You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज़, सनी देओल ने भारत पाकिस्तान संबंधों पर कही ये बात

पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद अभिनेता सनी देओल ने बुधवार को अपनी फ़िल्म 'गदर 2' के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर टिप्पणी की है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनंत प्रकाश

  1. 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज़, सनी देओल ने भारत पाकिस्तान संबंधों पर कही ये बात

    पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद अभिनेता सनी देओल ने बुधवार को अपनी फ़िल्म 'गदर 2' के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर टिप्पणी की है.

    सनी देओल ने कहा, "कुछ लेने या देने की बात नहीं होती. बात होती है इंसानियत होने की. ये झगड़े नहीं होने चाहिए. दोनों तरफ़ उतना ही प्यार है. ये सियासी खेल होता है जो ये सब नफ़रतें पैदा करता है. आप इस फ़िल्म में भी यही देखेंगे. जनता एक दूसरे से लड़ना-झगड़ना नहीं चाहती. क्योंकि आख़िर हैं तो सब इसी मिट्टी से."

    यूट्यूब पर 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज़ होने के दो घंटे के अंदर ही 23 लाख बार देखा जा चुका है.

  2. राजस्थान में 'लाल डायरी' पर बवाल, अशोक गहलोत सरकार पर उठे सवाल

  3. 2024 चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दी गांरटी, कहा तीसरे कार्यकाल में करेंगे ये बड़ा काम

    पीएम मोदी ने दिल्ली में बुधवार को ‘भारत मंडपम’ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा है कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज उछाल देखने को मिलेगा.

    उन्होंने कहा, ‘मैं देश को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक नाम भारत का होगा. यानी तीसरे कार्यकाल में पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में गर्व के साथ हिंदुस्तान खड़ा होगा. और ये मोदी की गारंटी है. मैं देशवासियों को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि 2024 के बाद हमारे तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा और तेजी से बढ़ेगी.’

    इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि “ये आपलोगों के साथ-साथ दुनिया के लिए भी एक ख़ुशख़बरी होगी कि जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्युजियम ‘युगे युगीन भारत’ बनने जा रहा है.’

    पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा, "आज दुनिया ये स्वीकार कर रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी है.

    तमिलनाडु के उत्तरामरूर में मिले शिलालेखों से लेकर वैशाली तक भारत की वाइब्रेंट डेमोक्रेसी सदियों से हमारा गौरव रही है. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो ये भारत मंडपम हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है."

  4. उत्तर प्रदेश: नाबालिग़ लड़की के साथ यौन शोषण का वीडियो वायरल, आठ लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज,

    उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में एक नाबालिग़ लड़की के साथ यौन शोषण करके उसका वीडियो वायरल किए जाने का मामला सामने आया है.

    पीड़िता की माँ ने इस मामले में बीती 24 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी.

    इसके बाद पुलिस ने चार नामजद एवं चार अज्ञात युवकों के ख़िलाफ़ रेप, पॉक्सो और आईटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

    मेरठ के एएसपी कमलेश बहादुर ने पत्रकारों को बताया है कि "एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक युवक उसकी लगभग 16 वर्षीय नाबालिग़ बेटी के साथ विवाह का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. इस युवक के दोस्तों ने भी उसके साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए वीडियो बनाया."

    "इस मामले में अभियोग दर्ज करके तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है. युवती का बयान दर्ज कराने के साथ ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ़्तार किया जाएगा."

    पीड़िता के वकील ने बताया है कि इस वीडियो को तीन महीने पहले बनाया गया था.

    उन्होंने कहा, "ये वीडियो लड़की को शादी का झांसा देने वाले युवक शाकिर ने बनाया है. इस मामले में उसके तीन अन्य साथी शोएब गद्दी, हैदर और पप्पू के अलावा चार अन्य अज्ञात भी शामिल रहे. इनमें से तीन अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस ने चालान कर दिया है."

    पीड़िता की मां ने बताया है कि अभियुक्त उनकी बेटी को वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थे.

