यूपी के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने पर दलित युवक से चप्पल चटवाई, अभियुक्त गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक लाइनमैन ने एक दलित समुदाय के व्यक्ति से पहले मारपीट की

लाइव कवरेज

दिलनवाज़ पाशा and स्नेहा

  1. यूपी के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने पर दलित युवक से मारपीट, चप्पल चटवाई, अभियुक्त गिरफ़्तार,

    पीड़ित युवक

    इमेज स्रोत, VIRAL VIDEO

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक लाइनमैन ने एक दलित समुदाय के व्यक्ति से पहले मारपीट की और कथित तौर पर अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.

    सोनभद्र के एडिशनल एसपी कलू सिंह ने बताया है कि अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

    पुलिस के मुताबिक ये मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का है. पीड़ित अपने मामा के घर आया हुआ था. उनके घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था.

    पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने इसे जोड़ दिया. इससे संविदा पर तैनात तेजबली सिंह पटेल नाम का लाइनमैन नाराज़ हो गया. उसने गांव पहुंचकर युवक की पिटाई की. उससे उठक बैठक कराई और अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.

    घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के ख़िलाफ़ एससी एसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कौन होगा कांग्रेस का सीएम चेहरा, सचिन पायलट ने दिया जवाब

    सचिन पायलट

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस राजस्थान में पार्टी के दो बड़े नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अर्से जारी तनातनी को दूर करने की कोशिश में जुटी है.

    राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी उसके पहले दोनों नेताओं के मतभेद दूर करना चाहती है.

    इस बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि अगले चुनाव में पार्टी किसका चेहरा आगे करके चुनाव में उतरेगी यानी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा.

    सचिन पायलट ने इसका जवाब दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सचिन पायलट ने कहा, '' कांग्रेस दशकों से किसी भी राज्य में कभी भी एक चेहरे को लेकर चुनाव में उतरती नहीं है. 2018 में मैं अध्यक्ष था लेकिन सभी मिलकर चुनाव लड़े थे. बाद में पार्टी ने जो निर्णय लिया, वो सबके सामने है."

    उन्होंने कहा, " ये स्पष्ट है कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतने के बाद ये तय किया जाएगा कि किसको मौका दिया जाएगा. लेकिन ये महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि हम चुनाव जीते कैसे? लोकसभा का चुनाव कुछ महीने बाद है इसलिए राजस्थान का चुनाव जीतना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसको जीतने के लिए हम लोग पूरी ताकत लगाएंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गहलोत से रिश्ते पर क्या बोले?

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मतभेद के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी है.

    पायलट ने कहा कि पार्टी और जनता किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

    अशोक गहलोत के साथ रिश्ते के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, '' अगर कहीं कुछ थोड़ा आगे-पीछे है, तो वो बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है, क्योंकि पार्टी और जनता किसी व्यक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, यह बात मैं भी समझता हूं और गहलोत जी भी समझते हैं.''

    सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने उनसे कहा है-भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो.

    पायलट ने कहा कि उनकी यह बात सलाह के साथ कांग्रेस अध्यक्ष का निर्देश भी है.

  3. काजोल के 'नेताओं की पढ़ाई' वाले बयान पर विवाद, अभिनेत्री ने अब क्या कहा

    काजोल

    इमेज स्रोत, ANI

    अभिनेत्री काजोल के 'नेताओं की शिक्षा' पर दिए एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूज़र उन्हें ट्रोल करने लगे. विवाद बढ़ा तो काजोल ने अपने बयान पर सफाई दी है.

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '' मैं शिक्षा और उसके महत्व के बारे में एक प्वाइंट रख रही थी. मेरा इरादा किसी भी नेता को नीचा दिखाने का नहीं था. हमारे पास कुछ ऐसे महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं.''

    अभिनेत्री काजोल अपने आने वाले शो ' द ट्रायल' के बारे में एक मीडिया संस्थान से बात कर रही थीं. इसी दौरान उन्होंने भारत के भविष्य और नेताओं की एजुकेशन को लेकर बयान दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उनके इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की तो कुछ ने समर्थन.

