ईडी ने मनीष सिसोदिया की संपत्ति की ज़ब्त, केजरीवाल और आतिशी उतरीं बचाव में

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी तौर पर ज़ब्त कर ली है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनंत प्रकाश

  1. ईडी ने मनीष सिसोदिया की संपत्ति की ज़ब्त, केजरीवाल और आतिशी उतरीं बचाव में

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी तौर पर ज़ब्त कर ली है.

    प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया पर बताया है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढाल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा समेत कुछ और लोगों की क़रीब 52.24 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है.

    निदेशालय के अनुसार इस मामले में अब तक 128.78 करोड़ रुपये की संपत्ति और अन्य चीज़ें ज़ब्त की जा चुकी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ निदेशालय के पास कोई सबूत नहीं है इसलिए उन्होंने उनकी दो संपत्तियों को ज़ब्त किया है.

    इनमें से एक 2005 में गाज़ियाबाद के वसुंधरा में 5 लाख रुपये में खरीदा गया फ्लैट और दूसरा दिल्ली के मयूर विहार में 2018 में 65 लाख रुपये में खरीदा गया उनका फ्लैट शामिल है.

    पार्टी का कहना है कि ये दोनों ही फ्लैट दिल्ली की आबकारी नीति आने से सालों पहले खरीदे गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उनकी करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त हो गई है.

    उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ईडी के 3 जुलाई के जिस आदेश के तहत संपत्ति की ज़ब्त की गई हैं, उसके अनुसार मनीष का एक बैंक अकाउंट और दो फ्लैट ज़ब्त हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उनके बैंक में 11 लाख रुपये हैं. वहीं जिन दो फ्लैटों की बात है उनमें से एक की क़ीमत 5 लाख और दूसरे की 65 लाख रुपये है.

    उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की संपत्ति कुल 81 लाख रुपये की है और ये साफ़ है कि बीजेपी और पीएम झूठ फैला रहे हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने के बाद भी बीजेपी में नहीं जाते.

    इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लिखा है कि 'प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?'

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  2. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बोले अजित पवार के आने से मेरी कुर्सी ख़तरे में नहीं

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की राजनीति में जारी नाटकीय घटनाक्रम पर एक बेहद दिलचस्प टिप्पणी की है.

    उन्होंने कहा है कि अजित पवार की शिवसेना-बीजेपी सरकार में एंट्री होने से उनके पद के लिए किसी तरह का ख़तरा पैदा नहीं हुआ है.

    अजित पवार इस हफ़्ते की शुरुआत में अपने चाचा शरद पवार के ख़िलाफ़ बग़ावत करके कई एनसीपी विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हुए हैं.

    इसके साथ ही अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. यही नहीं, एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने यहां तक कहा है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

    एनसीपी में मचे घमासान पर शिंदे ने कहा कि पार्टियां तब टूट जाती हैं जब मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है.

    उन्होंने कहा, “ये सब तब होता है जब मेहनतकश पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती है. अजित पवार ने खुद कहा है कि शरद पवार ही बीजेपी के साथ 2017 और 2019 में करार करना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपना रुख़ बदल लिया.”

  3. 'अब जे भी बनारस आई ते खुश हो के ही जाई' - मोदी

    मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचकर कहा है कि 'काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं, मैं उन्हें कुछ सिखा नहीं सकता.'

    पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे.

    उन्होंने वाराणसी में हुई जी20 बैठक का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे.

    मोदी ने इस मौक़े पर विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा, "पहले लोकतंत्र के नाम पर केवल गिने चुने लोगों के हित साधे जाते थे, ग़रीबों की कोई पूछ नहीं थी. भाजपा के शासन काल में लाभार्थी वर्ग सेकुलरिज़्म का उदाहरण बन चुका है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश पर दशकों तक राज किया उनके शासन के मूल में बेईमानी रही.

    उन्होंने कहा, "2014 से पहले भ्रष्टाचारी और परिवारवादियों की सरकारों के दौरान ऐसा ही कारोबार चलता था. बजट की बात आती थी तो घाटे का, नुक़सान का ही बहाना होता था लेकिन आज ग़रीब कल्याण हो या इंफ्रास्ट्रक्चर बजट की कमी नहीं है."

