वाराणसी में मोहर्रम के जुलूस के दौरान शिया-सुन्‍नी भिड़े, पत्‍थरबाज़ी में दर्जनों घायल

पुलिस का कहना है कि मोहर्रम के मौक़े को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद शिया और सुन्नी समुदाय के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी हुई.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and चंदन सिंह राजपूत

  1. वाराणसी में मोहर्रम के जुलूस के दौरान शिया-सुन्‍नी भिड़े, पत्‍थरबाज़ी में दर्जनों घायल,

    वाराणसी

    इमेज स्रोत, Vikrant Dubey

    वाराणसी के दोषीपुरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान शिया और सुन्नी मुसलमान समुदायों के बीच ताजिये के रास्ते को लेकर लेकर विवाद हो गया.

    विवाद ने जल्द हिंसक रूप ले लिया, दोनों पक्षों के लोगों ने एकदूसरे पर जमकर पथराव किया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

    मिल रही ख़बरों के अनुसार क़रीब 40 लोग घायल अवस्था में इलाज़ कराने के लिए ज़िला अस्‍पताल पहुंचे हैं.

    हिंसा के दौरान भीड़ ने 20 से ज़्यादा दोपहिया वाहनों समेत पुलिस की एक जीप में भी तोड़फोड़ की है.

    वाराणसी

    इमेज स्रोत, Vikrant Dubey

    ताजिया के रास्ते को लेकर हुआ विवाद

    जानकारी के मुताबिक़, दोषीपुरा में नक्खीघाट, जलालीपुरा, शक्कर ताला, चुंगी की अलग-अलग ताजिया इकट्ठा हुई थी.

    यहां 50 साल पहले मोहर्रम के दौरान शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोगों के आने-जाने का रास्ता निर्धारित किया गया था. विवाद न हो इसलिए दोनों समुदायों ने इसके लिए अलग-अलग वक्त चुना था.

    इस साल शिया समुदाय के लिए दाहा गुज़रने का समय सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और सुन्नी समुदाय के लोगों का दोपहर 2 बजे के बाद दाहा उठाने का वक्त तय किया गया था.

    लेकिन शनिवार को दाहा दफ़्न कर लौट रहे शिया समुदाय के लोगों ने सुन्नियों ने आगे जाने की इजाज़त मांगी. मामला जल्द कहासुनी में बदल गया और कुछ ही वक्त में मारपीट की नौबत आ गई.

    वाराणसी पुलिस का कहना है कि प्रशासन की तरफ से पहले से ही मोहर्रम के मौक़े को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद शिया और सुन्नी समुदाय के बीच विवाद हुआ और दोनों तरफ से पत्थरबाज़ी होने लगी.

    इस पत्थरबाज़ी में जुलूस में शामिल कई लोग घायल हुए.

    वाराणसी

    इमेज स्रोत, Vikrant Dubey

    स्थिति तनावपूर्ण लेकिन शांत

    मोहर्रम के जुलूस को देखते हुए वाराणसी प्रशासन और पुलिस ने खासी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की थी. बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवानों को उन जगहों पर तैनात किया गया था जहां से जुलूस का गुज़रना तय था.

    लेकिन इसके बावजूद मारपीट और फिर पत्‍थरबाज़ी हुई.

    स्थिति पर काबू पाने के लिए कई थानों की पुलिस फ़ोर्स, एआरएफ़ और पीएसी जवानों को लगाया गया. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने घटनास्‍थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की.

    लेकिन मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग किया. लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हुई और पथराव शांत हुआ.

    हिंसा के कारण दोनों ही समुदाय के कई ताजिया क्षतिग्रस्त हो गए. शिया समुदाय के लोगों ने ताजिया को करबला ले जाने से मना कर दिया और मौक़े पर ही धरना देने लगे.

    पुलिस से बातचीत के बाद भी उन्होंने ताजिया उठाने से इनकार कर दिया.

    इस ख़बर के लिखे जाने तक मौक़े पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन शांत है.

  2. पोलैंड के पीएम बोले- इस रास्ते यूरोपीय संघ आ सकते हैं वागनर के लड़ाके

    पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोराविएकी

    पोलैंड ने बेलारूस पर भाड़े के रूसी वागनर लड़ाकों का इस्तेमाल करके हाइब्रिड युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है.

    पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेउश मोरावेत्सिकी का कहना है कि उन्हें पता चला है कि पिछले महीने रूस में हुए असफल विद्रोह के बाद वागनर के लगभग 100 लड़ाके पोलैंड और लिथुआनिया की सीमाओं के नज़दीक ग्रोड्नो शहर के पास चले गए हैं.

    मातेउश मोरावेत्सिकी ने इस बात के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किए, लेकिन दावा किया कि वागनर लड़ाके प्रवासियों को अवैध तरीके से प्रवेश करने में मदद कर सकते हैं या वे ख़ुद प्रवासी के तौर पर देश में प्रवेश कर सकते हैं.

    पोलैंड इससे पहले भी कह चुका है कि पड़ोसी बेलारूस में वागनर के लड़ाकों की मौजूदगी उसके लिए ख़तरा पैदा कर सकती है. वो इस बारे में पहले भी पश्चिमी मुल्कों को आगाह कर चुका है.

    पोलैंड

    इमेज स्रोत, MATTHEW GODDARD/BBC

    मातेउस मोरावेत्सिकी ने कहा, "पोलिश इलाक़े में हाइब्रिड हमले की दिशा में ये एक कदम है. संभव है कि वे बेलारूसी सीमा रक्षकों के भेष में होंगे और पोलैंड को अस्थिर करने के लिए अवैध अप्रवासियों को पोलैंड में प्रवेश करने में मदद करेंगे."

    "ये भी संभव है कि वे खु़द अवैध अप्रवासी होने का बहाना बना कर पोलैंड में घुसपैठ करने का भी प्रयास करेंगे, जिससे अतिरिक्त जोखिम की समस्या होगी."

    इसी साल जून महीने में वागनर ने रूस में विद्रोह किया था. इसे ख़त्म करने के लिए एक समझौते के तहत वागनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन समेत वागनर के कुछ लड़ाके बेलारूस चले गए.

  3. पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के फेफड़ों में संक्रमण, 9 सदस्यीय मेडिकल टीम गठित

    पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य तबीयत बिगड़ने के बाद अब उनकी हालत पहले के मुक़ाबले कुछ बेहतर बताई जा रही है.

    अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई की उनके फेफड़ों में संक्रमण है और फिलहाल कई तरीक़े की जांच की जा रही है.

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के अलावा बीजेपी के नेता भी उनके स्वास्थ्य का हाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.

    पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य इलाज के लिए नौ सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है जिसमे अलग-अलग विशेषज्ञ शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. थाईलैंड: पटाखों के गोदाम में विस्फोट, नौ की मौत, सौ से ज़्यादा घायल

    थाइलैंड विस्फोट

    इमेज स्रोत, THAI ARMED FORCES

    दक्षिणी थाईलैंड में पटाखों के एक गोदाम में विस्फोट से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

    धमाका सुंगई गोलोक नाम के एक शहर में हुआ.

    स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सुंगई शहर की इस इमारत में वेल्डिंग का काम हो रहा था, इसी कारण ये विस्फोट हुआ है.

    स्थानीय मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो में इलाक़े में बड़े पैमाने पर नुक़सान को दिखाया गया है. विस्फोट से इमारत में आग लग गई, और इस कारण इलाक़े के कई इमारतों को नुक़सान पहुंचा.

    विस्फोट की वजह से गाड़ियों, दुकानों और घरों की खिड़कियां उड़ गईं, छतें उड़ गईं और दीवारें ढह गईं.

  5. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने की मणिपुर में शांति की अपील

    ओम बिड़ला

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शनिवार को मणिपुर में शांति की अपील की है और कहा है कि तीन मई से मणिपुर में हो रही हिंसा में जिस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं वो "दिल तोड़ने" वाली है.

    असम के शिलॉन्ग में हो रही कॉमनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएशन के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केवल शांति बहाल करने से ही राज्य और पूरे इलाक़े की तरक्की हो सकेगी.

    उन्होंने मणिपुर का ज़िक्र करते हुए कहा, "ये घटनाएं दिल तोड़ देती हैं. राज्य में जो भी घटनाएं हुई हैं वो सही नहीं थीं. ये घटनाएं हमारे पूरे समाज को दुख देती हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ओम बिड़ला ने कहा कि देश और सभी राज्यों समेत सभी समुदायों को भी शांति की राह पर चलने की ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा, "हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि शांति बहाल हो. इसलिए मैं मानवता के नज़रिए से इसकी अपील करता हूं."

