पीएम केयर फ़ंड का पैसा कहां खर्च हो रहा है?- कांग्रेस ने पूछा

इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम केयर फ़ंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने पूछा है कि इस फ़ंड में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा राशि पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने दिए हैं तो भी यह किसी ऑडिट यहां तक कि आरटीआई के दायरे में भी नहीं आता है.
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में इतने बड़े स्तर के फ़ंड में पैसा आ रहा और ख़र्च हो रहा लेकिन इसका कोई क़ानूनी आधार नहीं है.
उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स में 60 प्रतिशत धन ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईओसी के साथ सरकार संचालित कंपनियों से आती है इसलिए जवाबदेही और पारदर्शिता की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, ''पीएम केयर से जुड़े विवाद ये साबित करते हैं कि इसे एक लापरवाह सरकार लेकर आई, एक लापरवाह पार्टी लेकर आई और लापरवाह प्रधानमंत्री लेकर आए. ''
कांग्रेस ने एक ट्वीट में पूछा है कि 'केंद्र सरकार बताए कि इस फंड का रुपया कहां खर्च हो रहा है? डोनर के नाम क्यों नहीं शेयर करते हैं?'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सिंघवी ने कहा कि 'पीएम केयर्स का सी अराजकता, भ्रम और भ्रष्टाचार का प्रतीक है.'
उन्होंने पूछा, ''कैग को रिपोर्ट क्यों नहीं दी जाती है और पारदार्शिता के लिए आरटीआई में रिपोर्ट क्यों नहीं की जाती है.''
सिंघवी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो वो इसका ऑडिट करेगी.
कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 'पीएम-केयर फंड' बनाया गया था.






















