महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान, पढ़िए आज क्या-क्या हुआ

एक ओर जहां एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के धड़े में शामिल नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है. वहीं, अजित पवार गुट ने पार्टी में कई नई नियुक्तियों का एलान किया है.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and अनुराग कुमार

  1. महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान, पढ़िए आज क्या-क्या हुआ

    महाराष्ट्र

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायकों की बग़ावत के बाद से सियासी हलचल तेज़ है.

    एक ओर जहां एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के धड़े में शामिल नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है.

    वहीं, दूसरी ओर अजित पवार गुट ने पार्टी में कई नई नियुक्तियों का एलान किया है.

    आइए जानते हैं आज दिन भर क्या-क्या हुआ:

    शरद पवार बोले- अजित को मेरा 'आशीर्वाद' नहीं

    एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने समर्थकों के साथ सोमवार को महाराष्ट्र के कराड़ में स्थित अपने राजनीतिक गुरु रहे यशवंत राव चव्हाण की समाधि पर पहुंचे.

    यहां, उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने की ज़रूरत है.

    इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार के सरकार में शामिल होने को उनका निजी फ़ैसला बताया.

    उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद अजित पवार के साथ नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बागियों पर कार्रवाई

    इस सबके बीच एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को ख़त लिखकर पार्टी के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई करने की सिफ़ारिश की.

    और शरद पवार ने दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी की सदस्यता से निष्काषित कर दिया.

    वहीं, दूसरी ओर एनसीपी की महाराष्ट्र की अनुशासन समिति ने बाग़ी रुख अपनाने वाले विधायकों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.

    पार्टी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 विधायकों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित कर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने की सिफ़ारिश की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    प्रफुल्ल पटेल ने की नई नियुक्तियां

    शरद पवार की ओर से की गयी कार्रवाई के कुछ देर बाद ही सुनील तटकरे को जयंत पाटिल की जगह महाराष्ट्र में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.

    सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उनकी नियुक्ति का एलान किया है.

    इसके अलावा अजित पवार के धड़े ने अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का चीफ़ व्हिप नियुक्त किया है.

    वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि अजित पवार विकास के एजेंडे को लेकर हमारे साथ आए हैं. और पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास में हमारा साथ देंगे.

  2. लालू – तेजस्वी के ख़िलाफ़ सीबीआई की चार्जशीट पर राजद ने कही ये बात

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रीय जनता दल ने अपने मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और मौजूदा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम सीबीआई की चार्जशीट में आने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है.

    राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है.

    उन्होंने कहा, इसे सीबीआई की चार्जशीट नहीं कहना चाहिए. ये बीजेपी के दो शीर्षस्थ नेताओं की चार्जशीट है. और मैं उन पर आरोप लगाता हूं कि इस आरोप पत्र को वहां लिखा गया है. क्योंकि मुझे अंदरूनी जानकारी है.

    जब साल 2022 के अगस्त महीने में बिहार में हमारी सरकार बन गयी तो उन्हें बड़ी पीड़ा हुई. लेकिन उनके पास राजनीतिक पीड़ा का राजनीतिक समाधान नहीं है.

  3. जयशंकर बोले, 'हमारी विदेश नीति ने नहीं बढ़ने दिए पेट्रोल के दाम'

    विदेश मंत्री एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि भारत की अच्छी विदेश नीति की वजह देश में पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं.

    एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने छात्रों से कहा, ''हमारी विदेश नीति के फ़ैसलों का असर आम लोगों के रोज़मर्रा के जीवन पर पड़ता है. पेट्रोल के दाम इस बात पर निर्भर करते हैं कि हमारी विदेश नीति अच्छी है या नहीं.''

    जयशंकर ने आगे कहा, ''अगर विदेश नीति अच्छी नहीं होगी तो पेट्रोल के दाम काफ़ी ज़्यादा होंगे, खाने के तेल के दाम काफ़ी ज़्यादा होंगे, आप जो अगला आईफ़ोन खरीदेंगे, उसकी कीमत काफ़ी ज़्यादा होगी.''

    इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस के साथ हमारा व्यापार काफ़ी तेज़ी से बढ़ा है. पिछले साल भारत ने रूस के साथ 40 अरब डॉलर का कारोबार किया.

