कांग्रेस पर बरसीं ममता बनर्जी, बीजेपी से सांठ-गांठ का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. कांग्रेस पर बरसीं ममता बनर्जी, बीजेपी से सांठ-गांठ का लगाया आरोप

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी.

    उन्होंने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे कुछ छिटपुट घटनाओं को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ''कल 2.31 लाख नामांकन हुए. इसमें से 82,000 तृणमूल कांग्रेस के थे जबकि 1-1.5 लाख नामांकन दूसरी पार्टियों के थे.''

    बनर्जी ने केंद्रीय बल के राज्य में तैनाती करने की बीजेपी की मांग की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि विपक्षी दल माकपा, कांग्रेस और बीजेपी एक या दो घटनाओं को लेकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.

    कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ''भाजपा और माकपा से सांठ-गांठ कर कांग्रेस को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि टीएमसी देश में बीजेपी के खिलाफ़ लड़ाई में उनका साथ देगी.''

    बनर्जी ने कहा कि बंगाल के अलावा कोई भी दूसरा राज्य ऐसा नहीं है जहां पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया इतनी शांतिपूर्ण रही हो.

  2. बिपरजोय के बाद चली तेज हवाओं से मानसून पर ये पड़ा असर

    बिपरजोय तूफ़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को बताया है कि बिपरजोय तूफ़ान के बाद चली तेज हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रविवार को बारिश हो सकती है.

    इन इलाक़ों में पिछले कुछ दिनों से दिन के वक़्त काफ़ी ज़्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि तूफ़ान के बाद चली तेज हवाएं मानसून को आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं.

    बंगाल की खाड़ी में हवाएं न चलने की वजह से बीती 11 मई के बाद से मानसून की प्रगति धीमी पड़ गयी है.

    इस तूफ़ान ने दक्षिण पश्चिम मानसूनी हवाओं को भी प्रभावित किया है.

    लेकिन बिपरजोय के बाद चली तेज हवाएं उत्तर और पूर्व की ओर बढ़ सकती हैं जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस तूफ़ान का सबसे ज़्यादा असर गुजरात के तटवर्ती ज़िलों पर पड़ा है जिनमें कच्छ और मोरबी जैसे ज़िले शामिल हैं.

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है, "हम एक बड़ी आपदा से लड़ने में सक्षम हुए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने चक्रवात से होने वाली किसी भी क्षति से बचाव के लिए अथक प्रयास किया.

    प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ. मैं राज्य की जनता का उनके सहयोग के लिए आभारी हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके साथ ही एनडीआरएफ़ के महानिदेशक ने बताया है कि तूफ़ान की वजह से गुजरात में किसी की जान नहीं गयी है.

  3. नेहरू लाइब्रेरी का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, थरूर और खड़गे ने कही ये बात

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एवं लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने पर कांग्रेस के कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

    कांग्रेस का कहना है कि नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर मोदी सरकार ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''जिनका कोई इतिहास ही नहीं है, वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ''मोदी सरकार की बौनी सोच, 'हिन्द के जवाहर' का भारत के प्रति विशालकाय योगदान कम नहीं कर सकती!''

    वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ''नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी इसका मूल नाम है लेकिन अब आप इसे बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर रहे हैं.

    यह ठीक है लेकिन फिर भी आप नेहरू मेमोरियल नाम रख सकते थे क्योंकि वह भारत के पहले और सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले हैं. क्यों नहीं हम अतीत को अतीत में रहने दे सकते हैं और जो भी हुआ उसे स्वीकार कर आगे बढ़ सकते हैं.''

    उन्होंने कहा, ''चीजों को स्वीकार करने की भावना गायब है. यह सब सारी चीजों को ख़त्म करने के बारे में है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी इसकी निंदा की है.

    उन्होंने कहा, ''पीएम किसी एक दल का नहीं होता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू सिर्फ़ पीएम ही नहीं थे बल्कि नीति-निर्माता थे. वह दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे.

    उन्हें कोई नाम बदलने से नहीं रोक रहा है. लेकिन हमारे अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन) ने जो कहा है, वह सही है कि ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वे किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते.''

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है.

    उन्होंने ट्वीट किया, "संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है. 59 वर्षों से अधिक समय से नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय एक वैश्विक बौद्धिक ऐतिहासिक स्थल और पुस्तकों और अभिलेखों का खजाना रहा है."