    मणिपुर में तीन मई महीने से हिंसा जारी है. यहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा में अब तक 160 लोगों की जान गई है, वहीं हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  6. इंटरनेशनल टाइगर डे: बाघों की गिनती में मध्य प्रदेश शीर्ष पर बरकरार, सीएम शिवराज ने दी जनता को बधाई

    Tiger

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत में बाघों की संख्या 3,167 से बढ़कर 3,925 हो गई है.

    ये अधिकतम अनुमानित संख्या है. वहीं औसत संख्या 3,682 है. इस आंकड़े के मुताबिक़ भारत में बाघों की संख्या में इस साल 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा जारी रिपोर्ट 'स्टेटस ऑफ़ टाइगर्स: को-प्रेडेटर्स एंड प्रे इन इंडिया-2022' के मुताबिक़, देश में बाघों की सबसे अधिक संख्या मध्य प्रदेश में है, इसके बाद लिस्ट में कर्नाटक और उत्तराखंड का नाम है, जहां 563 और 560 बाघ हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इन आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में साल 2022 तक बाघों की संख्या 785 थी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर राज्य के नागरिकों को बधाई दी है.

    केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भी मध्य प्रदेश को "भारत के अग्रणी बाघ राज्य" का दर्जा बरकरार रखने के लिए बधाई दी.

    सर्वे के मुताबिक़, पिछले चार सालों में मध्य प्रदेश के जंगलों में 259 बाघों की वृद्धि हुई है.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, “अत्यंत गर्व और हर्ष की बात है कि विगत चार वर्षों में मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या 526 से बढ़कर 785 हो गई है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    साल 2006 में जब इस सर्वे की शुरूआत हुई थी तब मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 300 थी.

    मध्य प्रदेश में छह टाइगर रिजर्व हैं, इनका नाम है कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय-दुबरी.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, रोहित-विराट कोहली को दूसरे वनडे में आराम, हार्दिक कर रहे कप्तानी, भारत की पहले बल्लेबाज़ी

    हार्दिक पांड्या

    इमेज स्रोत, ANI

    वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है.

    मैच का टॉस वेस्ट इंडीज़ ने जीता है और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया है.

    भारत ने आज के मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को आराम दिया है.

    टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं.

    भारत ने पहले वनडे मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की थी.

  8. हॉस्टल या पीजी में रहने वाले छात्रों को देना होगा अतिरिक्त पैसा, लगेगा 12 फीसदी जीएसटी

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    जीएसटी क़ानून के अंतर्गत बनाई गई नियामक एजेंसी 'अथॉरिटी फ़ॉर एडवांस रूलिंग' (एएआर) ने दो अलग-अलग मामलों में कहा कि छात्रों को हॉस्टल आवास के लिए अधिक भुगतान करना होगा क्योंकि भुगतान किए गए किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा.

    एएआर की बेंगलुरु पीठ ने कहा कि हॉस्टल आवासीय इकाइयों की तरह नहीं हैं और इसलिए उन्हें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में छूट नहीं है.

    श्रीसाई लक्ज़री स्टे एलएलपी की याचिका पर एक फै़सले में एएआर ने कहा है कि 17 जुलाई, 2022 तक होटल, क्लब, कैंपसाइट में 1000 रुपये तक की आवास सेवाओं में छूट थी.

    अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग एक क़ानूनी निकाय है जो किसी आवेदक की अपील पर फै़सला दे सकती है जो टैक्स देता हो या देने की श्रेणी में आता हो.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बेंगलुरु पीठ ने कहा, "पीजी/हॉस्टल में रहने वाले के द्वारा की गई भुगतान जीएसटी छूट के योग्य नहीं है…क्योंकि आवेदक के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं स्थायी तौर पर दी जाने वाली आवास सुविधाओं से अलग है."

    स्थायी आवास यानी ऐसा निवास जो स्थायी तौर पर रहने के लिए होता है, भले ही ये किराए पर हो और इसमें गेस्ट हाउस, लॉज या ऐसी दूसरी कोई जगह शामिल नहीं होती हैं.

