सीरिया की 12 साल बाद अरब लीग में वापसी की उम्मीद बढ़ी, अरब देशों ने की वोटिंग

क़रीब 12 साल के निलंबन के बाद अरब लीग में सीरिया की वापसी को लेकर रविवार को अरब देशों ने वोटिंग की.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and स्नेहा

  1. सीरिया की 12 साल बाद अरब लीग में वापसी की उम्मीद बढ़ी, अरब देशों ने की वोटिंग

    अरब लीग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क़रीब 12 साल के निलंबन के बाद अरब लीग में सीरिया की वापसी को लेकर रविवार को अरब देशों ने वोटिंग की.

    क़तर इस वोटिंग से नदारद रहा और अरब देशों में सीरिया की वापसी को लेकर अभी कोई सहमति नहीं बनी है.

    इससे पहले अरब लीग में सीरिया की वापसी लोकर जॉर्डन में कई देशों को राजनयिक इकट्ठा हुए थे और इस बारे में चर्चा हुई थी.

    अभी 19 मई को अरब लीग का सम्मेलन की मेज़बानी सऊदी अरब करने जा रहा है.

    अरब लीग में वापसी के फैसले में ये भी शामिल है कि वो मौजूदा संघर्ष का राजनीतिक हल निकालने को लेकर अरब सरकारों के साथ बातचीत के प्रति प्रतिबद्ध रहे.

    अरब लीग ने सऊदी अरब और सीरिया के पड़ोसी लेबनान, जॉर्डन और इराक़ के बीच एक कम्युनिकेशन कमेटी बनाई गई है.

    हालांकि सीरिया के साथ संबंध सामान्य करने को लेकर अरब देश एकमत नहीं हैं.

  2. कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा- सूडान से भारतीयों को लाने पर भी की गई राजनीति

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'ऑपरेशन कावेरी' के जरिए भारत आए हक्की पिक्की ट्राइब के लोगों से शिवमोगा में मुलाकात की.

    सूडान में जारी गृहयुद्ध के बीच कर्नाटक के ये लोग वहां फंस गए थे और इन्हें ऑपरेशन कावेरी के जरिए भारत लाया गया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, '' कुछ नेताओं ने इस मुद्दे को भी राजनीतिक रंग देने की कोशिश की लेकिन हमारी चिंता यह थी कि अगर इनके लोकेशन का खुलासा हुआ तो इनकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिए सरकार ने चुपचाप योजना बनाई.''

    कर्नाटक में हक्की-पिक्की जनजाति के अधिकांश लोग अपने हर्बल और आयुर्वेदिक अर्क को स्थानीय लोगों को बेचने के लिए सूडान जाते हैं. इनमें से ज़्यादातर पाउडर को गैस्ट्रिक समस्याओं या सिरदर्द ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

    हक्की-पिक्की एक जनजाति है, जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना रिपोर्ट में 11,892 है. ये कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में रहते हैं.

    पीएम मोदी हक्की पिक्की ट्राइब के लोगों के साथ

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस इतनी डरी हुई, घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं उन्हें भी प्रचार के लिए लाना पड़ रहा है.

    माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये तंज सोनिया गांधी की कर्नाटक में हुई चुनावी रैली पर किया है.

    कर्नाटक के शिवमोगा में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "वे अभी से एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं. कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है वो उसे पिछले काफी समय से एक गुब्बारे की तरह फुला रहे थे."

    "ऐसे-ऐसे झूठ, ऐसी-ऐसी बातें जिनसे जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग थी. जनता जानती थी कि कांग्रेस चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुलाए कोई फायदा नहीं होगा."

  3. अशोक गहलोत का अमित शाह पर आरोप- 'पैसे बांट दिए विधायकों में और वापस भी नहीं ले रहे?',

    अशोक गहलोत

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को फिर एक बार बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए हैं.

    वो धौलपुर ज़िले के राजाखेड़ा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "हमारे ऊपर संकट आया, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत इन सबने मिलकर षड्यंत्र किया. पैसे बांट दिए राजस्थान में, पैसे वापस नहीं ले रहे हैं वो लोग, वापस क्यों नहीं मांग रहे हैं पैसा."

