इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
एक जून का दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर सुनिए मोहन लाल शर्मा और पायल से (BBC Hindi)
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
नौ घंटे से भी ज़्यादा चली अभिषेक बनर्जी से सीबीआई की पूछताछ, बाहर आकर बोले- 'नतीजा शून्य',
इमेज स्रोत, ANI
तृणमूल कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से सीबीआई ने नौ घंटे से भी ज़्यादा समय तक पूछताछ की. वो रात साढ़े आठ बजे सीबीआई के दफ़्तर से बाहर निकले.
इस बीच, अभिषेक से पूछताछ के मुद्दे पर राज्य की राजनीति गर्म है. दूसरी ओर, अभिषेक ने इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फ़ैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी.
सीबीआई दफ़्तर से बाहर निकलकर पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक ने कहा कि पूछताछ का नतीजा शून्य है. उन्होंने, "मैंने कहा कि मेरे ख़िलाफ़ कोई सबूत हो तो पेश करें. पूछताछ के नाम पर सबका समय बर्बाद करना बेमतलब है. मुझसे पूछे गए ज्यादातर सवाल बेमतलब थे."
उन्होंने नाम लिए बिना शुभेंदु अधिकारी पर भी हमला बोला. उनका कहना था, "मेरी जनसंपर्क यात्रा रोकने के लिए ही मुझे समन भेजा जा रहा है. भाजपा के किसी नेता का नाम सामने आने पर उनको क्यों नहीं बुलाया जाता. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ़्तार प्रसन्न राय ने दिलीप घोष का नाम लिया है. उनको समन क्यों नहीं भेजा गया?"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, "बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस नेता अणुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या मंडल संपत्ति डेढ़ सौ गुनी बढ़ने के आरोप में जेल में है. लेकिन पंद्रह सौ गुनी संपत्ति बढ़ने के बावजूद अमित शाह के पुत्र जय शाह बाहर हैं."
इमेज स्रोत, संजय दास
अभिषेक ने कोलकाता के शहीद मीनार में आयोजित सभा में दावा किया था कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुणाल घोष और मदन मित्र जैसे तृणमूल कांग्रेस नेताओं के हिरासत में रहने के दौरान उनसे उनका (अभिषेक का) नाम लेने को कहा था.
उसके बाद ही शिक्षक भर्ती घोटाले में जेल में युवा तृणमूल कांग्रेस ने यही आरोप लगाते हुए एक अदालत और कोलकाता पुलिस को पत्र भेजा था. उसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा था कि इस मामले में ईडी और सीबीआई अभिषेक से पूछताछ कर सकती है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अभिषेक से पूछा गया कि शिक्षक भर्ती घोटाले के अभियुक्त कुंतल घोष ने अपने पत्र में आखिर यह आरोप क्यों लगाया है कि उन पर अभिषेक का नाम लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
इस पर तृणमूल कांग्रेस सांसद का कहना था कि उनको इसकी वजह की जानकारी नहीं है. दूसरी ओर, सीबीआई की इस पूछताछ पर राज्य की राजनीति गरमा गई है. आज अपने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, "पार्टी की जनसंपर्क यात्रा बंद करने के लिए ही अभिषेक को सीबीआई का समन भेजा गया था."
इमेज स्रोत, ANI
अभिषेक दो महीने तक पूरे राज्य की जनसंपर्क यात्रा पर हैं.
सीबीआई के समन के बाद वे शुक्रवार देर रात बांकुड़ा से कोलकाता लौटे थे. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में सवाल उठाया कि अगर कुंतल के पत्र के आधार पर अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है तो सारदा चिटफंड के मालिक सुदीप्तो घोष के पत्र के आधार भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को समन क्यों नहीं भेजा गया या उनको गिरफ्तार क्यों नही किया गया है?
उनका आरोप था, "जांच में सहयोग के बावजूद भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमें परेशान कर रही है."
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने एक ट्वीट में बांग्ला की एक कहावत का जिक्र करते हुए लिखा है, "कबूतर बार-बार धान खाता रहा है, लेकिन अब उसकी जान जाएगी."
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि अदालत के निर्देश पर सीबीआई ने मजबूर होकर अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया था. उनको (अभिषेक को) जांच एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहिए.
असम: सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की मौत की जांच सीबीआई करेगी,
इमेज स्रोत, FACEBOOK/JUNMONI RABHA
असम पुलिस की सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की मौत की जांच सीबीआई करेगी. असम पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी.
इस दौरान नगांव जिले की पुलिस अधीक्षक लीना डोले समेत जिले के कई पुलिस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव के साथ तबादला कर दिया गया है.