    नोएडा स्थित वीएस इंस्टीट्यूट एंड हॉस्टल प्राइवेट लिमिटेड के ऐसे ही एक मामले में एएआर की लखनऊ पीठ ने कहा कि 18 जुलाई, 2022 से प्रति दिन एक हज़ार रुपये से कम फ़ीस वाले छात्रावास पर भी जीएसटी लागू होगा.

    एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि होस्टल और डॉरमेट्री पर 12 प्रतिशत टैक्स लगने से भारतीय परिवारों के खर्चों पर असर पड़ेगा.

    रजत मोहन ने कहा, "जीएसटी काउंसिल छात्रों के आवास के साथ-साथ पूरी एजेुकेशन इकोसिस्टम टैक्स की लागत को बेअसर करने के लिए नीतिगत निर्णय लेने पर विचार कर सकती है."

  9. यूसीसी के ख़िलाफ़ केवल मुसलमान ही नहीं

    वीडियो कैप्शन, देश में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर बहस तेज़, मुसलमान और आदिवासी समुदाय कर रहे यूसीसी का विरोध

    भारत में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड या यूसीसी लागू करने को लेकर चर्चा है.

    केंद्र की मोदी सरकार और हिंदू समुदाय का एक बड़ा वर्ग यूसीसी लागू करवाना चाहता है.

    लेकिन कई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं जिनमें ज़्यादातर मुसलमान और कुछ ईसाई शामिल हैं.

    आदिवासी समुदाय के लोग भी इसके ख़िलाफ़ हैं. आख़िर क्यों? कवर स्टोरी में आज इसी की बात.

  10. मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई ने नई एफ़आईआर दर्ज की

    शेल्टर होम केस

    इमेज स्रोत, Seetu Tiwari

    बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले से जुड़े शेल्टर होम केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एक नई एफ़आईआर दर्ज की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये एफ़आईआर शेल्टर होम से जुड़े अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज की गई है.

    साल 2018 का ये मामला शेल्टर होम में रह रहीं लड़कियों के बड़े पैमाने पर यौन शोषण की वजह से सुर्खियों में आया था.

    सीबीआई की नई एफ़आईआर एक गुमशुदा लड़की के मामले से जुड़ी हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस केस में शेल्टर होम के कुछ अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे ये दिखलाने की कोशिश की थी कि वो लड़की साल 2015 में अपने परिवार के साथ चल गई थी.

    सीबीआई की एक विशेष अदालत ने साल 2020 में मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम से जुड़े एक केस में ब्रजेश ठाकुर को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.

    ब्रजेश ठाकुर का एनजीओ ये शेल्टर होम 'बालिका गृह' चलाता था.

    सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान ये पाया कि शारीरिक और मानसिक तौर पर बीमार एक लड़की ग़ायब है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जांच में ये बात सामने आई कि शेल्टर होम के अधिकारियों ने जिन लोगों को उस लड़की के माता-पिता के तौर पर दस्तावेज़ों में पेश किया, उनके वोटर आईडी कार्ड फर्जी थे.

    यहां तक कि लड़की के माता-पिता के रूप में खड़े होने वाले व्यक्तियों की पहचान जिस नथुनी मुखिया ने की थी, उस आदमी का भी कोई अता-पता नहीं था.

    सीबीआई का आरोप है कि संबंधित दस्तावेज़ों पर सीतामढ़ के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के तत्कालीन चेयरपर्सन के हस्ताक्षर भी मौजूद नहीं थे.

  11. दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, क्या होगी सच!

    वीडियो कैप्शन, दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, क्या होगी सच!

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी उबाल बढ़ रहा है.

    हाल में कर्नाटक में चुनावी जंग जीतने वाली कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं, लेकिन रास्ता आसान नहीं है.

    इस बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि इस बार कांग्रेस जीत रही है.

    उन्होंने ये भी बताया कि कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा?

    वीडियो: फैसल मोहम्मद अली और शाद मिद्हत

  12. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की टीम का मणिपुर दौरा, कांग्रेस नेता बोले- हम शांति का संदेश...

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, ANI

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की एक टीम ने शनिवार को मणिपुर के हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर शहर का दौरा किया, जहां उन्होंने कुकी नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों के अलावा राहत शिविरों में जातीय संघर्ष के पीड़ितों से मुलाकात की.

