भारत के कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके, अफ़गानिस्तान में था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and अंशुल सिंह

  1. भारत के कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके, अफ़गानिस्तान में था केंद्र

    भूकंप के झटके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    नेशनल सेंटर फ़ॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार 5.8 तीव्रता का भूकंप का केंद्र हिंदुकुश इलाक़े में है.

    भूकंप का केंद्र ज़मीन से 181 किलोमीटर नीचे बताया गया है.

    रिपोर्टों के मुताबिक भारत में जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. पाकिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर में हिंदूकुश की पहाड़ियों में था.

    यूएसजीएस ने भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई है. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र ज़मीन से 207.1 किलोमीटर नीचे था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    रॉयटर्स ने जर्मनी की सेंटर फ़ॉर जियोसाइंसेस जीएफ़ज़ी के हवाले से बताया है कि भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के हिंदु कुश इलाक़े में था और इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है.

    जीएफ़ज़ी के अनुसार इसका केंद्र ज़मीन से 195 किलोमीटर नीचे बताया गया है.

  2. जब मिलीं पीएम मोदी और सीएम योगी की बहनें...,

    सीएम योगी की बहन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बहन

    इमेज स्रोत, ASIF ALI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहनों की मुलाक़ात का फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो रहा है.

    इस वीडियो में पीएम नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन और सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि हंसते हुए एकदूसरे से मुलाक़ात करती दिखाई दे रही हैं.

    सीएम योगी की बहन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बहन

    इमेज स्रोत, ASIF ALI

    इमेज कैप्शन, सीएम योगी की बहन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बहन.

    दरअसल, पीएम मोदी की बहन बसंती बेन ऋषिकेश से क़रीब 30 किलोमीटर दूर मौजूद नीलकंठ धाम में दर्शन औऱ पूजा पूजन के लिए पति हंसमुख के साथ पहुंची थीं.

    यहां उन्होंने नीलकंठ मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की बहन शशि पयाल की दुकान भी नीलकंठ के पास में ही है.

    बसंती बेन इसके बाद नीलकंठ से क़रीब ढाई किमी दूर पौड़ी के कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं.

    यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान के पास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि से मुलाक़ात की.

  3. ज्ञानवापी के सर्वे को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्या कहा?

    ज्ञानवापी मस्जिद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर एएसआई सर्वेक्षण वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश को 'आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि देश के मुसलमान इससे बहुत निराश हैं.

    शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे कराने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती ने एआईएमपीएलबी के दस्तावेज़ों से यह जानकारी हासिल की है.

    दस्तावेज़ों में कहा गया है कि बोर्ड और देश में मुसलमानों को डर है कि सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश एक नए विवाद को जन्म दे सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. कासिम रसूल इलियास ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला कानून और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एएसआई संरचना को नुक़सान नहीं पहुंचाएगा क्योंकि वह स्मारकों को संरक्षित करता है.

  4. इमरान ख़ान: लाहौर में गिरफ़्तार हुए 'पूर्व कप्तान' के सियासी खेल का लेखा-जोखा

  5. वर्ल्ड कप में क्या पाकिस्तान के एक और मैच की तारीख़ बदलेगी?

    पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के बारे में स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को आईसीसी के सामने रखा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी देते हुए बताया है कि 12 नवंबर को कोलकाता में पाकिस्तान और इंग्लैंड का मैच होना है. इसी दिन दीपावली और काली पूजा है.

    अगर बीसीसीआई और आईसीसी ने इस मैच की तारीख़ में बदलाव किया तो पाकिस्तान के वर्ल्ड कप कार्यक्रम में यह तीसरा बदलाव होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले पाकिस्तान बनाम भारत (अहमदाबाद में 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर) और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (हैदराबाद में 12 अक्टूबर के बजाय 10 अक्टूबर) के कार्यक्रम में बदलाव किया गया था.

