दुर्घटनाग्रस्त टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच लोगों के शव क्या समुद्र की तह से निकाले जा सकेंगे?
पनडुब्बी टाइटन के डूबने की ख़बर मिलने के बाद अमेरिकी कोस्ट गार्ड से ये सवाल किया गया कि जो पांच लोग पनडुब्बी में सवार थे क्या उनके शवों को वापस लाया जा सकता है.
लाइव कवरेज
दीपक मंडल and स्नेहा
दुर्घटनाग्रस्त टाइटन पनडुब्बी में सवार पांच लोगों के शव क्या समुद्र की तह से निकाले जा सकेंगे?,
इमेज स्रोत, PA Wire
पनडुब्बी टाइटन के डूबने की ख़बर मिलने के बाद अमेरिकी कोस्ट गार्ड से ये सवाल किया गया कि जो पांच लोग पनडुब्बी में सवार थे क्या उनके शवों को वापस लाया जा सकता है.
इस सवाल के जवाब में कोस्ट गार्ड ने कहा, "समुद्रतल पर हालात बेहद मुश्किल है."
जानकार कहते हैं कि जिस जगह पनडुब्बी का मलबा मिला उस जगह के आसपास पानी का दबाव इतना अधिक है कि ऐसा कर पाना लगभग असंभव है.
मरीन ऑटोनोमी के प्रोफ़ेसर ब्लेयर थ्रॉनटन समझाते हैं कि हादसे की जगह पर जो दबाव है वो ऐसा है मानो पनडुब्बी पर किसी ने पूरा का पूरा आइफ़ेल टावर रख दिया हो.
जानकारों की मानें तो पनडुब्बी का ढांचा ही वो चीज़ थी जो पनडुब्बी के भीतर मौजूद पांच लोगों को पानी के इस दवाब से बचा कर रखे हुए थी.
वो कहते हैं, "कल्पना कीजिए कि इतने अधिक ताकत से आप पर पड़ने वाले दबाव से आपको बचाने वाली चीज़ ही अगर एक क्षण में नष्ट हो जाए तो क्या होगा. पानी बहुत अधिक ताकत के साथ आपसे टकराएगा जैसे किसी पर हज़ार टन का बोझ आ गिरा हो."
इमेज स्रोत, Jordan Pettitt/PA Wire
फोरेन्सिक जेनेटिक्स के प्रोफ़ेसर डेनिस कोर्ट कहती हैं कि शवों को निकालने के लिए हादसे की जगह तक तुरंत पहुंच पाना बेहद मुश्किल है.
वो कहती हैं कि जिस तरह बेहद अधिक दबाव के कारण संकुचन से वो छोटी पनडुब्बी फटी होगी, उसके बाद मृतकों के शवों को वहां से लाने की कोई उम्मीद नहीं बची है.
ओशनगेट की पनडुब्बी टाइटन पांच लोगों को लेकर 1912 में अटलांटिक सागर में डूबे जहाज़ टाइटैनिक को देखने के लिए निकली थी.लेकिन रविवार को समुद्र में डाइव लगाने के एक घंटे 45 मिनट बाद ही इसका संपर्क अपने मदर शिप पोलर प्रिंस के साथ टूट गया था.
बीती रात अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कहा था कि ये पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है.
रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने बताया कि पनडुब्बी के पांच हिस्से टाइटैनिक जहाज़ के मलबे के अगले हिस्से के 1600 फ़ीट नीचे मिले हैं.
इमेज स्रोत, PA
लौट रही है मदर शिप
पनडुब्बी टाइटन को लेकर समुद्र में गई मदर शिप पोलर प्रिंस अब हादसे की जगह से वापिस कनाडा के न्यूफाउंडलैंड लौट रही है.
टाइटन की तलाश में गए कई जहाज़ अभी भी हादसे की जगह के आसपास मौजूद हैं, लेकिन पोलर प्रिंस अब वापिस सेंट जॉन्स लौट रही है.
उम्मीद की जा रही है कि शनिवार सवेरे तक ये वापस तय तक आ जाएगी.
विपक्षी दलों की बैठक पर असदउद्दीन ओवैसी ने ली चुटकी - इब्तिदा-ए-इश्क है...
