संसद भवन के समारोह के बहिष्कार को एनडीए ने बताया अनादर

19 विपक्षी पार्टियों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. संसद भवन के समारोह के बहिष्कार को एनडीए ने बताया अनादर

    एनडीए

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक अलांयस (एनडीए) ने कहा है कि वो 19 विपक्षी पार्टियों की ओर से नई संसद के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार के फ़ैसले की निंदा करते हैं.

    बीजेपी समेत गठबंधन की सभी पार्टियों की ओर से एक बयान जारी कर ये कहा गया है.

    बयान में कहा गया है कि यह कृत्य हमारे महान राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मूल्यों का घोर अनादर है.

    इस संस्था के प्रति इस तरह का खुला अनादर न केवल बौद्धिक दिवालिएपन को दर्शाता है बल्कि लोकतंत्र के लिए एक परेशान करने वाली अवमानना ​​​​है. अफ़सोस की बात है कि इस तरह के तिरस्कार का यह पहला उदाहरण नहीं है.

    पिछले नौ वर्षों में, इन विपक्षी दलों ने बार-बार संसदीय प्रक्रियाओं के लिए बहुत कम सम्मान दिखाया है, सत्रों को बाधित किया है, महत्वपूर्ण समय पर वॉक आउट किया है, और अपने संसदीय कर्तव्यों की अनदेखी की है. यह हालिया बहिष्कार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अवहेलना की एक और कड़ी है.

    संसदीय शालीनता और संवैधानिक मूल्यों के बारे में इन विपक्षी दलों का बात करना हास्यास्पद है.उनके पाखंड की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में विशेष जीएसटी सत्र का बहिष्कार किया.

    जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया तो उन्होंने समारोह में भाग नहीं लिया और यहां तक ​​कि रामनाथ कोविंद जी के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर देर से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके अलावा, हमारी वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अनादर करना राजनीतिक विमर्श में एक नया निम्न स्तर है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    विपक्ष ने की राष्ट्रपति के उद्घाटन कराने की मांगी

    कांग्रेस समेत सभी मुख्य विपक्षी दलों ने मांग की है उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाए. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं किए जाने पर वो समारोह का बहिष्कार करेंगे.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना, यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है.

    वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उद्घाटन लोकसभा स्पीकर से कराने की मांग की है. उनकी पार्टी भी इस समारोह से दूर रहेगी.

    हालांकि बीजेडी ने कहा है कि वो समारोह में हिस्सा लेगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    हिमंता बिस्व सरमा का दावा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने दावा किया है कि पिछले नौ सालों मे पांच गैर बीजेपी या विपक्ष की राज्य सरकारों ने विधानसभाओं की नींव रखी या उनका उद्घाटन किया है और इन सभी का उद्घाटन या तो मुख्यमंत्री ने किया है या फिर पार्टी अध्यक्ष ने किया.

    उनका दावा है कि कहीं भी राज्यपाल या राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया. बीबीसी इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.

    विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बॉयकॉट करने का फ़ैसला किया है. उनकी मांग है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  2. इमरान ख़ान ने किया नई कमेटी बनाने का एलान, कहा 'सत्ता चला रहे लोगों' से करेंगे बात

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान ने देश के नाम संबोधन में कहा है कि इस दमन से पीटीआई को खत्म नहीं किया जा सकता बल्कि इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी.

    अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा,“ जो लोग उन्हें ख़त्म करना चाह रहे हैं वो देश बर्बाद कर रहे हैं. ”

    देश की आर्थिक तंगी पर उन्होंने कहा कि- कोई रोडमैप नहीं है और देश डूब रहा है.

    इमरान खान ने कहा है कि वह एक कमेटी का गठन करने जा रहे हैं और वो कमेटी उनसे बात करता चाहती हैं “जो भी सत्ता चला रहा है.”

    उन्होंने कहा, “ मैं एक कमेटी बना रहा हूं और दो बातें मैं कहूंगा- अगर वो कमेटी को बताएं कि उनके पास बेहतर उपाय है और ये देश इमरान खान के बिना बेहतर तरीके से चल सकेगा. या वो कमेटी को बताएं कि अक्टूबर में चुनाव कराने से पाकिस्तान का क्या भला होगा. हमें इस बात के लिए राज़ी कर लें. कल मैं कमेटी का एलान करूंगा.”

