तहरीके इंसाफ़ का दावा- इमरान ख़ान वर्चुअल हाउस अरेस्ट में

लगातार दूसरे दिन भी लाहौर के उस इलाके में इंटरनेट बंद है जहाँ इमरान ख़ान रह रहे हैं.

लाइव कवरेज

विकास त्रिवेदी and कीर्ति दुबे

  1. तहरीके इंसाफ़ का दावा- इमरान ख़ान वर्चुअल हाउस अरेस्ट में

    इमरान खान

    इमेज स्रोत, youtube

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीके इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान ने एक ट्वीट कर कहा है कि उनकी के नेता मुराद सईद की जान को ख़तरा है और एजेंसियां उनके पीछे पड़ी हैं.

    उधर पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ का कहना है कि उनके नेता को एक वर्चुअल हाउस अरेस्ट में रखा गया है.

    पार्टी ऐसा इसलिए कह रही है कि लगातार दूसरे दिन भी लाहौर के उस इलाके में इंटरनेट बंद है जहाँ इमरान ख़ान रह रहे हैं. इस वजह से इमरान ख़ान आज भी मीडिया से बात नहीं कर पाए हैं.

    उधर मुराद सईद को ख़तरे के बारे में इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस को खत लिखकर कहा है कि सिर्फ़ मुख्य न्यायाधीश ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

    पीटीआई अध्यक्ष ने कहा, “माननीय मुख्य न्यायाधीश, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुराद सईद ने आपको पत्र लिखकर अपनी जान को गंभीर खतरे के बारे में बताया था.”

    “मुख्य न्यायाधीश ही अब उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.अरशद शरीफ़ की तरह ही उनके पीछे भी एजेंसियां लगी हुई हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसबीच लाहौर में इमरान खान के आवास जमान पार्क इलाके में दूसरे दिन भी इंटरनेट सर्विस बंद है. जिसके कारण इमरान खान दूसरे दिन भी सोशल मीडिया के ज़रिए लाइव नहीं हो सके.

    तहरीक-ए-इंसाफ के मुताबिक, इमरान खान फिलहाल वर्चुअल हाउस अरेस्ट में हैं.

    उधर एक और नेता ने इमरान की पार्टी को अलविदा कह दिया है.

    तहरीक-ए-इंसाफ नेता मलिका बुखारी ने अडियाला जेल से रिहा होने के बाद इस्लामाबाद में नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तहरीक-ए-इंसाफ से अपने इस्तीफे की घोषणा की.

    उन्होंने कहा, "मुझ पर कोई दबाव या दबाव नहीं था. मैंने अपने परिवार को समय देने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है."

    मलिका बुखारी ने कहा कि 9 मई को एक रेड लाइन क्रॉस कर दी गई है. उनके मुताबिक पाकिस्तान को इस वक्त शांति की जरूरत है.

    इससे पहले बीते तीन दिनों में कई वरिष्ठ पीटीआई नेता, इमरान ख़ान का साथ छोड़ चुके हैं.

  2. मध्य प्रदेश: कूनो नेशनल पार्क में दो और शावकों की मौत

    कूनो नेशनल पार्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो और शावकों की मौत हो गई.

    चीता ज्वाला के एक शावक की दो दिन पहले ही मौत हो गई थी. चीता औक शावक सामान्य से कम वजन एवं अत्यधिक डिहाइड्रेटेड थे.

    वन विभाग ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा है कि चीता ज्वाला और उनके तीन शावकों को निगरानी में रखा गया.

    23 मई को दोपहर के बाद शावकों की स्थिति समान्य नहीं थी. इसके बाद उन्हें रेस्क्यू कर उनका उपचार किया गया. लेकिन कई कोशिशों के बाद भी दो शावकों को बचाया नहीं जा सका. वहीं एक शावक की हालत गंभीर है औ उसका इलाज चल रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. असम: गुवाहाटी में पानी की पाइप फटने से एक की मौत, 30 से अधिक घायल,

    गुवाहाटी के खारगुली इलाके में फटी पाइप

    इमेज स्रोत, DILIP KUMAR SHARMA

    असम के राजधानी गुवाहाटी के खारगुली इलाके में गुरुवार दोपहर जेआईसीए वाटर सप्लाई मेन लाइन का पाइप फट जाने से एक महिला की मौत हो गई.

    इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए है.

    विस्फोट के कारण भारी मात्रा में पानी का बहाव हुआ, जिससे कई वाहन बह गए और कम से कम 40 घर क्षतिग्रस्त हुए है.

    इस घटना में मरने वाली महिला की पहचान सुमित्रा राभा के तौर पर की गई है.

    पानी का पाइप फटने से जिन घरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है उनमें सुमित्रा का घर भी शामिल है.

    घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है.

    गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा और भारी नाराजगी देखने को मिल रही है.

    पीड़ित लोगों ने अपनी संपत्ति को हुए नुकसान के लिए जीएमडीए से मुआवजे की मांग की है.

    गुवाहाटी विकास विभाग के मंत्री अशोक सिंघल ने मीडिया के समक्ष इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए दुर्घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच करवाने की बात कही है.

  4. राजस्थान: गहलोत बोले पेपर लीक मामले में मुआवज़े की मांग बुद्धि का दिवालियापन, पायलट ने उठाई थी मांग,

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, @ashokgehlot51

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पेपर लीक में मुआवजे की मांग को बुद्धि का दिवालियापन करार दिया है.

    सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "26 लाख लोग जो बैठे हैं उन्हें मुआवजा दो, ऐसे मांग की जाती है कि पेपर आउट हो गया इसलिए इनको मुआवजा मिलना चाहिए."

    "कुछ लोग कहते हैं कि पेपर लीक का मुआवजा मिलना चाहिए, अब ऐसी मांग को तो बुद्धि का दिवालियापन नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे."

    सीएम गहलोत ने बिना पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम लिए उनपर निशाना साधा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंद्रह मई को जनसंघर्ष यात्रा के समापन समारोह में सचिन पायलट ने तीन मांग करते हुए सरकार को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम भी दिया था.

    अपनी तीन मांगों में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार से पेपर लीक होने के कारण स्टूडेंट्स को मुआवजा देने की भी मांग की थी.

    सीएम गहलोत ने आगे कहा, "पेपर आउट तो पंद्रह गुजरात और बीस यूपी में हो गए होंगे. पर हमारे यहां कानून बनाया गया है, दो सौ लोगों को जेल भेजा गया है."

  5. केजरीवाल पर कांग्रेस ने भी बोला हमला, कहा 'नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा'

    पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरूआत में फ़ैसला केजरीवाल सरकार के पक्ष में सुनाया था जिसके बाद केंद्र सरकार इसके खिलाफ़ अध्यादेश लेकर आई.

    अब कांग्रेस ने इस विवाद पर कहा है कि दिल्ली में आज तक विकास के सारे काम अब तक दिल्ली सरकारों ने इन्हीं मौजूदा अधिकारों के साथ किए हैं.

    पार्टी प्रवक्ता ने पूछा कि, 'लेकिन अरविंद केजरीवाल को आखिर अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार चाहिए क्यों?'

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमने केंद्र सरकार के साथ मिल कर अपनी सरकार के दौरान दिल्ली में काम किया. यूं ही नहीं दिल्ली में 150 फ्लाइओवर बन गए, यूं ही नहीं हम सीएनजी जैसी क्लीन एनर्जी को दिल्ली में ला पाए. यूं ही नहीं दिल्ली में मेट्रो बन जाती है. इंडस्ट्री दिल्ली में रिलोकेट हुईं."

    खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने इन्हीं अधिकारों के तहत दिल्ली में विकास के तमाम काम किए.

    पवन खेड़ा ने कहा, "ऐसा क्या कारण हैं कि अरविंद केजरीवाल अकेले ऐसे सीएम हैं जो ये मांग रहे हैं. ना मदनलाल खुराना ने, ना साहेब सिंह वर्मा ने, ना सुषमा स्वराज ने और ना शीला दीक्षित जी ने ये मांगा लेकिन इन्हें (केजरीवाल) सब चाहिए. नाच ना जाने आंगन टेढ़ा वाली पंक्ति अरविंद केजरीवाल पर चरितार्थ होती है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को दिल्ली सरकार के अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिया था.

    इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार 19 मई को एक अध्यादेश लेकर आई. इसके ज़रिए केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिले अधिकार छीनकर दिल्ली के उपराज्यपाल को दे दिए.

