'चीन ने 2018 चुनाव के पहले दी थी सेना को हिदायत', पाकिस्तान के मंत्री ने किया दावा

पाकिस्तान सरकार के मंत्री एहसान इक़बाल ने दावा किया है कि चीन ने पाकिस्तान की सेना को 2018 के आम चुनाव से पहले 'किसी तरह का प्रयोग नहीं' करने की हिदायत दी थी.

लाइव कवरेज

दिलनवाज़ पाशा and स्नेहा

  1. 'चीन ने 2018 चुनाव के पहले दी थी सेना को हिदायत', पाकिस्तान के मंत्री ने किया दावा, विवाद हुआ तो दी सफ़ाई

    चीन-पाकिस्तान झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान सरकार के मंत्री एहसान इक़बाल ने दावा किया है कि चीन ने पाकिस्तान की सेना को 2018 के आम चुनाव से पहले 'किसी तरह का प्रयोग नहीं' करने की हिदायत दी थी.

    मंत्री इक़बाल ने ये दावा जियो न्यूज के एक कार्यक्रम 'जिगरा' के दौरान किया.

    उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने 60 अरब डॉलर वाली चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कोरिडोर (सीपीईसी) योजना को नुक़सान पहुंचाया.

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता इक़बाल ने दावा किया, '' चीन ने कूटनीतिक तरीके से तब एस्टिब्लिशमेंट को यह संदेश देने की कोशिश की थी कि वो किसी भी तरह के नए प्रयोग से बचें क्योंकि इससे सीपीईसी पटरी से उतर सकती है.''

    हालांकि, सेना ने उन्हें भरोसा दिया था कि जो भी सरकार आएगी वो इस परियोजना में रोड़ा नहीं डालेगी.

    उन्होंने कहा कि इस परियोजना को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए. पश्चिमी मीडिया ने पीटीआई के कई नेताओं के बयानों को भी प्रमुखता दी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंत्री ने दी सफ़ाई

    मंत्री इक़बाल के इस बयान के बाद कई तरह के सवाल उठे और उन्हें स्पष्टीकरण भी जारी करना पड़ा.

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा, '' चीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान दिए मेरे बयान को संदर्भ के साथ नहीं देखा जा रहा है. चीन दूसरे देशों के घरेलू मामलों में दखल नहीं देने की नीति को मानता है. सीपीईसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे कुछ वरिष्ठ कारोबारियों ने निजी तौर पर यह विचार जाहिर किया था कि निरंतरता बनाए रखने के लिए निष्पक्ष और स्वंतत्र चुनाव पाकिस्तान के हित में है.''

    उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मार्च/अप्रैल 2018 तक अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह खबर चलने लगी थी कि सेना नहीं चाहती है कि पीएमएलएन की सरकार दोबारा आए.

    पाकिस्तान में इसके बाद इमरान खान के नेतृत्व में पीटीआई की गठबंधन सरकार बनी थी.

  2. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से सोमवार को स्कूल बंद, कांवड़ यात्रा के कारण पश्चिमी यूपी में छुट्टी,

    बारिश में स्कूल से जाते बच्चे

    इमेज स्रोत, पारस जैन

    दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बीच प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

    ग़ाज़ियाबाद, बागपत, मेरठ, शामली, मुज़फ्फरनगर के जिलाधिकारी ने कहीं कांवड़ यात्रा तो कहीं भारी बारिश के चलते 10 जुलाई से 15 जुलाई तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है.

    गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 10 जुलाई को भारी वर्षा के चलते सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है. नोएडा में 10 जुलाई को भारी वर्षा के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. कई स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज कर जानकारी दी है कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

    शामली जिले के जिन डिग्री कॉलेजो में परीक्षाएं संचालित हैं उनमें यथावत परीक्षाएं होंगी.

    बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 10 जुलाई से 11 जुलाई तक जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों (1-12वीं कक्षा) को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

    कांवड़ यात्रा की वजह से 12 से 15 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा हुई है.

