मणिपुर वायरल वीडियोः दो गिरफ़्तारियां, पीएम का बयान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

सात जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में सज़ा पर स्टे देने से इनकार कर दिया गया था.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी

  1. मणिपुर वायरल वीडियोः दो गिरफ़्तारियां, पीएम का बयान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

    मणिपुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मणिपुर के कुकी-ज़ोमी समुदाय से आने वाली दो महिलाओं को मैतेई बहुल थोबल ज़िले में निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य अभियुक्त समेत दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    ये घटना चार मई को हुई थी जिसमें कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया गया. इनमें से एक महिला के साथ कथिप रूप से गैंगरेप भी किया गया.

    चार मई को हुई इस घटना की एफ़आईआर 18 मई को दर्ज की गई थी. बुधवार को सोशल मीडिया के ज़रिए घटना का वीडियो सामने आया जिसके बाद गुरुवार को इस केस में पहली गिरफ्तारी हुई.

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस घटना को इंसानियत के ख़िलाफ़ अपराध बताया और अपराधियों को फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग की है.

    गुरुवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन भारी हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को शुक्रवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

    विपक्षी पार्टियों ने मणिपुर पर बहस के लिए लोकसभा में नियम 193 के तहत और राज्यसभा में नियम 176 और 267 के तहत नोटिस देते हुए सैद्धांतिक तौर पर इस मुद्दे पर बहस कराने की मांग की है.

    इस बीच सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मणिपुर की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सज़ा देने के लिए उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं और उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के लिए कहा है जो संबंधित पुलिस स्टेशन में तैनात थे.

    इस घटना को लेकर 18 मई को कांगपोकपी ज़िले में एफ़आईआर दर्ज की गई. इसके बाद इस केस को संबंधित पुलिस थाने थोबल में भेज दिया गया.

    एफ़आईआर के अनुसार, मैतेई बहुल इलाके में जब कुकी के गांव को जला दिया गया तो ये महिलाएं अपने परिवार के साथ जान बचाकर भागीं और पुलिस ने उन्हें बचाया लेकिन पुलिस जब उन्हें लेकर जा रही थी तब एक भीड़ ने पुलिस की सुरक्षा घेरे से उन्हें खींच लिया.

    एफ़आईआर के अनुसार, एक महिला के पिता और भाई की उनके सामने हत्या कर दी गई और फिर महिला का सरेआम गैंग रेप किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    महिला आयोग ने ट्विटर को दिए वीडियो हटाने के निर्देश

    राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है और ट्विटर को इसके वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटाने के निर्देश दिए हैं.

    इस बारे में आयोग ने ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी विभाग को औपचारिक रूप से निर्देश दिए हैं.

    महिला आयोग का कहना है कि इस वीडियो से पीड़िता की पहचान ज़ाहिर हो रही है और ये दंडनीय अपराध है.

    वीडियो के वायरल होने के बाद मणिपुर के हालात को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. .

    प्रधानमंत्री ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले आज संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में मणिपुर घटना पर दुख प्रकट किया और कहा, “पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा”

    विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार को घेरा और सवाल उठाएं हैं कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं.

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मणिपुर जल रहा है, महिलाओं का बलात्कार हो रहा है, उन्हें निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है और पीएम ख़ामोश बैठे हुए हैं और बाहर बयान दे रहे हैं.”

    वीडियो कैप्शन, मणिपुर वीडियो पर फूटा महिला नेताओं का गुस्सा

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद जया बच्चन, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने घटना की निंदा की है और सरकार पर कोई ठोस कदम ना उठाने का आरोप लगाया है..

  2. चावल की क़ीमतों पर लगाम लगाने के लिए भारत ने लगाई निर्यात पर रोक

    चावल

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    देश में चावल की क़ीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए भारत सरकार ने सफेद नॉन-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है.

    इसकी घोषणा करते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि देश से निर्यात होने वाले चावल का एक चौथाई हिस्सा सफेद नॉन-बासमती चावल है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण धान की उपज को काफी नुक़सान पहुंचा है. इसलिए ये रोक लगाई जा रही है.

