतंत्र की. दिल्ली सेवा बिल पर उन्होंने कहा, '' दिल्ली सीमित अधिकारों के साथ एक केंद्रशासित प्रदेश है.

  5. मेरी आंखों के सामने मेरी पहली संतान का सिर पत्थर पर दे मारा: बिलकिस बानो

    बिलकिस बानो

    इमेज स्रोत, ANI

    बिलकिस बानो ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उनकी आंखों के सामने उनकी पहली संतान का सिर पत्थर पर पटक दिया गया और वो उनसे (दोषियों) गुहार लगाती रहीं

    बिलकिस ने कहा, '' मैंने अपनी पहली संतान का सिर आंखों के आगे पत्थर पर मारे जाते हुए देखा. मैं उन सबसे गुहार लगाती रही कि मैं उनकी बहन की तरह हूं क्योंकि वे सभी मुझे जानते थे. मैं भी उसी इलाके से थी.''

    बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के सामने उनकी कहानी बताई.

    वकील ने कहा कि बिलकिस इस घटना के बाद दुखद और ट्रॉमा वाली स्थिति से इस हद तक गुजरीं कि वह मर्दों का सामना करने से डरने लगी थीं. वह भीड़ में या अनजान लोगों के सामने भी जाने से बचती थीं.

    जस्टिस बी वी नागरत्न और जस्टिस उज्ज्वल भुयान की बेंच सुनवाई कर रही थी.

    बेंच आज दोषियों की समय पूर्व रिलीज के टेक्निकल पक्ष को डिस्कस करना चाहते थे लेकिन गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि वो अपराध के बारे में पक्ष रखेंगी ताकि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए उसका संदर्भ देने में मदद मिलेगी.

    27 फ़रवरी 2002 को भीड़ ने बिलकिस बानो और उनके परिवार पर तब हमला किया था जब वो भाग रहे थे. उन्होंने बिलकिस का गैंगरेप किया और उनकी तीन साल की बेटी समेत परिवार के 14 लोगों की हत्या कर दी.

    इस मामले में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे 11 दोषियों को पिछले साल गुजरात सरकार ने जेल से रिहा कर दिया था.

  6. ओवैसी ने उठाई मांग, 'जातिगत जनगणना पर गंभीरता से सोचे सरकार'

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में आयोजित राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करते हुए केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग की है.

    उन्होंने कहा, ''भारत सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए. 50 प्रतिशत को बढ़ाया जाए क्योंकि 52 प्रतिशत लोगों को 27 प्रतिशत कोटा मिल रहा है और जो लोग 10 प्रतिशत हैं, उनको 50 प्रतिशत मिल रहा है. यह ग़लत है.''

    कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन 'इंडिया' के कई दल केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं.

    लेकिन इस पर केंद्र सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.

    केंद्र से जातिगत जनगणना की मांग के बीच बिहार में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य स्तर पर जातिगत सर्वेक्षण एक बार फिर शुरू हो गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. इंज़माम उल हक़ फिर बने पाकिस्तान के चीफ़ सेलेक्टर, चुनेंगे वर्ल्ड कप की टीम

    इंज़माम उल हक़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम का चीफ़ सेलेक्टर बनाया है.

    वो हारून रशीद की जगह लेंगे. हारुन ने पिछले महीने चीफ़ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था.

    इंज़माम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम चुनेंगे. ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कल (रविवार को) जानकारी दी थी कि उनके देश की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएगी.

    पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार होने वाले इंज़माम इसके पहले साल 2016 से 2019 के बीच चीफ़ सेलेक्टर रह चुके हैं.

    साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी उनकी अगुवाई में ही पाकिस्तान टीम चुनी गई थी.

    इंज़माम साल 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे.

    उन्होंने पाकिस्तान के लिए 378 वनडे और 120 टेस्ट मैच खेले. इसके साथ ही टेस्ट में 8830 रन और वनडे में 11739 रन बनाए.