मृतक जूनमोनी के परिवार ने एसपी लीना डोले पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं, लखीमपुर जिले के एसपी वेदांत माधव राजखोवा को भी हटा दिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अपने मंगेतर को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद चर्चा में आईं महिला सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की बीते मंगलवार को कथित तौर पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
नौगांव जिले के मोरिकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी के तौर पर काम कर रही जुनमोनी को बीते साल जून महीने में "आपराधिक साज़िश रचने" और "धोखाधड़ी करने" के उन्हीं आरोपों के तहत गिरफ़्तार किया गया था जिसके तहत उनके मंगेतर को गिरफ़्तार किया गया था.
वह कई महीनों तक नौकरी से निलंबित रहीं थीं. जेल से छूटने के बाद उनका निलंबन हटा लिया गया था और वो फिर से सेवा में शामिल हो गईं थीं.
इमेज स्रोत, FACEBOOK/JUNMONI RABHA
इससे पहले असम सरकार ने मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपी थी. लेकिन महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत की घटना को लेकर विपक्षी पार्टियां और कई स्थानीय संगठन लगातार उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे.
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि लोगों की मांग और भावनाओं को देखते हुए हमने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है.
सोनिया गांधी ने कर्नाटक के लोगों को दिया ये भरोसा
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार लोगों से किए वादे पूरे करेगी.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, '' मुझे गर्व है कि कैबिनेट की पहली बैठक में पांच गारंटी को मंजूरी दे दी गई.''
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वह गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार के लिए है. और यह जनादेश भ्रष्टाचार और लोगों को बांटने वाली राजनीति के ख़िलाफ़ है.
कर्नाटक में आज सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ समारोह में कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के कई प्रमुख नेता मौजूद थे लेकिन सोनिया गांधी ने कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.
उन्होंने बाद में एक वीडियो संदेश के जरिए कर्नाटक के लोगों को शुक्रिया कहा.
सोनिया गांधी ने कर्नाटक के लोगों से कहा कि वो भरोसा रखें, कांग्रेस सरकार उनसे किए वादे पूरे करेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सोनिया गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने गईं थीं और उनके बयानों की चर्चा भी हुई लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात की थी कि वह कई साल बाद चुनाव प्रचार कर रही थीं.
उन्होंने करीब साढ़े तीन साल बाद किसी रैली को संबोधित किया था. कर्नाटक के पहले हुए तमाम चुनावों में स्टार प्रचारक होने के बावजूद भी उन्होंने प्रचार में हिस्सा नहीं लिया.
दिल्ली में अधिकारियों के तबादले पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिका
इमेज स्रोत, ANI
केंद्र सरकार ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफ़र और पोस्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के फ़ैसले पर पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए तब कहा था कि अधिकारियों के ट्रांसफ़र और पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होना चाहिए.
इसके बाद केंद्र सरकार शुक्रवार को एक अध्यादेश लेकर आई जिसके तहत इस मामले में अंतिम फ़ैसला लेने का अधिकार उप राज्यपाल के पास होगा.
बेंच ने कहा था, "भूमि, लोक व्यवस्था और पुलिस को छोड़ कर सर्विस से जुड़े सभी फैसले, आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग (भले ही दिल्ली सरकार ने किया हो या नहीं) उनके तबादले के अधिकार दिल्ली सरकार के पास ही होंगे."
केंद्र ने कहा है कि यह फ़ैसला इस तथ्य को दरकिनार करता है कि देश की राजधानी में सरकार के कामकाज से 'पूरा देश प्रभावित होता है.'
याचिका में कहा गया है कि इस मामले में कोर्ट के सामने जो रिकॉर्ड रखे गए थे उनमें त्रुटि थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार केंद्र सरकार के अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.
मुख्यमंत्री ने केंद्र के इस कदम को 'असंवैधानिक' और लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बताया है.
आईपीएलः प्लेऑफ़ में पहुंचने की चुनौती के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की पहले बल्लेबाज़ी
इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डेन पर मुक़ाबला खेला जा रहा है.
टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा है.
इस सीज़न में अब तक खेले गए 13 मैचों में से लखनऊ ने सात मैच जीते हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ एक मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मुक़ाबले को जीतती है तो प्लेऑफ़ में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.
वहीं अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के हारने की स्थिति में उसे प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से किसी एक टीम के हारने की उम्मीद करनी होगी.
