नूंह हिंसा के ख़िलाफ़ बुधवार को बजरंग दल करेगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and स्नेहा

  1. नूंह हिंसा के ख़िलाफ़ बुधवार को बजरंग दल करेगा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

    बजरंग दल

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है.

    वीएचपी ने बताया है कि ये प्रदर्शन बजरंग दल आयोजित कर रहा है. उसने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से जुड़े प्रेस वक्तव्य को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है.

    वीएचपी के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉक्टर सुरेंद्र जैन ने कहा कि नूंह में हुई हिंसा के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

    इसके साथ ही वीएचपी ने दावा किया है कि नूंह में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. वीएचपी ने कहा है कि मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि दी जाए.

    बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है.

  2. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का आरोप-विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दे रहे हैं.

    खड़गे ने कहा कि संसद में उनका माइक बंद करके सरकार उनका ‘अपमान’ कर रही है.

    उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संसद में विपक्षी पार्टियों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की जगह ‘तानाशाही और हिटलरशाही’ ने ले ली है.

    खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता होने के बावजूद उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है और संसद में उनका अपमान हो रहा है.

    उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के साथ कितना भी अन्याय कर ले लेकिन वो सत्तारूढ़ व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे और 2024 में उनको हराकर दिखाएंगे.

    राज्यसभा की सदस्य रजनी पाटिल का बीते सत्र में हुए निलंबन का हवाला देते हुए खड़गे ने कहा कि एक सत्र के लिए उन्हें निलंबित किया गया था लेकिन जारी इस सत्र में भी इसको हटाया नहीं गया.

    उन्होंने कहा, “यह कैसा लोकतंत्र है, यह तो तानाशाही है.”

    विजय चौक पर विपक्ष के बाक़ी नेताओं के साथ उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं कहूंगा यह हिटलरशाही है. जिस तरह से संसद चल रही है उसे देखकर मुझे दुख होता है.”

  3. नासा की एक ग़लत कमांड जिससे वोएजर-2 का पृथ्वी से टूटा संपर्क, अब क्या है उम्मीद?

    वॉयजर-2

    इमेज स्रोत, NASA

    नासा की एक ग़लत कमांड से वोएज-2 का संपर्क पृथ्वी से टूट गया है. यह स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष की पड़ताल करने के लिए पिछले 46 साल से यात्रा पर निकला हुआ है.

    पिछले महीने नासा ने स्पेसक्राफ्ट को गलत कमांड दे दिया था, जिसके बाद से उससे संपर्क टूट गया था और उसने डेटा भेजने बंद कर दिए थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, नासा के डीप स्पेस नेटवर्क को अब 'हार्टबीट सिग्नल' मिले हैं, जिसका मतलब है कि 46 साल पुराना स्पेसक्राफ्ट जीवित है और काम कर रहा है.

    वोएजर

    इमेज स्रोत, Science Photo Library

    प्रोजेक्ट मैनेजर सुजान डोड ने एक ईमेल में मंगलवार को यह जानकारी दी. डोड ने कहा कि इस जानकारी ने उनके मनोबल को बढ़ाया है. दरअसल इस स्पेसक्राफ्ट के फ्लाइट कंट्रोलर्स ने यान का एंटीना पृथ्वी की तरफ़ से गलती से मोड़ दिया था, जिससे संपर्क टूट गया.

    अब कैलिफ़ोर्निया के जेट प्रोपल्सन लेबोरेट्री के फ्लाइट कंट्रोलर्स वोएजर-2 का एंटीना धरती की तरफ वापस मोड़ने की कोशिश करेंगे और अगर यह कमांड काम नहीं करता है तो उन्हें अक्टूबर तक प्रतीक्षा करनी होगी.

    दरअसल अक्टूबर में वोएजर-2 खुद को ऑटोमेटिक रिसेट करेगा. वोएजर-2 1977 से ही अंतरिक्ष के गहरे रहस्यों की पड़ताल करने की यात्रा पर है. यह अभी धरती से 19.9 अरब किलोमीटर की दूरी पर है.

    21 जुलाई से यह न तो कोई कमांड ले रहा है और न ही डेटा भेज रहा है. वोएजर-2 एक मात्र स्पेसक्राफ्ट है जो नेपच्यून और यूरेनस के पास से गुज़रा है.

    1977 में अगस्त और सितंबर महीने में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दो अंतरिक्ष यान धरती से रवाना किए थे. इन्हीं का नाम था वॉइजर एक और दो.