  8. दिनभर: संसद में राहुल गांधी की वापसी का असर कितना

  9. जेल में बंद इमरान ख़ान की गुहार, बुशरा बीबी से मुलाक़ात करवा दो

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपनी पत्नी बुशरा बेग़म से मिलना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है.

    इमरान ख़ान अभी अटक जेल में बंद हैं. इस्लामाबाद की एक कोर्ट ने शनिवार को उन्हें तोशाखाना मामले में तीन साल की सज़ा सुनाई है.

    इमरान ख़ान के वकील आज (सोमवार को) उनसे मिलने जेल पहुंचे थे. वकील के जरिए ही उन्होंने अधिकारियों तक अपना अनुरोध पहुंचाया.

    इमरान ख़ान के वकील ने बताया कि उन्होंने अपना समर्थन करने वाले लोगों को शुक्रिया कहा है.

    इमरान ख़ान ने कहा कि आगे की योजना एक कोर कमेटी बनाएगी.

    वकीलों की टीम में शामिल नईम हैदर के मुताबिक इमरान ख़ान ने बताया कि उन्हें सी कैटेगरी की जेल में रखा गया है. एक छोटा सा कमरा दिया गया है और खुला शौचालय उपलब्ध कराया गया है.

    हैदर के मुताबिक इमरान ख़ान ने कहा, “मुझे अंधेरे कमरे में रखा गया है. यहां टीवी नहीं है. अखबार भी नहीं दिया जा रहा है.”

    वकील ने बताया कि इमरान ख़ान ने कहा, “मीडिया को जाकर बताओ कि मैं मर जाऊंगा लेकिन गुलामी मंजूर नहीं करूंगा.”

    इमरान ख़ान के वकीलों ने जेल अधिकारियों की मौजूदगी में उनसे दो घंटे मुलाकात की.

    इमरान ख़ान की सजा रद्द करने के लिए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई है. याचिका में अनुरोध किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने तक सजा को निलंबित रखा जाए.

  10. महाराष्ट्र: हिंदूवादी नेता संभाजी भिड़े के ख़िलाफ़ केस, गौतम बुद्ध पर टिप्पणी का मामला

    संभाजी भिड़े

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र के नवी मुंबई की पुलिस ने हिंदुत्ववादी नेता संभाजी भिड़े के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज की है.

    ये मामला गौतम बुद्ध, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और पेरियार नायकर के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि पिछले महीने 'श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन' के संस्थापक भिड़े पर महात्मा गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

    महात्मा गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विपक्षी पार्टियां भिड़े के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रही थी.

    इसके बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ताजा मामले में नवी मुंबई के एक वकील अमित कटारनर्वे ने न्यू पनवेल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

    उनका आरोप है कि भिड़े ने गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले और पेरियार नायकर के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें पूजने वाले लोगों की भावनाएं आहत की.

    शिकायत में कुछ ऑनलाइन वीडियो का ज़िक्र है जिसमें भिड़े कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखे जा सकते हैं. शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने रविवार को भिड़े के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया.

  11. ... जब राहुल गांधी ने ली चुटकी, पत्रकारों से कहा- 'आप भी खुश लग रहे हो'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर आज (सोमवार को) संसद पहुंचे.

    संसद में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसदों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. उनका नाम लेकर नारे भी लगाए.

    राहुल गांधी जब बाहर आए तो पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की.

    पत्रकारों के सवाल पर राहुल गांधी रुके लेकिन उन्होंने पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.

    राहुल गांधी ने चुटकी ली और मुस्कुराते हुए कहा, "भैया, अजीब सी बात है. आप लोग भी खुश लग रहे हो. ये क्या हो रहा है."

    राहुल गांधी इतना कहकर आगे चले गए.

    देखें वीडियो

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को बताया 'एंटी इंडिया' एजेंडे का हिस्सा, शशि थरूर ने दिया जवाब

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने चीन और कांग्रेस के बीच लिंक होने का दावा किया था.