    हालांकि, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कार्यक्रम में बदलाव के लिए किसी भी 'आधिकारिक अनुरोध' से इनकार किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सीएबी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि कोलकाता पुलिस ने दिवाली पर होने वाले मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए चिंताओं का हवाला दिया है.

    ये वरिष्ठ सदस्य आईसीसी और बीसीसीआई निरीक्षण दल के साथ हुई बैठक में 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे.

    वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ''आईसीसी और बीसीसीआई को इसे (मैच को) पुनर्निर्धारित करने के लिए सूचित किया है और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इसकी सूचना मुख्यमंत्री को देंगे.''

    स्नेहाशीष गांगुली का कहना है, "हमें आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी मिलती है तो हम आईसीसी को सूचित करेंगे."

  6. जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटने के चार साल पूरे, इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने ये कहा

    जम्मू-कश्मीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के चार साल पूरे होने पर एक बयान जारी किया है.

    ओआईसी ने अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फ़ैसले को एकतरफ़ा बताते हुए जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चिंता जताई है.

    ओआईसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''ओआईसी सचिवालय विवादित क्षेत्र की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने के उद्देश्य से पांच अगस्त 2019 को और उसके बाद शुरू किए गए सभी अवैध उपायों को रद्द करने करने के अपने आह्वान को दोहराता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पांच अगस्त 2019 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त 'विशेष राज्य का दर्जा' समाप्त कर दिया था.

    सरकार ने कहा क इस फ़ैसले के तहत दो केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाएंगे. एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख. अब इस फ़ैसले के चार साल पूरे हो चुके हैं.

  7. गुरुग्राम हिंसा में पुलिस की कार्रवाई तेज़, 51 लोग हुए गिरफ़्तार

    गुरुग्राम हिंसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीते दिनों हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की घटना के बाद गुरुग्राम में भी आगज़नी और तोड़फोड़ के मामले सामने आए थे.

    इन मामलों में अब गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

    पुलिस के मुताबिक़, ''अब तक अलग-अलग अपराधों में कुल 29 एफ़आईआर, 51 लोगों की गिरफ़्तारियां और 67 व्यक्तियों को हिरासत में लिखा गया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीते सोमवार को हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला था.

    गुरुग्राम में सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगा दी गई और हमले में मस्जिद के नायब इमाम मोहम्मद साद की मौत हो गई थी.

    हिंसा के बाद इलाक़े में डर का माहौल बना हुआ है.

  8. ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने सिखों के कृपाण रखने से जुड़े क़ानून को पलटा

    सिखों का कृपाण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की अदालत ने सिखों के स्कूल में कृपाण ले जाने पर प्रतिबंध लगाने वाले क़ानून को 'असंवैधानिक' करार देते हुए उसे पलट दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, क्वींसलैंड राज्य की सबसे बड़ी अदालत का कहना है कि नस्लीय भेदभाव अधिनियम के तहत इस तरह का प्रतिबंध असंवैधानिक है.

    पिछले साल एक सिख महिला कमलजीत कौर अठवाल ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ क्वीसलैंड की अदालत में याचिका दायर की थी. इसमें दावा किया गया था कि इस तरह का प्रतिबंध सिखों के साथ भेदभाव करता है क्योंकि कृपाण सिखों के पांच धार्मिक प्रतीकों में से एक है.

    इससे पहले एक प्रारंभिक अदालत के फ़ैसले ने इस सुझाव को ख़ारिज कर दिया था कि कृपाण पर बैन लगाना भेदभावपूर्ण था.

    लेकिन इस हफ़्ते क्वींसलैंड की सर्वोच्च अदालत के तीन जजों ने पाया कि क्वींसलैंड हथियार अधिनियम 1990 की एक धारा जो सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में चाकू ले जाने पर प्रतिबंध लगाती है,1975 के राष्ट्रमंडल नस्लीय भेदभाव अधिनियम की धारा 10 के साथ असंगत है.