    वॉइजर 2 को 20 अगस्त को अमेरिकी स्पेस सेंटर केप कनावरल से छोड़ा गया था. वहीं वोएजर एक को पांच सितंबर को रवाना किया गया.

  4. गुरुग्राम में सांप्रदायिक तनाव के बीच पेट्रोल की खुली बिक्री पर रोक

    हरियाणा में सांप्रदायिक तनाव

    हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम ज़िले के सीमावर्ती इलाकों में सांप्रदायिक तनाव की ख़बरों के बीच गुरुग्राम में पेट्रोल-डीज़ल की खुली बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

    गुरुग्राम के उपायुक्त कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज़ में यह जानकारी दी गई है.

    प्रेस रिलीज़ में गुरुग्राम के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट निशांत यादव ने लोक सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है.

    इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया है और इसे तोड़ने वाले के ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. राजस्थान में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, दिन भर क्या हुआ और क्या बोले सीएम गहलोत?,

    राजस्थान में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, मोहर सिंह मीणा/BBC

    बीजेपी ने मंगलवार को जयपुर में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन किया है. इस दौरान बीजेपी नेताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

    कांग्रेस के ख़िलाफ़ बीजेपी 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस सरकार को घेरते हुए इस प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया.

    प्रदेश बीजेपी कार्यालय से राजस्थान सचिवालय घेराव करने बढ़े कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हुई.

    स्टेच्यू सर्किल पर पुलिस ने बल प्रयोग कर वॉटर कैनन से कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया. कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

    राजस्थान में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, मोहर सिंह मीणा/BBC

    बीजेपी इस प्रदर्शन को अब तक सबसे बड़ा प्रदर्शन होने का दावा कर रही है. बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी.

    सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "जब किसी टायर में कील लग जाती है तो गाड़ी चलाने के लिए टायर बदला जाता है. उसी तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैरों में भी कील चुभ गई है, इसलिए हमें अब उन्हें बदलने को ज़रूर है."

    बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अशोक गहलोत सरकार को पेपर लीक और महिला अपराध पर घेरते हुए कहा, "महिला अपराध में राजस्थान अव्वल है. भ्रष्टाचार का आलम है कि सचिवालय से करोड़ों रुपए मिले. लगातार हुए पेपर लीक से युवाओं के साथ कुठाराघात किया जा रहा है."

    सांसद मीणा ने कहा, "भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध से जनता परेशान है, जनता ने अब कांग्रेस सरकार सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का फ़ैसला कर लिया है."

    राजस्थान में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, मोहर सिंह मीणा/BBC

    उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने प्रदर्शन में लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल पर कहा, "लोकतांत्रिक मांगों को लेकर हम आंदोलन कर रहे थे. वॉटर कैनन चला, लाठीचार्ज किया गया. सरकार दमन पर उतर आई है. हम प्रदेश के युवाओं, किसानों और महिला सम्मान के लिए लड़ रहे हैं." बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनसीआरबी के आंकड़े बताए हुए ट्वीट किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "वो सच जो भाजपा को कड़वा लगेगा क्योंकि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक प्रति लाख जनसंख्या पर महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों में देश में भाजपा शासित असम, केन्द्र शासित पुलिस वाला राज्य दिल्ली, हरियाणा टॉप 5 राज्यों में हैं."

    "महिलाओं के साथ दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले भाजपा शासित मध्य प्रदेश में हैं. हत्या, महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं अपहरण में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है."

    सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "मणिपुर में महिलाओं के साथ जिस तरह की घटनाएं हुई हैं वो पूरी दुनिया ने देखा है. जोधपुर में बलात्कार के मामलों में एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आरोपी हैं."

  6. दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले राउंड में 85,853 छात्रों को मिली सीट

    डीयू स्टूडेंट्स

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दाखिले के पहले राउंड में 85,853 छात्रों को सीट मिल गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि 2,02,416 योग्य उम्मीदवारों पर प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन के आधार पर विचार किया गया था.

    7,042 उम्मीदवारों को उनकी पहली पसंद के आधार पर सीट अलॉट हुई है.

    वहीं, 22,000 उम्मीदवारों को उनकी पांच पसंद के आधार पर सीट मिली है.

    जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट मिली है, उन्हें शनिवार शाम चार बजकर 59 मिनट तक सीट को लेने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

    फिर जिनके आवेदन को कॉलेज स्वीकार करेगा उन्हें छह अगस्त तक फ़ीस जमा करनी होगी.

