छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव होंगे उपमुख्यमंत्री, चुनावी साल में कांग्रेस का फ़ैसला

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है.

लाइव कवरेज

  1. छत्तीसगढ़: टीएस सिंहदेव होंगे उपमुख्यमंत्री, चुनावी साल में कांग्रेस का फ़ैसला,

    टीएस सिंघदेव

    इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला किया है.

    बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

    इस बैठक में पार्टी के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार के लगभग सभी मंत्री उपस्थित थे.

    टीएस सिंहदेव अभी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर हैं. छत्तीसगढ़ में दिसबंर 2018 में जब कांग्रेस पार्टी बहुमत में आई, उस समय मुख्यमंत्री पद पर भले भूपेश बघेल की ताजपोशी हो गई लेकिन यह बात लगातार चर्चा में बनी रही कि ढाई साल बाद राज्य में टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

    ढाई साल की मियाद पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से लेकर दिल्ली तक, कई-कई दौर में शक्ति प्रदर्शन किए और अंततः टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने का फ़ैसला टलता चला गया.

    राजनीतिक गलियारे माना जा रहा है कि अब जब राज्य में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, तब टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बना कर उस असंतोष पर काबू पाने की कोशिश की गई है, जिसका असर राज्य की कई सीटों पर पड़ सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. बद्रीनाथ धाम से हनुमान चट्टी तक नहीं पढ़ी जाएगी ईद की नमाज़, जोशीमठ जाएंगे त्योहार मनाने वाले,

    नमाज़

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के करीब बकरीद की नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी. बद्रीनाथ धाम में पंडा-पुरोहितों की पुलिस और मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक में ये फैसला लिया गया.

    देश भर में 29 जून को ईद उल जुहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाएगा. इसी सिलसिले में यहां बैठक की गई. पुलिस के मुताबिक बद्रीनाथ धाम में मुसलमानों की आबादी दो से तीन फ़ीसदी है. इनमें बाहर से काम के लिए आए मज़दूर शामिल हैं.

    श्री बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने बताया कि बद्रीनाथ में ईद की नमाज़ अदा करने की परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा, “2021 में यहाँ क़रीब 40 लोगों द्वारा नमाज़ पढ़ी गई थी. इस बार एहतियात बरतते हुए पुलिस प्रशासन को बीच में रखकर हमने यह बैठक की.”

    ध्यानी ने बताया कि यहां चल रहे मास्टर प्लान और विभिन्न कार्यों में लगे मुस्लिम ठेकेदार व मजदूरों के साथ थाना बद्रीनाथ में यह मीटिंग हुई

    उन्होंने बताया कि बैठक में पंडा-पुरोहितों ने मांग की थी, “बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा नहीं होनी चाहिए क्योंकि, यहां पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईद की नमाज अदा करने की परंपरा नहीं है.”

    “बद्रीनाथ से क़रीब 14 किलोमीटर पहले पड़ने वाली जगह “हनुमानचट्टी” से ऊपर त्योहार नहीं मनाया जाएगा.”

    उन्होंने बताया, “हमने दूसरे समाज के लोगों से कहा कि आप पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही “जोशीमठ” के गांधी मैदान में ही नमाज़ अदा करें और भविष्य में भी यही नियम लागू रहेगा.”

    नमाज़

    इमेज स्रोत, Asif

    प्रवीण धयानी ने बताया कि,"बैठक में मौजूद मुस्लिम लोगों ने हमारी यह सभी बातें मान ली.”

    बद्रीनाथ थाने के प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान ने बताया, “ईद उल जुहा के मौके पर बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा न करने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने बैठक बुलाकर सभी से बातचीत की.”

    उन्होंने कहा, “बद्रीनाथ में दो या तीन परसेंट ही मुस्लिम आबादी है. यह वो लोग हैं जो यहाँ काम करने आते हैं. उनमें मज़दूर और ठेकेदार शामिल हैं.”

