पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन में इस कारण नहीं जाएंगे दक्षिण अफ़्रीका
अगस्त में जोहांसबर्ग में होने वाली ब्रिक्स की बैठक में शामिल होने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऑनलाइन शिरकत करेंगे.
लाइव कवरेज
विकास त्रिवेदी
पुतिन ब्रिक्स सम्मेलन में इस कारण नहीं जाएंगे दक्षिण अफ़्रीका
इमेज स्रोत, ANI
अगस्त में जोहानसबर्ग में
होने वाली ब्रिक्स की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
ऑनलाइन शिरकत करेंगे.
दक्षिण अफ़्रीका के
राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए
इसकी पुष्टि की है.
पुतिन अंतरराष्ट्रीय
क्रिमिनल कोर्ट में युद्ध अपराधों के लिए वांटेड हैं और दक्षिण अफ़्रीका इस कोर्ट
के हस्ताक्षरकर्ता देशों में से एक है.
इसलिए अगर पुतिन वहां
जाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका को गिरफ़्तार करना होगा.
पुतिन भले ही ब्रिक्स
सम्मेलन में नहीं जा रहे हैं लेकिन रूस के विदेश मंत्री सर्गेई
लावरोव मौजूद रहेंगे.
कोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार, राष्ट्रपति रामाफोसा ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिना कार्रवाई के पुतिन के आने की अनुमति मांगी थी.
राजस्थान: पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
इमेज स्रोत, MOHARSINGHMEENA
इमेज कैप्शन, अभियुक्त पप्पू राम
राजस्थान में बुधवार सुबह जोधपुर ग्रामीण के ओसियां इलाक़े के चोराई रामनगर में छह महीने की बच्चे समेत चार लोगों की हत्या के बाद घर से अधजले शव बरामद हुए थे.
जोधपुर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव ने घटनास्थल पर ही मीडिया से बातचीत में कहा है, "मृतक पूनाराम के ताऊ के बेटे पप्पू राम ने शुरुआती पूछताछ में चारों की हत्या कर शव जलाने का अपराध कबूल किया है. हमने 19 साल के अभियुक्त पप्पू राम को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के लिए उपयोग की गई कुल्हाड़ी की बरामदगी होना बाक़ी है."
एसपी ने कहा, "अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने सुबह चार बजे बाहर सो रहे पूनाराम और उनकी पत्नी की हत्या की. फिर अंदर सो रही बहू और छह महीने की बच्ची की हत्या कर शवों को जला दिया."
उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया, "अभियुक्त और मृतक के परिवार के बीच ज़मीन का विवाद था. इसके साथ ही अभियुक्त के भाई की सूरत में संदिग्ध हालात में मौत हुई थी, अभियुक्त के परिवार को उस मौत में मृतक परिवार पर शक था."
"हम दोनों एंगल पर जांच कर रहे हैं. ज़िले के टॉप ऑफिसर्स की टीमें बनाई गई हैं. टेक्निकल टीम, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है."
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेश पर शवों का घटनास्थल पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
सुबह मृतक के घर से धुआं निकलता देख ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद ज़िला और डिवीजन स्तर के पुलिस-प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे.
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने जयपुर से क्राइम एडीजी दिनेश एमएन को जोधपुर भेजा है. राजस्थान विधानसभा में भी मामला उठाया गया.
राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने भी आईजी और एसपी से इस मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
मृतक पूनाराम के 28 साल के बेटे हरजीराम ने घटना की शिकायत ओसियां पुलिस थाने में दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 456, 459, 302, 201/436 में एफआईआर दर्ज की है.
एशियन गेम्स के लिए कुश्ती खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर आईओए ने दी सफ़ाई
इमेज स्रोत, ANI
एशियन गेम्स में पहलवानों
को भेजने के मसले पर इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन (आईओए) ने एक बयान जारी कर सफ़ाई दी
है.
बयान के अनुसार, पहले
जारी किए गए बयान में सुधार किया गया है.
बयान के अनुसार, आगामी
एशियाई खेलों के लिए एथलीट खिलाड़ियों और टीमों के सिलेक्शन क्राइटेरिया को लेकर
असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.
