बिहार: बालू माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला, घसीटे जाने का वीडियो वायरल

बिहार पुलिस ने बताया है कि इस मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापे की कार्रवाई की जा रही है.

लाइव कवरेज

कुमारी स्नेहा and दीपक मंडल

  1. बिहार: बालू माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला, घसीटे जाने का वीडियो वायरल,

    बिहटा में महिला खनन अधिकारी पर हमला

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार की राजधानी पटना के बिहटा इलाक़े में बालू से लदे ओवर लोडेड ट्रक की जांच के दौरान एक महिला अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महिला अधिकारी खनन विभाग से जुड़ी हुई हैं.

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग महिला अधिकारी पर हमला करते और उन्हें घसीटते दिखे हैं.

    कथित तौर पर अवैध खनन में जुटे बालू माफिया पहले भी अधिकारियों का निशाना बनाते रहे हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी लगते रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    बिहार पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    ये घटना उस समय हुई जब बिहटा थाना क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक की जांच की जा रही थी.

    पुलिस ने बताया है कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस वालों पर असमाजिक तत्वों के हमले का यह पहला मामला नहीं है.

    बिहार में पहले भी अवैध खनन को लेकर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों पर ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं. बीबीसी ने इस मामले में पटना पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन पुलिस से संपर्क नहीं हो सका है.

  2. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पर जांच का घेरा, मामले का पत्नी अक्षता से क्या है रिश्ता

    ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

    इमेज स्रोत, ANI

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की संसदीय मानकों की निगरानी करने वाले कमिश्नर जांच कर रहे हैं.

    ये मामला कथित तौर पर हितों की जानकारी नहीं देने से जुड़ा है.

    बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक ये जांच एक चाइल्डकेयर फर्म से जुड़ी है. इसमें पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के शेयर हैं.

    कमिश्नर जांच के जरिए ये तय करते हैं कि क्या एक सांसद ने नियम तोड़े हैं?

    प्रधानमंत्री कार्यालय, डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि वे जांच कमिश्नर को जांच में सहयोग करेंगे और ये बताएंगे कि सारी जानकारियां निष्पक्ष तरीके से दी गई हैं.

    पिछले महीने सुनक को एक चाइल्ड केयर एजेंसी 'कोरू किड्स' को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा था.

    ऐसा कहा जा रहा है कि बजट की नई नीति के अनुसार इस चाइल्ड केयर एजेंसी को फ़ायदा पहुंच सकता है.

    सुनक ने 28 मार्च को जब संसदीय समिति के समक्ष चायल्डकेयर पॉलिसी की सुनवाई हो रही थी तब अक्षता मूर्ति के कोरू कीड्स से संपर्क का जिक्र नहीं किया था.

  3. पुतिन की आलोचना करने वाले रूसी राजनीतिक कार्यकर्ता को 25 साल की जेल

    रूस के विपक्षी राजनीतिक कार्यकर्ता कारा मुर्ज़ा को 25 साल की सजा

    इमेज स्रोत, AFP

    इमेज कैप्शन, रूस के विपक्षी राजनीतिक कार्यकर्ता कारा मुर्ज़ा

    रूस के विपक्षी राजनीतिक कार्यकर्ता कारा मुर्ज़ा को देशद्रोह और यूक्रेन युद्ध की आलोचना करने समेत अन्य आरोपों के संबंध में 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

    रूसी-ब्रितानी पूर्व पत्रकार उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करने की वजह से जेल जाना पड़ा है या रूस छोड़कर ही जाना पड़ा.

    उन्होंने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों से इनकार किया है और मुकदमे की निंदा की है. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था, ''मैंने जो कुछ कहा वो सच है. मुझे किसी भी शब्द का पश्चाताप नहीं है. मुझे गर्व है.''

    41 वर्षीय मुर्ज़ा उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने मानवाधिकार उल्लंघनों और भ्रष्टाचार के लिए रूसी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पश्चिमी सरकारों को मनाया था.

    मुर्ज़ा को एक साल पहले मॉस्को में गिरफ़्तार किया गया था.

    उस समय तो उन्हें महज एक पुलिस अधिकारी की आज्ञा न मानने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया लेकिन वे हिरासत में लिए गए तो उन पर गंभीर आरोप लगाए गए.