    फ़ैसले पर क्वींसलैंड के शिक्षा विभाग ने कहा है कि वे अदालत के फ़ैसले को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

  9. अशोक गहलोत बोले- डीजीपी और चीफ़ सेक्रेटरी को कहा है कि मनचलों का इलाज करो...,

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान में बीते दिनों से लगातार हो रहीं छेड़छाड़ और रेप की घटनाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख़्त एक्शन लेने की बात कही है.

    एसएमएस स्टेडियम में शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने मीडिया से बातचीत की है.

    सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "मनचले लड़के पूरा माहौल ख़राब करते हैं. यह लड़कियों के साथ बदतमीजी करते हैं. हमने कल रात मीटिंग में डीजीपी और चीफ़ सेक्रेटरी को कहा है कि मनचले लोगों का इलाज करो."

    "इन मनचलों के नाम लिखो और राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजो."

    सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती करने वाले बोर्ड को छेड़छाड़ करने वालों के नाम भेजने की बात से सीएम ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब मनचलों को सरकारी नौकरी मिलने में मुश्किल होगी.

    सीएम ने कहा, "यह मनचले जो बहन-बेटियों पढ़ने के लिए आती हैं उनके साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी करते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अपराध पर बीजेपी पर निशाना

    सीएम अशोक गहलोत ने अपराध को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

    उन्होंने कहा, "राजस्थान शांतिप्रिय प्रदेश है. मणिपुर की घटना से तुलना करते तुलना करते हुए राजस्थान को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है. कुछ घटनाएं हुई हैं. हर राज्य में घटनाएं हो रही हैं."

    "इनको मध्यप्रदेश की घटना नहीं दिखती है, जहां पूर्व एमएलए का बेटा इसमें शामिल है. जोधपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रेप किया, उसका यह ज़िक्र नहीं करेंगे."

    "बलात्कार की घटनाओं पर हम सब मिलकर समाज को शिक्षित करें. परिवार में बच्चों का ध्यान रखें."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    'किसी का लव अफेयर है तो पेरेंट्स शादी की छूट दें'

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों नाबालिग से प्रेमी के सामने गैंगरेप की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "यह तभी रुक सकता है जब माता-पिता का दिल बड़ा हो. मान लीजिए किसी के लव अफेयर है, तो माता-पिता को चाहिए कि समझाइश करें, उन्हें शादी करने की छूट दें."

    "लड़की-लड़के बिना पूछे घर से चले जाते हैं, भाग जाते हैं. ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. परिवारजनों को चाहिए कि बच्चों का ख्याल रखें. बच्चों के दिल दिमाग़ में क्या है. बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं, एक दूसरे मार देते हैं."

  10. बांग्लादेश चुनावः पश्चिमी देशों की सक्रियता के बीच भारत की लंबी चुप्पी पर चर्चा

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, बारह साल पुराने मामले में बीजेपी सांसद दोषी करार, लोकसभा सदस्यता पर ख़तरा,

    बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया

    इमेज स्रोत, NASEEM AHAMED

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में इटावा सीट से लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया को बिजली अधिकारी से मारपीट के आरोप में विशेष मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है.

    अदालत ने कठेरिया पर 50 हज़ार जुर्माना और दो साल कारावास की सज़ा सुनाई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    क्या है मामला?

    16 नवंबर 2011 को टोरेंट पावर लिमिटेड के आगरा कार्यालय में मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे थे.

    आरोप है कि इस दौरान स्थानीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपने समर्थकों संग मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह के साथ मारपीट की थी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    घटना के बाद आगरा के हरीपर्वत थाने में सांसद रामशंकर कठेरिया एवं उनके अज्ञात समर्थकों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज़ हुआ था.

    उक्त मामले में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज फैसला सुनाया गया है.

