You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कनाडा में खालिस्तानी पोस्टरों पर भारत ने जताई सख़्त आपत्ति, पढ़िए क्या कहा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ हिंसा का आह्वान करने वाले खालिस्तानी पोस्टरों पर गुरुवार शाम आपत्ति दर्ज कराई है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनुराग कुमार

  1. कनाडा में खालिस्तानी पोस्टरों पर भारत ने जताई सख़्त आपत्ति, पढ़िए क्या कहा

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ हिंसा का आह्वान करने वाले खालिस्तानी पोस्टरों पर गुरुवार शाम आपत्ति दर्ज कराई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अरिंदम बागची ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर चरमपंथी और आतंकी तत्वों को फलने-फूलने का वातावरण नहीं देना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि भारत सरकार के लिए राजनयिकों की सुरक्षा और दूतावासों की सुरक्षा बेहद अहम है.

    इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा है कि "ये (पोस्टर का) मुद्दा हम ज़रूर उठाएंगे, ये (पोस्टर) कल परसों ही निकला था, हो सकता है अभी तक हो भी गया हो. (ये मुद्दा उठा भी दिया गया हो)"

    रिपोर्टों के मुताबिक कनाडा में खालिस्तान समर्थक समूह ने आठ जुलाई को टोरंटो में एक रैली बुलाई है. इसके लिए जो पोस्टर तैयार किया गया है, उसमें भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें लगाई गई थी और उनके फोन नंबर भी दर्ज किए गए थे.

    पोस्टर में आरोप लगाया गया था कि ये राजनयिक 'खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के ज़िम्मेदार हैं.'

    45 साल के निज्जर की बीती महीने कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    इस पोस्टर के सामने आने पर कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने नाराज़गी जाहिर की थी. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा था कि भारत इस मुद्दे को उठाएगा.

    विदेश मंत्री ने कहा, "हमारे पार्टनर देश जैसे कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया है, जहां कभी कभी खालिस्तानी एक्टिविटी होती हैं. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो खालिस्तानियों को स्पेस न दें. "

    विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ऐसी विचारधारा किसी देश या आपसी रिश्तों के लिए अच्छी नहीं है.

    उन्होंने कहा, "उनकी सोच जो है, कट्टरवादी विचारधारा जो है, वो न हमारे लिए अच्छा है न उनके लिए है, न हमारे रिश्तों के लिए."

  2. पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आज़म ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने पर क्या कहा?

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने गुरुवार को दावा किया है कि उनकी टीम भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप को जीतने पर ध्यान लगा रही है.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जारी घटनाक्रम पर बाबर आज़म ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी टीम इन चीज़ों पर ध्यान नहीं देती है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बाबर आज़म ने कहा है “हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, ये नहीं कि इंडिया के साथ खेलने जा रहे हैं. उसके अलावा भी नौ टीमें हैं जिनके साथ हमें मैच खेलना है. अगर उनको हराएंगे तो हम फाइनल खेलेंगे.

    हमारा फोकस एक टीम पर नहीं है, बल्कि सभी दस टीमों पर है. हमारी योजना ये है कि हमें हर टीम के ख़िलाफ़ अच्छा खेलना है. मैच जीतेंगे तभी हम फाइनल में जा पाएंगे.”

    पीसीबी में जारी घटनाक्रम पर बयान देते हुए आज़म ने कहा, “पीसीबी में जो कुछ हो रहा है, हम उस पर ध्यान नहीं देते. हम सिर्फ़ क्रिकेट पर ध्यान देते हैं. हमारे पास आने वाले दिनों में होने वाले मैचों का कार्यक्रम आ गया है और हमें पता है कि पेशेवर खिलाड़ियों की तरह ये मैच जीतने के लिए हमें क्या करना है.”

    पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत का दौरा करना होगा जिसके लिए भारत सरकार की स्वीकृति की ज़रूरत होगी.

    और अब तक इस मुद्दे पर भारत सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है.

    जब बाबर आज़म से ये पूछा गया कि खिलाड़ियों पर भारत में खेलने जाने को लेकर कितना दबाव है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में वे कहीं भी खेलने के लिए तैयार थे.

