मणिपुर: कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 32 विधायक हैं.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and अंशुल सिंह

  1. मणिपुर: कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लिया,

    मणिपुर के मुख्यमंत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कुकी पीपुल्स अलायंस (केपीए) ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

    मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को भेजे एक पत्र में केपीए अध्यक्ष तोंगमांग हाओकिप ने कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण, प्रदेश सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का कोई मतलब नहीं रह गया है. ऐसे में केपीए मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस लेता है.

    हालांकि, केपीए के दो विधायकों (किम्नेओ हैंगशिंग और चिनलुनथांग) द्वारा समर्थन वापस लेने के बावजूद, मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर ख़ास असर पड़ने की संभावना नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यहां की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 32 विधायक हैं और वर्तमान सरकार को नेशनल पीपुल्स पार्टी के 7 विधायक, जनता दल (यूनाइटेड) के 6 विधायक, नागा पीपुल्स फ्रंट के 5 विधायक और दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.

  2. राजस्थान: बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, वायरल वीडियो में अभियुक्त ख़ुद को बता रहा था 'भगवान',

    हिरासत में अभियुक्त

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, हिरासत में अभियुक्त.

    राजस्थान में उदयपुर के सायरा थाना इलाक़े में 85 साल की एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. रविवार को घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है.

    उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भुवन भूषण के मुताबिक़, "सायरा थाना इलाक़े के तरपाल रहने वाले अभियुक्त प्रताप सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है. घटना पांच अगस्त की है, महिला अपने रिश्तेदार के पास जारोली जा रहीं थी."

    एसपी ने बताया कि, "अभियुक्त ने हमराई गांव के पास महिला को पकड़ लिया. ख़ुद को भगवान शिव का अवतार बताते हुए महिला को पीटना शुरू कर दिया. नज़दीक ही बकरियां चरा रहे एक युवक ने बचाने का प्रयास भी किया था. पास ही मौजूद बकरी चरा रहे दो नाबालिगों ने घटना का वीडियो बना लिया."

    घटना को लेकर उदयपुर के एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, घटना को लेकर उदयपुर के एसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

    वायरल वीडियो में 60 साल के अभियुक्त प्रताप सिंह महिला से कहते हैं, "मैं भगवान भोलेनाथ के पास से आया हूं. भगवान ने मुझे भेजा है, मैं भोलेनाथ का भगत हूं. महारानी है तू."

    वीडियो में नज़र आ रहा है कि इतना कहने के बाद अभियुक्त प्रताप सिंह महिला की छाती पर जोरदार मुक्का मारते हैं और फिर पिटाई करते हैं.

  3. अमित शाह से मुलाक़ात की ख़बरों पर क्या बोले एनसीपी के जयंत पाटिल

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जयंत पाटिल ने रविवार को अजित पवार गुट में शामिल होने की ख़बरों का खंडन किया है.

    पत्रकारों से बात करते हुए जयंत पाटिल ने कहा, ''मैं हमेशा शरद पवार के साथ हूं.''

    मीडिया रिपोर्टों में पाटिल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित मुलाक़ात को लेकर दावे किए जा रहे थे.

    लेकिन उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की बात को सिरे से ख़ारिज किया और कहा कि वह मुंबई में थे और हाल-फिलहाल में उन्होंने दिल्ली या पुणे की यात्रा नहीं की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस साल जुलाई के महीने में शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के क़द्दावर नेता अजित पवार एनसीपी के आठ नेताओं संग शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे.

    अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

  4. 100 मीटर रेस को पूरा करने में लगा 21 सेकंड से ज्यादा का समय, खेल अधिकारी निलंबित

    रेस में

    इमेज स्रोत, BBCSports

    सोमालिया में एक युवती को धावक न होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भेजने के चलते एक खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

    नसरा अबू बकर अली नाम की युवती को चीन में हुई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में होने वाली 100 मीटर दौड़ के लिए उनके देश ने भेजा था, लेकिन जैसे ही दौड़ खत्म हुई तो धावक की पोल खुल गई.