    इमरान ख़ान ने अपने समर्थकों से कहा कि ये गुलामी मंज़ूर करने से बेहतर वो मरना पसंद करेंगे और वो अंत तक लड़ेंगे.

  3. शिरीन मज़ारी, फ़ैयाज़ चौहान के बाद अब फ़वाद चौधरी ने छोड़ा इमरान ख़ान का साथ

    फवाद ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के वरिष्ठ नेता फ़वाद चौधरी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफ़ा देने का एलान किया है.

    उन्होंने कहा कि वो पहले भी 9 मई को हुई हिंसा की निंदा कर चुके हैं. और अब उन्होंने कुछ दिनों के लिए राजनीति से ब्रेक लेने का फ़ैसला किया है इसलिए वो पार्टी के पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं.

    पिछले कुछ दिनों से इमरान ख़ान की पार्टी के कई नेता इस्तीफ़ा दे चुके हैं. मंगलवार को फ़ैयाज़ चौहान और शिरीन मज़ारी ने इस्तीफ़ा दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चौहान ने कहा कि नौ मई को सेना के ठिकानों पर जो हिंसा हुई, उसमें तहरीक-ए-इंसाफ का हाथ था. उनके मुताबिक़ इमरान ख़ान को किसी नेता ने ये सलाह नहीं दी थी कि प्रदर्शन में शांति बनाए रखी जाए.

    चौहान ने दावा किया कि फ़वाद चौधरी, शाहबाज गुल, आलिया हमजा, मुराद सईद, शिरीन मजारी जैसे लोगों ने इसके उलट सलाह दी.

    शिरीन मज़ारी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो नौ और 10 मई को हुई हिंसा की निंदा करती हैं.

    उन्होंने कहा कि सेना के हेड क्वॉर्टर और सुप्रीम कोर्ट पर हमले निंदनीय हैं. इसके साथ ही उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूर होने का एलान किया.

    उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे, मेरी मां और मेरा स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता हैं."

    वहीं मंगलवार को पंजाब पुलिस ने पार्टी के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी को अडियाला जेल से रिहा होने के बाद फिर से गिरफ़्तार कर लिया.

  4. नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, आरोप लगा रहे खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए: बृजभूषण शरण सिंह

    बृजभूषण शरण सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बृजभूषण शरण सिंह

    महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस उनसे उनके ख़िलाफ़ दर्ज दो मुक़दमों में दो बार पूछताछ कर चुकी है.

    उन्होंने कहा, "मेरे साथ दो बार पुलिस पूछताछ कर चुकी है, पांच-पांच, छह-छह, सात-सात घंटे पूछताछ कर चुकी है. फिर भी अगर कुछ बाकी होगा, जब भी पुलिस बुलाएगी, मैं चला जाऊँगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने एक बार फिर अपने और आरोप लगाने वाले पहलवानों के नार्को टेस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा, "मेरा मानना है कि ये खिलाड़ी स्वयं नहीं बैठे हैं, बिठाए गए हैं. सबसे ज़रूरी नार्को टेस्ट है, वो उन खिलाड़ियों का है और मेरा है."

    "और उनको (पुलिस को) लगता है, दाएं कोई है, तो उनका भी करा लें. क्या दिक्कत है? लेकिन प्रमुख रूप से उन लोगों का (पहलवानों का) और मेरा है. तो मैं तैयार हूँ. अब प्रक्रिया कैसे होगी, वो उनकी ज़िम्मेदारी है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    स्थानीय पत्रकारों ने बृजभूषण से पूछा कि अब पहलवान लाइव नार्को टेस्ट की मांग कर हैं.

    तो उस बारे में बृजभूषण ने कहा, "उनका भी तो लाइव होना है? पहले उनका हो. मैं भी तैयार हूँ."

    अंत में उन्होंने कहा कि वो अदालत और पुलिस की जांच का सम्मान करते हैं और उनके फैसले का सम्मान करेंगे.

