विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर का तंज़ - ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों के प्रयासों का मज़ाक उड़ाते हुए उनके गठबंधन को "भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन" बताया
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and शुभम किशोर
विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर का तंज़ - ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है
इमेज स्रोत, ANI
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों के प्रयासों का मज़ाक उड़ाते हुए उनके गठबंधन को "भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन" बताया
उन्होंने कहा, "लोग जानते हैं कि इन दलों की कोई सामान्य नीति या विचारधारा नहीं है और चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शिमला में उन्होंने मीडिया से कहा कि इस तरह के प्रयोग 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में विफल रहे थे.
उनकी टिप्पणी उस दिन आई है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ एक बैठक की और बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने का फैसला किया.
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करती हैं, वो वादों को पूरा नहीं करतीं और भ्रेष्टाचार में लिप्त रहती हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा वही किया है जो उसने कहा है."
खड़गे के घर पर नीतीश
इससे पहले आज सुबह दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद दावा किया कि विपक्षी एकता को लेकर 'अंतिम तौर' पर बात हो गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक में उन्हीं तीन दलों के नेता नज़र आए जो साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने दावा किया कि वो जिस कोशिश में जुट रहे हैं, वहां कई दल साथ होंगे.
नीतीश कुमार ने कहा, "जिस दिन बैठेंगे एक साथ उस दिन जानिएगा, बहुत ज़्यादा लोग इकट्ठा होंगे."
यूएन ने कहा, धीमी होगी भारत की विकास दर, जानिए चीन-अमेरिका का क्या होगा हाल
इमेज स्रोत, Getty Images
संयुक्त राष्ट्र ने
भारत की आर्थिक तरक्की की दर के बीते साल के मुक़ाबले सुस्त होने का अनुमान जाहिर
किया है.
संयुक्त राष्ट्र ट्रेड
एंड डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस (यूएनसीटीएडी) का अनुमान है कि साल 2023 में भारत की
आर्थिक प्रगति की रफ़्तार छह प्रतिशत रहेगी. साल 2022 में ये दर 6.6 फ़ीसदी थी.
रिपोर्ट में कहा
गया है कि 2022 में भारत की तरक्की दर 6.6 प्रतिशत रही. जी 20 देशों में आर्थिक
तरक्की की सबसे तेज़ रफ़्तार सऊदी अरब की रही. जहां दर आठ प्रतिशत रही.
यूएनसीटीएडी ने
बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वैश्विक स्तर पर तरक्की की रफ़्तार
2.2 फ़ीसदी से घटकर 2.1 प्रतिशत रहेगी. इसने सितंबर 2022 में 2.2 फ़ीसदी की दर से
तरक्की होने का अनुमान लगाया था.
संयुक्त राष्ट्र की
संस्था ने कहा है कि विकासशील देशों के लिए ये मुश्किल भरे साल हैं. इसकी वजह
दुनिया की आर्थिक मंदी है.
रिपोर्ट में कहा
गया है कि सरकार की ओर से खर्च में कमी हुई है लेकिन निर्यात बढ़ रहा है. ऐसे में 2023
में भारत की जीडीपी छह फ़ीसदी रहने का अनुमान है.
रिपोर्ट में कहा
गया है कि सार्वजनिक और निजी निवेश में और खपत में तेजी के साथ निर्यात में इजाफ़े
का सकारात्मक असर देखने को मिला है. लेकिन ऊर्जा निर्यात करने से मुद्रा भंडारण का
बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है.
रिपोर्ट में कहा
गया है कि बीते साल तीन फ़ीसदी की दर से तरक्की करने वाले चीन में 2023 में तरक्की
दर 4.8 रह सकती है. अमेरिका ने 2022 में 2.1 फ़ीसदी की दर हासिल की थी लेकिन उसके
लिए 0.9 फ़ीसदी का अनुमान जाहिर किया गया है.
टिकट न मिलने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार नड्डा से मिले, क्या हुई बात
इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नड्डा से मुलाकात के बाद, शेट्टार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में अपनी लगातार छह जीत सहित अपने अनुभव का हवाला दिया.
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा, "मैंने अपना विचार व्यक्त किया कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं. मैं लगातार छह बार निर्वाचित हुआ हूं. मुझे एक और मौका दें. उन्होंने (नड्डा) कहा कि वह अन्य नेताओं के साथ चर्चा कर निष्कर्ष पर पहुंचेंगे."
ये कदम एक स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी लिंगायत समुदाय के इस बड़े नेता को उतारने का प्लान बना रही है, पार्टी पहले वरिष्ठ नेताओं की जगह युवाओं को मौका देने के पक्ष में दिख रही थी.