    शशि थरूर ने कहा, '' इस तरह की राजनीति एकदम अर्थहीन है. किसी भी राजनीतिक पार्टी को देश विरोधी नहीं कहा जाना चाहिए. भारत किस तरह से प्रगति करे और लोकतांत्रिक देश के रूप में इसका भविष्य कैसा होगा, इसको लेकर हमारे विचार अलग है. गलवान में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद चीन पर कठोर नीति नहीं अपनाने के लिए हमने इस सरकार की आलोचना की थी. इस तरह के बयानों का कोई मतलब नहीं है. ''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके पहले, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़ वेबसाइट 'न्यूज़ क्लिक' पर चीन से फंड लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया था.

    भाजपा नेता ने कहा, '' राहुल जी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान सामने आने लगा है."

    केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि एक एजेंडे के तहत भारत के ख़िलाफ दुष्प्रचार किया जाता था.

    उन्होंने कहा था, " चीन के प्रति प्यार दिखता था. भारत के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार विदेशी जमीन पर और विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के माध्यम से भी, प्रोपेगेंडा के तहत होता था. एक एजेंडा था एंटी इंडिया और ब्रेक इंडिया कैंपेन का. इनके यहां सारा सामान चीनी है और चीन का सम्मान है.''

    उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस, चीन और न्यूज़ क्लिक सभी एक भारत विरोधी गर्भनाल से जुड़े हुए हैं."

  13. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बोलीं प्रियंका गांधी, अब संसद में गूंजेगी...

    राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने भाई और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कहा है कि अब संसद में फिर से असल मुद्दों की आवाज़ गूंजेगी.

    प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "देश की जनता के असल मुद्दों की आवाज एक बार फिर संसद में गूँजेगी."

    राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज (सोमवार को) ही बहाल हुई है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मामले में उनकी सज़ा पर रोक लगा दी थी.

    सदस्यता बहाल होने पर राहुल गांधी संसद पहुंचे. विपक्ष के सांसदों ने उनका स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में इस वीडियो को भी पोस्ट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समर्थकों को कहा- शुक्रिया

    उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करने वाले लोगों को शुक्रिया अदा किया है.

    प्रियंका गांधी ने लिखा है, " राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाले लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व इंसाफ और सच की लड़ाई में समर्थन देने वाले करोड़ों देशवासियों का तहे दिल से धन्यवाद."

  14. यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर कोर्ट का आदेश, अब बिहार की जेल में रहेंगे,

    मनीष कश्यप

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan/BBC

    विवादों में घिरे यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब बिहार की जेल में रखा जाएगा.

    सोमवार को बिहार के बेतिया कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी हुई. इसी दौरान कोर्ट ने ये आदेश दिया.

    तमिलनाडु पुलिस आज मनीष कश्यप को लेकर यहां पहुंची थी. जिसके बाद ड्रिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफ़िसर उमेश कुमार विश्वास की याचिका पर उन्हें पटना ले जाया जा रहा है.

    पटना में भी कश्यप के ख़िलाफ़ कई मामले दर्ज हैं.

    मनीष कश्यप पर बिहार भर में ही आधा दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं. आज उनकी पेशी भाजपा विधायक से कथित तौर पर रंगदारी माँगने और बैंक मैनेजर से अभद्रता के मामले में हुई थी.

    मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ मारपीट के फ़र्ज़ी वीडियो बनाने और शेयर करने को लेकर मामले दर्ज हैं और इस मामले में उन पर एनएसए तक लगाया गया. वो अब तक तमिलनाडु की जेल में बंद थे.

    मनीष कश्यप

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan/BBC

    कौन है मनीष कश्यप

    त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ़ मनीष कश्यप बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले है. वो बिहार में यू-ट्यूब और फ़ेसबुक पर काफ़ी चर्चित हैं.

    मनीष कश्यप पर झूठी और भ्रामक ख़बरों को फैलाने का आरोप लगा तो वो काफ़ी दिनों तक फ़रार रहे. उसके बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उनके बैंक खातों को सील कर दिया.

    पुलिस के मुताबिक़ उनके बैक़ खातों में 42 लाख़ से ज़्यादा रकम जमा थी.

    बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक़, मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ हिंसा के बहुत सारे झूठे वीडियो बनाने और फ़ेक इंटरव्यू करने का आरोप है.

  15. सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा पर सुनवाई में आज क्या हुआ?

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने मणिपुर हिंसा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा है कि इस मामले में तीन सदस्यीय एक कमेटी बनाई जाएगी.

    सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “हम हाई कोर्ट के तीन पूर्व जज़ों वाली कमेटी नियुक्त करेंगे. इस कमेटी के तीन जज जांच, राहत, मुआवजा और पुनर्वास को देखेंगे. ये बड़े आधार वाली कमेटी होगी. ये राहत कैंपों को भी देखेगी.”

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती ने सोमवार को हुई सुनवाई की जानकारी देते हुए बताया कि सीजेआई ने ये साफ़ किया कि वो ‘भरोसा और विश्वास बहाल करने के लिए’ ऐसा कर रहे हैं.

    सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि इसे लेकर विस्तृत आदेश शाम को आएगा.

    सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमाणी ने कहा कि राज्य सरकार हालात को बहुत परिपक्वता के साथ संभाल रही है.

    उन्होंने कहा, “हम हालात पर करीबी नज़र बनाए हुए हैं. हम बहुत फिक्रमंद हैं.”

    राज्य सरकार ने बताया है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध से जुड़े सभी 12 मामलों की जांच सीबीआई करेगी.

    सरकार ने बताया कि राज्य पुलिस की आठ एसआईटी (विशेष जांच दल) की अगुवाई एसपी स्तर के अधिकारी करेंगे. इनका गठन एफ़आईआर की जांच के लिए किया जाएगा. जांच की निगरानी डीआईजी और डीजीपी स्तर के अधिकारी करेंगे.

  16. कांग्रेस नेता कमलनाथ से हुई मुलाक़ात पर क्या बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

    मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

    इमेज स्रोत, ANI

    बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी मुलाक़ात के सियासी मायने नहीं निकाले जाएं.

    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रामकथा से पहले धीरेंद्र शास्त्री पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर पहुंचे थे. इस मुलाक़ात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था.

    धीरेंद्र शास्त्री ने अब इसे लेकर मीडिया से बात की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, '' हम कोई सियासी आदमी नहीं हैं, इन सबसे से हम को दूर ही रखा जाए तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी. हमें सनातन का कार्य करना है. हमें जातिवाद को हटाकर सबको एक करना है. इसलिए हमें सियासी बयानों से दूर रखा जाए.''

    मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं. उनके कई बयानों पर विवाद भी हुए हैं. वो कथा प्रवचन के साथ दरबार भी लगाते हैं, जिनमें कई दलों के नेता हिस्सा ले चुके हैं.

  17. दिल्ली की मंत्री आतिशी का आरोप, 'बीजेपी चुनाव में नहीं हरा पाती तो छीन रही है ताक़त'

    आतिशी

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की चुनी हुई सरकार की ताक़त छीनने की कोशिश कर रही है.

    आतिशी ने राज्यसभा में पेश हुए दिल्ली सेवा बिल को देश के संविधान और संघीय ढांचे की भावना के ख़िलाफ़ बताया.

    उन्होंने कहा, "आज भारतीय जनता पार्टी ये दिखा देगी कि न वो लोकतंत्र का सम्मान करती है. न संघीय ढांचे का सम्मान करती है न देश के संविधान का सम्मान करती है क्योंकि वो एक चुनी हुई सरकार की ताक़त छीनने की कोशिश कर रही है. "

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को चैन नहीं है.वो जानते हैं कि दिल्ली में वो दो बार अरविंद केजरीवाल से बुरी तरह हार का शिकार हुए हैं और उन्हें इस बात का भी पता है कि आने वाले कई चुनावों तक उनके दिल्ली में चुनाव जीतने की संभावना है ही नहीं."

    उन्होंने आरोप लगाया, "भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को वोट देते हैं तो अरविंद केजरीवाल की ताक़त छीन लो. "

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (सोमवार को) राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया है. फिलहाल इस पर चर्चा हो रही है.