    उन्होंने कहा, “हमें वर्ल्ड कप खेलना है चाहें वो जहां भी आयोजित हो और हमारे सामने जो चुनौती मौजूद है, हम उसे लेकर उत्साहित हैं."

  3. कन्हैया कुमार को अब कांग्रेस पार्टी ने दी ये अहम ज़िम्मेदारी

    कांग्रेस ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अपने छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया है.

    गुरुवार को कांग्रेस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्हैया कुमार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी की तरफ़ से एनएसयूआई का इंचार्ज नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.''

    कन्हैया कुमार साल 2021 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. इससे पहले वो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के सदस्य थे. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से लड़ा था. हालांकि उन्हें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.

  4. स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर तंज- सांसद होने का मतलब बस फीता काटना नहीं

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए सांसद होने का मतलब बस फीता काटना होता था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है.

    स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौर पर हैं. इस दौरान वो इलाक़े में विकास कार्यों को जायजा ले रहीं हैं.

    अमेठी दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''कई लोगों को ये भ्रम होता है कि सांसद मतलब बड़े-बड़े कार्यक्रमों में उपस्थिति. सांसद मतलब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का फीता काटना. गांव के लोग तो मुझे कहते हैं कि दीदी आपने अस्पताल बनवा दिया, बाईपास बनवा दिया. अब नाली भी साफ़ करा दो.''

    उन्होंने आगे कहा, ''लोग इतनी आत्मीयता से अपनों से ही बात करते हैं. मैं किसी काम को छोटा बड़ा नहीं मानती. 140 करोड़ का देश है. चुनौतियां तो आएंगी हीं.''

    दरअसल राहुल गांधी अमेठी के पूर्व सांसद हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी इसी सीट से राहुल गांधी को हराकर लोकसभा पहुंचीं थीं. बीजेपी और स्मृति ईरानी लगातार आरोप लगाते रहें हैं राहुल गांधी संसदीय कार्यकाल के दौरान अमेठी में विकास कार्य नहीं करवाए.

  5. अब ट्रकों में एसी होगा अनिवार्य, कांग्रेस कार्यकर्ता बोले- राहुल गांधी इफ़ेक्ट

    भारत में ट्रकों में एयर कंडिशनर अनिवार्य होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इससे जुड़े ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन को मंज़ूरी दी है.

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, '' मैंने ट्रकों के केबिन में एयर कंडिशनिंग सिस्टम अनिवार्य करने से जुड़े ड्राफ़्ट नोटिफ़िकेशन को मंज़ूरी दे दी है. ये एन 2 एन 3 कैटेगरी के ट्रकों के लिए ज़रूरी होगा.''

    गडकरी ने आगे कहा, ''रोड सेफ्टी सुनिश्चित करने में ट्रक ड्राइवरों की अहम भूमिका है. इस फ़ैसले से उनके लिए बेहतर काम करने के हालात पैदा होंगे और उनकी कार्यक्षमता बेहतर होगी. थकान से भी बचा जा सकेगा.''

    कांग्रेस ने ट्रकों में एसी लगाने को अनिवार्य बनाने का श्रेय राहुल गांधी को दिया. कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज विनय कुमार दोकनिया ने इसके लिए राहुल गांधी को शुक्रिया कहा. उन्होंने ट्वीट किया- इस सरकार की आंख खोलने के लिए शुक्रिया राहुल गांधी.

    कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने भारत ट्रक से यात्रा की थी और भारत के ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं के बारे में जाना था. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने अमेरिका में भी ट्रक से यात्रा की थी और अमेरिका के ट्रकों को ड्राइवरों को सहूलियत के लिए बेहतर बताया था.

  6. बिहार में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को लेकर लालू और नीतीश की पार्टी के अलग-अलग सुर,

    बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच जारी खींचतान बीते दो दिनों से सुर्खियों में है.

    अब सत्तारूढ़ दल जद (यू) केके पाठक के पक्ष में बोलने की वजह से विवाद बढ़ता नज़र आ रहा है.

    शिक्षा मंत्री ने कहा है कि केके पाठक की नायक फिल्‍म के हीरो या रॉबिनहुड वाली छवि नहीं बनाई जानी चाहिए.

    राज्य में शिक्षकों की बहाली के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

    शिक्षा मंत्री की ओर से ये पत्र उनके सरकारी आप्त सचिव ने विभाग के अपर मुख्य सचिव को ये पत्र लिखा था.

