तहरीके इंसाफ़ का दावा- इमरान ख़ान वर्चुअल हाउस अरेस्ट में

इमेज स्रोत, youtube
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीके इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान ने एक ट्वीट कर कहा है कि उनकी के नेता मुराद सईद की जान को ख़तरा है और एजेंसियां उनके पीछे पड़ी हैं.
उधर पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ का कहना है कि उनके नेता को एक वर्चुअल हाउस अरेस्ट में रखा गया है.
पार्टी ऐसा इसलिए कह रही है कि लगातार दूसरे दिन भी लाहौर के उस इलाके में इंटरनेट बंद है जहाँ इमरान ख़ान रह रहे हैं. इस वजह से इमरान ख़ान आज भी मीडिया से बात नहीं कर पाए हैं.
उधर मुराद सईद को ख़तरे के बारे में इमरान ख़ान ने पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस को खत लिखकर कहा है कि सिर्फ़ मुख्य न्यायाधीश ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
पीटीआई अध्यक्ष ने कहा, “माननीय मुख्य न्यायाधीश, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुराद सईद ने आपको पत्र लिखकर अपनी जान को गंभीर खतरे के बारे में बताया था.”
“मुख्य न्यायाधीश ही अब उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.अरशद शरीफ़ की तरह ही उनके पीछे भी एजेंसियां लगी हुई हैं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसबीच लाहौर में इमरान खान के आवास जमान पार्क इलाके में दूसरे दिन भी इंटरनेट सर्विस बंद है. जिसके कारण इमरान खान दूसरे दिन भी सोशल मीडिया के ज़रिए लाइव नहीं हो सके.
तहरीक-ए-इंसाफ के मुताबिक, इमरान खान फिलहाल वर्चुअल हाउस अरेस्ट में हैं.
उधर एक और नेता ने इमरान की पार्टी को अलविदा कह दिया है.
तहरीक-ए-इंसाफ नेता मलिका बुखारी ने अडियाला जेल से रिहा होने के बाद इस्लामाबाद में नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तहरीक-ए-इंसाफ से अपने इस्तीफे की घोषणा की.
उन्होंने कहा, "मुझ पर कोई दबाव या दबाव नहीं था. मैंने अपने परिवार को समय देने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है."
मलिका बुखारी ने कहा कि 9 मई को एक रेड लाइन क्रॉस कर दी गई है. उनके मुताबिक पाकिस्तान को इस वक्त शांति की जरूरत है.
इससे पहले बीते तीन दिनों में कई वरिष्ठ पीटीआई नेता, इमरान ख़ान का साथ छोड़ चुके हैं.