    नसरा को दौड़ पूरी करने में विजेता के मुकाबले दोगुना समय लगा, जिसके बाद उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे.

    नसरा को 100 मीटर की रेस पूरी करने में 21.81 सेकंड का वक्त लगा, जबकि विजेता ने इस रेस को दस सेकेंड पहले ही पूरा कर लिया था.

    जब सोमाली युवा और खेल मंत्रालय ने जांच की तो पता चला कि नसरा अबुबकर न तो कोई खिलाड़ी हैं और न ही कोई धावक.

    सोमाली एथलेटिक्स फेडरेशन की अध्यक्ष पर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने और सोमालिया को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है.

    देश के खेल मंत्रालय और इसकी राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के बीच एक बैठक के बाद खदीजो अदन दाहिर को पद से हटा दिया गया है.

  5. तेलुगू लोक गायक विट्ठल राव 'ग़दर' का निधन, राहुल गांधी से लेकर केसीआर ने ऐसे किया याद

    राहुल गांधी के साथ ग़दर

    इमेज स्रोत, TWITTER/ RAHUL GANDHI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के साथ ग़दर.

    तेलुगू भाषा के जानेमाने लोक गायक विट्ठल राव 'ग़दर' का 74 साल की उम्र में रविवार को हैदराबाद में निधन हो गया.

    ग़दर को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, "तेलंगाना के प्रतिष्ठित कवि, गीतकार और उग्र कार्यकर्ता गुम्मडी विट्ठल राव के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. तेलंगाना के लोगों के प्रति उनके प्यार ने उन्हें हाशिए पर मौजूद लोगों के लिए अथक संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया. उनकी विरासत हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, "गुम्मडी विट्ठल राव सबसे कमजोर वर्गों की आकांक्षाओं के लिए एक आशा बने रहेंगे. उनकी कविता, जोशीले गीत और सामाजिक न्याय के पक्ष में सक्रियता हमेशा तेलंगाना और उसके लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी. हम उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और अनुयायियों के साथ हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने लिखा, "तेलंगाना गीत को दुनियाभर में प्रसिद्धि दिलाने वाले और अपने गीत के माध्यम से तेलंगाना राज्य की विचारधारा का प्रसार करने वाले ग़दर (गुम्मडी विट्ठल राव) की मृत्यु के बारे में जानकर मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को बहुत दुख हुआ और उन्होंने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लिखा, "तेलंगाना के लोक गायक ग़दर के निधन से एक युग का अंत हो गया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    1949 में मेदक ज़िले के तुप्रान के पास जन्में ग़दर का असली नाम गुम्मडी विट्ठल राव था.

    दलित समुदाय में जन्में ग़दर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद कुछ समय तक बैंक कर्मचारी के रूप में काम किया.

    इसके बाद उन्होंने 1984 में बैंक की नौकरी छोड़ कर जन नाट्य मंडली के लिए काम किया था.

    साल 2009-2014 के तेलंगाना आंदोलन के दौरान, ग़दर के गीत 'अम्मा तेलंगानामा' ने कई लोगों को प्रभावित किया था.

  6. वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने टीम भेजने की पुष्टि की है.

    मंत्रालय ने एक बयाान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान का मानना ​​है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए.

    हालांकि, विदेश मंत्रालय की तरफ़ से टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई गई है.

    विदेश मंत्रालय ने कहा, ''पाकिस्तान को अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है. हम इन चिंताओं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पांच अक्टूबर से भारत में वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप शुरू होगा और 19 नवंबर को फ़ाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    टूर्नामेंट में कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी. 46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान 10 शहरों में मैच खेले जाएंगे.

  7. भारत ने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 में टॉस जीता, चुनी बल्लेबाज़ी

    भारतीय क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ गुयाना में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी है.

    भारत की तरफ़ से टीम में एक बदलाव किया गया है.

