पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर देगा संयुक्त अरब अमीरात- वित्त मंत्री

संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता देने की पुष्टि की है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and शुभम किशोर

  1. अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू, 17 अप्रैल से होगा पंजीकरण,

    अमरनाथ यात्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    अमरनाथ यात्रा इस साल 1 जुलाई को शुरू होगी और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.

    इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू होगा.

    शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र तीर्थ यात्रा और पंजीकरण की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

    यात्रा अनंतनाग ज़िले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल ज़िले में बालटाल से एक साथ शुरू होगी.

    उपराज्यपाल की अध्यक्षता में एसएएसबी (SASB) की 44वीं बैठक के दौरान सदस्यों और अधिकारियों ने अमरनाथ यात्रा-2023 के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें पंजीकरण, हेलीकॉप्टर सेवाओं का प्रावधान, सेवा प्रदाता, शिविर, लंगर और यात्रियों के लिए बीमा कवर शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उपराज्यपाल ने कहा, “परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रशासन सभी आने वाले भक्तों और सेवा प्रदाताओं को सर्वोत्तम श्रेणी की स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा. तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले दूरसंचार सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा. सभी हितधारक विभाग यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आवास, बिजली, पानी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम कर रहे हैं ”.

    उपराज्यपाल ने अधिकारियों को स्वच्छता के उच्च स्तर को सुनिश्चित करने और स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यक हस्तक्षेप करने का भी निर्देश दिया.

    अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) दुनिया भर के भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा.

    यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए अमरनाथ यात्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है.

  2. पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर देगा संयुक्त अरब अमीरात- वित्त मंत्री

    संयुक्त अरब अमीरात

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता देने की पुष्टि की है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

    यह इसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से बेल आउट की शर्तों को पूरा करने के करीब ले जाता है.

    वित्त मंत्री इशाक डार ने ट्विटर पर कहा, "स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान अब संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से उक्त जमा रकम लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहा है."

    सऊदी अरब और चीन के बाद यूएई तीसरा देश है, जो पाकिस्तान की सहायता के लिए आगे आया है.

    पाकिस्तान एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.1 बिलियन डॉलर की बहुत जरूरी धनराशि का इंतजार है, जो 2019 में आईएमएफ द्वारा स्वीकृत 6.5 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज का हिस्सा है.

    सीपोर्ट ग्लोबल ईएम क्रेडिट एनालिस्ट हिमांशु पोरवाल ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "यूएई सौदा मददगार होना चाहिए क्योंकि आईएमएफ कहता रहा है कि पाकिस्तान को 'मित्र' देशों से आर्थिक मदद सुरक्षित करनी होगी."

    हालांकि संकट अभी खत्म होने से काफी दूर है. आईएमएफ कह रहा है कि वे (पाकिस्तान) कुछ चीजों का उल्लंघन कर रहे हैं. उदाहरण के लिए राजकोषीय घाटा लगभग 8.3% (जीडीपी का) अनुमान से लगभग दोगुना है.

  3. बृहस्पति ग्रह के चंद्रमाओं के लिए स्पेस मिशन शुरू हुआ

    बृहस्पति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बृहस्पति ग्रह के चंद्रमाओं के लिए अपने मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. मौसम की स्थिति के कारण गुरुवार को प्रक्षेपण रोक दिया गया था.

    एरियन 5 रॉकेट फ्रेंच गुयाना में ईएसए के स्पेसपोर्ट से स्थानीय समयानुसार 09:14 पर लॉन्च किया गया.

    जुपिटर आइसी मून्स एक्सप्लोरर (जूस) परियोजना का उद्देश्य बृहस्पति के चंद्रमाओं तक उपग्रह भेजना है, जिसमें आठ साल लगेंगे.

    अंतरिक्ष यान बृहस्पति तक पहुंचने के लिए पर्याप्त ऊर्जा देने के लिए पृथ्वी और शुक्र के चारों ओर एक गुरुत्वाकर्षण स्लिंग-शॉट तकनीक का उपयोग करेगा.

    1.4 बिलियन डॉलर की ये योजना बता सकती है कि क्या बृहस्पति के प्रमुख चंद्रमाओं - गेनीमेड, कैलिस्टो और यूरोपा पर सामान्य जीवन हो सकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. असद की मौत पर ओवैसी ने पूछा- महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया?

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद की मुठभेड़ में मौत पर कहा है कि जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए. उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई. हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं. हम किसी माफ़िया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है. आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है. अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते."

    "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं. याद रखिए 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा'. आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं. महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?"