दूसरी तरफ़ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाने की संभावना को लिहाज से इस मैच को बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा और फिर यह भी दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों अपने आख़िरी लीग मैच जो कि रविवार को खेले जाने हैं, हार जाए.
अध्यादेश लाकर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती दे रही है: केजरीवाल
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अधिकारियों की तैनाती और तबादले के मुद्दे पर केंद्र के अध्यादेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि केंद्र के इस कदम को 'असंवैधानिक' और लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बताया है.
उन्होंने कहा, "इस अध्यादेश को लाकर ऐसा लगता है कि जनता और देश के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है. ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को सीधी चुनौती दे रही है कि आप कुछ भी आदेश दें हम उस पर अध्यादेश लाकर पलट देंगे. यह चुनौती है कि अगर भाजपा के अलावा किसी और पार्टी को चुनोगे तो हम उसे काम नहीं करने देंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
केजरीवाल ने कहा है कि वह इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और महारैली करेंगे.
उन्होंने कहा, "जिस तरह से जनता की प्रतिक्रिया आ रही है उससे लग रहा है कि इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में दिल्ली से एक भी सीट नहीं मिलेगी. मैं विपक्षी दलों से अपील करना चाहता हूं कि राज्यसभा में जब यह बिल आएगा तो उसे पारित न होने दें. मैं हर पार्टी के नेताओं से मिलूंगा और उनसे समर्थन मांगूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देना चाहती है.
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले आदेश दिया था कि अधिकारियों की तैनाती और तबादले पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण होना चाहिए.
इसके बाद केंद्र सरकार शुक्रवार को एक विशेष कानून लेकर आई है जिसके तहत इस मामले में अंतिम फ़ैसला लेने का अधिकारी उप राज्यपाल को होगा.
क्या लड़कियां अब रेसलर बनने से डरने लगी हैं?
वीडियो कैप्शन, क्या लड़कियां अब रेसलर बनने से डरने लगी हैं?
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप हैं.
बहुत से पहलवान जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग है कि सिंह को गिरफ्तार किया जाए.
लेकिन इस पूरे प्रकरण से उन लड़कियों और किशोरियों के दिलो दिमाग़ पर क्या असर पड़ रहा है, जो आगे चलकर महिला पहलवान बनना चाहती हैं और देश के लिए मेडल जीतना चाहती हैं.
हरियाणा के सोनीपत से बीबीसी संवाददाता बुशरा शेख़ की रिपोर्ट.
पीएम मोदी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को सीएम और डिप्टी सीएम बनने पर दी बधाई
इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस के सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को कर्नाटक का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है.
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ कर्नाटक में कांग्रेस के आठ विधायकों को मंत्री पद का शपथ दिलाई गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर दोनों को ये बधाई दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने अपने बधाई संदेश में लिखा है, "सिद्धारमैया जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में और डीके शिवकुमार जी को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई. अच्छे कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं."
पीएम मोदी के अलावा कर्नाट के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने भी सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
'बागेश्वर बाबा' बिहार में पीछे क्या छोड़ गए?
वीडियो कैप्शन, 'बागेश्वर बाबा' बिहार में पीछे क्या छोड़ गए?
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का पटना में पांच दिन लगा दरबार बुधवार को समाप्त हो गया है.
बागेश्वर बाबा अपने पीछे कुछ खुश भक्त, कुछ परेशान और नाराज़ भक्तों को छोड़ गए हैं.
पटना के मुख्य शहर से क़रीब 20 किलोमीटर दूर नौबतपुर में जहां यह दरबार लगा था, वहां अब क्या कुछ दिख रहा है, बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े की रिपोर्ट.
मायावती ने कांग्रेस पर लगाया 'जातिवादी मानसिकता' का आरोप
इमेज स्रोत, ANI
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पर कर्नाटक का मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री चुनने में दलितों और मुस्लिमों को दरकिनार करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'जातिवादी' मानसिकता की वजह से ऐसा किया.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, लेकिन दलित और मुस्लिम समाज की उपेक्षा की क्यों कि जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सीएम पद के लिए उठी दलित समाज की दावेदारी की अनदेखी की और अब किसी दलित या मुस्लिम को उप मुख्यमंत्री भी नहीं बनाना इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है.
बसपा सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को ये वर्ग सिर्फ अपने ख़राब दिनों में ही याद आते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसराइली हमले: बेकसूर भी बने निशाना, आगे क्या होगा?
वीडियो कैप्शन, इसराइली हमले: बेकसूर भी बने निशाना, आगे क्या होगा?