पहले प्रेस रिलीज़ में
कहा गया था कि, “एशियाई खेलों में सबसे प्रतिस्पर्द्धी कुश्ती टीम भेजने के लिए, प्रतियोगिता
में जाने से पहले पहलवानों का अंतिम सिलेक्शन किया जाएगा.”
इस बयान में सुधार करते
हुए अब आईओए ने कहा है, “एशियाई खेलों में सबसे प्रतिस्पर्द्धी कुश्ती टीम भेजने के
लिए, प्रतियोगिता में जाने से पहले कुश्ती टीम का अंतिम मूल्यांकन किया जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि एशियन
गेम्स में पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को बिना ट्रायल भेजे जाने की ख़बर
पर कुछ खिलाड़ियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी.
उधर यौन उत्पीड़न के
मुकदमे का सामना करने वाले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने भी
कहा कि बजरंग और विनेश को ट्रायल से छूट देने से देश में कुश्ती को नुकसान होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान की महिला जज को धमकी देने वाले बयान पर इमरान ख़ान ने कोर्ट में क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक महिला जज के ख़िलाफ़ की अपनी टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांगी है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान ने कहा कि उन्होंने टिप्पणी करते हुए हद पार की थी और अब उन्हें खेद है.
अप्रैल 2023 में सत्ता से हटाए जाने के एक महीने बाद ही खान ने अपने तीखे भाषण में इस्लामाबाद के शीर्ष पुलिस अधिकारियों और जज ज़ेबा चौधरी को धमकी दी थी और कहा था कि वो उन्हें नहीं ‘छोड़ेंगे’ और उनकी पार्टी के नेता शाहबाज़ गिल को ‘टॉर्चर’ करने के लिए वो मुकदमा दर्ज कराएंगे.
जियो न्यूज़ के मुताबिक बुधवार को डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट में ख़ान ने माफ़ी मांगी है. इससे पहले भी वे इस मामले में जज से माफी मांग चुके हैं.
कोर्ट रूम में पेश हुए इमरान ख़ान ने जज से कहा, “मैं महिला जज की कोर्ट में गया था और कहा था कि अगर मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.”
कर्नाटक विधानसभा में 10 बीजेपी विधायकों को किया गया निलंबित, स्पीकर ने बताई ये वजह,
इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक विधानसभा के मौजूदा सत्र में सरकारी कागज फाड़कर डिप्टी स्पीकर के ऊपर फेंकने को लेकर बीजेपी के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है जिनमें चार पूर्व मंत्री हैं.
बीजेपी विधायक बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में आने वाले नेताओं के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की तैनाती के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं दी गई.
निलंबित किए गए विधायकों में डॉ. अश्वथ नारायण, आर अशोक, ए. जनेंद्र, अरविंद बेलाड, सुनील कुमार, भारत शेट्टी, वेदव्यास कामथ, यशपाल सुवर्णा, डी मुनीराज और उमाकांत कोटियां शामिल हैं.
सरकार की ओर से कहा गया कि अधिकारियों की तैनाती में किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया और ज़रूरी प्रोटोकॉल के तहत ही ऐसा किया था.
भारी हंगामे के बीच सदन को सुबह स्थगित कर दिया गया. शाम को जब सत्र शुरू हुआ तो बीजेपी विधायक इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए स्पीकर के आसन के पास चले गए. उस समय डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी मौजूद थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
जब डिप्टी स्पीकर ने विधायकों से शांत होने को कहा तो वे और उग्र हो गए और नारेबाज़ी के साथ अध्यक्ष के आसन के पास आकर कागज फाड़ दिए और इसे लमानी पर फेंकने लगे.
इसके बाद स्पीकर यूटी खादर ने संचालन संभाला, जिसके बाद क़ानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें 10 विधायकों को निलंबित किए जाने की मांग की गई.
इसमें सदन के प्रति असम्मान दिखाने और डिप्टी स्पीकर का अपमान करने के आरोप लगाए गए.