    इसके बाद जवाबी पत्र में शिक्षा विभाग ने मंत्री के आप्त सचिव को फ़र्ज़ी करार देते हुए विभाग में एंट्री पर रोक लगा दी है.

    शिक्षा मंत्री और विभाग के आला अधिकारियों को लेकर सरकार में शामिल सत्तारूढ़ दलों के भी रुख बंटे नज़र आ रहे हैं.

    राजद के विधायक भाई वीरेन्द्र ने शिक्षा मंत्री का पक्ष लेते हुए केके पाठक की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.

    लेकिन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने केके पाठक की हिमायत करते हुए कहा है कि वो नियम-कानून से चलने वाले ईमानदार और कड़क अधिकारी हैं.

  7. चंद्रयान-3 कब होगा लॉन्च, इसरो ने किया एलान

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को बताया है कि बहुप्रतिक्षित मिशन चंद्रयान-3 आगामी 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.

    इसरो ने ट्वीट करके इस मिशन से जुड़ी दूसरी अहम जानकारियां भी साझा की हैं.

    इस ट्वीट में इसरो ने कहा है कि ''चंद्रयान-3 का मिशन 14 जुलाई 2023 को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.''

    इसरो ने ये भी बताया है कि मिशन में इस्तेमाल होने वाले LVM3 M4 व्हीकल को लॉन्च पैड पर लगा दिया गया है और लॉन्चिंग की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.

  8. दिनभर: यूक्रेन में फिर रिहायशी इलाक़े में मिसाइल हमला

    पॉडकास्ट में आज बात रूस यूक्रेन युद्ध की जिसे जल्द 500 दिन पूरे होने वाले हैं. यूक्रेन का दावा है कि लवीव शहर में मिसाइल हमला किया गया है.

  9. ट्विटर से कितना अलग है मेटा का थ्रेड्स?

    मेटा का थ्रेड्स एप भारत में भी लॉन्च हो गया है. मेटा प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उनकी कंपनी के इस नए ऐप का लक्ष्य ट्विटर को पीछे छोड़ना है. यह थ्रेड्स का शुरुआती वर्जन है. इसमें आगे चलकर नए फीचर भी जुड़ेंगे. लेकिन, फिलहाल थ्रेड्स कैसे काम करता है और इसमें क्या ख़ास है, जानें यहां.

  10. दिल्ली की औरंगज़ेब लेन को मिला नया नाम- एपीजे अब्दुल कलाम लेन

    लुटियन की दिल्ली में औरंगज़ेब लेन का नाम बदलकर अब डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है. सेंट्रल दिल्ली की ये सड़क अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है.

    नई दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार को देश के 11वें राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस सड़क पर साइनबोर्ड लगाए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीएमसी ने 28 जून को एक मीटिंग में इस सड़क का नाम बदलने के प्रस्वाव को मंजूरी दी थी.

    साल 2015 के अगस्त महीने में एनडीएमसी ने औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था.

  11. टमाटर अचानक इतना महंगा क्यों हो गया?

    देश में कई जगह टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. एक किलो टमाटर के लिए लोगों को 100 से 150 रुपये देने पड़ रहे हैं.

    टमाटर के अलावा बाकी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. आखिर इसकी क्या वजह है और लोगों के घर के बजट पर क्या असर पड़ रहा है. देखिए यह रिपोर्ट.

    वीडियोः अमन द्विवेदी और शुभम वर्मा

  12. दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर बड़ी बैठक, गहलोत-पायलट मुद्दे पर समाधान का दावा,

    दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय में गुरुवार को राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान के 30 नेताओं की बैठक हुई है.

    चार घंटे चली बैठक में राज्य के 29 मंत्री-विधायक शामिल हुए. सभी से वन टू वन बातचीत भी की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते दिनों चोट लगने के कारण जयपुर से ही बैठक में वर्चुअली जुड़े.

    इस बैठक में राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है. सभी नेताओं को पार्टी और राज्य सरकार के खिलाफ़ बयानबाजी नहीं करने की नसीहत भी दी गई है.

    केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, "पार्टी में अनुशासन को गंभीरता से फॉलो करेंगे. बाहर किसी मुद्दे को नहीं कहेंगे, जो कहना है पार्टी प्लेटफॉर्म पर ही कहेंगे."

    उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब बयानबाजी करने वाले नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सभी नेताओं को एकजुट हो कर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है. साथ ही नेताओं को कहा गया है कि किसी भी तरह के मतभेद सामने नहीं आने चाहिए.

    महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट से जुड़े एक सवाल पर कहा, "सचिन पायलट आज की बैठक में यूनिटी को लेकर अच्छा बोले हैं. उन्होंने विश्वास जताया है कि हम दोबारा सरकार बनाएंगे."

    एक अन्य सवाल पर उन्होंने आगे कहा, "पेपर लीक और युवाओं के मुद्दे थे, आगामी विधानसभा सत्र में सरकार मज़बूत कानून ले कर आ रही है. सब मुद्दों का समाधान हो गया है. अब राजनेताओं के बीच कोई इश्यू नहीं है. सभी मुद्दों का समाधान हो गया है."

    कर्नाटक में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस राजस्थान में भी जीत के दावे कर रही है. बैठक के दौरान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस में एकजुटता की बात कही है.

    महासचिव वेणुगोपाल ने राजस्थान में बीजेपी को पूरी तरह फेल बताया है.

    उधर, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा है, "कांग्रेस का आलाकमान इतना कमज़ोर है कि उनमें निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. कांग्रेस के कुनबे को एक रखना कांग्रेस आलाकमान के लिए बड़ी चुनौती है."

  13. कहीं बारिश कहीं बाढ़, मानसून का पैटर्न इतना क्यों बदल गया?

    मौसम इस बार हैरान और परेशान कर रहा है. सिर्फ़ आम लोग ही नहीं बल्कि मौसम विज्ञानी भी इसके बदलते पैटर्न से हैरान हो रहे हैं.

    जहां केरल में मानसून देरी से पहुंचा तो वहीं दिल्ली में यह वक़्त से पहले पहुंच गया. आखिर मानसून के बदलते पैटर्न की क्या वजह है?

  14. कहां हैं वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन, बेलारूस के राष्ट्रपति ने बताया

    कुछ दिनों पहले रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ़ विद्रोह करने वाले वागनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोज़िन फिलहाल कहां हैं? इसे लेकर अटकलों का दौर जारी है. पहले उनके बेलारूस में होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन अब बेलारूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि प्रिगोज़िन रूस में ही हैं.

    बेलारूस के नेता एलेक्ज़ेंडर लूकाशेंको ने गुरुवार को दावा किया, "जहां तक प्रिगोज़िन का सवाल है, वह सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) में हैं. वो बेलारूस में नहीं हैं."

    वागनर ग्रुप के लड़ाकों के बारे में बेलारूस के लूकाशेंको ने कहा, "जहां तक मेरी जानकारी है, लड़ाके अभी यूक्रेन या रूस के अपने बेस में हैं."

    पिछले महीने बगावत के बाद बेलारूस के नेता लुकाशेंकों ने पुतिन और प्रिगोज़िन के बीच मध्यस्थता की थी. जिसके बाद वागनर प्रमुख के खिलाफ़ सारे मामले वापस लेने और उन्हें बेलारूस जाने देने का समझौता हुआ था. इस समझौते की पुष्टि खुद बेलारूस के नेता ने की थी और कहा था कि प्रिगोज़िन बेलारूस आ चुके हैं.

  15. COVER STORY: गुजरात में बढ़ता रेगिस्तान, बंजर हो रही है धरती

    गुजरात के पश्चिमी हिस्से में किसी ज़माने में उपजाऊ रही ज़मीन. अब बंजर होती जा रही है. जानकार इसके लिए इंसानी गतिविधियों और प्राकृतिक वजहों को ज़िम्मेदार मानते हैं.

    जिसका ख़ामियाज़ा वहां रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

    बीबीसी संवाददाता पार्थ पंड्या ने पश्चिमी गुजरात के कुछ ऐसे ही गांवों का जायज़ा लिया और वहां के लोगों की मुश्किलों को समझने की कोशिश की.

  16. राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होने पर 14 लोगों की गिरफ़्तारी की रिपोर्ट गलत: श्रीनगर पुलिस,

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने राष्ट्रगान गाते समय खड़े नहीं होने पर गुरुवार को 12 लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है.