  7. हरियाणा सांप्रदायिक हिंसा: नूंह में भड़की हिंसा, गुरुग्राम में भी दिखा असर

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. भारत के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फ़ैसला

    भारत-वेस्टइंडीज मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया है.

    तीन मैच की इस सिरीज़ में दोनों ही देश 1-1 की बराबरी पर हैं. पिछला मुकाबला वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था. भारत के लिए सबसे ज़्यादा 55 रन ईशान किशन ने बनाए थे.

    शुभमन गिल ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन योगदान दिया.

    सिरीज़ का यह तीसरा और निर्णायक मैच है.

  9. भारत के लिए पाकिस्तान का इशारा, शहबाज़ शरीफ़ बोले- बातचीत के लिए तैयार लेकिन...

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मंगलवार को भारत का नाम लिए बगैर बातचीत का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा है कि सभी गंभीर और लंबित मुद्दों को सुलझाया जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए 'युद्ध कोई विकल्प नहीं है' क्योंकि उन्हें ग़रीबी और बेरोज़गारी से लड़ना है.

    पाकिस्तान मिनरल समिट की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ये टिप्पणी की.

    वीडियो कैप्शन, किस्तान में बिपरजोय तूफ़ान ने क्या असर दिखाया?

    नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

    उन्होंने अपने संबोधन में भारत का नाम तो नहीं लिया लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनका इशारा साफ़ तौर से भारत की तरफ़ ही था.

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "हम हर किसी से बातचीत के लिए तैयार हैं. यहां तक कि हमारे पड़ोसी के साथ भी. शर्त यही है कि वो पड़ोसी भी बातचीत की मेज पर गंभीर मुद्दों पर सुलझाने के लिए सीरियस हो क्योंकि युद्ध कोई विकल्प न हो."

    वीडियो कैप्शन, भारत और अमेरिका की नज़दीकी से पाकिस्तान चिंतित क्यों?

    सीमा पार चरमपंथ और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

    ऐसे हालात में शहबाज़ शरीफ़ का ये बयान आया है.

    भारत ये कहता रहा है कि "जम्मू और कश्मीर उसका अविभाज्य अंग था, है और रहेगा."

    12 अगस्त को पाकिस्तान की संसद का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. शहबाज़ शरीफ़ की हुकूमत चुनाव की तैयारी कर रही है.

  10. गुरुग्राम हिंसा में मृतक नायब इमाम के भाई से बातचीत

  11. दो हज़ार रुपये के नोटों की वापसी पर रिज़र्व बैंक ने बताया- अब तक...

    आरबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बताया कि 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद से 88 फ़ीसदी नोट बैंक को वापस मिले हैं.

    आरबीआई ने बैंकों के डेटा के आधार पर बताया कि 31 जुलाई तक 2,000 के 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस आ गए हैं.

    रिजर्व बैंक ने बताया कि अब बाजार में 2000 के 0.42 लाख करोड़ रुपये के नोट ही हैं.

    रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि वो 30 सितंबर से पहले 2000 के नोट बैंक में जमा करा दें ताकि अंतिम समय में उन्हें परेशानी न हो.

  12. हरियाणा में नूंह की सांप्रदायिक हिंसा: 'अभिषेक को गोली लगी, हम उसे उठा नहीं सके'

  13. जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 11 फ़ीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

    जीएसटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    देश में जुलाई के महीने में कुल जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख करोड़ से अधिक हो गया है.

    जीएसटी लागू होने के बाद पांचवीं बार ऐसा हुआ है जब कुल संग्रह 1.6 लाख करोड़ से ऊपर चला गया.

    पिछले महीने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का कुल रेवेन्यू 1,65,105 करोड़ हुआ जिसमें से सीजीएसटी 29,773 करोड़, एसजीएसटी 35,623 करोड़, आईजीएसटी 85,930 करोड़ और सेस 11,799 करोड़ था.

    वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेवेन्यू में पिछले साल इसी महीने (जुलाई) में जितना कलेक्शन हुआ था, उसकी तुलना में मौजूदा कलेक्शन 11 फ़ीसदी ज़्यादा थी.

    जून में जीएसटी कलेक्शन 1,61,497 करोड़ था.

  14. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री औरतों के लिए हर बार ऐसे भद्दे शब्द क्यों इस्तेमाल करते हैं?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री औरतों के लिए हर बार ऐसे भद्दे शब्द क्यों इस्तेमाल करते हैं?