इमेज स्रोत, ANI
पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहले इन पार्टियों को अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते कि अगले साल होने वाले आम चुनावों में मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. हम इसके लिए सभी कोशिशें करेंगे लेकिन पटना में आज जो बैठक हो रही है उसमें शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का क्या ट्रैक रिकॉर्ड है."
इस इंटरव्यू का वीडियो असदउद्दीन ओवैसी ने रीट्वीट किया है.
वीडियो में वो कहते हैं, "क्या ये सही नहीं है कि कांग्रेस के कारण बीजेपी दो बार सत्ता में आई? जब गोधरा कांड हुआ क्या तब नीतीश कुमार रेल मंत्री नहीं थे और क्या वो बीजेपी के साथ गठबंधन कर के मुख्यमंत्री नहीं बने?"
"बीजेपी छोड़कर वो महागठबंधन में शामिल हुए और फिर उसे छोड़कर बीजेपी का हाथ थामा था. रही शिव सेना की बात करें तो क्या वो सेक्युलर पार्टी है.
"क्या शिव सेना ने महाराष्ट्र असेंबली में ये नहीं कहा था कि उन्हें बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर गर्व है? आम आदमी पार्टी ने प्रमुख ने अलोकतांत्रिक तरीके से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले में क्या बीजेपी का समर्थन नहीं किया था?"
मुझे एक उर्दू का शेर याद आ रहा है 'इब्तिदा-ए-इश्क है देखिए होता है क्या' (अभी तो प्यार शुरू ही हुआ है आगे देखें क्या होता है) और 'हुनूज दिल्ली दूर अस्त' (दिल्ली अभी दूर है).
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वो कारोबारी जिसने पनडुब्बी टाइटन पर जाने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था...
इमेज स्रोत, Reuters
लास वेगास के कारोबारी जे ब्लूम ने कहा कि उन्हें टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी टाइटन पर छूट के साथ दो सीट देने का ऑफ़र मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
तीन दिन पहले जे ब्लूम ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "ओह, यह कितना आश्चर्यनजनक है. मुझे टाइटन पर जाने के लिए बुलाया गया था और अगर मैं इसे स्वीकार कर लेता तो अभी उन पांच लोगों में से एक मैं होता."
जे ब्लूम ने इसके बाद ओशनगेट के सीईओ स्टोकहोम रश और उनके बीच मैसेज का स्क्रीनशॉट भी डाला. ऐसा माना जा रहा है कि टाइटन पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई, जिनमें रूश भी शामिल हैं.
इमेज स्रोत, Jay Bloom/Facebook
'मेल ऑनलाइन' ने इस मैसेज की तस्वीर भी खबर में डाली है.
मैसेज में दोनों के बीच हुई बातचीत में ब्लूम इस यात्रा के खतरे के बारे में बात करते हैं.
वो मैसेज में कहते हैं - उनका बेटे सीन को इस डाइव को लेकर कई आशंकाएं हैं. लेकिन इस पर रश कहते हैं कि पिछले 35 साल में किसी को असैन्य पनडुब्बी पर अब तक खरोंच भी नहीं आई है.
ब्लूम ने बताया कि वह मार्च में रश से मिले भी थे और इस डाइव के बारे में बात भी की थी. ब्लूम ने बताया कि रश इसकी सुरक्षा को लेकर बेहद निश्चिंत थे. उन्होंने यह तक कहा था कि ये एक गली से दूसरी गली जाने जैसा है.
विपक्ष की बैठक पर बीजेपी ने कसी फ़ब्तियां, 'नाटक मंडली' से 'फ़ोटो सेशन' तक बताया
इमेज स्रोत, ANI
बिहार में विपक्ष की बैठक पर तंज़ कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे कितना भी हाथ मिला लें लेकिन उनकी एकता संभव नहीं है.
बिहार के पटना में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी समेत कई दलों की बैठक हुई.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा तैयार किया जा रहा है.
जम्मू में एक रैली के दौरान अमित शाह ने इस बैठक को फोटो सेशन बताया है.
इमेज स्रोत, ANI
उन्होंने कहा, '' पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं. एक संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी को, एनडीए को और मोदी जी को चैलेंज करेंगे. मैं सारे विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है. और हो भी गई तो कितने भी जनता के साथ आ जाइए. 2024 में 300 से भी ज़्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है.''
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे स्वार्थ का गठबंधन बताया है.
