सत्यपाल मलिक को सीबीआई का नोटिस, कांग्रेस और आप ने पूछे सवाल

सत्यपाल मलिक को सीबीआई के नोटिस मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and कुमारी स्नेहा

  1. सत्यपाल मलिक को सीबीआई का नोटिस, कांग्रेस और आप ने पूछे सवाल

    सत्यपाल मलिक

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    सत्यपाल मलिक को सीबीआई के नोटिस मिलने पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

    कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ''आख़िरकार पीएम मोदी से रहा न गया. सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब सीबीआई ने मलिक जी को बुलाया है. ये तो होना ही था. एक चीज और होगी... 'गोदी मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए.''

    वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ''पूरा देश आपके साथ है. ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है."

    "जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है. वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर.''

    सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रशासित प्रदेश में कथित इंश्योरेंस घोटाला मामले में कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए नोटिस जारी किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले सात महीने में मलिक को सीबीआई ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है.

    पिछले साल उन्हें अक्टूबर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. कुछ दिन पहले सत्यपाल मलिक ने न्यूज़ वेबसाइट 'द वायर' के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को इंटरव्यू दिया था.

    दरअसल सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ग्रुप मेडिकल इंश्योरेंस और सिविल कामकाज के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मलिक के आरोपों पर दो प्राथमिकियां दर्ज की थी.

    मलिक ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान (23 अगस्त-2018 से 30 अक्टूबर, 2019) उन्हें दो फाइल पास करने के एवज में 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का ऑफ़र दिया गया था. बाद में मेडिकल इंश्योरेंस की योजना वापस ले ले गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. पाकिस्तान ने केबल ऑपरेटरों से कहा, भारतीय चैनल दिखाए तो होगी कार्रवाई

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वॉचडॉग ने शुक्रवार को लोकल केबल टीवी ऑपरेटरों से भारतीय चैनलों का प्रसारण बंद करने को कहा है.

    पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कहा है कि इसका पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

    अथॉरिटी का कहना है कि कई ऑपरेटर सुप्रीम कोर्ट और अथॉरिटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं.

    पाकिस्तान कई बार भारतीय फ़िल्मों और टीवी चैनलों पर प्रतिबंध लगा चुका है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कब-कब लगा है प्रतिबंध

    पहली बार ऐसा 1965 के युद्ध के दौरान हुआ था और यह प्रतिबंध दशकों तक जारी रहा, लेकिन 2008 में यह प्रतिबंध हटा लिया गया.

    इसके बाद फिर 2016 में कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तनाव के बाद प्रतिबंध लगाया गया.

    लाहौर हाई कोर्ट ने 2018 में प्रतिबंध के ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया थ लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर 2018 में यह फ़ैसला पलट दिया था.

  3. असमः भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस में शिकायत, क्या है पूरा मामला,

    अंगकिता दत्ता

    इमेज स्रोत, Angkita Facebook

    असम प्रदेश यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को प्रदेश कांग्रेस ने एक कारण बताओ नोटिस भेजा है.

    दरअसल अंगकिता ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर "सेक्सिज्म" और "उत्पीड़न" का आरोप लगाते हुए गुरुवार को उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

    अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के नीचे प्रताड़ित महिला अध्यक्ष लिखने वाली अंगकिता पिछले कई दिनों से मीडिया के सामने श्रीनिवास पर पिछले छह महीनों से प्रताड़ित करने के आरोप लगा रही हैं.

    गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में अंगकिता ने अपनी शिकायत में श्रीनिवास पर "सेक्सिस्ट और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने” के आरोप लगाए है.

    गुरुवार को अंगकिता ने असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा से भी मुलाकात की थी.

    अंगकिता को भेजे गए कारण बताओ नोटिस के बारे में असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने बीबीसी को बताया, "अंगकिता का आरोप है कि श्रीनिवास बीवी उन्हें पिछले छह महीने से प्रताड़ित कर रहे थे लेकिन इस बारे में अंगकिता ने असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा या फिर हमारे राज्य के प्रभारी जितेंद्र सिंह किसी को शिकायत नहीं की.''

