रूस पहुंचा अफ़्रीकी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, पुतिन से पहले ज़ेलेंस्की से की थी मुलाकात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में अफ़्रीकी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है.
लाइव कवरेज
अभिनव गोयल and स्नेहा
रूस पहुंचा अफ़्रीकी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, पुतिन से पहले ज़ेलेंस्की से की थी मुलाकात
इमेज स्रोत, Reuters
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में अफ़्रीकी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है.
अफ़्रीकी नेताओं ने यूक्रेन युद्ध को वार्ता के ज़रिए समाप्त करने की अपील की है. दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा और उनके सहयोगियों के साथ मुलाक़ात के समय राष्ट्रपति पुतिन मुस्कुरा रहे थे.
अफ़्रीकी नेताओं का कहना है कि वो यूक्रेन युद्ध में दोनों पक्षों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहते हैं.
रूस पहुंचने से पहले नेताओं का ये प्रतिनिधिमंडल कुछ समय के लिए यूक्रेन की राजधानी कीएव में ठहरा और राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की.
इस दौरान ज़ेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ‘आतंकवादी’ कहा और उनकी आलोचना की.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि जब तक रूस यूक्रेन पर क़ब्ज़ा जारी रखेगा, कोई बात नहीं होगी.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से यूक्रेन से अनाज का निर्यात प्रभावित हुआ है और रूस से तेल के निर्यात पर भी असर पड़ा है. इसकी वजह से अफ़्रीका के कई देशों पर असर पड़ा है और वो अनाज और तेल की कमी का सामना कर रहे हैं.
हाल के दिनों में यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष और तेज़ हुआ है. यूक्रेन ने रूस पर जवाबी हमला शूरू कर दिया है और रूस के क़ब्ज़े वाले अपने इलाक़ों को छुड़ाने का प्रयास कर रहा है.
कुछ दिन पहले ही यूक्रेन में एक अहम बांध को विस्फोट से उड़ा दिया गया था. रूस और यूक्रेन दोनों ने ही एक दूसरे को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया था. अफ़्रीकी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से पहले तुर्की, चीन और कई अन्य देशों के राजनेता दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने का प्रयास कर चुके हैं.
सूडानः हवाई हमले में 17 की मौत, 5 बच्चे भी शामिल
इमेज स्रोत, AFP
सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में हुए एक हवाई हमले में कम से कम 17 नागरिकों की मौत हो गई है जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ ये हमला सेना ने किया है.
सूडान की स्वतंत्र समाचार वेबसाइट दारफ़ूर24 के मुताबिक़, इस हमले में 17 लोग मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं जिन्हें बशायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल वेबसाइट ने आपात सेवाओं की वो रिपोर्ट देखी है जिसमें इन मौतों का ज़िक्र किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक हवाई हमले में 25 घर भी बर्बाद हो गए हैं. इस हवाई हमले के एक दिन पहले ही सेना के शीर्ष जनरल यासिर अब्दुल रहमान हसन अल अता ने कहा था कि सेना अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेज (आरएसएफ़) के ख़िलाफ़ हमले तेज़ करेगी.
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच 15 अप्रैल से लड़ाई छिड़ी है जिसकी वजह से बड़ी तादाद में लोगों को पलायन करना पड़ा है. इससे पहले शनिवार को आरएसएफ़ ने एक बयान जारी कर सेना पर कई हवाई हमले और बड़ी तादाद में नागरिकों की जान लेने के आरोप लगाए हैं.
सेना ने अभी इन आरोपों की ना पुष्टि की है और ना ही खंडन किया है.
भाजपा से गठबंधन पर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर?
इमेज स्रोत, ANI
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नए राजनीतिक गठजोड़ को लेकर संकेत दिए हैं.
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ रहे राजभर ने बीजेपी से गठबंधन की संभावना पर कहा है कि उनके दरवाजे सबके लिए खुले हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही.
उनसे पूछा गया था कि अगर सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना पर सहमति बनती है तो क्या वो भाजपा के साथ जाएंगे?