    स्कूल बंद का आदेश

    इमेज स्रोत, Paras Jain

  3. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: कई बूथों पर दोबारा होंगे चुनाव, अमित शाह को रिपोर्ट देने दिल्ली गए राज्यपाल,

    पश्चिम बंगाल में हिंसा

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने उन बूथों पर दोबारा चुनाव कराने की घोषणा की है, जहां मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था. ये चुनाव 10 जुलाई को होंगे.

    पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में चुनाव होंगे.

    बड़े पैमाने पर हुई हिंसा पर अपनी रिपोर्ट और विपक्षी दलों की शिकायतों के पुलिंदे के साथ राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस रविवार शाम को अचानक दिल्ली चले गए.

    राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. कल दिल्ली में उनके शाह से मुलाकात की संभावना है. इस दौरान वे उनको अपनी रिपोर्ट सौंपेगे.

    पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के अगले दिन यानी रविवार को भी हिंसक झड़पों और आगजनी का दौर जारी रहा.

    कांग्रेस और भाजपा ने शनिवार की हिंसा के विरोध में आज विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे पर रास्ता रोका.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कोलकाता में भाजपा ने चुनाव आयोग के दफ़्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

    इस बीच, कल की हिंसा में घायल एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

    इसके साथ ही बीते चौबीस घंटों के दौरान चुनावी हिंसा में मरने वालो की तादाद बढ़ कर 15 तक पहुंच गई है.

    वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी,.आनंद बोस रविवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.

    राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. कल दिल्ली में उनके शाह से मुलाकात की संभावना है. इस दौरान वे उनको अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. उद्धव ठाकरे की ही तरह शरद पवार के भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं: रामदास अठावले

    रामदास अठावले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे की तरह शरद पवार के बुरे दिन शुरू हो गए हैं.

    अठावले ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.

    उनसे जब शरद पवार के खिलाफ अजित पवार के विद्रोह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''उद्धव ठाकरे की ही तरह शरद पवार के भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं. उनके साथ जनता है, एमएलए हैं, लेकिन उसके बाद भी शरद पवार जैसे नेता को छोड़कर इतने एमएलए गए हैं, तो इसका मतलब है कि उनकी जिंदगी का बहुत ग़लत वक्त आया है. अगर वे (शरद पवार) बीजेपी नीत एनडीए के साथ गठबंधन कर लिए होते तो उन्हें केंद्र में मंत्री का पद मिल सकता था. यहां तक कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हो सकते थे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना और बीजेपी के बीच तकरार पर उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों को सलाह दी थी कि वे बैठकर इसे सुलझा लें लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

    अठावले ने कहा, ''शिवसेना ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद चाहती थी. मैंने दोनों पक्षों (बीजेपी और शिवसेना) को सलाह दी थी कि वे इसका हल निकाल लें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सच्चाई ये है कि अमित शाह ने कभी भी ढाई-ढाई साल के लिए दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री होने का फॉर्मूला नहीं दिया था.''

    हाल ही में एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने चाचा के खिलाफ विद्रोह करते हुए महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे.

    पार्टी छोड़ते वक्त अजित पवार ने दावा किया था कि उनके साथ 40 विधायक हैं. उनके साथ 9 विधायकों ने शपथ ली. उनके साथ दो सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी हैं.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को लीड्स टेस्ट में तीन विकेट से हराया, सिरीज़ में की वापसी

    हैरी ब्रूक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड ने एशेज सिरीज़ के लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया है.

    बेहद रोमांचक रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया था. पहले दो टेस्ट मैच गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम के लिए ये मैच करो या मरो की अहमियत रखता था.

    ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ ढील देने को तैयार नहीं थे और लगातार इंग्लैंड को झटके पर झटका देते रहे लेकिन हैरी ब्रूक के 75 रन की मदद से इंग्लैंड ने तीन विकेट बाकी रहते जीत हासिल कर ली. जीत का चौका क्रिस वोक्स के बल्ले से निकला.

    इंग्लैंड के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज़ क्रिस वोक्स ने उपयोगी पारी खेली. वो 32 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्क वुड ने नाबाद 16 रन बनाए.

    मैच का टॉस इंग्लैंड ने जीता था और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और दूसरी पारी में 224 रन बनाए.

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बनाए. पांच मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.