    भारी बारिश और बाढ़ के कारण बीते 12 महीनों में चावल की क़ीमतों में 11 फ़ीसदी का उछाल आया है.

    जानकारों ने आशंका जताई है कि इस फ़ैसले का बड़ा असर पड़ सकता है और इससे वैश्विक स्तर पर खाद्य पदार्थों की क़ीमतें बढ़ सकती हैं.

    बीते सप्ताह रूस ने यूक्रेन के साथ हुए अनाज समझौते से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे जिसके बाद ये चिंता बढ़ गई थी कि इस कदम से दुनिया भर में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति का संकट आ जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जानकारों का कहना था कि इसका असर वैश्विक स्तर पर गेंहू की सप्लाई पर पड़ेगा.

    रूस के साथ अनाज समझौते के तहत यूक्रेन के बंदरगाहों पर फंसे अनाज को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे ज़रूरतमंद देशों तक पहुंचाया जा रहा था.

    भारत की बात करें तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है.

    वैश्विक चावल सप्लाई का करीब 40 फीसदी भारत से ही आता है. सफेद नॉन-बासमती चावल एशिया और अफ्रीका के देशों को निर्यात किया जाता है.

    बीते साल सरकार ने निर्यात कम करने की कोशिश में चावल पर 20 फीसदी का निर्यात कर लगाया था, साथ ही गेंहू और चीनी के निर्यात पर रोक लगाई थी.

    सरकार का कहना है कि किसान अभी भी लंबे बासमती चावल समेत दूसरे प्रकार के चावल निर्यात कर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का फायदा ले सकेंगे.

    फ़ॉरेन ट्रेड के डायरक्टरेट जनरल ने कहा है कि सरकार खाद्य संकट से जूझ रहे मुल्कों तक अनाज पहुंचाने की गुज़ारिश स्वीकार करेगी.

  3. राहुल गांधी के मानहानि मामले में शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनावाई

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में सज़ा के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के अनुसार, राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. गुजरात हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में सज़ा पर स्टे देने से इनकार कर दिया गया था.

    इस मामले में सूरत की एक कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' की टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी.

    इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया गया था.

    लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर कहा था, “केरल की वायनाड लोकसभा सीट के सांसद राहुल गांधी को सज़ा सुनाए जाने के दिन यानी 23 मार्च, 2023 से अयोग्य करार दिया जाता है.”

    जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इसमें दूसरे जज जस्टिस प्रशांत मिश्रा होंगे.

    गुजरात हाई कोर्ट के एकल जज वाली पीठ ने दो मई को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और 7 जुलाई को फ़ैसला सुनाया गया था.

  4. मणिपुर मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने कहा- 'राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए'

    आदित्य ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार को राजधर्म की याद दिलाई और मणिपुर सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की.

    उन्होंने कहा, “मणिपुर का वायरल वीडियो बहुत ही दुखद है. महिला हो या पुरुष, इंडिया में किसी के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है. जिस महिला के साथ गैंगरेप हुआ, मैंने सुना कि उनके सामने ही उनके पिता और भाई की हत्या कर दी गई. ये सारी बातें देश को शोभा नहीं देतीं और देश के ख़िलाफ़ हैं.”

    उन्होंने कहा कि "जब सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी और मीडिया में ये खबर प्रकाशित हुई तब जाकर वहां के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. 70 दिनों से जब तक इंटरनेट बैन था तब ये बातें छुपी हुई थीं. ये घटना देश के सभी लोगों के लिए शर्म की बात है."

    "मणिपुर में राजधर्म का पालन होना चाहिए. वहां की सरकार को बर्ख़ास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “मणिपुर में बीजेपी ने इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया है और इसका सारा दोष हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाता है. हमारे नेता राहुल गांधी वहां पहुंचे और वहां के हालत को समझे, वहां प्यार का संदेश दिया लेकिन राज्य में भी बीजेपी है और केंद्र में भी और उन्होंने हैवानियत का निर्माण किया है.”

