You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का दावा: 10 अगस्त के आसपास अजित पवार बन सकते हैं मुख्यमंत्री

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि 10 अगस्त के करीब एनसीपी नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and स्नेहा

  1. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का दावा: 10 अगस्त के आसपास अजित पवार बन सकते हैं मुख्यमंत्री

    कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को दावा किया कि 10 अगस्त के करीब एनसीपी नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

    उन्होंने दावा किया कि 10 अगस्त के आसपास मुख्यमंत्री शिंदे और 15 अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर फ़ैसला आएगा.

    चव्हाण ने एएनआई से कहा, '' मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं कर सकता. मैंने एनसीपी में टूट के तत्काल बाद इस पर बात की थी. एकनाथ शिंदे (शिवसेना शिंदे) के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के दल-बदल विरोधी फ़ैसला लंबित है. यह फ़ैसला 10 अगस्त के आसपास आएगा. शिंदे समूह का अयोग्य होने से बचने का कोई रास्ता नहीं है. इसलिए मुख्यमंत्री का पद खाली हो जाएगा. मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ पीएम से मिले और यह कुछ विदाई जैसा संकेत है.''

    हालांकि, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी इस पर बयान आया है.

    उन्होंने कहा, '' आज कल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाजी करते दिखाई पड़ते हैं. वे कितनी भी अटकलें लगाएं लेकिन फिर भी जिस समय हमने महायुती तैयार की. उस समय तीनों पार्टियों के नेताओं के मन में ये स्पष्ट है-बीजेपी में मेरे मन में स्पष्ट है, एनसीपी में अजित दादा को स्पष्ट है. और शिवसेना के नेता स्वयं मुख्यमंत्री हैं. इसलिए सभी के मन में स्पष्ट है कि शिंदे मुख्यमंत्री हैं और वही मुख्यमंत्री रहेंगे.''

  2. अब यूक्रेन के अनाज डिपो को निशाना बना रहा है रूस

    रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर के बंदरगाह इलाके पर ड्रोन से हमला किया है.

    करीब चार घंटे तक बमबारी का दौर जारी रहा और इस दौरान कई अनाज डिपो नष्ट हो गए और चार श्रमिक घायल हो गए.

    वहीं, रूस के कब्जे वाले इलाके क्राइमिया में यूक्रेन के ड्रोन सक्रिय हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर एक और ड्रोन हमले का आरोप लगाया है. बयान में कहा गया कि हमले से कम से कम दो इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

    रूस ने 17 जुलाई, 2023 को यूक्रेन के साथ अनाज समझौता रद्द कर दिया था. ये एक ऐसा समझौता था जो युद्ध के बीच एक मात्र आशा की किरण थी.

    इस समझौते ने यूक्रेन को ब्लैक सी के जरिए दुनिया भर में अनाज निर्यात करने का मौका दिया था.

    यह समझौता जब से ख़त्म हुआ है तब से रूस लगातार बंदरगाहों पर हमले कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह इन हमलों में 60,000 से ज़्यादा टन अनाज नष्ट हुए.

  3. बीबीसी के मशहूर पत्रकार जॉर्ज अलागाया का निधन

    बीबीसी में लंबे समय तक सेवा देने वाले और बेहद सम्मानित पत्रकार जॉर्ज अलागाया का 67 साल की उम्र में निधन हो गया.

    पिछले नौ साल से वह कैंसर से संघर्ष कर रहे थे.

    उनके एजेंट की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उन्होंने अपने परिवार और चहेते लोगों के बीच अंतिम सांसें ली.

    बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.

    उन्होंने कहा, '' इस ख़बर से हम बेहद दुखी हैं. इस दुख भरी घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.'' उन्होंने कहा, '' जॉर्ज हमारी पीढ़ी के सबसे बढ़िया और बहादुर पत्रकारों में से एक थे. उन्होंने दुनिया भर से न सिर्फ निडर होकर रिपोर्टिंग की बल्कि उसे बेहतरीन तरीके से पेश भी किया. हम उन्हें याद करेंगे.''

