बिहार: बालू माफिया ने महिला अधिकारी पर किया हमला, घसीटे जाने का वीडियो वायरल,

इमेज स्रोत, ANI
बिहार की राजधानी पटना के बिहटा इलाक़े में बालू से लदे ओवर लोडेड ट्रक की जांच के दौरान एक महिला अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. महिला अधिकारी खनन विभाग से जुड़ी हुई हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग महिला अधिकारी पर हमला करते और उन्हें घसीटते दिखे हैं.
कथित तौर पर अवैध खनन में जुटे बालू माफिया पहले भी अधिकारियों का निशाना बनाते रहे हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप भी लगते रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बिहार पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस मामले में 44 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
ये घटना उस समय हुई जब बिहटा थाना क्षेत्र में जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक की जांच की जा रही थी.
पुलिस ने बताया है कि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस वालों पर असमाजिक तत्वों के हमले का यह पहला मामला नहीं है.
बिहार में पहले भी अवैध खनन को लेकर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों पर ऐसे हमले पहले भी हो चुके हैं. बीबीसी ने इस मामले में पटना पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन पुलिस से संपर्क नहीं हो सका है.






