    उन्होंने कहा, ''हमें रूस के साथ रिश्ते जारी रखने चाहिए. दूसरे देशों के साथ वो क्या कर रहे हैं, इसकी चिंता हमें नहीं करनी चाहिए. हमें बस भारत के लोगों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए.''

    यूक्रेन पर हमले के बाद से भारत ने रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से कई पश्चिमी देशों ने भारत के इस फ़ैसले पर सवाल उठाते रहे हैं.

    इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर कई मौकों पर कह चुके हैं कि भारत अपने नागरिकों के हितों को प्रथामिकता देता रहेगा.

  4. अनुच्छेद 370: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई नयी संवैधानिक पीठ, 11 जुलाई से शुरू होगी याचिकाओं की सुनवाई

    अनुच्छेद 370 के ख़िलाफ़ विरोध करती एक महिला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अनुच्छेद 370 के ख़िलाफ़ विरोध करती एक महिला

    सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई के लिए नयी संवैधानिक पीठ का गठन किया है.

    इन याचिकाओं की सुनवाई आगामी 11 जुलाई को जाएगी.

    इस नयी संवैधानिक पीठ में चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं.

    अनुच्छेद 370 की याचिकाओं की सुनवाई के लिए बनायी गयी नयी संवैधानिक पीठ से जुड़ी अधिसूचना

    इमेज स्रोत, Supreme Court

    भारत की संसद ने साल 2019 में पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 से जुड़े प्रावधानों को निष्क्रिय कर दिया था.

    जम्मू - कश्मीर के राजनेताओं और आम लोगों की ओर से लंबे वक़्त तक इस कदम के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किए गए थे.

    इसके बाद आम लोगों, वकीलों, एक्टविस्टों और राजनेताओं और राजनीतिक दलों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं दायर की गयी थीं.

    बीबीसी हिंदी के सहयोगी पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक़, इन याचिकाओं पर साल 2020 के बाद से सुनवाई नहीं हुई है.

    साल 2020 के मार्च महीने में पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले को सात जजों वाली बेंच के समक्ष भेजने से इनकार कर दिया था.

    केंद्र सरकार ने जम्मू - कश्मीर में कई महीनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने से लेकर कर्फ़्यू लगाए रखा था.

    यही नहीं, जम्मू-कश्मीर की पार्टियों से जुड़े नेताओं को भी लंबे वक़्त तक नज़रबंद करके रखा गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. लैंड फॉर जॉब: कथित घोटाले की चार्जशीट में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के नाम

    लालू प्रसाद यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीबीआई ने सोमवार को ज़मीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) से जुड़े कथित घोटाले में में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है.

    सीबीआई ने इस आरोप पत्र को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दाखिल किया है. इस मामले में ये सीबीआई की ओर से दूसरी चार्जशीट है.

    विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने कोर्ट के समक्ष इस चार्जशीट से जुड़ी जानकारियां दी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये कथित घोटाला यूपीए-1 की सरकार में हुआ था. आरोप है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के बदले कई लोगों ने अपनी ज़मीन मार्केट रेट से बेहद कम कीमत लालू परिवार के सदस्यों या उनसे जुड़ी कंपनी को हस्तांतरित की थी.

    आरोप ये भी है कि रेलवे में इन भर्तियों के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था.

    फिर भी लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट (वैकल्पिक) के रूप में नियुक्त किया गया था.

  6. दिनभर: बात महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक से लेकर फ्रांस में जारी हिंसा और खेल की ख़बरों की

    दिनभर: बात महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक से लेकर फ्रांस में जारी हिंसा और खेल की ख़बरों की

  7. फ्रांस में जारी हिंसा के बीच सड़क पर क्यों उतरे फ्रांसीसी नेता

    फ़्रांस

    इमेज स्रोत, EPA

    फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत तमाम दूसरे शहरों में स्थानीय लोगों ने सोमवार को पिछले एक हफ़्ते से जारी हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है.

    इन रैलियों का आयोजन फ्रेंच मेयरों के एक संगठन ने किया है.

    बीते शनिवार पेरिस के उपनगरीय इलाके लयले होज में एक मेयर के घर पर उपद्रवियों ने हमला बोला दिया था.