    उन पर चल रहा मुकदमा मुख्य रूप से पिछले साल अमेरिका में दिए गए भाषण पर आधारित है. जहां उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में आवासीय इलाकों, '' मैटरनिटी अस्पतालों और स्कूलों' पर बमबारी कर रूस यूद्ध अपराध कर रहा है. हालांकि, रूस इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

  4. छत्तीसगढ़: बीरनपुर हिंसा मामले में आठ गिरफ़्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए,

    बीरनपुर

    इमेज स्रोत, ALOK PUTUL/BBC

    छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गाँव में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

    गिरफ्तार लोगों में कोई भी प्रभावित गाँव का नहीं है.

    गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इसके अलावा आगज़नी की घटना में शामिल पाँच लोगों को भी गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सात दिनों तक चली जाँच के बाद पुलिस ने इन सभी को गिरफ़्तार किया है. अभियुक्तों को सोमवार को ही स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

    ग़ौरतलब है कि इस महीने की आठ तारीख़ को बीरनपुर गाँव में साइकिल से रास्ता देने को लेकर बच्चों का आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद गाँव के 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दिन 11 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था.

    पिछले सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने जब छत्तीसगढ़ बंद किया, उस दौरान भी कई इलाकों में हिंसक घटनाएँ हुईं.

    यहां तक कि बीरनपुर गांव में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद भी, आईजी की उपस्थिति में एक घर को आग के हवाले कर दिया गया. पड़ोस के चचानमेटा गांव में दो घरों और वेल्डिंग की दुकान में आग लगा दी गई.

    इसके बाद मंगलवार को इसी गांव की सीमा से लगे कोरवाय में 55 साल के मोहम्मद रहीम और 35 साल के उनके बेटे ईदुल का रक्तरंजित शव मिला था. पुलिस ने इन दोनों की हत्या के मामले में ईनाम भी घोषित किया था.

    इसके बाद सोमवार को इस मामले में आठ लोगों की गिरफ़्तारी हुई.

  5. राजस्थान: विधायकों से फ़ीडबैक ले रहा प्रदेश कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व,

    विधायकों से वन टू वन फीडबैक ले रहा प्रदेश कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    इमेज कैप्शन, विधायकों से वन टू वन फीडबैक ले रहा प्रदेश कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व

    राजस्थान कांग्रेस में लगातार जारी अंदरूनी कलह के बीच प्रदेश कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व विधायकों से फ़ीडबैक ले रहा है.

    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायकों से वन टू वन बातचीत कर रहे हैं.

    तीन दिन तक कांग्रेस विधायक और सरकार समर्थक विधायकों से फ़ीडबैक लिया जाएगा.

    राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा, "पहले दिन अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालौर ज़िलों के विधायकों से बातचीत की जा रही है.

    8 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर के विधायकों को बुलाया गया है.

    जबकि, अंतिम दिन 20 अप्रैल को 2023 को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुन्झुनूं ज़िलों के विधायकों को चर्चा के लिए बुलाया गया है.

    विधायकों से वन टू वन फीडबैक ले रहा राज्य कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena

    इमेज कैप्शन, विधायकों से वन टू वन फीडबैक ले रहा राज्य कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व

    इस दौरान विधायकों से उनके क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों और पार्टी के बारे में बातचीत की जाएगी. 19 अप्रैल को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है.

    इसमें कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों से लेकर, सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक समेत मंडल अध्यक्ष तक के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बीते दिनों हुए विवाद के बाद विधायकों से फीडबैक ले कर इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी.

    सुखजिंदर सिंह रंधावा का पायलट के अनशन के दौरान जयपुर आना प्रस्तावित था. लेकिन, रणनीति में बदलाव करते हुए अब वह विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं.

  6. दिनभर: अतीक़ अहमद और अशरफ़ हत्याकांड से जुड़े अनसुलझे सवाल

  7. #IPL2023: आरसीबी ने टॉस जीता, धोनी की सीएसके करेगी बल्लेबाज़ी

    महेंद्र सिंह धोनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी

    आईपीएल 2023 का 24वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है.

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है. दोनों टीमें इस सीजन में अब तक खेले गए पांच मैचों में से दो जीती हैं.

    पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स छठे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें पायदान पर है.

