एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा- 'मुझसे ग़लती हो सकती है लेकिन...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की दिल्ली में हुई बैठक के बाद कहा कि एनडीए का गठन किसी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि देश की स्थिरता के लिए हुआ है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी

  1. एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा- 'मुझसे ग़लती हो सकती है लेकिन...'

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की दिल्ली में हुई बैठक के बाद कहा कि एनडीए का गठन किसी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि देश की स्थिरता के लिए हुआ है.

    पीएम ने एनडीए की बैठक के बाद विपक्ष के बारे में कहा कि ये स्वार्थ के लिए पास आ सकते हैं लेकिन साथ नहीं आ सकते हैं.

    पीएम ने कहा कि भारत में गठबंधन की परंपरा रही है लेकिन जो नकारात्मकता के साथ आए हैं, उन्हें कभी सफलता नहीं मिली है.

    "एनडीए का हर सहयोगी जो मेहनत कर रहा है, उन्हें तय है कि 2024 में एनडीए का वोट शेयर 50 प्रतिशत से भी ऊपर जाएगा. आपकी मेहनत रंग लाने वाली है. देश की जनता को आपके नेतृत्व पर भरोसा है."

    उन्होंने कहा, ''एनडीए के गठन के 25 साल पूरे हुए. ये 25 साल देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं. यानी राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास. इस मंत्र को एनडीए ने निरंतर सशक्त किया है. इस यात्रा में जो पुराने साथी रहे हैं. उनका मैं अभिनंदन करता हूं.''

    पीएम ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वह गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए गठबंधन की बैठक में बीजेपी समेत 38 दल शामिल हुए.

    पीएम मोदी ने यूपीए गठबंधन का हवाला देते हुए कहा, ''2014 से पहले की गठबंधन सरकार का उदाहरण हमारे सामने है. प्रधानमंत्री के ऊपर एक आला कमान, पॉलिसी पैरालिसिस, निर्णय लेने में अक्षमता, अव्यवस्था और अविश्वास, खींचतान और भ्रष्टाचार, लाखों-करोड़ों के घोटाले.''

    पीएम ने कहा कि एनडीए का गठन 1998 में हुआ था लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना एनडीए का लक्ष्य नहीं था. एनडीए किसी के विरोध में नहीं बना था. एनडीए किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था. एनडीए का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था.

    पीएम ने कहा, ''जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की. हमने कभी जनादेश का अपमान नहीं किया. हमने सरकारों का विरोध करने के लिए कभी भी विदेशी मदद नहीं मांगी. हम विपक्ष में रहे लेकिन देश के विकास में न रोड़े अटकाए और न ही रुकावट बने.''

    पीएम ने कहा कि एनडीए महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर, राम मनोहर लोहिया की राह पर चल रहा है.

    उन्होंने कहा, ''मुझसे गलती हो सकती है लेकिन बदनीयत से मैं दूर रहूंगा. बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा. और साथियों मेरा जीवन आप देखते हैं. देश देख रहा है. मेरे शरीर का हर कण, मेरे समय का हर क्षण देश को ही समर्पित है. आपका ये विश्वास आपका ये आशीर्वाद मेरी ऊर्जा है.''

    एनडीए की बैठक

    इमेज स्रोत, ANI

    "एनडीए-न्यू इंडिया, डेवलप्ड नेशन, एसपाइरेशन ऑफ पीपल के लिए है. आज देश का गरीब, देश का मध्यम वर्ग, महिलाएं, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित सभी का विश्वास एनडीए पर है."

    "24 का चुनाव दूर नहीं है देश के लोग मन बना चुके हैं कि लगातार तीसरी बार एनडीए को अवसर देना है."

  2. चिराग पासवान ने एनडीए की बैठक में चाचा पशुपति पारस के छुए पैर

    चिराग पासवान और पशुपति पारस

    इमेज स्रोत, ANI

    लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने दिल्ली में एनडीए की बैठक के दौरान अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के पैर छुए.