उन्होंने कहा, '' ये राजनीतिक दल जब भी एक साथ आए, भ्रष्टाचार लाए, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का आरोप अपने संग लेकर आए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, '' 24 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है, नाटक मंडली इकट्ठा हो रही है. किरदार तय किए जा रहे हैं, नाटक होगा, साथ निभाने के क़समे वादे होंगे, जनता हंसेगी, और फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी जी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.''
दिनभर: मोदी के ख़िलाफ़ जुटे 6 सीएम, 15 दल
'भारत में भी कई हुसैन ओबामा हैं', मोदी के अमेरिका दौरे के बीच हिमंता के बयान पर बढ़ा बवाल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
'भारत में भी कई हुसैन ओबामा हैं', असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
मोदी के अमेरिका दौरे के बीच पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान के बाद एक भारतीय पत्रकार ने पूछा था कि क्या असम पुलिस ओबामा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगी?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर लिखा, "भारत में भी कई हुसैन ओबामा हैं. वॉशिंगटन जाने के विचार से पहले हमें उनपर कार्रवाई को प्राथमिकता देनी चाहिए. असम पुलिस अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर कार्रवाई करेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद रेडियो फ्रांस के पत्रकार सेबास्टियन फारसिस ने मुख्यमंत्री की टिप्पणी को धमकी करार दिया है.
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री के शब्दों में जब बराक ओबामा, हुसैन ओबामा बन जाते हैं. और धमकी भरा उनका टोन..."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
वाशिंगटन पोस्ट के भारत ब्यूरो चीफ़ गेरी सिंह ने लिखा है, "हमेशा यह जानना दिलचस्प होता है कि बीजेपी के प्रवक्ता तब अमेरिका/डेम्स (डेमोक्रेटिक पार्टी) के बारे में क्या बोलते हैं, जब जेक सुलिवन कमरे में नहीं होते हैं.
जेक सुलिवन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सलाहकार हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
इससे पहले पत्रकार रोहिणी सिंह ने ओबामा के उस इंटरव्यू का जिक्र करते हुए ट्विटर पर ये सवाल पूछा था कि क्या गुवाहाटी में ओबामा के ख़िलाफ़ भी भावनाएं भड़काने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज किया जाएगा. क्या असम पुलिस उन्हें गिरफ़्तार करने और किसी फ्लाइट से उतारने के लिए वाशिंगटन के लिए रवाना हो गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 5
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हिमंता के बयान पर लिखा है, "'माई फ्रेंड बराक' अब हुसैन ओबामा हैं. वास्तव में हिमंता ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से पूछे गए गए सवाल का जवाब दिया है. उनका इशारा-राष्ट्रपति ओबामा के मुस्लिम होने के बारे में और भारतीय मुस्लिम को सबक सिखाना चाहिए? इस प्रश्न का आधार था. पीएम, विदेश मंत्रालय और भारत सरकार का इस पर क्या रुख है?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 6
दरअसल, अमेरिका की पत्रकार क्रिस्टियान अमानपोर ने ओबामा से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा, "राष्ट्रपति बाइडन ने डिफेन्सिव डेमोक्रेसी को अपने प्रशासन का केंद्र बनाया हुआ है. और ये वो वक़्त है, जब दुनिया में लोकतंत्र ख़तरे में है, इसे तानाशाहों और तानाशाही से चुनौती मिल रही है, अनुदार लोकतंत्रों से भी इसे चुनौती मिल रही है. बाइडन चीनी राष्ट्रपति को तानाशाह कहते हैं."
इसके बाद पीएम मोदी और उनके राजकीय दौरे पर सवाल करते हुए क्रिस्टियान अमानपोर ने पूछा, "बाइडन इस वक्त अमेरिका में मोदी का स्वागत कर रहे हैं, जिन्हें ऑटोक्रेटिक या फिर अनुदार डेमोक्रेट माना जाता है. किसी राष्ट्रपति को ऐसे नेताओं के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 7
ओबामा ने इस सवाल के जवाब में कहा, "हिंदू बहुसंख्यक भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा काबिले-ज़िक्र है. अगर मेरी मोदी से बात होती तो मेरा तर्क होता कि अगर आप (नस्लीय) अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा नहीं करते हैं तो मुमकिन है कि भविष्य में भारत में विभाजन बढ़े. ये भारत के हितों के विपरीत होगा."