    नाना पटोले ने पीएम मोदी से इस्तीफ़े के मांग की.

    चार मई को हुई घटना का बुधवार को वीडियो सामने आया और जब लोगों में इसे लेकर गुस्सा बढ़ा तब जा कर मामले में कार्रवाई हुई और वायरल वीडियो में दिख रहे दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. बिलावल भुट्टो ने यूक्रेन को हथियार देने के सवाल पर क्या कहा?

    बिलावल भुट्टो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि पाकिस्तान यूक्रेन को हथियारों की मदद नहीं कर रहा है.

    गुरुवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "हमने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की और मौजूदा हालात पर मैंने अपनी गहरी चिंता साझा की. पाकिस्तान यूक्रेन के लोगों के दर्द को समझता है."

    एक सवाल के जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तान यूक्रेन को हथियार मुहैया नहीं करा रहा है. हमने बैठक में बातचीत के ज़रिए समाधान खोजने और शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की. पाकिस्तान शांति बनाए रखने की पहल के साथ खड़ा है और इसमें हर संभव मदद करेगा.”

    यूक्रेन को रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय देश हथियारों के स्तर पर और वित्तीय मदद कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. मायावती ने पूछा- क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में बयान दिया है.

    उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिंतित है और महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है. वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मणिपुर में चार मई को दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर 19 जुलाई को वायरल हुआ और हंगामे के बाद आज एक प्रमुख अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    • मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने का मामला क्या है? पीएम मोदी बोले- देश की हो रही है बेइज़्ज़ती
  7. मणिपुर वायरल वीडियो मामले में प्रमुख अभियुक्त समेत दो लोग गिरफ़्तार

    अभियुक्त

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने वाले वायरल वीडियो में दिख रहे प्रमुख अभियुक्त समेत दो लोगों को मणिपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

    मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को कहा कि वीडियो सामने आने के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने आधिकारियों के हवाले के कहा है कि मणिपुर के वायरल वीडियो में महिला को दबोचते दिख रहे मुख्य अभियुक्त हुईरेम हेरोडास मैतेई को गुरुवार सुबह गिरफ़्तार किया गया है.

    वीडियो में निर्वस्त्र महिला को एक खुले मैदान में ले जाती हुई भीड़ में जो दो लोग महिला के साथ बदसलूकी करते औैर उसके शरीर को दबोचते दिख रहे हैं हुईरेम हेरोडास मैतेई उनमें से एक हैं.

    ये वीडियो चार मई का है जब मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी. इस मामले में 18 मई को एफ़आईआर दर्ज हुई थी.

    लेकिन बुधवार को जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जब देश भर में इसे लेकर गुस्सा बढ़ा तब जा कर पहली गिरफ्तारी गुरुवार को की गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस वीडियो के सामने आने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर को लेकर बयान दिया और कहा कि इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    आज विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन इस मुद्दे को सदन में उठाया. विपक्ष ने मोदी सरकार और मणिपुर की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला.

    चीफ़ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस भेजा है और पूछा है कि इस मामले में अब तक सरकार की ओर से क्या किया गया है.

    चीफ़ जस्टिस ने ये भी कहा- "हम सरकार को हालात सुधारने के लिए थोड़ा वक़्त दे रहे हैं यदि उन्होंने हालात काबू में नहीं किया तो हमें एक्शन लेना होगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  8. दिन भरः पूरा दिन, पूरी ख़बरः मणिपुर वीडियो पर सड़क से संसद तक हंगामा

    तारीख़ 20 जुलाई और दिन बृहस्पतिवार, बीबीसी हिन्दी का पॉडकास्ट दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर..…

  9. साक्षी मलिक ने कहा- सरकार ने पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया है

    साक्षी मलिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पहलवान साक्षी मलिक ने एशियन गेम्स में बिना ट्रायल के पहलवानों को सीधा भेजने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "सरकार ने एशियन गेम्स में सीधे नाम भेजकर पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया है. मैं न कभी बिना ट्रायल खेलने गई हूँ और न ही इसका समर्थन करती हूँ. सरकार की इस मंशा से विचलित हूँ. हमने ट्रायल्स की तारीख आगे बढ़वाने की बात कही थी लेकिन सरकार ने हमारी झोली में यह बदनामी डाल दी है."

