पीएम केयर फ़ंड का पैसा कहां खर्च हो रहा है?- कांग्रेस ने पूछा

कांग्रेस ने पूछा है कि 'केंद्र सरकार बताए कि इस फ़ंड का रुपया कहां खर्च हो रहा है? डोनर के नाम क्यों नहीं शेयर करते हैं?'

लाइव कवरेज

कुमारी स्नेहा and दीपक मंडल

  1. पीएम केयर फ़ंड का पैसा कहां खर्च हो रहा है?- कांग्रेस ने पूछा

    अभिषेक मनु सिंघवी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम केयर फ़ंड के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

    कांग्रेस ने पूछा है कि इस फ़ंड में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा राशि पब्लिक सेक्टर की कंपनियों ने दिए हैं तो भी यह किसी ऑडिट यहां तक कि आरटीआई के दायरे में भी नहीं आता है.

    कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में इतने बड़े स्तर के फ़ंड में पैसा आ रहा और ख़र्च हो रहा लेकिन इसका कोई क़ानूनी आधार नहीं है.

    उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स में 60 प्रतिशत धन ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईओसी के साथ सरकार संचालित कंपनियों से आती है इसलिए जवाबदेही और पारदर्शिता की ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा, ''पीएम केयर से जुड़े विवाद ये साबित करते हैं कि इसे एक लापरवाह सरकार लेकर आई, एक लापरवाह पार्टी लेकर आई और लापरवाह प्रधानमंत्री लेकर आए. ''

    कांग्रेस ने एक ट्वीट में पूछा है कि 'केंद्र सरकार बताए कि इस फंड का रुपया कहां खर्च हो रहा है? डोनर के नाम क्यों नहीं शेयर करते हैं?'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सिंघवी ने कहा कि 'पीएम केयर्स का सी अराजकता, भ्रम और भ्रष्टाचार का प्रतीक है.'

    उन्होंने पूछा, ''कैग को रिपोर्ट क्यों नहीं दी जाती है और पारदार्शिता के लिए आरटीआई में रिपोर्ट क्यों नहीं की जाती है.''

    सिंघवी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो वो इसका ऑडिट करेगी.

    कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 'पीएम-केयर फंड' बनाया गया था.

  2. आनंद मोहन के रिहाई मामले पर आईएएस एसोसिएशन ने क्या कहा?

    आनंद मोहन

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के नीतीश सरकार के फ़ैसले पर सेंट्रल आईएएस एसोसिएशन ने गहरी निराशा ज़ाहिर की है.

    आईएएस एसोसिएशन ने बिहार सरकार से अपील की है कि वो जल्द से जल्द अपने फ़ैसले पर पूनर्विचार करे.

    एसोसिएशन के बयान के अनुसार, इस तरह के फैसले से सरकारी कर्मचारियों का हौसला पस्त होगा और क़ानून व्यवस्था पर भरोसा कम होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आनंद मोहन, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की निर्मम हत्या के दोषी हैं और आजीवन कारावास भुगत रहे हैं. हालांकि, अभी वो पेरोल पर बाहर हैं.

    बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव कर आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई का रास्ता साफ़ कर दिया है.

    बिहार सरकार के फ़ैसले पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किए हैं, जबकि जेडीयू ने इसे सही ठहराया है.

    जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने इस फैसले पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे 'उन्हें दुख पहुंचा है.'

  3. राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सज़ा पर रोक के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया,

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 के मानहानि मामले में मिली सज़ा पर रोक लगाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में अपील की है.

    उनके वकील किरीट पानवाला ने बीबीसी को बताया कि सूरत कोर्ट में अपील ख़ारिज होने के बाद मंगलवार को उन्होंने हाई कोर्ट का रुख़ किया.

    बीते 20 अप्रैल को सूरत की सेशन कोर्ट ने सज़ा पर रोक लगाने की उनकी अपील ख़ारिज़ कर दी थी.

    बीते 23 मार्च को चीफ़ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने 2019 में कर्नाटक की एक चुनावी रैली के दौरान 'मोदी सरनेम' को लेकर दिए गए बयान के मामले में दोषी ठहराया और दो साल की सज़ा का फ़ैसला दिया था.

    इसके तुरंत बाद संसद की सदस्यता से उन्हें अयोग्य घोषित कर निष्कासित कर दिया गया.