    RCB पर भारी CSK

    ये मैच चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 30 मैच खेले गए हैं. इनमें से 19 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने तो 10 मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते हैं.

    वहीं एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था. बात अगर पिछले 10 मैचों की करें तो यहाँ 7 जीत के साथ चेन्नई बहुत आगे है.

  8. गुजरात के आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया गिरफ़्तार, बाद में मिली बेल

    आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया गिरफ़्तार लेकिन बाद में मिली बेल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया

    गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया को सोमवार को सूरत क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उन्हें बेल मिल गई.

    पिछले साल सितंबर में इटालिया ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ''गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है. बीजेपी का अब बस एक मक़सद है कि किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए. एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग.''

    गोपाल इटालिया को ऐसे समय में हिरासत में लिया गया जब एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ की थी.

    वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं.

  9. अतीक़ हत्याकांड के अभियुक्तों को सुरक्षा कारणों से यूपी की दूसरी जेल भेजा गया

    अतीक़ अहमद पर हमला करनेवालों को सुरक्षा कारणों से यूपी के दूसरे जेल भेजा गया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अतीक़ अहमद की हत्या के अभियुक्त

    गैंगस्टर से नेता बने अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ पर हमला करने वाले अभियुक्तों को सुरक्षा कारणों से उत्तर प्रदेश के नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल भेजा गया.

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी के पूर्व सांसद और माफ़िया अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई.

    ये तब हुआ जब वो पुलिस की कस्टडी में थे और उन्हें रूटीन चेकअप लिए कॉल्विन अस्पताल ये जाया जा रहा था.

    बीते सप्ताह ही उनके बेटे असद अहमद का उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने 'एनकाउंटर' किया था.

    अभियुक्तों-सनी सिंह, अरुण मौर्य, लवलेशन तिवारी- को प्रयागराज के नैनी जेल से प्रतापगढ़ की जेल भेजा गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ऐसे इंटेलिजेंस इनपुट थे कि इन तीनों पर नैनी जेल में हमला हो सकता है.

    रविवार को इन तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

    इस मामले में दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़, हमलावर लवलेश, सनी, और अरुण - तीनों "अतीक़ और अशरफ़ की गैंग का सफ़ाया करके प्रदेश में अपने नाम की पहचान बनाना चाहते थे."

    यूपी सरकार ने पूरे मामले की न्यायिक जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.

  10. वाराणसी कलेक्टर ज्ञानवापी मस्जिद में वज़ू की व्यवस्था के लिए सभी पक्षों के साथ बैठक बुलाएं: सुप्रीम कोर्ट,

    वाराणसी कलेक्टर ज्ञानवापी मस्जिद में वज़ू की व्यवस्था के लिए सभी पक्षों के साथ बैठक बुलाएं

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ज्ञानवापी मस्जिद परिसर

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए वाराणसी के कलेक्टर को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 'वज़ू' की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.

    कोर्ट ने अपने आदेश में वाराणसी ज़िला प्रशासन और इस मामले से संबंधित अन्य पक्षकारों को कल एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.

    अदालत ने यह निर्देश ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर दिया है. समिति ने रमज़ान के दौरान वज़ू की उचित व्यवस्था को लेकर याचिका दायर की थी.

    सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की एक बेंच ने यह आदेश दिया. इस बेंच में जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी परदीवाला भी शामिल हैं.

    आदेश में कहा गया, ''हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के ज़िला कलेक्टर एक बैठक बुलाएं और रमज़ान के महीने में वज़ू की सुविधाओं की व्यवस्था करने की ज्ञानवापी मस्जिद समिति के आग्रह पर विचार करें.''

    वाराणसी कलेक्टर ज्ञानवापी मस्जिद में वज़ू की व्यवस्था के लिए सभी पक्षों के साथ बैठक बुलाएं: सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वज़ू

    ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करनेवाली अंजुमन इंतज़ामिया मस्जिद प्रबंधन समिति ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता हुज़ैफ़ा अहमदी के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी.

    याचिका में उस स्थान के नज़दीक वज़ू की अनुमति मांगी है, जो कि कथित तौर पर शिवलिंग के नज़दीक है.