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक राहत शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा, "वे (अपराधों की) सीबीआई से जांच की बात कर रहे हैं... मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे (केंद्र सरकार) अब तक सो रहे थे?"

    टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने कहा कि 'इंडिया' की टीम दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बात करेगी.

    उन्होंने कहा, "सभी की आवाज़ सुनी जानी चाहिए. हम दोनों पक्ष कुकी और मैतेई से बातचीत कर रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दिन की शुरुआत में इंफाल पहुंचा और फिर दो हेलीकॉप्टरों में प्रतिनिधिमंडल ने चुराचांदपुर के लिए उड़ान भरी.

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर कॉलेज के एक बॉयज़ हॉस्टल के राहत शिविर में पहुंचा.

    एक दूसरी टीम चुराचांदपुर में डॉन बॉस्को स्कूल के राहत शिविर पहुंची. इस टीम में लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई और कुछ नेता शामिल थे.

    गौरव गोगोई ने कहा, "हम यहां शांति का संदेश देने आए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इंफाल लौटने के बाद, अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली टीम सड़क के रास्ते बिष्णुपुर ज़िले के मोइरांग कॉलेज में एक राहत शिविर का दौरा करेगी और मैतेई समुदाय के पीड़ितों से मुलाकात करेगी.

    इसके अलावा विपक्षी सांसदों की दूसरी टीम पूर्वी इंफाल के अकमपत ज़िले के आइडियल गर्ल्स कॉलेज रिलीफ़ कैंप और पश्चिमी इंफाल के लंबबोईखोंगांगखोंग जाएगी.

    रविवार की सुबह विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात करेगा और मौजूदा स्थिति और मणिपुर में जल्द से जल्द शांति लाने के संभावित उपायों पर चर्चा करेगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    मणिपुर की यात्रा पर जाने से पहले दिल्ली में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर में दो समुदायों के बीच चल रही जातीय हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच की मांग की थी.

    विपक्षी गुट के प्रतिनिधिमंडल में अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई के अलावा टीएमसी सांसद सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा सासंद महुआ माझी, डीएमके सांसद एम. के कनिमोझी, आरएलडी सांसद जयंत चौधरी, आरजेडी सासंद मनोज कुमार झा, आरएसपी के एन.के प्रेमचंद्रन, जेडीयू के राजीव रंजन (ललन सिंह), जेडीयू नेता अनिल प्रसाद हेगड़े, सीपीआई नेता पी. संदोश कुमार और सीपीआई (एम) नेता एए रहीम शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    मैतेई समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति के दर्जें की मांग के बाद 'आदिवासी एकजुटता मार्च' निकाला गया था.

    इसके बाद 3 मई के बाद से अब तक 160 लोगों की जान चली गई.

    मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मैतेई समुदाय की है जो ज्यादातर इंफाल घाटी इलाके में रहते हैं.

    वहीं नागा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है, वे पहाड़ी ज़िलों में रहते हैं.

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, ANI

  13. भारत में समलैंगिकों को है किस बात का इंतज़ार?

    वीडियो कैप्शन, भारत में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद, समलैंगिकता अब अपराध नही

    आसिफ़ और गर्लफ़्रेंड समीना को अपने परिवारों की मारपीट से जान बचाने के लिए गांव में अपने घरों को छोड़कर, भागकर बड़े शहर में छिपना पड़ा.

    अपने जैसे दो और जोड़ों के साथ मिलकर आसिफ़ और समीना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मांग की है कि परिवारों की हिंसा से बचने और एक आज़ाद, सुरक्षित जीवन जीने के लिए, समलैंगिकों को शादी का क़ानूनी हक़ दिया जाए.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत बिगड़ी, अस्पताल में दाखिल कराया गया,

    पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य

    पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को शनिवार शाम को हालत बिगड़ने के बाद महानगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

    अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जांच और इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. अस्पताल सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

    सरकारी सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह से ही भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और खून में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम हो गई थी. उसके बाद उनको अस्पताल ले जाने का प्रयास शुरू हुआ.

    पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    दोपहर बाद अस्पताल की क्रिटिकल केयर एंबुलेंस में ग्रीन कॉरीडोर के जरिए उनको पाम एवेन्यू स्थित घर से वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया. उनकी पत्नी मारी भट्टाचार्य भी साथ थीं. पुत्री सुचेतना भट्टाचार्य पहले ही अस्पताल पहुंच गई थीं.

    जानकारी के मुताबिक, बुद्धदेव को बीते कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और हल्का बुखार भी था. लेकिन शनिवार सुबह यह समस्या गंभीर हो गई. उसके साथ शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी घटने लगी.

    डॉक्टरों की टीम ने घर से अस्पताल के रास्ते में एंबुलेंस में ही उनका इलाज शुरू कर दिया. राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उन्हें अस्पताल जा रही हैं.

  15. रबींद्रनाथ टैगोर के इटली दौरे का क्यों हुआ था विरोध? - विवेचना

    वीडियो कैप्शन, मुसोलिनी ने टैगोर को इटली बुलाकर क्या उनका इस्तेमाल किया था?

    यूँ तो रबींद्रनाथ टैगोर ने अपने जीवनकाल में कई देशों का दौरा किया था लेकिन इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी के निमंत्रण पर सन 1926 में उनके इटली जाने पर ख़ासा विवाद खड़ा हो गया था.

    इटली जाने पर टैगोर की विदेश और भारत के अंदर काफ़ी आलोचना हुई थी और इसके लिए उन्हें काफ़ी सफ़ाई भी देनी पड़ी थी.

    मुसोलिनी के 140वें जन्मदिन दिन पर रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं उस घटना को विवेचना में. वीडियो: देवाशीष कुमार

  16. ऑस्ट्रेलिया को रॉकेट सिस्टम बनाने में मिलेगी अमेरिकी मदद: लॉयड ऑस्टिन

    लॉयड ऑस्टिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लॉयड ऑस्टिन

    अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि साल 2025 तक अमेरिका ऑस्ट्रेलिया को गाइडेड मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम बनाने में मदद करेगा.

    इसके बाद दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने चीन के साथ जुड़ने की बात कही लेकिन उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वे चीन का विरोध भी करेंगे.

    अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता (ऑस्मिन) के लिए ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ वार्ता में शामिल हुए हैं.

    वीडियो कैप्शन, अमेरिका ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया करेंगे परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बियों का नया बेड़ा तैयार

    लॉयड ऑस्टिन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के रक्षा उद्योग के साथ कई पहल कर रहे हैं जिसका लाभ पारस्परिक तौर पर होगा. इसमें साल 2025 तक ऑस्ट्रेलिया को गाइडेड मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम तैयार करने में मदद करने की प्रतिबद्धता शामिल है."

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस वार्ता के दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि चीन ने अमेरिका को आश्वस्त किया है कि वे रूस को यूक्रेन के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करने के लिए "घातक सहायता सामाग्री" मुहैया नहीं कराएंगे.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी की वजह से साल 2019 के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा जब ऑस्ट्रेलिया इस तरह की हाई-लेवल मीटिंग की मेज़बानी कर रहा है.

  17. बार्बी डॉल कहां से आई और दुनिया में कैसे छा गई, इसकी पूरी कहानी

    वीडियो कैप्शन, बार्बी डॉल कहां से आई और दुनिया में कैसे छा गई, इसकी पूरी कहानी

    बार्बी गुड़िया बीते कई सालों से बच्चों की पसंद से लेकर फैशन स्टेटमेंट ज़ाहिर करने तक, अपनी पहचान बनाती रही है.

    हाल ही में बार्बी फ़िल्म के बाद इसकी चर्चा फिर ज़ोर पकड़ने लगी.

    बार्बी डॉल का इतिहास क्या है और ये कैसे दुनिया में छा गईं. देखिए यह वीडियो.

  18. मध्य प्रदेश: जब आरटीआई याचिका का जवाब 40 हज़ार पन्नों में दिया गया

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, RTI.GOV.IN

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति धर्मेंद्र शुक्ला को कोविड-19 महामारी से जुड़ी आरटीआई के जवाब में 40 हज़ार पन्नों का जवाब मिला. जवाब में दिए पन्नों को उन्हें एसयूवी वाहन से घर लाना पड़ा.