    उन्होंने कहा, ''जब अंगकिता ने दो दिन पहले इस मामले को लेकर ट्वीट किया तब जाकर ये बातें सामने आई. मुझे संदेह है कि अंगकिता ने सही चैनल के जरिए इस मामले को पार्टी आलाकमान के सामने उठाया होगा. लिहाजा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अंगकिता से उनके आचरण के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है और उनका जवाब भी आया है. इस बारे में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे उसकी जानकारी प्रदेश प्रभारी देंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अंगकिता का आरोप है कि असम के प्रभारी नियुक्त किए गए भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव वर्धन यादव ने भी उनके साथ गलत व्यवहार किया और एक तरह से पार्टी के काम में उन्हें अहमियत देना बंद कर दिया.

    इससे पहले अंगकिता ने एक ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी को भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू में श्रीनिवास बीवी द्वारा उत्पीड़न करने की बात से अवगत कराया था, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

  4. सत्यपाल मलिक को सीबीआई का नोटिस, पढ़िए क्या दिया उन्होंने जवाब?

    सत्यपाल मलिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को कथित इंश्योरेंस घोटाला मामले में कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए नोटिस जारी किया है.

    मलिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि सीबीआई ने 'कुछ स्पष्टीकरण' के लिए अकबर रोड के अपने गेस्ट हाउस में बुलाया है.

    मलिक ने कहा, ''उन्हें कुछ चीजें जाननी हैं, जिसके लिए मुझे बुलाया है. मैं राजस्थान जा रहा हूं इसलिए मैंने उन्हें बता दिया है कि मैं 27-29 अप्रैल के बीच उपलब्ध रहूंगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुछ दिन पहले सत्यपाल मलिक ने न्यूज़ वेबसाइट 'द वायर' के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को इंटरव्यू दिया था.

    सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में क्या कहा था:

    इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले के लिए न सिर्फ़ केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार बताया बल्कि भ्रष्टाचार को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

    भ्रष्टाचार पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर और गोवा का राज्यपाल रहते हुए उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने उठाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

    सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के क़रीबी लोग उनके पास जम्मू-कश्मीर में दलाली का काम लेकर आए, जिसमें उन्हें 300 करोड़ रुपये का ऑफ़र था. इस काम को करने से उन्होंने मना कर दिया. सत्यपाल मलिक ने कहा, "मैं सेफ़ली कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफ़रत नहीं है."

    सत्यपाल मलिक

    सत्यपाल मलिक के कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग हुई, जिसके बाद राज्य का सारा एडमिनिस्ट्रेशन उनके हाथ में आ गया. इसी दौरान पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया.

    नवंबर 2019 से अगस्त 2020 तक वे गोवा के और अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक वे मेघालय के राज्यपाल रहे.

  5. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ और फ़ाइनल मैच कब और कहां खेले जाएंगे, बीसीसीआई ने बताया

    आईपीएल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आईपीएल ट्रॉफी

    आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ मुकाबले और फ़ाइनल मैच कब और कहां खेले जाएंगे, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.

    बीसीसीआई के मुताबिक पहला क्वालिफ़ायर मैच- 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. उसके बाद एलिमिनेटर मैच 24 मई को चेन्नई में होगा.

    इसके बाद दूसरा क्वालिफायर मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

    वहीं आईपीएल का फ़ाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में आयोजित होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. दिल्ली के साकेत कोर्ट में गोलीबारी, केजरीवाल ने साधा एलजी पर निशाना

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साकेत कोर्ट में एक महिला को गोली मारने की घटना को लेकर उप राज्यपाल वी के सक्सेना पर निशाना साधा है.

    इस पर अभी एलजी की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    एलजी और केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ''दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और अगर नहीं संभलता है तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    साकेत कोर्ट में गोलीबारी में एक महिला घायल हो गई.

    केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए पूछा, '' एलजी साहिब, ये हमारी दिल्ली में क्या हो रहा है.''

    पुलिस ने इस मामले में बताया है कि एम राधा नाम की महिला को पेट में और हाथ में गोली लगी थी, उनकी हालत अब स्थिर है. इस मामले में अभियुक्त एक वकील है. अभियुक्त ने महिला के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था.

    आप के मुख्य प्रवक्ता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट में कहा, '' एलजी साब के दो ही काम हैं - पुलिस और डीडीए. नये एलजी साब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं. पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को शर्मनाक बताया.

