असम में बीजेपी के एक नेता समेत 6 लोग बाल तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार

असम के होजाई महकमे के मुराझार में पुलिस ने कथित बाल तस्करी के आरोप में एक बीजेपी नेता सहित छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनंत प्रकाश

  1. असम में बीजेपी के एक नेता समेत 6 लोग बाल तस्करी के आरोप में गिरफ्तार,

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    असम के होजाई महकमे के मुराझार में पुलिस ने कथित बाल तस्करी के आरोप में एक बीजेपी नेता सहित छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों की पहचान परबीना बेगम, बिलाल उद्दीन, अफजल उद्दीन, नासिर हुसैन, अब्दुल करीम और अजमल हुसैन के रूप में की है.

    इस मामले में गिरफ़्तार अब्दुल करीम को स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में होजाई क्षेत्र का एक बीजेपी नेता बताया गया है.

    आरोपी अब्दुल बीजेपी के एक शक्ति केंद्र का प्रभारी बताया गया है जिसके अंतर्गत कई बूथ लेबल समितियां आती है.

    इस मामले की जानकारी देते हुए मुराझार थाना प्रभारी शशधर कलिता ने बीबीसी को बताया, "यह मामला फरवरी का है. मुख्य आरोपी परबीना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गांव की एक नाबालिग़ लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने फुसलाकर दिल्ली ले गई और बाद में उसे बेच दिया गया.

    पुलिस ने नाबालिग को देहरादून से रेस्क्यू किया है. नाबालिग़ को वहां वेश्यावृत्ति के काम में लगाया गया था. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल छह लोगों को कल (मंगलवार) गिरफ़्तार किया है."

    पुलिस ने मुराझार थाने में एक मामला (संख्या-162 / 2023) दर्ज किया है जिसमें आईपीसी की कई धाराओं के साथ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) कानून और पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.

    ऐसा बताया जा रहा है कि देहरादून पुलिस ने पीड़िता के परिवार से संपर्क किया था जिसके बाद मंगलवार को ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (आम्सू) की मदद से उसे घर वापस लाया गया.

    इस घटना के बारे में आम्सू होजाई के महासचिव राजीव लस्कर कहते है, "इस मामले में पुलिस ने बहुत मदद की. पीड़िता के पिता ने जब हम लोगों से संपर्क किया तो स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिग़ लड़की को देहरादून से वापस लाया गया. जो लोग गिरफ़्तार हुए हैं उनमें अब्दुल करीम मुराझार के कृषि पाम निगम क्षेत्र के बीजेपी शक्ति केंद्र के प्रभारी है."

  2. यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लॉ कमीशन को भेजी आपत्तियां

    समान नागरिक संहिता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार को कहा कि इसने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर अपनी आपत्तियां विधि आयोग (लॉ कमीशन) को भेज दी है.

    बोर्ड के मुताबिक उसने मांग की है कि न सिर्फ़ जनजाति बल्कि धार्मिक तौर पर हर अल्पसंख्यक वर्ग को इस क़ानून की परिधि से बाहर रखना चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बोर्ड के प्रवक्ता क़ासिम रसूल इलियास ने बताया कि बोर्ड की वर्किंग कमेटी ने यूसीसी पर तैयार किए जवाब के ड्राफ्ट को 27 जून को हुई मीटिंग में मंजूरी दे दी थी. बुधवार को बोर्ड की आम बैठक में इसे चर्चा के लिए पेश किया गया.

    उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में ड्रॉफ्ट रिपोर्ट को एकमत से मंजूरी दे दी गई और इसे विधि आयोग के पास भेज दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जवाब में क्या है?

    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि विधि आयोग ने सुझाव तो मांगे गए हैं लेकिन उनकी शर्तों का ज़िक्र नहीं किया गया है

    बोर्ड ने लिखा है कि ऐसा लगता है कि इस मुद्दे पर लोगों का मन टटोलने के लिए जनता के बीच लाया गया है.