    इस अध्यादेश के खिलाफ़ केजरीवाल देश के तमाम ग़ैर-बीजेपी शासित राज्यों का दौरा कर रहे हैं और अध्यादेश के खिलाफ़ समर्थन जुटा रहे हैं.

  6. दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर

    दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर के साथ.

    पॉडकास्ट में आज बात नई संसद के उद्घाटन का सावरकर कनेक्शन की, दूध के बढ़ते दामों की.

    सावरकर के जन्मदिन पर हो रहा है नए संसद भवन का उद्घाटन. लगातार बढ़ते जा रहे दूध के दाम से जनता है परेशान.

    संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली से बातचीत.लेकिन सबसे पहले हैं देश और दुनिया के पूरे दिन का हाल सुमिरन प्रीत कौर से.

  7. क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने के बावजूद ग्राहक को भेजा बिल तो एसबीआई पर लगा जुर्माना

    एसबीआई कार्ड्स

    दिल्ली की एक उपभोक्ता अदालत ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

    कोर्ट ने एसबीआई कार्ड्स को एक उपभोक्ता के कार्ड की एक्सपायरी के बाद भी उसे बिल भेजते रहने का दोषी करार दिया.

    इस मामले में एसबीआई कार्ड ने उपभोक्ता को बिल का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाकर उसे ब्लैकलिस्ट भी कर दिया था.

    एसबीआई कार्ड्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उपभोक्ता अदालत ने क्रेडिट कार्ड कंपनी को 'सेवा मुहैया कराने में कमी' के कारण में याचिकाकर्ता एमजी एंथनी को जुर्माने की रकम देने का निर्देश दिया है.

    अदालत ने ये भी कहा कि एसबीआई कार्ड ने उपभोक्ता को सिबिल सिस्टम में विलफुल डिफॉल्टर के रूप में ब्लैकलिस्ट कर दिया था जिसकी वजह से वे उन दूसरे बैंक से भी क्रेडिट कार्ड सुविधा नहीं ले पा रहे थे जहां उनका खाता बीते दो दशकों से चल रहा था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अदालत ने कहा कि एसबीआई कार्ड्स दो महीने के भीतर वादी को दो लाख रुपये का मुआवजा दे और अगर इसमें देरी होती है तो उसे तीन लाख रुपये की रकम देनी होगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की उपभोक्ता अदालत ने ये फ़ैसला 20 मई को दिया था.

    याचिकाकर्ता एमजी एंथनी जो पेशे से पत्रकार भी हैं, का दावा है कि उन्होंने साल 2016 के अप्रैल में एसबीआई कार्ड्स के एक्सपायर होने से काफी पहले अपना क्रेडिट कार्ड कैंसल करने का आग्रह किया था और कहा था कि इसे रिन्यू न किया जाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने नौ अप्रैल, 2016 के बाद कार्ड से कोई लेनदेन भी नहीं किया और नियमों के अनुसार, कार्ड को नष्ट भी कर दिया. ऐसा करते समय कार्ड पर कोई देनदारी नहीं थी.

    एमजी एंथनी का कहना है कि इसके बावजूद एसबीआई कार्ड ने उन्हें बिल भेजना जारी रखा और इसके विरोध में भेजे गए ईमेल्स को नज़रअंदाज़ किया.

    मामले पर बहस के दौरान एसबीआई कार्ड ने एमजी एंथनी के लगाए आरोपों से इनकार किया.

  8. पुलिस बाहर खड़ी रही, वो अंदर बच्चों को मारता रहा

    वीडियो कैप्शन, पुलिस बाहर खड़ी रही, वो अंदर बच्चों को मारता रहा

    अमेरिका के युवाल्डे में हुई गोलीबारी को एक साल हो गया है. ये युवाल्डे के इतिहास में हुई सबसे हिंसक गोलीबारी थी, जिसमें सुरक्षा बलों की देर से की कार्रवाई को लेकर जांच चल रही है.

    बीबीसी संवाददाता विल ग्रांट ने उस वक़्त इस हादसे पर रिपोर्टिंग की थी और अब वो फिर से युवाल्डे पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले. इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको विचलित कर सकते हैं.