    हिंसा के इस दौर की शुरुआत बीते मंगलवार पेरिस में पुलिस की गोली से नाहेल एम नामक युवा की मौत के साथ हुई थी.

    इसके बाद पेरिस समेत तमाम दूसरे शहरों में आगजनी की हज़ारों घटनाएं दर्ज की गयी थी.

    रविवार की रात ही पुलिस ने क़रीब 150 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इससे एक रात पहले सात सौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

    राजनेताओं के समर्थन में निकाली गयी रैली

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, राजनेताओं के समर्थन में निकाली गयी रैली

    पिछले कुछ घंटों में हिंसा में कमी आती दिख रही है.

    लेकिन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गृह मंत्रालय से कहा है कि सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए.

    फ्रांस ने हिंसा रोकने के लिए 45 हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया था. रविवार से ही हिंसा की घटनाओं में कमी आई है.

  8. सुशील मोदी बोले, 'नीतीश बीजेपी के दरवाजे पर नाक भी रगड़ें तो भी स्वीकार नहीं'

    सुशील मोदी और सम्राट चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी आगे कभी नीतीश कुमार के साथ गठजोड़ नहीं करेगी.

    कभी नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार के बारे में तो पहले ही अमित शाह ने साफ़ कर दिया है कि किसी कीमत पर नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेंगे."

    सुशील मोदी ने आगे कहा, "वो नाक भी रगड़ेंगे बीजेपी के दरवाज़े पर तो भी बीजेपी कभी नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेगी. बहुत हो गया आपको 17 साल हम लोगों ने ढोया."

    इसके पहले, सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति बन सकती है.

    उन्होंने कहा, "इसे भांप कर नीतीश कुमार ने विधायकों से अलग-अलग बात करना शुरू कर दिया है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सम्राट चौधरी ने क्या कहा?

    बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसी तरह का दावा किया है.

    सम्राट चौधरी ने कहा, "जिस पार्टी में अपने नेता के प्रति भरोसा घटता है वो ही पार्टी टूटती है. चाहे वो शिवसेना रही हो, चाहे वो एनसीपी हो या आगे जनता दल यूनाइटेड हो."

    चौधरी ने कहा, "इन लोगों के नेताओं के प्रति जनता का भरोसा घटा है और उनके विधायकों और सांसदों को चिंता है कि हम जीतकर कैसे आएँगे."

    जेडीयू में टूट के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा,"तोड़ना नहीं है, हम तो चाहते हैं कि 2024 में नीतीश कुमार जी को और लालू प्रसाद जी के महागठबंधन को हराकर भारतीय जनता पार्टी बिहार में विजय हो, ये कल्पना हम लेकर चलते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  9. वागनर ग्रुप की बगावत के बाद रूस के रक्षा मंत्री का पहला बयान

    रूस के रक्षा मंत्री

    इमेज स्रोत, ANI

    वागनर ग्रुप की बगावत के बाद रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू का पहला बयान सामने आया है.

    सैन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात में रक्षा मंत्री शोइगू ने कहा कि ये बग़ावत रूस की सशस्त्र सेनाओं की वजह से नाकाम हो गई.

    वागनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोज़िन ने बीते महीने यूक्रेन से मॉस्को की तरफ़ मार्च शुरू किया.

    वो रक्षा मंत्री को हटाने की मांग कर रहे थे.

    रूस के राष्ट्रपति वाल्दिमीर पुतिन ने वागनर ग्रुप के मार्च को “धोखा” और “पीठ में छुरा घोंपना” बताया था.

    बाद में, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मध्यस्ता के बाद प्रिगोज़िन ने अपनी सेना को वापस जाने का आदेश दिया. प्रिगोज़िन ने बाद मे कहा कि मार्च का मकसद विरोध जताना था न कि तख्तापलट.

    रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि बग़ावत का यूक्रेन के साथ जंग में तैनात सेना पर असर नहीं हुआ है.

    रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ये माना है कि बीते कुछ हफ़्ते उनके देश की सेना के लिए मुश्किल भरे रहे हैं.

    हालांकि, ज़ेलेंस्की ने ये भी कहा कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई में कदम दर कदम प्रगति हो रही है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, अजित पवार गुट ने सुनील तटकरे को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, अनिल पाटिल चीफ़ व्हिप

    प्रफुल्ल पटेल

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में लगातार बदलाव हो रहा है.

