ग़ाज़ियाबाद, बागपत सीमा पर अलीपुर तटबंध टूटा, दिल्ली में यमुना का पानी और बढ़ने का ख़तरा

देश की राजधानी में यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी घुस आया है और दूसरी तरफ़ राजधानी से कुछ ही दूरी पर गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद-बागपत सीमा पर यमुना के तेज़ बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and चंदन शर्मा

  1. IND-WI पहला टेस्टः भारत ने बिना विकेट खोए वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर की बराबरी की

    भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों अब तक हाफ सेंचुरी बना चुके हैं.

    वेस्ट इंडीज के खिलाफ डोमिनिका की राजधानी रोज़ो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने ख़बर लिखे जाने तक बिना किसी नुक़सान के वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर (150 रन) की बराबरी कर ली है.

    भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (68 रन) और यशस्वी जायसवाल (66 रन) हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे हैं. जायसवाल के करियर का यह पहला टेस्ट मैच भी है.

    रोहित ने अपनी पारी में अब तक दो छक्के और छह चौके जड़े हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल ने सात चौके जड़े हैं.

    इससे पहले बुधवार को भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 150 रन पर ऑल आउट कर दिया था. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए थे. रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले थे.

    वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे ज़्यादा 47 रन एलिक अथानाज़े ने बनाए थे.

    इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

  2. ग़ाज़ियाबाद, बागपत सीमा पर अलीपुर तटबंध टूटा, दिल्ली में यमुना का पानी और बढ़ने का ख़तरा,

    बाढ़

    देश की राजधानी में यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी घुस आया है और दूसरी तरफ़ राजधानी से कुछ ही दूरी पर गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद-बागपत सीमा पर यमुना के तेज़ बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया.

    प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस तटबंध में 30 से 35 मीटर तक कटान हुआ है जिसे भरने की कोशिश हो रही है.

    बांध टूटने से हज़ारों बीघा फ़सल जलमग्न हो गई और ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

    इस बांध के टूटने से दिल्ली में यमुना का जलस्तर और बढ़ने का ख़तरा भी है. दरअसल यमुना का पानी दिल्ली तक जाता है.

    इस बांध का 1972 में निर्माण कराया गया था. बांध टूटने से पानी पास के सुभानपुर गांव में घुस गया और हज़ारों बीघा फ़सलें डूब गईं. साथ ही बागपत ज़िला पर भी ख़तरा मंडराने लगा है.

    हालांकि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर बांध की टूटे हिस्से के मरम्मत का काम कर रही है लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत का काम पूरा नहीं हुआ है.

    प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बागपत में 14 जुलाई को मेरठ मण्डलायुक्त व आईजी मेरठ कावड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

    दोपहर 12.15 बजे बागपत पुलिस से हेलीकॉप्टर बड़ौत की ओर होते हुए भड़ल पुलिस चेक पोस्ट, बरनावा पुलिस चौकी, ग्राम गलहैता से पूरा महादेव मंदिर की ओर जाएगा.

  3. सेक्स के लिए क्या 'सहमति की उम्र' 18 साल से कम करनी चाहिए

  4. अतीक और अशरफ़ हत्याकांड में यूपी पुलिस की एसआईटी ने दाख़िल किया आरोप पत्र,

    अतीक और अशरफ़

    इमेज स्रोत, ANI

    15 अप्रैल को हुई माफ़िया अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की खुलेआम हत्या मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने चार्जशीट दाख़िल कर दी है.

    सीजीएम अदालत में दाख़िल इस चार्जशीट में तीन अभियुक्त- लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या पर अतीक़ और अशरफ़ अहमद की हत्या और उसके षडयंत्र के आरोप से जुड़े सबूत कोर्ट के सामने साझा किए और केस डायरी भी जमा की है.

    पुलिस ने फ़िलहाल तीनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ हत्या, हत्या का प्रयास, साज़िश, धोखाधड़ी की धाराओं में अदालत में चार्जशीट दाखिल की है.