  7. दिनभर: नरोदा गाम फ़ैसला, क्या कह रहे हैं पीड़ित परिवार?

  8. CSKvsSRH : चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी चुनी

    महेंद्र सिंह धोनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी

    आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

    यह मैच चेन्नई के मैदान खेला जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 में अभी तक पांच मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच जीतकर वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है.

    वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने पांच मैचों में से दो मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में 9वें नंबर हैं.

    आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार से हैं.

    चेन्नई सुपर किंग्स- डेवन कॉन्‍वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, आकाश सिंह

    इंपैक्ट प्लेयर: अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगारगेकर, शेख़ रशीद

    सनराइज़र्स हैदराबाद- हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक

    इंपैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, टी नटराजन, सनविर सिंह, ग्लेन फ़िलिप्स, मयंक डागर

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ज्ञानवापी मस्जिद मामला: वजू़ के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा का आश्वासन, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा,

    ज्ञानवापी मस्जिद

    इमेज स्रोत, SAMEERATMAJ MISHRA/BBC

    सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि वाराणसी के ज़िला प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के अहाते में वज़ू के लिए पर्याप्त पानी मुहैया करवाया है.

    सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डॉ. डी.वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा वाली बेंच अंजुमन इंतज़ामिया मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

    याचिका में कहा गया था कि रमजान के महीने में मस्जिद के भीतर 'वज़ू' की व्यवस्था हो.

    इस पर वाराणसी प्रशासन की ओर से पेश होते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि जिला कलेक्टर ने जिस स्थान पर कथित तौर पर शिवलिंग मिला था, उससे 70 मीटर की दूरी शौचालय की व्यवस्था की है.

    तुषार मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ता परिसर के भीतर टॉयलेट्स की व्यवस्था की मांग कर रहे थे लेकिन ऐसा संभव नहीं है.

    उन्होंने कहा कि वज़ू परिसर में किया जा सकता है और वहां से 70 मीटर की दूरी पर टॉयलेट्स की व्यवस्था है.

    मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन पानी से भरे ड्रम की व्यवस्था करेगा ताकि नमाज पढ़नेवालों को कोई दिक्कत न हो.

    इससे पहले की सुनवाई में क्या हुआ था

    इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी के कलेक्टर को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 'वज़ू' की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया था.

    कोर्ट ने अपने आदेश में वाराणसी ज़िला प्रशासन और इस मामले से संबंधित अन्य पक्षकारों को एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया था. याचिका में उस स्थान के नज़दीक वज़ू की अनुमति मांगी गई थी, जो कि कथित तौर पर शिवलिंग के नज़दीक है.

    ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करनेवाली अंजुमन इंतज़ामिया मस्जिद प्रबंधन समिति ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता हुज़ैफ़ा अहमदी के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी.

    वरिष्ठ वकील अहमदी ने कहा था कि फ़व्वारे वाले स्थान पर पहले वज़ू किया जाता था और उसी स्थान के नज़दीक वॉशरूम थे. लेकिन पिछले साल उस स्थान को सुरक्षित करने के आदेश के बाद, उसे सील कर दिया गया.

  10. सूडान हिंसा में फंसे भारतीयों की स्थिति पर पीएम मोदी ने की बैठक, क्या हुई बात?

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सूडान हिंसा में प्रभावित भारतीयों की स्थिति जानने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की. सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, वायु सेना और नौसेना के प्रमुखों, विदेश और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों समेत राजनयिकों ने इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया.

    विदेश मंत्री जयशंकर अभी गयाना के दौरे पर हैं.

    भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि सूडान में स्थिति 'बेहद तनावपूर्ण' है और वे भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसमें उन्हें वहां से बाहर निकालने की संभावित योजना भी शामिल है.

    सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लगातार गोलीबारी और बमबारी के बीच 100 से अधिक भारतीयों के फँसे होने का अनुमान है.

    सूडान में फँसे दक्षिणी राज्य कर्नाटक के कुछ भारतीयों से बीबीसी ने बातचीत की, इस बातचीत के दौरान भारी गोलीबारी सुनी जा सकती थी. भारतीय दूतावास के मुताबिक़ सूडान में 181 भारतीय नागरिक फँसे हुए हैं.