    गहलोत उस घटनाक्रम का हवाला दे रहे थे जब 2020 में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के अन्य 18 नेताओं ने राज्य नेतृत्व के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था. क़रीब एक महीने तक चली इस कलह में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा था.

    इसके बाद पायलट को उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.

    राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    गहलोत ने सभा में कहा "मैंने यहां तक अपने एमएलए को कह दिया था कि दस करोड़ या पंद्रह करोड़ जो भी लिया है. कुछ खर्च कर दिया हो तो मैं दे दूंगा या एआईसीसी से दिलवा दूंगा. वापस अमित शाह को दस करोड़ दो. पंद्रह करोड़ लिए तो पंद्रह करोड़ दो वापस उसको. उसका पैसा मत रखो. उसका पैसा रखोगे तो वो हमेशा आपके ऊपर दबाव बनाए रखेगा, गृह मंत्री भी है. धमकाएगा, डराएगा. जैसे गुजरात में धमकाता, डराता है. महाराष्ट्र में धमका कर शिव सेना के दो टुकड़े कर दिए."

    उन्होंने तीन विधायकों रोहित बोहरा, चेतन डूडी और दानिश अबरार की तारीफ़ करते हुए कहा कि अगर इन लोगों ने उनका साथ नहीं दिया होता तो वो आज मुख्यमंत्री नहीं होते.

  4. पहलवान प्रदर्शन: '21 मई तक हो बृजभूषण की गिरफ़्तारी नहीं तो लेंगे बड़ा फ़ैसला'

    जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ राकेश टिकैत

    इमेज स्रोत, ANI

    जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सलाह देने वाली समिति का कहना है कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वो एक 'बड़ा फ़ैसला' लेगी.

    पिछले दो सप्ताह से जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कॉमनवेल्थ मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट की अगुवाई में कई चैंपियन पहलवान कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं.

    पीटीआई की ख़बर के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत, खाप महम 24 के प्रमुख मेहर सिंह और संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के बलदेव सिंह सिरसा ने पहलवानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

    टिकैत ने कहा, ''खाप पंचायत और एसकेएम के कई नेता आज बैठक में शामिल हुए. हमने निर्णय लिया है कि प्रत्येक खाप के सदस्य रोजाना यहां आएंगे. वे दिन में यहां रुकेंगे और शाम तक लौट जाएंगे.''

    हालांकि विनेश फोगाट ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके प्रदर्शन को किसानों ने हाइजैक नहीं किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, '' पहलवानों की समिति प्रदर्शन का ध्यान रखेगी और हम पहलवानों को बाहर से समर्थन देंगे. 21 तारीख़ को हमारी एक बैठक होगी. अगर सरकार इस मामले को सुलझाने का प्रस्ताव नहीं देती है तो हम अपनी रणनीति तय करेंगे.''

    जंतर मंतर पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स की भारी तैनाती है और कई खाप और किसान नेता यहां प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

    सिरसा ने कहा, ''हमने निर्णय लिया है कि हम बृज भूषण की गिरफ़्तारी के लिए आवाज उठाते रहेंगे, जिस तरह से किसानों ने अपनी लड़ाई लड़ी थी और वैसे ही पहलवान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.''

    विनेश फोगाट ने इस बात का भी संकेत दिया कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो यह प्रदर्शन बड़ा हो सकता है.

    उन्होंने कहा, ''अगर 21 मई तक इसे नहीं सुलझाया गया तो हम बड़े फ़ैसले ले सकते हैं. हमारे प्रदर्शन को किसी ने हाइजैक (प्रदर्शन पर कब्जा) नहीं किया है. लोगों ने बस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ दिया है. ये लोग हमारा सम्मान करते हैं.''

    पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ़्तारी और पद से हटाने की मांग की है.

  5. आईपीएल: राजस्थान ने जीता टॉस, हैदराबाद के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी चुनी

    राजस्थान रॉयल्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 52वां मुक़ाबला जयपुर में खेला जा रहा है.