    उत्तर प्रदेश पुलिस के सूत्रों के मुताबिक़, इस हत्याकाण्ड का मुख्य षडयंत्रकारी अभियुक्त सनी था, जिसने लवलेश और अरुण मौर्य को इस घटना को साथ अंज़ाम देने के लिए तैयार किया.

    एसआईटी ने अपनी जाँच में क्राइम सीन रिक्रिएट करवाने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों अभियुक्तों के मूवमेंट को साबित किया.

    सूत्रों के मुताबिक़, इसमें बरामद तीन पिस्तौल जिसमें दो टर्की की पिस्तौलें थीं, उनकी बैलिस्टिक जाँच की रिपोर्ट भी कोर्ट को सौंपी गई है.

    तीनों के मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए थे, जिसके आधार पर सर्विलांस से सबूत इकट्ठा किए गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, सनी मुख्य प्लानर था और उसी ने जितेंद्र गोगोई गैंग से बंदूक़ें लीं.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक़, तीनों अभियुक्त अतीक और अशरफ़ की आवाजाही मीडिया में लाइव कवरेज के माध्यम से ट्रैक कर रहे थे और ऐसा वो हत्या के पाँच दिन पहल से कर रहे थे.

    सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस दिन हत्या की गई, उस दिन भी वो मौक़े पर दो से तीन घंटे पहले पहुँच गए थे और हत्या के ठीक पहले सनी ने सभी के फ़ोन का सिम तुड़वा दिया था.

  5. यमुना के बढ़े जलस्तर के कारण पस्त हुई दिल्ली, देखिए तस्वीरें

  6. आईसीसी का बड़ा एलान, अब से उसके सभी टूर्नामेंटों में महिलाओं और पुरुषों को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

    आईसीसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बड़ा एलान करते हुए बताया है कि अब से होने वाले आईसीसी के सभी टूर्नामेंट में महिला और पुरुष टीमों की पुरस्कार राशि समान होगी.

    दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आईसीसी के सालाना सम्मेलन में इस बाबत फ़ैसला लिया गया.

    आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बताया, "हमारे खेल के इतिहास में यह महत्वपूर्ण पल है. मैं खुश हूं कि आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को बराबर पुरस्कार राशि मिलेगी."

    "समान पुरस्कार राशि तक पहुंचने के साफ लक्ष्य के साथ हमने 2017 से महिला टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि बढ़ाई है. अब से आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप जीतने के समान ही पुरस्कार राशि मिलेगी. टी-20 विश्व कप और अंडर-19 विश्व कप में भी ऐसी ही स्थिति होगी."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीसीसीआई प्रमुख जय शाह ने किया स्वागत

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि एक नई सुबह का आगाज़ हुआ है.

    उन्होंने लिखा, "समानता और सशक्तीकरण के नए युग की सुबह का आगाज़."

  7. कश्मीर में 'अमन' के सरकारी दावे पर क्या कहते हैं स्थानीय लोग

  8. पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के बीच मणिपुर हिंसा पर यूरोपीय संसद ने भारत पर उठाए सवाल

    यूरोपीय संसद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस की दो दिनों की यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं. लेकिन वहाँ उनके पहुँचने के कुछ घंटे पहले यूरोपीय संसद ने मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा पर चिंता जताई है.

    पूर्वी फ्रांस के स्ट्रॉसबर्ग में स्थित यूरोपीय संसद ने भारत सरकार से इस जातीय और सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने और सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी क़दम उठाने के लिए पुरजोर अपील की है.

    क्या कहा गया है इस प्रस्ताव में?

    भारत के मणिपुर में मई 2023 से जारी हालिया हिंसक झड़पों में कम से कम 120 लोगों की मौत हो चुकी है, 50 हज़ार लोग विस्थापित हो गए हैं और 1,700 घर और 250 चर्च बर्बाद कर दिए गए हैं.

    विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा

    इमेज स्रोत, Twitter/Amb Vinay Mohan Kwatra

    इमेज कैप्शन, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा

    प्रस्ताव के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति असहिष्णुता ने ताज़ा हिंसा में योगदान दिया है. राजनीति से प्रेरित विभाजक नीतियों को लेकर चिंताएं हैं, जो इलाके में हिंदू बहुसंख्यकवाद को बढ़ावा दे रही है.

    मणिपुर की राज्य सरकार ने इंटरनेट कनेक्शन पर रोक लगाने के साथ मीडिया की रिपोर्टिंग में गंभीर रुकावटें डाली हैं. सुरक्षा बलों को हाल की कई हत्याओं में लिप्त पाया गया है.

    यूरोपीय संसद ने भारत के अलावा वेनेजुएला और किर्गिस्तान पर भी प्रस्ताव जारी किए हैं. वेनेजुएला की सरकार से देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने की अपील की गई है.

    वहीं किर्गिस्तान में मीडिया पर से दबाव हटाने वाला प्रस्ताव जारी करके सरकार से अनुरोध किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत सरकार का पक्ष

    भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के अख़बार ‘द हिंदू’ से कहा है, ''ये पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है. हमें पता है कि यूरोपीय संसद में क्या चल रहा है. हमने उनसे इस बारे में बात की है. लेकिन हम ये भी बता दें कि ये पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है.’’

    नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि भारत ने यूरोपीय संसद के सांसदों को इस मुद्दे को उठाने से रोकने की कोशिश की थी. भारत ने इस मुद्दे पर अपना नज़रिया उनके सामने रखा था.

    हालांकि उन्होंने अख़बार को एक मणिपुरी अख़बार में छपे इस ख़बर के बारे में बताने से साफ इनकार कर दिया कि भारत सरकार ने इस मुद्दे पर लॉबिइंग के लिए ब्रसेल्स में एक कंपनी ‘अल्बेर एंड जिजर’ को हायर किया है.

    इस कंपनी की सेवा यूरोपीय सांसदों से संपर्क करने के ली गई थी. कहा जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से उन्हें इस बारे में चिट्ठी भेजी गई थी.

  9. पीएम मोदी के फ्रांस दौरे पर किन सौदों पर होंगे हस्ताक्षर?, सुनिए 'दिनभर' मोहन लाल और सारिका सिंह के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. कांग्रेस नेताओं पर हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप- 'वो सिर्फ़ मुसलमान मर्दों के लिए काम करते हैं...'

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, FB/HIMANTA

    इमेज कैप्शन, हिमंत बिस्वा सरमा

    समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया है कि वो (कांग्रेस नेता) केवल मुसलमान पुरुषों के लिए ही काम करते हैं.

    हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को गुवाहाटी में पत्रकारों से कहा, "वे (कांग्रेस नेता) मुसलमान महिलाओं का दुख नहीं समझ रहे हैं. वे बस मुसलमान पुरुषों के लिए काम करते हैं."

    सवालिया लहजे़ में सरमा ने कहा, "क्या कांग्रेस का कोई नेता अपनी बेटी ऐसे पुरुष को देगा, जिनकी पहले से ही दो बीवियाँ हों?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने यह भी कहा कि यूसीसी एक ऐसा मामला है, जिस पर संसद को फ़ैसला लेना है. उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि उसमें राज्यों की भी भागीदारी रहेगी."

    उनके अनुसार, "यूसीसी में कई मुद्दे हैं, जिसकी समीक्षा विधि आयोग और संसदीय समिति (कानून और न्याय मामलों की) कर रही है."

    "हमने पहले ही कह दिया है कि हम यूसीसी के समर्थन में हैं. असम में हम बहु-विवाह पर तो तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहते हैं."

  11. वेस्टइंडीज़ ने भारत के साथ क्या बिना सोचे-समझे यह 'ग़लती' की है?

  12. बिहार में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा?

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Fb/TejashwiYadav

    बिहार में शिक्षक भर्ती और तेजस्वी यादव के इस्तीफ़े की मांग को लेकर गुरुवार का दिन हंगामे से भरा रहा.