    “यह लोग टेम्प्रेरी सीज़न में यहाँ व्यवसाय के लिए ही आते हैं. यहाँ परमानेंट कोई भी नहीं रहता, तो यह लोग जोशीमठ ही चले जाते हैं.”

    बिजलवान के मुतबिक पहले से ही ये सिस्टम चला आ रहा है कि यह लोग ख़ुद ही नमाज़ पढ़ने जोशीमठ चले जाते हैं, क्योंकि ईदगाह तो यहाँ नहीं है, वो जोशीमठ में ही है.

    वहीं चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार राजेश डोबरियाल से बात करते हुए कहा कि आमतौर पर सभी त्योहारों से पहले पुलिस शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित कराती है.

    हालांकि, उन्होंने दावा किया कि पुलिस प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई आदेश या निर्देश नहीं दिया गया है.

    नमाज़

    इमेज स्रोत, Asif Ali

  3. त्रिपुरा में रथ यात्रा के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत,

    त्रिपुरा

    इमेज स्रोत, PINAKI DAS

    बुधवार को त्रिपुरा के अगरतला में भगवान जगन्नाथ ‘उलटा रथ यात्रा’ के दौरान करंट लगने से छह लोगों की मौत हो गई जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

    प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

    अभी तक मरने वालों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और एक आदमी शामिल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

    ये घटना शाम पांच बजे तब हुई जब रथ का शीर्ष भाग हाईटेंशन तार में फंस गया.

    एक हफ़्ते लंबी चली इस यात्रा का समापन था.

    सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो वायर हो रहे हैं उसमें दिख रहा है कि सड़क पर श्रद्धालु करंट लगने से ज़िंदा जल रहे हैं.

    मुख्यमंत्री मनिक साहा ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वो घटना स्थल के लिए निकल चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    त्रिपुरा

    इमेज स्रोत, PINAKI DAS

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है.

    साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये आर्थिक मदद की घोषणा भी की है.

  4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन से रिश्तों के बारे में क्या कहा

    विदेश मंत्री एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन पर बात करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच रिश्ते मुश्किल रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, "वो हमारे पड़ोसी हैं, बहुत महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं और एक बड़ी अर्थव्यवस्था और ताक़त हैं, लेकिन अंतत: कोई भी संबंध उच्च स्तर पर दोनों पक्षों की कोशिशों का नतीजा होता है, एक-दूसरे के हितों का सम्मान होना चाहिए और हमारे बीच हुए समझौतों का पालन होना चाहिए और हमारे बीच जो सहमति बनी थी उसका पालन होना चाहिए."

    उन्होंने कहा, "जो सहमति हुई है उससे पीछे हटने से मुश्किलें होती हैं, और जो हमारे बीच समझौता हुआ था, उनसे चीन का पीछे हटना ही मौजूदा रिश्तों के मुश्किल दौर का कारण है. अंत में सीमा की स्थिति ही रिश्तों को तय करती हैं और वर्तमान स्थिति असमान्य हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले कई सालों से तनाव है.लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद ये इस तरह का पहला मामला है. उस समय 20 भारतीय जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे.

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच नौ दिसंबर 2022 को झड़प हुई. भारतीय सेना ने बीबीसी को बताया था कि नौ दिसंबर को पीएलए के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.

    दोनों ही देशों ने कई बार कहा है कि वो तनाव कम करने के लिए लगातार बातचीत करते रहते हैं.

  5. जापान के एक शहर में लाल हुआ पानी, पढ़िये क्या थी वजह

    लाल रंग

    इमेज स्रोत, 11TH REGIONAL COAST GUARD HEADQUARTERS

    जापान के एक बंदरगाह पर पानी खून की तरह लाल रंग में बदल गया जिससे वहां रहने वाले लोग परेशान हो गए.

    पास की बीयर बनाने वाली फ़ैक्ट्ररी से निकली डाई के कारण रंग लाल हो गया. कंपनी ने कहा है कि इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं नहीं होंगी.

