चंद्रयान 3: लॉन्च के बाद क्या-क्या हुआ, क्या हैं चुनौतियां और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने क्या कहा

भारत का चंद्रयान-3 का लॉन्च शुक्रवार को सफल रहा.

लाइव कवरेज

प्रेरणा and कुमारी स्नेहा

  1. चंद्रयान 3: लॉन्च के बाद क्या-क्या हुआ, क्या हैं चुनौतियां और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने क्या कहा

    चंद्रयान-3 लॉन्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत का चंद्रयान-3 का लॉन्च शुक्रवार को सफल रहा. चंद्रयान-3 पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करेगा.

    एलवीएम3-एम4 रॉकेट अपनी तरह का सबसे लंबा और भारी रॉकेट है. इसे 'फैट ब्वॉय' कहा जाता है.

    इसरो के वैज्ञानिक इस मिशन से चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने की तैयारी में हैं. यह इस मिशन का तकनीकी रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण काम है.

    चंद्रयान-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शुक्रवार दोपहर 2.35 बजे लॉन्च किया गया था.

    पीएम मोदी ने कहा- ''चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक शानदार चैप्टर की शुरुआत की है.''

    पीएम मोदी ने कहा, ''यह भारत के हर व्यक्ति के सपनों और महत्वाकांक्षाओं को ऊपर ले जाते हुए ऊंचाइयों को छू रहा है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं उनके उत्साह और प्रतिभा को सलाम करता हूँ.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चांद पर कब होगी सॉफ्ट लैंडिंग

    इस मिशन की सबसे बड़ी चुनौती चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग है. इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद पत्रकारों से बात की.

    सोमनाथ ने कहा कि यान को एक अगस्त से चंद्रमा की कक्षा में स्थापित करने की योजना बनाई गई है. सॉफ्ट लैंडिंग कराने की योजना 23 अगस्त को शाम पांच बजकर 47 मिनट पर है और अगर यह संभव हो जाता है तो भारत अमेरिका, चीन और सोवियत यूनियन के बाद चांद पर यह कारनामा करने वाला चौथा देश बन जाएगा.

    अमेरिका और सोवियत यूनियन का मिशन सफल होने से उनका स्पेसक्राफ्ट कई बार क्रैश हुआ था. अब तक चीन एक मात्र ऐसा देश है जिसने चांग-3 मिशन 2013 के तहत अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की थी.

    चंद्रयान-3 लॉन्च

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस मिशन की क्या हैं चुनौतियां

    वरिष्ठ विज्ञान पत्रकार पल्लव बागला ने इसे चांद की तरफ भारत की बड़ी छलांग बताया है.

    उन्होंने कहा, ''चंद्रयान-3 इस समय पृथ्वी की कक्षा में है. अब इसकी ऑर्बिट (कक्षा) रेजिंग होगी. और जब यह ऐसी कक्षा में आए जाएगा जहां से इसे जरा सा धक्का दे दिया जाए तो ये चांद की तरफ चला जाए तो इसकी चांद की यात्रा शुरू हो जाएगी. और जब चांद के पास पहुंचेगा तो चांद को इस सैटेलाइट को अपनी गिरफ्त में लेना है. ये बड़ा तकनीकी मामला होता है.''

    उन्होंने बताया, ''ये अगर हो गया तो ये चांद की कक्षा में चक्कर काटेगा और फिर इसकी ऑर्बिट को कम किया जाएगा. और 100 किलोमीटर सर्कुलर ऑर्बिट में लाने के बाद इसकी सॉफ्ट लैडिंग की उम्मीद है.''

    नासा का भी आया बयान

    नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा है कि वह चंद्रयान-3 के सुखद यात्रा की कामना करते हैं.

    बिल नेल्सन ने एक ट्वीट में कहा, ''चंद्रयान-3 लॉन्च के लिए इसरो को बधाई. हम आपके चांद पर सुरक्षित यात्रा की कामना करते हैं. इस मिशन के वैज्ञानिक परिणामों को लेकर आशान्वित हैं.'' बिल नेल्सन के ट्वीट को नासा के ऑफिशियल हैंडल से री-ट्वीट किया गया है.