    बोर्ड के बयान को पूरा पढ़ने के लिए यहाँ क्लिककरें

  3. बिहार: दलित किशोर पर लगाया एक रुपये की चॉकलेट की चोरी का आरोप, पेड़ से बांधकर घंटों तक पीटा

    समस्तीपुर

    इमेज स्रोत, Seetu Tiwari/BBC

    बिहार में 14 साल के एक किशोर को एक रूपये की चॉकलेट की चोरी के आरोप में कई घंटों तक पीटा गया है.

    समस्तीपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किशोर को पेड़ से बाँधकर पीटा जा रहा है.

    समस्तीपुर पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज़ करके दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. इस ए़फ़आईआर में जातिगत हिंसा से जुड़ी धाराएं दर्ज की गयी हैं.

    वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित किशोर की पिटाई की जा रही है और उस पर गाड़ी धोने में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर पाइप से पानी डाला जा रहा है.

    इस वीडियो में तमाम लोग झुंड बनाकर खड़े हुए देखे जा सकते हैं. कुछ लोग कुर्सी डालकर भी बैठे दिख रहे हैं.

    पीड़ित किशोर दीपक कुमार ने बताया कि "चॉकलेट चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार मोती साह और उनके साथियों ने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रस्सी से बाँधकर पीटा.”

    दीपक कुमार के मुताबिक इस पूरी घटना के दौरान पंचायत मुखिया दिलीप सिंह भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उसे नहीं बचाया.

    पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने इस संबंध में बताया, "इस घटना के बारे में कल सूचना मिली तो हमने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों अमरदीप साह और मोती साह को माहे गांव से गिरफ़्तार किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्त जेल भेज दिए गए हैं."

    पीड़ित बच्चा फ़िलहाल ख़तरे से बाहर है.

    स्थानीय पत्रकार मंटू राय के मुताबिक़, "तीन जुलाई को शाम छह बजे स्थानीय पुलिस ने किशोर को छुड़ाकर उसके घर भेज दिया. लेकिन उसे अस्पताल नहीं लेकर गए. इसके बाद पुलिस रात एक बजे किशोर को अस्पताल लेकर गई."

  4. पेशाब वाली घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम ने किया ट्वीट, कही ये बात

    शिवराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी की घटना में प्रताड़ित किए गए आदिवासी को परिवार समेत गुरुवार को (कल) भोपाल स्थित अपने घर पर बुलाया है.

    एक ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा."

    इससे पहले मंगलवार को जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, मुख्यमंत्री ने सख़्त कार्रवाई का आदेश देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की बात कही थी.

    क्या है पूरा मामला

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मामला मंगलवार को उस समय सामने आया, जब सीधी ज़िले में प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का कथित तौर पर शराब के नशे में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ. आरोप है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का कार्यकर्ता है.

    देखते ही देखते ये वीडियो देशभर में वायरल हो गया. इसे कुछ दिन पुराना वीडियो बताया जा रहा है.

    यह वीडियो सीधी के कुबरी बाज़ार का है. प्रवेश शुक्ला भी कुबरी में ही रहता है.

    वही पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ इस तरह की कोई घटना ही नही हुई है. पुलिस का कहना है कि वो डरा हुआ है.

    पुलिस की पूछताछ मे पीड़ित ने कहा है कि वीडियो उसका नहीं है और वो इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही करना चाहता है.

    पुलिस का दावा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है. पहले उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारत की ट्वेंटी-20 टीम का एलान: यशस्वी, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को मौका

    यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इनाम दिया है.

    यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज़ दौरे पर खेले जाने वाले पांच T20 मैचों की टीम में जगह दी गई है.

    बीसीसीआई के मुताबिक़, तीन से 13 अगस्त तक खेली जाने वाली पांच मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे.

    सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है.

    भारत की टीम: ईशान किशन (विकेट कीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश ख़ान और मुकेश कुमार

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. लाहौर में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 11 साल के बच्चे समेत सात लोगों की मौत

    लाहौर

    इमेज स्रोत, @Mohsin Khan

    पाकिस्तान के लाहौर शहर में बुधवार सुबह से जारी बारिश ने बीते तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

    पाकिस्तान के मौसम विभाग का कहना है कि दस घंटे में 291 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

    वहीं, शहर के दूसरे इलाकों में 200 मिमी से ज़्यादा बारिश दर्ज की गयी है.