    राम विलास पासवान के निधन के बाद साल 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी दो हिस्सों में टूट गई थी. इसका एक धड़ा 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' उनके भाई पशुपति कुमार पारस के साथ है, जबकि दूसरा धड़ा उनके बेटे चिराग पासवान के पास है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चिराग पासवान अपने धड़े में अकेले सांसद रह गए और चिराग एनडीए से अलग हो गए थे. लेकिन पिछले कुछ महीनों में एनडीए से उनकी नजदीकियां बढ़ी हैं.

    अमित शाह के न्योते पर वो दिल्ली में उनसे और जेपी नड्डा दोनों से मिले भी थे और आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुए.

    चिराग का अपने चाचा के पैर छूने को राजनीतिक रूप से साथ आने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

    हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दोनों हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी आक्रामक थे. पारस हाजीपुर से सांसद हैं और उनका कहना है कि जब चिराग जमुई सीट से लोकसभा सदस्य हैं तो वो हाजीपुर आने की क्यों सोच रहे हैं.

  3. राजस्थान: फ़ेसबुक लाइव पर एक शख़्स ने दो बच्चों समेत ज़हर खाया, व्यक्ति की मौत,

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हनुमानगढ़ ज़िले के पीलीबंगा थाना इलाक़े में एक शख़्स ने फेसबुक लाइव कर सोमवार को अपने दो बच्चों समेत ज़हर खा लिया.

    घटना को लाइव देख रहे ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर तीनों को अस्पताल पहुंचाया.

    स्थानीय पत्रकार पुरुषोत्तम दत्त के अनुसार, गंभीर स्थिति में पीलीबंगा से ज़िला अस्पताल ले जाते समय तीस साल के शख़्स राजकुमार की मौत हो गई. जबकि, दोनों बच्चों का इलाज जारी है.

    लाइव वीडियो में शख़्स ने ''अपनी और बच्चों की मौत का ज़िम्मेदार अपनी पत्नी, पत्नी के कथित प्रेमी और अन्य लोगों को ठहराया है.''

    वीडियो में वह रोते हुए कह रहे थे, ''ढाई साल से बेहद परेशान हो गए हैं. हमें टॉर्चर किया जा रहा है.''

    यदि आपको आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आपकी जानकारी में किसी और के साथ ऐसा होता है, तो आप भारत में आसरा वेबसाइटया वैश्विक स्तर पर बीफ्रेंडर्स वर्ल्डवाइड के ज़रिए सहयोग ले सकते हैं.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

    सोनिया गांधी और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के बाद रवाना हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की आपात लैंडिंग भोपाल हवाई अड्डे पर हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने भोपाल पुलिस के हवाले से खबर दी है कि यह लैंडिंग खराब मौसम की वजह से हुई.

    बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की बैठक थी. इसमें कांग्रेस समेत 26 दलों के नेता शामिल हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. ताजमहल के क़रीब तक पहुंचा बाढ़ का पानी,

    ताजमहल

    इमेज स्रोत, Naseem Ahamed

    दुनिया भर में प्रेम के प्रतीक के रूप में मशहूर पर्यटन स्थल आगरा के ताजमहल के आसपास बाढ़ का पानी जमा हो गया है.

    मंगलवार सुबह यमुना का पानी ताजमहल के दशहरा घाट और मेहताब बाग तक आ गया. करीब 40 गांव में पानी भरने की आशंका है. शहर में यमुना नदी का जलस्तर आज सुबह आठ बजे 499 फीट तक पहुंच गया था.

    इससे यमुना किनारे बसी कॉलोनियों में पानी घुस गया है. कैलाश मंदिर के गर्भ गृह में भी पानी पहुंच गया. कल रात को बल्केश्वर के लोहिया नगर में भी पानी पहुंच गया था.

    ताजमहल

    इमेज स्रोत, Naseem Ahamed

    गोकुल बैराज से आगरा के लिए 1.48 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था लेकिन मंगलवार सुबह से 1.44 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इस कमी से ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यमुना का जलस्तर शहर में 500 फीट को पार नहीं करेगा.

    सिंचाई विभाग का कहना है कि मथुरा में गोकुल बैराज से सबसे ज़्यादा डिस्चार्ज 17 जुलाई को दोपहर दो बजे पास हुआ था.

    गोकुल बैराज से आगरा वाटर वर्क्स की दूरी लगभग 80 किमी है. यह दूरी तय करने में इस पानी को लगभग 20-22 घंटे का समय लगेगा. बता दें कि 13 साल बाद यमुना नदी ने तटबंध तोड़कर शहर में प्रवेश किया है.