    सज़ा के एलान के बाद बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने पत्रकारों से बात की और कहा, ''उस समय बसपा की सरकार थी और राजनीति से प्रेरित होकर ये मुक़दमा लिखा गया था. कोर्ट के फ़ैसले का दिल से सम्मान करता हूं और अपने अपील के अधिकार का इस्तेमाल करूंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    लोकसभा सदस्यता पर ख़तरा

    सांसद रामशंकर कठेरिया को दो साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है और अब उनकी संसद सदस्यता पर भी ख़तरे के बादल मंडराने लगे हैं.

    लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत किसी सांसद या विधायक की सदस्यता जा सकती है.

    इस क़ानून के ज़रिए आपराधिक मामलों में सज़ा पाने वाले सांसद या विधायक की सदस्यता को रद्द करने का प्रावधान है.

  12. इमरान ख़ान गिरफ़्तार, पाकिस्तान में अब क्या हो रहा है

  13. पाकिस्तान के वे प्रधानमंत्री जो जेल जा चुके हैं...

    पाकिस्तान

    इमरान ख़ान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे पहले ऐसे राजनेता नहीं हैं जिन्हें जेल भेजा गया है.

    पाकिस्तान के इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्रियों को जेल भेजे जाने का लंबा इतिहास रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में हुसैन शहीद सुहरावर्दी का नाम सबसे पहले आता है.

    हुसैन शहीद सुहरावर्दी

    इमेज स्रोत, Picture Post/Hulton Archive/Getty Images

    इमेज कैप्शन, हुसैन शहीद सुहरावर्दी

    हुसैन शहीद सुहरावर्दी

    पूर्वी पाकिस्तान से आने वाले बंगाली राजनेता सुहरावर्दी देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे.

    उन्हें 'देश विरोधी गतिविधियों' के आरोप में जनवरी, 1962 में गिरफ़्तार किया गया था.

    लेकिन जानकार बताते हैं कि सुहरावर्दी का असली अपराध ये था कि उन्होंने सैनिक शासक जनरल अयूब ख़ान का समर्थन करने से इनकार किया था.

    ज़ुल्फिकार अली भुट्टो

    इमेज स्रोत, Central Press/Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज़ुल्फिकार अली भुट्टो

    ज़ुल्फिकार अली भुट्टो

    इस लिस्ट में सुहरावर्दी के बाद नंबर आता है ज़ुल्फिकार अली भुट्टो का.

    पाकिस्तान के नौवें प्रधानमंत्री भुट्टो को अपने एक राजनीतिक विरोधी की हत्या की साज़िश के आरोप में 1974 में गिरफ्तार किया गया था.

    उन्हें सज़ा-ए-मौत दी गई और चार अप्रैल, 1979 को फांसी पर लटका दिया गया.

    बेनज़ीर भुट्टो

    इमेज स्रोत, Michel Philippot/Sygma/Sygma via Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेनज़ीर भुट्टो

    बेनज़ीर भुट्टो

    पाकिस्तान की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो को भी कई बार गिरफ़्तार किया गया.

    वे दो बार देश की प्रधानमंत्री रहीं. पहली बार 1988 से 1990 तक और दूसरी बार 1993 से 1996 तक.

    पहली बार बेनज़ीर को 1985 में गिरफ़्तार किया गया था. तब उन्हें 90 दिनों तक घर में नज़रबंद रखा गया था.

    कराची की एक रैली में सैनिक शासक जनरल ज़िया उल हक़ को धमकी देने के आरोप में उन्हें अगस्त, 1986 में गिरफ़्तार किया गया था.

    अप्रैल, 1999 में उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल जेल की सज़ा सुनाई गई. तब उन पर 50 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया था.

    हालांकि तब बेनज़ीर गिरफ़्तार से बचने में कामयाब रहीं क्योंकि उस वक़्त वो पाकिस्तान से बाहर रह रही थीं.

    नवाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, DANIEL LEAL/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, नवाज़ शरीफ़

    नवाज़ शरीफ़

    साल 1999 में जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने जब पाकिस्तान की बागडोर संभाली तो नवाज़ शरीफ़ को गिरफ़्तार कर लिया.