इससे पहले साल 2015 में ओबामा ने कहा था कि भारत तब तक सफलता की सीढ़ियां चढ़ता रहेगा जब तक एक देश के रूप में एकजुट रहे, और धार्मिकता या किसी अन्य आधार पर अलग-थलग न हो.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 8
कार्टून: चुनाव सामग्री
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में बीजेपी दफ़्तर में आगजनी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, सिलीगुड़ी स्थित बीजेपी कार्यालय
पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग ज़िले के सिलीगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी के एक दफ़्तर में शुक्रवार सुबह आगजनी की घटना हुई है.
पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी के डबग्राम इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय में लगी आग पर स्थानीय बीजेपी समर्थकों और दमकल की मदद से सुबह के तीन बजे काबू पा लिया गया.
बीजेपी के सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया है कि पार्टी को कई हलकों से उस ऑफिस को हटाने के लिए धमकी मिल रही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाए जाने के लिए मुकम्मल जांच की जरूरत है. जिस इमारत में ये दफ्तर था, उसके मालिक ने इस सिलसिले में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है.
दार्जीलिंग में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता बाबुल पाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीजेपी को राजनीति करने के लिए एक बहाने की ज़रूरत थी.
टाइटन पनडुब्बी में यात्रा कर चुके शख़्स ने क्या बताया?
वीडियो कैप्शन, टाइटन पनडुब्बी में यात्रा कर चुके शख़्स ने क्या बताया?
टाइटैनिक जहाज़ को देखने गई जो पनडुब्बी लापता हो गई उसकी तलाश अभी भी जारी है.
दो साल पहले एक मैक्सिको के एक यूट्यूबर एलन एस्त्रादा भी टाइटैनिक दिखाने वाली पनडुब्बी में यात्रा कर चुके हैं.
एलन ने अपनी उस यात्रा की यादा को साझा किया है, उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले ही उसके जोख़िम के बारे में बताया जाता है.
जब लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा- 'आपको शादी कर लेनी चाहिए...', देखें वीडियो
इमेज स्रोत, AP Dube/Hindustan Times via Getty Images
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी और लालू प्रसाद की फाइल फोटो
बिहार के पटना में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की बैठक हुई.
इस बैठक के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अपने चिर-परिचित अंदाज में राहुल गांधी से एक सवाल भी पूछ दिया.
यह सवाल राहुल गांधी की शादी का था. उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए.
इमेज स्रोत, ANI
लालू प्रसाद के इस बात पर कई नेता हंसने लगे.
उनके पीछे बैठे आदित्य ठाकरे और सुप्रिया सुले मुस्कुराते दिखे.
लालू प्रसाद ने कहा, ''आप तो हम लोगों की सलाह माने नहीं. शादी नहीं किए. शादी कर लेना चाहिए था. और अब भी समय बीता नहीं है. आप शादी करिए, और हम लोग बराती चलें.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा, ''शादी करिए, बात मानिए.''
आरजेडी सुप्रीमो ने इस दौरान सोनिया गांधी का भी जिक्र किया.
इस पर राहुल गांधी ने भी हंसते हुए कहा, ''अब आपने कह दिया है तो कर लेंगे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
लालू प्रसाद ने कहा, ''अब आपको पक्का शादी करना पड़ेगा.''
उन्होंने कहा, ''मम्मी आपकी कहती थीं कि ये मेरा बात नहीं मानता है. शादी करवाइए इसका.''
ट्रायल के मुद्दे पर भिड़े पहलवान, विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त को बताया जयचंद और चापलूस
वो लेटर जिसमें टाइटन से जुड़े खतरों को लेकर ओशनगेट को आगाह किया गया था
इमेज स्रोत, Reuters
दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले जाने वाली पनडुब्बी टाइटन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कंपनी ओशनगेट को आलोचनाओं का सामना कर रहा है.
टाइटैनिक फ़िल्म के निर्देशक जेम्स कैमरन की ओशनगेट की सुरक्षा कमियों को लेकर दिए बयान की काफी चर्चा हो रही है.
