'मियां मुसलमान' समुदाय पर टिप्पणी के लिए असम के सीएम के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

असम में मियां समुदाय के लोगों पर की गई टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and स्नेहा

  1. 'मियां मुसलमान' समुदाय पर टिप्पणी के लिए असम के सीएम के ख़िलाफ़ एफ़आईआर,

    मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    असम में मियां समुदाय के लोगों पर की गई टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

    असम से राज्यसभा सांसद अजीत कुमार भुइयां ने गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस थाने में और असोम संख्यालघु संग्राम परिषद नामक संगठन ने नौगांव सदर थाने में मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है.

    सांसद भुइयां ने मुख्यमंत्री सरमा के ख़िलाफ़ दर्ज शिकायत में कहा है कि सरमा ने एक विशेष समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाला भाषण दिया है.

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, दिलीप कुमार शर्मा

    उन्होंने कहा,"'मुख्यमंत्री ने एक खास समुदाय को निशाना बनाया है. जबकि सांप्रदायिक टिप्पणी करने वालों के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में सख़्त कानून है. ऐसे में हिमंत बिस्वा सरमा को मियां समुदाय पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया?"

    वहीं, असोम संख्यालघु संग्राम परिषद का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने अपनी टिप्पणी में 'मियां-असमिया' शब्दों का उपयोग जिस कदर किया वह सामाजिक सद्भाव को कमजोर करते हैं और समुदायों के बीच विभाजन को बढ़ावा देते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस मामले को लेकर पूर्व सांसद तथा तृणमूल कांग्रेस असम इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर असम पुलिस को मुख्यमंत्री सरमा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.

    उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ( डब्ल्यूपी (सी) संख्या 943/2021 अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम भारत संघ एवं ओ.आर.एस.) का हवाला देते हुए कहा कि असम पुलिस महानिदेशक को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    क्या कहा था मुख्यमंत्री सरमा ने?

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में खासकर गुवाहाटी में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मियां मुसलमान व्यापारियों को जिम्मेदार ठहराया था. सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा था, "इस समय जिन लोगों ने सब्जियों की इतनी ज्यादा कीमत बढ़ाई है, वो कौन लोग है. मियां व्यापारी हैं जो ज्यादा कीमत पर सब्जियां बेच रहें हैं"

    असम में बंगाली मूल के मुसलमानों के लिए अक्सर 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. यहां बंगाली मूल के मुसलमानों की एक बड़ी आबादी सब्जियों और मछली का व्यापार करते है.

    मुख्यमंत्री ने असमिया समुदाय के युवाओं को आगे आने और इन कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से गुवाहाटी फ्लाईओवर के नीचे के बाजार को खाली करवा देंगे, क्योंकि गुवाहाटी के फ्लाई ओवरों के नीचे ज्यादातर सब्जियां और फल बेचने वाले लोग मियां मुसलमान समुदाय से हैं.

    'मियां मुसलमान' समुदाय पर टिप्पणी के लिए असम के सीएम के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

    इमेज स्रोत, दिलीप कुमार शर्मा

  2. यूक्रेन अनाज समझौता ख़त्म होने पर यूएन ने दी ये प्रतिक्रिया

    यूक्रेन गेहूं समझौता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूस के साथ हुए समझौते के ख़त्म होने का उन्हें "बहुत अफ़सोस" है जिसके तहत यूक्रेन से काला सागर के रास्ते अनाज भेजा जा सकता था.

    न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से जारी बयान में उन्होंने कहा, "रूस का आज का निर्णय जरूरतमंद लोगों के लिए एक झटका होगा. करोड़ों लोग भूख का सामना कर रहे हैं और उपभोक्ता बढ़ते दामों से परेशान हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."

    उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट के निलंबन का मतलब है कि रूस के अनाज और उर्वरक निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया इससे जुड़ा एक और समझौता भी समाप्त हो गया है.

    उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य ध्यान वैश्विक खाद्य सुरक्षा और वैश्विक खाद्य मूल्य स्थिरता को आगे बढ़ाने पर होगा."

    वहीं यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने इसे "पूरी तरह से अनुचित" बताया है और उन्होंने रूस पर "लोगों की भूख को हथियार बनाने" का आरोप लगाया है.