जब बीजेपी सदस्यों ने सदन से बाहर जाने से इनकार किया तो मार्शल की मदद से निलंबित विधायकों को बाहर किया गया.
इनमें एक बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल की तबीयत ख़राब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
कुछ कांग्रेस विधायकों ने मीडिया को बताया कि बीजेपी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर का इसलिए अपमान किया क्योंकि वो दलित जाति से आते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा, “सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही थी. जबतक ये निलंबन वापस नहीं होता, हम सदन का बहिष्कार करेंगे.”
बोम्मई ने कहा, “हम स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.”
बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सदन में कहा, “बीजेपी इस सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि हम अपनी पांच गारंटी के वायदे को लागू कर रहे हैं. उनके खुद के सांसद वीरेंद्र हेगड़े ने धर्मस्थलों पर बड़ी संख्या में जाने वाली महिलाओं की मदद के लिए मुझे खुद चिट्ठी लिख कर धन्यवाद दिया था."
"उन्होंने लिखा कि लोग मेरे नाम से पूजा कर रहे हैं क्योंकि महिलाओं को लिए फ्री बस ट्रैवल की गारंटी दी गई."”
ब्रेकिंग न्यूज़, एमर्जिंग एशिया कप: भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, 8 विकेट से दी मात
इमेज स्रोत, ANI
एमर्जिंग एशिया कप के मैच में ओपनर साई सुदर्शन के नाबाद शतक के दम पर इंडिया ए ने पाकिस्तान ए टीम को आठ विकेट से हरा दिया है.
पाकिस्तान की ओर से मिले 206 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 37वें ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुक़ासन पर हासिल कर लिया.
साई सुदर्शन ने नाबाद 104 और कप्तान यश ढुल ने नाबाद 21 रन बनाए. एसीसी मेन्स एमर्जिंग कप के मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की.
पाकिस्तान की पूरी टीम 48 ओवर में 205 रन बनाकर आउट हो गई थी. भारत के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए.
मानव सुतार ने तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 58 रन जोड़ दिए.
अभिषेक 20 रन बनाकर आउट हुए लेकिन साई जमे रहे. 53 रन बनाने वाले निकिन जोस ने उनका अच्छा साथ दिया.
जोस के आउट होने के बाद कप्तान यश और साई सुदर्शन ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.
सीमा हैदर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी कार्यालय ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश डीजीपी कार्यालय की ओर से ग़ैरक़ानूनी तरीके से भारत पहुंची पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले में अपडेट जारी किया है.
डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी ब्रीफ़ नोट में कहा गया है कि सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फ़ोन, पांच पाकिस्तानी पासपोर्ट, एक बिना इस्तेमाल किया गया अधूरे नाम वाला पासपोर्ट, पता और पहचान पत्र बरामद किया गया है. इस मामले में जांच जारी है.
सीमा हैदर के भारत में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने के मामले में रबूपुरा, ग्रेटर नोएडा में मु.अ.स. 159/2023 धारा 14 अधिनियम 1947 व 120वीं भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
यूपी पुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस की जांच में पाया गया है कि सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा साल 2020 में ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते हुए संपर्क में आए थे.
व्हाट्सऐप पर बातचीत के बाद उनके बीच करीबी बढ़ी और 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर पाकिस्तान से और सचिन भारत से नेपाल पहुंचे जहां वे 17 मार्च तक काठमांडू में रहे.
इसके बाद 13 मई 2023 को सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई और रबूपुरा में सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
एशिया कप का शेड्यूल जारी: भारत-पाकिस्तान की टीमें कब, कहां भिड़ेंगी?
इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें कब आमने-सामने होंगी, इस सवाल का जवाब अब मिल गया है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें श्रीलंका में भिड़ेंगी.
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने एशिया कप का शिड्यूल को ट्विटर पर पोस्ट किया है.
एशिया कप के जारी शेड्यूल के अनुसार, दोनों टीमों का मैच दो सितंबर, शनिवार को कैंडी में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच, पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा.
दूसरा मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ, श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.
तीसरा मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच, श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.
चौथा मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच, पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा.