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई के कुछ देर बाद ही अजित पवार के धड़े ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है.

    सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उनकी नियुक्ति का एलान किया.

    प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि सुनील तटकरे के पास पार्टी के संगठन में बदलाव का अधिकार होगा.

    प्रफुल्ल पटेल ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में अनिल भाईदास पाटिल पार्टी के चीफ व्हिप होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शरद पवार ने की कार्रवाई

    शरद पवार ने इसके कुछ देर पहले ही प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त करने का एलान किया था. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को जितेंद्र अव्हाड को पार्टी का चीफ़ व्हिप बनाया था.

    उन्होंने अजित पवार और उनके साथ रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया है.

    अजित पवार और छगन भुजबल समेत एनसीपी के नौ विधायकों ने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्रिपद की शपथ ली. अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

    अजित पवार ने बताया कि वो एनसीपी के तौर पर सरकार में शामिल हुए हैं. प्रफुल्ल पटेल भी इनके साथ हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    क्या बोले तटकरे

    प्रफुल्ल पटेल की ओर से नियुक्ति का एलान किया जाते ही सुनील तटकरे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल ली है.

    उन्होंने कहा, "मुझे पार्टी के सभी नेताओं का भरोसा हासिल है. मैंने सभी विधायकों और जिला परिषद के नेताओं की बैठक बुलाई है. "

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, शरद पवार की बाग़ियों पर कार्रवाई, प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को पार्टी से निकाला

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के बाग़ी नेताओं पर कार्रवाई की है.

    उन्होंने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकालने का फ़ैसला किया है.

    शरद पवार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

    पवार ने बताया है कि उन्होंने दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कार्रवाई की है.

    पवार ने कुछ दिन पहले ही प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ''मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी के सदस्य के तौर पर हटाने का आदेश देता हूं.''

    प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं, वहीं सुनील तटकरे लोकसभा सांसद है. सुप्रिया सुले ने सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार को ख़त लिखकर दोनों नेताओं पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं दूसरी ओर एनसीपी महाराष्ट्र की अनुशासन समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर अजित पवार समेत बागी विधायकों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की है. एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बयान जारी कर बागी विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है.

    पाटिल ने अपने बयान में कहा, ''ये सभी लोग 2 जुलाई 2023 को पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल थे. इन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है. इन सबकी महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.''

    रविवार को अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायक महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए थे. जिसके बाद अजित पवार उपमुख्यमंत्री और आठ एनसीपी विधायक मंत्री बनाए गए थे.

  12. सऊदी अरब में अगस्त तक जारी रहेगी तेल उत्पादन की कटौती, मियाद एक महीने बढ़ते ही कीमतों में उछाल

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को एक और महीने बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी के हवाले से ये जानकारी दी है.

    कच्चे तेल के उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती इसी महीने लागू हुई है. सऊदी अरब के एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में तेज़ी देखी गई.

    सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा, ' स्वैच्छिक रूप से जारी 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को अगस्त तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.अगस्त में तेल का उत्पादन 90 लाख बैरल प्रतिदिन होगा.''

    सऊदी ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार ये कटौती अप्रैल 2023 में सरकार की ओर से की गई कटौती के एलान से अलग है.

    सऊदी अरब का कहना है कि ऑयल मार्केट में स्थिरता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उत्पादन में कटौती करने का फ़ैसला किया गया है.

    सऊदी अरब के अलावा रूस ने भी कच्चे तेल के निर्यात में कटौती का एलान किया है. रूस अगस्त में तेल का निर्यात लाख पांच लाख बैरल प्रतिदिन कम करने जा रहा है. रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने ये जानकारी दी है.

    सऊदी और रूस के फ़ैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में तेज़ी देखी गई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह लंदन में कच्चे तेल की कीमत 1.3 फीसदी तेज़ी के साथ प्रति बैरल 76.39 डॉलर के करीब पहुंच गई.

  13. लालू यादव ने शरद पवार और महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर ये कहा

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक बदलाव का शरद पवार पर कोई असर नहीं होगा.

    लालू यादव ने कहा, "शरद पवार पर कुछ असर पड़ने वाला नहीं है."

    उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों के साथ छोड़ने का शरद पवार के राजनीतिक दमखम पर कोई असर नहीं होगा.