  9. कर्नाटक: बीजेपी विधायक पर सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ बयान देने पर केस दर्ज

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सिद्धारमैया

    कर्नाटक में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीएन अश्वथ नारायण के ख़िलाफ़ फरवरी में एक जनसभा के दौरान कथित रूप से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 'ख़त्म' करने के बयान पर अब उनके खिलाफ़ आपराधिक धमकी और उकसावे का मामला दर्ज किया गया है.

    उन्होंने 15 फरवरी को एक रैली में कहा था कि "उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा ने जिस तरह टीपू सुल्तान का सफ़ाया कर दिया था उसी तरह वो सिद्धारमैया का सफ़ाया कर देंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अब इस बयान को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता एम लक्ष्मण ने देवराजा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ़ केस दर्ज कराया गया है.

    उन्होंने कहा था, "आप किसे चाहते हैं, टीपू या सावरकर को? हम टीपू को कहाँ भेजें? उरी गौड़ा और नानजे गौड़ा ने क्या किया? उन्हें (सिद्धरमैया को) भी इसी तरह ख़त्म कर देना चाहिए."

  10. जी20 की वजह से सभी की नज़रें कश्मीर पर हैं लेकिन कश्मीर में क्या बदला?

    वीडियो कैप्शन, जी20 की वजह से सभी की नज़रें कश्मीर पर हैं लेकिन कश्मीर में क्या बदलाव आया है?

    श्रीनगर में जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की बैठक जारी है. भारत इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.

    इस अहम बैठक पर चर्चा गर्म है क्योंकि चीन, पाकिस्तान, तुर्की और मिस्र ने इसमें शामिल न होने का फ़ैसला लिया है.

    कश्मीर घाटी में आर्टिकल 370 ख़त्म हुए तीन साल होने को आए और बीबीसी ने ग्राउंड पर यही जानने की कोशिश की कि इस बड़े आयोजन से पहले और बाद में श्रीनगर में क्या कुछ बदला और बदल सकेगा?

  11. अमूल तमिलनाडु में दूध की खरीद फौरन करे बंद, स्टालिन ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

    अमूल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने डेयरी कंपनी अमूल को तमिलनाडु में दूध की खरीद तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है.

    स्टालिन ने गुरुवार को ये चिट्ठी अमित शाह को लिखी है और उनसे कहा है कि वे अमूल को इसके लिए जल्द निर्देश दें.

    उन्होंने तमिलनाडु में अमूल द्वारा दूध की खरीद से पैदा हो रही स्थितियों की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    स्टालिन ने चिट्ठी में लिखा है कि "हाल ही में राज्य सरकार के संज्ञान में ये बात आई है कि अमूल ने अपने मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव लाइसेंस का इस्तेमाल कृष्णागिरि ज़िले में चिलिंग सेंटर और प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में किया है. साथ ही अमूल की योजना कृष्णागिरि, धर्मपुरी, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर ज़िलों से दूध खरीदने की है."

    उनका कहना है कि भारत में ये नियम रहा है कि सहकारी समितियां एक दूसरे के इलाके में दखल दिए बिना फलती-फूलती रही हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    "इस तरह से दूसरे के इलाके में जाकर दूध खरीदना ऑपरेशन श्वेत क्रांति की भावना के ख़िलाफ़ है. और इससे देश में दूध के मौजूदा संकट को देखते हुए उपभोक्ताओं की समस्याएं बढ़ेंगी. अमूल की ये कार्रवाई तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन आविन के मिल्क शेड एरिया का उल्लंघन है."

    एमके स्टालिन ने कहा है कि अमूल का ये कदम दूध की खरीद और विपणन के क्षेत्र में सहकारी समितियों के बीच बेजां प्रतिस्पर्धा को पैदा करेगा.

    अभी तक तमिलनाडु में अमूल अपने उत्पादों की बिक्री किया करती थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  12. बिना कोचिंग यूपीएससी में दूसरी रैंक लाने वाली गरिमा लोहिया की कहानी

    वीडियो कैप्शन, घर पर पढ़कर, यूपीएससी में दूसरी रैंक लाने वाली गरिमा लोहिया की कहानी

    पहली कोशिश में प्रीलिम्स तक निकलना और दूसरी कोशिश में ऑल इंडिया रैंक 2 ले आना.