    हालांकि कंपनी ने ओकिनावा के नागो शहर के लोगों से "दिक्कतों और चिंताओं के लिए माफ़ी" मांगी.

    रंग

    इमेज स्रोत, 11TH REGIONAL COAST GUARD HEADQUARTERS

    कई निवासियों ने पानी को "बहुत गंदा" बताया तो कई ने सोशल मीडिया पर इसे "ज़हरीला" कहा.

    अमेरिकी हेल्थ अथॉरिटी कहा है कि प्रोवलाइन ग्लाइकोल अतिरिक्त पानी को सोखता है और इससे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं नहीं होती.

    माना जा रहा है कि लीकेज बीयर की फ़ैक्ट्री के कूलिंग सिस्टम से शुरू हुई और बारिश के कारण फैल गई.

    जापान

    इमेज स्रोत, 11TH REGIONAL COAST GUARD HEADQUARTERS

  6. कर्नाटक में बीपीएल कार्ड धारकों को चावल की जगह मिलेगा कैश,

    सीएम कर्नाटक

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक की कैबिनेट ने फ़ैसला किया है कि बीपीएल कार्ड धारकों को एक जुलाई से चावल के बजाय नकद रुपये दिए जाएंगे. ये राशि 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दी जाएगी.

    खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया, "जैसे ही हम व्यवस्था करने में सक्षम होंगे, हम चावल की आपूर्ति शुरू कर देंगे. तब तक हम 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पांच किलोग्राम चावल के बराबर धन सीधे ट्रांसफर करेंगे."

    मुनियप्पा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2.30 लाख मीट्रिक टन चावल कर्नाटक को बेचने से इनकार करने के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उस पर कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा की गई.

    मुनियप्पा ने कहा, "केंद्र के पास 262 लाख टन चावल का पर्याप्त भंडार है. फिर भी उन्होंने कर्नाटक को चावल नहीं दिया, जबकि हम राशि का भुगतान करने के लिए तैयार थे."

    बीपीएल कार्ड धारकों को होने वाले इस भुगतान का मासिक बिल 700 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक होगा.

  7. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और गुरप्रीत सैनी के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. चंद्रशेखर आज़ाद ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद क्या कहा

    चंद्रशेखर आज़ाद

    इमेज स्रोत, ANI

    आज़ाद समाज पार्टी- कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर यूपी के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है.

    वो कार में सवार थे और दूसरी गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं.

    गोली उनकी कमर के एक हिस्से को छूकर निकली है और उनकी हालत सामान्य है.

    चंद्रशेखर आज़ाद को गोली छूकर निकली

    इमेज स्रोत, Vivek Sen/BBC

    इमेज कैप्शन, चंद्रशेखर आज़ाद को गोली छूकर निकली

    समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक पत्रकार उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं.

    अस्पताल में घायल अवस्था में लेटे चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने हमलावरों को नहीं पहचाना लेकिन उनके साथियों ने पहचान लिया है.

    चंद्रशेखर ने बताया, “हमला करने वाले गाड़ी में सहारनपुर जाने वाले रोड की तरफ़ चली गई. उस समय हमारी एक ही गाड़ी थी और शायद हमारी दो गाड़ियां आगे-पीछे थीं. मेरा भाई ड्राइवर था और उसे मिलाकर कुल पांच लोग थे.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    “मेरे साथी डॉक्टर साहब को भी गोली लगी है. मुझे बहुत ज़्यादा याद नहीं है क्योंकि मुझे घबराहट हुई और मैंने सहारनपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी को फ़ोन किया और उन्हें बताया कि मेरे ऊपर हमला हुआ है और शायद मुझे गोली लगी है.”

    गाड़ी का हाल

    इमेज स्रोत, Vivek Sen/BBC

    इसके बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि उन्होंने एसएसपी सहारनपुर को फ़ोन किया था और घटना की जानकारी दी थी.

    उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्हें किसी पर शक है, इस सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा कि उनका किसी से झगड़ा नहीं है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, चंद्रशेखर आज़ाद पर सहारनपुर में हमला, अस्पताल में भर्ती

    चंद्रशेखर आज़ाद

    इमेज स्रोत, ani

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज़ाद समाज पार्टी- कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद के क़ाफ़िले पर हमला हुआ है.

    सहारनपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि चंद्रशेखर आज़ाद के क़ाफ़िले पर कार में सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं.

    एसएसपी ने बताया है कि एक गोली उन्हें छूकर भी निकली है, वो ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लेकर जाया गया था, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को चंद्रशेखर के एक सहयोगी ने उनके अस्पताल में भर्ती होने और गोली लगने की पुष्टि की है.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गोली उनकी कमर को छूकर निकली है और वो होश में हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच के बीच 'लार्ड्स' में घुसे प्रदर्शनकारी

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच में दो प्रदर्शनकारी घुस गए. इनमें से एक को खिलाड़ियों के पास पहुंचने के पहले ही रोक लिया गया.

    दूसरे प्रदर्शनकारी को जॉनी बेयरस्टो ने पकड़कर मैदान के बाहर निकाला. दोनों प्रदर्शनकारी 'जस्ट ऑयल स्टाप' ग्रुप का समर्थन कर रहे थे.

    उन्होंने मौदान पर रंग का छिड़काव किया, जिसे ग्राउंड स्टाफ़ को साफ़ करना पड़ा. बेयरस्टो को भी अपने कपड़े बदलने के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. बकरीद से पहले मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड की अपील- क़ुर्बानी के वीडियो वायरल न करें,

    बकरीद

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड ने ईद-उल-अज़हा यानी बकरीद के लिए एडवाइज़री जारी की है.

    वक़्फ़ बोर्ड ने बकरीद के मौके पर गुरुवार को होने वाली क़ुर्बानी और नमाज़ के लिए इस तरह की एडवाइज़री पहली बार जारी की है. इसमें कहा गया है कि लोगों को क़ुर्बानी के वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने के लिए कहा गया है.

    इसके अलावा मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज़ पढ़ने के लिए कहा गया है. अगर जगह कम पड़ती है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन से विधिवत अनुमति ली जायें.

    प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल के नाम से जारी हुई इस एडवाइज़री में कहा गया है कि कलेक्टर ने क़ुर्बानी को लेकर जो दिशानिर्देश दिए हैं उसका पालन किया जाना चाहिए.

    वहीं यह कहा गया है कि क़ुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीनशेड से बंद रखा जाए. इसमें यह भी कहा गया है कि प्रतिबंधित जानवरों की क़ुर्बानी किसी सूरत में न की जाए.

    यह भी कहा गया है कि सफ़ाई की समुचित व्यवस्था रखना अपनी सामूहिक और नैतिक ज़िम्मेदारी समझें.

  12. अब कनाडा में भी काम कर सकेंगे एच-1बी वीज़ा धारक

    कनाडा

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    कनाडा के इमीग्रेशन मंत्री शॉन फ्रेज़र ने घोषणा की है कि सरकार एक ऐसा ओपन वर्क परमिट स्ट्रीम बनाने जा रही है, जिसके अंतर्गत 10,000 अमेरिकी एच-1बी वीज़ा धारकों को कनाडा आने और यहां काम करने की अनुमति मिल सकेगी.

    अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में कनाडाई मंत्री ने लिखा है कि इसके तहत एच-1 बी वीज़ा धारकों के परिवारवालों को भी कनाडा में पढ़ने और काम करने की परमिट मिलेगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विज्ञप्ति में लिखा गया, "हाई-टेक क्षेत्रों में हज़ारों कर्मी ऐसी कंपनियों में काम कर रहे हैं, जिनका कनाडा और अमेरिका दोनों में काफ़ी काम होता है, और अमेरिका में काम करने वाले ज़्यादातर लोग एच-1बी विशेष व्यवसाय वीसा रखते हैं."