    वरिष्ठ वकील अहमदी ने कहा कि फ़व्वारे वाले स्थान पर पहले वज़ू किया जाता था और उसी स्थान के नज़दीक वॉशरूम थे. लेकिन पिछले साल उस स्थान को सुरक्षित करने के आदेश के बाद, उसे सील कर दिया गया.

    पिछले साल ऐसा दावा किया गया था कि वहां एक 'शिवलिंग' मिला है.

    उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश होते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वज़ू के पानी के लिए व्यवस्थाएं हैं.

    मेहता ने कहा कि एक तरफ़ का प्रवेश एक पक्ष के अनुसार फ़व्वारा है जबकि दूसरे के अनुसार वह शिवलिंग है, ऐसे में परेशानियां हो सकती हैं.

    अहमदी ने कहा कि मस्जिद वाला पक्ष मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था से भी संतुष्ट है. जबकि मेहता ने चिंता व्यक्त की कि मोबाइल टॉयलेट से परिसर की पवित्रता प्रभावित हो सकती है और ऐसे में अधिकारी को सारी चीज़ों को ध्यान में रखकर फ़ैसला लेना होगा.

    पिछले साल, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का निरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद ये दावा किया गया कि परिसर में 'शिवलिंग' मिला है. इसको लेकर स्थानीय अदालत ने उस स्थान को तत्काल सील करने के आदेश दिए थे.

  11. अतीक़ हत्याकांड के अभियुक्तों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जारी किया बयान

    अभियुक्त

    इमेज स्रोत, ANI

    अतीक़ हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों के विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल से जुड़े होने के दावों को वीएचपी ने ख़ारिज किया है.

    वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि जो भी बातें फैलाई जा रही हैं वो झूठ हैं.

    उन्होंने कहा, “विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भारत के संविधान और क़ानून के अंतर्गत काम करते हैं. क़ानून अपने हाथ में लेना ऐसी हमारी सोच कभी नहीं रही.”

    “हमने ठीक से पता लगाया है कि जो तीनों अभियुक्त हैं इनमें से किसी का भी विश्व हिंदू परिषद या बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है. ये जो फैलाया जा रहा है ये झूठ है और हमको विश्वास है कि आगे जो जांच होगी उसमें सारा सच सामने आ जाएगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. ज़हरीली शराब से मौतों पर नीतीश का रुख़ पलटा, मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपये देंगे

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार में ज़हरीली शराब पीकर होने वाली मौतों पर मुआवज़ा देने से इनकार करते आए सीएम नीतीश कुमार के रुख़ में तब्दीली आई है.

    सोमवार को उन्होंने कहा कि ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

    ये मदद सीएम रिलीफ फंड से दी जाएगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''अब तक ज़हरीली शराब से जितने लोग मारे गए हैं उनके परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी.''

    हाल में मोतिहारी में ज़हरीली शराब पीने से हुई संदिग्ध मौतों के बाद इसका ऐलान किया है.

    सीएम ने कहा, ''राज्य में उन्होंने शराबबंदी के काफी प्रयास किए. एक लंबा कार्यक्रम चला. इसके बावजूद ज़हरीली शराब से होने वाली मौतें दुखद है. जब भी ऐसी मौतें होती हैं उन्हें तकलीफ होती है. लिहाज़ा उन लोगों की मदद की जाएगी.''

  13. समलैंगिक विवाह के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिखाया कड़ा रुख़,

    सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    केंद्र सरकार ने समलैंगिक शादियों को मान्यता देने पर विचार करने वाली याचिकाओं का विरोध किया है.

    केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि समलैंगिक शादियों को मान्यता देना 'कानून की एक पूरी शाखा का आभासी न्यायिक पुनर्लेखन' होगा.

    सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डॉ. डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष पेश हुए.

    केंद्र सरकार ने तर्क किया, ''समलैंगिक शादियों को मान्यता देने के फ़ैसले का मतलब क़ानून की एक पूरी शाखा का आभासी न्यायिक पुनर्लेखन होगा. कोर्ट को इस तरह के आदेशों को देने से बचना चाहिए.'' यह मौजूदा कानूनों के अनुरूप नहीं होगा.

    परेड

    इमेज स्रोत, ANI

    मेहता ने इस मामले में दायर अन्य याचिकाओं को भी कल के लिए सूचीबद्ध करने की अपील की.