  5. मणिपुर: कुकी, मैतेई समुदाय के बीच जारी हिंसा का पूर्वोत्तर के बाक़ी राज्यों में क्या हो रहा है असर?

  6. 'भारत मंडपम' के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने सुनाई ये कविता

    पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित आईईसीसी कॉम्प्लेक्स (भारत मंडपम) के उद्घाटन समारोह पर भाषण देते हुए एक कविता सुनाई है.

    उन्होंने कहा, "नया प्रात है, नयी बात है, नयी किरण है, ज्योति नयी, नयी उमंगें, नयी तरंगें, नयी आस है, सांस नयी. उठो धरा के अमर सपूतों."

    "पुन: नया निर्माण करो. जन-जन के जीवन में फिर से नयी स्फूर्ति, नव प्राण भरो."

    कविताओं के ऑनलाइन संकलन कविता कोष के मुताबिक़, ये पंक्तियां हिंदी के प्रसिद्ध कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की कविता का अंश हैं.

    पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि "आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ये ‘भारत मंडपम’, हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है."

    उन्होंने कहा, "भारत मंडपम के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक भाई-बहन की मेहनत देख, पूरा भारत विस्मित है, चकित है."

  7. मोदी सरकार के ख़िलाफ़ संसद में अविश्वास प्रस्ताव की अहम बातें

  8. सरकार के ख़िलाफ़ 'INDIA' का अविश्वास प्रस्ताव, 26 जुलाई का 'दिन भर' सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ

  9. अखिलेश यादव का दावा- 'इस बार जनता का गठबंधन, बीजेपी का पता नहीं चलेगा...'

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस बार विपक्षी दलों का ऐसा गठबंधन बना है जिससे मुक़ाबले के बाद बीजेपी का पता नहीं चलेगा.

    अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार जनता का गठबंधन है. भारतीय जनता पार्टी का पता नहीं चलेगा कि कहां चली गई."

    अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ बीते विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर हाल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल हुए हैं.

    बीजेपी के साथ आने के पहले उन्होंने अखिलेश यादव पर ज़ोरदार हमला किया था.

    अखिलेश यादव से पत्रकारों ने जब उन्हें लेकर सवाल किया तो वो कुछ कहने से बचते रहे.

    उन्होंने कहा, "बहुत दूर से चलकर आए हैं. जिनका नाम ले रहे हो, बीजेपी चाहती है कि इसी पर बहस हो. जातिगत जनगणना और दूसरे मुद्दों पर बहस न हो."

  10. अंजू के 'निकाह' पर पाकिस्तानी मीडिया में कैसी हलचल है?

  11. नेपाल: पर्यटन की परीक्षा में दिया भारतीय इतिहास का प्रश्नपत्र, छात्रों ने किया हंगामा

    नेपाल की त्रिभुवन यूनिवर्सिटी की एक परीक्षा में छात्रों ने जमकर हंगामा कर दिया. छात्र जिस विषय की परीक्षा देने आए थे, उसकी जगह किसी और विषय का पेपर दे दिया गया.

    छात्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी में सोमवार को स्नातक पाठ्यक्रम के तीसरे साल के विद्यार्थियों की पर्यटन की परीक्षा थी लेकिन उन्हें भारतीय आधुनिक इतिहास का परचा दे दिया गया.

    छात्रों ने इस ओर ध्यान दिलाया तो परचा बदला गया. कुछ छात्रों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया. ये परीक्षा सोमवार को हुई थी.

    एग्ज़ाम कंट्रोलर पुष्प राज जोशी ने कहा कि ये एक तकनीकी दिक्कत का मामला था. लेकिन छात्र संगठन इस दलील से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने इसे 'गंभीर लापरवाही' बताया है.

    इस बीच, यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर बताया है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी

  12. बिहार के कटिहार में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग: एक की मौत, बीजेपी ने कहा- न्यायिक जांच हो,

    बिहार के कटिहार ज़िले में अनियमित बिजली आपूर्ति के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फायरिंग में दो लोग घायल भी हुए हैं.

    अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि एक ग्रामीण की मौत पुलिस की गोली से हुई है या किसी अन्य शख़्स की गोली से.