    टीम में कुलदीप यादव की जगह स्पिन गेंदबाज़ रवि बिश्नोई को जगह मिली है.

    बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि कुलदीप यादव को अभ्यास करते हुए चोट लग गई थी इसलिए टीम में उनकी जगह रवि बिश्नोई को लाया गया है.

    हालांकि, वेस्ट इंडीज़ की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    पांच टी20 मैचों की सिरीज़ में वेस्ट इंडीज़ की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है.

  8. मणिपुर: महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करवाने के मामले में पाँच पुलिसकर्मी निलंबित

    मणिपुर हिंसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शुक्रवार को जलाए गए घर

    मणिपुर पुलिस ने दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर के परेड करवाने के मामले में इलाक़े के थाना इंचार्ज सहित पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई को इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद ही मणिपुर पुलिस ने नोंगपोक सेकमई पुलिस थाने के इंचार्ज और चार अन्य पुलिसकर्मियों के निलंबन का फ़ैसला कर लिया था.

    पुलिस ने ये भी बताया कि तीन अगस्त को हथियार लूटने के मामले की जाँच भी इंसपेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के अधीन की जा रही है. ये जाँच पूरी करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया गया है.

    मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच छिड़े संघर्ष को तीन महीने से भी अधिक समय बीत चुका है. अभी तक अलग-अलग मामलों में 300 के क़रीब लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

    इस बीच मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच तीन महीने से जारी संघर्ष के बीच हिंसक झड़पें एक बार फिर तेज़ हो गई हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शनिवार रात इम्फाल वेस्ट ज़िले में कम से कम 15 घरों को जला दिया गया.

    हालांकि, टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ताज़ा हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है.

    इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

    एक ट्वीट में कांग्रेस ने कहा है, "ख़बरों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई. कई जगह उपद्रव भी हुए. देश का एक हिस्सा जल रहा है और पीएम मोदी अपनी दुनिया में मगन हैं. उन्हें फर्क नहीं पड़ता."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई को शुक्रवार को बिष्णुपुर ज़िले में भी पिता-बेटे सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार इन तीनों की सोते समय हत्या की गई और बात में तलवार से काटा गया. पुलिस के अनुसार, हमलावर चुराचांदपुर से आए थे.

    इस हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. ये हिंसा तीन मई को मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के ख़िलाफ़ निकाली गई कुकी समुदाय के मार्च के बाद शुरू हुई थी.

  9. खलनायक फ़िल्म के 30 साल और निर्देशक सुभाष घई का ये मलाल

    फ़िल्म निर्माता सुभाष घई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़िल्म निर्माता सुभाष घई

    फ़िल्म 'खलनायक' को रिलीज़ हुए तीस साल पूरे हो गए हैं.

    इस मौके पर फ़िल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा कि 'चोली के पीछे' गाने की कल्पना मूल रूप से एक लोक गीत के रूप में की गई थी और इस पर हुआ हंगामा चौंकाने वाला था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सुभाष घई ने बताया, '' फ़िल्म 'खलनायक' की मेरी सबसे क़रीबी याद तब की है जब लोगों ने 'चोली के पीछे' गाने को अश्लील करार दिया था. यह मेरे लिए बड़ा झटका था. हमने इसे एक लोकगीत की तरह लिया था और कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया था लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो विरोध प्रदर्शन हुए.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    खलनायक 1993 में आई बॉलीवुड की एक्शन फ़िल्म थी. इसमें मुख्य किरदार के रूप में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़ और माधुरी दीक्षित थीं.

    फ़िल्म के गाने 'चोली के पीछे' ने दो फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते थे.

  10. मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान 13 साल के राइडर श्रेयस की मौत

    कोपाराम श्रेयस हरीश

    इमेज स्रोत, tvsmotorcompany

    बेंगलुरु के 13 साल के राइडर कोपाराम श्रेयस हरीश की शनिवार को मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान मौत चोट लगने से मौत हो गई.