    लालू यादव ने कहा, " शरद पवार की एक हैसियत हैं. एक ताक़त हैं. उस ताक़त को हिलाने का नरेंद्र मोदी ने कोशिश किया. सब फेल हो जाएंगे."

    लालू यादव

    शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी के आठ अन्य नेताओं के साथ रविवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए.

    शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अजित पवार के फ़ैसले के साथ उनका 'आशीर्वाद शामिल नहीं है.'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. बीजेपी के साथ जाने की अटकल पर बोले राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, 'आप क्या चाहते हो...'

    जयंत चौधरी

    इमेज स्रोत, @JAYANTRLD

    महाराष्ट्र की राजनीति में आई करवट के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

    एक दावा राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी को लेकर भी किया जा रहा है.

    पत्रकारों ने सोमवार को पूछा कि बीजेपी (नेता) और सुहेलदेव समाज पार्टी नेता ओमप्रकाश राजभर दावा कर रहे हैं कि जयंत चौधरी बीजेपी के साथ जा रहे हैं, इस पर जयंत चौधरी ने कहा, "आप क्या चाह रहे हो मैं नया सूट सिलवाऊं. उनके कहने से क्या होता है?"

    जयंत चौधरी ने कहा, "मेरा स्टैंड क्लीयर ( रूख साफ़ ) है. "

    उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जयंत चौधरी की पार्टी का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ था. उस समय भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपने साथ आने के लिए न्योता दिया था लेकिन जयंत की पार्टी विपक्षी गठबंधन के साथ बनी रही.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है, "यहां (यूपी में) भी वही खेल होने जा रहा है जो महाराष्ट्र में हुआ है."

    महाराष्ट्र में रविवार को अजित पवार समेत एनसीपी के नौ नेता महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए.

    इस पर जयंत चौधरी ने कहा, "ये चीजें होती हैं राजनीति में. ये कोई पहली बार तो नहीं हो रहा है. जनता का फ़ैसला अब 2024 में ही होगा. "

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. शरद पवार बोले, 'अजित को मेरा आशीर्वाद नहीं, तीन महीने में बदल जाएगी पिक्चर'

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    अजित पवार के महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद जारी अटकलों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अजित पवार को उन्होंने आशीर्वाद नहीं दिया है.

    शरद पवार ने कहा, ''मेरा उनके फ़ैसले को समर्थन नहीं है. मेरा आशीर्वाद उनके साथ नहीं है.''

    अजित पवार, शरद पवार के भतीजे हैं. उनके आठ अन्य विधायकों के साथ रविवार को बीजेपी-शिवसेना (एकनाथ गुट) सरकार में शामिल होने के बाद ये अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि कहीं उनके इस कदम को शरद पवार का समर्थन तो हासिल नहीं है.

    शरद पवार ने सोमवार को ऐसी अटकलों को सिरे से ख़ारिज किया.

    उन्होंने कहा, ''जो हो रहा है सब सत्ता के लिए हो रहा है. अजित पवार ने जो फ़ैसला लिया है, वो उनका अपना है. ये पार्टी का फ़ैसला नहीं है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    'अजित गुट के कई नेता संपर्क में'

    उन्होंने दावा किया कि अजित पवार जिन लोगों के समर्थन की बात कर रहे हैं, उनमें से कई नेता उनके संपर्क में हैं. पवार ने कहा कि अगले तीन महीने में पूरी पिक्चर बदल जाएगी.

    शरद पवार आज सतारा के कराड में अपने राजनीतिक गुरु यशवंत राव चव्हाण के स्मारक पर पहुंच थे.

    पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''आज गुरु पूर्णिमा है, अच्छा दिन है. हमें गुरु का आशीर्वाद मिला है. आज से बदलाव की शुरुआत हो रही है. मैं आज सुबह से निकला हुआ हूं. जिस तरह से लोगों का समर्थन हमें मिला है, वो देखने लायक है.''

    पवार ने आगे कहा, ''अगर लोगों का प्यार इसी तरह से हमें मिलता रहा तो तीन महीने में पूरी पिक्चर बदल जाएगी. कई लोगों ने (अजित पवार कैंप के) हमसे संपर्क किया है और कहा है कि वो आगे भी हमारा समर्थन करते रहेंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पवार ने ये भी कहा कि पार्टी की बागवत करने वाले विधायकों पर कार्रवाई को लेकर कोई भी फ़ैसला प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल लेंगे.

    रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार पार्टी के 8 विधायकों के साथ शिवसेना (शिंदे गुट)- बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

  16. कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के जिस पोस्टर पर हुआ विवाद, उस पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ani

    भारत ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लगाए पोस्टर को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "ये (पोस्टर का) मुद्दा हम ज़रूर उठाएंगे, ये (पोस्टर) कल परसों ही निकला था, हो सकता है अभी तक हो भी गया हो. (ये मुद्दा उठा भी दिया गया हो)"

    रिपोर्टों के मुताबिक कनाडा में खालिस्तान समर्थक समूह ने आठ जुलाई को टोरंटो में एक रैली बुलाई है. इसके लिए जो पोस्टर तैयार किया गया है, उसमें भारतीय राजनयिकों की तस्वीरें लगाई गई थी और उनके फोन नंबर भी दर्ज किए गए थे.

    पोस्टर में आरोप लगाया गया था कि ये राजनयिक 'खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के ज़िम्मेदार हैं.' 45 साल के निज्जर की बीती महीने कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    इस पोस्टर के सामने आने पर कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने नाराज़गी जाहिर की थी. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कनाडा और दूसरे देशों को सलाह

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत इस मुद्दे को उठाएगा.

    विदेश मंत्री ने कहा, "हमारे पार्टनर देश जैसे कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया है, जहां कभी कभी खालिस्तानी एक्टिविटी होती हैं. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो खालिस्तानियों को स्पेस न दें. "

    विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ऐसी विचारधारा किसी देश या आपसी रिश्तों के लिए अच्छी नहीं है.

    उन्होंने कहा, "उनकी सोच जो है, कट्टरवादी विचारधारा जो है, वो न हमारे लिए अच्छा है न उनके लिए है, न हमारे रिश्तों के लिए."

  17. महाराष्ट्र में जो हुआ वही खेल यूपी में होगा: ओमप्रकाश राजभर

    ओमप्रकाश राजभर

    इमेज स्रोत, ani

    सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में जो हुआ वैसा ही राजनीतिक घटनाक्रम उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है.

    ओमप्रकाश राजभर ने एक इंटरव्यू में दावा किया, "यहां भी वही खेल होने जा रहा है जो महाराष्ट्र में हुआ है."

    ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के कई नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थामना चाहते हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजभर ने कहा, " यूपी में भी बड़ा उठापटक होने जा रहा है.समाजवादी पार्टी के कई विधायक और सांसद अपनी पार्टी छोड़ना चाहते हैं."

    उन्होंने दावा किया, " कई लोग सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं. वो आपको शपथ लेते हुए दिखेंगे. कई लोग लोकसभा का टिकट चाहते हैं. वो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक जुगाड़ बिठाए हुए हैं."

    पिछले विधानसभा चुनाव में समजावादी पार्टी के गठबंधन में शामिल रहे राजभर का दावा है कि पार्टी के कई बड़े नेता अखिलेश यादव से नाराज़ हैं.

    उन्होंने कहा, "उनके दो दो सांसद अपने नेता से नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अखिलेश यादव को दी सलाह

    राजभर ने दावा किया कि अब मुसलमानों का भी समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो चुका है.

    उन्होंने कहा, " अब मुसलमान चार खेमे में हो गया है. बीजेपी के साथ भी हो गया. बसपा, कांग्रेस और सपा के साथ हो गया. जब (समाजवादी पार्टी की) सत्ता रही तब मुसलमान को डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया. अब किस मुंह से वोट मांगेगे?"

    ये दावा किया जाता है कि हाल में ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के संबंधों में तल्खी आई है, लेकिन राजभर ने इससे इनकार किया.

    उन्होंने कहा, "मुझे किसी से तकलीफ नहीं है."

    राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव बाकी तमाम नेताओं से मिल रहे हैं लेकिन मायावती से मुलाक़ात नहीं कर रहे हैं.

    उन्होंने दावा किया कि अगर अखिलेश यादव मायावती के साथ गठजोड़ करते हैं तो उनकी पार्टी की स्थिति संभल सकती है.

    साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था.