  4. मणिपुर की घटना पर बोले सत्यपाल मलिक- दो महीने से ज़्यादा हो गया कुछ नहीं हो रहा

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मणिपुर में महिलाओं पर हुए यौन हमले पर अब तक कोई एक्शन नहीं हो रहा है.

    उन्होंने कहा, ''अब तक कोई एक्शन नहीं हो रहा है. न मुख्यमंत्री को हटा रहे हैं और न किसी की गिरफ़्तारी हुई है. चार तारीख को हुआ था. दो महीने से ज़्यादा हो गया और कुछ नहीं हो रहा है, ये बहुत शर्मिंदगी की बात है. और पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है. ''

    मणिपुर में दो कुकी महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया.

    इस घटना को लेकर देश की संसद में भी हंगामा हो रहा है और चौतरफ़ा इसकी निंदा की गई.

    इसके बाद छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग़ भी है.

    मणिपुर में हिंसा से अब तक 130 लोगों की जान गई है और 60,000 से अधिक लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं.

  5. सदन में टेलीप्रॉम्पटर नहीं है इसलिए पीएम ख़ामोश हैं: कांग्रेस

    कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद के भीतर मणिपुर पर बयान नहीं देने पर कहा है कि सदन में टेलीप्रॉम्पटर नहीं है इसलिए वे ख़ामोश हैं.

    कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा, ''आप सभी जानते हैं कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, टेलीप्रॉम्पटर देखकर ही बोलते हैं. सदन में उन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. शायद इन्हीं कारणों की वजह से वे सदन में खामोश हैं.''

    कांग्रेस ने कहा है, '' नरेंद्र मोदी जी आप चाहें तो सदन में टेलीप्रॉम्पटर लगवा लीजिए. लेकिन सदन के अंदर मणिपुर पर कुछ तो बोलिए.''

    मणिपुर में महिलाओं पर हुए यौन हमले और हिंसा को लेकर विपक्षी दल संसद में बहस चाहते हैं और प्रधानमंत्री का बयान चाहते हैं. सोमवार को भी संसद में इस पर भारी हंगामा हुआ.

    हालांकि, सोमवार को सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वो इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं जबकि विपक्षी पार्टी के सांसदों का कहना है कि वो इस पर सबसे पहले प्रधानमंत्री से बयान चाहते हैं.

  6. दिनभर: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल: न्याय व्यवस्था में बदलाव से जुड़ा विवादित बिल पारित, वोटिंग के पहले देश भर में हुआ विरोध

    भारी विरोध प्रदर्शन के बीच इसराइल में न्याय व्यवस्था में सुधार के लिए लाए गए बिल पर संसद ने मंजूरी की मुहर लगा दी है. विपक्ष ने वोटिंग का बहिष्कार किया.

    संसद में वोटिंग के पहले इसराइल में इस बिल के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन हुए. सोमवार को बिल पर सहमति बनाने के लिए समझौता वार्ता भी हुई लेकिन ये नाकाम रही.

    नए क़ानून में सुप्रीम कोर्ट से सरकार के ऐसे फ़ैसले को पलटने की शक्ति वापस ले ली गई है, जिन्हें वो असंगत समझती है.

    नए क़ानून के जरिए न्याय व्यवस्था में ऐसे ही कई और बदलाव किए गए हैं.

    इस बदलावों के विरोध में इसराइल के इतिहास के सबसे ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन हुए. यरुशलम में संसद के बाहर वोटिंग के दिन विरोध कर रहे लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.

    विपक्ष ने आगाह किया कि अगर ये बिल क़ानून बना तो इसराइल में लोकतंत्र ख़तरे में आ जाएगा.

    सरकार ने बिल के समर्थन में तर्क देते हुए कहा कि बदलाव के बाद शक्तियों का असंतुलन दूर होगा. सरकार की राय है कि हालिया बरसों में कोर्ट का राजनीतिक फ़ैसलों में दखल बढ़ा है.

