पाकिस्तान में हीटवेव की चेतावनी, कई जगहों पर तापमान पहुंचेगा 50 डिग्री तक

इस्तामाबाद, पेशावर, सिंध और पंजाब प्रांत में पड़ेगी भीषण गर्मी, बिजली की हो सकती है किल्लत

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and प्रभात पांडेय

  1. लापता पनडुब्बी पर सवार पाकिस्तानी अरबपति शहज़ादा दाऊद के परिवार ने फिर जारी किया बयान

    शहज़ादा दाऊद

    इमेज स्रोत, SETI INSTITUTE

    टाइटैनिक के मलबे को दिखाने जा रही लापता पनडुब्बी पर सवार पाकिस्तानी कारोबारी शहज़ादा दाऊद के परिवार ने एक नया बयान जारी किया है.

    पर्यटकों को लेकर दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए निकली पनडुब्बी रविवार से अटलांटिक महासागर में लापता है और इसकी तलाश जारी है.

    यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक, रविवार को यात्रा शुरू होने के एक घंटे 45 मिनट बाद पनडुब्बी से संपर्क टूट गया.

    इस पनडुब्बी पर कुल पांच लोग सवार हैं. इनमें शहज़ादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, ब्रितानी अरबपति व्यवसायी हामिश हार्डिंग, फ़्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट और इस एडवेंचर ट्रिप का प्रबंधन करने वाली कंपनी के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव स्टॉकटन रश भी शामिल हैं.

    दाऊद परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "शहज़ादा अपने बच्चों सुलेमान और अलीना के प्यारे पिता हैं, क्रिस्टीन के पति हैं. उनके तीन भाई-बहन हैं और माता-पिता का नाम हुसैन और कुलसुम दाऊद है. उनके 19 वर्षीय बेटे सुलेमान फिलहाल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं."

    पनडुब्बी

    बयान में बताया गया है कि शहज़ादा दाऊद सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने वालों में से है. वो पाकिस्तान के एंग्रो कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन होने के नाते हमेशा विविधता को लेकर मुखर रहे हैं.

    उन्हें फ़ोटोग्राफ़ी, ख़ासतौर पर वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़ी का शौक है. वहीं, सुलेमान भी साइंस फ़िक्शन लिट्रेचर में रुचि रखते हैं और उन्हें नई-नई चीज़ें सीखना पसंद है. सुलेमान को वॉली.बॉल खेलना भी काफ़ी पसंद है.

    दाऊद परिवार पाकिस्तान के सबसे धनी परिवारों में से एक है, लेकिन इनका ब्रिटेन से भी गहरा नाता है

  2. पाकिस्तान में हीटवेव की चेतावनी, कई जगहों पर तापमान पहुंचेगा 50 डिग्री तक

    सिंध, पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है और आने वाले दिनों में ये और तेज़ होगी.

    मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले पांच दिलों तक देश के कई हिस्से लू की चपेट में होंगे और तापमान छह डिग्री तक बढ़ सकता है.

    20 से 24 जून के बीच पंजाब, इस्लामाबाद, ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, गिलगित- बाल्तिस्तान के तापमान में चार से छह डिग्री का इज़ाफ़ा हो सकता है जबकि सिंध, बलूचिस्तान में दिन का तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री बढ़ सकता है.

    यहां तक कि देश के सबसे गर्म इलाकों में तापमान 50 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.

    राजधानी इस्लामाबाद और पेशावर में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

  3. वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी में चार इसराइलियों की मौत, इसराइल ने इसे आतंकी हमला कहा

    वेस्ट बैंक में हुई एक गोलीबारी की घटना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी की एक घटना में चार इसराइलियों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं.

    एक इसराइली पेट्रोल स्टेशन के पास हुई इस शूटिंग को इसराइली रक्षा मंत्रालय ने आतंकी हमला क़रार दिया है.

    इसराइली सेना के मुताबिक़ घटना के बाद भाग रहे फ़लस्तीनी बंदूकधारियों में से एक को एक हथियारबंद नागरिक ने मार डाला जबकि बाक़ी हमलावरों की तलाश जारी है.

    सोमवार को ही एक इसराइली छापेमारी के दौरान वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में छह फ़लस्तीनियों की मौत हो गई थी जिसमें 15 साल का एक बच्चा भी शामिल था. साथ ही 90 लोग घायल भी हो गए थे.

  4. चीन ने फिर साजिद मीर को 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी' घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को रोका

    साजिद मीर

    इमेज स्रोत, FBI

    इमेज कैप्शन, साजिद मीर

    चीन ने एक बार फिर से लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी साजिद मीर का नाम 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों' की सूची में डालने के लिए अमेरिका और भारत के संयुक्त प्रस्ताव को रोक दिया है.