    काजोल ने मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा था, '' खासतौर पर भारत जैसे देश में बदलाव की गति इतनी धीमी इसलिए है क्योंकि हम अब भी अपनी परंपराओं में धंसे हुए हैं. और इसके तार हमारी शिक्षा से जुड़े हैं. ''

    उन्होंने आगे कहा, '' हमारे ऐसे नेता हैं, जिनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. माफ कीजिएगा लेकिन मुझे ये कहना होगा, हम पर शासन करने वाले नेताओं में से कई के पास नज़रिया नहीं है, जो शिक्षा से हासिल होता है. मेरे ख्याल से शिक्षा कम से कम दूसरे नज़रिए को देखने का मौका देती है.''

  4. यूक्रेन युद्ध के 500 दिन: ज़ेलेंस्की पहुंचे स्नेक आइलैंड, कहा-एक एक इंच वापस लेंगे

    वोलोदिमीर जेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन-रूस युद्ध के 500 दिन होने पर स्नेक आइलैंड का दौरा किया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपनी एक-एक इंच ज़मीन वापस लेगा.

    इस मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़लेंस्की उन लोगों को याद किया जिन्होंने इस इलाके को मुक्त कराया था, जिसके बाद यह यूक्रेन के संघर्ष का प्रतीक बन गया.

    इस दौरान ज़ेलेंस्की ने इस युद्ध में युक्रेन की जीत का वादा किया और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जो अपनी मातृभूमि के लिए लड़ रहे हैं.

    युद्ध के शुरुआती समय में ही रूस ने इस द्वीप पर कब्जा कर लिया था लेकिन जल्द ही यूक्रेन अपनी जमीन को पाने में सफल रहा. ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो में कहा कि स्नेक आइलैंड इस बात का प्रमाण है कि यूक्रेन अपने इलाके की एक-एक इंच फिर से हासिल करेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 'राजस्थान सरकार ने राज्य का किया बड़ा नुक़सान, अब बाय-बाय मोड में है'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि इस सरकार ने राज्य का बहुत नुकसान किया है.

    पीएम मोदी ने कहा, '' कांग्रेस सरकार ने चार सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और ये बात यहां की सरकार भी जानती है कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार बाय-बाय मोड में आ गई है.''

    पीएम मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

    पीएम मोदी ने बीकानेर जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया.

    पीएम ने कहा, '' आज जिस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हुआ है, ये कॉरिडोर राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा.''

    पीएम ने इस दौरान राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को भाजपा की योजना से भी परेशानी होती है.

    उन्होंने कहा, ''जल जीवन मिशन में राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, लेकिन ये धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल है. आज देश के 130 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा है, लेकिन इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है.''

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

  6. दिल्ली पर सावन मेहरबान लेकिन लोग परेशान...

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में भारी बारिश की वजह से शनिवार को आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा.

    जगह-जगह पर जलजमाव का सबसे अधिक असर लंबे ट्रैफिक जाम के रूप में देखा गया.

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    कारोबारियों से लेकर रोज़ दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

    कनॉट प्लेस समेत सेंट्रल दिल्ली के कई बाज़ार वाले इलाकों से जलजमाव के कारण ग्राहकों ने दूरी बनाए रखी.

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम की ये सबसे पहली भारी बरसात रही.

    शनिवार के लिए पहले से ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा था.

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    ये अलर्ट रविवार के लिए भी जारी किया गया है.

    सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी जहां दिल्ली के मौसम विभाग का दफ्तर है, 98.7 मिलीमीटर बारिश दोपहर के ढाई बजे तक ही हो गई थी.

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    रिज ऑब्जर्वेटरी में 111.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.

    कनाट प्लेस के मिंटो ब्रिज वाले रास्ते को जलजमाव के कारण थोड़ी देर के लिए बंद करना पड़ा.

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    शहर के तिलक ब्रिज अंडरपाल का भी यही हाल था.

    कुछ लोगों का कहना है कि हरेक साल मॉनसून के सीजन ने दिल्ली के स्मार्ट सिटी होने की असलियत बेपर्दा होने लगती है.

  7. इसराइली सुरक्षाबलों के जाने के बाद कैसा है जेनिन कैंप का मंज़र

    वीडियो कैप्शन, इसराइली सुरक्षाबलों के जाने के बाद कैसा है जेनिन कैंप का मंज़र

    क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में दो दिन चले इसराइली सैन्य अभियान से जेनिन रेफ़्यूजी कैंप में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. इसराइली सुरक्षाबलों के लौट जाने के बाद अब हज़ारों लोगों की वापसी हो रही है.

    मारे गए 12 फ़लस्तीनियों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. संघर्ष के दौरान इसराइल के भी एक सैनिक की मौत हो गई थी. देखिए बीबीसी संवाददाता जेरेमी बोवेन की रिपोर्ट.

  8. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 12 की मौत, कई घायल,

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाको में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए.

    इसने वर्ष 2018 के चुनाव में हुई दस मौतों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.

    सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसक झड़पों के अलावा आगजनी, बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान की भी सैकड़ों शिकायतें सामने आई हैं.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर हिंसा के बीच शाम 5 बजे तक 66.28 प्रतिशत वोट पड़े.

    गैर-सरकारी सूत्रों ने कम से कम 15 लोगों की मौत का दावा किया है.

    राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने दोपहर बाद पत्रकारों से बातचीत में तीन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, आयोग का काम पूरी व्यवस्था संभालना है.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    सरकारी सूत्रों ने बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

    सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद जिले में हुई है. उसके अलावा नदिया, कूचबिहार, मालदा, बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24-परगना जिले में हिंसक घटनाओं में भी लोगों की मौत हुई है.

    हिंसा की घटनाओं के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    भाजपा ने केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा के विरोध में राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन भी किया.

    दूसरी ओर,राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने भी इस हिंसा पर गहरी चिंता जताई है.

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    उन्होंने आज उत्तर 24-परगना और नदिया जिले के कुछ इलाकों का दौरा किया.

    पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायतों की 63,229, पंचायत समितियों की 9,730 सीटों और 22 जिला परिषदों की 928 सीटों यानी कुल 73,887 सीटों के लिए मतदान हुआ.

    इनमें से 9,013 सीटों पर मैदान में उतरे उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

  9. ट्विटर के मुक़ाबले ज़करबर्ग के थ्रेड्स में क्या है अलग और ख़ास

    वीडियो कैप्शन, ट्विटर के मुक़ाबले ज़करबर्ग के थ्रेड्स में क्या है अलग और ख़ास

    फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा ने अपने नए ऐप को लॉन्च कर दिया है, जिसे ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है.

    मेटा के नए ऐप का नाम है थ्रेड्स जिसे कंपनी एक टेक्स्ट बेस्ड कन्वरसेशन ऐप कहती है.

    ये ऐप सौ से ज़्यादा देशों में उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल कर बीबीसी संवाददाता जेम्स क्लेटन ने क्या पाया. देखिए इस रिपोर्ट में.

  10. बिहार: जदयू ने महागठबंधन में दरार की खबरों को किया खारिज

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने शनिवार को महागठबंधन में दरार होने की खबरों को खारिज कर दिया.

    आरजेडी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ ताजा चार्जशीट के बाद महागठबंधन में फूट की अटकलबाजी लगाई जा रही थी.

    तेजस्वी का नाम 'लैंड फॉर होटल' मामले में आया है.

    बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और राजद नेता का विवाद विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के के पाठक से चल रहा है और ऐसा कहा जाता है कि पाठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विश्वास प्राप्त है.

    नीतीश-तेजस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    इसको लेकर भी राजद और जदयू में गांठ पड़ने की अटकलबाजी हो रही थी.

    हालांकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, "महागठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. बीजेपी के इशारे पर अफ़वाह फैलाया जा रहा है."

    जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने भी महागठबंधन में दरार से इनकार किया है.

    हालांकि, नीरज कुमार ने शिक्षा मंत्री को लेकर चिंता जाहिर की. शिक्षा मंत्री उस घटना के बाद से विभाग नहीं जा रहे हैं.

  11. भारत, बांग्लादेश और म्यांमार की वो घटनाएं जिनके कारण एकजुट हो रहे कुकी, चिन और मिज़ो समुदाय

  12. यूपी: यूट्यूबर की पिटाई और फिर गिरफ्तारी, क्या है पूरा मामला और अखिलेश यादव क्या बोले, अनुभव स्वरूप यादव, बीबीसी हिंदी के लिए

    यूट्यूबर को एएनएम ने चप्पल और डंडे से पीटा

    इमेज स्रोत, AkhileshYadav/Tweet

    उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर ज़िले में एक उपस्वास्थ्य केंद्र के हालात पर वीडियो बनाने पहुंचे यूट्यूबर के साथ वहां की महिला स्वास्थ्यकर्मी की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    वीडियो में नाराज़ दिख रही महिला स्वास्थ्यकर्मी यूट्यूबर को पीटते हुए दिखती हैं. यह मामला थाने तक पहुंचा. दोनों पक्ष ने थाने में रपट लिखवाई लेकिन पुलिस ने यूट्यूबर को ही गिरफ़्तार कर लिया है.

    यूट्यूबर ललित यादव के ख़िलाफ़ कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सुलतानपुर ज़िले की पुलिस ने एक बयान किया है. उसमें कहा गया है, "थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा सीएन-173/23 धारा 384, 354, 353, 504, 506 आईपीसी और 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्त ललित कुमार यादव को नियमानुसार दिनांक 6 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया."

    एएनएम के द्वारा यूट्यूबर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताना शुरू किया, तब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मामले की जांच के लिए एसीएमओ की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी गई है और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है.

    उन्होंने ये भी कहा है कि दोषी स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए. अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उत्तर प्रदेश की सच्चाई सबको पता चल जाए.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल की दुर्दशा का हाल उजागर करनेवाले एक मीडियाकर्मी को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा पीटे जाने की घटना को आपराधिक मामले की तरह देखा जाए. अगर हर ज़िले में एक भी ऐसा दुस्साहसी पत्रकार हो जाए तो उत्तर प्रदेश की सच्चाई सबको पता चल जाए.''

    मामले को लेकर सुलतानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि डिप्टी सीएम के निर्देश के अनुसार जाँच टीम गठित कर दी गई है, रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  13. समान नागरिक संहिता लागू हुई तो हिंदुओं पर क्या असर होगा?

    वीडियो कैप्शन, समान नागरिक संहिता लागू हुई तो हिंदुओं पर क्या असर होगा?

    यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड, जिसे हिंदी में समान नागरिक संहिता भी कहते हैं. यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का मतलब है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान क़ानून.

    चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से क्यों न हों. अगर यूसीसी लागू होता है तो शादी, तलाक, बच्चा गोद लेना और उत्तराधिकार से जुड़े मामलों में सभी भारतीयों के लिए एक जैसे नियम होंगे. लंबे समय से इसकी मांग उठती रहती है.

    अक्सर ऐसी तस्वीर पेश की जाती है कि मुसलमान यूसीसी का विरोध करते हैं और हिंदू इसके पक्ष में हैं. लेकिन क्या यूसीसी लागू होने से हिंदुओं पर भी असर पड़ेगा?

  14. चीन ने जैक मा की कंपनी पर लगाया करीब एक अरब डॉलर ज़ुर्माना

    जैक मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन ने कारोबारी जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप समेत कई फाइनेंशियल कंपनियों पर एक अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है.

    जुर्माना लगाने के पीछे की वजह उपभोक्ता सुरक्षा कानून और कॉर्पोरेट नियमों का उल्लंघन बताया गया है.

    एंट ग्रुप पेमेंट फ़र्म अली पे का संचालन भी करता है.

    चीनी सेंट्रल बैंक और सिक्योरिटीज रेगुलेटर ने एक बयान में कहा कि वो टेक दिग्गज कंपनियों में सुधार के अपने अभियान में आगे बढ़ रहे हैं और अब उनका ध्यान सामान्य देखरेख की तरफ है.

    एंट के इस सेक्टर में उभरने को भी देश की वित्तीय परिदृश्य के लिए चुनौती के तौर पर देखा गया था.

    चीन में हाल के समय में टेक सेक्टर में निवेश पर संशय के बादल छाए हुए हैं और राष्ट्रपति शी जिनपिंग लगातार इस सेक्टर में सरकारी नियंत्रण को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

  15. कराची का वो मोहल्ला, जहां सीमा रहती थी

    वीडियो कैप्शन, कराची का वो मोहल्ला, जहां सीमा रहती थी

    प्यार की ख़ातिर पहले पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत के ग्रेटर नोएडा में पहुंचीं सीमा गुलाम हैदर के पति का कहना है उन्होंने कोई तलाक़ नहीं दिया है और वो अपनी पत्नी-बच्चों को वापस चाहते हैं.

    कराची में जहां सीमा गुलाम हैदर रहा करती थीं, वहां बीबीसी की टीम पहुंची तो मकान मालिक ने बताया कि वो उनकी बेटी की तरह थी.

  16. एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में 25 फीसदी तक की कटौती करेगा रेलवे

    वंदे भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25 फ़ीसदी तक की कमी की जा सकती है.

    हालांकि, यह सीटों की ऑक्यूपेंसी पर निर्भर करेगा.

    रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. छूट का आधार बुनियादी किराया होगा. अन्य शुल्क जैसे कि रिजर्वेशन शुल्क, सुपर फ़ास्ट सरचार्ज, जीएसीटी के नियम पहले जैसे ही रहेंगे.

    रेल मंत्रालय ने एसी सीटिंग वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए रेलवे ज़ोन के प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को अधिकार सौंपने का निर्णय लिया है.

  17. राजस्थान में गहलोत-पायलट को विधानसभा चुनाव के पहले साथ ला पाएगी कांग्रेस?

  18. क्रिकेट वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के भारत में मैच खेलने पर क्या है नया अपडेट

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के हिस्सा लेने पर एक कमेटी अब फ़ैसला लेगी.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है.

    कमेटी बैठक में पाकिस्तान और भारत के बीच के संबंधों, खेल और राजनीति को अलग रखने की सरकार की नीति, भारत में खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया के लिए माहौल पर विचार करने के बाद शरीफ़ को अपनी सिफ़ारिशें सौंपेगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक है.

    क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम हिस्सा लेगी.

    हालांकि, पीसीबी ने यह कहा है कि पाकिस्तान की टीम के बारे में अंतिम फैसला सरकार ही करेगी.

    भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबल 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जानिए वर्ल्ड कप के बारे में

    इस साल अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है.

    वर्ल्ड कप पाँच अक्तूबर को शुरू होगा और फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

    मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.

    46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं.

  19. पश्चिम बंगाल में हिंसा का चुनाव पर क्या असर होगा?

    वीडियो कैप्शन, पश्चिम बंगाल में हिंसा का चुनाव पर क्या असर होगा?

    पश्चिम बंगाल में 70 हज़ार से ज़्यादा सीटों पर पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर देखने को मिला, इस हिंसा में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.

    ये चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब राज्य की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी पार्टी के भीतर चल रही उठापटक को संभालने की कोशिश भी कर रही हैं.

    ऐसे में राज्य में जारी हिंसा और ये तमाम मुद्दे इन चुनावों को कितना प्रभावित करेंगे? देखिए बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली की यह रिपोर्ट. वीडियो एडिटिंगः शिव शंकर चटर्जी

  20. बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने क्यों कहा- 'मुझे एक-दो महीने के ब्रेक की ज़रूरत है'

    पंकजा मुंडे

    इमेज स्रोत, @Pankajamunde

    भारतीय जनता पार्टी की नेता नेता पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया है.

    शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में पंकजा मुंडे ने कहा, "ये सभी रिपोर्टें निराधार हैं. मैं राहुल गांधी या सोनिया गांधी से कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली हूं. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तरफ़ से प्रस्ताव के कुछ बयान आए होंगे, लेकिन मैंने कभी जवाब नहीं दिया."

    पंकजा मुंडे ने कहा है कि जो मीडिया चैनल इस तरह की रिपोर्टें चला रहे हैं वो उन पर मानहानि का मुक़दमा करेंगी. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्टें उनकी छवि को धूमिल करने के लिए प्रसारित की जा रही हैं.

    उन्होंने कहा, "अगर मैं कभी निर्णय लूंगी तो वो धमाके के साथ होगा, सार्वजनिक होगा. मेरे बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जानें की ये अफ़वाहें मेरी छवि को धूमिल करने के लिए फैलाई जा रही हैं."

    राज्य के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता ज़ाहिर करते हुए मुंडे ने कहा कि वो राजनीति से एक या दो महीने तक दूर रहेंगी.

    मुंडे ने कहा, "अपने राजनीतिक जीवन के बीस वर्षों में, मैंने निष्ठा से काम किया है, लेकिन हाल के घटनाक्रम से मैं परेशान हूं. मुझे एक-दो महीने के ब्रेक की ज़रूरत है. मैं आत्मनिरीक्षण करना चाहती हूं."