कांग्रेस पर बरसीं ममता बनर्जी, बीजेपी से सांठ-गांठ का लगाया आरोप

इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी.
उन्होंने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे कुछ छिटपुट घटनाओं को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ''कल 2.31 लाख नामांकन हुए. इसमें से 82,000 तृणमूल कांग्रेस के थे जबकि 1-1.5 लाख नामांकन दूसरी पार्टियों के थे.''
बनर्जी ने केंद्रीय बल के राज्य में तैनाती करने की बीजेपी की मांग की आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल माकपा, कांग्रेस और बीजेपी एक या दो घटनाओं को लेकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ''भाजपा और माकपा से सांठ-गांठ कर कांग्रेस को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि टीएमसी देश में बीजेपी के खिलाफ़ लड़ाई में उनका साथ देगी.''
बनर्जी ने कहा कि बंगाल के अलावा कोई भी दूसरा राज्य ऐसा नहीं है जहां पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया इतनी शांतिपूर्ण रही हो.


