    कुश्ती पहलवान अंतिम पंघाल ने भी विनेश फोगाट पर बिना प्रदर्शन के सीधा एशियन गेम्स में भेजे जाने का आरोप लगाया है.

    बुधवार को एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि विनेश फोगाट का पिछले एक साल में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उनके मुताबिक अभी एशियन गेम्स में 53 किलो भार वर्ग में विनेश फोगाट को डायरेक्ट भेजा जा रहा है, जबकि पिछले एक साल से वो न तो प्रैक्टिस में हैं, न ही कोई अचीवमेंट हासिल की है, ऊपर से वो इंजरी में हैं.

    एशियन गेम्स में पहलवानों को भेजने के मसले पर इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन (आईओए) ने भी बुधवार को बयान जारी किया था.

    बयान के मुताबिक, "एशियाई खेलों में सबसे प्रतिस्पर्धी कुश्ती टीम भेजने के लिए, प्रतियोगिता में जाने से पहले कुश्ती टीम का अंतिम मूल्यांकन किया जाएगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. मणिपुर में महिलाओं का यौन उत्पीड़न: अब तक किसने क्या कहा?

    नरेंद्र मोदी
    बीरेन सिंह
    प्रियंका गांधी
    असदुद्दीन ओवैसी
    अखिलेस यादव
    अखिलेश यादव
    मायावती
    राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ''घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.''
    इमेज कैप्शन, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ''घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.''
    कुमार
    इमेज कैप्शन, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफा मांगा है.
    आदित्य ठाकरे
  11. क़ुरान की प्रति जलाने के मुद्दे ने तूल पकड़ा, इराक़ ने स्वीडन के राजदूत को निष्कासित किया

    इराक़, स्वीडन दूतावास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्टॉकहोम में क़ुरान की प्रति जलाए जाने का विवाद इतना तूल पकड़ गया कि इराक ने स्वीडन के राजदूत को अपने देश से बाहर निकाल दिया है और स्वीडन से अपने राजनयिक को वापस बुला लिया.

    इससे पहले बग़दाद में प्रदर्शनकारियों ने स्वीडन के दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और फिर उस पर हमला कर इमारत में आग लगा दी..

    स्वीडन के विदेश मंत्री ने इराक़ में अपने दूतावास पर भीड़ के हमले की निंदा करते हुए इसे ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताया.

    स्वीडन के विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम ने कहा कि इराक़, बग़दाद में दूतावास की सुरक्षा करने में नाकाम रहा.

    पिछले दिनों स्वीडन के दूतावास पर एक बार और प्रदर्शन हुआ जिसमें भीड़ ने इमारत के सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की.

    ताज़ा हमले में भीड़ दूतावास में घुस गई और उसके एक हिस्से को आग के हवाले कर दिया.

    पिछले महीने स्टॉकहोम में एक मस्जिद के बाहर एक व्यक्ति ने क़ुरान की एक प्रति को जलाया था.

  12. गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 30 दिनों की पैरोल, कोर्ट ने क्या कहा इस बार कहां ठहरेंगे?,

    गुरमीत राम रहीम

    इमेज स्रोत, ANI

    डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने एक बार फिर 30 दिनों की पैरोल दी है.

    राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं और दो साध्वियों के साथ रेप व हत्या की सजा काट रहे हैं.

    इससे पहले राम रहीम को बीती 21 जनवरी 2023 को 40 दिनों की पैरोल मंजूर हुई थी जिसके बाद राम रहीम अपने दूसरे नम्बर के सबसे बड़े डेरे बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ठहरने गए थे.

    इस बार भी राम रहीम को बरनावा डेरे के लिए ही पैरोल मिली है यानी इस बार भी बाबा अपने सबसे बड़े सिरसा आश्रम में नही जा सकेंगे.