    साजिद मीर साल 2008 के मुंबई हमले के मुख्य अभियुक्तों में शामिल हैं.

    पिछले साल भी चीन ने चार बार साजिद मीर को इस सूची में डालने के प्रस्ताव को रोका था.

    साजिद मीर अमेरिका और डेनमार्क में हुए हमलों में भी वांटेड हैं.

    ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब पीएम मोदी आज ही अमेरिका दौरे पर रवाना हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले साल सितंबर में भी भारत और अमेरिका के प्रस्ताव के तहत मीर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की (1267 अल क़ायदा प्रतिबंध) समिति के अंतर्गत 'अंतरराष्ट्रीय आंतकवादी' घोषित किया जाना था.

    भारत और अमेरिका की कोशिश थी कि साजिद मीर की वैश्विक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया जाए और उनकी संपत्ति फ़्रीज़ की जाए. लेकिन ऐसा करने के लिए सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के सभी 15 सदस्यों का सहमत होना ज़रूरी है.

    साजिद मीर भारत की 'मोस्ट वांटेड' सूची में शामिल हैं और अमेरिका ने उन पर 50 लाख डॉलर यानी 35 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया है.

  5. जो बाइडन के बेटे कबूलेंगे अपना जुर्म

    हंटर बाइडन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, हंटर बाइडन

    अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन टैक्स संबंधी गड़बड़ी के दो मामलों में अपना जुर्म क़बूल कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी माना है जब वो ड्रग्स का सेवन करते थे उस दौरान उन्होंने एक गन को अवैध तरीक़े से अपने पास रखा था.

    जस्टिस डिपार्टमेंट के साथ हुई एक डील के तहत हंटर बाइडन इन आरोपों को कबूलेंगे.

    हंटर बाइडन मामले में पांच साल तक जांच चली.

    उम्मीद की जा रही है कि वो ड्रग्स की लत से निजात पाने के लिए इलाज करवाने को भी तैयार हो गए हैं.

    इन सब शर्तों के अलावा जांच में अधिकारियों को सहयोग देने के एवज़ में वो जेल जाने से बच सकते हैं.

    लेकिन इस अनुबंध को तभी माना जाएगा जब कोई जज इस पर स्वीकृति दे देगा.

    अभी ये साफ़ नहीं है कि हंटर बाइडन टैक्स संबंधी गड़बड़ी के अपने जुर्म क़बूल करने के लिए कोर्ट में कब पेश होंगे.

  6. गुजरात: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा देखते समय बालकनी गिरने से एक की मौत, 31 घायल

    जगन्नाथ रथ यात्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा को देखने के दौरान घर की बालकनी गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. ये घटना दरियापुर इलाके की है. हादसे में 31 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने दरियापुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जेएस चौधरी के हवाले से बताया कि कुछ लोग दूसरी मंज़िल पर बालकनी में खड़े होकर रथ यात्रा को गुज़रते देख रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. वहीं कुछ लोग बालकनी के नीचे खड़े होने की वजह से चोटिल हुए.

    घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां 36 वर्षीय शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.

    अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बीबीसी से बातचीत में कहा की रथयात्रा के दौरान पुराने मकान की छत पर कई लोग खड़े थे. रथयात्रा के दर्शन करते समय पुराने मकान की छत ढह जाने से 8 बच्चे समेत 31 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जबकी 6 लोगों को फ्रेक्चर हुआ है.

    इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वीडियो में तीन लोग बालकनी में खड़े हैं और सामने से हर साल होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा गुज़र रही है.

    ये दो मंज़िला इमारत काफ़ी पुरानी और जर्जर बतायी जा रही है.

  7. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा: दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर प्रेरणा और मोहन लाल शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. चीन का पाकिस्तान को एक और तोहफ़ा

    चीन, पाकिस्तान का झंडा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान और चीन के बीच एक समझौते पर शुरुआती सहमति बन गई है जिसके तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1200 मेगावॉट का एक न्यूक्लियर पावर प्लान्ट बनाया जाएगा.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि इस योजना पर जल्द ही काम शुरु होगा.

    चीन पाकिस्तान को फॉसिल फ़्यूल से मुक्त कराने की दिशा में सहयोग दे रहा है.

    साथ ही उसने बेल्ट एंड रोड एनीशिएटव के तहत पाकिस्तान में 65 अरब डॉलर के निवेश करने का वादा किया है.