    ये ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से कटिहार ज़िले के बारसोई प्रखंड में बिजली कम आने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बुधवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिजली कार्यालय पर जाकर तोड़फोड़ की और कुछ अधिकारियों को बंधक बना लिया.

    इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और गोलियां चलाईं.

    कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बीबीसी से कहा, "यहाँ बारसोई में प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक से हिंसक हो गए. लोगों ने एसडीओ-एसडीपीओ को बंधक भी बना लिया था. लोगों को किसी ने उकसाया ज़रूर है. इस दौरान हल्का बल प्रयोग हुआ. इसमें एक की मौत हुई है और दो लोग घायल हैं. पुलिस की टीम मौक़े पर कैंप कर रही है, अभी मामला नियंत्रण में है."

    गोलियां चलाए जाने और एक ग्रामीण की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा, "इस मामले में हम अभी डॉक्टरों से बात कर रहे, क्योंकि मौक़े पर देखने के हिसाब से वहाँ छह फ़ीट की दीवार है और उसके बाहर भीड़ थी. भीड़ भारी पत्थरबाज़ी कर रही थी.

    वीडियो में पत्थर की भी चोट है. तो यह जाँच में पता चलेगा कि गोली किसकी है?

    गोली प्रशासन की ओर से चली है या फिर उसी भीड़ में से किसी ने माहौल ख़राब करने के लिए गोली चलाई है."

    बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले में न्यायिक जांच करने की मांग की है.

    उन्होंने कहा, "वैसे तो नीतीश सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है, लेकिन पहले नौकरी मांग रहे और अब बिजली की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियाँ चलवा रही. यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. इस गोलीकांड की न्यायिक जांच हो."

  13. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में किए बांके बिहारी के दर्शन, बोले- धर्म के साथ जुड़ना चाहते हैं लोग

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोगों के अंदर धार्मिक भाव बढ़ रहा है और वो धर्म के साथ जुड़ना चाहते हैं.

    मथुरा ज़िले वृदांवन में एक अस्पताल में PET CT स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं के दौरे के लिहाज से बीते छह साल में उत्तर प्रदेश काफी आगे निकल गया है.

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज आंकड़े क्या बताते हैं, पहले गोवा नंबर एक पर था. इस बार जो आंकड़े सामने आए हैं, अस्सी लाख टूरिस्ट गोवा गए हैं, सात करोड़ से अधिक लोग काशी (वाराणसी) में आए हैं.छह करोड़ से अधिक ब्रज क्षेत्र में, वृंदावन मथुरा में आए हैं."

    उन्होंने कहा, "ये चीजें क्या दिखाती हैं, लोगों के अंदर धार्मिक भाव आया है, लोग धर्म के साथ जुड़ना चाहते हैं."

    उन्होंने कहा, "जब हम धर्म की बात करते हैं, भारतीय मनीषा ने इसे केवल एक पूजा पद्धिति नहीं माना है, इसका संबंध कर्तव्य से जोड़ा है. इसका संबंध सदाचार से जोड़ा है.इसका संबंध अनुशासन के साथ जोड़ा है."

    सीएम योगी आदित्यनाथ वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और पूजा की.

    देखें वीडियो

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर कल तक लगाई रोक,

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर कल (गुरुवार) तक रोक लगा दी है. कोर्ट कल फिर इस मामले की सुनवाई करेगा.

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मस्जिद इंतजामिया अंजुमन कमेटी (मुस्लिम पक्ष) ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट ने आज (बुधवार को) इस पर सुनवाई की.

    इसके पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर बुधवार (आज) शाम पांच बजे तक रोक लगा दी थी.

    इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान एएसआई के एडीशनल डायरेक्टर मौजूद रहे.

    इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से पेश हुए वकील विष्णु शंकर जैन ने पत्रकारों को बताया, " एएसआई की ओर से कोर्ट में एक हलफ़नामा पेश किया गया और बताया गया कि वो जितना भी काम करने की बात कर रहे हैं, उसे मौजूदा ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचेगा."