पांचवा मैच 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच, श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
छठा मैच 5 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच, पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा.
गौर करने वाली बात यह है कि इस टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है. ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका है.
दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें अगले राउंड यानी सुपर 4 में प्रवेश करेंगी.
एसीसी के जरिए जारी किए गए शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि अगर ग्रुप ए में भारत पहले नंबर पर रहता है तब भी उसे ए-2 माना जाएगा, यानी भारत को पाकिस्तान में जाकर कोई मैच नहीं खेलना पड़ेगा.
अंत में फ़ाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में 17 सितंबर को खेला जाएगा.
अमेरिकी सैनिक कैसे जानबूझकर उत्तर कोरिया में दाखिल हुआ?
इमेज स्रोत, Getty Images
एक अमेरिकी सैनिक बिना अनुमति के उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश कर गया, जहां उसे हिरासत में ले लिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे इस अमेरिकी सैनिक को दक्षिण कोरिया में दो महीने की सजा हुई थी और उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा था.
प्राइवेट सेकंड क्लास ट्रैविस किंग नाम के इस सैनिक को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के हवाई अड्डे से अमेरिका ले जाया जा रहा था.
इस सैनिक ने एयरपोर्ट में सिक्युरिटी क्लियरेंस भी कर लिया था, लेकिन जहाज में सवार होने की बजाय वो वहां से बाहर निकल गए. बाद में पता चला कि वो उत्तर कोरिया में प्रवेश कर गए हैं.
एयरपोर्ट से निकलने के बाद वो दक्षिण कोरिया की सीमा के नजदीक गांव में टूर पर जा रहे लोगों के दल में शामिल हो गए और फिर सीमा पार चले गए.
इस सैनिक के अमेरिका लौटने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती थी और नौकरी से भी निकाला जा सकता था.
अमेरिका सेना के प्रवक्ता बाइस डबी ने बताया कि इस सैनिक को 2021 में भर्ती किया गया था और फ़र्स्ट आर्मर्ड डिवीज़न के साथ कोरिया में तैनात थे.
नए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
इमेज स्रोत, @JM_Scindia
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है-
"1947 - सत्ता के लिए भारत तोड़ा
1975 - सत्ता के लिए आपातकाल लागू किया
2022 - सत्ता के लिए तुष्टिकरण से ओत-प्रोत भारत जोड़ो यात्रा की
2023 - सत्ता के लिए व भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन INDIA जोड़ो
ये जोड़-तोड़ की राजनीति वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा का हिस्सा रही है. नए गठबंधन की सूरत भी वही, नीयत भी वही."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा था कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए हम सब एक साथ आए हैं और हमने एक मत से गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
17-18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एक साथ आए थे. बैठक में विपक्षी दलों ने 2024 के चुनावों में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को हराने को लेकर रणनीति बनाई.
बैठक में विपक्षी गठबंधन के लिए 'इंडिया' नाम चुना गया है.
मानसून सत्र: मणिपुर हिंसा पर ऑल पार्टी मीटिंग में मोदी सरकार ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
गुरुवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है और इससे पहले ऑल पार्टी मीटिंग में सत्तारूढ़ दल की ओर विपक्षी पार्टियों को हर मुद्दे पर बहस का आश्वासन दिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार हर उस मुद्दे पर बहस करने को तैयार है जो नियमों के अनुरूप और स्पीकर द्वारा मंजूर किए जाएंगे.
जोशी ने कहा कि इस सत्र में 32 विधायी मुद्दों पर चर्चा होनी है.
इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा बुलाई बिजनेस एडवाइज़री कमेटी की मीटिंग में सरकार ने मणिपुर में जारी हिंसा समेत सभी मुद्दों पर चर्चा का आश्वासन दिया.
मई में जब से मणिपुर हिंसा शुरू हुई है विपक्ष इस पर सरकार की ओर से स्पष्ट कार्रवाई की मांग कर रहा है. विपक्षी दलों ने इस पर संसद में चर्चा कराए जाने की भी मांग की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
विपक्ष की बेंगलुरु मीटिंग में नाराजगी के सवाल पर क्या बोले नीतीश कुमार
इमेज स्रोत, ANI
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद हुई प्रेस कान्फ्रेंस में बिना शामिल पटना लौटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मीडिया को संबोधित किया.