    इसरो को दुनिया भर से मिली बधाई

    यूरोपियन स्पेस एजेंसी (इएसए) ने इस मिशन के सफल लॉन्च के लिए इसरो को बधाई दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    यूनाइटेड किंगम स्पेस एजेंसी ने लिखा है- गंतव्य स्थान-चंद्रमा. इसरो को सफल लॉन्च के लिए बधाई.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    भारत में फ्रांस के दूतावास ने भी इसरो को बधाई देते हुए कहा कि अंतरिक्ष में भारत की यात्रा प्रेरणादायक है और फ्रांस स्पेस अभियान में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर आशान्वित है.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी दी है बधाई

    पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने इसरो को बधाई दी है. उन्होंने एक ट्वीट में भारत के स्पेस वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 के लॉन्च के लिए बधाई दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    दरअसल पिछली बार जब चंद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग सफल नहीं हो पाई तो उनकी एक टिप्पणी की खूब चर्चा हुई थी. हुसैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "जो काम आता नहीं, पंगा नहीं लेते ना. डियर इंडिया"

    छोड़िए X पोस्ट, 6
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 6

  2. ईरान में सत्ता को चुनौती देती महिलाएं

    वीडियो कैप्शन, ईरान में महिलाएं चुनौती दे रही हैं मोरालिटी के कड़े नियमों को.

    ईरान में महिलाएं चुनौती दे रही हैं मोरालिटी के कड़े नियमों को. ये तब से हो रहा है जब सितंबर के महीने में पुलिस हिरासत में 22 साल की महसा अमीनी की मौत हुई.

    उनपर इल्ज़ाम था हिजाब ठीक से ना पहनने का उसके बाद राजधानी तेहरान समेत ईरान के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. हलांकि ईरान से विडियो फुटेज मिलना आसान नहीं लेकिन बीबीसी ने लगभग 350 विडियो को वेरिफ़ाई किया जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे जिनमें प्रदर्शन को दिखाया गया.

  3. भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ़्रीका दौरा घोषित, मैच शेड्यूल जारी

    बीसीसीआई

    इमेज स्रोत, BCCI

    भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ़्रीकी दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है.

    दस दिसम्बर से तीन जनवरी तक करीब एक महीने लंबे दौरे में क्रिकेट के सभी फार्मेट में मैच खेले जाएंगे.

    बीसीसीआई और दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड ने दिसम्बर और जनवरी में होने वाले इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस दौरे में पहले तीन टी-20 मैच की सिरीज़ खेली जाएगी.

    इसके बाद तीन एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ है.

    दौरे के आखिर में गांधी मंडेला ट्रॉफ़ी के फ़्रीडम सिरीज़ में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

  4. भारत में तबाही मचाने वाला पानी अब पाकिस्तान पहुंचा

    वीडियो कैप्शन, भारत में तबाही मचाने वाला पानी अब पाकिस्तान पहुंचा

    उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ से कहर मचा है और भारत के हिस्से में तबाही फैलाने के बाद ये पानी अब पाकिस्तान की तरफ़ जाकर संकट पैदा कर रहा है.

    पाकिस्तान के कसूर में कई गांवों से संपर्क टूट गया है और लोग अपना सामान समेटकर दूसरी जगह जाने पर मजबूर हैं.

  5. वागनर प्रमुख ने रूसी सेना में शामिल होने की पेशकश को ठुकराया: पुतिन

    व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वागनर समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन ने अपने लड़ाकों को रूस की सेना में एक इकाई के तौर पर सेवा देने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.

    पुतिन ने कोमरसांट समाचार पत्र को बताया है कि वागनर के कई कमांडर ने मॉस्को के हालिया बातचीत के दौरान इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया था. लेकिन इस पर प्रिगोजिन का जवाब था-'' ये लड़ाके इस फैसले पर सहमत नहीं होंगे.''

    वागनर ग्रुप ने 24 जून को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी. इसके बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने वागनर ग्रुप के चीफ़ पर 'विश्वासघात' और 'पीठ में छुरा घोंपने' का आरोप लगाया था.

    येवगेनी प्रिगोजिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस डील के तहत लड़ाकों को रूस की रेगुलर आर्मी में शामिल होने या रूस के करीबी सहयोगी बेलारूस जाने का भी प्रस्ताव दिया गया.

    कोमरसांट के साथ इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि क्रेमलिन में 29 जून को हुई बैठक में प्रिगोज़िन समेत वागनर के 25 कमांडर मौजूद थे. और इस दौरान पुतिन ने उन्हें 'रोजगार के कई विकल्प' दिए थे.

    पुतिन ने कहा, '' मैं जब यह कह रहा था तो कई (वागनर के लड़ाके) हामी भर रहे थे और प्रोगोजिन वहीं बैठे थे और सब सुनने के बाद उन्होंने कहा- नहीं, ये लड़ाके ये फैसला नहीं मानेंगे.''