    सूडान में हिंसा

    इमेज स्रोत, MAXAR TECHNOLOGIES

    सूडान में फंसे भारतीय कौन?

    कर्नाटक में हक्की-पिक्की जनजाति के अधिकांश लोग अपने हर्बल और आयुर्वेदिक अर्क को स्थानीय लोगों को बेचने के लिए सूडान जाते हैं.

    इनमें से ज़्यादातर पाउडर को गैस्ट्रिक समस्याओं या सिरदर्द ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

    वे बालों के लिए तेल भी बेचते हैं जो बालों को झड़ने से रोकता है.

    सूडान में हिंसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सूडान में क्यों हो रही हैं हिंसा

    • बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे सूडान की सेना और अर्धसैनिक बल 'रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स' के बीच 24 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की गई थी.
    • ख़ार्तूम में लड़ाई का ये छठा दिन है और अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग शहर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं.
    • शहर के अधिकांश इलाकों में लोग अपने घरों में क़ैद हैं. इनमें कई विदेशी नागरिक भी हैं.
    • भारतीय दूतावास के मुताबिक़ सूडान में 181 भारतीय नागरिक फँसे हुए हैं.
    • सूडान में नागरिक सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने की माँग को लेकर 2021 से ही संघर्ष चल रहा है.
    • मुख्य विवाद सेना और अर्धसैनिक बल 'आरएसएफ' के विलय को लेकर है.
    • ताज़ा हिंसा कई दिनों के तनाव के बाद हुई. आरएसएफ के जवानों को ख़तरा मानते हुए सेना ने पिछले सप्ताह इनकी तैनाती के लिए नई व्यवस्था शुरू की.
    • अक्तूबर 2021 में नागरिकों और सेना की संयुक्त सरकार के तख्तापलट के बाद से ही सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने हैं.
    • सूडान की वायु सेना ने 60 लाख से अधिक आबादी वाले खार्तूम में हवाई हमले किए हैं, जिसमें नागरिकों के हताहत होने की आशंका है.
  11. गुजरात दंगों के दौरान नरोदा गाँव में आख़िर हुआ क्या था?

    बाबू बजरंगी और माया कोडनानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबू बजरंगी और माया कोडनानी

    अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को 2002 में नरोदा गाँव नरसंहार के मामले में अभियुक्त बनाए गए 68 लोगों को बरी कर दिया है.

    इनके ख़िलाफ़ दंगा भड़काने, अवैध ढंग से भीड़ जुटाने और आपराधिक साज़िश रचने जैसे आरोप लगाए गए थे.

    इन अभियुक्तों में सबसे बड़ा नाम पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता माया कोडनानी का है, जिन्हें नरोदा पाटिया दंगे में भी दोषी ठहराया गया था.

    इस मामले में कुल 86 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

    पढ़िए पूरी कहानी-

  12. गोधरा कांड में आठ दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, पढ़िए अदालत ने क्या कहा,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात के गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले के आठ दोषियों को जमानत दे दी.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें यह राहत अपराध में उनकी भूमिका और अब तक जेल में काटी गई सजा के आधार पर दी जा रही है.

    सुप्रीम कोर्ट ने चार अन्य दोषियों की जमानत याचिका पर अपराध में उनकी भूमिका को देखते हुए विचार करने से इनकार कर दिया.

    ये दोषी मौत की सजा का सामना कर रहे हैं.

    इस मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा कर रहे थे.

    क्या हुआ था गोधरा में

    27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे को गोधरा स्टेशन पर आग लगा दिया गया था.

    उस आग में 59 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर अयोध्या से लौट रहे हिंदू कारसेवक थे.

    इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क गए थे जिनमें 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

    राज्य के उस वक्त के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूर्व नियोजित घटना का नाम दिया था.

  13. ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने दिया इस्तीफ़ा, ये है वजह

    ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके ख़िलाफ कर्मचारियों ने 'बुली' यानी परेशान करने का आरोप लगाया था और इसकी जांच चल रही थी.

    हालांकि, राब आरोपों से इनकार करते आ रहे हैं और कहते रहे हैं कि कर्मचारियों के साथ उनका व्यवहार 'पेशेवराना' रहा है.

