लापता पनडुब्बी पर सवार पाकिस्तानी अरबपति शहज़ादा दाऊद के परिवार ने फिर जारी किया बयान

इमेज स्रोत, SETI INSTITUTE
टाइटैनिक के मलबे को दिखाने जा रही लापता पनडुब्बी पर सवार पाकिस्तानी कारोबारी शहज़ादा दाऊद के परिवार ने एक नया बयान जारी किया है.
पर्यटकों को लेकर दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए निकली पनडुब्बी रविवार से अटलांटिक महासागर में लापता है और इसकी तलाश जारी है.
यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, रविवार को यात्रा शुरू होने के एक घंटे 45 मिनट बाद पनडुब्बी से संपर्क टूट गया.
इस पनडुब्बी पर कुल पांच लोग सवार हैं. इनमें शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, ब्रितानी अरबपति व्यवसायी हामिश हार्डिंग, फ़्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और इस एडवेंचर ट्रिप का प्रबंधन करने वाली कंपनी के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव स्टॉकटन रश भी शामिल हैं.
दाऊद परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "शहज़ादा अपने बच्चों सुलेमान और अलीना के प्यारे पिता हैं, क्रिस्टीन के पति हैं. उनके तीन भाई-बहन हैं और माता-पिता का नाम हुसैन और कुलसुम दाऊद है. उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान फिलहाल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं."

बयान में बताया गया है कि शहज़ादा दाऊद सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने वालों में से है. वो पाकिस्तान के एंग्रो कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन होने के नाते हमेशा विविधता को लेकर मुखर रहे हैं.
उन्हें फ़ोटोग्राफ़ी, ख़ासतौर पर वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी का शौक है. वहीं, सुलेमान भी साइंस फ़िक्शन लिट्रेचर में रुचि रखते हैं और उन्हें नई-नई चीज़ें सीखना पसंद है. सुलेमान को वॉली.बॉल खेलना भी काफ़ी पसंद है.
दाऊद परिवार पाकिस्तान के सबसे धनी परिवारों में से एक है, लेकिन इनका ब्रिटेन से भी गहरा नाता है


















