महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान, पढ़िए आज क्या-क्या हुआ

इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायकों की बग़ावत के बाद से सियासी हलचल तेज़ है.
एक ओर जहां एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अजित पवार के धड़े में शामिल नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है.
वहीं, दूसरी ओर अजित पवार गुट ने पार्टी में कई नई नियुक्तियों का एलान किया है.
आइए जानते हैं आज दिन भर क्या-क्या हुआ:
शरद पवार बोले- अजित को मेरा 'आशीर्वाद' नहीं
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अपने समर्थकों के साथ सोमवार को महाराष्ट्र के कराड़ में स्थित अपने राजनीतिक गुरु रहे यशवंत राव चव्हाण की समाधि पर पहुंचे.
यहां, उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने की ज़रूरत है.
इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार के सरकार में शामिल होने को उनका निजी फ़ैसला बताया.
उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद अजित पवार के साथ नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बागियों पर कार्रवाई
इस सबके बीच एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को ख़त लिखकर पार्टी के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई करने की सिफ़ारिश की.
और शरद पवार ने दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी की सदस्यता से निष्काषित कर दिया.
वहीं, दूसरी ओर एनसीपी की महाराष्ट्र की अनुशासन समिति ने बाग़ी रुख अपनाने वाले विधायकों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है.
पार्टी ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 विधायकों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित कर उन्हें अयोग्य ठहराए जाने की सिफ़ारिश की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
प्रफुल्ल पटेल ने की नई नियुक्तियां
शरद पवार की ओर से की गयी कार्रवाई के कुछ देर बाद ही सुनील तटकरे को जयंत पाटिल की जगह महाराष्ट्र में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उनकी नियुक्ति का एलान किया है.
इसके अलावा अजित पवार के धड़े ने अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का चीफ़ व्हिप नियुक्त किया है.
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि अजित पवार विकास के एजेंडे को लेकर हमारे साथ आए हैं. और पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य के विकास में हमारा साथ देंगे.





