    इसके बाद नवाज़ शरीफ़ दस साल तक निर्वासन में रहें.

    जुलाई, 2018 में नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ को भ्रष्टाचार के एक मामले में दस साल जेल की सज़ा सुनाई गई.

    उसी साल दिसंबर में अल-अज़ीज़िया स्टील मिल्स करप्शन केस में नवाज़ शरीफ़ को सात साल जेल की सज़ा सुनाई गई.

    साल 2019 में वे इलाज के लिए लंदन चले गए और कभी नहीं लौटे.

    शाहिद खक़ान अब्बासी

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, शाहिद खक़ान अब्बासी

    शाहिद खक़ान अब्बासी

    शाहिद खक़ान अब्बासी को जुलाई, 2019 में गिरफ़्तार किया गया था.

    उन पर लिक्विफाइड नैचुरल गैस करप्शन केस में शामिल होने का आरोप था.

    हालांकि बाद में अब्बासी को ज़मानत मिल गई.

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमरान ख़ान

    इमरान ख़ान को नौ मई, 2023 को भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में भी गिरफ़्तार किया गया था.

    लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल देने के बाद उन्हें चंद रोज़ में ही रिहा कर दिया गया.

    पांच अगस्त, 2023 को उन्हें तोशाखाना करप्शन केस में तीन साल जेल की सज़ा सुनाई गई है.

  14. इस्लामाबाद से LIVE: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान गिरफ़्तार, आगे क्या होगा?, कानूनी विशेषज्ञ से बात कर रही हैं बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री

  15. अदानी समूह को लाभ पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ: कांग्रेस

    गौतम अदानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शनिवार को कांग्रेस ने एक सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि अदानी समूह के प्रतिस्पर्धा वाली कंपनियों को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के छापों का सामना करना पड़ रहा है और इसके चलते ये कंपनियां बोलियां नहीं लगा पा रही हैं.

    कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, "कुछ महीने पहले हमने 'हम अदानी के हैं कौन' (HAHK) सीरीज़ के तहत प्रधानमंत्री से 100 सवाल पूछे थे. तब कांग्रेस पार्टी ने बताया था कि कैसे अदानी ग्रुप ने अपने कंपटीशन वाली कंपनियों पर जांच एजेंसियों द्वारा डाली गई मोदी-मेड रेड्स का लाभ उठाया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जयराम रमेश ने ट्वीट में अपना बयान भी साझा किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा, ''ताज़ा मामला अदानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज़ के अधिग्रहण का है. आप क्रोनोलॉजी समझिए:

    • 28 अप्रैल 2023: भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक श्री सीमेंट द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज़ का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत की ख़बर आती है.
    • 21 जून 2023: आयकर विभाग श्री सीमेंट के ख़िलाफ़ पांच स्थानों पर छापेमारी शुरू कर देता है.
    • 19 जुलाई 2023: श्री सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज़ के अधिग्रहण की दौड़ से बाहर हो जाती है.
    • 3 अगस्त 2023: अदानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने घोषणा की कि उसने सांघी इंडस्ट्रीज़ का अधिग्रहण कर लिया है.
    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की अदानी पर रिपोर्ट के बाद कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक अदानी और केन्द्र की बीजेपी सरकार को घेर रही है.

    कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस पर संयुक्त संसदीय जांच की मांग कर रहे हैं.

    जबकि अदानी समूह की तरफ़ से लगातार हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से इनकार किया गया है.

  16. वर्ल्ड कप में 100 दिन भी नहीं बचे और टीम इंडिया में जारी हैं प्रयोग, बात बनेगी या बिगड़ेगी?

  17. मुंबई में होगी 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक

    'इंडिया' गठबंधन

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी और इस बैठक का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) करेगी.

    ये जानकारी शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दी है.