    गुजरात के लिए पेश होने वाले वकील ने कहा कि गुजरात सरकार ने भी इसमें हस्तक्षेप आवेदन (आईए) दायर किया है और क्या उसे भी कल के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है.

    इस पर चीफ़ जस्टिस ने कहा, ''हम इसे सूचीबद्ध करेंगे. सभी राज्य सरकारों की ओर से दायर आईए को भी कल के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.''

    केंद्र सरकार ने कहा कि याचिकाएं जो शहरी अभिजात्य वर्ग के विचारों को दर्शाता हो उसकी तुलना उपयुक्त विधान से नहीं की जा सकती है क्योंकि इसमें इस विषय पर पूरे देश के विचार शामिल हैं.

    सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शादी समारोह

    बीबीसी ने केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर एप्लिकेशन को देखा है, जिसमें आगे केंद्र ने कहा है कि क्या संवैधानिक अदालत को मौजूदा विधायिका को इस तरह से व्याख्या करनी चाहिए कि यह मौजूदा विधानों के बुनियादी ताने-बाने को ही बर्बाद करता है, क्योंकि इसमें शादी का मतलब है कि एक पुरुष और स्त्री के बीच विवाह.

    चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की पांच जज की बेंच इस विषय पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

  14. अतीक़ अहमद हत्याकांड की जांच के लिए यूपी पुलिस ने एसआईटी बनाई

    अतीक़ अहमद

    इमेज स्रोत, ANI

    बाहुबली नेता अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की हत्या के मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है.

    विशेष पुलिस आयुक्त (क़ानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि एसआईटी को प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद गठित किया गया है.

    इस घटना की समय रहते जांच होने और गुणात्मक जांच सुनिश्चित करने के लिए एक तीन सदस्यों वाली सुपरवाइज़र टीम भी गठित की गई है.

    एसआईटी की अध्यक्षता अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध सतीष चंद्र करेंगे. उनके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और अपराध शाखा, विवेचना सेल ओम प्रकाश इस टीम में शामिल हैं.

  15. रमज़ान में पीरियड्स, महिलाओं ने सुनाई अपनी मुश्किलें

    वीडियो कैप्शन, रमज़ान में पीरियड्स के दौरान महिलाओं ने सुनाई अपनी मुश्किलें

    पाकिस्तान की रहने वाली फ़ातिमा अख़लाक़ कहती हैं कि वो रमज़ान के दौरान अपने पीरियड्स की बात छिपाते-छिपाते वो थक चुकी हैं.

    रमज़ान के महीने में अधिकतर मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक खाना और पानी नहीं लेते.

    लेकिन अगर कोई महिला इस महिने में पीरियड्स पर है तो उसे रोज़ा रखने से छूट होती है.

    फ़ातिमा समेत कई महिलाएं सोशल मीडिया पर रमज़ान के दौरान पीरियड्स से जुड़ी अपनी मुश्किलों पर खुलकर बोल रही हैं. देखिए यह वीडियो.

  16. शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    शराब नीति में कथित अनियमितता के मामले में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है.

    इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों ही जांच कर रहे हैं. सीबीआई के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ाई गई है जबकि ईडी के मामले में इसे 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया है.

    वहीं कोर्ट को ईडी के वकील ने बताया है कि एजेंसी इस महीने के आख़िर तक चार्जशीट फ़ाइल करेगी.

  17. पाकिस्तान में पैग़ंबर की ईशनिंदा मामले में चीनी नागरिक गिरफ़्तार

    दासू हाइड्रो

    इमेज स्रोत, TWITTER: @RADIOPAKISTAN

    पाकिस्तान के कोहिस्तान ज़िले में एक चीनी शख़्स को कथित ईशनिंदा के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

    दासू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम करने वाले इस शख़्स के ख़िलाफ़ स्थानीय पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई गयी है.

    इस शख़्स को गिरफ़्तार किए जाने की वजह आक्रोशित लोगों की भीड़ का पावर प्रोजेक्ट की साइट पर पहुंचना था.

    अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़, ये मामला चीनी शख़्स और डंपर ड्राइवरों के बीच गरमा-गरम बहस से जुड़ा हुआ है. इस बहस की वजह रमज़ान के दौरान काम की गति धीमी होना और नमाज़ के लिए छुट्टी लिया जाना था.