  4. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिया ये बयान

    यूनिफॉर्म सिविल कोड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बाइसवें विधि आयोग की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर परामर्श प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने पर बयान दिया है.

    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूनिफॉर्म सिविल कोड ( समान नागरिक संहिता) को अनावश्यक, अव्यावहारिक और बेहद नुकसानदायक करार दिया है.

    बोर्ड ने कहा है कि सरकार को देश के संसाधनों को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए और समाज में उथलपुथल की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए.

    बोर्ड के प्रवक्ता डॉ एस क्यू आर इलियास ने एक बयान में कहा, '' हमारे देश में कई धर्मों, संस्कृतियों और भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं और यही विविधता इसकी पहचान है.''

    बोर्ड ने सरकार से अपील की है कि वो धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करे.

    दरअसल, बाइसवें विधि आयोग ने यूनीफ़ॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर परामर्श प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू करने का फ़ैसला किया है.

    इसके तहत आयोग ने आम लोगों और सरकारी मान्यता प्राप्त धार्मिक संस्थाओं से विचार मांगे हैं.

    पीआईबी के मुताबिक़, जो लोग यूनीफ़ॉर्म सिविल कोड पर अपने विचार रखना चाहते हैं, वे विधि आयोग यानी लॉ कमीशन की वेबसाइट पर जाकर नोटिस जारी होने के 30 दिन के भीतर अपनी राय रख सकते हैं.

    इससे पहले 21वें विधि आयोग ने भी इस विषय पर अध्ययन किया था और इस पर और चर्चा की ज़रूरत बताई थी. इस बात को 3 साल से ज़्यादा समय बीत चुका है. अब इस प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है.

    यूनिफॉर्म सिविल कोड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?

    शादी, तलाक़, उत्तराधिकार और गोद लेने के मामलों में भारत में विभिन्न समुदायों में उनके धर्म, आस्था और विश्वास के आधार पर अलग-अलग क़ानून हैं.

    हालांकि, देश की आज़ादी के बाद से समान नागरिक संहिता या यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की मांग उठती रही है.

    इस मांग के तहत एक इकलौता क़ानून होना चाहिए जिसमें किसी धर्म, लिंग और लैंगिक झुकाव की परवाह नहीं की जाएगी.

  5. जीतन राम मांझी पर नीतीश ने लगाया महागठबंधन की 'जासूसी' का आरोप

    जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार की फ़ाइल फोटो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार की फ़ाइल फोटो

    जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से अलग होने के फ़ैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 'ये ठीक हुआ.'

    इतना ही नहीं, नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर महागठबंधन के दलों की जासूसी का आरोप भी लगाया.

    उन्होंने कहा, "अभी 23 तारीख़ को विरोधी दलों की मीटिंग है, सभी पार्टियों के लोग अपनी-अपनी बात करेंगे. अगर ये लोग अंदर रहते तो जो कुछ भी बातचीत होती, उसके बारे में बीजेपी को सारी ख़बर होती."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महागठबंधन से अलग होने के फ़ैसले पर नीतीश कुमार ने कहा, "अभी हम लोगों की मीटिंग होने वाली है. वे भी मीटिंग में शामिल होना चाहते थे. वे बीजेपी के लोगों से मिल रहे थे, मिलकर हमारे यहां भी आकर कहते थे."

    "हम सब बात समझ रहे थे. हमने कहा कि आप या तो अपनी पार्टी का हमारे साथ विलय कर लें और अगर ऐसा नहीं हैं तो अलग हो जाएं. उन्होंने विलय नहीं किया और कहा कि अलग हो जाएंगे. ये ठीक ही हुआ. ये ज़रूरी था."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    साल 2014 में अपने इस्तीफ़े और जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "हम इस्तीफा दे दिए थे... आपको याद है न साल 2014 की कहानी. लोकसभा चुनाव के बाद. हमने अपनी जगह उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया. अभी वो क्या बोलते रहे हैं, उनकी नहीं पता है."