    बीबीसी की उर्दू सेवा के मुताबिक़, इस बारिश की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हुई है. इनमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है.

    पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने ट्वीट कर बचाव अभियान की जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा है कि सभी कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए काम कर रहे हैं.

    लाहौर शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है और शहर के कई इलाक़ों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.

    इससे पहले जून में 26 तारीख़ को लाहौर में 256 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी.

  7. इसराइल के सैन्य अभियान में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार, जुटे हज़ारों फ़लस्तीनी

    जेनिन में जनाजे में शामिल होते लोग

    इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock

    वेस्ट बैंक स्थित फ़लस्तीनी शरणार्थी कैंप जेनिन में इसराइल का सैन्य अभियान ख़त्म होने के बाद बुधवार को यहां भारी भीड़ जुटी.

    इसराइल ने इस इलाक़े में सोमवार को सैन्य अभियान शुरू किया था जो मंगलवार को ख़त्म हुआ. इस सैन्य अभियान में 12 फ़लस्तीनी लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    जेनिन

    इमेज स्रोत, AFP

    इसके बाद इन लोगों के जनाज़े में शामिल होने के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ पहुंची है. इस दौरान नारेबाज़ी के साथ-साथ हवा में गोलियां चलाए जाने की ख़बरें मिली हैं.

    जेनिन

    इमेज स्रोत, AFP

    जेनिन कैंप से आईं तस्वीरों में तबाही का मंजर दिख रहा है. ड्रोन हमले से टूटी सड़कों से लेकर घरों तक मलबा नज़र आ रहा है और इस मलबे और तबाही के बीच ही लोग अपने घरों को लौट रहे हैं.

    जेनिन

    इमेज स्रोत, AFP

  8. एनसीपी पर कब्ज़े के लिए खींचतान, अजित आगे या शरद पवार, 5 जुलाई का दिन भर, सुनिए मानसी दाश और पायल भुयन से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. ताइवान मुंबई में खोलेगा आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र

    ताइवान और भारत का झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान ने भारत के साथ अपने संबंधों को गहराई देने के लिए चेन्नई के बाद मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र खोलने का फ़ैसला किया है.

    हाल के सालों में ताइवान और भारत के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षा और क्रिटिकल सप्लाई चेन जैसे तमाम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है.

    ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (टेक) भारत में ताइवान की एंबेसी की तरह माना जाता है.

    इससे पहले साल 2012 में चेन्नई में पहला ऐसा केंद्र खोला गया था जिसके बाद लगभग साठ फीसद ताइवानी निवेश दक्षिण भारत में हुआ है.

    इस संस्थान के प्रवक्ता ने बताया है कि मुंबई में खुलने वाले केंद्र से पश्चिम भारत में भी निवेश के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

    ये केंद्र वीज़ा से लेकर दस्तावेज़ों के प्रमाणीकरण और आपातकालीन मदद उपलब्ध कराने जैसी सेवाएं देगा.

  10. अजित पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष होने का दावा

    अजित पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    अजित पवार ने 2 जुलाई को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उस वक्त उनके साथ एनसीपी के 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

    अजित पवार का कहना है कि उन्होंने 30 जून को 40 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र लिया था. यही पत्र अजित पवार गुट की ओर से चुनाव आयोग को भेजा गया है.

    5 जुलाई को केंद्रीय चुनाव आयोग को अजित पवार का एक पत्र मिला जिसमें एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी पर दावा किया गया है.

    चुनाव आयोग को अजित पवार को एनसीपी का अध्यक्ष नियुक्त करने संबंधी पत्र भेजा गया है.

    एनसीपी विधायकों के शपथ लेने से दो दिन पहले अजित पवार की ओर से चुनाव आयोग को यह याचिका सौंपी गई थी.

    साथ ही ये भी बात भी सामने आई है कि इस याचिका के साथ दिए गए पत्र पर 40 विधायकों के हस्ताक्षर हैं.

    साथ ही इस याचिका में यह भी कहा गया है कि अजित पवार के प्रस्ताव में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.