इसराइल ने हाल ही में ग़ज़ा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए. उसने कहा कि इन हमलों में चरमपंथी गुट इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों को निशाना बनाया गया.
लेकिन हमलों की ज़द में कई आम लोग भी आ गए. मानवाधिकार समूहों ने इन हमलों पर चिंता जताई है. वहीं इसराइल का कहना है कि उसकी आक्रामक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
इस पूरे घटनाक्रम में फ़लस्तीनी गुट हमास बिलकुल ख़ामोश है. इन सब बातों के क्या हैं मायने. देखिए कवर स्टोरी में.
कर्नाटक: कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 'पांच गारंटी' को दी मंजूरी,
इमेज स्रोत, KPCC
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में चुनाव के दौरान किए पांच गारंटी को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
राज्य में भाजपा को हराने में कांग्रेस के इन वादों ने अहम भूमिका निभाई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "हमने कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस की पांच गारंटी को 'सैद्धांतिक' तौर पर मंजूरी दे दी है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कांग्रेस ने इन पांच वादों की घोषणा चुनावी आचार संहिता लागू होने और मैनिफ़ेस्टो जारी करने से काफ़ी पहले कर दी थी.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार इन वादों को दोहराया था.
क्या हैं ये वादे-
इसमें गृह लक्ष्मी (प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को 2000 रुपये), गृह ज्योति (प्रत्येक बीपीएल परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त), अन्न भाग्य (प्रत्येक बीपीएल परिवार को 10 किलोग्राम चावल), शक्ति (महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा), युवा निधि (प्रत्येक बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति महीने और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति महीने) है.
इमेज स्रोत, ANI
सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) आईएसएन प्रसाद, सचिव (वित्त) जाफर पीसी से विचार विमर्श किया.
अधिकारियों को आम तौर पर कैबिनेट नोट तैयार करने के लिए कहा जाता है. 2013 में कैबिनेट गठन से पहले ही सिद्धारमैया ने अन्न भाग्य योजना और इसी तरह की अन्य योजना के लिए 4,410 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने को मंजूरी दी थी.
कैबिनेट के औपचारिक तौर पर इन गारंटी को मंजूरी देने का एक संकेत राहुल गांधी के कांतीरावा स्टेडियम में दिए भाषण से भी मिला था.
इमेज स्रोत, KPCC
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए विभिन्न दलों के नेताओं और कांग्रेस के मुख्यमंत्री के मंच से जाने के बाद राहुल गांधी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''आपने अपना प्यार और अपनी शक्ति कांग्रेस पार्टी को दी, हम इस बात को कभी नहीं भूलेंगे. ये सरकार दिल से आपके लिए काम करेगी. हम झूठे वादे नहीं करते. हम वादे पूरे करेंगे.''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार सभी तबके के लोगों को साथ लेकर और प्यार से चलेगी.
सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी पार्टी का प्रचार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हुई थी.
नीतीश कुमार की विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश नरेंद्र मोदी के लिए कितनी बड़ी चुनौती?
इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images
हर पार्टी के पास चुनाव लड़ने का समान अवसर होना लोकतंत्र की बुनियादी ज़रूरत है, लेकिन मौजूदा समय में साधन और कैडर के मामले में बीजेपी सभी दलों पर भारी दिखती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर इसी अंतर को पाटने की कोशिश में लगे हैं. नीतीश कुमार इसके लिए एक के बाद एक, अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं.
उन्होंने मंगलवार को कहा, "हमने कई पार्टियों के नेताओं से मुलाक़ात की है. कांग्रेस कर्नाटक चुनावों में व्यस्त है. सरकार बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद हम विपक्षी गठबंधन की बैठक की तारीख़ तय करेंगे."
हिरोशिमा में पीएम मोदी और ज़ेलेंस्की की मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले
इमेज स्रोत, MEA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. यूक्रेन युद्ध के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है.
पीएम ने बैठक में कहा, "मेरे ख़्याल से हम लोग फ़ोन पर तो बात करते ही रहे हैं लेकिन लंबे अरसे के बाद हम लोग मिल रहे हैं. यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बड़ा मुद्दा है."
"पूरा विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव पड़े हैं लेकिन मैं इसे सिर्फ़ राजनीतिक और अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता. मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है. मानवीय मूल्यों का मुद्दा है. युद्ध की पीड़ा क्या होती है, ये आप हम सबसे ज्यादा जानते हैं."
इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, "पिछले साल जब हमारे बच्चे यूक्रेन से आए और तब उन्होंने परिस्थितियों का जो वर्णन किया, उससे मैं आपकी वेदना और यूक्रेन के नागरिकों की वेदना भलीभांती समझ पाता था."
"मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसके समाधान के लिए भारत और निजी तौर मैं स्वयं हमसे जो कुछ भी हो सकता है, हम अवश्य करेंगे.''
इमेज स्रोत, MEA
पीएम मोदी जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने जापान के हिरोशिमा में हैं.
वहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.
जी-7 दुनिया की सात सबसे बड़ी कथित विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं. इसे ग्रुप ऑफ़ सेवन भी कहते हैं.
इमेज स्रोत, MEA
पीएम मोदी ने इस दौरान फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक साझेदारी पर भी चर्चा हुई.
इस दौरान उनकी मुलाकात यूएन के महासचिव एंतोनिया गुतारेस भी हुई.
जिस पेड़ के नीचे कभी बैठते थे जुआरी-शराबी, अब वहां हो रहा कमाल
वीडियो कैप्शन, जिस पेड़ के नीचे कभी बैठते थे जुआरी-शराबी, अब यहां हो रहा कमाल
पश्चिम बंगाल की ये एक अनोखी लाइब्रेरी है. इस तने को लाइब्रेरी शेल्फ़ के रूप में बनाया गया है. हर रविवार को बच्चे और युवा छात्र-छात्राएं यहां जमा होते हैं.
वो यहां पेड़ की छांव में बैठकर पढ़ने के लिए आते हैं. यह अनोखी लाइब्रेरी पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार ज़िले के बेसधुरा और गोदामधुरा के बीच स्थित है.
ये पेड़ एक समय में जुआ खेलने वालों, शराबियों और ऐसे ही लोगों का ठिकाना हुआ करता था.
सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ चार्जशीट
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर
साल 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये चार्जशीट पुल बंगश केस के सिलसिले में दायर की गई है जिसमें जगदीश टाइटलर पर तीन लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट में सीबीआई ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें ये दावा किया गया है कि पुल बंगश गुरुद्वारा आज़ाद मार्केट में इकट्ठा हुई भीड़ को जगदीश टाइटलर ने हिंसा के लिए उकसाया था.
इस हिंसा में पुल बंगश गुरुद्वारे को जला दिया गया था और ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरचरण सिंह नाम के तीन नौजवान मारे गए थे.
सीबीआई ने जगदीश टाइटलर पर आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने), 148 और 149 (अवैध जनसभा), 153ए (भड़काने), 109 (उकसाने), 302 (हत्या), 295 (उपासना स्थल का अनादर) जैसे प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं. स्पेशल कोर्ट दो जून को इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पूर्व केंद्रीय जगदीश टाइटलर पर साल 1984 के दंगों के दौरान भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया जाता रहा है.
लेकिन इस केस को बंद करने के लिए सीबीआई ने तीन बार क्लोजर रिपोर्ट फाइल की जिसे स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
काबुकी: क्या ख़ास है इस जापानी आर्ट में
वीडियो कैप्शन, काबुकी: क्या ख़ास है इस जापानी आर्ट में
जापान की 100 साल पुरानी कला है काबुकी, लेकिन इस कला के मुरीद नई पीढ़ी के लोग भी हैं.
इसे सीखने के लिए चाहिए जुनून और समर्पण.
एक और बात ज़रूरी है- इसे कम उम्र से ही सीखना पड़ता है.
2000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर ममता ने किया तंज, कहा- ये धमाका नहीं धोखा है...
इमेज स्रोत, ANI
मोदी सरकार की ओर से 2000 रुपये का नोट बंद करने के फैसले पर ममता बनर्जी ने तंज किया है.
शुक्रवार को उन्होंने भारतीय रिज़र्व बैंक के इस फैसले पर कहा, "ये 2000 रुपये का धमाका नहीं वन बिलियन भारतीयों के साथ किया गया वन बिलियन डॉलर का धोखा है. भाइयों, बहनों जाग जाइए. नोटबंदी से जो तकलीफ पहुंची थी उसे भुलाया नहीं जा सकता. जिन लोगों ने ये तकलीफ दी है, उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया था.
अपने बयान में आरबीआई ने कहा था ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है.
बयान में कहा गया है कि लोग 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पहलवानों का प्रदर्शन जारी, अभी कैसा है माहौल?
वीडियो कैप्शन, पहलवानों का प्रदर्शन जारी, अभी कैसा है माहौल?
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. ये पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जंतर-मंतर पर इस प्रदर्शन को शुरू हुए 26 दिन हो गए है. क्या हैं मौजूदा हालात?