वह पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने इस पर्यटन कंपनी के अभियानों को लेकर चिंता व्यक्त की हो.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
ओशनगेट को मरीन टेक्नोलॉजी सोसाइटी (एमटीएस) ने मार्च 2018 में एक पत्र लिखा था.
इस पत्र को समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स ने देखा था.
इसमें कहा गया था, ''ओशनगेट ने प्रयोग के लिए जो रुख अपनाया हुआ है...इसके नकारात्मक परिणाम (मामूली से खतरनाक) हो सकते हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इससे अलग, एक अमेरिकी अदालत के दस्तावेज में भी सुरक्षा चिंता व्यक्त की गई थी.
इसमें बताया गया था कि 2018 में ओशनगेट के एक पूर्व कर्माचरी ने सुरक्षा समस्याओं को लेकर आगाह किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
कंपनी के मरीन ऑपरेशन्स के पूर्व डायरेक्टर डेविड लोचरिज ने एक जांच रिपोर्ट में इसको लेकर चिंता जाहिर की थी.
ओशनगेट के एक प्रवक्ता से लोचरिज और एमटीएस की सुरक्षा चिंताओं के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
उत्तर प्रदेश: बलिया में हीट वेव के बीच कैसे हैं हालात?
वीडियो कैप्शन, उत्तर प्रदेश: बलिया में हीट वेव के बीच कैसे हैं हालात?
उत्तर प्रदेश के बलिया में हीट वेव के बीच 68 लोगों की मौत के मामले की जाँच जारी है.
लेकिन अब भी बड़ी संख्या में मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं.
बलिया का मामला सबसे पहले उस समय सुर्ख़ियों में आया, जब कुछ दिनों के अंदर 54 लोगों की मौत का मामला आया.
इसके बाद ये संख्या 68 तक पहुँच गई. बाद में सरकार ने जाँच टीम का गठन किया. लेकिन अभी तक जाँच टीम की रिपोर्ट नहीं आई है. अस्पताल में व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी क्या बोलीं,
इमेज स्रोत, ANI
बिहार के पटना में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एक बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.
बैठक के बाद नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
इसमें तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा, "हम साथ हैं और हम साथ लड़ेंगे. हमारा लड़ाई-हमें विपक्ष मत बोलो- हम भी देश के नागरिक हैं."
उन्होंने कहा, "हमलोग भी देश के नागरिक हैं. हम तानाशाही के ख़िलाफ़ हैं. हम भी भारत माता की जय बोलते हैं. मणिपुर जल रहा है तो हमको भी दुख होता है."
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "मीडिया को भी कंट्रोल करके रखा है. जो भी भाजपा के ख़िलाफ़ है. उन पर ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. इनकी जो मर्जी होती है, वो करते हैं."
"जो भी इनके ख़िलाफ़ बोलता है. उसके ख़िलाफ़ ईडी और सीबीआई लगा देते हैं. ये चालाकी करते हैं. बहुत सारे वकीलों को कोर्ट में भेजकर हमारे खिलाफ़ कार्रवाई शुरू कर देते हैं. लेकिन ये बेरोजगारी के बारे में चिंता नहीं करते हैं. अर्थव्यवस्था के बारे में चिंता नहीं करते हैं. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बंदरों को परेशान करने के लिए पैसे क्यों देते हैं कुछ लोग
वीडियो कैप्शन, दक्षिण एशिया में बंदरों को वीडियो पर टॉर्चर करने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं.
बीबीसी की एक जांच में पता चला है कि किस तरह यूके और अमेरिका के कुछ लोग, दक्षिण एशिया में मौजूद बंदरों को वीडियो पर टॉर्चर करने के लिए पैसे दे रहे हैं.
इस मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. इंडोनेशिया में दो लोगों को जेल भी भेजा गया है.
बीबीसी संवाददाता रेबेक हेंशके ने अंडरकवर जाकर और जानकारी जुटाई. उनकी इस रिपोर्ट में टॉर्चर की कुछ ऐसी फ़िल्में भी हैं, जो कुछ लोगों को परेशान कर सकती हैं.
पटना में विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस: राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और नीतीश क्या बोले?
बिहार में विपक्षी दलों के महासम्मेलन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है और भले ही इन पार्टियों के बीच थोड़े-बहुत मतभेंद हैं लेकिन वे साथ काम करेंगे.