  5. दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर प्रेरणा और मोहन लाल शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में पहुंचने के लिए आमने सामने मुंबई और लखनऊ, रोहित ने जीता टॉस

    रोहित शर्मा और क्रुणाल पांड्या

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाने के लिए आज (बुधवार को) मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुक़ाबला है.

    चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच का टॉस मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है और बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    आज के मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम का मुक़ाबला 26 मई को गुजरात टाइटन्स से होगा. गुजरात की टीम को कल (मंगलवार को) पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

    चेन्नई की टीम फ़ाइनल में जगह बना चुकी है. लीग राउंड में मुंबई की टीम 16 प्वाइंट के साथ चौथे और लखनऊ की टीम 17 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

    इन दोनों टीमों के बीच लीग राउंड के दौरान 16 मई को मुक़ाबला हुआ था. तब दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और लखनऊ ने पांच रन से मैच जीता था.

  7. UPSC टॉपर इशिता किशोर से इंटरव्यू में क्या पूछा गया था?

    वीडियो कैप्शन, UPSC 2022 टॉपर इशिता किशोर से इंटरव्यू में क्या पूछा गया था?

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की वर्ष 2022 में हुई सिविल सर्विसज़ परीक्षा के नतीजे आ गए हैं, और पहले चार स्थानों पर लड़कियों ने बाज़ी मारी है.

    मंगलवार को आए नतीजों में दिल्ली यूनिवर्सिटी की ग्रेजुएट इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. लेकिन ये इतना आसान नहीं था.

    इशिता ने नौकरी छोड़कर इस परीक्षा की तैयारी की. दो बार प्रीलिम्स में भी नाकामयाब भी रहीं. लेकिन हार नहीं मानी.

  8. बैंक गुंडे भेजकर लोन डिफॉल्ट वाली गाड़ियों को जबरन कब्ज़े में नहीं ले सकता है: पटना हाई कोर्ट

    पटना हाई कोर्ट

    इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    पटना हाई कोर्ट ने कहा है कि बैंक और वित्तीय संस्थान गाड़ी मालिकों द्वारा लोन डिफ़ॉल्ट करने की सूरत में उनकी गाड़ी को गुंडे भेजकर जबरन अपने कब्ज़े में नहीं ले सकता है और ऐसा करना जीवन और आजीविका के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.

    जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की बेंच ने इस तरह के मामलों से जुड़ी हुई कई रिट याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि बैंक और वित्तीय कंपनियों के अधिकार संवैधानिक दायरे में और क़ानून के अनुसार ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

    पटना हाई कोर्ट की एकल पीठ ने कहा कि बैंक और वित्तीय कंपनियां बुनियादी उसूलों और भारत की नीति के ख़िलाफ़ बर्ताव नहीं कर सकती हैं. इसका मतलब ये हुआ कि किसी भी व्यक्ति को क़ानून द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बगैर उसकी आजीविका और गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है.

    बेंच ने अपने आदेश में कहा कि गुंडों जिन्हें रिकवरी एजेंट भी कहा जाता है, की मदद से लोन डिफॉल्ट वाली गाड़ियों को कर्ज़दार से कब्ज़े में लेने पर सुप्रीम कोर्ट का पूरी तरह से प्रतिबंध है.

  9. बालों से करतब करती लड़की की कहानी

    वीडियो कैप्शन, बालों से करतब करती एक लड़की

    ट्युनीशिया की एक लड़की कुछ अलग करना चाहती थी. इसलिए उसने एक ऐसा करतब चुना जो सबसे अलग था,. ये थोड़ा ख़तरनाक और थोड़ा दिलचस्प था.

    सबके विरोध के बावजूद कैसे सीखी उन्होंने हेयर हैंगिंग तकनीक. इसके ज़रिए वो कैसे अपना नाम दुनिया में बनाना चाहती हैं और किस मुकाम पर जाना चाहती हैं वो. देखिए उनकी कहानी.