    उन्होंने ट्विटर पर इस्तीफ़े की कॉपी पोस्ट की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने अपने इस्तीफ़े में कहा है कि वे जांच के परिणाम को स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं.

    वो एक मंत्री के तौर पर अपने व्यवहार को लेकर आठ औपचारिक शिकायतों की जांच का सामना कर रहे थे.

    प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ डोमिनिक राब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इससे पहले विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर आरोप लगा रही थीं कि वो उप प्रधानमंत्री के बारे में निर्णय लेने में देरी कर रहे हैं.

  14. यूट्यूबर मनीष कश्यप के ख़िलाफ़ एनएसए पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मदुरै सेंट्रल जेल से न करें शिफ्ट

    मनीष कश्यप

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनीष कश्यप को सुनवाई के लिए ले जाती पुलिस

    सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा है कि वो यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरै सेंट्रल जेल से शिफ़्ट न करे.

    मनीष कश्यप को तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले का कथित फेक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने मनीष कश्यप की याचिका की सुनवाई करते हुए तमिलनाडु और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया.

    कश्यप ने एनएएसए के तहत हिरासत में रखे जाने का विरोध किया था.

    बेंच ने कहा, ''हमारा ये निर्देश है कि याचिकाकर्ता को मदुरै सेंट्रल जेल से शिफ़्ट न किया जाए''.

    अब मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

    मनीष कश्यप के वकील दुष्यंत दवे ने कहा है कि उनके मुवक्किल के ख़िलाफ़ एनएसए लगाया गया है.

    कश्यप के ख़िलाफ़ तमिलनाडु में छह और बिहार में तीन एफ़आईआर दर्ज की गई हैं.

    इस पर चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ''उनके ख़िलाफ़ एनएसए?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

    तमिलनाडु सरकार की ओर पेश होते हुए सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का फ़ेक वीडियो बनाया था.

  15. रूस के लड़ाकू विमान ने अपने ही शहर पर गिरा दिया बम

    रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के एक लड़ाकू विमान ने ग़लती से अपने ही शहर पर बम गिरा दिया है.

    रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

    मंत्रालय के मुताबिक़, यूक्रेन की सीमा से सटे रूसी शहर बेलगोरोद पर उसके ही विमान ने बम गिरा दिया.

    क्षेत्रीय गवर्नर वेयच्स्लाव ग्लादकोव ने बताया है कि इस धमाके से सिटी सेंटर में 20 मीटर गहरा गड्ढा हो गया है.

    इस धमाके में दो महिलाएं घायल हो गईं और कई भवनों को नुकसान पहुंचा है.

    मंत्रालय ने कहा कि एसयू - 34 लड़ाकू विमान ने ग़लती से बम गिरा दिया.

    ये घटना गुरुवार की है और इसकी जांच शुरू हो गई है.

    रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सोशल मीडिया पर जारी फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि इस धमाके से कुछ अपार्टमेंट्स को नुकसान पहुंचा है.

    बेलगोरोद यूक्रेन की सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर है और इसकी आबादी 3,70,000 है.

    ये यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव के उत्तर में है.

    लोग यहां यूक्रेनी सेना की बमबारी के डर के साये में जी रहे हैं.

    हालांकि, रूसी विमान शहर के ऊपर से यूक्रेनी सीमा की ओर जाते दिखे हैं.

  16. सुप्रीम कोर्ट बिहार में जाति सर्वे के ख़िलाफ़ याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार

    बिहार

    सुप्रीम कोर्ट ने जाति सर्वे कराने के बिहार सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई की मंज़ूरी दे दी है.

    शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह इस पर 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की याचिका को मंज़ूर कर लिया.

    याचिका दायर करने वाले वकील ने कहा कि बिहार सरकार 15 अप्रैल को जाति सर्वे शुरू कर चुकी है और ये 15 मई को ख़त्म भी हो जाएगा. इस पर बेंच ने कहा कि वो इस मामले को 28 अप्रैल की सुनवाई सूची में डाल देगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने जाति सर्वे कराने के बिहार सरकार के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया था.

    उस वक़्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि याचिकाएँ सुनवाई के लायक नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि याचिका दायर करने वाले चाहें तो संबंधित उच्च न्यायालयों में जा सकते हैं.