    टॉस जीतकर पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाज़ी चुनी है.

    सनराइज़र्स हैदराबाद का इस सीज़न में फीका प्रदर्शन रहा है. वहीं, उसकी तुलना में राजस्थान की टीम मज़बूत दिखाई पड़ रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में चौथे नंबर पर है, तो वहीं हैदराबाद सबसे निचले पायदान पर.

    संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक खेले 10 मुक़ाबलों में से 5 जीते हैं. वहीं, हैदराबाद ने 9 मुक़ाबलों में से 6 गंवाएं हैं.

  6. राहुल गांधी चीन के विषय पर चीनी राजदूत से क्लास ले रहे हैं: विदेश मंत्री जयशंकर

    एस. जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कर्नाटक के मैसुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में कहा कि वो चीन के बारे में चीनी राजदूत से क्लास ले रहे हैं.

    मैसुरु में 'मोदी सरकार की विदेश नीति' पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं चीन पर राहुल गांधी से क्लास लेना चाहता लेकिन मुझे पता चला कि वह ख़ुद चीन के बारे में चीनी राजदूत से क्लास ले रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    जयशंकर चीन को लेकर मोदी सरकार की नीति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना का हवाला दे रहे थे.

    ऐसी ख़बरें आईं थीं कि डोकलाम विवाद के दौरान राहुल गांधी भारत में चीन के राजदूत से मिले थे.

    इस पर बहस के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि अहम मुद्दों के बारे में जानकारी लेना उनका काम है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ''मैं चीनी राजदूत से मिला. पूर्व राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पूर्वोत्तर के कांग्रेसी नेताओं और भूटान के राजदूत से भी मुलाक़ात की."

    जयशंकर ने कहा, ''मुझे पता है कि राजनीति में सबकुछ राजनीति का ही हिस्सा है. मैं इसे स्वीकार करता हूं. लेकिन मेरा मानना है कि कुछ मुद्दों पर हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी बनती है कि हम ऐसा व्यवहार न करें जिससे विदेश में भारत की स्थिति खराब होती हो.''

  7. एससीओ बैठक के बाद पाकिस्तान लौटे बिलावल भुट्टो ने भारत पर साधा निशाना

    वीडियो कैप्शन, एससीओ बैठक के बाद पाकिस्तान लौटे बिलावल भुट्टो ने भारत पर साधा निशाना

    शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के बाद भारत और पाकिस्तान की तरफ़ से बयान सामने आए हैं.

    पाकिस्तान पहुंचकर बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि भारत जाने का मक़सद दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने का नहीं था.

    इसी के साथ बिलावल भुट्टो ने भारत पर भी निशाना साधा.

    दूसरी तरफ़ बैठक के बाद एस जयशंकर ने पाकिस्तान को 'आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता' करार दिया. देखिए वीडियो.

  8. कांग्रेस डरी हुई, घबराई हुई है...- पीएम मोदी

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस इतनी डरी हुई, घबराई हुई है कि जो लोग चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं उन्हें भी प्रचार के लिए लाना पड़ रहा है.

    माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये तंज सोनिया गांधी की कर्नाटक में हुई चुनावी रैली पर किया है.

    कर्नाटक के शिवमोगा में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "वे अभी से एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं. कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है वो उसे पिछले काफी समय से एक गुब्बारे की तरह फुला रहे थे."

    "ऐसे-ऐसे झूठ, ऐसी-ऐसी बातें जिनसे जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग थी. जनता जानती थी कि कांग्रेस चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुलाए कोई फायदा नहीं होगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हो? क्या 85 फ़ीसदी कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के युवाओं का भविष्य बना सकती है? कांग्रेस ने कभी युवाओं के बारे में नहीं सोचा."