    25 अगस्त 2017 से बाबा राम रहीम हरियाणा की जेल में बंद हैं. बीच बीच में बाबा राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर आते रहे हैं और बरनावा डेरा आश्रम से ही अपने अनुयायियों को ऑनलाइन प्रवचन देते हैं.

    पिछली बार राम रहीम ने इसी आश्रम में तलवार से केक काटा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा.

    बाग़पत डेरा

    इमेज स्रोत, PARAS JAIN

    फिलहाल सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम के बीच बाबा राम रहीम को जेल से बरनावा डेरा आश्रम में ले जाया गया और वही पर बाबा राम रहीम 30 दिनों तक ठहरेंगे.

    हालांकि इस बीच उन्हें वहां भीड़ इकट्ठा करने और सतसंग करने की अनुमति नही दी जाएगी.

    राम रहीम को सात फरवरी 2022 को 21 दिनों की फरलो दी गयी थी, इसके बाद 17 जून को 30 दिनों की पैरोल मंजूर हुई.

    तीसरी बार बाबा राम रहीम 14 अक्टूबर को 40 दिन और 21 जनवरी 2023 को फिर 40 दिन की पैरोल दी जा चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. सीमा हैदर मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय की पहली प्रतिक्रिया, अरिंदम बागची ने क्या कहा

    सीमा हैदर मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय की पहली प्रतिक्रिया, अरिंदम बागची ने क्या कहा

    इमेज स्रोत, BBC/ANI

    पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर मामले में पहली बार भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमें इस मामले की जानकारी है. सीमा को अदालत के सामने पेश किया गया और वो अब ज़मानत पर हैं. मामले की जांच जारी है और कोई नई सूचना आती है तो हम आपके साथ साझा करेंगे. अभी तक इतना ही पता है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    साल 2019 में पब्जी गेम खेलते हुए सीमा की पहचान ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी. धीरे धीरे फ़ोन पर सचिन से बात होने लगी और 10 मार्च 2023 को दोनों ने नेपाल के काठमांडू में मुलाकात की.

    मार्च महीने में मुलाकात कर सीमा पाकिस्तान वापस लौट गई थीं, लेकिन दो महीने के बाद सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़ दिया और शारजहां के रास्ते नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई.

    पुलिस ने दोनों को चार जुलाई की सुबह हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने उन्हें 7 जुलाई को सशर्त जमानत पर रिहा किया.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  14. बृज भूषण शरण को यौन उत्पीड़न मामले में मिली सशर्त जमानत

    बृज भूषण शरण सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सशर्त ज़मानत दे दी है.

    बृज भूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

    कोर्ट के आदेश के मुताबिक़, ज़मानत के दौरान बिना कोर्ट के आदेश के बृज भूषण को विदेश जाने की इजाज़त नहीं होगी.

    ज़मानत की शर्तों में शिकायतकर्ताओं पर किसी तरह का दबाव या धमकी न देने की शर्त भी शामिल है.

    आज संसद के मानसून सत्र में बृज भूषण शरण सिंह संसद पहुंचे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. पीएम मोदी ने मणिपुर पर बयान देते हुए की छत्तीसगढ़ की बात, भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब

    नरेंद्र मोदी और भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ANI

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है.

    गुरुवार सुबह पीएम मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य का भी जिक्र किया था.

    अब भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी मणिपुर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम जोड़ रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "मणिपुर की घटना अलग प्रकार की घटना है. उसके बारे में बोलना चाहिए था, लेकिन छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ने का औचित्य क्या है? हमारे प्रदेश को बदनाम करने का जो प्रयास किया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है."

    बघेल ने कहा, "पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिया, फिर मणिपुर का. एक तो पहली बार मीडिया के सामने आए और झूठ बोलकर गए. ये जुमलेबाजी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी. जो जिम्मेदारी आपकी है उसका निर्वाहन कीजिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने क्या कहा था?