    ये मामला बीते महीने जून का है जब जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुलिस के 'पेडल फॉर पीस' कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए थे. ये आयोजन श्रीनगर में हुआ था.

    गुरुवार सुबह मीडिया में जो खबर सामने आई थी उसमें दावा किया गया था कि पुलिस ने 14 लोगों को राष्ट्रगान के अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस खबर का श्रीनगर पुलिस ने खंडन किया है.

    श्रीनगर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर बताया गया है, "एक गलत ख़बर मीडिया में चल रही है कि 14 लोगों को राष्ट्रगान का अपमान करने के अरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात को साफ़ किया जा रहा है कि ये खबर गलत है, बल्कि सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत अच्छा बर्ताव न करने पर क़ानूनी कार्रवाई शुरू की गई है."

    धारा 107 और 151 के तहत पुलिस किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने या फिर अपराध के हवाले से बॉन्ड पर दस्तखत करवा सकती है.

    बीबीसी ने इस बारे में अधिक जानकारी के लिए श्रीनगर के एसएसपी राकेश बलवाल को फ़ोन किया था लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

  17. क्या चीन और अमेरिका के बीच रिश्ते सुधार पाएंगी जेनेट येलैन

  18. असम में नाबालिग छात्रा की 'गैंग रेप' के बाद मौत, दो गिरफ्तार,

    असम के हैलाकांडी जिले में मंगलवार को एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    इस घटना के बाद पीड़ित लड़की की तबीयत बिगड़ने से उन्हें उसी रात अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. यह घटना आलगापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके की है.

    पुलिस ने बताया कि इस घटना का मुख्य अभियुक्त जुबैर अहमद तालुकदार अब भी फरार है. इस घटना को लेकर परिवार वालों का कहना है कि अभियुक्त लड़की को जबरन स्कूल से उठाकर अपने साथ ले गए.

    पीड़ित लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा थी और आदिवासी समुदाय की बताई गई है.

    घटना की जानकारी देते हुए आलगापुर थाना प्रभारी मृणाल दास ने बीबीसी से कहा, "पुलिस को इस घटना के बारे में परिवार वालों ने बुधवार को बताया था जिसके बाद एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है."

    "घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है. फिलहाल मेडिकल जांच रिपोर्ट नहीं आने तक पीड़िता के बलात्कार के बारे में कुछ ठोस बताया नहीं जा सकता."

    पुलिस ने जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनकी शिनाख्त जाबिर अहमद बोर भुइयां और अंसारुद्दीन मजूमदार के तौर पर की गई है.

    पुलिस अधिकारी ने लड़की की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "लड़की की मेडिकल स्थिति ठीक नहीं थी लिहाजा पुलिस अभी उनकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है."

    "पीड़िता के साथ एक और लड़की होने की भी जानकारी मिली है. वो भी उन अभियुक्तों के साथ गई थी. लेकिन वह फिलहाल सही सलामत है और उनके के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की बात अभी सामने नहीं आई है."

    इस बीच हैलाकांडी जिले की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने घटना के बारे में एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया, "इस घटना में शामिल तीन युवक लड़की को कछार की तरफ एक चाय बागान में ले गए थे. लेकिन स्थानीय कुछ लोगों ने लड़की को जब देखा तो उन्होंने उसे स्कूल के हवाले कर दिया."

    "5 जुलाई के तड़के जब नाबालिग लड़की के साथ उनके पिता थाने आए थे उस समय लड़की की मेडिकल स्थिति बहुत खराब थी. नाबालिग को चिकित्सा के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था लेकिन उनकी मौत हो गई. उसी रात हमने दो अभियुक्तों को पकड़ लिया था."

    इस घटना को लेकर दर्ज मामले के बारे में पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर में बलात्कार और हत्या की धाराएं लगाई गई हैं. साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.

    इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद मोहनपुर बाजार में जमा हुए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और प्रशासन के समक्ष आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

    फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

  19. बिहार: यहां कुक से लेकर मैनेजर तक ट्रांसजेंडर

    बिहार के पटना में खुला 'सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट' एक ऐसा रेस्त्रां है, जहां कुक से लेकर मैनेजर तक ट्रांसजेंडर हैं.