  10. ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष ने अदालत से कहा- 'औरंगज़ेब निर्दयी नहीं था...',

    ज्ञानवापी मस्जिद

    इमेज स्रोत, ANI

    ज्ञानवापी मस्जिद में एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे की मांग का विरोध करते हुए मस्जिद प्रबंधन की तरफ से दाखिल आपत्तियों में लिखा गया है कि, "यह कहना कि कोई पुराने मंदिर को मुसलमान आक्रमणकारी ने आक्रमण करके तोड़ दिया और सन 1580 (एडी) में उसी स्थान पर राजा टोडर मल ने मंदिर पुनः स्थापित किया, सरासर गलत और झूठ है."

    हिन्दू पक्ष की एएसआई सर्वे की याचिका पर आपत्ति जताते हुए मस्जिद पक्ष लिखता हैं, "वादीगण दुर्भावनावश हिन्दू मुसलमान के बीच नफरत पैदा करने के उद्देश्य से मुस्लिम शासकों को आक्रमणकारी कहा जो सत्य से परे है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अपने जवाब के तीसरे बिंदु पर मस्जिद पक्ष ने लिखा है कि, "मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब कतई निर्दयी नहीं था" और उसके फरमान से 1669 में "न तो लॉर्ड आदि विश्वेश्वर मंदिर वाराणसी में तोड़ा गया और ना ही काशी में कभी दो काशी विश्वनाथ मंदिर (पुरानी और नई) की कोई धारणा थी और और ना तो आज है."

    इस जवाब में मस्जिद समिति ने यह भी लिखा है कि एएसआई सर्वे पर कुछ दिन पहले 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और मामला अभी वहां लंबित है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बिना ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए उसके वैज्ञानिक जांच की आदेश दिए थे जिसे मस्जिद समिति ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

    पिछले साल हुए एक सर्वे में मस्जिद के वज़ुख़ाने में पाए गए ढांचे को हिन्दू पक्ष शिवलिंग बताता है और मुस्लिम पक्ष का दावा है कि कथित शिवलिंग फव्वारा है.

  11. रूस-यूक्रेन जंग: F-16 से बदलेगी लड़ाई की सूरत?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: F-16 से बदलेगी लड़ाई की सूरत?

    जी-7 सम्मिट से अपने सहयोगियों से भारी हथियार गोला बारूद और F-16 विमान का वादा लेकर ज़ेंलेंस्की पहुंचे यूक्रेन. क्या F-16 लड़ाई का रुख़ यूक्रेन की तरफ़ मोड़ देगा.

    रूस-यूक्रेन वॉर जब शुरू हुआ तो रूस के ताबड़तोड़ हमलों से यूक्रेन हिल गया.

    लेकिन बाद में यूक्रेनी सैनिकों के जज़्बे और अमेरिका समेत पश्चिमी देशों से मिलने वाली हथियारों की मदद से यूक्रेन ऐसा संभला कि युद्ध के लगभग डेढ़ साल बाद भी रूस यूक्रेन के कई इलाकों पर क़ब्ज़ा नहीं कर पाया है.

    और अब यूक्रेन के सहयोगियों ने कई हथियारों समेत F-16 फ़ाइटर जेट्स देने का वादा कर दिया है. क्या इससे लड़ाई का पासा पलट सकता है. कवर स्टोरी में इसी की बात.

  12. तारिक़ रमादान: इस्लामी विद्वान जिन्हें स्विट्ज़रलैंड की अदालत ने रेप के आरोपों से बरी किया

    टाइम मैगज़ीन ने साल 2004 में तारिक़ रमादान को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टाइम मैगज़ीन ने साल 2004 में तारिक़ रमादान को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था

    स्विट्ज़रलैंड के प्रमुख इस्लामी विद्वान और शिक्षाविद तारिक़ रमादान को रेप और यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के आरोपों से जिनेवा की एक अदालत ने बरी कर दिया गया है.

    उन्होंने साल 2008 में होटल के एक कमरे में एक महिला के साथ यौन हिंसा के आरोपों से इनकार किया था.

    शिकायतकर्ता महिला ने कहा है कि वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगी. तारिक़ रमादान पर फ्रांस में रेप के आरोप लगे थे.

    तारिक़ रमादान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उससे पहले वे ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में इस्लामी अध्ययन के नामचीन प्रोफ़ेसर हुआ करते थे.