  4. पश्चिम बंगालः किशोरी से कथित बलात्कार के बाद हत्या से गुस्साए लोगों ने थाना फूंका,

    पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में गुस्साए लोगों ने थाने में लगाई आग

    इमेज स्रोत, संजय दास

    पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या से नाराज लोगों ने थाने में आग लगा दी.

    किशोरी का शव बरामद होने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान थाना परिसर में खड़ी पुलिस की गाड़ियों में भी आग लग गई.

    प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन भीड़ पुलिस वालों से भी भिड़ गई.

    कालियागंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस हिंसक संघर्ष में कई पुलिस वाले घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    पिछले सप्ताह (बृहस्पतिवार) को 12वीं की एक छात्रा के घर से लापता होने के बाद शुक्रवार सुबह एक तालाब से उसका शव बरामद किया गया था.

    किशोरी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव के चार-पांच युवकों ने सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी.

    उसके बाद से ही दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर इलाक़े में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान भी कई बार हिंसा भी हो चुकी है.

    पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में गुस्साए लोगों ने थाने में लगाई आग.

    इमेज स्रोत, संजय दास

    अभियुक्तों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर राजवंशी अनुसूचित आदिवासी समन्वय समिति ने मंगलवार को कालियागंज थाने का घेराव करने की अपील की थी.

    इसमें सैकड़ों लोग जुटे थे. इसके मद्देनज़र पुलिस ने थाने से पहले तीन जगह बैरिकेड लगाए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए.

    उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जिससे प्रदर्शनकारी और उत्तेजित हो गए.

    उन्होंने सड़क पर कुछ सामान रख कर आग लगा दी. आरोप है कि उसके बाद कुछ लोग थाने के भीतर चले गए और वहां आग लगा दी.

    विपक्षी दल बीजेपी ने भी इसी मामले पर मंगलवार को एसपी ऑफिस के घेराव का कार्यक्रम रखा था. उस दौरान भी कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए.

  5. दिनभर: सूडान में युद्धविराम, 287 भारतीयों को निकाला गया

  6. IPL: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गुजरात पहले करेगी बल्लेबाज़ी

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाज़ी चुनी है.

    ये मुक़ाबला गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला जा रहा है.

    हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस जहाँ आईपीएल के पिछले सीज़न की विनर रही है तो वहीं रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सबसे ज़्यादा पाँच ख़िताब अपने नाम किए हैं.

    इस सीज़न में मुंबई इंडियंस अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 13 रनों से हारी थी. जबकि, गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 7 रनों की रोमांचक जीत हासिल की थी.

  7. प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर तंज़, कहा- ख़ुद लंगड़ी सरकार चला रहे हैं

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को साथ लेने की कोशिशों पर तंज़ कसा है.

    उन्होंने कहा, ''हम ज़्यादा उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, वो क्या कर रहे हैं. एक उदाहरण आपको याद दिला देते हैं. 2019 में आंध्र प्रदेश के एक मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू वो इसी भूमिका में थे, जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार के पास 42 विधायक हैं, लंगड़ी सरकार है. वो (नायडू) तो उस राज्य में बहुमत की सरकार चला रहे थे. यही भूमिका वो निभा रहे थे, बंगाल जा रहे थे. नतीजा क्या हुआ, आंध्र प्रदेश में उनका एमपी घटकर हो गया तीन और 23 विधायक जीते और सत्ता से बाहर हो गए.''

    उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए. अपना ठिकाना है नहीं. जिस पार्टी का ज़ीरो सांसद हो, वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रहा है."

    "नीतीश कुमार जी गए थे कलकत्ता. लालू-नीतीश क्या ये कहने के लिए तैयार हैं कि वो टीएमसी को बिहार में चुनाव लड़ाएंगे. एक भी सीट देंगे वो. हमसे ज़्यादा जानते हैं ममता बनर्जी को नीतीश कुमार. नीतीश कुमार को कौन पूछता है वहां."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के तहत नीतीश कुमार सोमवार को ममता बनर्जी से कोलकाता में मिले थे.

    इस मुलाक़ात के बाद ममता ने जय प्रकाश नारायण के आंदोलन की तरह बीजेपी को हटाने के लिए भी बिहार की धरती से इसकी शुरुआत करने का आग्रह किया है.

