देवेंद्र फडणवीस ने क्यों कहा, 'शरद पवार साहब से आधा सच उगलवा लिया'
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को उन्होंने सच उगलने पर मजबूर कर दिया है लेकिन ये आधा ही सच है.
शरद पवार ने कहा था कि ‘फणनवीस ने विकेट दी तो हमने विकेट ले ली. अगर कोई अपना विकेट दिखा रहा है तो कोई गेंदबाज़ ये मौका कैसे छोड़ सकता है.’
फडणवीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि आखिरकार शरद पवार जी को सच बताना पड़ा. उनकी गुगली के कारण मैं तो नहीं बल्कि उनका भतीजा ही बोल्ड हुआ, लेकिन अभी आधा सच बाहर आया है, जल्द ही पूरा सच भी बाहर आएगा."
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार की मिस्ट्री समझने के लिए उनकी हिस्ट्री में जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि “2019 में बीजेपी साथ मिलकर सरकार बनाने पर शरद पवार से चर्चा हुई थी.”
फडणवीस ने कहा कि “शरद पवार से बातचीत के बाद ही उन्होंने सरकार बनाने की कोशिशें शुरू की थी, लेकिन उन्होंने डबल गेम खेला.”
उनके मुताबिक, “जब उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ बातचीत शुरू की तो एनसीपी के कुछ लोगों ने आकर कहा कि एनसीपी साथ आ सकती है और हम स्थिर सरकार चाहते हैं.”
“इसके बाद शरद पवार के साथ हमारी बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि महाराष्ट्र में सरकार बनाई जाएगी. तय हुआ कि मैं और अजीत पवार इसे आगे बढ़ाएंगे और सारे अधिकार हमें दिए गए. हमने पूरी तैयारी कर ली तभी पवार साहब हट गए, शपथ से तीन चार दिन पहले.”