शेट्टार ने आगे कहा कि उन्होंने अपने हुबली-धारवाड़ क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया है. बीजेपी ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी ने मंगलवार को चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
सूची में 52 नए चेहरों को शामिल किया गया है. 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी.
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर बने हैं सूर्यकुमार, जानिए किस स्थान पर हैं विराट कोहली
इमेज स्रोत, ANI
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी मेन्स टी-20 रैंकिग में शीर्ष पर बने हुए हैं. वो 906 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान और तीसरे स्थान पर बाबर आज़म हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विराट कोहली 15वें स्थान पर हैं. सूर्यकुमार ने अभी तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने तीन मैचों में 15,1 और शून्य रन बनाए.
वहीं अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद ख़ान टी-20 गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं. पहले दस में कोई भी भारतीय गेंदबाज़ जगह नहीं बना राया है.
मीरपुर में आयरलैंड पर बांग्लादेश की जीत के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुए हैं.
इमेज स्रोत, ICC
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 126 और नाबाद 51 रन बनाने के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि तेजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी को गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन का फ़ायदा मिला है.
तेजुल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए. वो तीन पायदान चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने दूसरी पारी में 26 रन देकर दो विकेट लिए और दो स्थान ऊपर 26वें स्थान पर पहुंच गए.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर, मोहम्मद शाहिद और सुमिरनप्रीत कौर के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
#IPL2023: चेन्नई ने टॉस जीत कर बॉलिंग ली, CSK के लिए धोनी कर रहे 200वें मैच में कप्तानी
इमेज स्रोत, IPL
आईपीएल 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहा इस मैच में टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
दोनों टीमों ने इस सीज़न में अब तक तीन तीन मैच खेले हैं. दोनों ही टीमों ने इनमें से दो मुक़ाबले जीते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहतर रन रेट की बदौलत दूसरे नंबर पर है.
दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल पॉइंट टेबल में पांचवे नंबर पर है.
वहीं इस मुक़ाबले को जीतने वाली टीम पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर काबिज हो जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
2020 से राजस्थान रॉयल्स का दबदबा
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 15 मैच में चेन्नई की जीत हुई है जबकि 11 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं.
हालांकि 2020 से दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुक़ाबलों में पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का रहा है जिसने 4 मैच अपने नाम किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
धोनी 200वीं बार कर रहे चेन्नई की कप्तानी
यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए बहुत ख़ास मैच है क्योंकि यह बतौर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान उनका 200 वां मैच है.
अब तक धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 120 मुक़ाबलों में जीत मिली है जबकि 78 मैचों में हार का सामना
120 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. धोनी की ही कप्तानी में चेन्नई की टीम ने अब तक 4 बार IPL के खिताब के अपने नाम किया है. इसके अलावा टीम ने 9 बार फाइनल तक का सफर भी तय किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स
पहला मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से 5 विकेट से हारे.
दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रन से जीते.
तीसरा मुक़ाबला मुंबई इंडियंस से 7 विकेट से जीते.
कांग्रेस अध्यक्ष के घर हुई बैठक के बाद क्या बोले नीतीश कुमार और राहुल गांधी
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है.
राहुल गांधी ने कहा, "यह एक प्रक्रिया है. विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे. जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा है, "विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे - भारत के लिए!"
नीतीश कुमार ने कहा, "अभी बात हो गई है. हमने काफी देर चर्चा की है. अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है. हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है. आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है. हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे. हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ लल्लन सिंह, जेडीयू के संजय झा और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता की कोशिशों के मद्देनज़र इस मुलाकात को देखा जा रहा है.
लैंड फ़ॉर जॉब केस में ईडी ने लालू यादव की बेटी रागिनी यादव का बयान दर्ज किया
इमेज स्रोत, ANI
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की बेटी रागिनी यादव का बयान दर्ज किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग का ये केस कथित लैंड फ़ॉर जॉब प्रकरण से जुड़ा हुआ है.
रागिनी यादव ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं और प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
ईडी ने इस साल मार्च के महीने में रागिनी यादव, उनकी बहनें चंदा यादव और हेमा यादव और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अबू दोजाना से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी.
छापेमारी की ये कार्रवाई पटना, दिल्ली एनसीआर, रांची और मुंबई जैसे शहरों में हुई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में सोमवार को तेजस्वी यादव का बयान दर्ज किया था.
इस मामले में ईडी मीसा भारती से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई और ईडी दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियां क़ानूनी कार्रवाई कर रही है.