इस पर उन्होंने कहा, '' देखिए अगर वो इन बातों पर सहमत हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है. देखिए हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं. कहीं किसी को रोक नहीं है. हमारे मुद्दे जो हैं वो जनहित के हैं. ''
उनसे जब यह पूछा गया कि अगर आपके मुद्दे को भाजपा मानने को तैयार हो जाए तो आप उनके साथ जाएंगे?
उन्होंने कहा, '' बिल्कुल जाएंगे. कौन सी पार्टी है जो अछूती है. 1989 में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे, बीजेपी का समर्थन था. मायावती जी सरकार बनाईं बीजेपी के सहयोग से. कौन सी पार्टी अछूती है?''
इससे पहले वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात हुई थी.
इसके बाद से ही गठबंधन को लेकर अटकलें लग रही हैं. हालांकि अभी तक इसको लेकर दोनों ही पार्टियों की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.
शशि थरूर ने बताया- कर्नाटक चुनाव में इन 4 वजहों से जीती कांग्रेस
इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के कई कारण हैं. उन्होंने प्रमुख रूप से जीत के लिए चार अहम कारणों को गिनाया.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, '' इस जीत के पीछे की कई वजहें थीं. पहली वजह तो ये थी कि स्थानीय नेतृत्व काफी मजबूत था. वे लोगों की नस को पकड़ने में सफल रहे थे.''
थरूर ने कहा, ''दूसरी वजह, भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ लोगों में काफी असंतोष था. तीसरी वजह- बीजेपी के भीतर कलह होना भी है, पूर्व मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री समेत कई नेता पार्टी बदलकर कांग्रेस में आ गए थे. चौथी वजह- कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने भी काफी मदद की.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लोकसभा चुनाव पर असर को लेकर पूछे गए सवाल पर थरूर ने कहा, '' 2018 में हम कर्नाटक में न केवल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आए थे बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीते भी थे. लेकिन फिर भी लोकसभा चुनाव में इन राज्यों में बीजेपी ने हमें पीछे छोड़ दिया. इसलिए जब कुछ महीनों में वोटर अपना मन बदल लें तो इसको देखते हुए हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए.''
'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे ने 'आदिपुरुष' पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, COMMUNIQUÉ FILM PR
दूरदर्शन के ऐतिहासिक और लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने 'आदिपुरुष' को लेकर कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़ी टीम को रामायण को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए थी.
ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स और डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामे की सूरत है.
मोती सागर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "कुछ संवाद जिसे मैं ख़बरों में और ट्विटर पर पढ़ रहा हूं, को लेकर मैं ये कह सकता हूं कि वे और सावधान रह सकते थे."
इमेज स्रोत, सुप्रिया सोगले
मोती सागर ने साल 1987 में आए धारावाहिक 'रामायण' में अपने पिता रामानंद सागर और भाई प्रेम सागर के साथ काम किया था.
निर्माता निर्देशक मोती सागर ने कहा, "आम लोगों के लिए फिल्म को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्हें (लेखक को) ये ज़रूर सोचना चाहिए था कि ऐसी भाषा कौन बोलता है."
युगांडा स्कूल हमलाः विद्रोहियों के हमले में 40 की मौत, बच्चे भी शामिल
इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिमी युगांडा के एक स्कूल पर हुए हमले में क़रीब चालीस लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर छात्र हैं. ये हमला इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े विद्रोहियों ने किया है.
एम्पोंडवे के हूबीरीहा सेकेंड्री स्कूल में हुए इस हमले में घायल आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
स्कूल की डॉरमेट्री में रह रहे छात्र मारे गए लोगों में शामिल हैं. कई को अग़वा भी किया है जिनमें अधिकतर छात्राएं हैं.
इस स्कूल में क़रीब 60 छात्र पढ़ते हैं जिनमें से अधिकतर स्कूल में ही रहते हैं.