  11. LIVE: एनसीपी के दो धड़ों की बैठक में आज क्या हुआ. दिनभर क्या रही सियासी उठापठक, बता रहे हैं बीबीसी संवदादाता मयूरेश कोन्नूर

  12. बीजेपी की सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके ने समान नागरिक संहिता पर विरोध दोहराया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और के पलानीस्वामी की फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और के पलानीस्वामी की फाइल फोटो

    तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी एआईएडीएमके ने बुधवार को फिर से ये साफ़ किया है कि वो समान नागरिक संहिता को लागू किए जाने के ख़िलाफ़ हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके के चीफ़ के पलानीस्वामी से पत्रकारों ने समान नागरिक संहिता पर बीजेपी के एजेंडे और उनकी पार्टी के रुख को लेकर सवाल पूछा.

    के पलानीस्वामी ने इस पर जवाब दिया कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने जो घोषणापत्र जारी किया था, उसमें पहले ही समान नागरिक संहिता पर पार्टी का रुख साफ़ कर दिया गया है.

    उन्होंने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा, "हमारा घोषणापत्र पढ़िए. हमने पहले ही इस पर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है."

    साल 2019 में जारी इस घोषणापत्र में 'सेक्युलरिज़्म' टॉपिक के अंतर्गत पार्टी ने कहा था, "एआईएडीएमके भारत सरकार से अपील करेगी कि समान नागरिक संहिता के लिए संविधान में ऐसा कोई संशोधन न लाया जाए जिससे भारत के अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों पर प्रतिकूल असर पड़ता हो."

  13. LIVE: गुजरात के अहमदाबाद में टमाटर, हरा धनिया और अदरक के दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं, यहां सब्जी मंडी में सब्जी के बढ़ते दामों पर दुकानदारों और लोगों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य.

  14. उद्धव की शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में तंज- मेहुल, नीरव और माल्या को बीजेपी में शामिल करके दे दो ये पद

    विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी (बाएं से दाएं)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी (बाएं से दाएं)

    महाराष्ट्र में बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट की सरकार में अजित पवार के शामिल होने के बाद शिवसेना (उद्धव बाला साहेब गुट) के मुखपत्र 'सामना' में निशाना साधा गया है.

    'सामना' में लिखा गया है कि अब सिर्फ़ मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या ही बीजेपी में शामिल होने से रह गए हैं. सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि महाराष्ट्र में हुए फेरबदल के लिए दिल्ली में बैठी ''सुपरपावर'' ज़िम्मेदार है.

    संपादकीय में लिखा गया है, ''महाराष्ट्र में जो हुआ उसके लिए बीजेपी ज़िम्मेदार है. इस पार्टी में बस मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या ही जाने से बच गए हैं. पहले को पार्टी में कोषाध्यक्ष बनाया जाएगा. दूसरे को नीति आयोग में नियुक्त किया जाएगा और तीसरे को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में गवर्नर बनाया जाएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अख़बार में लिखा गया है कि नैतिकता, भ्रष्टाचार पर बात करने का बीजेपी को कोई हक़ नहीं है.

    मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या तीनों पर वित्तीय धोखाधड़ी करने के आरोप हैं और ये तीनों भारत से बाहर हैं.

    सामना में ये भी कहा गया है कि नई कैबिनेट में किसको क्या ज़िम्मेदारी मिलेगी, ये मुख्यमंत्री आवास पर तय होना चाहिए था लेकिन ये देवेंद्र फडणवीस के बंगले सागर में हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले अजित पवार आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की सरकार से जा मिले थे. अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली.

    इस सियासी फेरबदल के बाद शरद पवार की एनसीपी दो गुटों में बँटी हुई नज़र आ रही है.

    शरद पवार ने कहा था, ''हम पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए काम करेंगे.''

    इस बीच बुधवार दोपहर को मुंबई में शरद पवार और अजित पवार की एनसीपी विधायकों के साथ दो अलग जगहों पर बैठक हो रही है.

  15. बिहार में मॉब लिंचिंग: क्या है पूरा मामला?