    चीनी शख़्स ड्राइवरों के पीछे-पीछे उस स्थान पर गया जहां वे नमाज़ पढ़ रहे थे और कथित तौर पर उन्होंने अल्लाह और इस्लाम के पैग़ंबर के ख़िलाफ़ ईशनिंदा की टिप्पणी की.

    उनकी टिप्पणी के बाद स्थानीय लोगों में ग़ुस्सा भड़क गया जिसके बाद मग़रिब की नमाज़ के समय हज़ारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और हालात तनावपूर्ण हो गए.

    प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस थाने पर पथराव किया. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद तनाव को क़ाबू में किया गया.

    दासू के कमिला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि यह 15 अप्रैल की घटना है और लोगों को मंदारिन भाषा नहीं आती है तो इस पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन 16 अप्रैल से ये ख़बर फैलनी शुरू हुई की उनकी टिप्पणी ईशनिंदा भरी है.

    इस मामले में आतंक विरोधी धाराओं और 295-सी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 295-सी के तहत पैग़ंबर के ख़िलाफ़ ईशनिंदा अपराध है जिसमें मौत की सज़ा या आजीवन कारावास हो सकती है.

    एसएचओ नसीरुद्दीन ने बताया है कि अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और इलाक़े में स्थिति शांतिपूर्ण है.

    इस मामले में चीन ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

  18. दुनिया में सबसे ज़्यादा बंदूकें इस देश में हैं

    वीडियो कैप्शन, दुनिया में सबसे ज़्यादा बंदूकें इस देश में हैं

    दुनियाभर में एक अरब से अधिक बंदूकें हैं. लेकिन इनमें से अधिकतर सेनाओं और पुलिस एजेंसियों के पास नहीं हैं बल्कि आम लोगों के पास हैं.

    हाल के महीनों में अमेरिका में बंदूक हिंसा फिर से सुर्ख़ियों में है.

    अमेरिका में आम लोगों के पास 4 करोड़ बंदूकें हैं, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है.

    इसके बाद भारत, चीन, पाकिस्तान और रूस का नंबर है.

  19. सऊदी अरामको ने चार फीसदी हिस्सेदारी सोवरेन हेल्थ फंड सनाबिल इनवेस्टमेंट्स को दी

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, REUTERS

    दुनिया की सबसे बड़ी तेल-गैस कंपनियों में से एक सऊदी अरामको ने अपनी चार फीसदी हिस्सेदारी देश के सोवरेन वेल्थ फंड सनाबिल इनवेस्टमेंट्स को दे दी है.

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रविवार को इसका ऐलान किया.

    सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा है कि पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरामको के चार फीसदी शेयर सरकार के मालिकाना हक वाले सनाबिल इनवेस्टमेंट्स को ट्रांसफर करने का ऐलान किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यह पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. अरामको में सऊदी सरकार की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है.

    अभी भी इसके पास कंपनी की 90.18 फीसदी हिस्सेदारी है. सनाबिल इनवेस्टमेंट्स हर साल लगभग तीन अरब डॉलर का प्राइवेट ट्रांजेक्शन करता है.

    सऊदी के क्राउन प्रिंस का कहना है कि उनका देश अपनी अर्थव्यवस्था की निर्भरता तेल पर खत्म करना चाहता है. ये फैसला उसी रणनीति का हिस्सा है.

  20. अपराधियों के सफ़ाए का मतलब उन्हें मार देना नहीं है: नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बाहुबली नेता अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की हत्या के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराधियों के सफ़ाए का मतलब ये थोड़े ही है कि उन्हें मार दीजिए.

    उन्होंने पत्रकारों से सवाल किया कि जेल में कोई जाएगा तो इसका मतलब है कि उसे मार दीजिए, ऐसा कोई नियम है?

    नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट तय करती है कि किस को क्या सज़ा होगी, संविधान किस लिए है.

    उन्होंने कहा कि किसी क़ैदी को पुलिस इलाज के लिए लेकर जा रही है तो पुलिस को देखना चाहिए था कि वहां पर कैसे लोग मौजूद हैं, किसी को सज़ा हुई है वो अलग मसला है लेकिन अगर आप किसी को लेकर जा रहे हैं और उसे ऐसे मार दिया जाए, ये घटना बेहद दुखद है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त