युगांडा की सेना ने बताया है कि ये हमला पांच संदिग्ध एडीएफ़ विद्रोहियों ने किया है. स्कूल की इमारत को आग लगा दी गई और खाद्य भंडार को लूट लिया गया.
कुछ शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के बाद ही हो सकेगी.
स्कूल की जलती हुई इमारत की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
रिपोर्टों के मुताबिक़ युगांडा के सैनिक डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो के वीरूंगा नेशनल पार्क की तरफ़ विद्रोहियों का पीछा कर रहे हैं. ये अफ़्रीका का सबसे पुराना और सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जहां कई दुर्लभ प्रजातियां रहती हैं.
एडीएफ़ समेत अन्य विद्रोही गुट इस इलाक़े का इस्तेमाल छुपने के लिए करते हैं.
सेना के मुताबिक़ विद्रोहियों का पीछा करने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं.
पश्चिम बंगालः मालदा में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत उम्मीदवार की पीट-पीट कर हत्या,
इमेज स्रोत, sanjay das
पश्चिम बंगाल में शनिवार को मालदा जिले के कालियागंज में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता गुलाम मुस्तफा (53) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
इसके साथ ही अब तक चुनावी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर छह तक पहुंच गई है.
सुजापुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रमुख रहे मुस्तफा को पार्टी ने इस बार भी अपना उम्मीदवार बनाया था.
चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है.
इमेज स्रोत, sanjay das
तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
राज्य की मंत्री और स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता सबीना यास्मीन ने आरोप लगाया, "कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने गुलाम मुस्तफा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. तब वे मस्जिद से नमाज पढ़ कर साइकिल से लौट रहे थे. उसी समय कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावर पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे. लेकिन पंचायत चुनाव का टिकट नहीं मिलने के कारण हाल में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए."
इस घटना के बाद नाराज लोगों ने नेशनल हाइवे 34 पर ट्रैफिक रोक दिया था. बाद में पुलिस ने उनको वहां से हटाया. दूसरी ओर, कांग्रेस ने तृणमूल के आरोप का खंडन किया है.
मालदा के कांग्रेस नेता मतीउर रहमान ने कहा है, "इस घटना से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह तृणमूल कांग्रेस की अंतरकलह का नतीजा है."
एक ऐसे बेटे की कहानी जिसने मां की याद में बनवाया 'ताजमहल'
वीडियो कैप्शन, एक ऐसे बेटे की कहानी जिसने मां की याद में बनवाया 'ताजमहल'
मां के प्यार से बढ़कर कोई चीज़ नहीं होती. चेन्नई के बिज़नेसमैन, अमरुद्दीन ने अपनी मां जैलानी भीवी की याद में एक ऐसा स्मारक बनाया है जो ताजमहल के जैसा दिखता है.
अमरुद्दीन ने तमिलनाडु के तिरुवरुर ज़िले में स्थित अपने गांव अमैयाप्पन में इसे बनाया है.
बिहार के अरवल में डायन का आरोप लगा कर बुजुर्ग महिला की हत्या, एक गिरफ़्तार,
इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN/BBC
बिहार के अरवल ज़िले से एक बुज़ुर्ग महिला की हत्या की ख़बर है.
ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के मल्ही पट्टी मोहल्ले में एक बुज़ुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगा कर उनकी हत्या कर दी गई है.
लखिया कुंवर नामक महिला का ताल्लुक दलित समुदाय से बताया जा रहा है और उनकी उम्र 65 वर्ष कही जा रही है.
हत्या के बाद से इलाक़े के लोगों में गुस्सा है. पुलिस अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
इस बीच महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN/BBC
इमेज कैप्शन, पीड़ित परिवार के सदस्य
पुलिस का क्या है कहना?
महिला की हत्या के साथ ही उनकी आँखें निकाले जाने की भी ख़बर है जिसे लेकर बीबीसी ने अरवल ज़िले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद क़ासिम से बात की.
बीबीसी के सवालों पर वे कहते हैं, "महिला के हत्या का मामला दर्ज हुआ है. एएफआईआर हुई है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी हुई है, और बाकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. सारी बातें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगी."