    मैसूरु में उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा, "आज भारत की व्यवस्था टॉप 5 की आर्थिक ताकत बना है इस दौरान भारत ने हर साल विदेशी निवेश के नए रिकॉर्ड बनाए, निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए लेकिन जब तक कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार थी तब तक इसका पूरा लाभ कर्नाटक को नहीं मिला. जैसे ही यहां डबल इंजन की सरकार बनी तो सालाना विदेशी निवेश पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ गया."

  9. डेथ ज़ोन में बिताए वो 27 घंटे, पर्वतारोही बलजीत कौर की कहानी

    वीडियो कैप्शन, डेथ ज़ोन में बिताए वो 27 घंटे, पर्वतारोही बलजीत कौर की कहानी

    17 अप्रैल को दुनिया की सबसे ख़तरनाक चोटियों में से एक 'अन्नपूर्णा' से जब भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर के लापता होने की ख़बर आई तो शोक संदेशों का तांता लग गया.

    किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि वह कहां लापता हुई थीं. जिस समय दुनिया उन्हें मरा हुआ समझ चुकी थी उस समय वह 'हाई ऑल्टीट्यूड सेरिब्रल एडिमा' से जूझ रही थीं.

    पर्वतारोही बलजीत कौर से बीबीसी के लिए ख़ास बातचीत की नवदीप कौर ग्रेवाल ने.

  10. कोहली से बहस के बाद नवीन-उल-हक़ ने गंभीर के साथ तस्वीर पोस्ट कर ये कहा...

    आईपीएल मैच

    इमेज स्रोत, Social Media

    कुछ दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान मैदान पर तनातनी देखने को मिली थी.

    अब एलएसजी के खिलाड़ी नवीन-उल-हक ने फे़सबुक पर एक पोस्ट किया है.

    उन्होंने गौतम गंभीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अपने साथ चाहते हैं. लोगों के साथ उसी तरह बात करें जैसा आपको खुद के साथ अच्छा लगता हो."

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    मैच के दौरान क्या हुआ था?

    इस पर गौतम गंभीर का जवाब भी आया, "जैसे हो वैसे ही रहना, बदलना मत."

    सोमवार को खेले गए मैच में बैंगलोर ने पहले खेलते हुए जैसे-तैसे नौ विकेट पर 126 रन बनाए थे और लखनऊ को सिर्फ़ 108 रन पर ऑल आउटकर 18 रन से मैच जीत लिया था.

    मैदान पर इस दौरान खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी भी देखने को मिली थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की लखनऊ के नवीन उल हक़ से बहस हुई थी.

    बाद में उनके और लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच भी बहस होती नज़र आई.

    टीवी पर प्रसारित फुटेज के मुताबिक जब मैच ख़त्म हुआ और खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब भी विराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच बहस हुई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस बीच में गौतम गंभीर भी आए और विराट कोहली उन्हें कुछ समझाते दिखे.

    कुछ देर बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मामले को शांत कराने की कोशिश में दिखे.

    ये मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा. फैन्स ट्विटर पर घटना के वीडियो शेयर करने लगे.

  11. बिलावल भुट्टो ज़रदारी: 'कश्मीर पर हमारे रुख़ में कोई बदलाव नहीं'

    वीडियो कैप्शन, कश्मीर पर हमारे रुख़ में कोई बदलाव नहीं: बिलावल

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी भारत के दौरे पर हैं.

    उन्होंने 4 और 5 मई को गोवा में हुए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया.

    इस दौरान उन्होंने बीबीसी हिन्दी से ख़ास बातचीत की है. देखिए उन्होंने क्या-क्या कहा.

  12. चीन, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात, क्या हुई बात

    चीन, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात, क्या बात हुई?

    इमेज स्रोत, Twitter/Spokesperson Pakistan MoFA

    इमेज कैप्शन, चीन, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात

    चीन के विदेश मंत्री चिन गांग ने कहा है कि उनका देश अफ़गानिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तैयार है लेकिन तालिबान को नरम नीति अपनानी चाहिए और सरकार में सभी की भागीदारी तय करनी चाहिए.