  6. असम के मुख्यमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के नाम 'इंडिया' पर कसा तंज़

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्षी गठबंधन के नाम पर तंज़ कसते हुए कहा है कि 'इंडिया' नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है.

    सरमा ने एक ट्वीट में कहा, ''हमारी पूरी बहस ही इंडिया और भारत के बीच की है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक पहचानों से मुक्त होने के लिए संघर्ष करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी थी और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे. बीजेपी भारत के लिए है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आज (18 जुलाई) बेंगलुरु में विपक्ष गठबंधन की बैठक थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि विपक्षी गठबंधन को 'इंडिया' कहा जाएगा और बैठक में शामिल सभी दल इस पर सहमत हो गए हैं.

    विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)' रखा गया है. विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी.

  7. दिनभर: 2024 का चुनाव एनडीए बनाम इंडिया

  8. पाकिस्तान: पेशावर में सुरक्षाबलों की गाड़ी के पास आत्मघाती हमला

    आत्मघाती विस्फोट

    इमेज स्रोत, Rescue1122

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत की राजधानी पेशावर के हयाताबाद इलाके में सुरक्षाबलों के एक वाहन के पास आत्मघाती विस्फोट हुआ है.

    इस हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

    कैंट एसपी वकास रफीक ने सुरक्षाबलों की गाड़ी के पास हुए आत्मघाती विस्फोट की पुष्टि की है.

    घायलों को हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट किया गया है.

  9. अमेरिका का एक व्यक्ति सीमा पार कर पहुंचा उत्तर कोरिया

    डिमिलिटराइज्ड ज़ोन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका का एक व्यक्ति सीमा पार कर उत्तर कोरिया में दाखिल हो गया है. हालांकि, उसे वहां हिरासत में ले लिया गया है.

    उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच डिमिलिटराइज्ड ज़ोन है जो दोनों देशों को अलग करती है.

    डिमिलिटराइज्ड ज़ोन और ज्वाइंट सिक्युरिटी एरिया की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले यूनाइटेड नेशन्स कमांड ने कहा है कि व्यक्ति के पास सीमा पार करने की अनुमति नहीं है.

    यूनाइटेड नेशन्स ने कहा, ''हमारा मानना है कि वो डीपीआरके की हिरासत में है और हम इस घटना को सुलझाने के लिए केपीए के साथ बातचीत कर रहे हैं.''

    केपीए का पूरा नाम कोरियन पीपल्स आर्मी है. यह उत्तर कोरिया की सेना है.

    डिमिलिटराइज्ड ज़ोन लैंडमाइन्स, इलेक्ट्रिक तार और सर्विलांस कैमरा से भरी हुई है.

    हर साल उत्तर कोरिया के हजारों लोग गरीबी, अकाल से भागकर दूसरे देश पहुंचने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा दुर्लभ ही होता है कि वो इस इलाके को पार कर पाएं.

    दक्षिण कोरिया ने 2017 में बताया था कि उत्तर कोरिया के एक सैनिक ने इस इलाके को पार करने की कोशिश की थी. उसके शरीर पर 40 गोलियों के निशान थे लेकिन वह जीवित बच गया था.

  10. विपक्ष पर पीएम मोदी के लगाए इन आरोपों का कांग्रेस ने दिया ये जवाब

    नरेंद्र मोदी और सुप्रिया श्रीनेत

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है.

    मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एकजुट हो रहे विपक्ष को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन बताया था.

    सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी की भाषा और बयान उनके डर का प्रमाण हैं. 9 साल सत्ता में रहने के बाद मोदी जी के अंदर यह दम नहीं है कि अपने काम पर वोट माँग लें."

    "आज भी सिर्फ़ और सिर्फ़ विपक्ष के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. जिस प्रधानमंत्री की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा अडानी महाघोटाला हुआ हो उसकी हिम्मत कैसे है भ्रष्टाचार पर अपना मुँह खोलने की?"

    "जो प्रधानमंत्री पानी पी पी के विपक्ष के कुछ नेताओं को भ्रष्टाचार पर कोसे और फिर कुछ ही घंटों बाद पार्टी तोड़ कर उन्हें अपनी सरकार में शामिल करे, वो दोहरे मापदंड का जीता जागता सबूत है."