    "बीते नौ सालों में आए परिवर्तन का सबसे बड़ा उदाहरण भारतीय रेल का है. 2006 में ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (मालगाड़ियों के लिए विशेष परियोजना) में शुरू हुई थी, लेकिन 2014 तक एक किलोमीटर ट्रैक भी नहीं बन पाया था. बीते नौ सालों में इसका बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है."

    50 साल पहले देश में राजधानी एक्सप्रेस चलाई गई, लेकिन इतने सालों में भी ये केवल 16 रूटों में ही चल पाई है. इसी तरह शताब्दी 30-35 साल पहले चली, लेकिन ये भी 19 रूटों पर ही चल रही है. इनसे अलग वंदे भारत एक्सप्रेस है जो चार साल में 25 रूट पर चलनी शुरू हो चुकी है."

  4. मध्य प्रदेश का सीधी पेशाब कांड: नेहा सिंह राठौर पर क्यों दर्ज हुआ मामला,

    नेहा सिंह राठौर

    इमेज स्रोत, Twitter/nehafolksinger

    इमेज कैप्शन, नेहा सिंह राठौर

    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.

    यह एफ़आईआर भोपाल के हबीबगंज थाने में उनकी ओर से सीधी के पेशाब कांड पर 'एमपी में का बा कमिंग सून' टाइटल से एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद की गई है.

    इसमें सीधी कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यूनिफॉर्म में दिखाया गया है.

    भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने इसकी शिकायत की थी.

    सूरज खरे ने कहा है कि नेहा राठौर को संघ का इतिहास पता होना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "देश में जो दूसरे मुद्दे हैं जैसे लव जिहाद, वो लैंड जिहाद इन पर क्यों नहीं पोस्ट करती हैं."

    खरे ने यह भी कहा कि इस सीधी कांड से आरएसएस का कोई लेना-देना नहीं है.

    शहर के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राठौर के मुताबिक़, "एक ट्विटर अकाउंट है जो नेहा सिंह राठौर के नाम से है उनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है."

    इसमें आरएसएस की ड्रेस पहने एक व्यक्ति को पेशाब करते दिखाया गया है जिसमें प्रतीत होता है कि वो सीधी की घटना को बताता है.

    इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

  5. कर्नाटक सरकार का एलान, गिग वर्कर्स को फ़्री में देगी बीमा,

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, Twitter/INCIndia

    कर्नाटक की नवनिर्वाचित सरकार ने संभवत: बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक गिग वर्कर के साथ स्कूटर की सवारी से प्रेरणा लेते हुए एक नयी बीमा योजना लाने का एलान किया है.

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने 14वें बजट भाषण में कहा है कि उनकी सरकार स्विगी, ज़ोमेटो और अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम करने वाले गिग वर्कर्स के लिए बीमा योजना लाएगी.

    इस योजना के तहत राज्य सरकार गिग वर्कर्स को दो-दो लाख रुपये का जीवन और दुर्घटना बीमा देगी. इसका प्रीमियम सरकार भरेगी.

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गिग वर्कर्स के साथ डोसा और कॉफ़ी पर बातचीत की थी. इसमें राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स के सामने आने वाली समस्याओं को समझने की कोशिश की थी.

    इस बैठक के तुरंत बाद राजस्थान सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए बीमा योजना का एलान कर दिया था. और अब कर्नाटक सरकार ने कर दिया है.

    लेकिन कर्नाटक सरकार ने इसके साथ ही पांच नयी गारंटियां भी दी हैं.

    कर्नाटक सरकार की गारंटियां –

    • हर महीने दो सौ यूनिट बिजली फ्री
    • महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा की सुविधा
    • घर की महिला प्रमुख को हर महीने दो हज़ार रुपये
    • दस किलो फ्री चावल
    • बेरोज़गारों को दो साल तक गुज़ाराभत्ता
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इन गारंटियों पर कर्नाटक सरकार 52,000 करोड़ रुपये ख़र्च करेगी जिससे 1.30 करोड़ परिवार लाभांवित होंगे.