COVER STORY: यूक्रेन में बारूदी सुरंगों का जाल
वीडियो कैप्शन, COVER STORY: यूक्रेन में बारूदी सुरंगों का जाल
जंग को अक्सर तबाही का दूसरा नाम कहा जाता है और ऐसी ही तबाही की तस्वीरें दिख रही हैं यूक्रेन में.
एक साल पहले जहां लोगों की ज़िंदगी के निशां होते थे, वहां अब बर्बाद हो चुकी इमारतें दिखती हैं.
हालांकि जंग से तबाही को मिटने में बरसों लग जाते हैं. ख़ासतौर पर तब, जब ज़मीन के नीचे बिछी बारूदी सुरंगे हों.
आरिफ़ और सारस पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा- दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है...
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि आरिफ़ को सारस से वापस मिलवा देना चाहिए.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सारस और आरिफ की कहानी खास है. एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है."
"यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं. उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
सारस और आरिफ़ की लगभग एक महीने बाद दोबारा मुलाक़ात हुई.
मोहम्मद आरिफ़ के सामने आते ही सारस उछलने लगा. इस समय यह सारस पक्षी कानपुर के चिड़ियाघर में है.
आरिफ़ ने बताया कि वो कानपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों से मंजूरी लेकर सारस से मिलने पहुंचे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले आरिफ़ और सारस की दोस्ती बीते दिनों खूब चर्चा में रही.
आरिफ़ ने सालभर पहले एक घायल सारस का इलाज किया और सारस उनके साथ ही रहता था.
ब्रिटेन में पीएचडी करने कैसे पहुंचे एक सफ़ाईकर्मी
वीडियो कैप्शन, ब्रिटेन में पीएचडी पढ़ने कैसे पहुंचे एक सफ़ाईकर्मी
एक शख़्स जो पिछले 12 सालों से बीएमसी में बतौर सफ़ाई कर्मचारी काम करता रहा, अब पीएचडी के लिए ब्रिटेन की लैंकास्टर यूनिवर्सिटी जा रहा है.
इस शख्स का नाम है यूर हेला.
मयूर के पिता एक सफ़ाई कर्मचारी थे जिनके देहांत के बाद मयूर को उनकी जगह नौकरी मिली थी.
बस तभी से मयूर ने ठान लिया था कि वो ज़िंदगी में अपने सपने को पूरा करके रहेंगे.
देखिए हमारे सहयोगी पत्रकार शाहिद शेख़ की मुंबई से ये रिपोर्ट.
अतीक अहमद ने कहा- 'मुझे साबरमती जेल में परेशान किया जा रहा है...'
इमेज स्रोत, FACEBOOK/SANSAD ATEEQ AHMAD YOUTH BRIDGE/BBC
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक़ अहमद और उनसे जुड़े लोगों के ख़िलाफ़ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश में नए सिरे से तलाशी ली.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचना है. उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम सड़क मार्ग से लेकर आ रही है.
इमेज स्रोत, ANI
उधर, अतीक अहमद ने बुधवार को दावा किया कि गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में उन्हें परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका परिवार बर्बाद हो गया, लेकिन मीडिया की वजह से वह सुरक्षित हैं.
पुलिस टीम मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुरवाया थाने में बुधवार को करीब 20 मिनट रुकी, जहां मीडियाकर्मियों ने सुबह करीब सात बजे अहमद से सवाल पूछे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने इसके जवाब में कहा, "मेरा परिवार बर्बाद हो गया है. मैं आपकी वजह से सुरक्षित हूं,”
उन्होंने कहा, "मैं आप लोगों की वजह से सुरक्षित हूं. मैंने वहां (जेल के अंदर) से किसी को फोन नहीं किया क्योंकि वहां जैमर लगाए गए थे. मैंने कोई साजिश नहीं रची और पिछले छह साल से सलाखों के पीछे हूं."
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सरकार ने कहा है कि उन्हें खत्म कर दिया जाएगा, तो अहमद ने दावा किया, "उन्होंने मुझे पहले ही खत्म कर दिया है. मुझे साबरमती जेल में भी परेशान किया जा रहा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पाल की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, 25 फरवरी को अहमद, उनके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को अहमद को अदालत में पेश करने के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज ले गई थी.
2021 में, ईडी ने अहमद और उनकी पत्नी के ख़िलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 8 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी.
भारत के डिटिजल पेमेंट का बज रहा है डंका, चीन भी कई मामलों में पीछे
इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले रविवार को हम दिल्ली के आश्रम चौक पर अपनी कार में ट्रैफ़िक सिगनल के ग्रीन होने का इंतज़ार कर रहे थे.