बीजेपी की ओर कहा गया कि विपक्ष की मीटिंग से नीतीश कुमार नाराज होकर पटना लौटे थे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “हम किस लिए नाराज़ होंगे? और इस मीटिंग से बीजेपी का क्या लेना देना है? लोग तरह तरह की बात करते हैं, इसमें कोई ख़ास बात नहीं है. हमने मीटिंग में बोल दिया था कि हम लोगों को निकलने दीजिए.”
उन्होंने कहा कि बैठक में सब तरह की बात हुई, हर एक ने अपना सुझाव दिया और उसके बाद ही घोषणा की गई.
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि जब सही वक़्त आएगा तब अन्य पार्टियां भी विपक्षी एकजुटता में शामिल होंगी.
18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक पर नीतीश कुमार ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी के ज़माने में एनडीए की मीटिंग होती थी, सारी पार्टियों को बुलाया जाता था लेकिन उसके बाद इन्होंने एनडीए की कोई बैठक नहीं बुलाई.”
उन्होंने कहा, "पिछले पांच साल में जब हम इनके साथ गए थे तो कहां कोई एनडीए की बैठक हुई? जब हमने एक मीटिंग की तो इन्हें लगा कि एक मीटिंग करा दी जाए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
नीतीश कुमार एनडीए पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं, "इतने लोगों का नाम आया, कौन जानता है, कौन सी पार्टी है? हमारे यहां जो मीटिंग हुई है उसमें सब लोग जाने पहचाने चेहरे हैं. उनके यहां तो ऐसे ही हैं, अब किसी को हम निकाल दिए तो उनको भी शामिल कर लिया."
"इसलिए हमने जानबूझ कर कहा था कि या तो मर्ज करिए या बाहर जाइए. क्योंकि ये रहते तो 23 तारीख़ की मीटिंग की सारी ख़बर उधर देते. उस आदमी को हमने अपनी जगह चीफ़ मिनिस्टर बना दिया था.”
उनका इशारा हम के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर था.
बेंगलुरु में 26 पार्टियों की विपक्ष की बैठक के बाद विपक्षी एकता का नाम‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ यानी 'इंडिया' रखने की घोषणा की गई थी.
बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के ख़िलाफ़ इसे ‘विपक्षी एकता’ का एक ठोस क़दम माना जा रहा है.
तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली नियमित जमानत,
इमेज स्रोत, ANI
गोधरा दंगों के बाद फर्जी दस्तावेज बनाने और गवाहों को प्रभावित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तीस्ता सीतलवाड़ को नियमित जमानत दी है.
शीर्ष अदालत ने कहा कि तीस्ता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है और उनसे हिरासत में पूछताछ पूरी हो चुकी है, इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए.
कोर्ट ने कहा कि जमानत के दौरान वे किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगी और अगर वे ऐसा करती हैं तो अभियोजन पक्ष जमानत रद्द करने के लिए सीधे हमारे पास आ सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज अपने आदेश में गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश को भी रद्द कर दिया, जिसने उनकी नियमित जमानत खारिज कर दी थी और उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था.
न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने यह आदेश पारित किया है.
इमेज स्रोत, AFP
कौन है तीस्ता सीतलवाड़?
गुजरात में 2002 के दंगों के अभियुक्तों को अदालत तक ले जाने वाले लोगों में जिनका नाम सबसे ऊपर आता है, वो हैं मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़.
तीस्ता सीतलवाड़ और उनकी संस्था 'सिटीज़न्स फॉर जस्टिस एंड पीस' ने गुजरात दंगा पीड़ितों को 'इंसाफ़' दिलवाने के लिए 68 मुक़दमे लड़े हैं और 170 से अधिक लोगों को सजा दिलवाई है जिनमें 1000 से अधिक लोग मारे गए थे.