    पहले विधानसभा से दो बीजेपी विधायकों को मार्शल उठाकर बाहर ले गए. फिर बीजेपी के मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

    बिहार बीजेपी के नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दावा किया कि लाठीचार्ज के बाद शुरू हुई भगदड़ में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई.

    ये कार्यकर्ता बिहार के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार बताए जा रहे हैं.

    इस घटना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए.

    तेजस्वी यादव ने कहा, ''जो लोग 10 लाख नौकरी की बात पूछ रहे हैं वो ये बताएं कि कौन सा ऐसा राज्य है जहां तीन लाख से ज़्यादा सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाला गया हो. हम तो कह ही रहे हैं कि हम अपने शासनकाल में 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा कर देंगे. लेकिन ये (बीजेपी) दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें. महंगाई का हिसाब दें.''

    तेजस्वी बोले- ''बीजेपी बेकार का हुड़दंग कर रही है. 18 साल तक सरकार में कौन था. ये तो महागठबंधन की सरकार बनी तो बहाली निकाली गई.कोई छोटी मोटी शिकायत होगी तो हम संवाद कर रहे हैं. जो उनकी शिकायत होगी, सुनेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी अस्पताल जाकर बीजेपी के घायल कार्यकर्ताओं से भी मिले हैं.

    सम्राट चौधरी ने कहा- ''बीजेपी आज के दिन को काला दिवस के तौर पर मानती है. आज लोकतंत्र की हत्या हुई है. विजय सिंह हमारे वीर सपूत थे. वो पार्टी के संगठन को मज़बूत करते रहे हैं. इसलिए बीजेपी नीतीश कुमार से लड़ती रहेगी.''

    सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया, ‘’विजय सिंह जी की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पड़ी एक-एक लाठी इससरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.’’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा की जांच: बीजेपी ने अपनी पड़ताल में क्या पाया?

    रवि शंकर प्रसाद

    इमेज स्रोत, Twitter/rsprasad

    पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए राज्य के दौरे पर गई भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने गुरुवार को राज्यपाल से मुलाक़ात की है.

    पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में बीजेपी की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने गुरुवार को कोलकाता में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलकर अपनी शिकायतें साझा की हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘पंचायत चुनाव के दौरान क़ानून का जमकर उल्लंघन हुआ. अपनी जांच में हमने पाया कि पुलिस ने हमलावरों के खि़लाफ़ कार्रवाई करने में कोई तत्परता नहीं दिखाई.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘हमने पड़ताल की कि क्या सभी पीड़ितों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई. लोगों ने बताया कि उन्होंने शिकायत तो दर्ज कराई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.’’

    रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘‘हमने गवर्नर से मुलाक़ात की और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की मांग की. जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत दुखद है. अब राज्यपाल को फ़ैसला करना है.’’

    पश्चिम बंगाल में शनिवार यानी 8 जुलाई को पूरे राज्य में मतदान हुआ था. इस दौरान हुई हिंसा में 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

    उसके बाद पुनर्मतदान और मतगणना के दौरान भी कई हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोग मारे गए.

    भारतीय जनता पार्टी ने सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पांच सदस्यों की एक टीम को इन हिंसक घटनाओं की जांच करने के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर भेजने का एलान मंगलवार को किया था.

    प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को कई हिंसक इलाकों का दौरा किया था.

  14. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने यूक्रेन से कहा- हम अमेज़न नहीं, ज़ेलेंस्की ने दिया ये जवाब

    बेन वॉलेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेन वॉलेस

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने कहा है कि यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगी देश 'अमेज़न' नहीं हैं और अगर पश्चिमी देशों को और हथियार पाने के लिए मनाना है तो कीएव को थोड़ा आभार जताना चाहिए.

    इस बयान पर पलटवार करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अब उनकी सरकार हर सुबह उठकर निजी तौर पर यूके के रक्षा मंत्री को धन्यवाद मैसेज भेजेगी.