वहीं, महिला की हत्या पर लखिया कुंवर के बेटे (जमुना दास) ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वो गुरुवार के दिन एक शादी समारोह के लिए पटना गया हुआ था. माँ घर पर अकेली थी.
इमेज स्रोत, TWITTER@ArwalPolice
इमेज कैप्शन, अरवल पुलिस की फाइल फोटो
"अगले दिन (शुक्रवार) को जब वह घर से बाहर नहीं निकलीं तो गाँव के अन्य लोगों ने उसे सूचित किया. सूचना मिलते ही वो आनन-फ़ानन में वापस लौटा. घर पहुँचकर पाया कि उसके माँ की निर्मम तरीक़े से हत्या कर दी गई है."
उन्होंने स्थानीय मीडियाकर्मियों को यह भी बताया कि उसकी माँ को पहले भी डायन कहकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. दो दिन पहले भी शमशाद नामक पड़ोसी ने डायन कहते हुए मारपीट की थी, और जान से मारने की धमकी भी दी थी.
"तब ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन शुक्रवार के दिन माँ (लखिया कुंवर) को अकेला पाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी और दोनों आँखें निकाल ली गईं. हालाँकि आँखें निकालने को लेकर अब तक कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है."
प्रभास, कृति सेनन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म 'आदिपुरुष' पर समीक्षकों की राय
वीडियो कैप्शन, प्रभास, कृति सेनन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म 'आदिपुरुष' पर समीक्षकों की राय
प्रभास, कृति सेनन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म आदिपुरुष आज रिलीज़ हो गई है.
मेगा-बजट की इस फ़िल्म का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था.
देखिए, फ़िल्म समीक्षकों ने इस फ़िल्म को कितने स्टार दिए हैं.
साक्षी मलिक ने जारी किया एक वीडियो, कहा- आंदोलन का सच ये है...
इमेज स्रोत, ANI
कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक और पहलवान सत्यव्रत कादियान ने एक वीडियो जारी कर रहा है कि उनकी लड़ाई सरकार के ख़िलाफ़ नहीं है बल्कि डब्लूएफ़आई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कृत्यों के ख़िलाफ़ है.
सत्यव्रत कादियान साक्षी मलिक के पति हैं.
जारी वीडियो में साक्षी मलिक ने कहा कि लोग पूछते हैं आप इतने समय से चुप क्यों थे.
इस पर हमारा जवाब है, "एकता की बहुत कमी थी. एक साथ हम कभी हो ही नहीं पाए. नाबालिग लड़की ने अपने बयान बदले क्योंकि उसके परिवार को धमकाया गया."
उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हमारे ख़िलाफ़ अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं. साथ में मीडिया भी कई तरह की ख़बरें दिखा रहा है. इस वीडियो का मकसद सच्चाई बताना है.
इमेज स्रोत, Getty Images
वीडियो में साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने ये बातें कहीं-
हम पर आरोप लगे कि ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने हमें इसके लिए उकसाया है. लेकिन जब हम जनवरी में पहली बार जंतर-मंतर पर पहुंचे थे तो प्रोटेस्ट की अनुमति जंतर मंतर थाने से बीजेपी के ही दो नेताओं तीरथ राणा और बबीता फ़ोगाट ने ली थी. जिसका सबूत भी हमारे पास है तो कैसे हो सकता है कि आंदोलन कांग्रेस ने करवाया.
जो 28 मई को महिला सम्मान महापंचायत का आह्वान किया गया था, वो हमने नहीं किया था. हमारे खाप चौधरियों ने वो आह्वान किया था. इस फ़ैसले के बाद हमें पता चला कि 28 मई को नई संसद का उद्घाटन भी है. फिर भी हमने बड़े-बजुर्ग के आदेश का पालन किया. इसके परिणामस्वरूप हमारे साथ पुलिस ने बर्बर व्यवहार किया. उस घटना ने हमें अंदर से तोड़ दिया.