    "16 जुलाई, 2023 तक अमेरिका में एच-1बी विशेष व्यवसाय वीज़ा धारक, और उनके साथ रह रहे परिवार के करीबी सदस्य कनाडा आने के लिए आवेदन कर सकते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जिन आवेदकों को मंज़ूरी मिलेगी, उन्हें नए फैसले के तहत तीन साल तक की अवधि का ओपन वर्क परमिट दिया जाएगा.

    ''वे कनाडा में अमूमन किसी भी कंपनी में काम कर सकेंगे. वहीं उनकी पत्नी या उन पर निर्भर लोग अस्थायी निवासी वीज़ा के लिए योग्य होंगे और ज़रूरत के मुताबिक़ वो वर्क और स्टडी परमिट भी ले सकते हैं. ''

  13. यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर आम आदमी पार्टी ने बताया अपना रुख़

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो इसके पक्ष में है लेकिन इस पर एक आम सहमति होनी चाहिए.

    आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा है कि उनकी पार्टी सैद्धांतिक रूप से यूसीसी का समर्थन करती है, आर्टिकल 44 भी इसका समर्थन करता है.

    “हमारा मानना ये है कि ऐसे मुद्दे पर आम सहमति के साथ आगे बढ़ना चाहिए. हमारा मानना है कि इस मुद्दे को तभी लागू करना चाहिए सभी दलों, सभी पक्षों, राजनीतिज्ञों और ग़ैर राजनीतिज्ञों और जनता के साथ इस पर व्यापक स्तर पर चर्चा हो.”

    संदीप पाठक ने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जो आप आने वाले समय में बदल नहीं सकते और कुछ मुद्दे देश के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं जिस पर सत्तावादी तरीक़े से जाना ठीक नहीं है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. '72 हूरें' फ़िल्म के प्रोड्यूसर का दावा- सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म को सर्टिफ़िकेट दिया लेकिन ट्रेलर को नहीं

    '72 हूरें'

    इमेज स्रोत, YouTube/72 Hoorain

    फिल्म '72 हूरें' के निर्माताओं ने कहा है कि फ़िल्म के ट्रेलर को फिल्म सर्टिफ़िकेशन बोर्ड ने सर्टिफ़िकेट देने से इनकार कर दिया है.

    फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफ़िकेट दे दिया है लेकिन ट्रेलर को नहीं दिया.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पंडित ने कहा, "उन्होंने कहा कि ट्रेलर के शॉट्स काटें फिर सर्टिफिकेट देंगे...आपने जिस फ़िल्म को सेंसर सर्टिफ़िकेट दिया है...सराहा है..उसी के शॉट्स का अंश है ट्रेलर... जिन शॉट्स पर आपने फ़िल्म में तालियां बजाईं, उन्हीं शॉट्स से ट्रेलर में क्या दिक्कत है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंडित ने कहा कि ट्रेलर में फ़िल्म से अलग शॉट्स इस्तेमाल नहीं किए गए हैं, और सेंसर बोर्ड को जवाब देना होगा.

    फिल्म सर्टिफ़िकेशन बोर्ड का पक्ष इस पर सामने नहीं आया है.

  15. अंग्रेज़ों को नाकों चने चबवाने वाली रानी लक्ष्मीबाई

    वीडियो कैप्शन, अंग्रेज़ों को नाकों चने चबवाने वाली रानी लक्ष्मीबाई
  16. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ एफ़आईआर के बाद बीजेपी ने क्या कहा

    बीजेपी महासचिव सीटी रवि

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी महासचिव सीटी रवि

    बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में एफ़आईआर दर्ज करने की बीजेपी ने निंदा की है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा है कि पूर्वाग्रह के आधार पर ये एफ़आईआर दर्ज की गई है.

    मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एक विवादित वीडियो ट्वीट किया था.