  6. गुड़गांव में बारिश: जिला प्रशासन की कंपनियों को सलाह- कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहें

    गुड़गांव बारिश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुड़गांव में भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी है कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम ही करने के लिए कहें.

    प्रशासन ने भारी बारिश के बीच ट्रैफिक समस्या और सुरक्षा को ध्यान में रखते यह सलाह दी है.

    प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि नौ जुलाई को जिले में भारी बारिश हुई और कल भी भारी बारिश की आशंका है. इसकी वजह से पानी भरने, पेड़ों के गिरने जैसे दिक्कतें पैदा सकती हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

  7. भारी बारिश से दिल्ली परेशान, सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

    दिल्ली सरकार

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

    दिल्ली सीएम ने कहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.

    शनिवार को भारी बारिश के बाद ईस्ट ऑफ़ कैलाश इलाके के एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई थी.

    इसके बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि इस स्कूल का उद्घाटन चार महीने पहले ही 16 करोड़ रुपये की लागत से हुए था. उन्होंने सवाल किया कि अगर स्कूल खुला होता तो क्या होता?

    वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा कि अब उनके कार्यकर्ता यहीं बैठेंगे और स्कूल खुलने नहीं देंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, हादसे पर दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "हमारे कई स्कूल बहुत पुराने हैं. दो स्कूलों की दीवारें ढही हैं. ये दीवारें 35-40 साल पुरानी थीं. बहुत कम समय में 150एमएम बारिश हुई. हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो दिल्ली सरकार और एमसीडी के सारे स्कूलों की जाँच करें ताकि ऐसे हादसों को टाला जा सके."

  8. श्रीलंका ने 15 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ़्तार, ये है पूरा मामला

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    श्रीलंका की नौसेना ने कथित तौर पर श्रीलंका के जल क्षेत्र में मछली पकड़ रहे 15 भारतीय मछुआरों को गिरफ़्तार कर लिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार श्रीलंका की नौसेना ने कहा, '' श्रीलंका की नौसेना और तटरक्षक ने आठ जुलाई को एक विशेष अभियान के तहत श्रीलंका के जलक्षेत्र में अवैध तरीके से मछली पकड़ रहे भारतीय मछुआरों को खदेड़ दिया.''

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बयान के अनुसार, जाफना के डेल्फ्ट द्वीप में चले इस अभियान में 15 भारतीय मछुआरों की गिरफ़्तारी हुई है. पिछले महीने भी श्रीलंका की नौसेना ने 22 भारतीय मछुआरों को गिरफ़्तार कर लिया था. ये मछुआरे तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

    श्रीलंका ने इस साल अब तक 74 भारतीय मछुआरों को गिरफ़्तार किया है.

  9. बारिश का कहर: देश के अलग-अलग हिस्सों में 'आफ़त की बारिश'

    वीडियो कैप्शन, बारिश का कहर: देश के अलग-अलग हिस्सों में 'आफ़त की बारिश'
  10. सैफ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भी क्यों खुश नहीं हैं भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कोच

    इगोर स्टिमक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैम्पियनशिप जीतने के बाद इन दिनों भारतीय फुटबॉल टीम की प्रशंसा हो रही है. लेकिन हेड कोच इगोर स्टिमक अब भी खुश नहीं हैं.

    क्रोएशियाई नागरिक इगोर स्टिमक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि भारत में फुटबॉल अब भी वास्तविक दुनिया में नहीं है और यहां फुटबॉल को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए अब भी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है.

    स्टिमक ने कहा, ''लड़के आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) से खराब आदतें ले रहे हैं. गोल करने के बारे में निर्णय क्षमता अच्छी नहीं है. वे वहां पर पास देते नजर आते हैं, जहां गोल करना बहुत ज़रूरी होता है.'

    इगोर स्टिमक और सुनील छेत्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्टिमक ने कहा, '' कुछ चीजों को बदलने की ज़रूरत है और तेजी से बदलने की ज़रूरत है. मेरी योजनाओं को स्पष्ट तौर पर स्वीकार किये जाने की ज़रूरत है और ऐसा आने वाले सप्ताहों के भीतर किया जाना चाहिए. हम जनवरी तक इस पर बात किए जाने का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं.''