  5. राजस्थानः नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार,

    अभियुक्त मोनू राना और गोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

    इमेज स्रोत, BBC/MOHAR_SINGH_MEENA

    नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं.

    16 फरवरी की सुबह राजस्थान के रहने वाले नासिर और जुनैद का जला हुआ शव हरियाणा के भिवानी जिले से मिला था.

    भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बीबीसी से कहा, “हमने दो अभियुक्त मोनू राना और गोगी को गिरफ्तार किया है."

    पुलिस ने दोनों पर दस हज़ार का इनाम रखा हुआ था. कथित रूप से गौरक्षकों पर दोनों को अगवा कर हत्या का आरोप है.

    इस मामले में पुलिस ने एक रिंकू सैनी नाम के एक अभियुक्त की गिरफ्तारी घटना के कुछ ही दिन बाद हरियाणा से की थी. जबकि, पुलिस ने आठ अभियुक्तों की तस्वीरें जारी की थी इनमें से दो अभियुक्त को अब गिरफ्तार किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. बीरभूम में अमित शाह की रैली, कहा- बंगाल में मोदी जी को 35 सीटें...

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में रैली की और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है. उनका एक मात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है."

    उन्होंने कहा, "दीदी से शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है. अभी-अभी एनआईए ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. अगर एनआईए ने ना पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शाह ने कहा, "बंगाल में राम नवमी को जुलूसों पर हमला हुए.अगर राम नवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? टीएमसी की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ये हिम्मत बढ़ी है. एक बार बंगाल लोक सभा चुनाव में मोदी जी को 35 सीट देकर भाजपा सरकार बनाएं. किसी की भी मजाल नहीं है बंगाल में राम नवमी के जुलूस पर हमला करने की."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर प्रेरणा और सुमिरन प्रीत कौर के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएलः कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी ली

    ईडन गार्डेंस

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    आईपीएल का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है.

    टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मैच खेले हैं. कोलकाता ने दो तो हैदराबाद ने एक मैच जीते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

    कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच हार का सामना करना पड़ा था.

    हालांकि दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर और तीसरे मुक़ाबले में रिंकू सिंह ने ज़ोरदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई.

    दूसरी तरफ़ सनराइजर्स हैदराबाद पहले मैच में जॉस बटलर की बैटिंग और युजवेंद्र चहल की गेंदबाज़ी तो दूसरे मुक़ाबले में क्रुणाल पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के आगे पस्त हो गया.

    हालांकि तीसरे मैच में मयंक मार्कंडेय की दमदार गेंदबाज़ी और राहुल त्रिपाठी की नाबाद पारी की बदौलत उसे पहली जीत मिली.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    केकेआर vs एसआरएच

    दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले गए हैं.

    इनमें से 15 में जीत हासिल कर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की आठ जीत के मुक़ाबले कहीं आगे है.

  9. अपनी पत्नी को साथ क्यों ले जाता है ये डिलिवरी ब्वॉय

    वीडियो कैप्शन, लोगों को खाना पहुंचाने इस डिलीवरी ब्वॉय शख़्स हमेशा

    आपने कई बार ऑनलाइन खाने या दूसरी चीज़ों की डिलिवरी अपने घर या ऑफ़िस में करवाई होगी. लेकिन क्या हमारी ज़िंदगी आसान करने वाले इन लोगों की ज़िंदगी आसान होती है?

    गुजरात के राजकोट के एक ऐसे डिलिवरी ब्वॉय की कहानी देखिए जो खाना डिलिवरी करने के लिए अपनी पत्नी को भी साथ ले जाते हैं.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन किया

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है.

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिला है.

    उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से ये कहना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई सीबीआई के समन से नहीं रुकेगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    संजय सिंह ने कहा, "आपके द्वारा अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को गिरफ़्तार करने, जेल भेजने और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की साज़िश उनकी आवाज़ को दबा नहीं सकेगी."

    हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल सीबीआई के समक्ष पेश होंगे.

  11. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कैसे मिलता है और क्या फ़ायदा होता है?

    वीडियो कैप्शन, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कैसे मिलता है और क्या फ़ायदा होता है?

    आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. जबकि शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा ख़त्म हो गया है.

    सोमवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टियों की नई लिस्ट जारी की जिसमें यह फेरबदल देखने के मिले.

    आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर किसी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा किस तरह मिलता है.

  12. जम्मू और कश्मीर: उधमपुर में फुटब्रिज गिरने से लगभग 40 लोग घायल,

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, MOHIT KANDHARI

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को बैसाखी मेले के दौरान एक फुटब्रिज गिरने से लगभग 40 स्थानीय लोग घायल हो गए.