    औरतों को कभी ट्रक, कभी ट्रॉली कहने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एकबार फिर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

    अपने पहले के विवादित बयानों के लिए भी उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी थी और ना अब. लेकिन वो हर बार ऐसे भद्दे बयान क्यों देते हैं?

  15. मणिपुर के वायरल वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को दिया ये आदेश

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर के वायरल वीडियो मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था और संविधानिक मशीनरी पूरी तरह से चरमरा गई है.

    इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने राज्य पुलिस की जांच को 'धीमा' और 'बेहद सुस्त' करार दिया.

    मणिपुर में बेलगाम जातीय हिंसा के लिए राज्य की क़ानून लागू करने वाली एजेंसियों को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने क़ानून और व्यवस्था पर अपना नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए मणिपुर के पुलिस महानिदेशक को अगली सुनवाई पर निजी तौर पर हाजिर रहने का हुक्म दिया है.

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर के पीड़ितों से मिलकर स्वाति मालीवाल ने ये बताया

    मणिपुर की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं जिन पर शीर्ष अदालत ने सोमवार को सुनवाई शुरू की है.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने मणिपुर में दो महिलाओं की नग्न परेड से जुड़े वीडियो को 'बेहद तकलीफदेह' बताते हुए कहा कि इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने में बहुत देरी की गई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में घटना, 'ज़ीरो एफआईआर' और नियमित एफआईआर की तारीख के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है.

    कोर्ट ने ये भी पूछा है कि अभी तक दर्ज की गई 6000 से अधिक प्राथमिकी रिपोर्टों में कितने लोगों को नामजद किया गया है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.

    वीडियो कैप्शन, महिलाओं के साथ हिंसा के कई मामले आए सामने लेकिन कुछ मैतेई और कुकी महिलाओं हुई एकजुट.

    बेंच ने कहा, "जांच की प्रक्रिया बेहद सुस्त रही है. एफआईआर देरी से दर्ज किए गए हैं. गिरफ्तारियां नहीं की गई हैं. बयान नहीं दर्ज किए गए हैं... राज्य में कानून व्यवस्था और संविधानिक मशीनरी पूरी तरह से चरमरा गई है."

    इस वीडियो के सामने आने के बाद जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में तनाव बढ़ गया था.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने एक मौखिक टिप्पणी में कहा, "एक चीज़ तो बहुत साफ़ है कि वीडियो केस में एफआईआर दर्ज करने में बहुत देरी की गई."

    सुनवाई की शुरुआत में मणिपुर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि राज्य में मई में जातीय हिंसा की शुरू होने के बाद 6,523 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर की इन महिलाओं ने क्या-क्या सहा है

    इस केस में केंद्र सरकार और मणिपुर राज्य की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बेंच को बताया कि महिलाओं की नग्न परेड के मामले में राज्य पुलिस ने ज़ीरो एफआईआर दर्ज की थी.

    ज़ीरो एफआईआर का मतलब उस प्राथमिकी रिपोर्ट से है जो किसी भी पुलिस स्टेशन में बिना क्षेत्राधिकार का ध्यान रखे दर्ज किया जा सकता है.

    ज़ीरो एफआईआर के मामलों में केस को बाद में उस पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिसके अधिकार क्षेत्र में घटना हुई होती है.

    तुषार मेहता ने बताया कि इस केस में मणिपुर पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक किशोर भी शामिल है.

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर हिंसा : इंफाल में अभी क्या चल रहा है?

    उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया कि राज्य पुलिस ने वीडियो के सामने आने के बाद पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए थे.

    इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मणिपुर यौन हिंसा मामले में मंगलवार की सुनवाई पूरी होने तक महिलाओं के बयान दर्ज नहीं करने का निर्देश दिया.

    शीर्ष अदालत ने अपने निर्देश में सीबीआई से कहा है कि आज की सुनवाई पूरी होने तक वो पीड़ित महिलाओं से बातचीत न करे और न उनके बयान ही दर्ज करे.

    पीड़ित मणिपुरी महिलाओं के वकील निज़ामुद्दीन पाशा ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मंगलवार को दोपहर दो बजे इस मामले की सुनवाई है, इसलिए ये बेहतर रहेगा कि सुनवाई से पहले उनके मुवक्किल के बयान दर्ज न किए जाएं.

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर वीडियो पर फूटा महिला नेताओं का गुस्सा

    महिलाओं को निर्वस्त्र करने का मामला क्या है

    मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच बीते ढाई महीनों से जारी हिंसक संघर्ष के बीच 19 जुलाई को मणिपुर की दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का एक भयावह वीडियो सामने आया.