    उन्होंने कहा, “हम हर परिवार को हर महीने चार से पांच हज़ार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक मदद देंगे. इस तरह हर साल परिवारों को 48000 से 60000 रुपये तक मिलेंगे. ये कदम हमारे नागरिकों को यूनिवर्सल बेसिक इनकम देने के उद्देश्य के साथ उठाया गया है. ये पूरे देश में अपनी तरह की पहली योजना है.”

    सिद्दारमैया ने कहा है कि उनकी सरकार की ओर से दी जाने वाली इन पांच गारंटियों को फ्रीबीज़ यानी मुफ़्त की रेवड़ियां की तरह से नहीं देखा जाना चाहिए.

    उन्होंने कहा, “जब ग़रीबों तक आर्थिक विकास के लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया को आसानी से झुठलाया जा सकता है तो ऐसे में ग़रीबों, विशेष रूप से महिलाओं तक बिना किसी शर्त के कैश ट्रांसफर किया जाना महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कदम साबित हो रहा है.”

    कर्नाटक सरकार ने अपनी इस और दूसरी तमाम योजनाओं के लिए कोष जुटाने के लिए भारत में बनी शराब पर एक्साइज़ ड्यूटी में बीस फीसद की बढ़त की है.

    इसके साथ ही बीयर पर 175 से 185 फीसद अतिरिक्त एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई गयी है.

  6. कार्टून: टमाटर के साथ सेल्फी

  7. '72 हूरें' फ़िल्म से जुड़े अशोक पंडित को दी गयी सुरक्षा, मिली थी धमकियां

    फ़िल्म निर्देशक अशोक पंडित (नीली शर्ट में)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़िल्म निर्देशक अशोक पंडित (नीली शर्ट में)

    महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘72 हूरें’ से जुड़े फ़िल्म निर्देशक अशोक पंडित को सुरक्षा उपलब्ध कराई है.

    ये फ़िल्म अपने टीज़र और ट्रेलर आने के बाद से ही विवादों के घेरे में है. इस फ़िल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित को कथित रूप से धमकियां भी मिली हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मुंबई पुलिस ने अशोक पंडित के दफ़्तर और घर पर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.

    अशोक पंडित ने खुद को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा है, "मुझे आज पता चला है कि मेरे घर और ऑफिस में सिक्योरिटी दी गयी है. मुझे पिछले कुछ दिनों से आतंकवाद के समर्थकों की ओर से धमकियां दी जा रही थीं.

    मैंने इस बारे में आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था. मैं इसके लिए मुंबई पुलिस और सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे फ़िल्म मेकर के लिए चिंता व्यक्त की."

    सिनेमा हॉल में रिलीज़ से पहले इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में की गयी थी.

    फ़िल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान की ओर से किया गया है और पवन मल्होत्रा एवं अमीर बाशिर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

  8. राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में राहत नहीं, 7 जुलाई का 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल और सारिका से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, बालासोर ट्रेन हादसा: सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया

    बालासोर ट्रेन हादसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच करते हुए सीबीआई ने शुक्रवार को तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, इन लोगों के नाम सीनियर सेक्शन अरुण कुमार, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर ख़ान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इनके ख़िलाफ़ सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत एफ़आईआर दर्ज की गयी हैं.

    साउथ ईस्ट रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुब्रत कुमार पति से कहा है कि रेलवे की तरफ़ से सीबीआई से बात करने की कोशिश की जा रही है. अभी तक रेलवे के पास इसके बारेमे कोई जानकारी नहीं है.

    पिछले महीने 2 जून की शाम बालासोर के बाहानगा स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना घटी थी जिसमें 290 से अधिक लोगों की जान गयी थी और 1000 लोग घायल हो गए थे.

    ये एक्सीडेंट तीन ट्रेनों शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुआ था.

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस घटना की जांच कर रही है.

  10. कराची का वो मोहल्ला, जहां सीमा रहती थी

    वीडियो कैप्शन, कराची का वो मोहल्ला, जहां सीमा रहती थी

    प्यार की ख़ातिर पहले पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत के ग्रेटर नोएडा में पहुंचीं सीमा गुलाम हैदर के पति का कहना है उन्होंने कोई तलाक़ नहीं दिया है और वो अपनी पत्नी-बच्चों को वापस चाहते हैं.