    "आपकी बदले की भावना से प्रेरित केस भी आपकी बातों की ही तरह फ़र्ज़ी और निराधार हैं और लगे हाथ एक बात ज़रूर बताइएगा मोदी जी, बड़ा सीना ठोक कर चिल्लाते थे ‘एक अकेला एक अकेला’ तो अब 38 औरों की ज़रूरत क्यों आन पड़ी?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं."

    पीएम मोदी ने कहा, "2024 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है कि ये लोग गा कुछ रहे हैं, हाल कुछ है, लेबल कुछ है और माल कुछ है...इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है. ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा असीमित भ्रष्टाचार करते हैं. आज कल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं."

    उन्होंने कहा, "जब ये लोग कैमरे के सामने एक फ्रेम में आ जाते हैं तो पहला विचार देश के लोगों के मन में यही आता है कि लाखों करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार. इसलिए देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है."

    पीएम मोदी ने कहा, "इस बैठक की एक और खास बात है, अगर कोई करोड़ों रुपये के घोटाले में जमानत पर है तो उसे बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है. अगर पूरा का पूरा परिवार जमानत पर है तो उसकी और ज्यादा खातिर होती है."

    मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है. इस बैठक में 26 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया.

    दूसरी तरफ दिल्ली में भी एनडीए गठबंधन की बैठक हो रही है, जिसमें 38 राजनीतिक दल शामिल हैं.

  11. एनडीए गठबंधन की बैठक, ये दल ले रहे हैं हिस्सा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में बीजेपी समेत 38 दल शामिल हिस्सा ले रहे हैं.

    गठबंधन की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों की लिस्ट जारी की है.

    • भारतीय जनता पार्टी
    • शिवसेना (शिंदे)
    • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार)
    • राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस गुट)
    • अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
    • अपना दल (सोनेलाल)
    • नेशनल पीपुल्स पार्टी
    • नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
    • ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन
    • सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
    • मिज़ो नेशनल फ्रंट
    • इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
    • नागा पीपुल्स फ्रंट, नागालैंड
    • रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)
    • असम गण परिषद
    • पट्टली मक्कल काचीडॉ अंबुमणि
    • तमिल मनीला कांग्रेस
    • यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम
    • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
    • शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त)
    • महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
    • जननायक जनता पार्टी, हरियाणा
    • प्रहार जनशक्ति पार्टी
    • राष्ट्रीय समाज पक्ष
    • जन सुराज्य शक्ति पार्टी (महाराष्ट्र)
    • कुकी पीपुल्स अलायंस (मणिपुर)
    • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
    • हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
    • निषाद पार्टी (यूपी)
    • एआईएनआरसी (पुडुचेरी)
    • हम (बिहार)
    • जन सेना पार्टी
    • हरियाणा लोकहित पार्टी (हरियाणा)
    • भारत धर्म जन सेना
    • केरल कामराज कांग्रेस
    • पुठिया तमिलागम पार्टी
    • लोक जन शक्ति पार्टी
    • गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन का एलान, 2024 में होगा 'इंडिया' बनाम 'एनडीए',

    विपक्षी दलों की बैठक

    इमेज स्रोत, @Jduonline

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को 'इंडिया' कहा जाएगा और बैठक में शामिल सभी दल इस पर सहमत हो गए हैं.

    विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)' रखा गया है. विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी.

    खड़गे ने कहा कि कैंपेन मैनेजमेंट के लिए सेक्रेटेरियट का गठन किया जाएगा और अन्य खास मुद्दों पर अन्य कमेटियों का गठन दिल्ली में किया जाएगा.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी एक ट्वीट में 'इंडिया' का ज़िक्र करते हुए लिखा-आई-इंडियन, एन-नेशनल, डी-डेवलपमेंटल, आई-इंक्लूसिव, ए-अलायंस.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कौन होगा गठबंधन का चेहरा?

    प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान जब यह सवाल पूछा गया कि 'इंडिया' का चेहरा कौन होगा?