    स्टिमक का कॉन्ट्रैक्ट एशियन कप (10 फरवरी 2024) के बाद ख़त्म हो रहा है. स्टिमक ने 2019 में राष्ट्रीय टीम की कमान अपने हाथों में ली थी.

    हालांकि, उन्होंने टीम के बारे में ये भी कहा कि अब मानसिकता में बदलाव आ रहा है और वो 120 मिनट तक प्रबलता से खेल सकते हैं. और ये अच्छे संकेत हैं.

    इंटरव्यू में उन्होंने कहा, '' हम भारत में वास्तविक दुनिया में नहीं जी रहे हैं. हमारे और प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे बड़ा अंतर बढ़ेगा अगर हम तेजी से आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं तो. हमें ये निर्णय लेना होगा कि हम भारत में ही खेलते रहना और खुश रहना चाहते हैं या फिर दुनिया से मुकाबला करना चाहते हैं.''

  11. मध्य प्रदेश: दो आदिवासी भाइयों को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, तीन गिरफ़्तार

    अभियुक्त

    इमेज स्रोत, Indore Police

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने सुमित चौधरी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

    मध्य प्रदेश के इंदौर में एक आदिवासी व्यक्ति और उसके नाबालिग भाई को बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    सड़क पर कहासुनी के बाद आदिवासी व्यक्ति और उसके भाई को बंधक बना लिया गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने इस घटना के संबंध में शनिवार को सुमित चौधरी, जयपाल सिंह बघेल और प्रेम सिंह परमार को गिरफ़्तार किया है.

    हाल ही में मध्य प्रदेश के ही सीधी ज़िले से एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का पुराना वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

    इस मामले में पुलिस ने प्रवेश शुक्ला नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया था.

    इस वीडियो के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से माफ़ी मांगी थी और उन्हें अपने सरकारी निवास पर बुलाकर उनके पैर धोये थे.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच पाँच लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, अब कैसे हैं हालात?

    हिमाचल प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    हिमाचल प्रदेश में रविवार को भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से पाँच लोगों की मौत हो गई.

    बारिश की वजह से कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं और हालात देखते हुए अधिकारियों ने दो दिन के लिए स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.

    अधिकारियों ने बताया कि सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं.

    स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के 12 ज़िलों में से 10 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी बारिश (204 मिमी से भी ज्यादा) की आशंका है. राज्य आपदा अभियान केंद्र ने बताया है कि पिछले 36 घंटे में 14 भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की 13 घटनाएं हुई हैं. वहीं, 700 से ज्यादा सड़कें बंद हैं.

    मनाली, कुल्लू, किन्नौर और चंबा में दुकानों और गाड़ियों के अचानक आई बाढ़ में बह जाने की खबरें हैं. भारी बारिश की वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है.

    हिमाचल में सभी बड़ी नदियां उफान पर

    इमेज स्रोत, ANI

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शिमला में भी कई सड़कें बंद हैं. शिमला के कोटगढ़ में भूस्खलन की वजह से एक घर गिर गया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

    कुल्लू में भी एक महिला की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई.

    शनिवार रात में चंबा के काटियान तहसील में भूस्खलन में एक व्यक्ति दब गया जिससे उसकी मौत हो गई.

    रावी, व्यास, सतलुज, स्वां और चेनाब समेत कई नदियां उफान पर हैं. पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वो भारी बारिश के बीच यात्रा करने और नदियों के नज़दीक जाने से बचें.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सीएम ने जनता से की ये अपील

    राज्य में बारिश से मची भीषण तबाही के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक वीडियो संदेश जारी करके लोगों से आसपास की नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की है.

    उन्होंने कहा है कि अगले 24 घंटे में और तेज़ बारिश होने की आशंका है. सीएम सुक्खू ने कहा है कि प्रशासन को सभी प्रकार के एहतियात बरतने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को टी-20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में सात विकेट से हराया

    हरमनप्रीत कौर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के साथ टी-20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में मेज़बान टीम को सात विकेट से हराया.

    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.

    पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा की बदौलत बांग्लादेश की टीम पाँच विकेट के नुक़सान पर 114 रन ही बना सकी.

    भारतीय टीम ने 22 गेंदे शेष रहते हुए ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

    भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली और 35 बॉल पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं.

    उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तीन मैचों की सिरीज़ में भारत ने अब 1-0 से बढ़त बना ली है.

    टी-20 के बाद दोनों टीमें 16 से 22 जुलाई के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ भी खेलेगी.

  14. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के अगले दिन भी हिंसा जारी, मरने वालों की संख्या 15 हुई,

    बंगाल में हिंसा

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के अगले दिन यानी आज भी हिंसक झड़पों और आगजनी का दौर जारी है.

    कांग्रेस और भाजपा ने शनिवार की हिंसा के विरोध में आज विभिन्न इलाको में प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे पर रास्ता रोका.

    कोलकाता में भाजपा ने चुनाव आयोग के दफ़्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

    इस बीच, कल की हिंसा में घायल एक और व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया. इसके साथ ही बीते चौबीस घंटों के दौरान चुनावी हिंसा में मरने वालो की तादाद बढ़ कर 15 तक पहुंच गई है.

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज औऱ रानीनगर में रविवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई.

    इस दौरान दोनों ओर से बम फेंके गए. कांग्रेस समर्थकों ने अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में नेशनल हाइवे भी जाम कर दिया.

    स्थानीय लोगों ने बताया कि रानीनगर में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोग घायल हो गए. कांग्रेस ने टीएमसी पर अपने समर्थकों के घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

    पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार में भाजपा समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. नंद तुमार थाने के ओसी मनोज कुमार झा ने बताया कि बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए भीड़ को हटाने की खातिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भाजपा कार्यकर्ता बैलेट बॉक्स में कथित छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन करने मौके पर जुटे थे. उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना इलाके में प्रदर्शनकारियों की उत्तेजित भीड़ ने दो गाड़ियों में आग लगा दी और एक सरकारी बस समेत कई वाहनों में तोड़-फोड़ की.

  15. 'मौत का ये खेला...', पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से किया सवाल

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन स्मृति ईरानी ने इसको लेकर राहुल गांधी से भी सवाल पूछे हैं.

    केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग देख रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक अधिकारों को जताने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. उसी तृणमूल के साथ कांग्रेस हाथ मिला रही है, क्या उनसे हाथ मिलाना मंज़ूर है उन्हें, जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं? मौत का यह खेला राहुल गांधी को स्वीकार है?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चुनावी हिंसा में मरने वालो की तादाद बढ़ कर 15 तक पहुंच गई है.

    पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने दक्षिण दिनाजपुर के हिंसा प्रभावित हजरतपुर गांव का दौरा किया और पुलिस पर अपनी ड्यूटी सही से नहीं करने का आरोप लगाया.

    इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया.

    इससे पहले कांग्रेस के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि वो ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि वो किस तरह का लोकतंत्र चाहती हैं? चौधरी ने कहा था, ''आपके हाथ खून से रंगे हैं.''

  16. राहुल गांधी से बाइक मैकेनिक ने पूछा, 'कब करेंगे शादी', मिला ये जवाब

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, TWITTER/ @INCIndia

    इमेज कैप्शन, बाइक मैकेनिकों के साथ राहुल गांधी

    बाइक मैकेनिकों का हाल समझने के लिए बीते दिनों दिल्ली के करोल बाग़ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एक मैकेनिक ने पूछा कि वो शादी कब करेंगे?

    हालांकि, हमेशा की तरह राहुल गांधी ने ये सवाल टाल दिया.

    राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिकों से हुई इस मुलाक़ात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

    वीडियो के नौवें मिनट पर एक मैकेनिक राहुल गांधी से सवाल करते हैं, "वो शादी-शुदी का आपका?? कब होगा सर?"

    इस पर राहुल गांधी कहते हैं, "देखते हैं..."

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    इसके बाद राहुल गांधी पलट कर मैकेनिक से ही पूछते हैं, "आपकी शादी हो गई?"

    हालांकि, ये पहली बार नहीं जब राहुल गांधी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया हो.