    कराची में जहां सीमा गुलाम हैदर रहा करती थीं, वहां बीबीसी की टीम पहुंची तो मकान मालिक ने बताया कि वो उनकी बेटी की तरह थी.

  11. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, जानें अब कितना हुआ

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून को ख़त्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.853 अरब डॉलर बढ़कर 595.051 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

    इस पहले वाले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.901 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी और ये गिरकर 593.198 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.

    अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के साथ अपने उच्चतम स्तर पर था.

    लेकिन बदलते वैश्विक घटनाक्रम के कारण रुपये पर बढ़ते दबाव के बीच उसे संभालने के लिए आरबीआई को अपना खजाना खोलना पड़ा और इसका असर विदेशी मुद्रा भंडार पर देखने को मिला.

  12. समान नागरिक संहिता लागू हुई तो हिंदुओं पर क्या असर होगा?

    वीडियो कैप्शन, समान नागरिक संहिता लागू हुई तो हिंदुओं पर क्या असर होगा?

    यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड, जिसे हिंदी में समान नागरिक संहिता भी कहते हैं. यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड का मतलब है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान क़ानून.

    चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से क्यों न हों. अगर यूसीसी लागू होता है तो शादी, तलाक, बच्चा गोद लेना और उत्तराधिकार से जुड़े मामलों में सभी भारतीयों के लिए एक जैसे नियम होंगे. लंबे समय से इसकी मांग उठती रहती है.

  13. बांग्लादेश: दो रोहिंग्या गुटों के बीच हिंसक झड़प, छह शरणार्थियों की मौत

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, ARMED POLICE BATTALION

    बांग्लादेश की पुलिस का कहना है कि देश के पूर्वी इलाके में मौजूद रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में छह लोगों की मौत हुई है.

    मरने वाले रोहिंग्या शरणार्थी ही हैं.

    रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों से सक्रिय दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हिंसक झड़प की ये ताज़ा घटना है.

    रोहिंग्या शरणार्थियों के हितों के लिए लड़ने का दावा करने वाले इन दोनों संगठनों में एक है अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी और दूसरे का नाम रोहिंग्या सॉलिडरिटी ऑर्गनाइज़ेशन है.

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, ARMED POLICE BATTALION

    पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता फारूक अहमद ने बताया कि मरने वाले छह लोगों में पांच एक गुट के हैं.

    एक शरणार्थी नेता की हत्या के बाद दोनों गुटों के बीच सुबह गोलाबारी हुई.

    ये घटना ऐसे वक्त में हुई है जब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के चीफ़ प्रॉसिक्यूटर ने कुछ समय पहले ही यहां के रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का दौरा किया था.

    साल 2007 में म्यांमार में हुई सैनिक कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में रोहिंग्या शरणार्थियों को देश छोड़ना पड़ा था.

    माना जाता है कि म्यांमार से पलायन करने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों की लगभग दस लाख आबादी ने बांग्लादेश में पनाह ले रखी है.

    बांग्लादेश
  14. कांपते हाथों के बावजूद फ़ोटोग्राफ़ी में नाम कमाने वाला शख़्स

    वीडियो कैप्शन, कांपते हाथों के बावजूद फोटोग्राफी में नाम कमाने वाला शख़्स

    अक्षय परांजपे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं लेकिन वे विलसन नाम की एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी के कारण उनका शरीर कांपता रहता है.

    एक फोटोग्राफर के लिए उसके हाथों का स्थिर रहना बेहद अहम होता है. ऐसे में अक्षय किस तरह फोटोग्राफी के अपने शौक को पूरा कर पाते हैं.

  15. त्रिपुरा विधानसभा में बीजेपी विधायक के पोर्न देखने का मामला: 5 विधायक निलंबित, विपक्ष का वॉकआउट,

    त्रिपुरा विधानसभा

    इमेज स्रोत, Pranab Shil

    त्रिपुरा विधानसभा के बजट सत्र के आज पहले दिन विपक्षी विधायकों ने सदन शुरू होने के साथ ही में बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ द्वारा पिछले सत्र में कथित तौर पर पोर्न वीडियो देखने का मामला उठाया.