    यूक्रेन अनाज समझौता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इससे पहले रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जानकारी दी कि यूक्रेन को काला सागर के रास्ते अनाज भेजने की अनुमति देने वाला समझौतेे को एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी.

    संयुक्त राष्ट्र, तुर्की और रूस इस्तांबुल में एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहे थे लेकिन उनकी शर्तें पूरी नहीं की गई हैं.

    यह डील पिछले साल संयुक्त राष्ट्र और तुर्की द्वारा वैश्विक खाद्य सुरक्षा की सुरक्षा के लिए की गई थी क्योंकि यूक्रेन दुनिया के प्रमुख अनाज उत्पादकों में से एक है.

    यूक्रेनी शिपमेंट की अनुमति के बदले में, रूसी अपने अनाज और उर्वरक के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक चाहता है. साथ ही उनके भुगतान के लिए अधिक मदद चाहता था.

    शनिवार को, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के अपने खाद्य निर्यात और अन्य प्रमुख प्रावधानों में बाधाओं को दूर करने की प्रतिबद्धताएं पूरी नहीं हुई हैं.

    डील ख़त्म होने से पहले आखिरी जहाज ओडेशा के पोर्ट से कल निकला था.

    पिछले एक साल में यूक्रेन तीन करोड़ टन गेहूं का निर्यात करने कर पाया था. यूक्रेन दुनिया का सबसे बड़ा अनाज उत्पादक है. यहां से आने वाला अनाज दुनिया की फ़ूड सिक्युरिटी के लिए अहम है.

  3. ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर दिखी 'रहस्यमयी चीज' भारतीय रॉकेट का हिस्सा?

    ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर दिखी 'रहस्यमयी चीज'

    इमेज स्रोत, Reuters

    ऑस्ट्रेलिया में समुद्री तट पर एक 'रहस्यमयी अज्ञात चीज' नज़र आई है. इसे देखने के बाद से स्थानीय लोग हैरान हैं और इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.

    पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन हेड बीच पर दिखी सिलेंडर नुमा इस चीज को लेकर पुलिस भी हैरान है.

    पुलिस इसकी जांच कर रही है और फिलहाल उनका मानना है कि यह किसी कॉमर्शियल विमान का हिस्सा नहीं है.

    पुलिस अभी इसे 'जोखिम भरा' बता रही है और लोगों से अपील की गई है कि वो इससे दूरी बनाकर रहें.

    संदिग्ध वस्तु की जांच में सेना और ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी भी जुटी है.

    ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी ने कहा है कि यह किसी 'विदेशी अंतरिक्ष रॉकेट' का बेकार ईंधन सिलिंडर हो सकता है. वहीं, विशेषज्ञों ने कहा है कि अगर यह ईंधन सिलेंडर है तो इसमें विषैले पदार्थ हो सकते हैं और यह किसी भारतीय रॉकेट का हो सकता है.

  4. सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी ने अपनी सरकार को ये बताया

    सीमा हैदर

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान सरकार को बताया है कि सीमा हैदर के सरहद पार कर भारत जाने की एक मात्र वजह 'प्रेम' है.

    पाकिस्तान के अख़बार 'जंग' ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी के हवाले से यह खबर बताई है.

    इसमें कहा गया है,'' पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारतीय व्यक्ति सचिन मीणा से शादी करने के लिए भारत गई. इससे इतर उनके पाकिस्तान से भारत जाने की दूसरी वजह नहीं मिली है. यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है.''

    छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त, 1

    पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर लगातार ख़बरों और चर्चाओं में बनी हुई हैं.

    सीमा का कहना है कि पबजी खेलते हुए उन्हें सचिन मीणा से प्रेम हुआ और इसके बाद वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत के ग्रेटर नोएडा तक पहुंचीं. ये मामला दोनों देशों में चर्चा का विषय है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त, 2

    पाकिस्तान की सीमा हैदर की शादी साल 2014 में जकोबाबाद के रहने वाले गुलाम हैदर से हुई थी.

    इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए. बाद में दोनों कराची शिफ्ट हो गए और साल 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले से सऊदी अरब चले गए. यही वो समय था जब सीमा की बातचीत सचिन मीणा से शुरू हुई और इसका जरिया बना एक ऑनलाइन गेम.

    सीमा बताती हैं, “हमारी प्रेम कहानी की शुरुआत पब्जी खेलने से शुरू हुई. सचिन पुराने प्लेयर थे और मैं नई. मेरा ‘पब्जी’ पर मारिया ख़ान नाम था. सचिन ने मुझे गेम खेलने की रिक्वेस्ट भेजी थी."