    ममता बनर्जी से मिलने के बाद नीतीश ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाक़ात की है.

  8. ऑपरेशन कावेरी: 278 भारतीय पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना

    ऑपरेशन कावेरी

    इमेज स्रोत, MEA

    'ऑपरेशन कावेरी' के तहत सूडान में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का अभियान शुरू हो गया है. मंगलवार को आईएनएस सुमेधा से 278 भारतीय पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हो गए.

    इन लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि 500 भारतीय सूडान पोर्ट पहुंचे हैं.

    ये ऑपरेशन सूडान में समुद्री मार्ग से किया जा रहा है. सूडान में एयर स्पेस पूरी तरह बंद है और ऐसे में कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सकता.

    आईएनएस सुमेधा से इन भारतीयों को जेद्दा लाया जाएगा और वहां से उन्हें एयरफ्राफ्ट के ज़रिए भारत वापस लाया जाएगा.

    सोमवार को भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट के ज़रिए बताया था कि ऑपरेशन कावेरी के तहत 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुँच गए हैं.

    उन्होंने ट्वीट में कहा था, "हमारे समुद्री और हवाई जहाज़ भारतीयों को वापस लाने के लिए तैयार हैं."

    एक अनुमान के मुताबिक सूडान में क़रीब 3000 लोग फंसे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सूडान में हो क्या रहा है?

    बीते दस दिन से सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में दो सैन्य बल आपस में भिड़ गए हैं.

    इस टकराव के केंद्र में दो जनरल हैं. सूडानी आर्म्ड फ़ोर्सेस (एफ़एएस) के प्रमुख अब्देल फ़तह अल बुरहान और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेस (आरएसएफ़) के लीडर मोहम्मद हमदान दगालो जिन्हें हेमेदती के नाम से भी जाना जाता है.

    साल 2021 में दोनों ने एक साथ काम किया और मिलकर देश में तख़्तापलट किया था लेकिन अब दबदबे के लिए दोनों के बीच की लड़ाई ने सूडान को बदहाल कर दिया है.

  9. सीबीआई ने सिसोदिया के ख़िलाफ़ कथित शराब घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और हैदराबाद के सीए बुची बाबू के ख़िलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

    इस चार्जशीट (आरोपपत्र) में अर्जुन पांडे और अमनदीप सिंह ढल का भी नाम है. इस मामले में सीबीआई ने यह दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. इससे पहले 25 नवंबर, 2022 को एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की थी.

    कोर्ट ने चार्जशीट पर बहस के लिए 12 मई की तारीख तय की है.

    सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ़्तार किया था और अब 58वें दिन इस मामले में आरोप पत्र दाखिल करने से सिसोदिया को जमानत मिलने की संभावना कम हो सकती है.

    सीबीआई ने इस मामले में 17 अगस्त, 2022 को एफ़आईआर दर्ज की थी जिसमें सबसे पहला अभियुक्त मनीष सिसोदिया को बनाया गया और कहा गया कि बिचौलियों ने ग़लत तरीक़ों से फ़ायदा पहुंचाने में मदद की है.

    एफ़आईआर में बताया गया कि बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे सिसोदिया के करीबी सहयोगी हैं. वो लाइसेंस धारकों से इकट्ठा किए गए पैसे अभिुयक्त सरकारी कर्मचारियों तक पहुंचाते थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या थी नई शराब नीति?

    शराब नीति 2020 में प्रस्तावित की गई थी जिसे नवंबर 2021 में लागू किया गया.

    इसके तहत दिल्ली को 32 ज़ोन में बांटा गया और हर ज़ोन में 27 दुकानें खुलनी थीं. इस नीति के तहत सिर्फ़ निजी दुकानों पर ही शराब बेची जा सकती थी. यानी सरकारी दुकानें पूरी तरह बंद कर दी गई थीं.

    हर नगर निगम वार्ड में 2-3 दुकानें खोली जानी थीं. सरकार के अनुसार, इसका मक़सद लिकर माफ़िया और काला बाज़ारी को ख़त्म करना और शराब की दुकानों का समान वितरण सुनिश्चित करना था.

    इसके लिए दिल्ली सरकार ने लाइसेंस धारकों के लिए नियमों में कुछ ढील भी दी थी. जैसे उन्हें डिस्काउंट देने और सरकारी एमआरपी की बजाय अपनी कीमत खुद तय करने की अनुमति देना.