हमने देश के लिए इतने पदक जीते, इतना मान-सम्मान बढ़ाया लेकिन हमारा सम्मान सड़कों पर रौंद दिया गया.
इसके बाद हम सब ने मेडल को गंगा में बहाने का निर्णय लिया. वहां भी हम इस तंत्र के साजिश का शिकार हो गए.
हम हरिद्वार पहुंचे तो वहां तंत्र का एक आदमी बजरंग को एक तरफ़ ले गया और कहा-आप रुको, आपके बारे में ही बात चल रही है. और आपको न्याय भी मिल जाएगा. सात बजे तक बजरंग को रोके रखा और उसी समय बड़ी संख्या में तंत्र से जुड़े लोग वहां पहुंच जाते हैं और वहां व्यवस्था इस तरह की बन जाती है कि अगर हम मेडल बहाते तो वहां हिंसा भी हो जाती.
हम इस स्थिति में ही नहीं थे कि यह साजिश समझ पाते. हम आंदोलनकारी नहीं हैं, हमें इसका अनुभव नहीं है. हमने पूरी ज़िंदगी कुश्ती ही की है. इस तरह के जो माहौल पैदा होते हैं, वो हम समझ नहीं पाते.
इस घटना के बाद हमें बिल्कुल समझ नहीं आ रहा था कि कौन हमारे साथ है, कौन हमारे ख़िलाफ़ है? कौन इस तंत्र का हिस्सा है. हम दिमागी रूप से शून्य की स्थिति में पहुंच गए थे.
इस बीच कई लोग हमसे मिलते रहे, समझाते रहे. इसी बीच ये समझाया गया कि गृह मंत्री सर से आपको मिलना चाहिए क्योंकि समाधान वहीं से निकलेगा. हम वहां पर सिर्फ़ अपनी बात रखने गए थे.
इसके बाद पता चला कि कई खाप हमसे नाराज हैं. तो हम हाथ जोड़कर उनसे विनती करना चाहते हैं कि आप प्लीज अफ़वाहों पर ध्यान न दें. अगर अनजाने में हमसे गलती भी हुई हो तो माफ करें.
इमेज स्रोत, Getty Images
दोनों ही पहलवानों ने इस आंदोलन में साथ देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर रावण का भी शुक्रिया अदा किया.
पहलवानों ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उनका उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही महिला संगठनों और छात्रों ने भी इस लड़ाई में उनका साथ दिया.
पहलवानों ने कहा, "बीजेपी लीडर बबीता जी और तीरथ राणा ने पहलवानों को एकजुट करने का काम किया. इसके बाद इन्होंने ही सरकार के साथ मध्यस्थ बनकर सरकार से आश्वसान दिलवाया. लेकिन कमेटी का आश्वासन सिर्फ़ आश्वासन ही निकला. क्योंकि उसके बाद उस कमेटी का रिजल्ट नहीं निकला. जिसके बाद हमें तीन महीने बाद फिर जंतर-मंतर पर आना पड़ा."
इमेज स्रोत, Getty Images
सरकार ने अब तक इस मामले में क्या किया?
जनवरी में इनके दिल्ली में प्रदर्शन पर बैठने के बाद खेल मंत्रालय ने आरोपों की जाँच के लिए एक 'ओवरसाइट कमेटी' का गठन किया था, जिसे कुश्ती संघ के रोज़मर्रा के काम करने का ज़िम्मा भी दिया गया.
'ओवरसाइट कमेटी' की जाँच ख़त्म होने के बाद सिफ़ारिशें सार्वजनिक नहीं की गईं लेकिन कुश्ती महासंघ के कार्यभार को दो सदस्यीय 'ऐडहॉक कमेटी' को दे दिया गया.
साक्षी समेत यौन उत्पीड़न की शिकायत करनेवाली सभी महिला पहलवानों ने 'ओवरसाइट कमेटी' के काम करने के तौर तरीके पर संदेह जताया.
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुँचा और फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. हालाँकि गृह मंत्री और खेल मंत्री ने पहलवानों से मुलाक़ात की थी.