  5. अमित शाह से मिलने के बाद चिराग पासवान ने ये कहा

    चिराग पासवान और अमित शाह

    इमेज स्रोत, ChiragPaswan/Twitter

    राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक से एक दिन पहले, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान एनडीए के साथ आ गए हैं. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने ट्वीट कर यह बताया है.

    चिराग पासवान सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले हैं.

    ऐसा कहा जा रहा है कि चिराग पासवान साल 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के साथ बिहार में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देना चाहते हैं.

    बैठक के बाद चिराग पासवान ने एक ट्वीट में कहा, '' आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से गठबंधन के मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुई.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    18 जुलाई को एनडीए की बैठक होनी है. एनडीएन ने चिराग पासवान के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी को इसमें शामिल होने का न्योता दिया है.

    मांझी पहले बिहार में महागठबंधन का हिस्सा थे लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हैं.

    वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु गए हैं.

  6. दिनभर: 2024 के लिए सत्ता और विपक्ष की लामबंदी तेज

  7. विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर बोले बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, 'कितनी पीड़ा की बात है'

    रविशंकर

    इमेज स्रोत, Twiiter/@BJP4India

    बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में बाढ़ के बीच ऐसी बैठक होना पीड़ा की बात है.

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक बैठक हो रही है. ये कितनी पीड़ा की बात है कि दिल्ली डूबी हुई है, लोग पीने के ​पानी के लिए परेशान हैं और अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु चले गए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बेंगलुरू में आज से विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. कांग्रेस ने बताया है कि बैठक में 26 विपक्षी दल एकजुट होंगे.

    दूसरी तरफ केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी ने कल (18 जुलाई को) दिल्ली में एनडीए में शामिल दलों की बैठक बुलाई है.

  8. जेपी नड्डा ने विपक्ष के गठबंधन को बताया 'भानुमति का कुनबा', बोले- एनडीए की मीटिंग में आएंगे 38 दल

    जे पी नड्डा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी प्रमुख जे पी नड्डा ने कहा है कि कल (18 जुलाई को) एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल होंगे.

    विपक्षी दल भी बेंगलुरू बैठक के लिए जुटे हैं. विपक्ष की बैठक में 26 दल हिस्सा ले रहे हैं. नड्डा ने इसे 'भानुमति का कुनबा' बताया है.

    नड्डा ने कहा, '' पिछले नौ वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत लीडरशिप देखने को मिली है, जिसको देश ने भी सराहा है और एक बहुत ही पॉजिटिव वातावरण बना है. कोविड प्रबंधन में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में मिसाल कायम की है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, '' कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक शाम को बुलाई गई है. पिछले नौ सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है.''

    उन्होंने कहा, '' आज एनडीए के प्रति लोगों का रूझान है. ये गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है.ये गठबंधन सेवा के लिए है, भारत को मजबूत करने के लिए है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    विपक्ष की एकजुटता पर उन्होंने कहा, '' कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा. भानुमति ने कुनबा जोड़ा."

    उन्होंने कहा, " जहां तक यूपीए का सवाल है, ये भानुमति का कुनबा है. ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. यह 10 साल की यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.''

  9. सलमान ख़ान ने फैन्स को किया आगाह, 'मेरे नाम से फ़ोन कर कोई रोल ऑफ़र करे तो...'

    सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सलमान ख़ान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फ़िल्म्स (एसकेएफ) ने सोमवार को 'कास्टिंग कॉल्स' के बारे में एक बयान जारी कर लोगों को आगाह किया है.

    उन्होंने कहा है कि अगर उनका नाम लेकर किसी फ़िल्म में कास्ट करने (रोल देने) को लेकर कोई कॉल, मैसेज या फिर ईमेल आते हैं तो उससे सावधान रहने की जरूरत है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अभिनेता ने ट्विटर पर एक आधिकारिक बयान जारी किया.

    उन्होंने कहा, '' यह स्पष्ट किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स किसी फ़िल्म के लिए अभी कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी अगली फ़िल्मों के लिए भी किसी कास्टिंग एजेंट्स को नहीं रखा है. आपसे आग्रह है कि इस पर (कास्टिंग) अगर आपके पास किसी भी तरह का मैसेज या ईमेल आए तो भरोसा न करें. गैरकानूनी तरीके से खान और एसकेएफ का नाम इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाया जाएगा.''