  6. चीन में बच्चों पर जानलेवा हमले क्यों हो रहे हैं?

    वीडियो कैप्शन, चीन में बच्चों पर जानलेवा हमले क्यों हो रहे हैं?

    चीन में एक बार फिर स्कूल में हमला हुआ, गुआंगदोंग इलाके में एक प्ले स्कूल में हुए चाकू हमले में 6 लोगों की मौत हो गई.

    ये पहली बार नहीं है कि चीन में इस तरह का हमला हुआ है. ख़ासतौर से स्कूलों में चाकूबाज़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

    इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए, ख़ासतौर पर एक पैटर्न की तरफ. क्या है यह पैटर्न, समझिए इस वीडियो से.

  7. राजस्थान: दलित युवती की कथित गैंगरेप के बाद हत्या, कुएं से मिला शव,

    दलित युवती की कथित गैंगरेप के बाद हत्या, कुंए से बरामद शव में एक गोली भी मिली

    इमेज स्रोत, मोहर सिंह मीणा

    राजस्थान के करौली जिले के नादौती इलाक़े में गुरुवार को कुएं से एक दलित युवती का शव बरामद हुआ है.

    परिजनों का आरोप है कि युवती का अपहरण कर रेप के बाद उसकी हत्या की गई है.

    शव का गुरुवार शाम हिंडौन के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया. परिजन अपनी मांगों को लेकर बीते दिन से ही अस्पताल में धरने पर बैठे हैं. उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है.

    करौली ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ममता गुप्ता ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "शव से एक गोली मिली है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अज्ञात के खिलाफ़ हमने एफआईआर दर्ज की है. हमें कुछ सुराग मिले हैं, पुलिस जांच जारी है."

    रेप की पुष्टि और तेज़ाब से चेहरा जलाने से जुड़े सवाल पर एसपी ममता गुप्ता बीबीसी से कहती हैं, "डॉक्टर्स ने कहा है कि यह सब एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही बता पाएंगे."

    उन्होंने बताया, "376 डी, हत्या और अपहरण की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है."

    राजस्थान में दलित युवती की हत्या का मामला

    इमेज स्रोत, मोहर सिंह मीणा

    एडवोकेट अल्का गौड़ कहती हैं, "गैंगरेप में आईपीसी की धारा 376 डी लगाई जाती है. इसमें दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सज़ा का प्रावधान है."

    बीजेपी से राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा शव मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे.

    उन्होंने युवती के परिजनों से मुलाकात के बाद आरोप लगाते हुए कहा, "दलित बेटी को तड़के सुबह मुँह में कपड़ा ठूस कर घर से उठाया फिर गैंगरेप किया. गोली मारी, मरी नहीं तो एसिड डाला और फिर कुएं में फेंका. क्रूरता की इंतहा पार करने वाले दरिंदो को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे और सरकार कड़ी सजा सुनिश्चित करे."

    डॉ मीणा गुरुवार से ही अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उनकी डॉक्टर्स और पुलिस से कहासुनी भी हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को बीजेपी से तीन सांसद और कई नेता धरना स्थल पहुंचे हैं. इस घटना को लेकर सरकार के विधायक और विपक्ष के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.

    पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, "दलित छात्रा की हुई बर्बरतापूर्ण हत्या का मामला हृदयविदारक है. इस बेहद संवेदनशील मामले की गहराई से प्रशासन को जांच करनी चाहिए और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही कर न्याय दिलाना चाहिए."

    भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट में कहा "दलित कॉलेज छात्रा का एसिड से जला शव कुएं में मिलने का मामला दिल दहला देने वाला है, जो कि संदिग्ध प्रतीत होता है. प्रशासन को मामले की हर एंगल से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ लगातार हो रहा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता."

  8. चंद्रयान-3 लॉन्च, चांद पर क्या-क्या करेगा?

    वीडियो कैप्शन, चंद्रयान-3 लॉन्च, चांद पर क्या-क्या करेगा?

    चंद्रयान-3 का लॉन्च शुक्रवार को सफ़लतापूर्वक पूरा हो गया है. चंद्रमिशन के तहत चांद पर भेजा गया चंद्रयान-3 पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश करेगा.

    चंद्रयान-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के स्पेस सेंटर से शुक्रवार दोपहर 2.35 बजे लॉन्च किया गया था. वैज्ञानिकों को इससे क्या-क्या उम्मीदें हैं, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता अरुणोदय मुखर्जी.