    इसका जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, ''देखिए, आपने जो सवाल पूछा कि कौन इसको लीड करेंगे और कौन कौन इसको आगे बढ़ाएंगे. इसीलिए मैंने कहा था कि हम 11 लोगों की कॉर्डिनेशन कमेटी बना रहे हैं. उस 11 लोगों की मीटिंग में ही ये तय होगा कि कन्वेनर कौन होंगे. वो छोटी बात है हम उसको हल कर लेंगे.

    राहुल गांधी ने क्या कहा?

    इमेज स्रोत, INC

    राहुल गांधी ने क्या कहा?

    बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये हमारी दूसरी बैठक है. आज बहुत प्रोडक्टिव काम हुआ है. लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है."

    "वो देश पर आक्रमण कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है और इसलिए जब हम बातचीत कर रहे थे तो हमने अपने आप से सवाल पूछा, कि लड़ाई किसके बीच में है?"

    "ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच में नहीं है. देश की आवाज़ को दबाया और कुचला जा रहा है. ये देश की आवाज़ के लिए लड़ाई है और इसलिए ये नाम चुना गया, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस,. इसका मतलब है इंडिया."

    "ये लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में है. नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच में है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच में है. आप जानते हो कि जब भी कोई इंडिया के सामने खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है. ये कहने की ज़रूरत नहीं है."

    "अब हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे, जहां हम एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा के बारे में और जो हम देश के लिए करने जा रहे हैं उसके बारे में बात करेंगे."

    अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

    इमेज स्रोत, INC

    अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,"आज से 9 साल पहले इस देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत दिया था. इन सालों में उनके पास देश के लिए बहुत कुछ करने का मौका था, लेकिन इन 9 सालों में उन्होंने एक भी सेक्टर में ऐसा नहीं किया जिसमें हम कह सकें कि तरक्की हुई है."

    "हर सेक्टर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सबसे अच्छा है कि आप रेलवे की सेकेंड क्लास की टिकट लेकर यात्रा करें तो आपको पता चल जाएगा कि चार से पांच साल पहले रेलवे ठीक ठाक चला करती थी, लेकिन आज बर्बाद कर दी है."

    "इन्होंने अर्थव्यव्यथा बर्बाद कर दी, रेलवे बर्बाद कर दी, सारे एयरपोर्ट बेच दिए, जहाज बेच दिए, आसमान, धरती, पाताल सब अपने लोगों को बेच दिया."

    "आज देश में हर आदमी दुखी है. युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणी सभी दुखी हैं. आज 26 पार्टियां अपने लिए जमा नहीं हुई हैं. देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है हमें उससे बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम लोग एक साथ आए हैं."

    उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

    शिवसेना (उद्धव) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरी बैठक सफल रही और यह लड़ाई हमारे परिवार के लिए नहीं है बल्कि देश ही हमारा परिवार है.

    ममता बनर्जी ने क्या कहा?

    ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है. भाजपा देश को बेचने की सौदेबाज़ी कर रही है और लोकतंत्र को खरीदने का मोल-भाव कर रही है.

  13. 'सहारा' में जिनके पैसे डूबे थे, उसे लौटाने के लिए 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया.

    इसका लक्ष्य सहारा ग्रुप की चार कॉपरेटिव सोसाइटीज (सहकारी समितियां) में जमा करोड़ों लोगों की राशि का रिफंड करना है.

    केंद्रीय मंत्री ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब जमाकर्ता ऐसे मामले में रिफंड हासिल करेंगे जिसमें कई एजेंसियां शामिल है और इन सभी ने मामले में जब्तियां की हैं.

    शाह ने जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अब उनका पैसा कोई रोक नहीं सकता है और उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 45 दिन के भीतर रिफंड मिलेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि इसकी वजह से लोगों में कॉपरेटिव सोसाइटीज के प्रति असुरक्षा की भावना बनी है. अमित शाह ने कहा कि इसमें सभी स्टेक होल्डर्स को बुलाकर बातचीत की गई.

    इस पर विचार करने के लिए सेबी, ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई, लॉ अधिकारी समेत सभी स्टेक होल्डर्स को बुलाकर ये फैसला किया.

    पीआईबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया कि सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर, सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को एक आदेश दिया था.

    इसके तहत सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध देयों के भुगतान के लिए "सहारा-सेबी रिफंड खाते" से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित किए जाने का आदेश दिया.