    इस साल ईद पर सलमान ख़ान के प्रोडक्शन की फ़िल्म 'किसी का भाई किसी का जान' रिलीज़ हुई थी.

  10. बिलकिस बानो गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट में सात अगस्त को दोषियों की रिहाई पर आखिरी सुनवाई

    बिलकिस बानो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों की समय से पूर्व रिहाई पर सात अगस्त को अंतिम सुनवाई करेगी.

    बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी वी नागरत्न की अध्यक्षता वाली दो जजों की बेंच ने सभी याचिकाकर्ताओं और गुजरात सरकार और निजी प्रतिवादियों को संक्षेप में अपनी बात दायर करने का निर्देश दिया है.

    कोर्ट ने बताया है कि वो अंतिम सुनवाई सात अगस्त को करेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला

    तीन मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के 14 सदस्यों को मार दिया गया था. मृतकों में बिलकिस बानो की तीन साल की बेटी भी शामिल थी.

    इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी जिसके बाद 2008 में बॉम्बे सत्र अदालत ने 11 लोगों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.

    15 अगस्त, 2022 को गोधरा जेल में सज़ा काट रहे 11 दोषियों को गुजरात सरकार की सज़ा माफ़ी की नीति के तहत रिहा कर दिया गया था.

    दोषियों की रिहाई पर बिलकिस बानो ने एक बयान जारी किया था और कहा था कि इससे उनका 20 साल पुराना सदमा फिर ताज़ा हो गया है और उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे हैं. बिलकिस बानो ने गुजरात सरकार से इस फ़ैसले को वापस लेने की अपील की थी.

  11. अजित पवार एक बार फिर शरद पवार से मिले, प्रफुल्ल पटेल ने बताया इस दौरान क्या हुआ

    शरद पवार और अजित पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी के अपने गुट के नेताओं को साथ लेकर एक बार फिर शरद पवार से मिले हैं.

    दो दिन में शरद पवार से वाई बी चव्हाण सेंटर में उनकी यह दूसरी मुलाकात है.

    इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र भी चल रहा है और पहले दिन सेशन में हिस्सा लेने एनसीपी के कई विधायक नहीं आए.

    अजित पवार ने एक व्हिप जारी कर विधायकों से सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) के साथ बैठने को कहा था जबकि शरद पवार गुट ने विपक्ष में बैठने को कहा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विधायकों के सत्र में हिस्सा नहीं लेने की वजह से ये पता नहीं चल पाया है कि कितने विधायक किस गुट के पास हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को एनसीपी (अजित पवार) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे अजित पवार के साथ वाई बी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मिले हैं.

    उन्होंने कहा, ''हमने पवार साहब से आशीर्वाद लिया. जिस तरह से हमने कल उनसे विनती की थी कि पार्टी एक संग रहनी चाहिए. आपका (शरद पवार) आशीर्वाद और मार्गदर्शन उस दिशा में हो. इसी विनती के साथ हम यहां से निकल रहे हैं.''

  12. शाहरुख़ ख़ान ने शेयर किया 'जवान' का पोस्टर, नयनतारा के नए लुक की चर्चा

    जवान में शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, RED CHILLIES ENTERTAINMENT

    सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने 'जवान' का नया पोस्टर जारी किया. इसमें अभिनेत्री नयनतारा हाथ में राइफल के साथ दिखी हैं.

    नयनतारा के नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

    सितंबर में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'जवान' का पोस्टर जारी करते हुए शाहरुख ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, '' ये वही बिजली है जो तूफान से पहले दिखती है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ट्विटर पर जारी पोस्टर पर लिखा है- ' आप तैयार हैं या नहीं लेकिन असॉल्ट राइफल (ग्लोक) थाम लिया है.

    'कोलामावु कोकिला', 'गजनी, और 'नेत्रईकन' जैसी तमिल फ़िल्मों में काम कर चुकीं नयनतारा 'जवान' में शाहरुख़ ख़ान के साथ दिखेंगी.

    'जवान' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है.

    शाहरुख़ ख़ान की पत्नी गौरी ख़ान इसकी प्रोड्यूसर और गौरव वर्मा को-प्रोड्यूसर हैं.

    जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. शाहरुख़ की इस फिल्म की चर्चा उनकी हिट फिल्म 'पठान' के बाद से ही हो रही है. इसका प्री-व्यू भी रिलीज हो चुका है.

    जवान फ़िल्म का नया पोस्टर

    इमेज स्रोत, RED CHILLIES ENTERTAINMENT

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस ने कहा यूक्रेन के साथ अनाज निर्यात की अनुमति का समझौता दोबारा नहीं होगा

    गेहूं

    इमेज स्रोत, REUTERS

    रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि यूक्रेन को काला सागर के रास्ते अनाज भेजने की अनुमति देने वाला समझौतेे को एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी.

    संयुक्त राष्ट्र, तुर्की और रूस इस्तांबुल में एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहे थे लेकिन उनकी शर्तें पूरी नहीं की गई हैं.

    यह डील पिछले साल संयुक्त राष्ट्र और तुर्की द्वारा वैश्विक खाद्य सुरक्षा की सुरक्षा के लिए किया गई थी - क्योंकि यूक्रेन दुनिया के प्रमुख अनाज उत्पादकों में से एक है.

    यूक्रेनी शिपमेंट की अनुमति के बदले में, रूसी अपने अनाज और उर्वरक के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक चाहता है - साथ ही उनके भुगतान के लिए अधिक मदद चाहता था.

    शनिवार को, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के अपने खाद्य निर्यात और अन्य प्रमुख प्रावधानों में बाधाओं को दूर करने की प्रतिबद्धताएं पूरी नहीं हुई हैं,

    डील ख़त्म होने से पहले आखिरी जहाज ओडेशा के पोर्ट से कल निकला था.

    पिछले एक साल में यूक्रेन तीन करोड़ टन गेहूं का निर्यात करने कर पाया था. यूक्रेन दुनिया का सबसे बड़ा अनाज उत्पादक है. यहां से आने वाला अनाज दुनिया की फ़ूड सिक्युरिटी के लिए अहम है.

  14. केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फ़ोन से फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर रोक, मंदिर समिति ने बताई ये वजह,

    केदारनाथ मंदिर

    इमेज स्रोत, ANI

    केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फ़ोन से फ़ोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

    बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस संबंध में जगह- जगह कई साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं.

    हाल में केदारनाथ मंदिर के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिस पर विवाद हुआ था. अब केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फ़ोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है.

    मंदिर की व्यवस्थाओं को देखने वाली बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह- जगह बोर्ड लगा दिए हैं.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    'क़ानूनी कार्रवाई होगी'

    बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया, ''केदारनाथ मंदिर के अंदर यदि अब कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.”

    उन्होंने बताया, “श्रद्धालु मोबाइल फोन लेकर दर्शन कर सकते हैं. लेकिन मंदिर के अंदर वीडियो और फ़ोटो नहीं खींच सकते हैं, इस पर प्रतिबंध है.”

    अजय ने कहा, ''वीडियो, रील्स बनाने वाले और कुछ यूट्यूबर के कारण यह पाबंदी लगाई गई है. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिस पर कई तीर्थयात्रियों ने आपत्ति जताई थी.''

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे वीडियो

    उन्होंने कहा कि यह परेशानी बद्रीनाथ की तुलना में केदारनाथ में ज़्यादा थी.

    मंदिर में लगे बोर्ड पर लिखा है, “मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी भी तरह फ़ोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं.”

    हाल ही में केदारनाथ धाम में एक महिला के गर्भ गृह में नोट बरसाने और एक कपल के शादी के लिए प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

    केदारनाथ मंदिर

    इमेज स्रोत, आसिफ़ अली

  15. बिहार: हथुआ राज के जितेन्द्र शाही संदिग्ध हालत में मृत मिले,

    जितेन्द्र प्रताप शाही

    इमेज स्रोत, Seetu Tewari

    इमेज कैप्शन, जितेन्द्र प्रताप शाही

    बिहार के हथुआ राज से जुड़े जितेन्द्र प्रताप शाही संदिग्ध हालत में मृत मिले हैं.

    हथुआ राज बिहार के गोपालगंज की एक रियासत थी, जिसका इतिहास बहुत समृद्ध रहा है.