    ताकि पाकिस्तान, चीन और यूरोप को रोड, ट्रेन और समुद्री यातायात के ज़रिए जोड़ा जा सके.

  9. यूपी के मंत्री संजय निषाद की चेतावनी, मस्जिद नहीं हटाई तो गंगा में बहा देंगे

    संजय निषाद

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने दावा किया है कि प्रयागराज में निषादराज के क़िले पर बनी मस्जिद अवैध है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, संजय निषाद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मस्जिद को हटाया नहीं गया तो निषाद समाज के लोग इसे ‘गंगा में बहा देंगे.’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बलिया में एक कार्यक्रम में निषाद ने कहा, “भगवान राम ने जहां रात्रि विश्राम किया हुआ हो वहां उसके सीने पर मस्जिद रहेगी, ये कैसे संभव है. लव जिहाद के साथ अब क्या लैंड जिहाद होगा.”

    “दुनिया में हम बहुत घूमे हैं. दूसरे देशों में शांति लाने के लिए कहीं भी सड़क बनती है तो वहां से मस्जिद हटा ली जाती है. वहां हमारे लाखों लोग जाते हैं और ग़ुस्से में आते है, उन्हें हम कब तक रोकेंगे.”

    निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं और राज्य में कैबिनेट मंत्री हैं.

  10. मध्य प्रदेश से LIVE: नीति आयोग की रिपोर्ट में अलीराजपुर भारत का सबसे गरीब ज़िला, ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता सलमान रावी. कैमरा - अरविन्द साहू

  11. 'आदिपुरुष' के कलेक्शन में ज़बरदस्त गिरावट

    फ़िल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर

    इमेज स्रोत, T Series

    इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर

    प्रभाष, कृति सैनन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म 'आदिपुरुष' के सोमवार के कलेक्शन में ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इसके निर्देशक ओम राउत हैं.

    फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर कहा, "फ़िल्म का नकारात्मक फ़ीडबैक आख़िर इस पर भारी पड़ा. शुरुआती तीन दिनों में अच्छी कमाई करने के बाद सोमवार को आदिपुरुष ढह गई."

    फ़िल्म ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश वानखेड़े ने बीबीसी की सहयोगी पत्रकार मधु पाल को बताया, “आदिपुरुष ने सोमवार को आठ करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की जो रविवार के कलेक्शन के मुक़ाबले 75 फ़ीसदी की गिरावट है. फ़िल्म ने पहले तीन दिनों में कुल मिलाकर 113 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया लेकिन अब इसका इस गिरावट से उबरना बेहद मुश्किल लग रहा है.”

    आदिपुरुष ने शुक्रवार को ज़बरदस्त ओपनिंग ली थी लेकिन ज़्यादातर क्रिटिक्स ने इसे ख़राब रेटिंग दी थी और फ़िल्म देखकर लौटे दर्शकों ने भी फ़िल्म और इसके संवादों को लेकर निराशा ज़ाहिर की थी.

    तब फ़िल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर ने एलान किया था कि दर्शकों की भावना को देखते हुए फ़िल्म के कुछ संवादों में बदलाव किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. ममता बनर्जी की आपत्ति के बावजूद राजभवन में पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस समारोह आयोजित,

    सीवी आनंद बोस

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात को राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस से पहले टेलीफ़ोन पर बातचीत की और फिर दो पेज का एक पत्र भेजकर उनसे मंगलवार को राजभवन में पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस नहीं मनाने का अनुरोध किया था.

    इसके बावजूद मंगलवार को राजभवन में इसका आयोजन किया गया. इससे पहले पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ नियमित रूप से स्थापना दिवस का आयोजन करते रहे थे.

    अब बोस के इस फ़ैसले को राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच लगातार चौड़ी होती खाई का नतीजा माना जा रहा है.

    राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल बोस ने अपने भाषण में कहा, "देश के विकास में बंगाल की अनूठी भूमिका है. खेल, संस्कृति और अर्थव्यवस्था में बंगाल के योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती." उन्होंने विद्यासागर, राममोहन राय. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, काज़ी नज़रूल इस्लाम और सत्यजित राय जैसे मनीषियों का ज़िक्र करते हुए राज्य के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.”

    राज्यपाल ने इस मौक़े पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करने की बात कहते हुए आम जनता के निडर होकर मतदान करने के अधिकार पर ज़ोर दिया.

    इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार देर रात अपने पत्र में राजभवन में स्थापना दिवस समारोह के आयोजन पर चिंता जताई थी.

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    उन्होंने अपने पत्र में राजभवन में स्थापना दिवस आयोजित करने के राज्यपाल के फ़ैसले को एकतरफ़ा बताकर हैरानी जताते हुए कहा कि राज्य की स्थापना किसी विशेष दिन नहीं हुई थी.