    एमआरएफ़ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप 2023 के तीसरे राउंड में वे दुर्घटना के शिकार हुए.

    एक्सिडेंट जब हुआ तो उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    द हिंदून्यूज वेबसाइट के मुताबिक मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इस साल यह दूसरी मौत है. इससे पहले 59 साल के के. ई. कुमार की जनवरी महीने में सैलून कार रेसिंग के दौरान मौत हुई थी.

  11. मुस्लिम पक्ष ने क्यों कही ज्ञानवापी सर्वे के बहिष्कार करने की बात

    ज्ञानवापी मस्जिद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीसरे दिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे जारी है और इस बीच मुस्लिम पक्ष ने पूरी प्रक्रिया के 'बायकॉट' की चेतावनी दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अगर सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में किसी भी तरह के हिन्दू धर्म से जुड़े प्रतीकों के मिलने की 'अफ़वाह' फैलाई तो मुस्लिम पक्ष सर्वे का बहिष्कार करेगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेज़ामिया कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग ने शनिवार को 'अफ़वाहें' फैलाईं कि तहखाने के सर्वेक्षण के दौरान मूर्तियां, त्रिशूल और कलश पाए गए थे.

    उन्होंने कहा, "अगर ऐसी हरकतों पर काबू नहीं पाया गया तो मुस्लिम पक्ष एक बार फिर सर्वेक्षण कार्य का बहिष्कार करेगा."

    हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ताओं में से एक, सुधीर त्रिपाठी ने शनिवार को कहा कि शनिवार को सर्वे के लिए डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (डीजीपीएस) और अन्य तकनीकों और मशीनों का इस्तेमाल किया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

    सुनवाई में मुस्लिम पक्ष का कहना था कि इससे अतीत के जख़्म फिर से हर हो जाएंगे.

  12. मशहूर तेलुगू लोक गायक विट्ठल राव 'ग़दर' का निधन

    गुम्मडी विट्टल राव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गुम्मडी विट्टल राव

    तेलुगू भाषा के मशहूर लोक गायक विट्ठल राव 'ग़दर' का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है.

    ग़दर लंबे समय तक वामपंथ के समर्थक रहे और वामपंथी आंदोलन से लेकर तेलंगाना आंदोलन का ज़िक्र अपने गीतों में करते रहे थे.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना कांग्रेस ने ट्वीट कर ग़दर को श्रद्धांजलि दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वर्ष 1949 में मेदक ज़िले के तुप्रान के पास जन्में ग़दर का असली नाम गुम्मडी विट्ठल राव था.

    दलित समुदाय में जन्में ग़दर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद कुछ समय तक बैंक कर्मचारी के रूप में काम किया.

    इसके बाद उन्होंने 1984 में बैंक की नौकरी छोड़ कर जन नाट्य मंडली के लिए काम किया था.

    वर्ष 1997 में ग़दर की हत्या का प्रयास किया गया और कुछ गोलियां उनके शरीर में ही रह गई थीं.

    साल 2009-2014 के तेलंगाना आंदोलन के दौरान, ग़दर के गीत 'अम्मा तेलंगानामा' ने कई लोगों को प्रभावित किया था.

  13. यूपी: चोरी के शक में नाबालिग़ों को कथित तौर पर पेशाब पिलाने के मामले में छह गिरफ़्तार, पुलिस ने ये बताया

    यूपी पुलिस

    इमेज स्रोत, TWITTER/ SIDDHARTHNAGAR POLICE

    सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मामले में अब यूपी पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है.

    ये वीडियो दो नाबालिग़ लड़कों को कथित तौर पर चोरी के शक में पेशाब पिलाने और उनके गुप्तांगों पर मिर्च लगाने के साथ अज्ञात इंजेक्शन लगाने का है.

    मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर ज़िले का बताया जा रहा है.