    "उस वक्त पार्टी का कोई नेता नहीं चाह रहा था कि हम पद छोड़ें. किसी ने उनके नाम का सुझाव नहीं दिया था लेकिन हमने पद छोड़कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. हमने सोचा कि हम हटेंगे तो अनुसूचित जाति से किसी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. हमने ऐसा किया लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना ठीक रूप नहीं दिखाया."

  6. दिनभर: यूक्रेन में मारे गए रूसी सैनिकों पर बीबीसी की पड़ताल

    यूक्रेन में मारे गए रूसी सैनिकों पर बीबीसी की पड़ताल

  7. लेखिका अरुंधति रॉय को मिला ये सम्मान

    अरुंधति रॉय

    इमेज स्रोत, Getty Images

    लेखिका अरुंधति रॉय को '45वें यूरोपियन एसे प्राइज़ फॉर लाइफ़टाइम अचीवमेंट' के लिए चुना गया है.

    चार्ल्स विलॉन फाउंडेशन ने इसकी घोषणा की है.

    बुकर प्राइज़ से सम्मानित इस लेखिका को यह सम्मान 2021 में प्रकाशित ‘आज़ादी’ नामक निबंध के फ्रेंच अनुवाद के लिए दिया गया है.

    जूरी ने रॉय के 'राजनीतिक प्रतिबद्धताओं' को भी इस दौरान रेखांकित किया.

    लेखिका को स्विट्जरलैंड के लुसान में 12 सितंबर को एक समारोह सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्राइज़ के साथ 18 लाख रुपये भी मिलेंगे.

    इस पुरस्कार की शुरुआत 1975 में हुई थी और यह ऐसे लेखक को दिया जाता है जिनके लेखन ने विचारों को नए आयाम तक ले जाने में भूमिका अदा की हो.

  8. पाकिस्तान में बिपरजोय तूफ़ान ने क्या असर दिखाया?

    वीडियो कैप्शन, किस्तान में बिपरजोय तूफ़ान ने क्या असर दिखाया?

    बिपरजोय तूफ़ान का असर भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी देखने को मिला है.

    पाकिस्तान के सिंध इलाके में कई लोगों को राहत कैंप में शिफ्ट किया गया है.

    इन राहत कैंप के हालात देखने बीबीसी की टीम पहुंची.

  9. 'आदिपुरुष' की आलोचना करने पर एक्टर प्रभास के फैंस ने एक व्यक्ति को पीटा, वीडियो वायरल

    'आदिपुरुष'

    इमेज स्रोत, COMMUNIQUÉ FILM PR

    'आदिपुरुष' की आलोचना करने पर तेलंगाना के एक सिनेमाघर के बाहर एक व्यक्ति को अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों ने पीट दिया.

    सोशल मीडिया पर इस घटना एक वीडियो वायरल हो रहा है.

    इस अपुष्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को कुछ लोग पीट रहे हैं.

    दरअसल, व्यक्ति ने ओम राउत के निर्देशन में बनी फ़िल्म में राम की भूमिका में दिखे प्रभाष की आलोचना की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक ख़बर के मुताबिक, व्यक्ति ने कहा, "प्रभास राम की भूमिका में जंच नहीं रहे हैं. उन्हें बाहुबली फ़िल्म की वजह से इसमें लिया गया लेकिन ओम राउत उन्हें ठीक तरह से राम की भूमिका में सेट नहीं कर सके."

    व्यक्ति का कहना था कि उन्हें फ़िल्म में हनुमान के कुछ दृश्यों को छोड़कर बाकी कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं लगा.

    इसके बाद व्यक्ति और प्रभास के कुछ प्रशंसकों में बहस होने लगी और बाद में यह मारपीट में बदल गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी, आरबीआई ने जारी किए आंकड़े

    विदेशी मुद्रा भंडार

    इमेज स्रोत, AFP

    भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नौ जून को ख़त्म हुए हफ़्ते में 1.318 अरब डॉलर गिरकर 593.749 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आंकड़ों के हवाले से ये रिपोर्ट दी है.

    हालांकि इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में तेज़ी देखी गई थी और ये 5.93 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गौरतलब है कि साल 2021 के अक्टूबर में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर था.

    वैश्विक परिस्थितियों की वजह से रुपये पर बढ़ते दबाव के बीच उसे संभालने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को अपने खजाने से विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ी. फॉरेक्स रिज़र्व में गिरावट की मुख्य वजह यही रही है.