तीस्ता का जन्म 1962 में मुंबई के एक वरिष्ठ वकील परिवार में हुआ था. उनके दादा एमसी सीतलवाड़ भारत के पहले अटॉर्नी-जनरल थे. वो इस पद पर 1950 से 1963 तक रहे.
विनेश फोगाट को एशियन गेम्स में सीधे भेजने पर इस महिला पहलवान ने क्यों किया विरोध?
इमेज स्रोत, Yogeshwar Dutt Twitter Page
कुश्ती पहलवान अंतिम पंघाल ने विनेश फोगाट पर बिना प्रदर्शन के सीधे एशियन गेम्स में भेजे जाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि विनेश फोगाट का पिछले एक साल में कोई ख़ास प्रदर्शन भी नहीं रहा है.
उन्होने कहा कि मैंने अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और 2023 में सीनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.
उनके मुताबिक अभी एशियन गेम्स में 53 किलो भार वर्ग में विनेश फोगाट को डायरेक्ट भेजा जा रहा है, जबकि पिछले एक साल से वो न तो प्रैक्टिस में हैं, न ही कोई अचीवमेंट हासिल की है, ऊपर से वो इंजरी में हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अंतिम पंघाल ने कहा कि विनेश फोगाट को डायरेक्ट एशियन गेम्स में भेजा जाना उनके साथ नाइंसाफ़ी है.
उन्होंने कहा, “जब कॉमनवेल्थ गेम्स ट्रायल में विनेश के साथ मेरी तीन-तीन बाउट हुई हुई थी, लेकिन मैंने चीटिंग पर कोई बात नहीं उठाई.”
उल्लेखनीय है कि कुश्ती महासंघ की एड हॉक कमेटी द्वारा पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स में सीधे भेजने और ट्रायल से छूट देने की इजाजत देने की सूचना है.
पिछले अगस्त में अंडर 20 के 53 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम पंघाल ने कज़ाख़िस्तान की पहलवान एटलिन शागयीवा को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया था.
इमेज स्रोत, ANI
मानसून शुरू होने के बाद उत्तर भारत में कितने हजार करोड़ का नुकसान हुआ?,
इमेज स्रोत, ANI
मानसून शुरू होने के बाद उत्तर भारत में बाढ़, जलभराव, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से 10 हजार से 15 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है.
ये अनुमान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की रिसर्च शाखा का है.
हालांकि इस अनुमान में गुजरात के साइक्लोन बिपरजोय या असम में आई व्यापक बाढ़ से होने वाले भारी नुकसान को शामिल नहीं किया गया है.
असम की बाढ़ में तो लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.
साइक्लोन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता भारत में हाल के सालों में काफ़ी बढ़ी है.
साल 1990 के बाद आने वाले प्राकृतिक आपदाओं के मामले में भारत की रैंकिंग दुनिया में तीसरी है. अमेरिका और चीन की रैंकिंग पहले और दूसरे नंबर है.
एसबीआई रिसर्च के अनुसार, बाढ़ और तूफ़ान की वजह से भारत को 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान को लेकर भारत में महज 8 प्रतिशत भारतीय ही बीमा सुरक्षा के दायरे में आते हैं.
यानी 93% भारतीय प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को लेकर बीमा रहित होते हैं जबकि वैश्विक स्तर पर ये आंकड़ा 54% है.
रिसर्च में कहा गया है कि इस बड़े गैप को भरने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों को मिलकर एक डिजास्टर पूल बनाना चाहिए और लोगों में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की स्थिति में बीमा कराने के बारे में जागरूकता बढ़ानी चाहिए.
चमोली हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, एक सब इंस्पेक्टर, 3 होमगार्ड की भी मौत,
इमेज स्रोत, ANI
उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
उत्तराखंड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस वी मुरुगेशन के मुताबिक हादसे में मारे गए 15 लोगों में एक सब इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड भी शामिल हैं. घटना की जांच चल रही है.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग में करंट उतर आया था. बाकी विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी.
नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में अलकनंदा नदी के किनारे एक ट्रांसफॉर्मर के फटने के कारण ये हादसा हुआ.