    घटना की पुष्टि करते हुए सिद्धार्थ नगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

    पुलिस ने ट्वीट किया, थाना पथरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत दो बच्चों के साथ हुई अनैतिक घटना में कुल छह अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है. अभियु्क्तों का नाम शेर अली और उज्जैर हैं. दोनों के अलावा चार नाबालिगों को भी गिरफ़्तार किया गया है. बाकी बचे दो अभियुक्तों की तलाश जारी है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस के मुताबिक़, अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 34,147,342, 270, 307, 377 के साथ पॉक्सो एक्ट में मुक़दमा दर्ज़ किया गया है.

  14. भारी सुरक्षा के बीच गुरुग्राम में हुई 'हिंदू समाज' की महापंचायत

    महापंचायत

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा में गुरुग्राम के तिगरा गांव में "हिंदू समाज" ने महापंचायत बुलाई, जहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे.

    महापंचायत में एक हज़ार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई थी.

    सोमवार, 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी, जो शाम होते-होते गुरुग्राम तक पहुंच गई थी. इस दौरान वहां एक मस्जिद में 22 साल के नायब इमाम मोहम्मद साद की मौत हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    यह महापंचायत हिंसा के बाद हो रही हिंदू लोगों की गिरफ्तारियों के विरोध आयोजित में की जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    महापंचायत को देखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

    इससे पहले गुरुवार को तिगरा गांव के करीब 100 लोगों ने गुरुग्राम के सेक्टर 56 पुलिस थाने को घेर कर नायब इमाम की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किए गए चार लोगों को रिहा करने की मांग की थी.

  15. ट्वीट की वजह से संकट में है नौकरी तो इस शर्त पर आपकी मदद कर सकते हैं एलन मस्क

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एलन मस्क ने कहा है कि अगर कोई कंपनी ट्विटर पर गतिविधियों के लिए अपने किसी कर्मचारी के साथ अनुचित बर्ताव करती है तो एक्स (पूर्व में ट्विटर) उस व्यक्ति के लिए पूरा क़ानूनी ख़र्चा उठाएगा.

    मस्क ने ये भी कहा है कि उनकी कंपनी की ओर से दी जाने वाली इस आर्थिक मदद की कोई सीमा नहीं होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र्स से कहा है कि अगर उनके साथ कुछ पोस्ट या लाइक करने की वजह से ग़लत हुआ हो तो 'इस बारे में उन्हें जानकारी दें'.

    ट्विटर का नाम बीते महीने ही ट्विटर से बदलकर एक्स किया गया था.

  16. अजित पवार से क्यों बोले अमित शाह, 'दादा आपने बहुत देर कर दी'

    गृह मंत्री अमित शाह.
    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह

    महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में एक टिप्पणी की है.

    अमित शाह ने कहा, ''अजित दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं. मैं दादा को एक बात कहना चाहता हूं. दादा बहुत समय बाद आप सही जगह पर बैठे हो. यही जगह सही थी मगर बहुत देर कर दी आपने.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमित शाह पुणे में सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी (सीआरसीएस) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल के उद्धाघन समारोह में शामिल हुए थे.

    इस साल जुलाई महीने की शुरुआत में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने कई साथियों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए.

    सरकार में शामिल होते ही अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान: हज़ारा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से अब तक 15 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने की पुष्टि

    पाकिस्तान में ट्रेन हादसा

    इमेज स्रोत, EDHI

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है. रेल मंत्री साद रफ़ीक़ ने इसकी पुष्टि कर दी है.

    उन्होंने कहा, "संघार दुर्घटना में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं."

    साद रफ़ीक़ ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "ट्रेन सही गति से चल रही थी और उसकी स्पीड 45 किलोमीटर/घंटा थी."

    इससे पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि दुर्घटना तेज़ रफ़्तार की वजह से हुई होगी.

    ये हादसा सिंध के संघार ज़िले के सरहरि कस्बे में हुआ.

    अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं और घायल इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है.