    लिथुआनिया में नेटो सम्मेलन से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान वॉलेस ने कहा, "यहां थोड़ा सावधानी बरतने की ज़रूरत है...चाहे हम पसंद करें या नहीं, लोग आभार देखना चाहते हैं...कभी-कभी आप दूसरे देशों को उनके अपने भंडार छोड़ने तक के लिए मना रहे होते हैं. और हां...ये जंग बहुत बड़ी है और हां हम इसे ऐसे देखते हैं जैसे आप सिर्फ़ अपने लिए नहीं बल्कि हमारी आज़ादी के लिए भी लड़ रहे हैं."

    वॉलेस बोले- जब यूक्रेन ने हथियारों की सूची सौंपी तो हमने कहा कि हम "अमेज़न" नहीं हैं.

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के एक अख़बार से बातचीत में ज़ेलेंस्की ने इसको लेकर जवाब दिया.

    उन्होंने कहा, "मेरी नज़र में हम हमेशा यूके के प्रति एहसानमंद रहे हैं, हमेशा प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री वॉलेस के प्रति आभारी रहे हैं."

    "मुझे नहीं पता उनका मतलब क्या है और हम किस तरह से आभार जताएं. वो मुझे विस्तार से बताने के लिए टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं... हम हर सुबह उठकर निजी तौर पर मंत्री को शुक्रिया कह सकते हैं. यूके हमारा साझेदार है और हम इसके लिए आभारी हैं...शायद मंत्री कुछ और चाहते हैं."

  15. एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप: 13 सेकेंड में ज्योति ने किया कमाल और जीता गोल्ड

    ज्योति याराजी

    इमेज स्रोत, Twitter/@afiindia

    इमेज कैप्शन, ज्योति याराजी

    एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत की ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल जीता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ज्योति ने 100 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड मेडल जीता है.

    ज्योति ने ये कीर्तिमान बस 13.09 सेकेंड में रचा है.

    ज्योति के नाम महिला 100 मीटर हर्डल रेस में 12.82 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड ज्योति ने नेशनल ओपन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में अक्टूबर 2022 में बनाया था.

    एशियन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप बैंकॉक में चल रही है. चैंपियनशिप का समापन 16 जुलाई को होना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसी चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभंकर भगवान हनुमान को बनाया गया है.

    इस साल इस चैंपियनशिप के 50 साल पूरे हो रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    ज्योति याराजी कौन हैं?

    • 28 अगस्त, 1999 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जन्म
    • पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और मां घरेलू हेल्पर
    • शहर के प्राइवेट अस्पताल में ज्योति के बतौर क्लीनर काम करने की ख़बरें, महीने की कमाई 22 हज़ार रुपये
    • 2020 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता
  16. क़ुरान पर यूएन में भारत के रवैये की चर्चा, कौन था साथ, कौन रहा ख़िलाफ़

  17. समान नागरिक संहिता पर पूछे गए सवाल के दौरान पत्रकारों पर क्यों भड़के आरिफ़ मोहम्मद ख़ान

    आरिफ़ मोहम्मद ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आरिफ़ मोहम्मद ख़ान

    केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी पर जताई जा रही चिंताओं के बारे में कहा, ''हमें हर तरह की चिंताओं का स्वागत करना चाहिए.''

    चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूसीसी को लाए जाने के आरोपों पर अपनी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने सवाल पूछा, ‘‘1986 में जब मैंने इस मसले पर सरकार से इस्तीफ़ा दिया था, तब क्या मैं चुनाव लड़ रहा था.’’

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनसे पूछा गया कि आरोप है कि यूसीसी जब सबके लिए है, तो टारगेट सिर्फ मुसलमानों को किया जा रहा है.

    इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''क्या आप इस बारे में जताई जा रही चिंताओं को रोकना चाहते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि जो कोई जो कुछ भी कह रहा है उसका स्वागत करना चाहिए. फिर उन सारी बातों का पता सरकार को चलेगा.’’

    आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा, ''इससे कोई भी फ़ैसला लेते वक़्त सरकार उन संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखेगी.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पत्रकारों पर भड़के केरल के गवर्नर

    शाहबानो मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के समर्थन में संसद में ख़ुद के बयान का ज़िक्र किए बिना आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा कि उन्होंने 1986 में यह मामला जब उठाया था, तब चुनाव के बीते केवल एक ही साल हुए थे.