    सदन शुरू होते ही विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने बीजेपी विधायक नाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अपने स्थगन प्रस्ताव की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी.

    देबबर्मा इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाना चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विश्व बंधु सेन ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी और वित्त मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय से चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट पेश करने को कहा.

    त्रिपुरा विधानसभा

    इमेज स्रोत, Pranab Shil

    इस बीच सदन में हंगामा शुरू हो गया.बीजेपी विधायक नाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विपक्ष के विधायकों ने नारे लगाए.

    इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सेन ने बजट कार्यवाही के दौरान "गड़बड़ी पैदा करने" के लिए सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को सदन से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया.

    विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले का विरोध करते हुए सीपीआई (एम), टिपरा मोथा और कांग्रेस के अन्य सभी विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.

    त्रिपुरा विधानसभा

    इमेज स्रोत, Pranab Shil

    दरअसल इस साल मार्च में आयोजित हुए विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नाथ सदन के अंदर अपने मोबाइल पर कथित तौर पर पोर्न वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे.

    ऐसे में प्रमुख विपक्षी दल टिपरा मोथा के नेता अनिमेष देबबर्मा ने बीजेपी विधायक के ऐसे 'दुराचार' पर सदन में चर्चा करने की मांग उठाई थी.

    सदन से वॉकआउट करने के बाद इस मामले को लेकर टिपरा मोथा विधायक देबबर्मा ने मीडिया के समक्ष कहा, "पिछले सत्र में बीजेपी विधायक जब सदन की कार्यवाही चल रही थी उस दौरान वह अपने मोबाइल में ब्लू फिल्म देख रहे थे. विधायक का काम सदन में लोगों की समस्याओं को उठाना होता है."

    त्रिपुरा विधानसभा

    इमेज स्रोत, Pranab Shil

    उन्होंने कहा, "हम बीजेपी विधायक के इस कृत्य की निंदा करते है.यह बहुत शर्मनाक है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसी रैली में मोदी सरनेम पर कुछ कहा था तो उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई लेकिन बीजेपी विधायक ने सदन के अंदर जो शर्मनाक काम किया है क्या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. हम चाहते है कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले की जांच करवाएं."

    60 सीटों वाली त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के कुल 27 विधायक है. टिपरा मोथा पार्टी 13 विधायकों के साथ सदन में प्रमुख विपक्ष है.

  16. इंदौर के इतने साफ़-सुथरा शहर बनने की पूरी कहानी

    वीडियो कैप्शन, इंदौर के इतने साफ-सुथरा शहर बनने की पूरी कहानी

    लगातार छह बार इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में पहचान मिली है. पिछले कुछ सालों में साफ़ सड़कें और स्वच्छता का एक बेहतरीन मॉडल इस शहर ने देश के सामने पेश किया है.

    अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग इंदौर को साफ़ रखने के लिए जूनून की हद तक काम कर रहे इंदौर की सबसे साफ़ शहर के रूप में अपनी जगह बनाए रखने की कहानी बता रही है ये रिपोर्ट.

  17. बंगाल: जबरन धर्म परिवर्तन मामले में सीबीआई ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की,

    कलकत्ता हाई कोर्ट

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन के मामले की जांच करने वाली सीबीआई ने अब इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

    यह घटना मालदा जिले के कालियाचक इलाके की है. वहां दो बहनों ने नवंबर, 2021 में थाने में शिकायत दर्ज कराई की थी कि उनके पति बुद्धु मंडल और गौरांग मंडल 24 नवंबर, 2021 से ही लापता हैं.

    आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद उन दोनों बहनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में आरोप लगाया गया था कि उनके पतियों का अपहरण कर धर्मांतरण करा दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उनको किसी के जरिए पता चला गया था कि दोनों लोगों का जबरन धर्मांतरण कर दिया गया है.

    स्थानीय पुलिस ने अदालत में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा था की दोनों लोगों ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है.