    उन्होंने बताया, " इस पर अंजुमन इंतज़ामिया के वकील ने कहा है कि उन्हें ये हलफ़नामा पढ़ने का वक़्त दिया जाए. ऐसे में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कल गुरुवार को दोपहर साढ़े तीन बजे एक बार फिर इस मामले की सुनवाई रखी है. तब तक के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किया गया अंतरिम आदेश को जारी रखने का आदेश पारित किया है. अब तक सुनवाई होने तक एएसआई का सर्वे नहीं होगा."

    बीते शुक्रवार को वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के लिए कहा था.

    सोमवार की सुबह एएसआई की टीम के क़रीब 30 सदस्य मस्जिद सर्वे करने के लिए पहुंचे थे.

    इस सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष के वकील भी मौजूद थे. इस सर्वे का मुस्लिम पक्ष ने बहिष्कार किया था. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है, तो उसका इंतज़ार किया जाना चाहिए.

    सोमवार को सर्वे के दौरान मस्जिद में ईंटों, परिसर को मापा गया. मस्जिद की तस्वीरें, वीडियो भी रिकॉर्ड की गईं.

    ये सर्वे चल ही रहा था, तभी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सर्वे पर बुधवार शाम पांच बजे तक रोक लगाई और मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के लिए कहा.

  15. पूर्व सांसद विजय दर्डा को चार साल की सज़ा, बेटे को भी क़ैद

    दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बुधवार को राज्य सभा के पूर्व सांसद विजय दर्डा को चार साल क़ैद की सज़ा सुनाई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ दर्डा को छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता बरते जाने से संबंधित मामले में सज़ा सुनाई गई है.

    दर्डा के बेटे देवेंदर दर्डा और मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल को भी छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से संबंधित मामले में चार साल कैद की सज़ा सुनाई है.

    कोर्ट ने इसी मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, दो वरिष्ठ लोक सेवकों केएस क्रोफा और केसी सामरिया को भी तीन साल की सज़ा सुनाई है.

  16. पाकिस्तान: इमरान ख़ान को किस मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली निराशा

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को तोशाख़ाना मामले में देश के सुप्रीम कोर्ट में निराशा हाथ लगी है.

    पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तोशाख़ाना मामले में दर्ज आपराधिक अभियोग मामले की सुनवाई रोकने के लिए इमरान ख़ान की ओर से दायर अपील ठुकरा दी.

    ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़’ के मुखिया इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अभियोग लगाया गया है कि उन्होंने तोशाख़ाना से मिले उपहारों से जुड़ी जानकारी को जानबूझकर छिपाया.

    पाकिस्तान में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत दूसरे शीर्ष पदों पर बैठने वाले लोगों को दिए जाने वाले उपहार तोशाख़ाना में रखे जाते हैं.

    इमरान ख़ान पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए तोशाख़ाना के उपहारों को ख़रीदने-बेचने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.

    इन उपहारों की कीमत 6.35 अमेरिकी डॉलर बताई जाती है.

    इमरान ख़ान ने इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट में भी इस मामले को लेकर अपील दायर की थी लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी थी.

  17. उत्तर प्रदेश: दिक्कत थी पैर में कर दी पेट की सर्जरी, अस्पताल को सील कर प्रशासन ने शुरू की जांच

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले के एक निजी अस्पताल में एक डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोपों के मुताबिक मरीज पैर के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था लेकिन डॉक्टर ने उनके पेट की सर्जरी कर दी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इस मामले पर यूपी सरकार की ओर से लखीमपुर खीरी में तैनात चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर डॉ संतोष गुप्ता का बयान आया है.

    डॉ गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही संबंधित अस्पताल को सील कर दिया गया है.

    उन्होंने कहा, “शहर स्थित एक अस्पताल के बारे में मीडिया में ख़बरें आई थीं कि वहां एक मरीज का ग़लत ऑपरेशन कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए हमने दो अधिकारियों को भेजा था. अस्पताल की ओर से सभी ज़रूरी कागजात नहीं दिखाए जाने की वजह से उसे सील किया गया है ताकि हम लोग आगे की जांच कर सकें. जांच में जो कुछ सामने आएगा, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी."