    सीटी रवि ने कहा कि आपराधिक साज़िश का मामला दर्ज कराया जाना बेहद ग़लत है और न्यायपालिक पर पूरा भरोसा है और डरने वाले नहीं हैं.

    उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी जब अमेरिका जाते हैं तो उनका आयोजक कौन होता है? वो अपने अभियान का नाम ‘मोहब्बत की दुकान’ रखते हैं लेकिन राहुल गांधी नफ़रत फैला रहे हैं.’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. मुंबई: बकरीद की क़ुर्बानी के लिए बिल्डिंग में लाए बकरे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    यासमीन ख़ान और मोहसिन ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यासमीन ख़ान और मोहसिन ख़ान

    मुंबई के मीरा रोड स्थित एक प्राइवेट हाउसिंग कॉलोनी में बकरीद पर क़ुर्बानी के लिए दो बकरे लाने के मामले में एक शख़्स पर मामला दर्ज हुआ है.

    वहीं, बकरे लाने वाले व्यक्ति से कथित तौर पर मारपीट करने वालों के ख़िलाफ़ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

    मुंबई के मीरा रोड पुलिस स्टेशन के पीआई संदीप कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मोहसिन ख़ान और उनका परिवार बीते शाम दो बकरे लेकर सोसाइटी में प्रवेश कर रहा था, तभी उन्हें गेट पर रोक दिया गया. ख़ान की पत्नी ने सोसाइटी के कुछ लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

    पुलिस ने बताया कि इस शिकायत के मद्देनज़र भी एक केस दर्ज किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

    एएनआई से बात करते हुए सोसाइटी के लोगों ने कहा, ''हमारी सोसायटी ने एक नियम पारित किया था कि किसी भी पशुधन को सोसायटी के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्होंने इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए. हम इसका विरोध कर रहे हैं और इसकी इजाज़त नहीं देंगे.''

    वहीं मोहसिन ख़ान और उनकी पत्नी यासमीन ख़ान का कहना है कि ‘अगर हाउसिंग कॉलोनी के अंदर बकरों को लाना क़ानून के ख़िलाफ़ था, तो उन्हें हमारे ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. हम पर भीड़ द्वारा हमला किया गया, छेड़छाड़ की गई और मानसिक रूप से परेशान किया गया.’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर अधीर रंजन चौधरी बोले- हिम्मत है तो सरकार पहले इसे संसद के पटल पर लाकर दिखाए

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस इस मामले पर चुप नहीं रह सकती है.

    उन्होंने कहा कि ‘लॉ कमिशन अपनी रिपोर्ट दे चुका है और अगर वे (बीजेपी) यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड एक क़ानून के रूप में लाना चाहते हैं तो उन्हें कौन रोक सकता है क्योंकि यह उनकी सरकार है.’

    “संसद में क़ानून लाने से पहले आप इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं और आप इसका आरोप विपक्षी पार्टी पर क्यों लगा रहे हैं? आपको आज़ादी है कि आप संसद में इस क़ानून को लेकर आएं, कोई दिक़्क़त नहीं है और किसने आपको रोका है.”

    “आप यूसीसी के नाम पर बेवजह कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर आरोप नहीं लगा सकते हैं. अगर आप में हिम्मत है तो इसे क़ानून में संसद के पटल पर रखो, फिर उसके बाद यह बहस जनता के बीच होगी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंगलवार को भोपाल में एक रैली में पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठाया था.

    साथ ही इसे न लाने के लिए विपक्षी पार्टियों पर इसका ठीकरा फोड़ा था.

    पीएम मोदी ने कहा था, "सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है. सुप्रीम कोर्ट डंडा मारती है. कहती है कॉमन सिविल कोड लाओ. लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग इसमें अड़ंगा लगा रहे हैं. लेकिन भाजपा सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम कर रही है.’’

  19. टमाटर अचानक से इतना महंगा कैसे हो गया?