    बीते महीने ही जब विपक्षी एकजुटता की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुँचे थे तब आरजेडी के चीफ़ लालू प्रसाद यादव ने भी उनसे कुछ ऐसा ही सवाल किया था.

    लालू यादव ने उस समय अपने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "हमारी बात मानिए, शादी करिए...अभी भी समय बीता नहीं है."

    इस पर राहुल ने जवाब दिया, "आपने कह दिया तो अब हो जाएगा."

  17. मानवाधिकार मामलों की अमेरिकी अफ़सर क्यों आ रही हैं भारत? - प्रेस रिव्यू

  18. दिल्ली में भारी बारिश: सीएम केजरीवाल ने सभी अफ़सरों का संडे ऑफ़ कैंसिल कर ग्राउंड पर उतरने को कहा

    दिल्ली में बारिश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बारिश के बीच दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के एक कर्मी

    दिल्ली में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी कर्मचारियों की रविवार को छुट्टी कैंसिल करने के आदेश दिए हैं.

    उन्होंने दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर शैली ओबरॉय से भी "समस्या वाले इलाकों" का मुआयना करने को कहा है.

    इस बारे में अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके अनुसार, "कल दिल्ली में 126एमएम बारिश हुई. मॉनसून सीज़न की टोटल बारिश का 15% मात्र 12 घंटे में बरसा. लोग जल भराव से काफ़ी परेशान हुए. आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्या वाले इलाकों का इंस्पेक्शन करेंगे. सभी विभागों के अफ़सरों को संडे की छुट्टी कैंसिल कर के, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं."

    मौसम विभाग के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि रविवार सुबह साढ़ आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर 153 एमएम बारिश दर्ज की गई है. ये जुलाई 1982 के बाद से सर्वाधिक है.

    पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के टकराने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में तेज़ बारिश हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. यहाँ शनिवार को मौसम की पहली 'भारी' वर्षा हुई.

  19. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से आई बाढ़ में बहे दो सैनिक

    नायब सुबेदार कुलदीप सिंह

    इमेज स्रोत, @White Knight Corps

    इमेज कैप्शन, नायब सुबेदार कुलदीप सिंह

    कश्मीर के पूंछ इलाक़े में गश्त के दौरान भारतीय सेना के दो सैनिक नदी में बह गए.

    नायब सुबेदार कुलदीप सिंह और लांस नायक तेलू राम एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग के दौरान अचानक आई बाढ़ में बह गए.

    भारतीय सेना ने दोनों जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है.

    शनिवार को इन जवानों की तलाश में सेना ने अभियान भी चलाया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है.

    राज्य में कई सड़कें बंद हैं और झेलम और चेनाब नदियां उफ़ान पर हैं.

    ख़राब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा निलंबित है और सैकड़ों पर्यटक फंसे हैं.

    रविवार सुबह भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद है.

  20. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, ब्यास उफ़ान पर, सड़कें टूटी, मकान बहे

    नदी में बहती कार

    इमेज स्रोत, UGC

    रविवार को भी हिमाचल प्रदेश में तेज़ बारिश जारी रही. मौसम विभाग ने राज्य के सात ज़िलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.

    भारी बारिश की वजह से राज्य के कई ज़िलों में ब्यास नदी उफ़ान पर है और कई इलाक़ों से भूस्खलन की रिपोर्टें हैं.

    चंडीगढ़ मनाली हाइवे पर सड़क का हिस्सा ब्यास के उफ़नते पानी के साथ बह गया है. वहीं पुलिस के मुताबिक़ कुल्लू-मनाली रोड पर पत्थर गिरने की वजह से कुल्ली से मनाली और अटल टनल की तरफ़ यातायात पूरी तरह रुक गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ़) की टीम ने नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से अपने घरों में फंसे छह लोगों को ज़िंदा बचाया है.

    भूस्खलन और बादल फटने की वजहों से शिमला, सिरमौर, लाहौल और स्पिति, चंबा और सोलन ज़िलों में कई सड़कों पर यातायात बंद है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार और रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की थी.

    भारी बारिश की वजह से मनाली में बाज़ार का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया. दुकानों के बहने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3