    इस घटना की वजह से छह साल पहले उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए मजबूर किया गया.

    तारिक़ रमादान ने खुद को हमेशा बेकसूर बताया. उनका दावा था कि उन पर सियासी मक़सद से ये आरोप लगाए गए थे.

    फ्रांस में अभियोजन विभाग अभी भी उनसे जुड़े चार मामलों की जांच कर रहा है.

  13. मानव तस्करी के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ने वाली ब्यूटीशियन

    वीडियो कैप्शन, ब्यूटीशियन, जिसने छेड़ी मानव तस्करी के ख़िलाफ़ मुहिम

    एक ऐसा काम जिससे ना सिर्फ़ चेहरा निखरता है बल्कि इसने कइयों की ज़िंदगी की सूरत बदल दी है.

    पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में चाय बाग़ान में काम करने वाली कई लड़कियां ग़रीबी की वजह से शहरों का रुख़ करती हैं और जाने-अनजाने मानव तस्करी की शिकार हो जाती हैं.

    इस इलाके की लड़कियां ना भटकें, इसलिए एक ब्यूटीशियन इन लड़कियों को पार्लर के काम सिखा रही है.

    देखिए बीबीसी संवाददाता शकील अख़्तर की रिपोर्ट.

  14. सिंगापुर में भारतीय मूल के मंत्रियों को सरकारी बंगले के आवंटन को लेकर विवाद

    सिंगापुर की संसद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सिंगापुर की संसद

    सिंगापुर में सरकारी बंगले को किराये पर लेने के मामले में भारतीय मूल के दो कैबिनेट मंत्रियों को जांच का सामना करना पड़ रहा है.

    ये शानदार और आरामदेह सरकारी बंगले सिंगापुर के पॉश इलाके में हैं और कैबिनेट मंत्रियों की जांच इसलिए की जा रही है कि उन्होंने इसका आवंटन कैसे कराया.

    सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लुंग ने कहा है कि वो अगर कुछ ग़लत हुआ है या निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है तो इसकी जांच की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सिंगापुर में विपक्ष ने औपनिवेशिक दौर के इन सरकारी बंगलों के आवंटन पर सवाल उठाए हैं.

    सरकारी बंगले के आवंटन के मामले में जिन दो मंत्रियों पर सवाल उठे हैं, वे हैं गृह मंत्री के शनमुगम और विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन.

    इस मामले की सिंगापुर के सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है.

    सिंगापुर में कैबिनेट मंत्रियों की अच्छी तनख्वाह दी जाती है. भ्रष्टाचार को हतोत्साहित करने के लिए कुछ मामलों में 7.5 लाख डॉलर तक का वेतन दिया जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. अरविंद केजरीवाल एलजी से विवाद पर समर्थन जुटाने निकले, असमंजस में कांग्रेस

    राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (फ़ाइल तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर का दौरा शुरू किया है. दोनों ही मुख्यमंत्रियों का मक़सद एक है, लेकिन काम अलग-अलग हैं.

    नीतीश साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने में लगे हैं, जबकि केजरीवाल केंद्र सरकार के एक अध्यादेश के ख़िलाफ़ बीजेपी विरोधी दलों का समर्थन चाहते हैं.

    केजरीवाल ने अपनी मुहिम को लोकतंत्र और न्यायपालिका को बचाने से जोड़ा है. इसके लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टियों के अन्य नेताओं के साथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात की है.

    अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके घर पर मुलाकात की.

  16. संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहे विरोध के बीच हिमंता बिस्व सरमा ने किया ये दावा

    हिमंता बिस्व सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने दावा किया है कि पिछले नौ सालों मे पांच गैर बीजेपी या विपक्ष की राज्य सरकारों ने विधानसभाओं की नींव रखी या उनका उद्घाटन किया है और इन सभी का उद्घाटन या तो मुख्यमंत्री ने किया है या फिर पार्टी अध्यक्ष ने किया.

    उनका दावा है कि कहीं भी राज्यपाल या राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया. बीबीसी इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.

    विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बॉयकॉट करने का फ़ैसला किया है. उनकी मांग है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने नए बिल्डिंग का विरोध किया था. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी इसका निर्माण हो जाएगा. ये जब उनके लिए एक बाउंसर की तरह है, अब वो अपना मुंह छुपा रहे हैं. पहले दिन से उन्होंने इसका विरोध किया है. "

    उन्होंने कहा कि संसद भवन का उद्घाटन सावरकर से जुड़े दिन पर किया जा रहे है, ये भी एक कारण है कि वो समारोह का बॉयकॉट कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "ये सिर्फ़ एक ड्रामा है, वो कभी इस प्रोजेक्ट के पक्ष में नहीं थे इसलिए हमें उम्मीद भी नहीं थी कि वो इस समारोह का हिस्सा बनेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. 2000 रुपये का नोट वापस लेने से जुड़े कई सवालों के जवाब यहां हैं

    वीडियो कैप्शन, 2000 रुपये नोट वापस लेने से जुड़े कई सवालों के जवाब यहां हैं

    रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की है. 30 सितंबर तक इन नोटों को या तो अपने बैंक खातों में जमा करा सकते हैं या बदल सकते हैं.

    नोटों को वापस लेने के इस फ़ैसले से जुड़े कई सवालों का जवाब रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है.

  18. पीएम मोदी का संसद भवन का उद्घाटन करना गलत, स्पीकर का है अधिकार: ओवैसी

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, तो वो और उनकी पार्टी इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेगी.

    उन्होंने कहा कि उद्घाटन स्पीकर ओम बिड़ला को करना चाहिए, और ऐसा हुआ तभी वो समारोह का हिस्सा बनेंगे.

    उन्होंने कहा, "इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं करना चाहिए. ये अधिकारों के बंटवारे के ख़िलाफ़ है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, "विधानमंडल स्वतंत्र है, संसद स्वतंत्र है, कार्यकारिणी से जिसके प्रमुख प्रधानमंत्री हैं, संसद स्वतंत्र है न्यायपालिका से, जिसके प्रमुख मुख्य न्यायाधीश हैं. इसलिए हम इसके ख़िलाफ़ है कि पीएम मोदी को इस नए संसद का उद्घाटन नहीं करना चाहिए."

    "ये स्पीकर के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप हो रहा है."

    उन्होंने कहा कि विपक्ष जो कह रहा है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, वो भी गलत है. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 53 के तहत राष्ट्रपति भी कार्यकारिणी का हिस्सा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने कहा, "हम प्रधानमंत्री से गुज़ारिश करते हैं कि आप पीछे हट जाएं, उद्घाटन स्पीकर ओम बिड़ला को करने दें."

    उन्होंने कहा कि अगर स्पीकर संसद भवन का उद्घाटन करेंगे तभी उनकी पार्टी इस समारोह में हिस्सा लेंगे.

  19. 'सेंगोल' क्या है जिसे मोदी सरकार करेगी नए संसद भवन में स्थापित

    सेंगोल

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. नए संसद भवन में 'सेंगोल' को स्थापित किया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए इसकी जानकारी दी.

    अमित शाह ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन एक नई परंपरा भी शुरू होने जा रही है.

    अमित शाह ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 को तमिल पुजारियों के हाथों सेंगोल स्वीकार किया था.

    अमित शाह के अनुसार नेहरू ने इसे अंग्रेज़ों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर स्वीकार किया था. बाद में इसे नेहरू ने एक म्यूज़ियम में रख दिया था और तब से सेंगोल म्यूज़ियम में ही रखा है.

  20. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा- इमरान ख़ान की पार्टी पर लग सकता है बैन

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है.

    ख़्वाजा आसिफ़ ने पीटीआई पर देश की नींव पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

    इसी महीने इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे, सेना के कई ठिकानों पर तोड़फोड़ की गई थी. कई समर्थक और पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था.

    हिंसा पर इमरान ख़ान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी और उन्होंने इसके स्वतंत्र जांच की मांग की थी. इसके बाद इमरान ख़ान की पार्टी के कई नेताओं से पार्टी छोड़ने का एलान किया है.