    करीब एक साल पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह मामला उठाया. था.

    उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने इस साल 20 फरवरी को सीबीआई को इस मामले की जांच का निर्देश दिया. था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सीबीआई ने मई में अदालत को प्राथमिकी रिपोर्ट सौंपी थी.

    अदालत ने बीते महीने सीबीआई को अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.

    उसी आधार पर अब खुर्शीद शेख, नाजू शेख, बरकती शेख, हबीब शेख, रबीउल सेख, मुक्तादुल सेख और टीनू शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

    इस मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    बुद्धु और गौरांग मंडल की पत्नियों ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके पति राजमिस्त्री का काम करते थे और 24 नवंबर, 2021 को काम के सिलसिले में घर से निकलने के बाद दोनों वापस नहीं लौटे.

    काफी तलाश के बाद उनकी पत्नियों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन आरोप है कि थाने के अधिकारियों ने उनकी कोई मदद की.

    सीबीआई की टीम ने सातों अभियुक्तों के घरों पर छापे मार कर उनके कब्जे से कुछ कागजात और मोबाइल फोन जब किए हैं. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच में मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी का फैसला किया जाएगा.

    दूसरी ओर, इस मामले के मुख्य अभियुक्त में शामिल रबीउल मंडल ने पत्रकारों से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है.

  18. शाहजहां की बेटी की बनाई वो सराय जो पाकिस्तान में है

    वीडियो कैप्शन, शाहजहां की बेटी की बनाई वो सराय जो पाकिस्तान में है

    पाकिस्तान के पेशावर में मुग़ल शहज़ादी जहांआरा बेगम की कारवां सराय क़रीब 400 साल बीत जाने के बाद आज भी खड़ी है, लेकिन यहाँ अब कोई नहीं रहता.

    पेशावर से अज़ीज़ुल्लाह ख़ान और बिलाल अहमद की यह रिपोर्ट.

  19. मैकडॉनल्ड बर्गर से गायब हुआ टमाटर, एक किलो के दाम हुए 140 रुपये

    मेकडॉनल्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका फास्ट-फूड चेन मैकडॉनल्ड ने भारत के कई हिस्सों में अपने बर्गर और रैप्स में से टमाटर हटा दिया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, इस फ़ैसले की वजह टमाटर की आपूर्ति और गुणवत्ता से जुड़े प्रश्न हैं.

    भारत के कुछ हिस्सों में पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 288 फीसद का उछाल देखा गया है. शुक्रवार को एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 140 रुपये दर्ज की गयी है.

    दिल्ली में स्थित कुछ मैकडॉनल्ड स्टोर्स ने नोटिस लगाकर इस बारे में जानकारी दी है.

    इन नोटिसों में लिखा गया है कि ‘तमाम प्रयासों के बावजूद हम अपनी गुणवत्ता पर ख़रे उतरने वाले टमाटरों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सके हैं. इस वजह से हम बिना टमाटर वाली खाने की चीज़ें परोसने के लिए विवश हैं.’

    इन स्टोर्स को चलाने वाले प्रबंधकों ने कहा है कि समस्या टमाटर की कीमतों को लेकर नहीं है, बल्कि उनकी गुणवत्ता को लेकर है.

  20. होम लोन कैसे मिलता है, क्या करना होता है, जानिए सबकुछ

    वीडियो कैप्शन, होम लोन कैसे मिलता, क्या करना होता है, जानिए सबकुछ

    अपने घर का सपना सब देखते हैं, लेकिन जब घर खरीदने की बारी आती है दाम सुनते ही सपना दूर लगने लगता है.

    ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का सोच रही हैं तो जानिए कैसे ले सकती हैं आप लोन, किन-किन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत.

    इन सभी सवालों के जवाब आपको देंगी बीबीसी की गेस्ट प्रेजेंटर स्नेहा ज़ावले.

    स्नेहा ने समझा एक्सपर्ट्स से और वो आपको समझाएंगी आसान भाषा में. स्नेहा ज़ावले घरेलू हिंसा की सर्वाइवर हैं. स्नेहा की कहानी बीबीसी पहले भी आपके सामने ला चुका है.