  8. मणिपुर को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी से कहा- संसद के प्रति जवाबदेह होता है प्रधानमंत्री

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के प्रति जवाबदेह हैं और उन्हें मणिपुर को लेकर सदन के अंदर बयान देना चाहिए.

    कांग्रेस सांसद ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वो महिलाओं पर हुए यौन हमले की 'दुखद घटना' का इस्तेमाल आरोप-प्रत्यारोप के लिए कर रही है.

    मणिपुर को लेकर विपक्षी लगातार मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर संसद में बोलना चाहिए. थरूर ने भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए.

    थरूर ने कहा, '' जब संसद में सत्र चल रहा है तो प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर बयान देना ज़्यादा उचित समझा. यह स्वीकार्य नहीं है. प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह होता है और यही संसदीय लोकतंत्र की परंपरा है.''

    कांग्रेस नेता थरूर ने पत्रकारों से कहा, ''आज देश जिस सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है, वो है मणिपुर. हमारा एक राज्य जल रहा है और पड़ोसी राज्य मिजोरम को भी उसके परिणाम झेलने पड़ रहे हैं.''

    उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा मुद्दा है कि प्रधानमंत्री के अलावा इस पर बहस की शुरुआत किसी और के बयान से नहीं की जा सकती है. इसके बाद गृह मंत्री या कोई दूसरे नेता इस पर अपनी बात रख सकते हैं.

    पीएम ने मणिपुर मुद्दे पर क्या कहा?

    गुरुवार से संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई.

    उस दिन पीएम मोदी ने संसद के बाहर मणिपुर के वायरल वीडियो का ज़िक्र किया था.

    पीएम मोदी ने कहा, ''मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है. ये घटना शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं.''

    मणिपुर के साथ उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी ज़िक्र किया और कहा, ''घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.''

  9. भारत को हराने वाली पाकिस्तान टीम का बाबर आज़म ने किया स्वागत, देखें वीडियो

    पाकिस्तान 'ए' टीम ने रविवार को कोलंबो में खेले गए एसीसी मेंस इमर्जिंग कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी जीती. इस जीत के बाद बाबर आज़म और पाकिस्तान की सीनियर टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया.

    पाकिस्तानी टीम ने फ़ाइनल में भारत को 128 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की. पाकिस्तान टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनी है.

    भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अभी तक नहीं जीत सकी है.

    विजेता खिलाड़ी जब ट्रॉफी के साथ होटल लौटे तो पाकिस्तान की सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया.

    पाकिस्तान की सीनियर टीम भी फिलहाल श्रीलंका में है और कोलंबो में मेजबान टीम के साथ टेस्ट मैच खेल रही है.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लम्हे का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी समेत कई खिलाड़ी चैंपियन टीम का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं.

    देखिए वीडियो...

  10. निलंबन के बाद बोले संजय सिंह- जारी रहेगा विरोध, कांग्रेस का भी मिला साथ

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मणिपुर के मुद्दे पर उनका विरोध जारी रहेगा. संजय सिंह ने कहा कि विपक्ष के सभी दलों ने उन्हें समर्थन देने का एलान किया है.

    संजय सिंह को आज (सोमवार को) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया. उन्होंने ये कार्रवाई बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुरोध पर की.

    बाद में संजय सिंह ने इस मामले में मीडिया से बात की.

    उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री मणिपुर की हिंसा पर सदन में आकर जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? मैंने आज चर्चा के लिए 267 का नोटिस दिया था. पहले 15-20 मिनट मैं अनुरोध करता रहा. जब मौका नहीं मिला तो मैंने चेयर के पास जाकर अनुरोध किया. लेकिन सरकार मणिपुर पर बात करने तैयार नहीं है. "

    उन्होंने कहा, "हमारा विरोध जारी रहेगा. राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मैं धरना जारी रखूंगा."

    आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, '' देखिए आज जो राज्य सभा में देखा गया, वो अश्विसनीय था.''

    'लोकतंत्र की हत्या'

    उन्होंने कहा, ''हमारे एक साथी सांसद संजय सिंह उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए वेल तक गए लेकिन उस समय लीडर ऑफ हाउस ने सस्पेंशन मोशन लाते हुए उन्हें निलंबित करा दिया.यह लोकतंत्र की हत्या है. ''

    उन्होंने कहा, '' अगर लोकतंत्र में बहस करने की मांग पर भी सांसदों को सस्पेंड कर दिया जाएगा तो फिर इस देश में क्या ही लोकतंत्र है?

    राघव चड्ढा ने बताया कि सदन स्थगित होने के बाद विपक्ष के साथी सभापति के पास गए और आग्रह किया कि इस निलंबन को रद्द कर दें.

    आम आदमी पार्टी को इस मुद्दे पर कांग्रेस के सांसद दिग्विजय सिंह का भी साथ मिला है.

    दिग्विजय सिंह ने कहा, '' राज्यसभा के अध्यक्ष ने जो कदम उठाया है, वो उचित नहीं है. यूपीए सरकार में कितनी बार तत्कालीन एनडीए के सदस्य वेल में आकर ऑब्जेक्ट करते थे. कई बार पूरा का पूरा सत्र इसी तरह चला गया.''

    उन्होंने याद दिलाया कि तब अरुण जेटली बीजेपी सांसदों के विरोध को 'अधिकार' बताते थे.

  11. अनाज सप्लाई के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दिया अफ़्रीका को ये ऑफ़र

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन से अफ्रीका भेजे जाने वाले अनाज की भरपाई कर सकता है.

    ब्लैक सी के जरिए अनाज भेजने को सुरक्षित रास्ता देने के लिए यूक्रेन के साथ हुए समझौते से बीते दिनों रूस ने बाहर निकलने का एलान किया था.

    ये समझौता ख़त्म होने के बाद अफ्रीकन यूनियन ने एक बयान जारी कर निराशा जताई थी. रूस के इस फ़ैसले से अफ़्रीकन यूनियन के देशों पर सबसे ज़्यादा असर हुआ है. वहां अनाज के दाम बढ़ गए हैं.

    राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस में इस साल रिकॉर्ड पैदावार होने की उम्मीद है.

    क्रेमलिन ने एक बयान में कहा है कि रूस कमर्शियल और बिना चार्ज के आधार पर अनाज मुहैया करा सकता है.

    रूस इस हफ़्ते रूस-अफ़्रीका समिट की मेजबानी करने वाला है. ये दूसरी शिखर वार्ता होगी.

    रिपोर्टों के मुताबिक रूस का सुझाव है कि एक ऐसी योजना, जिसमें क़तर और तुर्की शामिल हैं, उसके जरिए वो अफ़्रीकी देशों में अनाज भेजने की कोशिश में है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि क्या अफ़्रीकी देश इस प्रस्ताव को मानेंगे या नहीं.

  12. गुजरात के जूनागढ़ में गिरी दो मंजिला इमारत, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

    गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार दोपहर एक दो मंजिला इमारत ढह गई. स्थानीय लोगों का दावा है कि इसमें कुछ लोग दबे हो सकते हैं. हालांकि, प्रशासन ने लोगों के दबे होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार हनीफ खोखर ने बताया है कि मौके पर बचाव अभियान चल रहा है.

    जूनागढ़ के कडियावाड इलाके में ये हादसा दोपहर के वक़्त हुआ. मौके पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और मलबा हटाना शुरू किया.

    पिछले हफ्ते जूनागढ़ में भारी बारिश हुई थी और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही शहर में बचाव अभियान चला रही हैं.

    इमारत के गिरने की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान में जुट गए.