  11. ग्रीस: नाव दुर्घटना के बाद अपनों को तलाशते लोग

    वीडियो कैप्शन, ग्रीस के तट के पास हुई नाव दुर्घटना में लापता लोगों तलाश अभी भी है जारी.

    ग्रीस में कल हुई नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. लेकिन बचावकर्मी अभी भी लोगों की तलाश में हैं. कहा जा रहा है कि लीबिया से इटली जा रही इस नाव में सैकड़ों लोग सवार थे.

    मारे गए लोगों के शवों को ग्रीस के तटीय शहर कलामाता लाया गया है. इसी जगह अब तक बचाए गए 100 से ज़्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. ग्रीस से ताज़ा जानकारी दे रहें हैं बीबीसी संवाददाता निक बीक.

  12. बिपरजोय तूफ़ान: गुजरात के द्वारका शहर का आंखों देखा हाल...,

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    बीबीसी की टीम द्वारका शहर के एक होटल में ठहरी हुई है.

    होटल को भी चक्रवात की वजह से नुकसान पहुंचा है.

    शीशे में दरारें पड़ गई हैं और होटल की लॉबी में पानी जमा हो गया है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुरुवार सुबह से ही द्वारका में भारी बारिश हो रही है.

    द्वारका के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बीबीसी गुजराती को बताया कि 750 इलेक्ट्रिक पोल को नुकसान पहुंचा है और 78 पेड़ गिर गए हैं.

    जिला प्रशासन क्षति का आकलन कर रहा है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुरुवार को द्वारका में 147 मिमी बारिश हुई.

    द्वारका के पुलिस उपायुक्त समीर खाड़का ने बीबीसी को बताया, "पुलिस ने अवलपारा गांव के निचले इलाके से लोगों को निकाला है. बारिश की वजह से यहां बाढ़ आ गई थी. सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है."

    द्वारका का प्रसिद्ध मंदिर अब भी श्रद्धालुओं के लिए बंद है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    चक्रवात की वजह से द्वारका कस्बे में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है.

    वहीं, यहां कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

    एहतियात के तौर पर, स्थानीय प्रशासन ने 5500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

    वहीं, 138 गर्भवती महिला, जो इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली हैं, उनके लिए पहले से व्यवस्था कर ली गई है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

  13. बिपरजोय तूफ़ान, अरब सागर के भीतर इतनी उथल-पुथल क्यों है?

    वीडियो कैप्शन, बिपरजोय तूफ़ान, अरब सागर के भीतर इतनी उथल-पुथल क्यों है? (

    भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ बिपरजोय तूफ़ान उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसकी भविष्यवाणी की गई थी और यह 15 जून की शाम तक 120-130 से 145 किमी प्रति घंटे की गति से गुजरात के मांडवी, जाखू तट और पाकिस्तान के कराची में समुद्री तट से टकरा सकता है.

    हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह है कि यह अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान से बहुत गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में तब्दील हो गया है.

    यानी पहले जितनी आशंका जताई जा रही थी, उसकी तुलना में यह तूफ़ान कमतर हो गया है. इस तूफ़ान के साथ ये सवाल फिर से लोगों के ज़हन में उठ रहा है कि आख़िर अरब सागर से उठने वाले समुद्री तूफ़ानों की संख्या क्यों बढ़ती जा रही है.

  14. बीबीसी डॉक्यूमेंट्री और भारत में लोकतंत्र के सवाल पर अमेरिका ने ये कहा

    मैथ्यू मिलर

    इमेज स्रोत, Matthew Miller/Twitter

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-24 जून के बीच अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलेंगे और अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.

    गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से एक पत्रकार ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के बाद बीबीसी के ख़िलाफ़ कार्रवाई और मानवाधिकार से संबंधित सवाल पूछे.

    इस सवाल पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया भी दी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पत्रकार ने अपने सवाल में कहा था कि पीएम मोदी का स्वागत बड़ी संख्या में यहां अमेरिकी भारतीय करने वाले हैं जबकि कुछ ऐसे भी है कि जो विरोध प्रदर्शन करेंगे या वो चाहते हैं कि प्रशासन मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाए.