    इस्लामाबाद में चौथे पाकिस्तान-चीन स्ट्रैटजिक डायलॉग के प्रेस कॉनफ्रेंस में पाकिस्तान और चीन ने अपने बयान जारी किए.

    चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    लेकिन दोनों ही देशों के बयानों से यह बात तो स्पष्ट है कि सुरक्षा का मुद्दा अब भी चिंता का विषय बना हुआ है.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में चीन के विदेश मंत्री गांग ने कहा कि तालिबान को नरम रुख, नीति और सरकार में सभी की भागीदारी तय करनी चाहिए.

    पाकिस्तान के अख़बार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की ख़बर के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भट्टो ज़रदारी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति इस क्षेत्र की 'सामाजिक आर्थिक विकास और समृद्धि' के लिए अहम है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    यह प्रेस कॉन्फ्रेंस छह मई को की गई थी.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने 'जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर भी चीन के साथ' के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन के राष्ट्रीय हित के सभी मुद्दे 'ताइवान, शिनजियांग, हांग कांग, तिब्बत और साउथ चाइना सी' पर चीन का समर्थन करता है.

    छह मई को चीन के विदेश मंत्री अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तक़ी से मिल थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, पाकिस्तान और चीन ने अरबों रुपये के प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की है.

    इससे एक दिन पहले गोवा में शंघाई सहयोग संगठन सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था, ''तथाकथित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के बारे में एससीओ की बैठक में एक बार नहीं बल्कि दो बार यह स्पष्ट किया गया कि संपर्क तरक्की के लिए अच्छा है लेकिन यह संपर्क संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन न कर रहा हो.''

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  13. विश्व थैलेसीमिया दिवस: इस बीमारी में कब होती है ब्लड ट्रांसफ़्यूजन की ज़रूरत?

    Shidlovski

    इमेज स्रोत, Shidlovski

    ऐसी बीमारी जिसमें जीते रहने के लिए ब्लड ट्रांसफ़्यूजन ज़रूरी होता है और बीमार को हर 25-30 दिन पर अस्पताल जाकर इस प्रक्रिया से गुजरना होता है.

    ब्लड ट्रांसफ़्यूजन यानी शरीर की एक नस के माध्यम से रक्त चढ़ाना जो अक्सर ख़ून की कमी के दौरान चढ़ाया जाता है.

    हम बात कर रहे हैं थैलेसीमिया बीमारी की. दुर्लभ मानी जाने वाली इस बीमारी से जूझ रही है दिल्ली की साढ़े चार साल की एक बच्ची की जिसे हर महीने ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराना पड़ता है.

    बच्ची की मां डॉ. रिंकी सिंह फार्मा क्षेत्र में काम करती हैं और बताती हैं कि जब परिवार को ये पता चला कि तो सभी बहुत मायूस हो गए थे. रिंकी सिंह और उनके पति देवेंद्र दोनों ही 'थैलेसीमिया माइनर' हैं.

  14. 'द केरला स्टोरी' पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- 'हिंदू और क्रिश्चियन धर्म की बेटियों को...'

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि "आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हिंदू और क्रिश्चियन बेटियों को बहलाया और फुसलाया जाता है."

    उन्होंने गुरुग्राम में एक जनसभा के दौरान कहा, "आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हिंदू और क्रिश्चियन बेटियों को कैसे बहलाकर और फुसलाकर उनको जोड़ा जाता है अपने साथ. अगर वो हां कर दे तो आतंक के रास्ते पर जाने के लिए मजबूर हो जाती है. अगर वो ना करे तो उनको गोली मारने का काम भी किया जाता है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    'द केरला स्टोरी' फ़िल्म का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "द केरला स्टोरी, ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये समाज में जो एक बहुत बड़ी चिंता खड़ी हुई है, कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने धर्म में बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाना चाहते हैं और आतंकवाद के रास्ते ले जाना चाहते हैं, उनका चेहरा बेनक़ाब करने का काम 'द केरला स्टोरी' में हुआ है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    "लेकिन कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, वो इस फ़िल्म का विरोध करते हैं. अगर वो फ़िल्म का विरोध करते हैं तो वे कहीं न कहीं पीएफआई का समर्थन करते हैं, आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, आईएसआईएस का समर्थन करते हैं. मैं आप सबसे कहता हूं कि देखिए इस फिल्म को, सच्चाई सामने आए कि किस तरह से आज लोग हिंदू और क्रिश्चियन धर्म की बेटियों को अपने साथ जोड़ने का और आतंकवाद के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  15. यहां देखिए, सांडे का तेल निकालने की पूरी प्रक्रिया