    इसके बाद विक्रेताओं को डिस्काउंट दिए गए. लेकिन, विपक्ष के विरोध के बाद कुछ समय के लिए डिस्काउंट वापस भी ले लिए गए थे.

  10. आनंद मोहन सिंह ने जिस आईएएस अफ़सर की हत्या की थी उनकी पत्नी क्या बोलीं

    उमा देवी

    इमेज स्रोत, ANI

    आईएएस अफ़सर जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने नाख़ुशी ज़ाहिर की है.

    उमा देवी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘हमारे साथ नाइंसाफ़ी हुई है. पहले उसको (आनंद मोहन) मौत की सज़ा हुई थी. बाद में आजीवन कारावास हुआ और फिर उसमें तब्दीली करके सरकार बाहर लाई है और राजनीति में उसे शामिल करना ये अच्छा फ़ैसला नहीं है. हम लोगों को बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा है.”

    “बिहार में पूरी जातिगत राजनीति है और वो (आनंद मोहन) राजपूत हैं. राजपूतों के वोट मिलेंगे इसीलिए उसे बाहर लाया गया है. वरना किसी क्रिमिनल को बाहर लाने की क्या ज़रूरत है, जिसमें मुख्यमंत्री ख़ुद शामिल हों. चुनाव में उन्हें खड़ा किया जाएगा, एमएलए की सीट दी जाएगी क्योंकि इससे राजपूतों का वोट मिलेगा.”

    उन्होंने कहा, “उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ वोट बैंक के लिए बाहर लाया जा रहा है. बिहार में ऐसा चलता रहेगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं, आनंद मोहन सिंह ने कहा है कि वह अपने घर में हो रहे समारोह में हिस्सा लेने के बाद जेल वापस लौट जाएंगे.

    गोपालगंज के जिलाधिकारी रहे जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे आनंद जल्द ही जेल से रिहा हो सकते हैं क्योंकि बिहार सरकार की ओर से जेल नियमों में संशोधन के बाद आनंद मोहन समेत 27 अभियुक्तों के रिहा होने का रास्ता साफ हो गया है.

  11. केरल के दौरे पर गए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा

    पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों के साथ

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को तिरुवनंतपुरम से हरी झंडी दिखाई और ट्रेन में कुछ बच्चों से बातचीत भी की.

    पीएम ने यहां कोच्चि वॉटर मेट्रो का भी उद्धाटन किया. इससे 10 आइलैंड के बीच संपर्क बढ़ेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केरल का विकास होता है तो भारत का तेजी से विकास होगा.

    उन्होंने कहा, ''तिरुवनंतपुरम आकर बेहद खुशी हुई. कई परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है जिससे केरल के लोगों को लाभ मिलेगा और केरल की प्रगति होगी.''

    पीएम मोदी ने यहां 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजानओं की शुरुआत की.

    पीएम मोदी ने कहा कि केरल के पास देश को देने के लिए कई चीजें हैं.

    "केरल के पास संस्कृति है, व्यंजन है और यहां का ऐसा मौसम है, जो कि इनकी प्रगति का स्रोत है.''

    पीएम मोदी की केरल यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भाजपा नेता राज्य में ईसाई समुदाय से संपर्क बढ़ाने की कोशिश में है. पार्टी के कई नेता ईसाई परिवारों से मिले. इन कोशिशों को 2024 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने कल कोच्चि में एक रोडशो किया था.

    भाजपा राज्य में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय तक पहुंच के लिए भी प्रोग्राम चला रही है. पीएम ने कल कोच्चि में एक बड़ी रैली की थी.

    पीएम मोदी की केरल यात्रा से पहले केरल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने उन पर आत्मघाती बम हमले की धमकी वाली चिट्ठी की जाँच शुरू कर दी थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के दफ़्तर को कथित तौर पर कोच्चि के निवासी की मलयालम में लिखी चिट्ठी मिली थी.

    ये चिट्ठी पिछले हफ़्ते सुरेंद्रन ने पुलिस कौ सौंप दी थी. इस बीच बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि केरल एडीजीपी (इंटेलिजेंस) की एक रिपोर्ट मीडिया में लीक हो गई है.

