कनाडा में खालिस्तानी पोस्टरों पर भारत ने जताई सख़्त आपत्ति, पढ़िए क्या कहा
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा में भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ हिंसा का आह्वान करने वाले खालिस्तानी पोस्टरों पर गुरुवार शाम आपत्ति दर्ज कराई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अरिंदम बागची ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर चरमपंथी और आतंकी तत्वों को फलने-फूलने का वातावरण नहीं देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के लिए राजनयिकों की सुरक्षा और दूतावासों की सुरक्षा बेहद अहम है.
इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा है कि "ये (पोस्टर का) मुद्दा हम ज़रूर उठाएंगे, ये (पोस्टर) कल परसों ही निकला था, हो सकता है अभी तक हो भी गया हो. (ये मुद्दा उठा भी दिया गया हो)"
रिपोर्टों के मुताबिक कनाडा में खालिस्तान समर्थक समूह ने आठ जुलाई को टोरंटो में एक रैली बुलाई है. इसके लिए जो पोस्टर तैयार किया गया है, उसमें भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें लगाई गई थी और उनके फोन नंबर भी दर्ज किए गए थे.
पोस्टर में आरोप लगाया गया था कि ये राजनयिक 'खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के ज़िम्मेदार हैं.'
45 साल के निज्जर की बीती महीने कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस पोस्टर के सामने आने पर कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने नाराज़गी जाहिर की थी. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा था कि भारत इस मुद्दे को उठाएगा.
विदेश मंत्री ने कहा, "हमारे पार्टनर देश जैसे कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया है, जहां कभी कभी खालिस्तानी एक्टिविटी होती हैं. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो खालिस्तानियों को स्पेस न दें. "
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ऐसी विचारधारा किसी देश या आपसी रिश्तों के लिए अच्छी नहीं है.
उन्होंने कहा, "उनकी सोच जो है, कट्टरवादी विचारधारा जो है, वो न हमारे लिए अच्छा है न उनके लिए है, न हमारे रिश्तों के लिए."