    हनीफ खोखर के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम भी बचाव काम में जुटी है.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक, ढही इमारत के मलबे में पांच से छह लोगों के दबे होने की आशंका है.हालाँकि, आधिकारिक आंकड़ा अभी तक ज्ञात नहीं है।

  13. सगाई करने पाकिस्तान पहुंची अंजू का दावा-'इस्लाम कुबूल नहीं करूंगी',

    सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद पाकिस्तान पहुंची अंजू ने दावा किया है कि वो इस्लाम कुबूल नहीं करेंगी.

    हालांकि, उन्होंने कहा है कि वो सगाई करने के बाद ही भारत लौटेंगी. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि वो भारत सिर्फ़ अपने बच्चों की खातिर वापस आएँगी.

    अंजू पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के ज़िला दीर बाला में हैं. वो वहां पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से मिलने पहुंची हैं.

    बीबीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बातचीत में अंजू ने नसरुल्लाह से शादी के बारे में साफ़ तौर पर कुछ नहीं कहा.

    अंजू ने कहा, "मैं इस्लाम कुबूल नहीं करूंगी. कभी नहीं. मैं भारत आने के पहले (नसरुल्लाह से) सगाई करूंगी लेकिन शादी का अभी पता नहीं. इस बारे में कुछ नहीं कह सकते."

    अंजू के मुताबिक उनकी और नसरुल्लाह की दोस्ती कुछ साल पहले हुई. करीब तीन साल से वो दोनों संपर्क में हैं. उन्होंने बताया, "सोशल मीडिया के जरिए 2020 से हमारी बात हो रही है. इसके बाद सोचा कि एक बार मिलकर देख लेते हैं."

    'बच्चों के लिए आऊंगी वापस'

    अंजू ने अपने पति और बच्चों को लेकर भी बात की.

    उन्होंने कहा, "मैं भारत लौटूंगी तो सिर्फ़ अपने बच्चों के लिए. " अंजू के दो बच्चे हैं. जो अभी उनके पति के पास भारत में हैं. अपने पति को लेकर उन्होंने कहा, "मेरी उनसे ज़्यादा बात नहीं होती है. "

    इसके पहले अंजू ने बीबीसी को एक वीडियो भेजा था. इसमें उन्होंने गुजारिश की थी कि उन्हें लेकर उनके परिवार और बच्चों को परेशान न किया जाए.

    उन्होंने कहा, "मेरी रिक्वैस्ट यही है सबसे और मीडिया वालों से कि प्लीज़ मेरे रिश्तेदारों को और मेरे बच्चों को परेशान न करें. जो भी बात करनी है, मुझसे कीजिए. "

    पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?

    अंजू के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान और वहां के लोग बहुत पसंद आए हैं.

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान बहुत अच्छा है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है."

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक अंजू जब नसरुल्लाह से मिलने उनके शहर पहुंची तो वहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया.

    उन्हें मिलने और देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं.

    अंजू के पति ने क्या बताया?

    इसके पहले अंजू के पति अरविंद नेबीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा को बताया, "अंजू 21 जुलाई को घर से जयपुर जाने की बात कह कर गईं थी. इसके बाद से ही हमारी वॉट्सऐप पर बात हो रही थी. 23 जुलाई की शाम बेटे की तबीयत ख़राब होने पर अंजू से पूछा कब आओगी. तब अंजू ने बताया कि वह पाकिस्तान में हैं और जल्द वापस आएंगी."

    अरविंद ने कहा, "अंजू ने किसी को पाकिस्तान जाने के बारे में भनक भी नहीं लगने दी. वह सिर्फ़ जयपुर जाने के लिए कह कर गई थी. अंजू ने बहुत पहले पासपोर्ट बनवाया था, इसकी जानकारी हमें ज़रूर थी."

    अरविंद बीबीसी से कहते हैं, ''मेरी उम्र 40 और अंजू क़रीब 35 साल की है. हम दोनों ही मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. लेकिन, बीते कई साल से भिवाड़ी में रह रहे हैं."