    उनका दावा है कि इस रिपोर्ट के लीक होने से धमकी भरी चिट्ठी की ख़बर सार्वजनिक हुई.

  12. तेजस्वी लालू जी के बेटे न होते तो उन्हें कौन नौकरी देता: प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर

    इमेज स्रोत, ANI

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने संगठन जन सुराज की एक रैली में बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि ‘अगर वो लालू प्रसाद यादव के बेटे नहीं होते तो उनको नौकरी न मिलती वो दूसरों को क्या नौकरी देंगे.’

    प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मैं तब तक कोई कार्यक्रम पेश नहीं करूंगा जब तक कि मैं आपको बता सकूं कि मैं नौकरी कैसे दूंगा, इसका मतलब है कि मैं नौकरी देने का वादा करके आपको ठग रहा हूं. लोग सवाल ही नहीं करते हैं और कोई भी आकर वादा करके चला जाता है कि मैं आपको नौकरी दूंगा.’

    उन्होंने कहा,“तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं 10 लाख नौकरी दे दूंगा. पहली कैबिनेट बैठक में देने का वादा किया था लेकिन फिर वो बंगाल से लेकर न जाने कहां-कहां घूमने लगे. अगस्त से अब तक आप कैबिनेट में बैठे हैं और रोज़ ट्वीट कर रहे हैं. 100 कैबिनेट बैठकें हो चुकी हैं अब तक नौकरी वो क्यों नहीं दे पाए. अगर नौकरी नहीं दे पा रहे हैं तो उन्हें मान लेना चाहिए कि हम नौकरी नहीं दे पाएंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    “यह सब जानते हैं कि उनका जीवन बीत जाएगा लेकिन वो 10 लाख नौकरियां नहीं दे पाएंगे. जो आदमी ख़ुद लालू जी का लड़का न हो तो उसे नौकरी न मिले वो दूसरों को क्या नौकरी देगा. तेजस्वी यादव अगर लालू जी के लड़का न हों तो उनको इस देश में कौन सी नौकरी मिल जाएगी.”

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, कमला हैरिस 2024 में दोबारा उप-राष्ट्रपति की रेस में होंगी शामिल

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Reuters

    जो बाइडन ने जहां दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है वहीं उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कहा है कि वो भी दोबारा उप-राष्ट्रपति पद की रेस में रहेंगी.

    साल 2020 में 58 साल की कमला हैरिस देश में पहली महिला उप-राष्ट्रपति बनी थीं.

    इसके साथ ही वो पहली अफ़्रीकी-अमेरिकी और एशियाई-अमेरिकी मूल की उप-राष्ट्रपति थीं.

    उन्होंने ट्वीट करके घोषणा की है कि वो दोबारा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि “एक अमेरिकी होने के नाते हम स्वतंत्रता और अधिकार में विश्वास रखते हैं. हमें विश्वास है कि हमारा लोकतंत्र उतना ही मज़बूत होगा जितना हमारी इसके लिए लड़ने की इच्छा है. इसी वजह से जो बाइडन और मैं दोबारा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, जो बाइडन ने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की

    बाइडन

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुष्टि की है कि वो 2024 में दोबारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने एक प्रोमोशनल वीडियो में अपने इस फ़ैसले की घोषणा की है.

    तीन मिनट के इस वीडियो में उनके दोबारा चुनाव लड़ने की घोषणा को आधिकारिक रूप से सार्वजनिक किया गया है. इस वीडियो में एक शब्द ‘आज़ादी’ पर ख़ासा ज़ोर है.

    अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीडियो में कहा है कि गर्भपात का अधिकार, लोकतंत्र की रक्षा, मतदान का अधिकार और सामाजिक सुरक्षा 2024 में चुनाव के उनके सबसे अहम मुद्दे होंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि मतदाताओं के पास यह विकल्प होगा कि वो अगली पीढ़ी को ‘अधिक या कम स्वतंत्रता’ और ‘अधिक या कम अधिकार’ देना चाहते हैं.

    वीडियो के साथ जारी की गई प्रेस रिलीज़ में बाइडन ने पुष्टि की है कि व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार जूली चावेज़ रोड्रिगेज़ उनकी कैंपेन मैनेजर होंगी.