    वीडियो कैप्शन, यहां देखिए, सांडे का तेल निकालने की पूरी प्रक्रिया

    पाकिस्तान और कई देशों में इस छिपकली से निकाले गए तेल को 'यौन शक्तिवर्धक' विशेषताओं और नपुंसकता के 'इलाज' के रूप में जाना जाता है.

    पाकिस्तान के गर्म रेगिस्तानी इलाक़ों में रेत पर रेंगती ये छिपकली सांडा है. शिकारी और परिंदों से बचते इसके दिन गुज़रते हैं लेकिन ये ख़ुद को इंसान से नहीं बचा पाती.

    दूसरे हर जानवर की तरह इसमें भी चर्बी पाई जाती है इसकी चर्बी पर इंसान की ख़ास नज़र होती है, क्योंकि इसी से तेल बनाया जाता है.

  16. राहुल गांधी कर्नाटक में गारंटी दे रहे हैं लेकिन उनकी गारंटी कौन लेगा: हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव प्रचार तेज है.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी प्रचार के लिए कर्नाटक में हैं और उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कर्नाटक में गारंटी दे रहे हैं उनकी गारंटी कौन लेगा?

    उन्होंने रविवार को मंगलुरु में कहा, "अगर इस तर्क को मान भी लें कि टीपू सुल्तान अंग्रेजों से लड़ रहे थे और इस वजह से वह स्वतंत्रता सेनानी हैं तो भी उन 80,000 कोडावस लोगों का क्या है, जिन्होंने अपनी संस्कृति और अपना धर्म बचाने के लिए अपनी जान दे दी."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कर्नाटक में कोडावस (कुर्गीज) समुदाय है. कर्नाटक की राजनीति में कांग्रेस के मेनिफ़ेस्टो में पीएफआई और बजरंग दल पर 'प्रतिबंध' लगाने का मुद्दा भी हावी है और भाजपा इसे जगह-जगह उठा रही है.

    सरमा ने कहा, "आप एक प्रतिबंधित संगठन (पीएफ़आई) का ज़िक्र गैर प्रतिबंधित संगठन के साथ कर रहे हैं. आप अपने मेनिफ़ेस्टो में यह यह कह सकते थे कि जो भी संगठन संविधान के ख़िलाफ़ बात करेगा, उसे प्रतिबंधित करेंगे जैसे-एसडीपीआई और पीएफ़आई."

    "आपने एक हिंदू संगठन को क्यों चुना? आप लोगों को यह बतान चाहते थे कि हिंदू भी इस देश के ख़िलाफ़ हैं. आप इसके साथ दुनिया को एक संदेश देना चाहता थे कि इस देश में मुस्लिम भी आतंकवादी है और हिंदू भी आतंकवादी है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पिछले साल केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफ़आई) और उसकी 8 सहयोगी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन उसकी राजनीतिक शाखा 'सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया' (एसडीपीआई) का कहना था कि प्रतिबंध का कोई असर उस पर नहीं पड़ेगा.

    मंगलुरु में असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर कर्नाटक चुनाव में किए गए वादों को लेकर भी तंज़ कसा.

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे रहे हैं लेकिन राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा. सोनिया गांधी पिछले 20 साल से उन्हें राजनीति में स्थापित करने के लिए संघर्षरत हैं तो ऐसे में राहुल गांधी कर्नाटक के लोगों को गारंटी कैसे दे सकते हैं?"

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उन्होंने कहा, "60 साल तक गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को भी गारंटी दी. राहुल गांधी एक बार हार गए तो पूरा परिवार उत्तर प्रदेश से ही गायब हो गया."