    वह बताते हैं, "साल 2007 में हमारी शादी हुई. अभी दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 15 साल की है और एक छोटा बेटा है, दोनों स्कूल जाते हैं."

    अरविंद का कहना है कि उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की हैं और अंजू दसवीं पास है.

    अरविंद बोल, "अंजू भिवाड़ी में ही एक कम्पनी में काम करती हैं. पास की ही एक दूसरी कंपनी में मैं भी काम करता हूं."

  14. जया बच्चन बोलीं- मणिपुर पर दुनिया में बात हो रही है बस भारत में नहीं हो रही

    मणिपुर के मुद्दे पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. बाद में सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

    लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वो चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन, इस दौरान विपक्ष के सांसद लगातार नारे लगाते रहे.

    विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद मणिपुर के मुद्दे पर बयान दें.

    इस बीच राज्यसभा से सांसद जया बच्चन ने मणिपुर के मुद्दे पर मीडिया से बात की.

    जया बच्चन ने कहा, ''मणिपुर को लेकर दुनिया भर में सब लोग चर्चा कर रहे हैं. हमारे अपने देश में बात नहीं हो रही है. इससे ज़्यादा मैं क्या कह सकती हूं.''

    जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सांसद हैं.

    जया बच्चन ने पत्रकारों से कहा, ''ये शर्म की बात है. चर्चा वो करवाना नहीं चाहते. आप सदन के अंदर जिन दो राज्यों की बात कर रहे हैं, वहां सत्ता में आपके विरोधी हैं. आपके राज्य में क्या हो रहा है. यूपी, मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है, आप बताइए. जो कुछ भी इनका बचा है, वो भी नहीं बचेगा.''

  15. ईशान किशन की वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ तूफ़ानी पारी, ऋषभ पंत को लेकर क्या बोले?

    भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तूफ़ानी अर्धशतक जमाया. अपनी पारी के बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की तारीफ़ की.

    ईशान किशन ने 29 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. ये टेस्ट क्रिकेट में उनकी पहली हाफ सेंचुरी है.

    ईशान की पारी को देखकर कई फैन्स को ऋषभ पंत की याद आ गई. पंत बीते साल एक दुर्घटना में घायल हो गए थे और अभी फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं.

    ईशान ने भी ऋषभ का ज़िक्र किया और नेशनल क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए के दिनों को याद किया.

    ईशान किशन ने कहा, "मैं एनसीए में था, उस वक्त ऋषभ भी वहां रिहैब के लिए थे. उन्होंने मुझे वहां बैट पोजिशन सहित कई ज़रूरी बातें बताईं क्योंकि हम अंडर-19 से साथ हैं. उन्होंने मेरा खेल देखा है, वो मेरा माइंडसेट जानते हैं."

    पंत को कहा शुक्रिया

    ईशान किशन ने कहा, ''मैं भी चाहता था कि कोई मेरी बल्लेबाज़ी के बारे में मुझे बताए. ऐसे में ऋषभ पंत आए और मुझे ये बातें बताईं. मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं.''

    भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई.

    पहली पारी में भारत ने 438 रन बनाए थे जिसके आधार पर उसे 183 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ के दो बल्लेबाज़ों को आउट कर चुकी है. आज मैच का आखिरी दिन है.

  16. विपक्ष के हंगामे के बीच अमित शाह ने मणिपुर पर लोकसभा में क्या कहा?

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि वो मणिपुर के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं.

    विपक्ष के सांसद मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर मानसून सत्र की शुरुआत से लगातार हंगामा हो रहा है.

    सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '' मेरा विपक्ष के सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह है कि एक बहुत संवेदनशील मुद्दे पर काफी सदस्यों ने-सत्ताधारी दल के और विपक्ष के -दोनों ओर के सदस्य ने चर्चा की मांग की है. मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं."