    जितेन्द्र प्रताप शाही उर्फ़ इंजीनियर साहब का शव हथुआ के बाबू साहब एस्टेट कंपाउड स्थित उनके आवास में मिला है.

    वो पटना में रहते थे और हथुआ आते-जाते रहते थे. हथुआ के शाही मार्केट में उनके नाम अच्छी खासी संपत्ति है, जिसकी देखभाल के लिए वो हथुआ आते थे.

    फिलहाल हथुआ एस्टेट के उत्तराधिकारी मृगेन्द्र प्रताप शाही हैं, जिनको स्थानीय लोग महाराजा मृगेन्द्र प्रताप शाही कहते हैं. जितेन्द्र प्रताप शाही इन्हीं मृगेन्द्र प्रताप शाही के चचेरे भाई हैं.

    हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बीबीसी हिन्दी से बताया, “ये रविवार दोपहर एक से दो बजे की घटना है जिसकी जानकारी हमें फोन पर तकरीबन पांच बजे मिली. जितेन्द्र प्रताप शाही के दामाद ने पटना से फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके़ पर पुलिस पहुंची. जितेन्द्र प्रताप का शव उनके कमरे में मिला. उनके सिर में गोली लगी थी और बगल में लाइसेंसी बंदूक थी.”

    घटनास्थल

    इमेज स्रोत, SEETU TIWARI

    इस मामले में रविवार रात फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट टीम ने सैंपल ले लिए है, जिसके बाद घटना की वैज्ञानिक जांच की जा रही है.

    अनुराग कुमार ने बताया,“शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और अभी तक इस मामले में कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है. हथुआ में उनके पास रह रहे परिजनों ने घटना की सूचना क्यों नहीं दी, ये जांच का विषय है.साथ ही इस बिंदु पर भी जांच हो रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या?”

    गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्थानीय पत्रकारों को दिए बयान में इस बात की पुष्टि की है कि लाइसेंसी बंदूक की गोली से ही मौत हुई है. एसपी के मुताबिक, “ घटनास्थल को देखकर मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पहले के पारिवारिक विवाद और घटनाओं को देखते हुए सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.”

  16. पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने किया ये अहम एलान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़

    इमेज स्रोत, gett

    पाकिस्तान में वक़्त से पहले चुनाव हो सकते हैं.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रविवार को एलान किया है कि वो 12 अगस्त को सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले कार्यवाहक सरकार को सत्ता सौंप देंगे.

    शहबाज शरीफ़ ने कहा, ''अगले महीने हमारी सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. लेकिन हम वक़्त से पहले सत्ता कार्यवाहक सरकार को सौंप देंगे.''

    डॉन न्यूज के मुताबिक़, नेशनल असेंबली के भंग होने के तीन महीने के बाद पाकिस्तान में नवंबर में चुना हो सकते हैं.

    पाकिस्तान के क़ानून के मुताबिक़, अगर नेशनल असेंबली अपना कार्यकाल पूरा कर लेती है तो 60 दिन के भीतर चुनाव करवाना अनिवार्य होता है.

    हालांकि अगर वक़्त से पहले असेंबली भंग की जाती है तो चुनाव करवाने के लिए 90 दिन का वक़्त मिल जाता है.

  17. खड़गे बोले- 'हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर मोदी घबरा गए हैं'

    मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''पीएम मोदी बोले थे कि मैं अकेला ही सब पर भारी हूं तो फिर 30 पार्टियों को क्यों जुटा रहे हैं. 30 पार्टियों के नाम तो बताएं. हमारे पास जो भी लोग हैं, वो हमारे साथ हैं. हम संसद सत्र के वक्त भी मिलकर काम करते हैं.''

    खड़गे कहते हैं, ''बेंगलुरु में भी सभी पार्टी आई हैं. हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं. जिस-जिस पार्टी के टुकड़े हुए हैं, उनको वो जुटाकर अपनी संख्या को भारी संख्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका कोई मतलब नहीं है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बीते दिनों महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार में जा मिले थे. रविवार को ओम प्रकाश राजभर भी बीजेपी के साथ चले गए हैं.

    खड़गे बोले, ''वो कहते हैं कि हमारी बड़ी पार्टी है. अगर ऐसा है तो चुन हुए लोगों को क्यों ले जाते हो. जब तक कोई कांग्रेस, डीएमके, जेडीयू, एनसीपी या दूसरी पार्टियों में रहते हैं तो वो भ्रष्ट होते हैं. आपके यहां आकर वॉशिंग मशीन में वो साफ हो जाते हैं. काला कपड़ा डालकर वाइट कपड़ा डालने में मशहूर हैं. ये पहले भी आदत रही है और हम इससे डरने वाले नहीं हैं.'

    पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए खड़गे ने कहा,''हर कोई व्यक्ति महत्व नहीं होता देश के सामने. देश के लोकतंत्र, संविधान को अगर ठेस पहुंचती है तो हमारा कर्तव्य होता है कि एकजुट होकर संविधान बचाने वाले लोग मिलकर काम करे. उनके सामने बस तोड़फोड़ करना ही है. वो यही करते रहे हैं. जो चुनकर आते हैं उन्हें तोड़ते हैं.''

    कांग्रेस ने बताया है कि 19 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली बैठक में 26 विपक्षी दल एकजुट होंगे.

  18. जोधपुर: दलित लड़की से कथित गैंगरेप के अभियुक्तों से 'कनेक्शन' पर एबीवीपी ने क्या कहा?

    रेप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    राजस्थान के जोधपुर में 17 साल की दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, पुलिस ने बताया है कि घटना 16 जुलाई की है. अभियुक्तों के नाम समुंदर सिंह, धर्मपाल सिंह और भट्टम सिंह है.

    राजस्थान पुलिस के मुताबिक़, लड़की अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर निकली थी. पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने लड़की के प्रेमी को पहले पीटा और फिर लड़की के साथ गैंगरेप किया.

    जोधपुर ईस्ट की डीसीपी अमृता दुहान ने मीडिया को बताया, ''अभियुक्त अज्ञात थे, उन्हें पकड़ना हमारी प्राथमिकता थी. अभियुक्तों को मुश्किल से पकड़ा गया. सभी अभियुक्त 20-22 साल के हैं. बच्ची की हालत ठीक है. अभी जो छात्रसंघ का चुनाव हो रहा है, उसमें प्रचार-प्रसार करने के लिए हाल ही में किराए का कमरा लिया था. छात्रसंघ प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे.''

    पत्रकारों ने पूछा कि ये किस छात्र संगठन के लिए प्रचार कर रहे थे?

    डीसीपी ने बताया, ''अभी पूछताछ की गई है. एक लोकेंद्र सिंह जो एबीवीपी से टिकट लेने की कोशिश कर रहा है. दूसरा जिसने रहने में मदद की वो है कमलराज सिंह.''

    एबीवीपी ने अभियुक्तों से किसी तरह के कनेक्शन होने की बात को ख़ारिज किया है.

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिए जाने की बात कही है और कहा है कि मामले में न्याय किया जाएगा.

    डीसीपी

    इमेज स्रोत, ANI

    मामला क्या है?

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 15 जुलाई को अजमेर से लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से निकली. दोनों ने जोधपुर के लिए बस पकड़ी.

    दोनों एक गेस्ट हाउस गए. गेस्ट हाउस के केयरटेकर सुरेश ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया.

    पुलिस ने बताया- इसके बाद दोनों वहां से चले गए. तभी दोनों को तीनों अभियुक्त मिले. तीनों ने लड़की और लड़के से दोस्ती का नाटक किया और खाने-पीने की चीज़ें दीं.

    लड़की और लड़के ने जब अपने घर छोड़कर आने की बात बताई तो तीनों ने मदद करने की बात कही.

    तीनों अभियुक्त इन दोनों को रेलवे स्टेशन ले जाने के नाम पर जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉकी ग्राउंड ले गए.

    पुलिस ने बताया कि ग्राउंड पर पहुंचने के बाद अभियुक्तों ने लड़के को पीटा और लड़की के साथ रेप किया.

    जब इस मैदान पर सुबह लोग टहलने के लिए पहुंचे तब इस घटना का पता चल पाया. अभियुक्त आते हुए लोगों को देखकर मौक़े से फ़रार हो गए.

    पुलिस ने कहा कि इस घटना के कुछ घंटों बाद सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है.

    एबीपीवी नेशनल सेक्रेटरी होशियार मीणा ने कहा कि अभियुक्तों का संगठन से कोई नाता नहीं है. हम अभियुक्तों को सख़्त सज़ा दिए जाने की मांग करते हैं. राजस्थान में क़ानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है और यूनिवर्सिटी कैंपस की सुरक्षा को कांग्रेस सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है.''

    राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ''जोधपुर और मध्य प्रदेश के दतिया में रेप की घटनाओं में भाजपा और उनके संगठनों से संबद्ध लोगों की सहभागिता की खबरें आ रही हैं. ऐसी घटनाओं से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा इन घटनाओं पर मौन रहे और इन घटनाओं की निंदा तक नहीं की जो महिला सुरक्षा पर भाजपा की गंभीरता का परिचायक है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. हार के बाद हँसते हुए बेटे को देख जब रो दिए नोवाक जोकोविच

    नोवाक जोकोविच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नोवाक जोकोविच

    विंबलडन के फ़ाइनल मुक़ाबले में जब नोवाक जोकोविच की हार हुई तो उनके फैंस को काफ़ी निराशा हुई.

    ये निराशा मैच देख रहे दर्शकों के चेहरे पर भी दिखी. मगर दर्शकों की भीड़ में एक बच्चा ऐसी भी रहा जो मुस्कुरा रहा था.

    ये बच्चा नोवाक जोकोविच का बेटा है.

    स्पेन के कार्लोस अल्कारेज़ से हारने के बाद नोवाक जोकोविच जब माइक पर आए तो ये नज़ारा लाखों लोगों ने देखा.

    अपने हँसते हुए बच्चे को देख नोवाक जोकोविच बोले, ''ये देखना सुखद है कि मेरा बेटा यहां साथ है और अब भी मुस्कुरा रहा है...''

    ये कहकर नोवाक जोकोविच भावुक हो गए और हाथों से अपनी नम आंखें पोंछने लगे.

    लोगों ने शोर मचाकर उत्साह बढ़ाया तो नोवाक जोकोविच संभलकर फिर बोले- ''माफ़ कीजिएगा. आई लव यू. मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया. मैं कसकर तुम्हें गले लगाऊंगा और हम एक-दूसरे को प्यार करेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कार्लोस अल्कारेज़ ने एक चौंकाने वाली जीत के साथ नोवाक जोकोविच के हालिया प्रभुत्व को समाप्त करके पहली बार विंबलडन पुरुष एकल खिताब जीत लिया है.

    स्पेन के 20 साल के खिलाड़ी अल्काराफ़ ने ख़राब शुरुआत के बाद मौजूदा चैंपियन को हरा दिया.

    जोकोविच लगातार पांचवीं जीत की तरफ़ बढ़ रहे थे, अगर वो ये खिताब जीत लेते तो ये पुरुष एकल में उनकी आठवीं जीत होती और किसी प्रमुख टूर्नामेंट में 24वीं जीत होती. इसके साथ ही वो रिकॉर्ड बराबर कर लेते.

  20. बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग से पहले संजय राउत ने की ये भविष्यवाणी

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों की बेंगलुरु में आज यानी सोमवार को बैठक होनी है. विपक्षी दलों की एक बैठक मंगलवार को भी की जाएगी.

    पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बेंगलुरु में 24 विपक्षी दल शामिल होंगे.

    अब उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस बैठक के बारे में भविष्यवाणी की है.

    संजय राउत ने ट्वीट किया, ''पटना के बाद होने जा रही बेंगलुरु बैठक निर्णायक साबित होगी. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे इस बैठक में शामिल होंगे.''

    इस बैठक में शरद पवार के शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति रविवार से बनी हुई थी.

    संजय राउत ने कहा- शरद पवार 18 जुलाई को बैठक में शामिल हैं. मैं पूरे भरोसे के साथ कहता हूं- हम सब एक हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, राजनीतिक दलों की कोशिश रहेगी कि सीटों की शेयरिंग पर बात बन सके और साथ ही बीजेपी के ख़िलाफ़ एकजुट हुए ग्रुप का कोई एक नाम रखा जा सके.

    द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि फिलहाल ऐसा नज़र आ रहा है कि विपक्षी दल इन मुद्दों पर एकमत नहीं हैं. कुछ दलों का मानना है कि विपक्षी एकता को फिलहाल नाम देना जल्दीबाज़ी होगा.

    हालांकि विपक्षी जुटान को एक नाम देने की वकालत करने वालों का कहना है कि नाम देने से प्रारूप समझ जाएगा और ये दिखेगा कि एक मकसद के तहत काम हो रहा है.