उस सिनगल पर मैले-कुचैले कपड़े पहने एक लड़का फूल बेच रहा था.
वो 100 रुपए में पूरा गुलदस्ता देने को तैयार था, लेकिन हम कैश पैसे नहीं रखते, इसलिए हमने उससे कहा कि हमारे पास कैश पैसे नहीं हैं.
उसने कहा कि आप 'गूगल पे' से पैसे दे सकते हैं. हममें से एक ने अपना फ़ोन निकाला, उसका नंबर टाइप किया और पैसे चुका दिए.
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर बम लगाए जाने का फ़र्जी कॉल, संदिग्ध गिरफ़्तार
इमेज स्रोत, ANI
बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में एक बम लगाए जाने का दावा करने वाली एक फर्जी कॉल ने बुधवार को सुरक्षाकर्मियों में खलबली मचा दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह एक लैंडलाइन नंबर पर कॉल आने के बाद हवाईअड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
हवाई अड्डे के अधिकारी ने कहा, "चूंकि जानकारी सटीक नहीं थी, सुरक्षा बलों द्वारा पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग क्षेत्र और कार्यालय भवन की जांच की गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि यह कॉल फर्जी निकली और अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
उन्होंने कहा, "पूरे इलाके की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. यात्रियों को परेशान किए बिना तलाशी अभियान चलाया गया. मामले की आगे जांच की जा रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
हालांकि पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बाद में बताया, "समस्तीपुर पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति शराब के नशे में था और उसी दौरान उसने कॉल किया था. बाकि विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जिस फोन से कॉल किया गया था वो रिकवर कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया में यही लग रहा कि ये हॉक्स कॉल था."
समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया, "दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर उर्फ मुकुंद को नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रोगी व शराब का आदी लग रहा है. गिरफ्तार किए जाने के बाद भी वह नशे में था."
सूर्य कुमार यादव: मिस्टर 360 को अचानक ये क्या हुआ, कैसे रूठा बल्ला
इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया को आईपीएल के दौरान हर रोज़ शायद एक हीरो और एक विलेन की तलाश होती है.
कोई ताबड़तोड़ मैच जिताने वाली पारी खेलता है या फिर कमाल की गेंदबाज़ी करता है.
फिर उसके बचपन की पृष्ठभूमि से लेकर मौजूदा समय तक के संघर्ष और कामयाबी को हर किसी के सामने रख दिया जाता है ताकि उस खिलाड़ी पर तारीफ़ की बौछार हो सके.
लेकिन, साथ ही सोशल मीडिया को हर रोज़ एक विलेन की भी तलाश होती है, जिस पर पूरी भड़ास निकाली जा सके.
म्यांमार: सेना के अब तक के सबसे घातक हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हुई
इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
म्यांमार की सेना के हवाई हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.
देश में जारी गृह युद्ध का ये अब तक का सबसे घातक सैन्य हमला माना जा रहा है.
हमले में बाल-बाल बचे लोगों ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने अभी तक कम से कम 80 शव निकाले हैं और ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की निंदा की है.
म्यांमार की सेना ने हमले उत्तर-पश्चिम में स्थित सागेंग क्षेत्र में किए हैं.
फ़रवरी 2021 में तख्तापलट के बाद सत्ता में आई सेना लगातार अपने विरोधियों की आवाज़ दबाने के लिए हवाई हमले कर रही है.
इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA
सैन्य सरकार के प्रवक्ता जनरल ज़ॉ मिन टुन ने सरकारी टेलीविज़न पर कहा, "हां, हमने हवाई हमले शुरू किए हैं."
उन्होंने कहा कि पा ज़ी गई नाम के गांव में इसलिए हमले किए जा रहे हैं क्योंकि यहां रह रहे लोगों ने सैन्य शासन के ख़िलाफ़ अपने विरोध की शुरुआत के लिए एक समारोह का आयोजन किया था.
तख्तापलट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाला विद्रोही गुट, पीपल्स डिफ़ेंस फोर्सेज़ या पीडीएफ़एस म्यांमार के अलग-अलग हिस्सों में सेना के ख़िलाफ़ सशस्त्र अभियान शुरू कर रहा है.
इमेज स्रोत, DIPAYING TOWNSHIP NEWS REPORT
बहुत से काफ़िलों को सड़कों पर घात लगाकर उड़ाया जा रहा है.
ऐसे में विरोधी आवाज़ों को निशाना बनाने के लिए सैन्य शासन हवाई हमलों का इस्तेमाल कर रहा है.