    उन्होंने सवाल किया, "मुझे मालूम नहीं है कि विपक्ष इस पर क्यों चर्चा करने देना नहीं चाहता. मेरा विपक्ष के नेता को आग्रह है कि चर्चा होने दें और इस महत्वपूर्ण मसले पर पूरे देश के सामने सच्चाई जाए, ये बहुत महत्वपूर्ण है.''

    गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बीच भी विपक्ष के सांसद लगातार नारे लगाते रहे. इसके बाद लोकसभा की कार्रवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

    उधर, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

    मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल संसद में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.

    विपक्षी दलों का कहना है कि इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी संसद में बयान दें.

    पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र के पहले दिन संसद के बाहर मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटना की निंदा की थी और कहा था, "इससे देश की बेइज़्ज़ती हो रही है."

    पीएम मोदी ने मणिपुर के अलावा कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी.

    पीएम के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी कांग्रेस शासित राज्यों का नाम लेकर इस पर भी राजनीति कर रहे हैं.

  17. राजस्थान: बर्खास्त मंत्री गुढ़ा ने विधानसभा में लहराई 'लाल डायरी', बीजेपी ने गहलोत से पूछे सवाल,

    राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सोमवार को विधानसभा में एक लाल डायरी लेकर पहुंचे और उसे स्पीकर की मेज के पास लहराने लगे.

    इस दौरान विधानसभा में विधानसभा में धक्का-मुक्की हुई और हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दो बजे बाद कार्रवाई शुरू हुई तो भी भारी हंगामा देखने को मिला.

    डायरी को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तीखे सवाल किए हैं.

    राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. धक्का मुक्की के बाद राजेंद्र गुढ़ा को मार्शल के ज़रिए बाहर निकलवा दिया गया.

    बीजेपी इस घटनाक्रम के बाद राजेंद्र गुढ़ा की लाई गई उस लाल डायरी का राज़ खोलने की मांग कर रही है. बीजेपी ने कहा है कि लाल डायरी का राज़ सामने नहीं आने तक सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे.

    बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा के बाहर आने के बाद आरोप लगाया, "अशोक गहलोत का चेहरा देख कर इनको समर्थन किया था. अशोक गहलोत आपने विधानसभा में गुंडागर्दी कर उस डायरी का आधा पार्ट मुझसे छीन लिया."

    गुढ़ा ने दावा किया,''मुझे लात घूसे मारे, ज़मीन पर गिरा दिया, मेरा दम घुट गया था. मुझे बीस पच्चीस लोगों ने दबा लिया था, मेरे साथ मारपीट की है."

    वहीं कांग्रेस विधायकों के आरोप हैं कि राजेंद्र गुढ़ा ने वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल के साथ हाथापाई की है.

    राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "आधा पार्ट अभी और है. इसमें आपके सारे काले कारनामे इसमें हैं. आपने क्या क्या किया, वो सब डायरी में है."

    नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों का चिट्ठा है."

  18. ट्विटर की पहचान 'बर्ड' विदा, नया लोगो है X, एलन मस्क ने दिखाई झलक

    एलन मस्क ने एलान किया है कि वो ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं. अभी तक ट्विटर का लोगो 'बर्ड' है. ये इसकी पहचान का हिस्सा रही है.

    ट्विटर के बॉस मस्क के मुताबिक वो इसकी जगह X लाने जा रहे हैं.

    उन्होंने ट्विटर पर नई डिजायन को जारी किया. इसमें काले बैकग्राउंड पर सफेद रंग में X नज़र आता है. बर्ड, जिसे लैरी के नाम से पहचाना जाता है, साल 2006 से ट्विटर का लोगो रही है.

    एलन मस्क ने संकेत दिया कि ये बदलाव आज ही हो सकता है.

  19. पाकिस्तान पहुंची अंजू ने वीडियो संदेश के जरिए रखी अपनी बात,

    भारत से पाकिस्तान पहुंचने के बाद से लगातार चर्चा में बनी अंजू ने बीबीसी को एक वीडियो संदेश भेजा है.