    इसके बाद पत्रकारों पर बिफरते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपकी प्राॅब्लम है कि आप पूरा स्टडी नहीं करते चीजों की, सिर्फ़ सतही सवाल होते हैं, मुझे प्रभावित नहीं करते ये सवाल’’

    उन्होंने कहा, ‘‘मैं ये लड़ाई 1986 से लड़ रहा हूं.’’

  18. LIVE: दिल्ली में यमुना से सटे इलाकों में पानी घुसने से सैकड़ों लोग बेघर

    LIVE: दिल्ली में यमुना से सटे इलाकों में पानी घुसने से सैकड़ों बेघर. क्या हैं हालात बता रही हैं बीबीसी संवाददाता कीर्ति दुबे (कैमरा- सिराज अली)

  19. 'अपनी फ़िल्म की टिकट ख़ुद ख़रीदते हो?' इस सवाल का शाहरुख़ ख़ान ने दिया ये जवाब

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, Twitter/IamSRK

    शाहरुख़ ख़ान की जवान फ़िल्म जवान जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

    हाल ही में जवान फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं.

    ऐसे में शाहरुख़ ख़ान ने पठान फ़िल्म की ही तरह जवान का प्रचार भी शुरू कर दिया है.

    शाहरुख़ ख़ान ने ट्विटर पर #AskSrk के साथ फैन्स के पूछे सवालों के जवाब दिए.

    ज़ाहिर है कि शाहरुख़ ख़ान ऐसे मौक़ों पर अपनी हाज़िरजवाबी के लिए जाने जाते हैं.

    शाहरुख़ ने ऐसे ही एक सवाल का जवाब गुरुवार को ट्विटर पर दिया.

    ये सवाल पहले भी कहा जाता रहा है. ख़ासकर तब जब पठान फ़िल्म ने एक हज़ार करोड़ की कमाई की थी.

    तब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा था कि शाहरुख़ अपनी फ़िल्मों की टिकट ख़ुद ख़रीदते हैं.

    अब ट्विटर पर शहज़ाद क़ुरैशी ने सवाल पूछा- तुम क्या अपनी फ़िल्म की टिकट ख़ुद ही ख़रीद लेते हो?

    शाहरुख़ ने जवाब दिया- तुम क्या अपने काम की सैलरी ख़ुद को देते हो?

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एक फैन ने पूछा- पठान ने ताबड़तोड़ कमाई की, अब आप जवान लेकर आ रहे हो तो इससे क्या उम्मीदें हैं?

    शाहरुख़ ने जवाब दिया- एक ही उम्मीद होती है हमेशा कि आप सबका मनोरंजन कर सकूं. उम्मीद है कि जवान आपको अच्छी लगेगी.

    शाहरुख़ ने ये भी बताया कि फ़िल्म में अरिजीत सिंह का एक गाना भी होगा. शाहरुख़ ने कहा- जहां मैं होऊंगा वहां अरिजीत दादा तो होंगे ही.

    एक फैन ने कहा कि फ़िल्म में आपका गंजा लुक पसंद आया. इस पर शाहरुख़ बोले- मुझे भी पसंद आया क्योंकि अब मेरे पास दिखाने के लिए ज़्यादा बड़ा चेहरा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, यूपी: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शॉपिंग प्लाज़ा में आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग

    TWITTER/ Kishor__Dwived

    इमेज स्रोत, TWITTER/ Kishor__Dwived

    उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके में एक शॉपिंग प्लाज़ा में आग की ख़बर है.

    हादसे के बाद कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें जान बचाने के लिए लोग तीसरी मंजिल से बाहर लटककर निकलने की कोशिश करते दिखाई दिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गया.

    ग्रेनो वेस्ट के गैलेक्सी प्लाज़ा में लगी इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं.

    एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जान बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति खिड़की से फिसलते हुए नीचे गिर गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3