    पीएम मोदी ने कहा, ''मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है. ये घटना शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं.''

    राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''मैं देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा.''

    डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का पीएम को जवाब

    इमेज स्रोत, @TS_SinghDeo

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

    डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का पीएम को जवाब

    ना सिर्फ सीएम बल्कि राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी पीएम मोदी के बयान की आलोचना की है.

    टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा, "80 दिन, इतना वक्त लगा प्रधानमंत्री को 'मणिपुर' बोलने में, गुस्सा आने में! और, आज जब बोले भी तो ऐसा मानो, देश को नहीं, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हों. प्रधानमंत्री जी, क्योंकि आपने मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ का नाम लिया, तो आपको बता दें कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है, सुरक्षित शासन में है."

    "एनसीआरबी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले 62% कम हुए हैं, पहले की भाजपा सरकार के मुकाबले. इसलिए, जब मणिपुर की ओर आखिरकार आपका ध्यान गया है, तो कृपया वहां फैली हिंसा और नफरत मिटाएं. मणिपुर के भाइयों-बहनों को शांति की ज़रूरत है."

  16. दिल्ली अध्यादेश मामले को सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ को भेजा

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली सरकार में उच्च अधिकारियों के ट्रांसफ़र और पोस्टिंग को लेकर केंद्र के द्वारा लाए गए अध्यादेश का मामला सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों वाले संवैधानिक पीठ को भेज दिया है.

    दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

    गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने ये आदेश दिया है.

    वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी दिल्ली नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ़ दिल्ली की सरकार की ओर से कोर्ट में दलील दी.

    उन्होंने कोर्ट में कहा कि यह अध्यादेश अनुच्छेद 239एए के प्रावधानों का उल्लंघन है क्योंकि ये एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों को कमजोर करता है.

    • दिल्ली के लिए लाए गए अध्यादेश में क्या है, जिसे लेकर केंद्र से नाराज़ हैं अरविंद केजरीवाल
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. मॉनसून सत्र के पहले दिन भारी हंगामा, संसद कल तक के लिए स्थगित

    संसद

    इमेज स्रोत, ANI

    मणिपुर में हिंसा और वहां दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर हुए भारी हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

    आज संसद के मॉनसून सत्र का पहला दिन था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने बाद पहली बार मणिपुर हिंसा पर बयान दिया.

    संसद के बाहर पीएम ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इस घटना को ‘पूरे देश की बेइज्जती क़रार दिया.’

    गुरुवार को जैसे ही संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ विपक्ष ने सरकार को मणिपुर के मुद्दे पर घेरना शुरू किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, “मणिपुर जल रहा है, महिलाओं का बलात्कार हो रहा है, उन्हें निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है और पीएम ख़ामोश बैठे हुए हैं और बाहर बयान दे रहे हैं.”

    भारी हंगामे के बीच राज्यसभा को शुक्रवार, 21 जुलाई, 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

    संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सदन में कहा, “हमने स्पष्ट किया है कि हम दोनों सदनों में मणिपुर पर बहस कराने को तैयार हैं. मणिपुर एक संवेदनशील मामला है. गृह मंत्री बहस के दौरान विस्तृत जवाब देंगे. इस मुद्दे पर स्पीकर को बहस के लिए तारीख़ तय करने दिया जाना चाहिए.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ये अजीब है कि प्रधानमंत्री को जो बात संसद के अंदर कहनी चाहिए वो संसद के बाहर बोल रहे हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सदन के अंदर अपनी चुप्पी तोड़ें. संसद सबसे बड़ा मंच है..जब हम उनसे मणिपुर पर सवाल करते हैं, वो राजस्थान के बारे में बात करते हैं. सब बात करिए लेकिन पहले मणिपुर की बात करिए.”

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “जब सत्र शुरू हुआ तो ये परम्परा है कि पीएम सभी नेताओं से कुशलक्षेम पूछते हैं. पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि सदन में मणिपुर पर बहस होनी चाहिए. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ये उम्मीद नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने कहा कि ‘ठीक है, मैं देखता हूं.’ लेकिन सोनिया गांधी ने इस पर जोर दिया. एक तरह से सदन की शुरुआत विपक्ष की ओर से सोनिया गांधी की मणिपुर पर बहस की मांग से हुई.