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, '' इसकी शुरुआत 5000 करोड़ रुपये के साथ हुई है और जब 5000 करोड़ रुपया निवेशकों का वापस हो जाएगा तो हम फिर सुप्रीम कोर्ट के पास जाएंगे और बताएंगे कि अब इतने निवेशकर्ता बचे हैं."

    उन्होंने कहा कि एक करोड़ निवेशकों को ट्रायल बेस पर 10 हजार रुपये तक की राशि का रिफंड किया जाएगा.

    सहकारिता मंत्रालय

    इमेज स्रोत, PIB

  14. सीमा की तरह सरहद पार से आई जूली पति को साथ ले गई, पुलिस जांच में जुटी,

    मुरादाबाद में अजय को बांग्लादेश की जूली से प्यार

    इमेज स्रोत, Kashif_khan

    ग्रेटर नोएडा में सचिन और सीमा हैदर का मामला सुर्ख़ियों में चल ही रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी एक ऐसी ही कहानी सामने आई है.

    मुरादाबाद सिविल लाइंस में रहने वाली महिला सुनीता देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

    शिकायत के मुताबिक़ उनके बड़े बेटे अजय सैनी को जूली नाम की एक बांग्लादेशी महिला अपने साथ बांग्लादेश ले गई है. अब उनके बेटे ने उन्हें जो तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजी हैं, उनमें वह चोटिल दिख रहे हैं.

    सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बीबीसी से कहा, "सुनीता देवी ने 15 जुलाई को यह शिकायत दर्ज कराई है. अभी मामले में जांच जारी है. सुनीता देवी ने अभी पुलिस को सिर्फ व्हाट्सएप पर आई अपने घायल बेटे की तस्वीरें ही दिखाई हैं."

    शर्मा ने बताया, "उनके पुत्र अजय सैनी से बांग्लादेश में हमारी फोन कॉल पर बात हुई है, वह भारत वापस आने की बात कह रहा है, हालांकि वह बांग्लादेश किस तरह पहुंचे, ये भी जांच का विषय है. उनके वापस आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. हम जांच कर रहे हैं, वैसे ये दोनों फेसबुक के ज़रिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे."

    मुरादाबाद में अजय को बांग्लादेश की जूली से प्यार

    इमेज स्रोत, Kashif_khan

    सुनीता देवी ने क्या कहा है शिकायत में?

    इस मामले में सुनीता देवी ने मीडिया से कहा, "मेरे पांच बच्चे हैं जिनमें अजय सैनी सबसे बड़ा बेटा है. लगभग दो साल पहले बांग्लादेश की रहने वाली एक जूली नाम की महिला से मेरा बेटा फ़ेसबुक के जरिए संपर्क में आया था. उनके बीच प्यार मोहब्बत तक की बातें होने लगीं."

    उन्होंने कहा, "लगभग एक साल पहले जूली मुरादाबाद आई और उसने मेरे बेटे अजय से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. जूली मुसलमान थी और उसके लगभग 11 साल की बेटी हलीमा भी है. जूली ने हिंदू धर्म अपना लिया था. विवाह के 15 दिन बाद वह वापस बांग्लादेश चली गई थी. इसके बाद अभी वह कुछ महीने पहले फिर से मुरादाबाद आई थी."

    'वीज़ा बढ़वाना है बॉर्डर पर छोड़ दो'

    सुनीता देवी के मुताबिक जूली ने तीन महीने पहले अपना वीज़ा अवधि बढ़ाने की बात करते हुए पति अजय सैनी से बांग्लादेश बॉर्डर पर छोड़ आने के लिए कहा था.

    उन्होंने कहा, "मेरा बेटा जूली और उसकी बेटी हलीमा को कोलकाता के पास बांग्लादेश बॉर्डर पर छोड़ने पहुंचा, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. क़रीब 15 दिन बाद उसकी हमारे पास कॉल आई. अजय ने बताया कि वह बॉर्डर पार कर बांग्लादेश पहुंच गया है और 15 दिन में घर वापस आ जाएगा, लेकिन उसके बाद से ही अजय का फोन नहीं लग पाया है."