    पुलिस के अनुसार, ये घटना दोपहर दो बजे के आसपास बैसाखी समारोह के दौरान चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में हुई.

    उधमपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार ने बीबीसी हिंदी को टेलीफोन पर बताया फुट ब्रिज गिरने की वजह से कम से कम 30 से 40 लोग घायल हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लोग शामिल हैं जो हादसे के समय पुल के नीचे नहा रहे थे.

    डॉ विनोद कुमार के अनुसार, हादसे के समय बड़ी संख्या में लोग पुल के ऊपर खड़े थे और कुछ लोग वहां से गुज़र रहे थे.

    हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने घायलों को चेनानी अस्पताल पहुँचाया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    डॉ विनोद कुमार ने बताया, "कुछ घायलों को उधमपुर ले जाया गया है."

    डॉ विनोद कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया कि पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी है.

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे की वजह बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ पुल पर जमा होना बताया जा रहा है.

  13. जब हज़ारों महिलाओं ने लिया साड़ी वॉकाथन में हिस्सा

    वीडियो कैप्शन, जब हज़ारों महिलाओं ने लिया साड़ी वॉकाथ में हिस्सा

    गुजरात के सूरत में साड़ी वॉकाथन का आयोजन किया गया. इस अनोखे आयोजन में लगभग 1500 महिलाओं ने हिस्सा लिया.

    साड़ी पहनी इन महिलाओं ने समाज को ख़ास संदेश भी दिया.

    देखिए वीडियो. वीडियोः धर्मेश अमीन, नीलेश भवसर और पार्थ पांड्या

  14. तेलंगाना में भीमराव आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

    आंबेडकर
    आंबेडकर
    आंबेडकर
    भीमराव आंबेडकर
    तेलंगाना में भीमराव आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
    तेलंगाना में भीमराव आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
  15. आंबेडकर जहाँ पैदा हुए, क्या है वहाँ का हाल -ग्राउंड रिपोर्ट

    अतिक्रमण की ज़मीन

    इमेज स्रोत, Neetu Singh/BBC

    इमेज कैप्शन, अतिक्रमण की ज़मीन होने की वजह से इलाके में नाली और पानी जैसी समस्याओं का विकास नहीं हो रहा है.

    संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के नाम पर सरकार करोड़ों रूपये ख़र्च करती है.

    देश-दुनिया में उत्सव मनाया जाता है. उनकी लिखी और कही बातों का ज़िक्र कर उन्हें आत्मसात करने की बात होती है लेकिन जहाँ उनका जन्म हुआ है क्या आप इनके समुदाय के लोगों के जीवन से वाक़िफ़ हैं.

    चलिए आज हम आपको डॉ भीम राव आंबेडकर की जन्मभूमि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के महू ले चलते हैं.

    उनके जन्मस्थान से महज़ दो किलोमीटर दूर 'ग़ाज़ी की चाल' नाम की बस्ती है, जहाँ ज़्यादातर परिवार महार समुदाय से हैं. यहाँ के दृश्य को देखकर आपको आश्चर्य और चिंता का भाव एक साथ आएगा.

  16. अतीक़ अहमद के बेटे असद के 'एनकाउंटर' पर यूपी एसटीएफ़ ने क्या कहा

    अभिताभ यश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यूपी एसटीएफ़ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल अभिताभ यश

    अतीक़ अहमद के बेटे असद के कथित एनकाउंटर पर उठते सवाल पर यूपी एसटीएफ़ ने कहा है कि उमेश पाल पर हमला क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर हमला सीधा हमला था.

    समाचार एजेंसी एएनआई से यूपी एसटीएफ़ के एडिशनल डायरेक्टर जनरल अभिताभ यश ने कहा, "असद और गुलाम ने जो पुलिस वालों और उमेश पाल की हत्या की थी. उनका जुर्म सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था."

    "ये हत्या क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सीधी हमला था. अगर मुख्य गवाह की इस तरह से हत्या कर दी जाएगी, तो कोई कोर्ट में गवाही की हिम्मत नहीं करेगा. पूरा न्याय तंत्र तबाह हो जाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले स्पेशल डायरेक्टर (लॉ एंड ऑर्डर), प्रशांत कुमार ने कहा कि मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी और उन दोनों की मौत जवाबी कार्रवाई में हुई थी.

    समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव समेत दूसरे कई नेताओं ने एनकाउंटर को गलत बताया था और कहा था कि कानून का पालन नहीं किया गया.