    बिहार के बक्सर में रहने वालीं गरिमा लोहिया ने यूपीएससी के नतीजों में कमाल कर दिखाया है.

    परिवार का बैकग्राउंड सिविल सेवा वाला बिलकुल नहीं था, फिर भी उन्होंने इसे चुनौती की तरह लिया.

  13. एशिया कप के वेन्यू पर कब होगा फ़ैसला, इस पर क्या बोले बीसीसीआई सचिव जय शाह

    जय शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि एशिया कप की मेज़बानी करने वाले देश या देशों पर अंतिम फैसला आईपीएल फाइनल के दौरान शीर्ष एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद लिया जाएगा.

    जय शाह ने कहा, "अभी तक एशिया कप की मेज़बानी को लेकर अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है. हम आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष प्रतिनिधि आईपीएल फाइनल देखने आ रहे हैं. हम इस दौरान एशिया कप पर चर्चा करेंगे और उचित समय पर अंतिम निर्णय लेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बार एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वहां जाना मौजूदा वक्त में मुश्किल है.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नज़म सेठी ने एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल पेश किया था जिसके तहत चार मैच पाकिस्तान में करने की शर्त रखी गई थी. इस योजना को अब पाकिस्तान की ओर से स्थगित कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एसीसी के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि नज़म सेठी के हाइब्रिड मॉडल के तहत प्रस्ताव दिया गया था कि श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफ़ग़ानिस्तान के मैच पाकिस्तान में हों और भारत के मैच किसी दूसरी जगह पर खेले जाएं. हालांकि इस प्रस्ताव पर एसीसी ने कोई फ़ैसला नहीं लिया है.

  14. बिंदास बोल कंडोम जब बन गया था आबादी कंट्रोल करने का मंत्र

    बच्चा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आप करोड़ों लोगों को परिवार नियोजन कैसे सिखाएंगे?

    लोगों से कंडोम शब्द को बार-बार तब तक बुलवाया जाये जब तक इस शब्द के इर्द-गिर्द शर्म और हिचक ख़त्म ना हो जाए.

    भले ही ये अभद्र या अश्लील लगे, लेकिन विज्ञापन लेखक आनंद सुस्पी ने 18 साल पहले ऐसा ही किया था जब लॉवी लिंटास में उनकी टीम ने 'कंडोम बिंदास बोल' विज्ञापन कैंपेन तैयार किया था.

    उत्तर भारत के 8 राज्यों में कंडोम की बिक्री में आ रही गिरावट के बाद भारत सरकार के सहयोग से ये यह अभियान साल 2006 में कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था.

  15. कांग्रेस ने सेंगोल को 'सुनहरा डंडा' कह कर हिंदू परंपरा का अनादर किया है: बीजेपी

    सेंगोल

    इमेज स्रोत, ANI

    बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने सेंगोल को 'सुनहरा डंडा' कह कर हिंदू परंपरा का अनादर किया है.

    बीजेपी ने कहा, "कांग्रेस ने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उपहार में ये सुनहरा डंडा दिया गया. ये शब्दावली इस्तेमाल करना हिंदू परंपरा का अपमान है."

    सेंगोल को नई संसद में स्थापित किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अगस्त 1947 में ये तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ब्रिटेन से सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में दिया गया था.

    अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेंगोंल को लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित करेंगे.

    बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि अब जाकर सेंगोल को इसकी उचित जगह मिलेगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    20 विपक्षी पार्टियों ने 28 मई को होने वाले नई ससंद के उद्धाटन समारोह को बायकॉट करने का फ़ैसला किया है.

    इन विपक्षी पार्टियों का कहना है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुद उद्धाटन करने का फ़ैसला उचित नहीं है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है. ये हमारे लोकतंत्र का अपमान है."

  16. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

    वीडियो कैप्शन, नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विवाद, पक्ष-विपक्ष आमेन-सामने

    देश की नई संसद का उद्घाटन 28 मई को होगा. पीएम मोदी देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे.

    लेकिन पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के फ़ैसले पर विपक्षी नेताओं ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए नाराज़गी जताई है.

    विपक्षी नेता इस फ़ैसले की आलोचना कर रहे हैं.

  17. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं शामिल होंगी मायावती लेकिन...