  18. विपक्षी दलों की अगली बैठक 17 जुलाई को बेंगलुरू में होगी: कांग्रेस

    विपक्षी नेता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होगी.

    उन्होंने बताया है कि दो दिन की ये बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी. इसके पहले विपक्षी दलों की बैठक पटना में 23 जून को हुई थी. उसमें देश के 15 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.

    कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने ट्विटर पर जानकारी दी है, "हम 17 और 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक आयोजित करेंगे."

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हम फ़ासीवादी और अलोकतांत्रिक ताक़तों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक पुख्ता नज़रिया देने के संकल्प को लेकर अडिग हैं. "

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विपक्षी दलों की बैठक पहले 14 जुलाई को होनी थी लेकिन बाद में तारीख आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया गया.

    पिछली बैठक में हिस्सा ले चुके तमाम विपक्षी दलों के नेता तारीख में बदलाव को लेकर संकेत दे रहे थे.

  19. शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'जवान' के ट्रेलर की तारीख़ पर ये कैसी चर्चा?

    शाहरुख़ ख़ान

    इमेज स्रोत, TWITTER/RCE

    शाहरुख़ ख़ान की नई फ़िल्म जवान सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

    मगर शाहरुख़ के फैंस को फ़िल्म से पहले ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बारे में हाल ही में शाहरुख़ ने भी ट्विटर पर जवाब दिया.

    एक फैन ने शाहरुख़ से सवाल पूछा था कि जवान फ़िल्म का ट्रेलर कब आएगा?

    तब शाहरुख़ ने भी जवाब देते हुए इशारा किया था कि सब तैयार है और जल्द ट्रेलर लॉन्च होगा.

    अब ये ख़बर आ रही है और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जवान का ट्रेलर टॉम क्रूज की फ़िल्म मिशन इम्पॉसिबल के साथ सिनेमाघरों में लॉन्च होगा.

    टॉम क्रूज की फ़िल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होनी है.

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसी फ़िल्म के इंटरवल के दौरान जवान का ट्रेलर दिखाया जाएगा.

    शाहरुख़ के फैन क्लबस की ओर से भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हाल ही में ये ख़बरें भी आई थीं कि जवान फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही कमाई कर रही है. फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स 36 करोड़ रुपये में बिके थे.

    शाहरुख़ की इस फ़िल्म पर फैंस की नज़र इसलिए भी है क्योंकि जनवरी में रिलीज़ हुई शाहरुख़ की फ़िल्म 'पठान' ने एक हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी.

    पठान की कमाई हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए अहम थी क्योंकि बीते कुछ वक़्त से सिनेमाघरों में फ़िल्मों का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब था.

    जवान फ़िल्म को लेकर ये कहा जा रहा है कि शाहरुख़ इसे लेकर काफ़ी उत्सुक हैं और फ़िल्म में वीएफएक्स यानी स्पेशल इफेक्टस को लेकर काफी रुपये ख़र्च किए गए हैं.

  20. इसराइल की वेस्ट बैंक के जेनिन कैंप पर कार्रवाई, फ़लस्तीनी अधिकारियों ने की तीन मौतों की पुष्टि

    इसराइल का हमला

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है.

    कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में चलाए जा रहे अभियान को लेकर इसराइल का कहना है कि अभियान में कम से कम सात 'चरमपंथी' या तो मारे गए हैं या उन्हें 'काबू' में ले लिया गया है.

    वहीं, फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसराइल की कार्रवाई में कम से कम तीन फ़लस्तीनियों की मौत हुई है और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं.

    अधिकारियों का दावा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हमले के कारण एंबुलेस सेवा पर भी असर हुआ है. इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा है कि वो 'जेनिन इलाके़ में चरमपथियों के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं.'

    आईडीएफ़ ने कहा, "जेनिन कैंप को छुपने की जगह बनाते हुए चरमपंथी आम नागरिकों को नुक़सान पहुंचाते रहें तो हम खामोश नहीं रहेंगे."

    आई़डीएफ़ ने कैंप को चरमपंथियों का 'मजबूत गढ़' बताया.

    इस कार्रवाई के तहत शुरुआत में ड्रोन के जरिए हमले किए गए थे.

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इससे जुड़े वीडियो में रिहाइशी इलाकों से धुआं उठता नज़र आ रहा है.