बीजेपी सांसद बृजभूषण के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों को लेकर पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे. उन्हें 28 मई को जंतर मंतर से हटा दिया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तान में बिपरजोय तूफ़ान ने क्या असर दिखाया?
वीडियो कैप्शन, किस्तान में बिपरजोय तूफ़ान ने क्या असर दिखाया?
बिपरजोय तूफ़ान का असर भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी देखने को मिला है.
पाकिस्तान के सिंध इलाके में कई लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है.
इन राहत कैंप के हालात देखने बीबीसी की टीम पहुंची.
आदिपुरुष: भूपेश बघेल बोले- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द बजरंगबली से बुलवाए जा रहे हैं...,
इमेज स्रोत, Alok Prakash Putul
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म में बजरंगबली के मुंह से वो शब्द बोलवाए जा रहे हैं, जो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के शब्द होते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.
भूपेश बघेल ने कहा कि जनता देख रही है. अगर जनता की माँग हुई तो इसे बैन करने पर विचार किया जाएगा.
भूपेश बघेल ने कहा कि इस फ़िल्म में भगवान राम को युद्धक राम के रूप में दिखाया जा रहा है. भगवान हनुमान को भी इसी रूप में दिखाया जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म संवाद अमर्यादित है और फ़िल्म में शब्दों का चयन अनुचित है. भगवान हनुमान के संवाद बहुत ही निम्न स्तर के हैं. बहुत खराब ढंग से संवाद कहे गए हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो रामचरित मानस और रामायण पढ़े और टीवी पर देखा है, उसके ठीक विपरीत आदिपुरुष फ़िल्म में दिखाया गया है. आदिपुरुष को आज की पीढ़ी देखेगी तो उस पर गलत प्रभाव पड़ेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मणिपुर हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने क्या लिखा है
हिमाचल के चंबा में सांप्रदायिक तनाव, बीजेपी ने की एनआईए जांच की मांग
इमेज स्रोत, TWITTER@rajeevbindal
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने शनिवार को कांगड़ा जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया और चंबा हत्या मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
भाजपा नेताओं ने प्रमुख अभियुक्त की फौरन गिरफ़्तारी की मांग की और कहा कि इस मामले की जांच एनआईए से कराई जाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
सुखविंदर सिंह सुखु के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना करते हुए विपक्ष के बीजेपी नेताओं ने प्रशासन पर ये आरोप लगाया कि उन्हें चंबा के सलूनी शहर में दाखिल होने से रोका जा रहा है.
उनका कहना है कि वे मृतक के परिजनों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन इसमें बाधा डाल रहा है.
क्या है मामला
सलूनी के बंडाल गांव के 28 वर्षीय मनोहर का शव गांव के एक ड्रेन से मिला था. मनोहर की हत्या कथित तौर पर प्रेम संबंध की वजह से हुई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पुलिस ने इस मामले में हुसैन, उनकी पत्नी फ़रीदा और शाबीर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
कांगड़ा बीजेपी अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग ने आरोप लगाया कि जब भी राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो अराजकता और गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
उन्होंने गुड़िया रेप और मर्डर केस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ही घटनाएं कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में हुई है. चंद्रभूषण नाग ने कहा कि दोनों ही मामलों से देवभूमि की शांति भंग हुई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
हिमाचल बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि अभी तक मामले के प्रमुख अभियुक्त को गिरफ़्तार नहीं किया गया है और इससे सरकार और प्रशासन के इरादे पर सवाल खड़े होते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी तक पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की है.
इस घटना को लेकर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है.
मामले के अभियुक्त के घर को गुरुवार को नाराज़ लोगों की भीड़ ने आग लगा दी थी जिसके बाद सलूनी में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
ग्रीस: नाव दुर्घटना के बाद अपनों को तलाशते लोग
वीडियो कैप्शन, ग्रीस के तट के पास हुई नाव दुर्घटना में लापता लोगों तलाश अभी भी है जारी.