हादसे की सूचना जब मिली तो चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने दस लोगों की मौत की पुष्टि की थी.
चमोली पुलिस कंट्रोल रूस ने बीबीसी को बातचीत में बताया कि करीब बीस लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कैसे हुआ हादसा
चमोली थाने के कांस्टेबल क्लर्क विमल सिंह ने बीबीसी हिंदी को बताया, “मेरे सामने सुबह क़रीब 9.30 बजे थाने को सूचना मिली थी कि एक लड़के की डेड बॉडी नमामि गंगे के जनरेटर रूम के बाहर पड़ी हुई है."
यह सूचना मिलने पर थाने से एसआई प्रदीप रावत, अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल के लिए निकले.
उन्होंने बताया, "मौक़े पर पहुँचकर पता चला कि, मृतक का नाम गणेश है जो नमामि गंगे में ऑपरेटर का काम करता था. गणेश चमोली से क़रीब 10 किमी दूर 'हरमनी' गाँव का रहने वाला था."
विमल सिंह के मुताबिक मौके पर मृतक गणेश के परिजनों के अलावा कुछ आस पास के रहने वाले लोग मौजूद थे. पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर रही थी कि तभी अचानक से जनरेटर रूम से करंट का फ्लो शुरू हो गया.
पुलिस के मुताबिक करंट का फ्लो बढ़ने से शॉर्ट सर्किट हुआ. जनरेटर रूम के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
करंट के कारण वहां मौजूद कुछ लोगों के साथ एसआई प्रदीप रावत की मौत हो गई.
कांस्टेबल क्लर्क विमल सिंह के मुताबिक, "मृतक एसआई प्रदीप रावत वैसे तो पीपलकोटी चौकी के इंचार्ज थे, लेकिन चमोली थाने के इंचार्ज कुलदीप रावत आज अवकाश पर हैं, जिनकी जगह उनकी ज़िम्मेदारी एक दिन के लिए एसआई प्रदीप रावत के पास थी."
पाकिस्तान: ऐतिहासिक रोड़ी साहिब गुरुद्वारे का बड़ा हिस्सा ढहा
इमेज स्रोत, TWITTER/rpsinghkhalsa
इमेज कैप्शन, बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर पाकिस्तान सरकार पर इस गुरुद्वारे की अनदेखी करने का आरोप लगाया था.
पाकिस्तान में बारिश के कारण ऐतिहासिक गुरुद्वारा रोड़ी साहिब का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है.
यह गुरुद्वारा लाहौर से क़रीब 25 किलोमीटर की दूरी पर जाहमान गांव में है. यह गुरुद्वारा भारत-पाकिस्तान की सरहद के क़रीब है.
इस गुरुद्वारे के कुछ हिस्सों की हालत पहले से भी काफ़ी ख़राब थी और बीते दिनों बारिश के कारण ये हिस्से गिर गए.
माना जाता है कि ये गुरुद्वारा महाराजा रणजीत सिंह के दौर में बनाया गया था. मान्यता ये भी है कि अपने जीवनकाल के दौरान गुरु नानक इस जगह पर कई बार आए थे.
साल 1947 में जब बँटवारा हुआ और बड़ी संख्या में सिख भारत आए तो गुरुद्वारा वीरान सा हो गया.
सरहद के क़रीब होने के कारण तब इस गुरुद्वारे की इमारत का इस्तेमाल पाकिस्तान रेंजर्स चेक पोस्ट की तरह करते थे. इमारत की हालत जब खस्ता हुई तो इस गुरुद्वारे का इस्तेमाल चेक पोस्ट की तरह करना बंद हुआ.
बीते कुछ सालों में पाकिस्तान की सरकार ने मुल्क में मौजूद गुरुद्वारों की मरम्मत के लिए कई कदम उठाए हैं.
हालांकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अब भी कई हिंदू मंदिर और गुरुद्वारे खस्ता हाल इमारत लिए अपने अच्छे दिनों का इंतज़ार कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर पाकिस्तान सरकार पर इस गुरुद्वारे की अनदेखी करने का आरोप लगाया था.