    इस पर मिलर ने कहा, "कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर अमेरिका भारत के साथ काम करता है. मैंने पहले भी इस बारे में बात की है. कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर हम नियमित तौर पर भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बात करते हैं. मानवाधिकार मुद्दों को लेकर हमारी चिंताएं स्पष्ट हैं. हम उनसे इस बारे में निजी तौर पर भी बात करते हैं और सार्वजनिक तौर पर भी."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, ''विरोध प्रदर्शन पर मैं यह कहूंगा कि हम प्रत्येक अमेरिकी व्यक्ति के अपनी आवाज उठाने के अधिकार का समर्थन करते हैं.''

    2002 के गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर सरकार ने रोक लगा दी थी, जिसके बाद न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकार संस्था 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने आलोचना करते हुए कहा था कि यह क़दम 'आलोचना पर लगाम लगाने की सरकार की एक और कोशिश' है.

  15. पाकिस्तान के कराची में सारे बिलबोर्ड क्यों हटा दिए गए हैं?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान के कराची में सारे बिलबोर्ड क्यों हटा दिए गए हैं?

    पाकिस्तान के कराची शहर में बिपरजॉय तूफ़ान के डर से सड़क से क्या-क्या हटाया जा रहा है, ताकि तेज़ रफ़्तार हवाएं जब चलें तो नुकसान कम हो.

  16. ऑस्ट्रेलिया की सीनेट में महिला सांसद ने लगाया डेविड वैन पर यौन दुर्व्यहार का आरोप

    डेविड वैन

    इमेज स्रोत, SUPPLIED

    ऑस्ट्रेलिया में एक विपक्षी सीनेटर पर लगे यौन दुर्व्यहार के आरोपों से हड़कंप मच गया है.

    बुधवार को सीनेटर लिडिया थोर्प ने डेविड वैन पर यौन दुर्व्यहार का आरोप लगाया. इन आरोपों को डेविड वैन ने पूरी तरह ख़ारिज किया है.

    हालांकि, बाद में संसदीय नियमों का पालन करते हुए थोर्प ने अपने आरोप वापस ले लिये.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    लेकिन तब तक उन्हें लिबरल पार्टी से निकाला जा चुका था. पार्टी के नेता पीटर ड्यूटन का कहना है कि उन पर और भी कई आरोप सामने आए हैं.

    अब तक तीन महिलाओं ने वैन के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. तीसरी महिला ने उन पर 'अनुचित तरीके से छूने' का आरोप लगाया, जिससे वैन ने इंकार किया है. उनका कहना है कि इन आरोपों से वो पूरी तरह 'टूट' चुके हैं.

    लिबरल पार्टी के नेता ड्यूटन ने 2जीबी रेडियो से बात करते हुए कहा है कि वैन को संसद से 'जितनी जल्दी हो सके' इस्तीफ़ा देना चाहिए. यही 'सभी के हित में होगा' और 'उन्हें जिस मदद की ज़रूरत है वो मदद लेनी चाहिए.'

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की ससंद में बेहद हैरान करने वाला दृश्य सामने आया जब वैन एक कथित रेप केस को लेकर भाषण दे रहे थे तभी निर्दलीय सांसद थोर्प ने उन्हें बीच में रोकते हुए उन पर यौन दुर्व्यहार का आरोप लगाया.

    वैन ने तुरंत इस आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा- 'नहीं, ये सच नहीं है.'

    हालांकि थोर्प ने बाद में संसदीय नियमों का पालन करते हुए अपने आरोप वापस ले लिये. लेकिन कहा कि वह इस मामले पर बाद में बात करेंगी.

  17. बिपरजोय तूफ़ान: गुजरात के मांडवी शहर का हाल तस्वीरों में देखें...,

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात के तट पर बिपरजोय तूफ़ान के पहुंचे कई घंटे बीत चुके हैं.

    मांडवी शहर में हालात अभी भी बेहद ख़राब हैं.

    तेज़ हवाएं चल रही हैं और पिछले 12 घंटों से यहां लगातार बारिश हो रही है.

    शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    यहां कई लोगों से मेरी बात हुई. उनमें से कई ने बताया कि वे पूरी रात सो नहीं सके हैं.

    मांडवी शहर में ज़्यादातर घर पक्के हैं.