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने से असमर्थता जताई है लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष के बहिष्कार की भी आलोचना की है.

    उन्होंने कहा, "केंद्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश और जनहित वाले मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है और 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस समेत कई प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा कराया जाना चाहिए.

    मायावती ने कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर विपक्ष का बहिष्कार अनुचित है. सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मायावती ने कहा है कि "इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित है. यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था."

    कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार के निमंत्रण पर मायावती ने कहा, "देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनाएं. किन्तु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी."

    मायावती

    इमेज स्रोत, TWITTER

  18. गुजरात के मेहसाणा में दलित-पाटीदार के बीच क्या है विवाद

    वीडियो कैप्शन, गुजरात के मेहसाणा में दलित-पाटीदार आमने-सामने

    गुजरात के मेहसाणा के भतारिया गांव के दलितों का आरोप है कि ऊंची जातियों के लोग उनसे भेदभाव करते हैं.

    क्या है ये पूरा मामला? वीडियो: रॉक्सी गागडेकर छारा/पवन जायसवाल

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान: अकबर ख़ान मॉब लिचिंग केस में चार अभियुक्त दोषी करार, सात-सात साल की सज़ा,

    अकबर की उम्र घटना के समय 28 साल के आसपास थी
    इमेज कैप्शन, अकबर की उम्र घटना के समय 28 साल के आसपास थी

    राजस्थान के चर्चित अकबर ख़ान मॉब लिंचिंग मामले में गुरुवार को अलवर की एडीजे कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया है.

    कोर्ट ने आईपीसी की धारा 341 और 304 के तहत चार अभियुक्तों को दोषी माना है. जबकि, एक अभियुक्त को बरी कर दिया है.

    कोर्ट ने परमजीत, धर्मेंद्र, नरेश और विजय दोषी मानते हुए सात-सात साल की सजा सुनाई है. नवल किशोर को बरी करने का आदेश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राजस्थान सरकार की ओर से इस केस में अशोक शर्मा को स्पेशल पीपी अप्वॉइंट किए थे.

    अलवर ज़िले में रामगढ़ तहसील के ललावंडी गांव में 21 जुलाई, 2018 की रात गौ-तस्करी के शक में अकबर उर्फ़ रकबर खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

    अकबर ख़ान और उनके साथी असलम शेर ख़ान को गोरक्षा दल से जुड़े लोगों ने जमकर पिटाई की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    शेर ख़ान वहां से भाग निकले थे जबकि अकबर ख़ान की पिटाई से मौत हो गई थी.

    देश भर में चर्चित इस मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए थे.

    पांच साल से अलवर की एडीजे कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई.

    अलवर

    इमेज स्रोत, LOKESH BHARDWAJ

    राज्य सरकार की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अशोक शर्मा ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा है, "इस मामले में पांच अभियुक्त थे. एक अभियुक्त नवल को संदेह का लाभ देते हुए बारी कर दिया गया है. बाकी, चार दोषियों को आईपीसी की धारा 341 और 304 में दोषी माना है."

    अलवर

    इमेज स्रोत, LOKESH BHARDWAJ

    "धारा 341 के तहत एक महीने की सजा और पांच सौ रुपये का जुर्माना. जबकि, धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) में सात-सात साल का कठोर कारावास और दस-दस हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यदि जुर्माना राशि नहीं दी जाती है तो दो महीने की सजा दी जाएगी."

    अलवर

    इमेज स्रोत, LOKESH BHARDWAJ

  20. UPSC 2022 टॉपर इशिता किशोर से इंटरव्यू में क्या पूछा गया था?

    वीडियो कैप्शन, UPSC 2022 टॉपर इशिता किशोर से इंटरव्यू में क्या पूछा गया था?

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की वर्ष 2022 में हुई सिविल सर्विसज़ परीक्षा के नतीजे आ गए हैं, और पहले चार स्थानों पर लड़कियों ने बाज़ी मारी है.

    मंगलवार को आए नतीजों में दिल्ली यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. लेकिन ये इतना आसान नहीं था.

    इशिता ने नौकरी छोड़कर इस परीक्षा की तैयारी की. दो बार प्रीलिम्स में भी नाकामयाब भी रहीं. लेकिन हार नहीं मानी.