  15. केदारनाथ मंदिर में दर्शन शुरू, 27 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के खुलेंगे कपाट,

    केदारनाथ

    इमेज स्रोत, Asif Ali/BBC

    केदारनाथ मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट खुल गए.इस दौरान हजारों श्रद्धालु वहां पर मौजूद रहे. कपाट खुलते समय सेना के बैंड, भजन कीर्तन और जय श्री केदार के उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा.

    इस खास मौके पर मंदिर परिसर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया. श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी.

    केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल 'भीम शंकर लिंग शिवाचार्य' ने कपाट खोले और अन्य धर्माचार्यों के साथ पूजा अर्चना की.

    सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची थी.

    केदारनाथ

    इमेज स्रोत, Asif Ali/BBC

    यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद रावल और 'श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति' के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए.

    इसके बाद मुख्य पुजारी ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए.

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं का भी यात्रा के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है. पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है.

    केदारनाथ

    इमेज स्रोत, Asif Ali/BBC

    उन्होंने कहा कि ''अभी मौसम और बर्फ़बारी के कारण यात्रा में थोड़ी परेशानी है. सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा को आगे बढ़ायें ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो.''

    सीएम धामी ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जायेंगे.

  16. आनंद मोहन बोले- हम किसी मायावती को नहीं जानते

    आनंद मोहन

    इमेज स्रोत, Chetan Anand/FB

    बिहार के पूर्व सांसद और आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन सिंह ने कहा है कि वह अपने घर में हो रहे समारोह में हिस्सा लेने के बाद जेल वापस लौट जाएंगे.

    गोपालगंज के जिलाधिकारी रहे जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे आनंद जल्द ही जेल से रिहा हो सकते हैं.

    आनंद मोहन से जब पूछा गया कि उनकी रिहाई को लेकर बीएसपी चीफ मायावती ने सवाल उठाए हैं. इस पर उन्होंने कहा, ''कौन मायावती, हम किसी मायावती को नहीं जानते.''

    बिहार सरकार की ओर से जेल नियमों में संशोधन के बाद आनंद मोहन समेत 27 अभियुक्तों के रिहा होने का रास्ता साफ हो गया है.

    जेल से रिहा होने की ख़बरों के बारे में पूछने पर आनंद मोहन ने पत्रकारों से कहा, ''घर में हो रहे समारोह के बाद मैं जेल लौट जाऊंगा. जब रिलीज ऑर्डर आएगा तो मैं आप लोगों को बुलाऊंगा''.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जी कृष्णैया हत्याकांड के बारे में पूछने पर आनंद मोहन ने कहा, '' मेरी उनके परिवार से पूरी सहानुभूति है. इसने दो परिवारों को बर्बाद कर दिया. एक लवली आनंद के परिवार को दूसरा उमा कृष्णैया के परिवार को.''

    विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार की कोशिश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "वो अपनी मुहिम में हैं. लोकतंत्र में मजबूत प्रतिपक्ष जरूरी है नहीं तो देश में तानाशाही अवश्यंभावी है.''

  17. LGBTQIA+ के पैरेंट्स ग्रुप की अपील, सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने की मांग की,

    सेम सेक्स

    इमेज स्रोत, ANI

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज की सुनवाई के विरोध के बाद एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय के एक पैरेंट्स ग्रुप ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को खुली चिट्ठी लिखी है.

    ग्रुप ने उनसे सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग की है.

    सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच आज से सेम सेक्स मैरिज के मामले में सुनवाई को आगे बढ़ा रही है. इस बेंच की अगुआई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं.

    एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय के एक पैरेंट्स ग्रुप 'स्वीकार' ने कहा है कि उन्होंने चीफ जस्टिस से सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने की मांग की है. स्वीकार ऐसे 400 पैरेंट्स का समूह है.

    बीबीसी ने ये चिट्टी देखी है. इसमें कहा गया है, ''जेंडर और सेक्सुअलिटी के बारे में जानने से लेकर अपने बच्चों के जीवन के बारे में समझने और आखिर में उनकी सेक्सुअलिटी और उनके प्रिय लोगों को स्वीकार करने तक हम भावनाओं के एक पूरे दौर से गुज़रे हैं. हम उन लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं जो वैवाहिक समानता का विरोध कर रहे हैं क्योंकि हममें से भी कुछ लोग पहले यही कर रहे थे.''