    लेकिन जो घर कच्चे थे, उन्हें बिपरजोय तूफ़ान और भारी बारिश ने बहुत नुक़सान पहुंचाया है.

    मांडवी के ज़िलाधिकारी ने बीबीसी को बताया कि भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण उन्हें राहत और बचाव कार्य शुरू करने में परेशानी आ रही है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    ज़िला प्रशासन ने एक द्वीप और कच्छ के निचले इलाकों से कुछ लोगों को बचाया है.

    उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.

    ज़िला कलेक्टर ने ये भी बताया कि बहुत से पेड़ ज़मीन से उखड़ गए हैं और बिजली के खंभों को भी भारी नुक़सान हुआ है.

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात

    इमेज स्रोत, ANI

    उन्होंने बताया कि बारिश ख़त्म होने पर ही बिपरजोय तूफ़ान से हुए नुक़सान का अंदाज़ा लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू किया जा सकेगा.

    राज्य सरकार और बचाव कार्य में लगे लोग हालात सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि वे राहत कार्य शुरू कर सकें.

  18. उत्तर कोरिया में कैसी है लोगों की ज़िंदगी, देखिए यह रिपोर्ट

    वीडियो कैप्शन, जान जोख़िम में डालकर उत्तर कोरिया में रह रहे लोगों ने बीबीसी को सुनाई अपनी आपबीती.

    उत्तर कोरिया की आबादी सिर्फ़ दो करोड़ 60 लाख है. लेकिन ये कभी भी अपने लोगों के लिए पर्याप्त फसल नहीं उगा सका.

    उत्तर कोरिया में रह रहे तीन लोगों ने अपनी जान को जोख़िम में डालकर बीबीसी को बताया है कि वहां फ़िलहाल क्या हो रहा है. हमलोग महीनों से ख़ूफ़िया तौर पर उनके सपंर्क में थे, दक्षिण कोरिया के एक संगठन Daily NK की मदद से.

    सुरक्षा के कारण इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हम उन लोगों की पहचान छुपा रहे हैं. उनकी दास्तान सुनाने के लिए हमने एनिमेशन्स का सहारा लिया है.

    सोल से बीबीसी संवददाता जीन मैकेंज़ी की रिपोर्ट दिखाने से पहले आपको बताना ज़रूरी है कि इस रिपोर्ट में कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.

  19. तमिलनाडु: पूर्व डीजीपी को महिला आईपीएस अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन साल की सज़ा

    राजेश दास
    इमेज कैप्शन, राजेश दास

    तमिलनाडु की एक अदालत ने निलंबित विशेष डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) राजेश दास को एक महिला आईपीएस अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई है.

    हालांकि, अदालत ने उन्हें जमानत भी दे दी और फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए 30 दिन का समय दिया है.

    महिला आईपीएस अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में तीन साल की सजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महिला आईपीएस अधिकारी ने उन पर ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

    यह घटना 2021 की है. उस समय राज्य में एआईडीएमके की सरकार थी और कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    डीएमके नेता कनिमोई ने तब एक ट्वीट में कहा था, "एआईडीएमके की सरकार के दौरान रक्षा करनेवालों को भी सुरक्षा की जरूरत पड़ गई है. जब एक महिला आईपीएस अधिकारी का यौन शोषण एक वरिष्ठ अधिकारी करे और मुख्यमंत्री इसका संज्ञान न लें तो राज्य की महिलाओं के लिए इस सरकार में क्या ही बचता है?''

    डीएमके नेता एमके स्टालिन ने तब चेतावनी भी दी थी कि अगर वरिष्ठ अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है, कितनी ख़ास है और ये कितनी ख़तरनाक है?

    वीडियो कैप्शन, हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है, कितनी ख़ास है और ये कितनी ख़तरनाक है?

    हाल ही में ईरान ने दावा किया है कि उसने अपना पहला हाइपरसोनिक मिसाइल 'फ़तह' विकसित कर लिया है.

    अभी तक ऐसा माना जाता था कि सिर्फ़ कुछ मुट्ठीभर देश ही जैसे रूस, चीन और अमेरिका ही हाइपरसोनिक हथियार बनाने में अग्रणी हैं.

    आख़िर वो क्या है जो इन मिसाइलों को इतना ख़ास बनाती है? और क्या है भारत स्थिति?