    समारोह में राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

    उधर, विपक्षी भाजपा ने इस मुद्दे पर राज्यपाल का समर्थन किया है.

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना था कि 20 जून, 1947 को ही राज्य विधानसभा ने बंगाल के विभाजन के फ़ैसले पर मुहर लगाई थी. यह इतिहास है और हम इसकी अनदेखी नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी स्थापना दिवस समारोह आयोजित करना चाहिए.

  13. "अब पाक अधिकृत कश्मीर में भारत में शामिल होने की बात होती है": योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर नगर में एक रैली में भाषण के दौरान कहा कि ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर मांग होती है कि हम भारत में शामिल होना चाहते हैं.’

    उन्होंने कहा, “पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में धारा 370 इतिहास के कूड़े में फेंककर समाप्त कर दी गई. और कश्मीर भारत के क़ानून से चल रहा है. शांति और विकास की एक नई धारा के साथ आगे बढ़ रहा है.”

    “कश्मीर के अंदर अब उपद्रव नहीं है. अब पाक अधिकृत कश्मीर के अंदर मांग होती है कि हमें भी भारत का हिस्सा बनाइये हम भी भारत के साथ शामिल होना चाहते हैं, दरिद्र पाकिस्तान के साथ कोई खड़ा नहीं होना चाहता.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. ग्रीस में हादसा: सैकड़ों पाकिस्तानी लापता

    वीडियो कैप्शन, पिछले हफ़्ते ग्रीस के तट के पास डूबी नाव में सवार थे सैकड़ों पाकिस्तानी.

    पिछले हफ़्ते ग्रीस के तट के पास शरणार्थियों को ले जारी एक नाव डूब गई जिसमें अब तक 78 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हो गई है.

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि क़रीब पांच सौ लोग अभी भी लापता हैं. इस नाव में पाकिस्तान के भी सैकड़ों लोग सवार थे जिनके बारे में अभी तक कोई पुख़्ता ख़बर नहीं मिल पाई है.

    इस मामले में और जानकारी दे रही हैं पाकिस्तान के इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता सहर बलोच.

  15. यूक्रेन का दावा, रूस के 32 ड्रोन को नाकाम किया

    यूक्रेन के सैनिक

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस ने बीती रात यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. लेकिन यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस के दागे 35 में से 32 ड्रोन उसने मार गिराए.

    विस्फोटकों से लदे ये ड्रोन ईरान निर्मित हैं जिन्हें राजधानी कीएव समेत दूसरे शहरों की ओर दागा गया था.

    यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि हमले में कई इमारतों को नुक़सान पहुंचा लेकिन किसी की जान नहीं गई.

    दक्षिणी यूक्रेन में ज़ेपोरिज़िया पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गईं. स्थानीय गवर्नर ने बताया कि हाल ही में रूस के कब्ज़े से छुड़ाए गए आठ गांवों पर रूस ने दोबारा ज़ोरदार हमला किया.

    रूस पर हाल ही में यूक्रेन ने अपना जवाबी हमला शुरू किया है.

  16. बालासोर ट्रेन दुर्घटना: रेल अधिकारी बोले- स्टाफ़ के फ़रार होने की ख़बर ग़लत

    बालासोर रेल दुर्घटना (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बालासोर रेल दुर्घटना (फ़ाइल फ़ोटो)

    बालासोर रेल दुर्घटना की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया और कई मीडिया संस्थानों में ख़बर चलाई गई कि बहानगा रेल स्टाफ़ का एक जूनियर इंजीनियर फ़रार हो गया है.

    रेलवे ने बयान जारी कर इस ख़बर को पूरी तरह से ग़लत बताया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, “ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि बहानगा बाज़ार के स्टाफ़ फ़रार हैं. लेकिन ये ख़बर ग़लत है. स्टेशन स्टाफ़ के सभी सदस्य उपस्थित हैं और सीबीआई की टीम जहां-जहां उन्हें बुला रही है वहां-वहां वो पहुंच रहे हैं."

    दो जून को तीन ट्रेनों की टक्कर होने से क़रीब 288 लोगों की मौत हो गई थी और 1200 लोग घायल हो गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. भोपाल में युवक के गले में पट्टा बांधने के मामले में सभी अभियुक्त गिरफ़्तार

    भोपाल में युवक के साथ बर्बरता

    इमेज स्रोत, SHURAIH NIYAZI

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के गले में पट्टा डालकर घुमाने के मामले में पुलिस ने सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

    इस मामले में छह लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया था और सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    इस बीच अभियुक्तों के घरों को तोड़ने की भी कार्रवाई प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है.