    वीडियो कैप्शन, बिहार में मॉब लिंचिंग: क्या है पूरा मामला?

    ज़हीरुद्दीन अपनी माँ के लिए बुढ़ापा का सहारा थे, अपाहिज होने के बावजूद भी वे ट्रक चलाने को मजबूर थे.

    इस घटना के बाद ज़हीरुद्दीन का परिवार बिखर गया है.

  16. शरद पवार बोले- 'मेरी फोटो लगाने वाले जानते हैं कि उनके पास इसके सिवा कुछ नहीं है'

    एनसीपी मुखिया शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एनसीपी मुखिया शरद पवार

    एनसीपी मुखिया शरद पवार ने बुधवार को एक बार फिर अपने भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में बग़ावत करने वाले एनसीपी गुट की ओर से अपनी फोटो के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई है.

    अजित पवार गुट ने बुधवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार की बड़ी सी तस्वीर लगाई थी.

    इस पर शरद पवार ने कहा है कि जो लोग मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे जानते हैं कि उनके पास इसके सिवा कुछ नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मुंबई के चव्हाण सेंटर में लगभग दर्जन भर विधायकों की मौजूदगी में 83 वर्षीय पवार ने अपने भतीजे अजित पवार की आलोचना की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शरद पवार ने कहा, "कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने एकनाथ शिंदे जैसा मुख्यमंत्री सालों में नहीं देखा है. लेकिन आज उन्होंने उनका ही हाथ थाम लिया."

    आम लोगों के साथ अपने जुड़ाव को बयां करते हुए शरद पवार ने कहा कि "आज हम भले ही सत्ता में न हों लेकिन हम लोगों के दिलों में रहते हैं."

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "पार्टी का प्रतीक उनके पास है और ये कहीं नहीं जा रहा है. वो लोग और कार्यकर्ता जो हमें सत्ता में लाए थे, आज भी हमारे साथ हैं."

  17. झारखंड: तबरेज़ अंसारी मॉब लिंचिंग केस में सभी 10 दोषियों को 10 साल की सज़ा, दोनों पक्ष हाई कोर्ट में करेंगे अपील

  18. आदिवासी पर पेशाब करने का मामला: शिवराज सिंह चौहान बोले- एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है...

    शिवराज सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के मामले में अभियुक्त के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है.

    शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया है, "एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मंगलवार को जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, "मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है... मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए."

    इस पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने उनसे ट्विटर पर पूछा था, "और बुलडोजर? अगर इस केस में नहीं चला तो यही माना जाएगा कि आपमें न्याय करने की क्षमता नहीं है और आप समदर्शी नहीं हैं."

    इस बीच सीधी प्रशासन ने अभियुक्त के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अभियुक्त प्रवेश शुक्ला के घर के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया है.

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार सुबह ये कहा था, "गिरफ़्तारी हो गई है, वह थाने में है. कानूनी कार्रवाई हुई है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अभियुक्त पर एनएसए लगेगा."

    इस घटना के बाद से सोशल मीडिया समेत कांग्रेस की ओर से भी ये दावा किया जा रहा है कि अभियुक्त प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि हैं, ऐसे में क्या उनके ख़िलाफ़ भी बुलडोज़र से कार्रवाई होगी?

    नरोत्तम मिश्रा ने बुलडोज़र चलाए जाने के सवालों पर अपने जवाब में कहा था, "कांग्रेस के हिसाब से बुलडोज़र नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोज़र चलेगा. अतिक्रमण होगा तो बुलडोज़र चलेगा."

  19. प्रवेश शुक्ला के आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है

  20. अजित पवार और शरद पवार की एनसीपी में मचे घमासान पर क्या बोले राज ठाकरे

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने एनसीपी में मचे घमासान को एक राजनीतिक ड्रामा करार दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राज ठाकरे ने कहा है कि "दिलीप वालसे पाटिल, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल कैसे भी दावे करें लेकिन ये सब कुछ शरद पवार इससे अनभिज्ञ नहीं रहे होंगे. ये सब कुछ एक राजनीतिक ड्रामा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने कहा है कि "हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है. हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2