    धर्मेंद्र शुक्ला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मैंने इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के समक्ष एक आरटीआई याचिका दायर की थी जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं, उपकरणों और ज़रूरी सामानों की ख़रीद से संबंधित टेंडर और बिल भुगतान की जानकारी मांगी गई थी."

    धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि याचिका का जवाब एक महीने के भीतर न मिलने के बाद उन्होंने राज्य स्वास्थ्य विभाग के अपीलीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक डॉ. शरद गुप्ता को याचिका भेजी.

    इसके बाद उनकी याचिका स्वीकार कर ली गई और निर्देश दिया गया कि उन्हें आरटीआई याचिका के जवाब के लिए 2 रुपये प्रति पन्ने की तय रकम नहीं देनी होगी और मुफ़्त में जानकारी दी जाएगी.

    धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा याचिका के जवाब में दी जाने वाली कागजातों से उनकी गाड़ी पूरी तरह भर चुकी थी और सिर्फ ड्राइवर के बैठने भर की जगह थी.

    डॉ. शरद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सीएमएचओ को उन कर्मियों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिनकी वजह से समय पर जानकारी नहीं देने के कारण राज्य के खजाने को 80,000 रुपये का नुकसान हुआ.

  19. रूस पर पलटवार में क्या कमज़ोर पड़ रहा है यूक्रेन

    वीडियो कैप्शन, यूक्रेन किस मोर्चे पर रूस के सामने साबित हो रहा है बेबस

    यूक्रेन के एक वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने कहा है कि उनके सैनिक, दक्षिण-पूर्वी फ्रंटलाइन पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपने सैनिकों का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ज़पोर्ज़िया के पूर्व में एक छोटे गांव पर नियंत्रण कर लिया है.

    यूक्रेन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसने अपनी जवाबी कार्रवाई तेज़ कर दी है. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन के हमले काफ़ी तेज़ हो गए हैं.

    इसके बावजूद दक्षिणी हिस्से में रूसी बलों के ख़िलाफ़, यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई की कमान संभाल रहे यूक्रेन के एक जनरल ने बीबीसी को बताया है कि रूसी सुरक्षा-पंक्ति और बारूदी सुरंगों की वजह से उनके सैनिकों को आगे बढ़ने में मुश्किल आ रही है. देखिए बीबीसी संवाददाता जोनाथन बील की ये रिपोर्ट.

  20. झारखंड: मुहर्रम के ताजिया के हाईटेंशन वायर की संपर्क में आने से चार की मौत,

    झारखंड

    इमेज स्रोत, MOHAMMAD SARTAJ ALAM

    झारखंड के बोकारो ज़िले के खेतको गांव में मुहर्रम का ताजिया हाईटेंशन वाली 11 हज़ार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है.

    ज़िले के एसपी ने बीबीसी से इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि करेंट लगने के कारण इन चार लोगों की मौत हुई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में दस लोग घायल हुए हैं.

    झारखंड

    इमेज स्रोत, MOHAMMAD SARTAJ ALAM

    पुलिस का कहना है कि उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.

    घटना के संबंध में बोकारो के एसपी प्रियादर्शी आलोक ने बताया कि आज सुबह पांच बजे के क़रीब चार ताजिया को मुस्लिम समाज के लोग गांव में घुमा रहे थे.

    उन्होंने बताया कि हाईटेंशन तार के निकट से तीन ताजिया निकलने के बाद चौथे ताजिया के गुंबद की ऊपरी नोक पर लगा लोहे का रॉड हाईटंशन वायर के संपर्क में आ गया.

    झारखंड

    इमेज स्रोत, MOHAMMAD SARTAJ ALAM

    सुबह बारिश हुई थी इस लिए ताजिया भीगे होने के कारण उसमें करंट दौड़ गया और उसे पकड़ने वाले लोग करंट के संपर्क में आ गए.

    खेतको गांव के मुखिया शब्बीर अंसारी कहते हैं कि कुल तेरह लोग ताजिया को पकड़े हुए थे, जो करंट की चपेट में आए.

    उन्होंने बताया कि हम इन 13 घायलों को लेकर बोकारो स्टील सिटी बीजीएच अस्पताल ले गए. जहां आसिफ अंसारी, इनामुल हक़, गुलाम हुसैन व साजिद अंसारी को मृत घोषित किया गया. बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.