    आरोप यह भी लग रहा है कि अभियुक्त पीड़ित पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे और पैसे की भी मांग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

    घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही थी.

    जिस क्षेत्र में यह मामला हुआ है, वहां के थाना इंचार्ज को हटा दिया गया है. घटना के सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों के ख़िलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी.

  18. पीडीए पर भिड़ी बीजेपी और समाजवादी पार्टी, क्या है मामला

    केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में बयानबाज़ी हुई है.

    समाजवादी पार्टी ने कहा है कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे.

    समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश के सामने इस बारे में कहा है कि जो एनडीए सरकार है उसको पीडीए हराएगा. ये पीडीए क्या है? पीडीए वही है जिसका उत्पीड़न एनडीए सरकार ने किया जिसका आरक्षण एनडीए सरकार ने छीना.’

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीडीए पर तंज़ कसते कहा कि पी का मतलब परिवारवाद, डी का मतलब दंगावाद और ए का मतलब अराजकतावाद है.

    उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए उत्तर प्रदेश के किसी भी समाज के व्यक्ति का भला करने वाला नहीं है.

    “किसी ने उन्हें बता दिया कि ऐसा कर दो तो वो पी से पिछड़ा ले आए, डी से दलित और ए से अल्पसंख्यक की बात कर रहे हैं. ये अपराध की कोख से जन्म लेने वाली पार्टी है और इसका इतिहास आपराधिक है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  19. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    केदारनाथ मंदिर

    इमेज स्रोत, ANI

    केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में उत्तराखंड पुलिस ने एक महिला के नोट बरसाने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की है.

    केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है.

    उत्तराखंड पुलिस ने बताया, "केदारनाथ धाम के गर्भगृह में एक महिला द्वारा रुपये बरसाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखते हुए केदारनाथ बद्रीनाथ समिति ने एक तहरीर पुलिस को दी है, जिस आधार पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वायरल वीडियो में एक महिला मंदिर के अंदर नोटों को उड़ाते हुए नज़र आ रही हैं.

    हाल के दिनों में केदारनाथ मंदिर को लेकर कई विवाद सामने आए हैं. आरोप लगे हैं कि मंदिर के गर्भगृह के अंदर लगा सोना, पीतल में बदल गया है.

    इन आरोपों पर मंदिर समिति ने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा कोई मामला नहीं है.

  20. गीता प्रेस मामले पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

    बीजेपी नेता सुधांशू त्रिवेदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता सुधांशू त्रिवेदी

    गीता प्रेस गोरखपुर को साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार देने की कांग्रेस पार्टी ने आलोचना की है. इसके बाद मंगलवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और कांग्रेस का विरोध किया.

    बीजेपी सांसद सुधांशू त्रिवेदी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि निराधार आरोपों के आधार पर इस प्रकार के निरर्थक, अनर्गल आरोप सदैव लगाते रहते हैं.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को दिए जाने की आलोचना करते हुए इसकी तुलना सावरकर और गोडसे को पुरस्कृत करने से की थी.

    इसके जवाब में आज सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि ‘मुस्लिम लीग सेक्युलर है और आरएसएस सांप्रदायिक है ये आज का एजेंडा नहीं बल्कि नेहरू जी के ज़माने का एजेंडा है.’

    “सिलेक्टेड वर्स ऑफ़ जवाहरलाल नेहरू के सीरीज़ टू या थ्री में ये बात है. गांधी जी की हत्या से 25 दिन पहले पांच जनवरी 1948 को सारे मुख्यमंत्रियों को नेहरू जी का लिखा पत्र है जिसमें वो कह रहे हैं कि मुस्लिम लीग की बैठकों से दंगे होने की संभावना है. इसको मैं उतना ख़तरनाक नहीं मानता हूं लेकिन हिंदू और सिख सांप्रदायिकता ख़तरनाक मोड़ ले रही है और आप सब लोग आरएसएस के ऊपर सख़्ती क्यों नहीं बरत रहे हैं.”

    “ये विचार ख़ानदानी है, ये सोच उनकी रुहानी है इसलिए मैं फिर यह कहना चाहता हूं कि गीता प्रेस गोरखपुर के मुद्दे पर जिस तरह का चरित्र कांग्रेस ने दिखाया है ये उनकी भारत, भारतीयता, भारतीय संस्कृति, हिंदू धर्म और ख़ुद महात्मा गांधी जी के आदर्शों के प्रति अवमानना का स्पष्ट उदाहरण है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त