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा, ''मुंबई में 31 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की दो दिवसीय बैठक होगी. उद्धव ठाकरे 31 अगस्त को रात्रिभोज के लिए पांच मुख्यमंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं की मेजबानी करेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी मुंबई में होने वाली बैठक की पुष्टि की है और कहा है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन बैठक का आयोजन करेगा.

    'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक की रूपरेखा तैयार करने के लिए शनिवार को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने मीटिंग की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    संजय राउत के मुताबिक़, मीटिंग में शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण और नाना पटोले सरीखे नेता मौजूद थे.

    इससे पहले 'इंडिया' गठबंधन की दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में हो चुकी हैं.

  18. राजस्थान: कोटा में नहीं रुक रहे सुसाइड केस, दो दिन में दो स्टूडेंट्स की मौत,

    फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    शिक्षा नगरी कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दो दिन में मध्यप्रदेश और बिहार के दो स्टूडेंट्स ने कथित तौर पर सुसाइड किया है.

    कोटा के महावीर नगर थाना इलाक़े में शुक्रवार रात जेईई की कोचिंग कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है.

    17 साल के भार्गव मिश्रा बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे.

    फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    महावीर नगर थाने में सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "बीती रात 9 बजे स्टूडेंट के सुसाइड की सूचना मिली थी. मौक़े से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है."

    उनका कहना है, "बिहार से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा."

    फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    इससे पहले गुरुवार को विज्ञान नगर थाना इलाक़े में नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड किया था.

    वह मध्य प्रदेश के रामपुर के रहने वाले थे. साल 2023 में अब तक स्टूडेंट्स के सुसाइड का यह 18वां मामला है.

  19. COVER STORY: नशे की गिरफ़्त से कैसे निकलेंगे पंजाब के युवा?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: नशे की गिरफ़्त से कैसे निकलेगा पंजाब?

    पंजाब में हर चुनाव में नशा एक बड़ा मुद्दा रहा है, लेकिन तमाम दावों के बावजूद इस राज्य में नशे से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है.

    आख़िर क्या है इसकी वजह और कैसे निकल सकता है इस समस्या का समाधान.

    देखिए बीबीसी संवाददाता सरबजीत सिंह धालीवाल की ये रिपोर्ट.

  20. गिरफ़्तारी के बाद इमरान ख़ान का वीडियो जारी, बोले- घरों में चुप होकर मत बैठिए...

    इमरान खान

    इमेज स्रोत, ANI

    तोशाखाने मामले में गिरफ़्तार होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो संदेश ज़ारी किया गया है.

    वीडियो में इमरान ख़ान कहते हैं कि उन्हें उनकी गिरफ़्तारी का अंदेशा है और वीडियो मैसेज़ को उनकी गिरफ़्तारी से पहले रिकॉर्ड किया गया है.

    इमरान कह रहे हैं, "मेरे पाकिस्तानियों, जब तक ये पैगाम आप तक पहुंचेगा, मुझे ये अरेस्ट कर चुके होंगे और मैं जेल में होऊंगा. मेरी आपसे सिर्फ़ एक ही अपील है कि आपको घरों में चुप होकर नहीं बैठना है. मैं ये जद्दोजहद कर रहा हूं ये अपनी जात के लिए नहीं कर रहा हूं, ये अपनी कौम के लिए कर रहा हूं, आपके लिए कर रहा हूं."

    इमरान आगे कहते हैं कि जनता को अपने हक के लिए वोट के ज़रिए अपनी सरकार बनानी होगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्यों हुई गिरफ़्तारी?

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को कोर्ट के फ़ैसले के बाद लाहौर स्थित उनके आवास ज़मान पार्क से गिरफ़्तार किया गया है.

    इस्लामाबाद के जिला और सत्र न्यायालय ने इमरान ख़ान को तोशाखाना मामले में दोषी पाते हुए उन्हें तीन साल जेल की सज़ा सुनाई है, साथ ही उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

    इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ ने फ़ैसले को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.