  18. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उठाया चीनी फंडिंग का मामला, बोले- 'राहुल गांधी की दुकान में चीनी सामान'

    अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़ वेबसाइट 'न्यूज़ क्लिक' पर चीन से फंडिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया.

    भाजपा नेता ने कहा, '' राहुल जी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान सामने आने लगा है."

    केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि एक एजेंडे के तहत भारत के ख़िलाफ दुष्प्रचार किया जाता था.

    उन्होंने कहा, " चीन के प्रति प्यार दिखता था. भारत के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार विदेशी जमीन पर और विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के माध्यम से भी, प्रोपेगेंडा के तहत होता था. एक एजेंडा था एंटी इंडिया और ब्रेक इंडिया कैंपेन का. इनके यहां सारा सामान चीनी है और चीन का सम्मान है.''

    उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस, चीन और न्यूज़ क्लिक सभी एक भारत विरोधी गर्भनाल से जुड़े हुए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अनुराग ठाकुर ने कहा, '' हमने 2021 में ही न्यूज़ क्लिक के बारे में खुलासा किया कि कैसे विदेशी हाथ भारत के ख़िलाफ़ हैं, कैसे विदेशी प्रोपेगेंडा भारत के ख़िलाफ़ है. और एंटी इंडिया, ब्रेक इंडिया कैंपेन में कांग्रेस और विपक्षी दल उनके समर्थन में सामने आए.''

    ठाकुर ने कहा,'' न्यूज़ क्लिक के ख़िलाफ़ जो रेड हुई और ये रेड (छापेमारी) पांच दिन तक चली, उसमें कहां-कहां से पैसा लिया गया कितने पैसे आए. ये सब जानकारियां मैं दे रहा हूं. ''

    उन्होंने कहा, '' भारत के भोले-भाले लोगों को भ्रमित किया गया. ये फ़्री न्यूज़ के नाम पर फ़ेक न्यूज़ परोसने वाले हैं और इनका समर्थन कर अपना उल्लू सीधा करने वाली कांग्रेस पार्टी और अन्य दल फ्रीडम ऑफ प्रेस के नाम पर इनसे जुड़ गए."

    उन्होंने आरोप लगाया कि चीनी कंपनियां न्यूज़ क्लिक को नेविल रॉय सिंघम के माध्यम से फंड कर रही थीं लेकिन उनके जो सेल्समेन हैं, वो हिंदुस्तानी हैं. और जब भारत सरकार ने न्यूज़ वेबसाइट के ख़िलाफ़ कार्रवाई की तो ये उनके समर्थन में आ गए.

  19. राहुल गांधी की सांसदी बहाल, क्या अब उनकी शख़्सियत बदल गई है?

  20. यूपी विधानसभा में अतीक़ अहमद और उनके भाई को दी गई श्रद्धांजलि

    अतीक़ अहमद

    इमेज स्रोत, ANI

    यूपी विधानसभा में सोमवार को अतीक अहमद और उनके भाई खालिद अज़ीम अशरफ़ सहित सभी दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्पीकर सतीश महाना ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन श्रद्धांजलि संदेश पढ़ा.

    गैंगस्टर और राजनेता अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ को इसी साल अप्रैल में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये हमला उस समय हुआ था, जब पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ़ को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज जाँच के लिए ले जाया जा रहा था.

    अतीक़ अहमद साल 1989, 1991, 1993 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर और 1996 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर विधायक बने थे. इसके बाद साल 2002 में वह अपना दल की टिकट पर विधायक बने. साल 2004 में वह सांसद बने थे.

    विधानसभा में पूर्व सदस्य सत्तार अहमद अंसारी, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, रंजीत सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, शारदा प्रसाद शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे और अबरार अहमद के निधन पर भी श्रद्धांजलि दी गई.

    लोकसभा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई

    इसके पहले संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन भी अतीक अहमद सहित सभी पूर्व दिवंगत सांसदों कोश्रद्धांजलिदी गई थी.