  9. महाराष्ट्र: अजित पवार को वित्त विभाग, जानिए नए मंत्रियों में किसे क्या मिला

    अजित पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों के विभागों की आज घोषणा कर दी.

    उप मुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय विभाग सौंपा गया है.

    करीब दो सप्ताह पहले अजित पवार ने एनसीपी में बगावत करते हुए दो जुलाई को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

    मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, एनसीपी के नौ नेताओं को विभाग सौंपा गया है. नौ मंत्रियों के साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में कुल कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 29 हो गई.

    बयान के अनुसार, धनंजय मुंडे को कृषि जबकि छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का विभाग दिया गया है.

    पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में किसको कौन सा विभाग मिलेगा इस पर काफी चर्चा हो रही थी और शिवसेना के विधायक उप मुख्यमंत्री को वित्त विभाग देने को लेकर विरोध भी दर्ज करा रहे थे.

    मुख्यमंत्री शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की कई बार मुलाकात भी हुई और आज विभागों की घोषणा कर दी गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पढ़िए किसे मिला कौन सा विभाग

    महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार
    महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार
  10. क्यूबा के रूस से हाथ मिलाने के मायने

    वीडियो कैप्शन, क्यूबा में तेल के संकट की वजह से क्यूबा ने अपने पुराने सहयोगी रूस से मदद मांगी.

    पिछले कुछ महीनों से, लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा में तेल का संकट बना हुआ है जिससे बचने के लिए क्यूबा ने अपने पुराने सहयोगी रूस से मदद मांगी और पर्यटन और कच्चे तेल से जुड़े रूसी व्यवसायों के साथ क्यूबा ने नए समझौते किए.

    पर कुछ को ऐसे संवेदनशील समय में रूस से बढ़ती नज़दीकी थोड़ा खटक रही है. देखिए हवाना से बीबीसी संवाददाता विल ग्रांट की ये रिपोर्ट.

  11. दिनभर: चंद्रयान-3 लॉन्च सफल, क्या हैं चुनौतियां?

  12. दिल्ली में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, सीएम केजरीवाल ने दी ये सलाह

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली में लाल किला के पास एक व्यक्ति पानी में नहाने जाते हुए, तस्वीर 14 जुलाई की है.

    दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में नहाने गए तीन बच्चों की मौत हो गई.

    इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी आई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इन बच्चों की उम्र 10-12 साल के बीच में है और ये उत्तर पूर्वी दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहनेवाले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शवों को अस्पताल भेजा गया है और जांच जारी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    केजरीवाल ने कहा, ''ये बहुत दुखद बात है. पता चला है कि तीनों बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे. और हमने कई बार बोला है कि नदी से दूर रहिए. कुछ लोग बाढ़ देखने जा रहे हैं. वो भी मत कीजिए. कई बार पानी अचानक बढ़ जाता है. तो सेल्फी ले रहे हैं...वीडियो बना रहे हैं. वो सब मत कीजिए. अभी नदी का बहाव काफी तेज है. अगर आप अच्छे तैराक हैं तो भी ऐसा मत कीजिए. ''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  13. चीन की अर्थव्यवस्था के साथ ऐसा क्यों हो रहा है? देखिए यह रिपोर्ट

    वीडियो कैप्शन, कोरोना के बाद चीन कर रहा है अर्थव्यवस्था सुधारने की कोशिश लेकिन अर्थव्यवस्था पड़ रही सुस्त

    चीन और उसकी अर्थव्यवस्था इन दिनों सुर्ख़ियों में है जो दरअसल चिंता का सबब है क्योंकि सुस्त होती अर्थव्यवस्था चीन ही नहीं बल्कि बाक़ी दुनिया के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है.

    चीन के National Bureau of Statistics के आंकड़ों के मुताबिक़ चीन में मई के महीने में 16 से 24 साल के लोगों में बेरोज़गारी की दर 21 फ़ीसद पर जा पहुंची जो चीन में इससे पहले कभी नहीं हुआ.

  14. सॉफ्ट ड्रिंक ज़्यादा पीने वालों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की ये चेतावनी

    सॉफ्ट ड्रिंक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सॉफ्ट ड्रिंक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले आर्टिफिशियल स्वीटनर एस्पार्टेम को लेकर चेतावनी जारी की है.

    डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इससे कैंसर होने का ख़तरा हो सकता है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के पोषण और खाद्य सुरक्षा निदेशक फ्रांसेस्को ब्रैंका ने कहा, "हम कंपनियों को ऐसे उत्पाद बेचने से रोकने की सलाह नहीं दे रहे, न ही हम उपभोक्ताओं से इसके इस्तेमाल को पूरी तरह रोकने की सलाह दे रहे हैं. हम बस एक संतुलित मात्रा में ही इसके इस्तेमाल की राय देते हैं."

    डब्ल्यूएचओ की 'इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर' ने 6 से 13 जून तक फ्रांस के ल्योन में पहली बार एस्पार्टेम से कैंसर होने के ख़तरे की संभावनाओं का मूल्यांकन किया.

    एजेंसी ने पाया कि इसके ज़्यादा इस्तेमाल से कैंसर के ख़तरे हो सकते हैं. उन्हें चिंता की कोई ज़रूरत नहीं जो कभी-कभी, कुछ दिनों के अंतराल पर सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करते हैं.

  15. BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें, जो शायद आप मिस कर गए

  16. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बोले- 'महंगी सब्जियों के लिए मियां मुसलमान ज़िम्मेदार',

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा न

    इमेज स्रोत, Getty Images

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में ख़ासकर गुवाहाटी में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए ''मियां मुसलमान'' व्यापारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

    सब्जियों की आसमान छूती कीमतों के बारे में पत्रकारों के पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, "इस समय जिन लोगों ने सब्जियों की इतनी ज्यादा कीमत बढ़ाई है, वो कौन लोग हैं. मियां व्यापारी हैं, जो ज्यादा कीमत पर सब्जियां बेच रहे हैं."

    असम में बंगाली मूल के मुसलमानों के लिए अक्सर 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. यहां बंगाली मूल के मुसलमानों की एक बड़ी आबादी सब्जियों और मछली का व्यापार करते हैं.

    इससे पहले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि असम 'मियां' समुदाय के बिना अधूरा है.

    अजमल के इस बयान पर मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि ऐसी टिप्पणी देकर अजमल ने तथ्यात्मक रूप से असमिया समुदाय का अपमान किया है.

    मुख्यमंत्री ने कहा, "मियां व्यापारी गुवाहाटी में असमिया लोगों से सब्जियों की ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं जबकि गांव में सब्जियों की कीमत कम है. अगर असमिया व्यापारी आज सब्जियां बेचते तो वह कभी अपने असमिया लोगों से ज्यादा कीमत नहीं वसूलते."

    मुख्यमंत्री ने असम के युवाओं को आगे आने और इन कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया.

    उन्होंने भरोसा दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से फ्लाईओवर के नीचे के बाज़ार को खाली करवा देंगे, जिससे असमिया लड़कों को रोजगार का अवसर मिल सके. फिलहाल गुवाहाटी के फ्लाई ओवरों के नीचे ज़्यादातर सब्जियां और फल बेचने वाले लोग मियां समुदाय के मुसलमान हैं.

    मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सभी ने देखा है कि कैसे गुवाहाटी शहर में ईद के दौरान बसों की हलचल कम हो जाती है. भीड़ कम दिखाई देती है. क्योंकि अधिकांश बस और कैब चालक मियां समुदाय से हैं.''

    हालांकि कांग्रेस की असम इकाई ने राज्य में सब्जियों की कीमतों में वृद्धि को लेकर असम सरकार की आलोचना की है.

    प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को सब्जियों की कीमतों को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है.

    कांग्रेस नेता गौरव सोमानी का कहना है कि सरकार को स्थिति की गंभीरता को समझते हुए प्रभावित आबादी को राहत देने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

  17. पीएम मोदी, बीजेपी और एनडीए के ख़िलाफ़ 'विपक्षी एकता' की चर्चा अचानक ग़ायब क्यों हो गई है

  18. चंद्रयान-3 के सफल लॉन्च पर नासा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

    चंद्रयान

    इमेज स्रोत, ISRO

    अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने इसरो को चंद्रयान-3 लॉन्च के लिए बधाई दी है.

    नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा है कि वह चंद्रयान-3 के सुखद यात्रा की कामना करते हैं.

    बिल नेल्सन ने एक ट्वीट में कहा, ''चंद्रयान-3 लॉन्च के लिए इसरो को बधाई. हम आपके चांद पर सुरक्षित यात्रा की कामना करते हैं. इस मिशन के वैज्ञानिक परिणामों को लेकर आशान्वित हैं.''

    बिल नेल्सन के ट्वीट को नासा के ऑफिशियल हैंडल से री-ट्वीट किया गया है.