    वीडियो कैप्शन, टमाटर अचानक इतना महंगा क्यों हो गया?
  20. राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ट्वीट करने पर बीजेपी चीफ़ नड्डा और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ एफ़आईआर,

    अमित मालवीय

    इमेज स्रोत, TWITTER/AMIT MALVIYA

    बेंगलुरु पुलिस ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चंडीगढ़ बीजेपी चीफ़ अरुण सूद के ख़िलाफ़ मानहानि मामले में एफ़आईआर दर्ज की है.

    ये एफ़आईआर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ट्वीट करने को लेकर की गई है.

    कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख (केपीसीसी) के संचार उप प्रमुख रमेश बाबू ने 19 जून को पुलिस में शिकायत की थी जिसके एक सप्ताह बाद क़ानूनी सलाह पर शिकायत दर्ज की गई है.

    केपीसीसी के संचार प्रमुख और मंत्री प्रियांक खड़गे भी इसमें शिकायतकर्ता थे.

    उन्होंने मालवीय और सूद पर ‘अपने दर्शकों को भड़काने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं के ख़िलाफ़ दुर्भावनापूर्ण, झूठी और भड़काऊ सामग्री फैलाने का आरोप लगाया है.’

    साथ ही उनके ख़िलाफ़ ऐसे अपराध का आरोप लगाया है जिनमें आईपीसी की धाराओं 505(2), 153 ए, 120 बी और 34 के तहत सज़ा होती है.

    प्रियांक खड़गे ने कहा है कि वीडियो और बीजेपी नेताओं के बयान ‘न केवल राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की छवि ही ख़राब कर रहे हैं बल्कि सांप्रदायिक कलह को भड़का रहे हैं और कांग्रेस नेताओं के व्यक्तित्व को ग़लत तरीक़े से पेश कर रहे हैं.’

    पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति, भाषा के आधार पर दो समूहों में वैमनस्य फैलाना), 120बी (साज़िश), 504 (किसी को जानबूझकर उकसाने के लिए उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है.

    एफ़आईआर में शिकायतकर्ता के रूप में प्रियांक खड़गे का नाम पुलिस ने हटा दिया है क्योंकि उसका तर्क था कि शिकायतकर्ता केवल एक ही हो सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रियांक खड़गे ने और क्या कहा

    वहीं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि ‘बीजेपी को जब भी क़ानून की आंच झेलनी पड़ती है तो वो रोती है. उनको क़ानून का पालन करने से दिक़्क़त है. उन्हें संविधान से दिक़्क़त है.जब हम क़ानून और संविधान का पालन करवाते हैं तो उन्हें उससे दिक़्क़त है.’

    “मैं बीजेपी से यह पूछना चाहता हूं कि श्री मालवीय के ख़िलाफ़ जो एफ़आईआर दर्ज की गई है उसका कौन हिस्सा दिखाता है कि ये जान-बूझकर के की गई है. कौन है जो वीडियो बना रहा है. कौन ही जिसने वीडियो फैलाया है. मैंने कर्नाटक के लोगों से वादा किया है कि फ़ेक न्यूज़ को ख़त्म करके रहेंगे.”

    “हम क़ानून के दायरे में ये कर रहे हैं. हमने क़ानूनी राय के बाद ये काम किया है और बीजेपी इस पर क्यों बोल रही है. वो कोर्ट जाएं और इसका सामना क़ानूनी रूप से करें.”

    बीजेपी नेता अमित मालवीय ने 17 जून को एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘राहुल गांधी ख़तरनाक हैं और एक घातक खेल खेल रहे हैं.’

    एफ़आईआर दर्ज होने के बाद अमित मालवीय ने एक बार फिर उसी वीडियो को रिट्वीट किया है.

    यह एक कैरिकेचर वीडियो था जिसमें एक पात्र अंतरराष्ट्रीय मीडिया के दफ़्तरों में जाता है और वहां 'भारत के टुकड़े-टुकड़े' करने की बात करता है.