    अंजू पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के ज़िला दीर बाला में हैं. वो वहां पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्लाह से मिलने पहुंची हैं.

    अंजू ने कहा है, "मैं सबको ये मैसेज देना चाहती हूं कि मैं यहां पर लीगल तरीके से आई हूं. मैं अपनी प्लानिंग से आई हूं. दो दिन की बात नहीं है कि मैं अचानक से आ गई हूं."

    नसरुल्लाह ने रविवार को बीबीसी उर्दू से बातचीत में दावा किया था कि अंजू उनसे 'मंगनी करने के लिए पहुंची हैं.'

    हालांकि, अंजू ने अपने वीडियो संदेश में इस बारे में कोई बात नहीं की है. उन्होंने बताया है कि वो पाकिस्तान में सुरक्षित हैं.

    अंजू ने कहा, "मैं यहां पर सेफ (सुरक्षित) हूं.कोई दिक्कत नहीं है. जैसे मैं आई थी, वैसा ही मेरा जाने का प्रोसेस है. मैं वापस भी आ रही हूं अभी. दो-तीन दिन में मैं पहुंच जाऊंगी."

    उन्होंने ये गुजारिश की है कि उन्हें लेकर उनके परिवार और बच्चों को परेशान न किया जाए.

    उन्होंने कहा, "मेरी रिक्वैस्ट यही है सबसे और मीडिया वालों से कि प्लीज़ मेरे रिश्तेदारों को और मेरे बच्चों को परेशान न करें. जो भी बात करनी है, मुझसे कीजिए. "

    अंजू के पति ने क्या बताया?

    इसके पहले अंजू के पति अरविंद ने बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार मोहर सिंह मीणा को बताया, "अंजू 21 जुलाई को घर से जयपुर जाने की बात कह कर गईं थी. इसके बाद से ही हमारी वॉट्सऐप पर बात हो रही थी. 23 जुलाई की शाम बेटे की तबीयत ख़राब होने पर अंजू से पूछा कब आओगी. तब अंजू ने बताया कि वह पाकिस्तान में हैं और जल्द वापस आएंगी."

    अरविंद ने कहा, "अंजू ने किसी को पाकिस्तान जाने के बारे में भनक भी नहीं लगने दी. वह सिर्फ़ जयपुर जाने के लिए कह कर गई थी. अंजू ने बहुत पहले पासपोर्ट बनवाया था, इसकी जानकारी हमें ज़रूर थी."

    अरविंद बीबीसी से कहते हैं, ''मेरी उम्र 40 और अंजू क़रीब 35 साल की है. हम दोनों ही मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. लेकिन, बीते कई साल से भिवाड़ी में रह रहे हैं."

    वह बताते हैं, "साल 2007 में हमारी शादी हुई. अभी दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 15 साल की है और एक छोटा बेटा है, दोनों स्कूल जाते हैं."

    अरविंद का कहना है कि उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की हैं और अंजू दसवीं पास है.

    अरविंद बोल, "अंजू भिवाड़ी में ही एक कम्पनी में काम करती हैं. पास की ही एक दूसरी कंपनी में मैं भी काम करता हूं."

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, राज्यसभा: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में संजय सिंह को निलंबित किया है.

    राज्यसभा में बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ से संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई का अनुरोध किया.

    सदन में पीयूष गोयल ने कहा, "संजय सिंह का आचरण नियमों के ख़िलाफ़ है, मैं चेयर से अनुरोध करता हूं कि संजय सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें."

    पीयूष गोयल ने सरकार की तरफ से कहा कि संजय सिंह को मानसून सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जाए.

    इस पर सभापति ने सांसदों से ध्वनिमत के ज़रिए सहमति ली और संजय सिंह को निलंबित कर दिया.

    संजय सिंह समेत विपक्षी दल के नेता मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के संसद में बयान दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

    इस मांग को लेकर संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन से हंगामा हो रहा है.