    उन्होंने इस ट्वीट में नासा के लेजर रेट्रोरिफ्लेक्टर एरे (एलआरए) रोवर का भी जिक्र किया है.

    दरअसल इसरो के एयरक्राफ्ट में नासा का भी एक पेलोड है. इसका मकसद चंद्रमा पर लेजर के जरिए प्रयोग करके देखना है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले इसरो ने बताया था कि एलवीएम3 एम4 वाहन ने चंद्रयान-3 को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसरो के वैज्ञानिकों के हवाले से बताया है कि लैंडर मॉड्यूल चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरेगा और यह 23 अगस्त या 24 अगस्त को हो सकता है.

    फ़्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 लॉन्च की बधाई देते हुए ट्वीट किय था.

    पीएम मोदी ने कहा- ''चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक शानदार चैप्टर की शुरुआत की है.''

    चंद्रयान-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से शुक्रवार दोपहर 2.35 बजे लॉन्च किया गया था.

    इस मिशन में चंद्रयान का एक रोवर निकलेगा (एक छोटा सा रोबोट) जो कि चांद की सतह पर उतरेगा और लुनर साउथ पोल में इसकी पोजिशनिंग होगी.

    यहीं पर रोवर इस बात की खोज करेगा कि चांद के इस हिस्से में उसे क्या-क्या ख़निज,पानी आदि मिल सकता है.

    इस खोज से ख़ास बात ये होगी कि अगर कभी भविष्य में हम चांद में कॉलोनियां बसाना चाहें, तो इसमें बहुत मदद मिलेगी.

  19. हरियाणा से दिल्ली पानी छोड़ने की बात पर खट्टर ने केजरीवाल को दिया ये जवाब

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, FB/MANOHARLAL KHATTAR

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर ने कहा है कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

    दिल्ली में यमुना का पानी सड़कों पर आ चुका है और कई इलाके डूब चुके हैं. आईटीओ, राजघाट और लाल किला तक पानी आ चुका है.

    दिल्ली में बाढ़ क्षेत्र के क़रीबी इलाक़े पूरी तरह डूब गए हैं. 23 हज़ार से अधिक लोगों को राहत शिविर में शिफ़्ट किया गया है.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई बार हरियाणा से पानी छोड़े जाने का ज़िक्र कर चुके हैं. केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह भी किया था कि वो हरियाणा को पानी का बहाव नियंत्रित करने के मामले में हस्तक्षेप करें.

    मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, '' यह प्राकृतिक आपदा है, इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. पानी जो बरसा है वह अप्रत्याशित था. पहाड़ी राज्यों में बारिश की वजह से भी हमारी नदियों में पानी बढ़ा है. यमुना में एक लाख क्यूसेक से बढ़कर एकदम साढ़े तीन लाख हो गया. और जहां तक पानी छोड़ने की बात है तो ये हमने केजरीवाल जो को बताया भी है कि वो बैराज है, डैम नहीं है. बैराज पर तो पानी थोड़ी मात्रा में रेगुलेट कर सकते हैं.''

    खट्टर बोले, 'बैराज की कैपिसिटी एक लाख क्यूसेक है, उससे ऊपर जो आएगा, उसको रोकना मुश्किल है. और उस पानी के फ्लो करने के बाद सबसे पहले तो पीड़ित हरियाणा खुद ही है. सोनीपत, करनाल, पानीपत सब प्रभावित हैं, इसके बाद दिल्ली की बारी है. उनको ये नहीं कहना चाहिए कि पानी छोड़ा गया है.''

  20. मध्य प्रदेश: कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत,

    चीता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक और चीते की मौत हो गई है.

    यह चीता ‘सूरज’ साउथ अफ्रीका से लाया गया था. अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

    कुनो में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है.

    इससे पहले दो दिन पूर्व तेजस नाम के चीते की भी मौत हो गई थी.तेजस की मौत की वजह गर्दन में घाव को बताया जा रहा था.

    बताया जा रहा है कि सूरज और तेजस की लड़ाई हुई थी. इसी वजह से तेजस घायल थे और फिर वो मृत पाया गया था. वहीं सूरज भी इसमें घायल हुआ था और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

    आधिकारियों ने बताया है कि सूरज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. चीतों की लगातार हो रही मौतों के बाद इस प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में चीतों को फिर से बसाने के प्रोजेक्ट की शुरुआत अपने जन्मदिन के मौके़ पर की थी. लेकिन इस के बाद इस साल मार्च से चीतों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया, जो अब भी जारी है.