एक गांव वाले ने बीबीसी को बताया कि सेना का एक विमान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे के आसपास वहां से गुजरा और सीधे उस हॉल पर बम छोड़ा जहाँ कुछ समुदायों के नेता मुलाकात करने के लिए जुटे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके 20 मिनट बाद ही सेना ने गाँव पर एक और हमला किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये विमान दोबारा लौटा और शव इकट्ठा कर रहे लोगों पर हमला बोला.
इस ब्लड टेस्ट से क्या कीमोथेरेपी से बचा जा सकता है?
वीडियो कैप्शन, क्या इस ब्लड टेस्ट से कीमोथैरेपी से बचा जा सकता है?
अब बात एक ऐसे ब्लड टेस्ट की जो कैंसर के कई मरीज़ों को राहत दे सकता है, ख़ासकर बॉवेल, ब्रेस्ट और लंग कैंसर के मरीज़ों को.
इस टेस्ट से ये पता चलेगा कि सर्जरी से ट्यूमर निकल पाया या नहीं.
इससे मरीज़ों को कीमोथेरेपी से भी छुटकारा मिल सकेगा. यूके के एक अस्पताल में इसका ट्रायल चल रहा है.
उद्योगपति केशव महिंद्रा का 99 वर्ष की आयु में निधन
इमेज स्रोत, Sondeep Shankar/Getty Images
इमेज कैप्शन, केशव महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन एमिरेट्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के दिग्गज उद्योगपति केशव महिंद्रा का बुधवार सुबह निधन हो गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वे 99 वर्ष के थे और आज उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उनके कार्यकाल में ही महिंद्रा ग्रुप ने ऑटो सेक्टर के बाहर आईटी, रीयल इस्टेट, फिनांशियल सर्विसेज़ और हॉस्पिटैलिटी जैसे कारोबार में विस्तार किया.
विलीज़ कॉर्पोरेशन, मित्शुबिशी, इंटरनेशनल हार्वेस्टर, यूनाइटेड टेक्नोलॉज़ीज़, ब्रिटिश टेलीकॉम और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ महिंद्रा ग्रुप का करार केशव महिंद्रा के दौर में ही हुआ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
व्हार्टन और यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनिसिल्वेनिया से पढ़ाई करने वाले केशव महिंद्रा साल 1947 में महिंद्रा एंड महिंद्रा से जुड़े थे और 1963 में चेयरमैन बने.
साल 2012 में उन्होंने महिंद्रा ग्रुप की कमान अपने भतीजे आनंद महिंद्रा को सौंप दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
हालांकि वे कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहे.
आनंद महिंद्रा उस वक़्त कंपनी में वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी में चार जवानों की मौत, अब तक जो पता है
सेना के अधिकारियों के मुताबिक पंजाब के बठिंडा स्थित एक सैन्य स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई फायरिंग में घायलचार जवानोंकी मौत हो गई.
सेना के अधिकारियों ने बताया है कि ये घटना सुबह साढ़े चार बजे के करीब की है. हालांकि, सेना के अधिकारियों ने अब तक घटना के कारणों के जानकारी नहीं दी है.
सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सैन्य स्टेशन से लापता हुई रायफल की भी जांच होगी.
वहीं, पंजाब पुलिस ने बीबीसी से कहा है कि ये घटना 'आतंकवादी हमला' नहीं है.
'मोदी' पर बयान वाले केस में राहुल गांधी पटना में नहीं हुए पेश, जज ने दी नई तारीख,
इमेज स्रोत, ANI
पटना की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर फटकार लगाई और अगली तारीख पर अदालत में पेश होने के लिए कहा है.
राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ये मामला बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया है.
राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट से कहा कि राजनीतिक व्यस्तता के कारण वो पेश नहीं हो पाए और उनके अगली तारीख देने के लिए कहा था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने बताया, "कोर्ट ने 25 अप्रैल को सुनवाई की अगली तारीख रखी है और राहुल गांधी को पेश होने के लिए कहा है. राहुल गांधी को खुद इस तारीख पर आना होगा."
बीजेपी सांसद सुशील मोदी के वकील एसडी संजय ने कहा, "कोर्ट ने राहुल गाांधी को चेतावनी दी और उन्हें 25 अप्रैल को पेश होने का आख़िरी मौका दिया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव में कथित तौर पर कहा था, "इन सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों हैं."
सुशील कुमार मोदी का आरोप है कि ये एक जाति विशेष की अवमानना है.
पटना कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुशील मोदी द्वारा दायर मानहानि के मामले में राहुल को समन जारी किया था.