    20 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद के मॉनसून सत्र से पहले मीडिया से बात करने आए तो उन्होंने भी मणिपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका हृदय पीड़ा से भरा हुआ है.

    पीएम मोदी ने कहा कि देश की बेइज्जती हो रही है और दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा. यह पहली बार था जब प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में जारी हिंसा पर कुछ कहा है.

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर में हिंसा की आग कब बुझेगी?

    विपक्ष मणिपुर पर पीएम मोदी के न बोलने को लेकर लंबे समय से सवाल उठा रहा था. मणिपुर पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि ये महिलाएं बीती चार मई को मणिपुर के थोबल ज़िले में यौन उत्पीड़न की शिकार हुई थीं.

    राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि वह दोषियों को फांसी की सज़ा दिलवाने की कोशिश करेंगे.

    मणिपुर में मई के महीने से ही जातीय संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. इस हिंसा में अब तक कम से कम 130 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 हज़ार से अधिक लोगों को मजबूर होकर अपना घर-बार छोड़ना पड़ा है.

  16. क्या वेनेज़ुएला एक विफल राष्ट्र है?

    वीडियो कैप्शन, क्या वेनेज़ुएला एक विफल राष्ट्र है?

    वेनेज़ुएला की आर्थिक हालत ख़स्ता हो चुकी है, बड़े पैमाने पर लोग पलायन कर रहे हैं.

    अगले साल देश में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसमें बदलाव की कोई उम्मीद नहीं दिखती.

    क्या वेनेज़ुएला नाकाम राष्ट्र हो गया है?

  17. मोदी सरकार के ख़िलाफ़ 'इंडिया' गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर एनडीए को मिला बीजेडी का साथ

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तरफ़ से मोदी सरकार के ख़िलाफ़ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 8-10 अगस्त के बीच चर्चा होगी.

    केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव 26 जुलाई को पेश किया गया था.

    संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार गतिरोध बना हुआ है.

    विपक्ष इसे लेकर अड़ा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के मुद्दे पर सदन में बोलें.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्र या राज्य में जब विपक्षी पार्टी को यह लगता है कि सरकार के पास सदन चलाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है या वो (सरकार) सदन में विश्वास खो चुकी है तब वो अविश्वास प्रस्ताव ले कर आती है.

    इस बीच, बीजू जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद सस्मित पात्रा ने कहा है कि उनकी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने का निर्णय लिया है.

    वहीं, उनका यह भी कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली बिल का समर्थन करेगी.

    पीएम मोदी और नवीन पटनायक की फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और नवीन पटनायक की फाइल फोटो
  18. पाकिस्तान की सिंगर शाय गिल से ख़ास मुलाकात

    वीडियो कैप्शन, अली सेठी के साथ गाने पर शाय गिल ने क्या-क्या बताया?

    पाकिस्तान की सिंगर शाय गिल एक गीत से इतनी ज़्यादा मशहूर हो गईं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा.

    इस गाने को गाने से पहले और बाद की उनकी ज़िंदगी में कितना बदलाव आया, इस इंटरव्यू में उन्होंने सारी बातें दिल खोलकर कीं.

  19. मॉस्को में एक बार फिर ड्रोन अटैक, ब्लैक सी में रूसी जहाजों पर हमले की कोशिश: रूस

    रूस पर ड्रोन हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस की राजधानी मॉस्को की एक बहुमंजिला इमारत पर ड्रोन से हमले किए गए हैं.

    इस बीच ब्लैक सी में रूस ने यूक्रेन की तीन मानवरहित नौकाओं को नष्ट किया है.

    रूस

    इमेज स्रोत, REUTERS/Evgenia Novozhenina

    रूस का कहना है कि ये नौकाएं ब्लैक सी में दो रूसी जहाजों पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे.

    रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह घटना सुबह में हुई.

    रूस

    इमेज स्रोत, YURI KOCHETKOV/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    ऐसा कहा जा रहा है कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में दो सप्ताह पहले एक ब्रिज पर हुए हमले के पीछे यूक्रेन के मरीन ड्रोन का हाथ था.

    मॉस्को में एक बहुमंजिला इमारत पर ड्रोन हमले के बाद रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय के कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया है.

  20. केरल: 11 महिला सफ़ाईकर्मी जिन्होंने जीती 10 करोड़ की लॉटरी