आरपी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''गुरु नानक जी यहां रुके थे. जब 1521 में बाबर की सेना आई तो वो अमीनाबाद में मौजूद थे. जब बाबर ने अमीनाबाद पर कब्जा किया तो कई लोग गिरफ्तार किए गए. गुरु नानक जी गिरफ़्तार हुए लोगों में से एक थे. जब गुरु नानक की गिरफ़्तारी हुई तब वो प्रार्थना कर रहे थे. ये गुरुद्वारा रोड़ियों पर बना हुआ है.''
रोड़ियों पर बने होने कारण ही इस गुरुद्वारा का नाम रोड़ी साहिब पड़ा है.
विपक्षी गठबंधन से नीतीश की नाराज़गी के सवाल पर बोले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह
इमेज स्रोत, ANI
बेंगलुरु में हुई विपक्षी एकता की बैठक के नीतीश कुमार की नाराज़गी के सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
बैठक ख़त्म होने के बाद नीतीश कुमार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दिखाई नहीं दिए थे, जिसके बाद बीजेपी के नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.
पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है और इस तरह की अफवाहों का साथ देश का गोदी मीडिया भी दे रहा है.
उन्होंने कहा, "पिछले कई दिनों में कई तरह के दुष्प्रचार हुए हैं. कभी कहा गया कि जनता दल और आरजेडी का विलय होगा. ये दुष्प्रचार गोदी मीडिया ने चलाया. फिर चलाया कि जनता दल और आरजेडी में खटपट है. अब चला रहा है कि नीतीश कुमार जी नाराज़ हैं."
"नीतीश कुमार जी विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और सूत्रधार कभी नाराज़ नहीं होता. इंडिया सब की सहमति से नाम तय हुआ है."
इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा था, ''विपक्षी गठबंधन का संयोजक ना बनाए जाने के कारण नीतीश कुमार नाराज हैं. यह वजह थी कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ पटना लौट आए.''
चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटा, करंट लगने से दस लोगों की मौत
इमेज स्रोत, ANI
उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में करंट की चपेट में आने से दस लोगों की मौत हो गई है.
यह हादसा अलकनंदा नदी के तट के पास हुआ है, जहां ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करंट लगने से लोगों की मौत हुई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि हादसे में दस लोगों की मौत हुई है.
चमोली पुलिस कंट्रोल रूस ने बीबीसी को बातचीत में बताया कि करीब बीस लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
'इंडिया' नाम पर बोले संजय राउत- मोदी इज इंडिया का क्या मतलब था?
इमेज स्रोत, ANI
विपक्षी दलों ने मंगलवार शाम को जब अपने गठबंधन के नाम 'इंडिया' का एलान किया, तब से यह नाम चर्चा में बना हुआ है.
एनडीए गठबंधन की बैठक के बाद कई सहयोगी दल के नेता और बीजेपी से जुड़े नेता 'इंडिया' नाम पर अपनी आपत्ति दर्ज कर चुके हैं.
अब उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने 'इंडिया' नाम पर उठाए जा रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत बोले, ''इंडिया नाम के ऊपर विवाद करने वाले लोग देशभक्त नहीं हैं.''
बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, ''इंडिया नाम से विवाद क्यों करते हैं? क्या इंडिया नाम से कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है क्या. भारतीय जनता पार्टी क्या है? भारत नहीं है क्या?''
संजय राउत कहते हैं, ''मोदी इज इंडिया का क्या मतलब था. जो बीजेपी वाले नारा देते थे- उसका मतलब क्या है? मोदी जी के पुराने भाषण सुनो. वो कहते थे, वोट फोर इंडिया. इस देश का हर नागरिक इंडिया है.''
उद्धव ठाकरे की शिवसेना विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है.
मंगलवार को बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 राजनीतिक दलों ने 2024 आम चुनावों में साथ लड़ने का फ़ैसला किया है. इन दलों ने अपने गठबंधन को इंडिया नाम दिया है.
विपक्ष से ठीक दूसरी तरफ एनडीए ने भी मंगलवार को दिल्ली में 38 दलों के साथ बैठक की और 2024 चुनावों पर चर्चा की.