    इस रेस्टोरेंट के खुलने से ट्रांसजेंडर समुदाय को बहुत उम्मीद है.

  20. उत्तराखंड के विकासनगर में छेड़छाड़ के मामलों को लेकर सांप्रदायिक तनाव,

    उत्तराखंड के पुरोला में पैदा हुआ सांप्रदायिक तनाव अभी थमा ही था कि अब देहरादून के विकासनगर में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

    देहरादून से करीब 40 किमी की दूरी पर विकासनगर तहसील में बीते चार रोज में छेड़छाड़ से जुड़े तीन मामले सामने आए हैं. इन मामलों में अलग-अलग समुदायों के बीच तनाव का माहौल देखा गया.

    बुधवार की शाम विकासनगर बाजार से लगे इलाके में एक लड़की से छेड़छाड़ के एक मामले ने मुख्य बाज़ार की पुलिस चौकी के सामने उस समय सांप्रदायिक रंग ले लिया जब पुलिस की मौजूदगी में पहले हिंदूवादी संगठनों ने 'जय श्री राम' फिर उसके जवाब में मुस्लिम लोगों की तरफ से 'अल्लाह हू अकबर' की जमकर नारेबाजी की गई.

    जिसके चलते मामले को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करके भीड़ को तितरबितर करना पड़ा. करीब चार घंटे से अधिक चले इस पूरे घटनाक्रम को शांत करने के लिए आसपास के थानों से बुलाई गई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

    विकासनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया, "दो युवतियों से छेड़छाड़ को लेकर यह मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में युवतियों द्वारा छेड़छाड़ के संबंध में तहरीर दी गई है."

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भास्कर लाल शाह ने आगे बताया, "दूसरे पक्ष द्वारा भी आरोप लगाया गया है कि उनके घर में घुसकर मारपीट की गई है. उसमें भी हमें तहरीर प्राप्त हो गई है और अभियोग पंजीकृत किया गया है. आस-पास के थानों से फ़ोर्स बुलाकर मामले को कंट्रोल किया गया है."

    उन्होंने बताया कि, "पिछले तीन से चार दिनों में इस तरह के तीन मामले पंजीकृत किए गए हैं जिसमे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. लोकल इंटेलिजेंस को भी सूचित कर दिया गया, उनके द्वारा भी सूचनाएँ इकठ्ठा की जा रही हैं और उनके इनपुट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी."

    इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन 'वैदिक रक्षा संगठन' के संयोजक जगवीर सैनी ने इस मुद्दे पर बताया, "समुदाय विशेष की ओर से लगातार छेड़छाड़ किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं, आज भी उनके द्वारा हिन्दू लड़कियों से छेड़छाड़ की गई."

    उन्होंने बताया, "आज मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अराजकता फैलाकर चौकी घेरने और उन पर हमला करने की कोशिश की गई. इस हंगामे के दौरान समुदाय विशेष के सैकड़ों लोगों ने अल्लाह हू अकबर और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी करके पथराव भी किया."

    विकासनगर बाजार के बीचो बीच स्थित पुलिस चौकी (जहाँ यह सब घटनाक्रम चल रहा था) के ठीक पीछे बसे मुस्लिम मोहल्ले में जाकर जब हमने लोगों से बात करने की कोशिश की तो वहां उस वक़्त मौजूद कुछ इकठ्ठा लोगो ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि, "यह आए दिन की बात हो गई है. हमारे लोगों को निशाना बनाकर झूठे मुक़दमों में फंसाया जा रहा है."

    "आज भी क्षेत्र के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने एक युवक के घर पर हमला बोलकर उससे मारपीट की, और जब वह यह मामला लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो यहां भी हंगामा खड़ा कर दिया."

    उन्होंने बताया कि, "हिंदू वादी संगठनों के लोगों ने उनके मोहल्ले के सामने जय श्री राम के नारे लगाकर उन्हें उकसाने का काम किया और जब जवाब में उन्होंने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए तो पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें गलियों में दौड़ाया. जबकि हिन्दू वादी संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग पुलिस चौकी के सामने बाजार में जगह जगह जय श्री राम के नारे लगाते हुए घुमते रहे, जिन पर कार्रवाई करना तो दूर की बात उन्हें फटकारा तक नहीं गया."