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेंगलुरु में सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हिमंता बिस्वा सरमा एक पार्टी से दूसरे पार्टी में गए. उनके इतना कोई लालची नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पहचान दी...ऐसे में उनकी क्या नैतिकता है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाएं."

  17. परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा की मौत दुर्घटना थी या षडयंत्र?

    वीडियो कैप्शन, परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा की मौत दुर्घटना थी या षडयंत्र?

    हाल ही में भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी भाभा की एक जीवनी प्रकाशित हुई है, जिसमें लेखक बख्तियार के दादाभोय ने उनके जीवन के कई पक्षों पर रोशनी डाली है.

    भाभा का 1966 में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था. विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं कि होमी भाभा की मौत एक दुर्घटना थी या षडयंत्र.

  18. आईपीएल: गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस

    लखनऊ सुपर जायंट्स

    इमेज स्रोत, ANI

    आईपीएल में आज पहला मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है.

    सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया है.

    आईपीएल प्वॉइंट्स की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से सात में उनकी जीत हुई है और तीन हारे हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उनकी जीत हुई है और वो पांच मैच हार गए हैं.

  19. पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में मस्जिद के इमाम की पीट-पीट कर हत्या

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मरदान शहर में एक राजनीतिक रैली में दिए गए भाषण से नाराज़ लोगों ने एक शख्स पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.

    मरदान के पुलिस अधिकारी नजीबुर रहमान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौलाना निगार अली नाम के एक व्यक्ति ने एक राजनीतिक पार्टी की रैली में वहां मौजूद एक स्थानीय राजनीतिक नेता के बारे में कुछ शब्द कहे, जिससे वहां के लोग भड़क गए.

    पुलिस ने अभी तक इस घटना का मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे विभिन्न स्रोतों से घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बीबीसी संवाददाता अज़ीज़ुल्लाह खान के मुताबिक, मारे गए मौलाना निगार अली स्थानीय मस्जिद के इमाम थे. उनके शव को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है.

    मरदान पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकार मुहम्मद जुबैर खान को बताया कि जब राजनीतिक दल की बैठक में मौलाना निगार अली के भाषण पर रैली में शामिल लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, तो मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें नाराज़ भीड़ से बचाया और पास की एक दुकान में ले गए.

    अधिकारी का कहना है कि इस मौके पर विद्वान और नेता भी वहां पहुंचे और बातचीत की प्रक्रिया शुरू की गई जबकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और पुलिस बल बुलाया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ बातचीत की प्रक्रिया चल ही रही थी कि गुस्साई भीड़ ने दुकान पर धावा बोल दिया और मौलाना निगार को जबरदस्ती दुकान से बाहर निकाल लिया और मार-पीट करते हुए अपने साथ ले गए.

    उन्होंने कहा कि भारी संख्या में आक्रोशित लोगों के कारण पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई. हालांकि, पुलिस 'राजनीतिक दल के अन्य नेताओं को सुरक्षित करने में कामयाब रही.'

    पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि भीड़ इतनी गुस्से में थी कि वे शव सौंपने को तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस ने आखिरकार मृतक के शव को अपने संरक्षण में लिया और उसे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने मरदान में हुई घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि राजनीतिक सभाओं को राजनीतिक बयानों तक सीमित रखा जाना चाहिए.

    एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक मामलों को धार्मिक रंग देने से बचना चाहिए.

    मुख्यमंत्री ने लोगों से कानून हाथ में लेने से बचने की अपील की, "ऐसे मामलों में कानून को अपना काम करने देना चाहिए. मौजूदा स्थिति में धैर्य की तत्काल आवश्यकता है."

    उन्होंने कहा कि घटना के संदर्भ में विद्वानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उलेमाओं को आगे बढ़कर शांति व्यवस्था और धार्मिक सद्भाव का माहौल बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  20. LIVE: पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे किसान नेता, ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली (कैमरा- शाद मिद्हत)

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त