  18. मणिपुर में महिलाओं का यौन उत्पीड़न: जंतर मंतर पर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

    मणिपुर की घटना को लेकर प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, INCIndia

    मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में गुरुवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.

    प्रशासन ने दोपहर एक बजे तक ही प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी. महिला कार्यकर्ताओं ने जमीन पर लेटकर नारे लगाए और कहा कि आज देश की महिलाएं सड़कों पर पड़ी हैं और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है.

    प्रदर्शन में शामिल एक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रिया जयंत ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "मणिपुर नहीं देश जल रहा है. आज देश में उस नफरत की आग में जल रहा है कि देश की बेटियों को भुगतना पड़ रहा है. हम महंगाई, बेरोजगारी सब सहने के लिए तैयार हैं लेकिन बेटियों की आबरू पर जो इस वक्त आई है वो हमें स्वीकार नहीं हैं."

    "पीएम मोदी ने आज बोलकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया. जब वो अगला विदेश की यात्रा करें तो याद रखें कि इस घटना को पूरी दुनिया देख रही है. वहां जाकर उन्हें इस महिलाओं के निर्वस्त्र परेड पर जवाब देना होगा."

    मणिपुर में चार मई को दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एफ़आईआर में क्या लिखा है?

    अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, कुकी-ज़ोमी समुदाय से जुड़ी इन महिलाओं के साथ चार मई को मैतेई बहुल थोबल ज़िले में यौन उत्पीड़न हुआ था.

    हालांकि, इनके साथ हुए यौन उत्पीड़न की एफ़आईआर 18 मई को कांगपोकपी ज़िले में दर्ज की गई. इसके बाद इस केस को संबंधित पुलिस थाने में भेज दिया गया.

    मणिपुर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी एसपी के मेघचंद्र सिंह ने इस घटना पर जारी प्रेस नोट में कहा है कि मणिपुर पुलिस दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.

    वीडियो में दिख रही एक महिला की उम्र लगभग 20 वर्ष और दूसरी महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है.

    इन महिलाओं ने अपनी शिकायत में बताया है कि वीडियो में सिर्फ़ दो महिलाएं नज़र आ रही हैं लेकिन भीड़ ने एक 50 वर्षीय महिला को भी कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया था.

    एफ़आईआर में कहा गया है कि एक युवा महिला के साथ दिन दहाड़े सामूहिक बलात्कार भी किया गया.

    INCIndia

    इमेज स्रोत, मणिपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन

    पीड़िताओं ने बताया है कि तीन मई को आधुनिक हथियारों से लैस 800 से लेकर 1000 लोगों ने थोबल ज़िले में स्थित उनके गाँव पर हमला बोला और इन लोगों ने गाँव में लूटपाट करने के साथ ही आग लगाना शुरू कर दिया.

    ऐसी स्थिति में दो महिलाओं और युवा महिला अपने पिता और भाई के साथ जंगलों की ओर भागे.

    शिकायत के मुताबिक़, पुलिस इन महिलाओं को बचाने में कामयाब भी हुई. पुलिस इन लोगों को थाने लेकर जा रही थी लेकिन थाने से दो किलोमीटर पहले ही भीड़ ने उन्हें रोक लिया.

    इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने इन महिलाओं को पुलिस से छीन लिया, जिसके बाद युवा महिला के पिता को मौके़ पर ही मार दिया गया.

    एफ़आईआर के मुताबिक़ तीनों महिलाओं को भीड़ के सामने निर्वस्त्र होकर चलने के लिए विवश किया गया और युवा महिला के साथ सरेआम गैंगरेप करने का आरोप है. एफ़आईआर के मुताबिक़ जब इस महिला के 19 वर्षीय भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी मार दिया गया.