ग्रीस में कल हुई नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है.
लेकिन बचावकर्मी अभी भी लोगों की तलाश में हैं. कहा जा रहा है कि लीबिया से इटली जा रही इस नाव में सैकड़ों लोग सवार थे.
मारे गए लोगों के शवों को ग्रीस के तटीय शहर कलामाता लाया गया है.
इसी जगह अब तक बचाए गए 100 से ज़्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. ग्रीस से ताज़ा जानकारी दे रहें हैं बीबीसी संवाददाता निक बीक.
आदिपुरुष को लेकर मनोज मुंतशिर क्यों बोले- आभार मेरे देश!
इमेज स्रोत, ANI
फ़िल्म 'आदिपुरुष' ने दुनिया भर में पहले दिन 140 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसको लेकर फ़िल्म का डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का ट्वीट भी आया है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''आभार मेरे देश! जय श्री राम!''
हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस फ़िल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि फ़िल्म के डायलॉग में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वो ठीक नहीं है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज हुई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रोडक्शन कंपनी टी-सिरीज ने बताया कि आदिपुरुष हिंदी में बनी किसी फ़िल्म के मुकाबले देश भर में पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म' बन गई है.
इस फ़िल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ़ अली ख़ान ने लंकेश की भूमिका निभाई है. हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म को 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बिपरजोय तूफ़ान, अरब सागर के भीतर इतनी उथल-पुथल क्यों है?
वीडियो कैप्शन, बिपरजोय तूफ़ान, अरब सागर के भीतर इतनी उथल-पुथल क्यों है? (
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ बिपरजोय तूफ़ान उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसकी भविष्यवाणी की गई थी और यह 15 जून की शाम तक 120-130 से 145 किमी प्रति घंटे की गति से गुजरात के मांडवी, जाखू तट और पाकिस्तान के कराची में समुद्री तट से टकरा सकता है.
हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह है कि यह अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान से बहुत गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में तब्दील हो गया है. यानी पहले जितनी आशंका जताई जा रही थी, उसकी तुलना में यह तूफ़ान कमतर हो गया है.
इस तूफ़ान के साथ ये सवाल फिर से लोगों के ज़हन में उठ रहा है कि आख़िर अरब सागर से उठने वाले समुद्री तूफ़ानों की संख्या क्यों बढ़ती जा रही है.
तमिलनाडु बीजेपी के सचिव एसजी सूर्या 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
इमेज स्रोत, TWITTER@SuryahSG
इमेज कैप्शन, तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या
तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भारी सुरक्षा के बीच उन्हें पुलिस मदुरै जज के क्वॉर्टर लेकर आई थी.
कुछ दिन पहले उन्होंने मदुरै के सांसद एस वेंकटेशन के खिलाफ एक ट्वीट किया था जिसके बाद ज़िले की साइबर अपराध पुलिस ने एसजी सूर्या को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया.
ट्वीट में, सूर्या ने वेंकटेशन पर एक सफाई कर्मचारी की मौत के बाद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने सांसद पर आरोप लगाते हुए लिखा था, "आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति से नाले की बदतर बदबू आ रही है. एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त."
सांसद वेंकटेशन को लिखे पत्र में सूर्या ने इस घटना की कड़ी आलोचना की थी.
पत्र में सूर्या ने कम्युनिस्ट पार्टी के पार्षद विश्वनाथन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मी को मजबूर किया था, जिसके चलते उनकी मौत हुई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट किया, "भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. उनकी एकमात्र गलती डीएमके के सहयोगी कम्युनिस्टों के घृणित दोहरे मानकों का पर्दाफाश करना था...ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोक सकतीं और हम सच सामने लाते रहेंगे."
एसजी सूर्या की गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई के रूप में भी देखा जा रहा है.
पिछले दिनों ईडी ने राज्य सरकार में मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था.
गुजरात: जूनागढ़ में दरगाह हटाने को लेकर झड़प, एक की मौत, पांच पुलिसकर्मी घायल