    दुर्घटनास्थल पर मौजूद मोहम्मद उस्मान मल्लाह ने बीबीसी को बताया, "कई यात्री डिब्बों के नीचे दबे हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर है."

    बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, आठ बोगियां पटरी से उतरीं, कई लोगों के घायल होने की आशंका

    पाकिस्तान में ट्रेन हादसा

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

    पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में कई यात्रियों के घायल होने की ख़बर है.

    बीबीसी उर्दू को मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा सिंध के संघार ज़िले के सरहरि कस्बे में हुआ.

    अधिकारियों ने बताया कि हादसा तेज़ रफ़्तार के कारण हुआ होगा.

    अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं और घायल इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है.

    दुर्घटनास्थल पर मौजूद मोहम्मद उस्मान मल्लाह ने बीबीसी को बताया, "कई यात्री डिब्बों के नीचे दबे हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर है."

    बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.

  19. जिस जेल में बंद हैं इमरान ख़ान, वहां कैसा है इंतज़ाम,

    अटक जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दृश्य
    इमेज कैप्शन, अटक जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दृश्य.

    तोशाख़ाना मामले में शनिवार को तीन साल क़ैद की सज़ा सुनाए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अटक जेल में हैं और जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

    जेल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को अभी भी अपने वकीलों सहित किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

    क़ानूनी मामलों पर इमरान ख़ान के प्रवक्ता नईम पंजोथा ने एक बयान में कहा है कि जेल अधिकारियों ने उन्हें इमरान ख़ान से मिलने की इजाज़त नहीं दी और अब उन्हें सोमवार को आने का निर्देश दिया गया है.

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान.
    इमेज कैप्शन, जेल गेट से आधा किलोमीटर तक बाड़ लगा दी गई है और यहां तक ​​कि जेल के एडमिन ब्लॉक में भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.

    अटक में बीबीसी संवाददाता शहजाद मलिक के मुताबिक़, जीटी रोड पर कामरा से अटक तक का रास्ता भी बंद कर दिया गया है और जीटी रोड के ज़रिए अटक तक पहुंचने के लिए बुरहान से होकर आना होगा.

    जेल के बाहर तैनात सुरक्षा बल
    इमेज कैप्शन, जेल के बाहर तैनात सुरक्षा बल.

    शहजाद मलिक ने यह भी बताया कि इमरा ख़ान के वकीलों का उनसे मिलना ज़रूरी है क्योंकि उन्होंने हाई कोर्ट में अपील नहीं की है.

  20. 'राहुल गांधी से सरकार डर गई है', संजय राउत ऐसा क्यों बोले?

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

    संजय राउत ने कहा, ''राहुल गांधी से सरकार डर गई है. सूरत की अदालत ने जब राहुल गांधी के खिलाफ़ दो साल की सज़ा सुनाई, उसके 24 घंटे में बिना देर किए लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल जी को लोकसभा से निलंबित कर दिया.''

    ''इस जल्दबाज़ी की कोई ज़रूरत नहीं थी, उनको घर से निकाल दिया. लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय ने उनको स्टे दिया है और सूरत कोर्ट, गुजरात हाई कोर्ट पर बहुत कड़ी टिप्पणी की है. सज़ा को स्टे देने के बाद तीन दिन हो गए हैं. इसके बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता बहाल नहीं की है. कौन सी स्टडी कर रहे हैं आप? पीएचडी कर रहे हैं. हम सब (इंडिया गठबंधन की पार्टियों के नेता) कल मिलेंगे और आगे की रणनीति क्या होगी इस बारे में चर्चा करेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मामले में राहत देते हुए उनकी सज़ा पर रोक लगा दी थी.

    इसी साल 23 मार्च को राहुल गांधी को साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में दिए गए भाषण को लेकर सूरत की अदालत ने दो साल की सज़ा सुनाई थी.

    उस आदेश के ठीक अगले ही दिन लोकसभा सचिवालय ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी.