यूपी के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने पर दलित युवक से मारपीट, चप्पल चटवाई, अभियुक्त गिरफ़्तार,

इमेज स्रोत, VIRAL VIDEO
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बिजली कनेक्शन जोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक लाइनमैन ने एक दलित समुदाय के व्यक्ति से पहले मारपीट की और कथित तौर पर अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.
सोनभद्र के एडिशनल एसपी कलू सिंह ने बताया है कि अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक ये मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का है. पीड़ित अपने मामा के घर आया हुआ था. उनके घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने इसे जोड़ दिया. इससे संविदा पर तैनात तेजबली सिंह पटेल नाम का लाइनमैन नाराज़ हो गया. उसने गांव पहुंचकर युवक की पिटाई की. उससे उठक बैठक कराई और अपनी चप्पल चाटने को मजबूर कर दिया.
घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के ख़िलाफ़ एससी एसटी एक्ट समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त



