  19. नेपाल के जिस होटल में रुके थे सीमा और सचिन, उसके मालिक ने क्या बताया?

    सीमा नेपाल के किस होटल में रुकी थी.

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान की नागरिक सीमा हैदर से भारतीय जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं.

    साल 2019 में पब्जी गेम खेलते हुए सीमा की पहचान ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी. धीरे धीरे फ़ोन पर सचिन से बात होने लगी और 10 मार्च 2023 को दोनों ने नेपाल के काठमांडू में मुलाकात की.

    सीमा का कहना है कि वे सात दिनों के लिए काठमांडू के न्यू विनायक होटल में रुके थे. अब समाचार एजेंसी एएनआई ने उस होटल के मालिक गणेश रोका मगर से बातचीत की है.

    उन्होंने कहा, "वो लोग मार्च में आए थे. सात-आठ दिन रहकर वो लोग चले गए. वो ज्यादा से ज्यादा समय कमरे में ही रहते थे."

    "सुबह शाम को वो लोग बाहर निकलते थे और जल्दी आ जाते थे, क्योंकि हमारा होटल शाम करीब दस बजे बंद हो जाता है, वो लोग आठ बजे तक पहुंच जाते थे. वो लोग बाहर से फल खाते थे. अगर कमरे में खाना खाते थे तो वो शाकाहारी थाली लेते थे. वो लोग चिकन वगैरह नहीं खाते थे. हमेशा वही ऑर्डर करते थे."

    "हमने जब न्यूज़ में देखा तो पता चला कि वो सीमा और सचिन थे. उन्होंने दूसरे नाम से एंट्री की थी. पहले सचिन आया था. उसने होटल बुक किया था और कहा था कि कल हमारी पत्नी आएगी."

    "सीमा दूसरे दिन आई. वो लोग छह-सात दिन रहे. जब जाने की बात हुई तो पहले सीमा निकली और अगले दिन सचिन गया था."

    "वो लोग 204 कमरा नंबर में ठहरे थे. आखिरी दिन उन्होंने मुझसे रोधी क्लब के बारे में पूछा था. मैंने कहा कि आप लोगों को लूट लेंगे, बहुत महंगा है आप मत जाओ."

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    मार्च महीने में मुलाकात कर सीमा पाकिस्तान वापस लौट गई थीं, लेकिन दो महीने के बाद सीमा ने अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान छोड़ दिया और शारजहां के रास्ते नेपाल होते हुए अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई.

    पुलिस ने दोनों को चार जुलाई की सुबह हरियाणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने उन्हें 7 जुलाई को सशर्त जमानत पर रिहा किया.

  20. तेजस्वी यादव बोले- राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम मोदी क्यों नहीं जा सकते?

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, fb/TejaswiYadav

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में बयान दिया है.

    तेजस्वी यादव ने कहा, ''राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं? कौन है इस देश का प्रधानमंत्री? अगर विपक्ष के लोग वहां जाते हैं, चीज़ों को समझते हैं और समाज में संदेश देते हैं कि हिंसा नहीं होना चाहिए तो पीएम क्यों नहीं जा सकते?''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेजस्वी यादव कहते हैं, ''मणिपुर और देश के लोग देख रहे हैं कि वहां सब जल रहा है. अगर मणिपुर में विपक्ष की कोई सरकार होती तो आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि वहां कौन-कौन सी एजेंसियां घुस गई होतीं. जो गोदी मीडिया है, वो क्या कुछ बोलने लगती है.''

    तेजस्वी ने कहा- ''देश का प्रधानमंत्री खामोश रहे, सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. क्या यही अच्छे दिन हैं, इसी के लिए पीएम मोदी को वोट दिया गया था.''

    मणिपुर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह संसद पहुंचकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

    पीएम मोदी ने कहा, ''इस घटना से देश की बेइज़्ज़ती हो रही है. गुनहगार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा.''

    इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 28 जुलाई शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

    चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ''सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए. ये पूरी तरह अस्वीकार्य है. ये घटना बेहद परेशान करने वाली है. ये संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है.''