    उन्होंने कहा, "इस मामले में मीडिया में आई रिपोर्टों में आरोप लगाया गया कि ये ऑपरेशन ग़लत किया गया है.

    डॉक्टर गुप्ता ने बताया, "हम इसी आरोप की जांच कर रहे हैं कि जिस डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था वह इसके लिए क्वालिफाइड था या नहीं. और मरीज जिस चीज के लिए भर्ती किया गया था, उसी चीज का ऑपरेशन किया गया या नहीं."

  18. उत्तर कोरिया पहुंचे रूस के रक्षा मंत्री, कोविड महामारी के बाद किसी नेता का पहला दौरा

    रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की अगुवाई में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरिया पहुंचा है.

    वह कोरियाई युद्ध ख़त्म होने के 70 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कोविड महामारी के बाद उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले शोइगू पहले राजनयिक हैं.

    महामारी के दौरान उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं और कड़ी पाबंदियां लागू की थीं. ये पाबंदियां साल 2020 में लागू हुईं थी.

    इस दौरान उत्तर कोरिया ने खाने पीने का सामान और दवाएं तक निर्यात करना बंद कर दिया था.

    ये पाबंदियां रूस और चीन जैसे अहम साझेदारों पर भी लागू की गईं थीं.

    हालांकि, अभी ये साफ़ नहीं है कि उत्तर कोरिया ने अपनी बॉर्डर नीति में कोई बदलाव किया है या नहीं.

    रूस के रक्षा मंत्री शोइगु के दौरे के जरिए ये संकेत भी निकाले जा रहे हैं कि रूस एक साझेदार के तौर पर उत्तर कोरिया को कितनी अहमियत देता है.

    ख़ुफिया रिपोर्टों में ये भी दावा किया गया है कि यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल करने के लिए रूस ने उत्तर कोरिया से गोला बारूद और रॉकेट भी हासिल किए हैं.

    उत्तर कोरिया में हो रहे समारोह में चीन का प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेगा.

  19. राघव चड्ढा ने बीजेपी को दिया जवाब, "...कौवा मोती खाएगा"

    आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर बुधवार को संसद परिसर में एक कौवे ने हमला कर दिया. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर तंज किया. अब राघव चड्ढा ने बीजेपी को जवाब दिया है.

    बीजेपी की दिल्ली इकाई के ट्वीट के जवाब में राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, " रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा."

    इसके पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई ने राघव चड्ढा की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "झूठ बोले कौवा काटे"

    राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं और मॉनसून सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर बीजेपी पर लगातार हमलावर नज़र आ रहे हैं.

    राघव चड्ढा पर कौवे के हमला करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी खैरियत भी पूछी.

  20. महाराष्ट्र: एक्सप्रेस वे पर जहां जली थी बस, वहां महामृत्युंजय जप करने वाला गिरफ़्तार

    महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को समृद्धि एक्सप्रेस वे पर कथित तौर पर दुर्घटना रोकने के लिए 'महामृत्युंजय मंत्र' का जप करने वाले शख़्स को गिरफ़्तार किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, महाराष्ट्र के बुलधाना में रहने वाले इस शख़्स ने बीती 23 जुलाई को कुछ लोगों के साथ मिलकर समृद्धि एक्सप्रेस वे पर उस जगह महामृत्युंजय मंत्र का जप किया और महामृत्युंजय यंत्र स्थापित किया था जहां बीती एक जुलाई को बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गयी थी.

    महाराष्ट्र में अंधविश्वास पर रोक लगाने के काम करने वाले संगठन ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ से जुड़े हामिद दाभोलकर ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी.

    पुलिस ने बताया है कि नीलेश अधव ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि इस मंत्र का जप करने के बाद यहां पांच किलोमीटर के क्षेत्र में कोई सड़क दुर्घटना नहीं होगी.

    एक अधिकारी ने बताया है कि समृद्धि एक्सप्रेस पर पिछले छह महीनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 80 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.