उन्होंने बैठक में शामिल सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, "नीतीश जी ने आज लंच में हमें बिहार के सब डिशेज-लिट्टी चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक खिला दिए. उसके लिए धन्यवाद."
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी लोकतंत्र पर हमला कर रही है. मैंने मीटिंग में कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. हम थोड़े बहुत मतभेद हैं लेकिन हम एक साथ काम करेंगे. फ्लेक्सीबिलटी के साथ काम करेंगे. ये जो विचारधारा हम शेयर करते हैं, उसकी रक्षा करेंगे. आज जो बातचीत होगी उसको और आगे ले जाएंगे. बातचीत बहुत गहरे तरीके से आगे बढ़ती जा रही है."
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत नीतीश कुमार से हुई और उन्होंने इसके बाद राहुल गांधी से बोलने का आग्रह किया. जिसके बाद राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से आग्रह किया कि पहले वो अपनी बात रखें.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "विपक्ष की बैठक में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नाम हैं. सभी नेता एक होकर आगे चुनाव लड़ने के लिए एक कॉमन एजेंडा तैयार कर रहे हैं. 10 या 12 जुलाई (अस्थायी तारीख) को शिमला में हम मिल रहे हैं. वहां एक एजेंडा तैयार किया जा रहा है. बिहार में क्या होना चाहिए, यूपी में क्या होना चाहिए, रणनीति तैयार होगी. एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हम को लड़ना है. बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. इसमें हम जरूर कामयाब होंगे."
बिहार के मुख्यमंत्री और इस बैठक के सूत्रधार नीतीश कुमार ने कहा कि आगे एक और मीटिंग होगी. उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार में जुटे विपक्षी दलों के नेता, क्या-क्या बोले?
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, वेस्ट इंडीज सिरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा: शमी को आराम और अंजिक्य रहाणे को उपकप्तानी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अजिंक्य रहाणे
वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ वनडे और टेस्ट सिरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है.
चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव टीम में शामिल नहीं है.
जबकि यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
इमेज स्रोत, ANI
मोहम्मद शमी को पूरी सिरीज के लिए आराम दिया गया है जबकि नवदीप सैनी टीम में शामिल हैं.
अजिंक्य रहाणे दो मैच की टेस्ट सिरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है.
भारत वेस्ट इंडीज में तीन वनडे मैच भी खेलेगा. इसके लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
टेस्ट टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान). के एस भारत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
वनडे टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजेवेंद्र चहल, कुलदीप यावद, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
COVER STORY: रूस पर यूक्रेन का पलटवार
वीडियो कैप्शन, यूक्रेन रूसी सैनिकों को खदेड़ने की पुरज़ोर कोशिश कर रहा है.
पिछले लगभग दो हफ्तों से यूक्रेन अपने दक्षिणी और पूर्वी इलाकों से रूसी सैनिकों को खदेड़ने की पुरज़ोर कोशिश कर रहा है.
लेकिन फ्रंटलाइन काफ़ी लंबी है, जो क़रीब एक हज़ार किलोमीटर तक फैली है, जहां रूसी सैनिकों ने अपने मोर्चे बहुत मज़बूत कर लिए हैं.
बीबीसी संवाददाता क्वेंटिन सॉमरविल और कैमरा जर्नलिस्ट डेरेन कॉनवे ने यूक्रेन की 68 येगेर ब्रिगेड के साथ दक्षिण-पूर्व इलाकों का जायज़ा लिया. इस रिपोर्ट के कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.
उद्धव ठाकरे और औरंगज़ेब की तस्वीर वाले होर्डिंग पर मुंबई में केस दर्ज
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुगल बादशाह औरंगज़ेब की तस्वीर वाले होर्डिंग लगाने के मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है.
बुधवार रात को मुंबई के माहिम इलाके में उद्धव ठाकरे, वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर और औरंगज़ेब की तस्वीर वाले होर्डिंग लगाए गए थे.
पिछले हफ़्ते प्रकाश आंबेडकर औरंगाबाद ज़िले में औरंगज़ेब की मजार पर गए थे जिसके बाद इस होर्डिंग में उद्धव ठाकरे और आंबेडकर को निशाना बनाया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कानून के अलग-अलग प्रावधानों के तहत सार्वजिनक क्षति और पब्लिक प्रोपर्टी को खराब करने का मामला दर्ज किया है.