  17. राहुल गांधी केस की सुनवाई करने वाले जज कभी थे अमित शाह के वकील

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, NurPhoto

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' वाले मामले में सूरत के जिस सेशन कोर्ट में एक याचिका दायर कर खुद को दोषी क़रार दिए जाने वाले फ़ैसले पर रोक लगाने की अपील की है.

    इस मामले की सुनवाई जज रॉबिन पॉल मोगेरा कर रहे हैं, जो फ़ेक एनकाउंटर के एक मामले में गृह मंत्री अमित शाह के वकील रह चुके हैं.

    जज बनने से पहले रोबिन पॉल मोगेरा गुजरात में वकालत करते थे. उन्हें 2017 में ज़िला जज नियुक्त किया गया था.

    वे वकीलों के लिए निर्धारित 25 प्रतिशत के कोटे से जज बने हैं. वकील के तौर पर अमित शाह उनके मुवक्किल रह चुके हैं.

  18. राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    सूरत कोर्ट के फ़ैसले के बाद लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी के 12, तुग़लक लेन वाले आवास से ट्रकों को बाहर निकलते हुए देखा जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    लोकसभा सचिवालय के उप सचिव मोहित राजन की ओर से 27 मार्च को जारी एक पत्र में राहुल गांधी को सांसद के तौर पर आवंटित सरकारी आवास खाली करने के लिए एक महीने का नोटिस दिया गया था.

    पत्र में कहा गया था कि वे अधिकतम एक महीने यानी 22 अप्रैल, 2023 तक पहले की शर्तों के अनुसार 12, तुगलक लेन का आवंटित बंगला रख सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसमें बताया गया था कि 23 अप्रैल, 2023 से उन्हें मिले इस बंगले का आवंटन रद्द माना जाएगा.

  19. चीन और अमेरिका के बीच इस 'सफ़ेद सोने' को लेकर कहां मची है होड़

    शी जिनपिंग और जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दुनिया सतत ऊर्जा यानी ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रही है और इसके लिए दुनिया की निगाहें जिस चीज़ पर टिकी हैं उसके बड़े भंडार लैटिन अमेरिका के तीन देशों में हैं.

    अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया दुनिया का वो 'लीथियम ट्रायंगल' है जहां लीथियम के दुनिया के आधे से अधिक भंडार हैं. इस कारण दुनियाभर की सरकारों और निवेशकों का ध्यान लैटिन अमेरिका के इस हिस्से पर है.

    भविष्य की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने वाला ये खनिज इलेक्ट्रिक कारों (बैटरी से चलने वाली गाड़ियों) के लिए बनने वाली बैटरी में लगता है.

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लीथियम का बाज़ार लगातार बढ़ रहा है और कई खिलाड़ी अब इस मैदान में अपने पैर जमाना चाहते हैं.

  20. कर्नाटक: टिकट न मिलने से नाराज़ पूर्व डिप्टी सीएम बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल

    पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावडी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावडी

    टिकट न मिलने से नाराज़ कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावडी ने बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

    बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    इसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया था. बीजेपी छोड़ने के बाद उन्होंने कर्नाटक के कांग्रेस चीफ डी के शिवकुमार और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया से मुलाकात की थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके बाद ही उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं. उन्होंने कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से भी मुलाकात की थी.

    शिवकुमार ने इस मुलाकात के बाद कहा, "मेरी लक्ष्मण सावडी के साथ बहुत लंबी बैठक हुई. वो बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं. कोई शर्त नहीं है, वह बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें लगता है कि उन्हें बीजेपी में अपमानित किया गया है और ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है."

    सिद्धारमैया ने सावडी के कांग्रेस में शामिल होने के मामले पर कहा, "सावडी ने एक ही शर्त रखी है कि उनके साथ उचित व्यवहार हो. सावडी को अथानी का टिकट दिया जाएगा, वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह जीत कर आएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    लक्ष्मण को अठानी सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन सूची में उनका नाम नहीं था.

    पूर्व डिप्टी सीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था, "मैंने अपना मन बना लिया है. मैं उन लोगों में से नहीं जो कटोरा लेकर मांगते रहें. मैं ख़ुद का सम्मान करने वाला राजनेता हूं. मैं किसी के दबाव में ये सब नहीं कर रहा हूं."

    मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि वह पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावडी के बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस में शामिल होने के फैसले से "दुखी" हैं.

    बोम्मई ने कहा, "...मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं, हमरा एक दूसरे के साथ करीबी रिश्ता रहा है. कभी-कभी ऐसी राजनीतिक स्थितियां पैदा हो जाती हैं. उन्होंने कांग्रेस में अपना राजनीतिक भविष्य देखा होगा. हम अपनी पार्टी में अपना काम करेंगे."