    ''लेकिन हमें अपने एलजीबीटीक्यूआईए+ बच्चों के साथ बात करने के बाद अहसास हुआ कि उनका जीवन, उनकी भावनाएं और इच्छाएं मान्य हैं.''

    ''इसके साथ ही हम ये उम्मीद करते हैं कि जो लोग मैरिज इक्वालिटी का विरोध कर रहे हैं वे भी साथ आएंगे. हमें भारत के लोगों, संविधान और अपने देश के लोकतंत्र पर भरोसा है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    6 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को हटा कर सेम सेक्स रिलेशनशिप को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था. लेकिन अभी भी सेम सेक्स मैरिज को मान्यता नहीं मिली है.

  18. बृज भूषण शरण सिंह पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर क्या बोले

    बृज भूषण

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सरन ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है.

    उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो इस पर वो कुछ नहीं कह सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं मंगलवार को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं उन पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं

    सात कुश्ती पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सरन के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की थी. पहलवानों के आरोप हैं कि बीजेपी सांसद बृज भूषण सरन ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया जिनमें किशोरी भी शामिल है.

  19. सत्यपाल मलिक बोले- ये कहना ग़लत कि पद छोड़ने के बाद पुलवामा अटैक का मुद्दा उठाया

    सत्यपाल मलिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि यह कहना ग़लत है कि उन्होंने 2019 के पुलवामा अटैक का मामला पद छोड़ने के बाद उठाया है.

    मलिक गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने उनके बारे में कहा था कि वो पद छोड़ने के बाद ये सवाल उठा रहे हैं.

    अमित शाह ने कहा था, ''सत्यपाल मलिक हमसे अलग होने के बाद ये आरोप लगा रहे हैं.''

    मलिक ने पत्रकारों से कहा, ''ये कहना ग़लत है कि मैंने पद छोड़ने के बाद पुलवामा अटैक का मामला उठाया.''

    सीकर में पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कहा कि उन्होंने ये मुद्दा उसी दिन उठाया था जिस दिन ये हमला हुआ था.

    सत्यपाल मलिक

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/SATYAPAL.MALIK

    हाल में मलिक ने 'द वायर' के लिए पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में पुलवामा अटैक में इंटेलिजेंस की नाकामी की बात की थी.

    इसके बाद कहा जाने लगा कि सत्यपाल मलिक ने इस समय ये मुद्दा क्यों उठाया. उन्होंने पद पर रहने के दौरान ये बात क्यों नहीं की थी.

    फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चरमपंथियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी.

    मलिक की ओर से इंटेलिजेंस की नाकामी से जुड़े बयान पर अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा था, ''मैं ये पूरी प्रतिबद्धता के साथ कह सकता हूं बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे छिपाना पड़े. अगर कोई हमसे अलग होने के बाद आरोप लगाता है तो मीडिया और लोगों को इसका मूल्यांकन करना चाहिए.''

  20. पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस,

    पहलवान

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे कुश्ती पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं उन पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं

    सात कुश्ती पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की थी.

    पहलवानों के आरोप हैं कि बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया जिनमें किशोरी भी शामिल है.

    चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया डीवाई चंद्रचूढ़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस कोर्ट को इस मामले पर विचार करने की ज़रूरत है.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा, “याचिकाकर्ताओं की पहचान संशोधित करने की ज़रूरत है. केवल संशोधित हिस्सा ही सार्वजनिक तौर पर सामने आना चाहिए. दिल्ली पुलिस को जारी किए गए नोटिस पर शुक्रवार तक जवाब वापस आ जाए.”

    सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में शीर्ष भारतीय कुश्ती पहलवानों का ज़िक्र था जिनमें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के नाम शामिल थे.

    वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बताया कि इस याचिका को सात पहलवानों ने मिलकर दायर किया था. पहलवानों की ओर से सिब्बल ही कोर्ट में पेश हुए.

    उन्होंने बताया कि पहलवान अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं.

    सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, “यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद अभी तक एफ़आईआर नहीं दर्ज हुई है. युवा लड़की उस समय 16 साल की थी और उसने गोल्ड मेडल जीता था.”

    उन्होंने यह भी जिरह की कि इस तरह के अपराध के मामले में जांच न करने के लिए पुलिसकर्मियों पर भी मामला चलना चाहिए.