    'कॉल आई तो घबराया था बेटा, घायल हालत में भेजे फोटो'

    सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि एक हफ्ते से उनके और उनकी बेटी के पास अजय व्हाट्सएप कॉल कर पैसों की मांग कर रहा है. वे उससे कुछ जानने की कोशिश करते हैं तो फोन कॉल कट हो जाती है. उस नंबर से आई तस्वीरों में अजय के सिर में चोट और माथे और नाक पर ख़ून दिखाई दे रहा है.

  15. बृजभूषण शरण सिंह को दो दिन की अंतरिम ज़मानत, अगली सुनवाई 20 जुलाई को

    बृजभूषण शरण सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफ़आई) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में दो दिन की अंतरिम ज़मानत दी है.

    राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई अब बृहस्पतिवार (20 जुलाई) को होगी और इस दिन अदालत बृजभूषण शरण सिंह की नियमित ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगी.

    एडिशनल चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने सिंह को अंतरिम ज़मानत दी. अभियोजन पक्ष ने सिंह की ज़मानत का विरोध नहीं किया.

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया जैसे देश के शीर्ष पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था.

    12 साल तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और छह बार से सांसद चुने जा रहे बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने 'पहलवानों के शोषण' के मामले में एफ़आईआर दर्ज की थी.

    दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दायर चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह पर आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला), 354-ए (यौन टिप्पणी) 354 डी (महिला का पीछा करना) लगाई गई है.

  16. बीजेपी के ख़िलाफ़ जुटता विपक्ष: एनडीए के सहयोगी क्या बोल रहे हैं?

    पीएम मोदी और जेपी नड्डा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है.

    पटना में हुए जुटान के बाद ये दूसरी बार है, जब विपक्षी दल बेंगलुरु में मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में हुए सियासी फेरबदल के बाद ये पहली बार है जब विपक्षी दल के नेता मिल रहे हैं.

    इधर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ''एनडीए की व्यापकता बीते नौ सालों में बढ़ी है, आज हम कुल 38 सहयोगी दल साथ हैं. हमारा उद्देश्य सत्ता नहीं बल्कि जनसेवा के साथ सशक्त भारत निर्माण और जन-जन का समावेशी विकास सुनिश्चित करना है.''

    एनडीए के सहयोगी दलों की भी दिल्ली में मंगलवार को बैठक होनी है.

    एनडीए के सहयोगी दलों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

    एनडीए के साथ आने की औपचारिक घोषणा करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा, ''जो भी बिहार की जनता के रुख को समझता है वो इस बात से सहमत होगा कि नीतीश कुमार जिस गठबंधन में होंगे, वो हारेगा. व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं के लिए बना ये महागठबंधन जनता को स्वीकार्य नहीं है.''

    चिराग बोले, ''ये मेरे विश्वास को बढ़ाता है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेगा. 2025 में बिहार में नीतीश कुमार के बिना एनडीए की सरकार होगी. 2025 में बिहार में स्थिर सरकार होगी.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चिराग पासवान ने एलान किया कि हाजीपुर सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेगा.

    चिराग पासवान के चाचा और हाजीपुर से सांसद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    पशुपति पारस ने कहा, ''एनडीए की बैठक में मैं जा रहा हूं और हमारी पार्टी के सांसद जा रहे हैं. देश इंतज़ार कर रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनें. विपक्ष की बैठक पटना में भी हुई थी लेकिन टांय टांय फिश हो गई. विपक्ष कभी एकमत नहीं होगा. ये सब क्षेत्रीय पार्टियां हैं. इन पार्टियों में भाषा, जाति, धर्म की समस्या है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ''मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व ही ऐसा है कि उनका कोई विकल्प ही नहीं है. सब मिलकर साथ लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे. एनडीए में हम शामिल हुए हैं और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे.''

    एनडीए और विपक्ष के बढ़ते कुनबे पर उपेंद्र कुशवाहा बोले, ''देखिए दोनों तरफ के लोग चाहेंगे कि हमारे साथ लोग आएं. ये अलग विषय है, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को कोई चुनौती नहीं दे सकता.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  17. विपक्ष की बैठक के बाद अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?

    तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

    इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

    उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश और लोगों को बचाना जरूरी है.