  17. योगी आदित्यनाथ, ममता, नीतीश, सचिन और अमिताभ समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट में आया ये बदलाव

    ट्विटर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. जिन अकाउंट ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए पेमेंट नहीं किए थे, उनके ब्लू टिक हटा दिए गए हैं.

    ट्विटर को ख़रीदने के बाद इसके मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए पैसे लेने का ऐलान किया था.

    गुरुवार को लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाते ही भारत में कई नेताओं, अभिनेताओं और दूसरे सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक हट गए.

    योगी

    इमेज स्रोत, @myogiadityanath

    जिन एक्टर्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटे हैं उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान आयुष्मान खुराना रवीना टंडन शामिल हैं.

    नेताओं में राहुल गांधी, नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, अरविंद केजरीवाल, दिग्विजय सिंह, भगवंत मान, मनोज सिन्हा, भूपेंद्र पटेल के ट्विटर अकाउंट शामिल हैं.

    जिन खिलाड़ियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है उनमें सतिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, सानिया मिर्जा, एमसी मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, अश्वनी पोनप्पा, किदांबी श्रीकांत जैसे नाम शामिल हैं.

    मस्क ने 12 अप्रैल को कहा था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक हटने लगेंगे.

    उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को ब्लू टिक लेना है, तो उन्हें 'ट्विटर ब्लू' का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. यानी मासिक शुल्क देने पर ही यूजर्स का ब्लू टिक जारी रहेगा.

  18. नरोदा नरंसहार पर कपिल सिब्बल ने कहा- क़ानून के शासन का जश्न मनाएँ या इसके ख़ात्मे पर निराश हों

    कपिल सिब्बल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नरोदा ग्राम नरसंहार मामले पर कोर्ट के फ़ैसले को लेकर टिप्पणी की है. कपिल सिब्बल ने इस पर ट्वीट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- नरोदा ग्राम: 12 साल की एक लड़की समेत हमारे 11 नागरिक मारे गए. 21 साल बाद 67 अभियुक्त बरी क्या हमें क़ानून के शासन का जश्न मनाना चाहिए या इसके ख़त्म हो जाने पर निराश होना चाहिए.

    माया कोडनानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दो दशक से भी ज़्यादा समय के बाद गुजरात की एक अदालत ने नरोदा नरसंहार के मामले में सभी 67 अभियुक्तों को बरी कर दिया. इनमें गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी शामिल हैं. इस नरसंहार में 11 मुसलमानों की हत्या कर दी गई थी.

  19. LIVE: नरोदा गांव नरसंहार मामले में माया कोडनानी समेत सभी बरी. नरोदा के कुम्हारगांववास से बीबीसी संवाददाता तेजस वैद्य.

  20. रिंकू सिंह पर क्यों आगबबूला हैं युवराज सिंह

    रिंकू सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के स्टार बल्लेबाज़ रहे युवराज सिंह ने आईपीएल में कोलकाता की टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जताई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुरुवार को आईपीएल के इस सीज़न में पहली जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइ़डर्स को हराया. युवराज सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाज़ी पर निराशा जताई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोलकाता की टीम दिल्ली के ख़िलाफ़ 20 ओवरों में सिर्फ़ 127 रन ही बना पाई थी. युवराज सिंह ने मनदीप और रिंकू सिंह की बल्लेबाज़ी को लेकर भी टिप्पणी की है.

    एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है- मनदीप और रिंकू सिंह की बल्लेबाज़ी से ख़ुश नहीं हूँ. आपका आत्मविश्वास भले ही कितना भी अधिक हो, आपको पार्टनरशिप के लिए रिस्क को कम करना चाहिए था. जब विकेट गिर रहे हों, आपको 15वें ओवर तक वनडे की मानसिकता से खेलने की ज़रूरत है.

    युवराज सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मनदीप सिंह और रिंकू सिंह दोनों को दिल्ली के अक्षर पटेल ने आउट किया. ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह इस मैच में सिर्फ़ छह रन बना पाए, जबकि मनदीप सिंह ने 12 रन बनाए. कुछ दिन पहले ही पिछले साल की चैम्पियन गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ मैच में रिंकू सिंह ने आख़िरी ओवर में पाँच छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.