    अखिलेश ने कहा, ''देश की दो तिहाई जनता बीजेपी के खिलाफ हैं तो इस बार बीजेपी का सफाया करने के लिए सब एक हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ''देश के लोकतंत्र, संविधान, भाईचारे, विविधता को बचाने के लिए हम साथ आए हैं."

    उन्होंने कहा, "संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है. अहम मुद्दों पर बात नहीं हो रही है, ज़हर पर बात हो रही है.''

    विपक्ष की बैठक में जम्मू कश्मीर से उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुए.

    जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''जो इस वक़्त मुल्क के हालात हैं, जो संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. गांधी के मुल्क की ताकत और विविधता को मिट्टी में मिलाया जा रहा है. भारत के विचार को बचाना होगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. अमेरिकी सेना के लाखों ईमेल एक छोटी सी गलती के कारण रूस के सहयोगी देश कैसे पहुंचे?

    अमेरिका का पेंटागन विभाग

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    अमेरिकी सेना के लाखों ईमेल एक छोटी सी गलती के कारण सालों तक रूस के सहयोगी देश माली को भेजे जाते रहे.

    इन ईमेल में पासवर्ड, मेडिकल रिकॉर्ड और वरिष्ठ अधिकारियों के यात्रा कार्यक्रमों जैसी संवेदनशील जानकारियां शामिल थीं.

    दरअसल ये गलती डोमेन के नाम को लेकर हुई. जिस तरह भारत का डोमेन नेम .in है, उसी तरह माली देश का डोमेन नेम .ml है.

    अमेरिका सेना के ईमेल जिस पते पर भेजने थे उसके डोमेन नेम में .mil था, लेकिन गलती ये ये मेल .ml पर भेज दिए गए.

    अमेरिका खुफिया विभाग पेंटागन ने इस समस्या को हल करने के लिए कदम उठाने का दावा किया है.

    फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार एक डच इंटरनेट उद्यमी जोहान्स ज़ुर्बियर ने करीब 10 साल पहले इस समस्या का पता लगाया था.

    ज़ुर्बियर के पास माली देश के डोमेन चलाने का कॉन्ट्रैक्ट है. हाल के दिनों में उन्हें हजारों ऐसे ईमेल प्राप्त हुए हैं.

    अखबार के मुताबिक़, किसी भी मेल को क्लासिफाइड नहीं बताया गया है, लेकिन इन ईमेल में अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों के नक्शे, वित्तीय रिकॉर्ड, आधिकारिक यात्रा के ब्यौरे और कुछ राजनयिक संदेश भी शामिल हैं.

    ज़ुर्बियर ने इस महीने अमेरिकी अधिकारियों को एक पत्र भेजकर समस्या के बारे में चेतावनी दी थी.

    उन्होंने दावा किया कि माली सरकार के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म हो जाएगा.

  19. बेंगलुरु पहुंचकर लालू यादव बोले- नरेंद्र मोदी को विदाई देना है

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लालू यादव

    बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है.

    इस मौक़े पर विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं का बेंगलुरु पहुंचना जारी है. इस दौरान लालू प्रसाद यादव भी बेंगलुरु पहुंचे.

    लालू प्रसाद यादव जब बैठक के लिए जा रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे उनकी प्रतिक्रिया पूछी.

    लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''नरेंद्र मोदी को अब विदाई देना है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने भी मंगलवार को बेंगलुरु में एकजुट हुए विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है.

    पीएम मोदी ने कहा, ''2024 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है कि ये लोग गा कुछ रहे हैं, हाल कुछ है, लेबल कुछ है और माल कुछ है. इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है. ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा असीमित भ्रष्टाचार करते हैं. आज कल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं."

  20. बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के बाद शरद पवार ने दी ये जानकारी

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, TWITTER//PawarSpeak

    बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है.

    इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे हैं. महाराष्ट्र में अजित पवार के एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार से मिलने के बाद ये पहली बार है, जब शरद पवार विपक्षी दलों की इतनी बड़ी बैठक में शरीक हो रहे हैं.

    बैठक के दौरान शरद पवार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.

    शरद पवार ने कहा, ''आज मैं बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुआ. इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, लालू यादव, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव शामिल हुए. इस मौक़े पर सभी मौजूद नेताओं ने ये फ़ैसला किया है कि साथ लड़ेंगे और साथ जीतेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त