कांग्रेस के गंभीर आरोपों के बाद राम माधव ने कहा- 'मानहानि का केस करेंगे'

पार्टी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के राम माधव पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप के बाद सीबीआई या ईडी आरएसएस नेता राम माधव के दरवाजे पर क्यों नहीं दस्तक दे रही है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and प्रेरणा

  1. कांग्रेस के गंभीर आरोपों के बाद राम माधव ने कहा- 'मानहानि का केस करेंगे'

    राम माधव

    इमेज स्रोत, TWITTER

    कांग्रेस ने आरएसएस नेता राम माधव पर गंभीर आरोप लगाए है. पार्टी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के राम माधव पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप के बाद सीबीआई या ईडी आरएसएस नेता राम माधव के दरवाजे पर क्यों नहीं दस्तक दे रही है.

    पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अक्टूबर 2021 में, मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने उन्हें "अंबानी" से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पवन खेड़ा ने कहा कि सोमवार को एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने आरएसएस के उस वरिष्ठ पदाधिकारी का नाम राम माधव बताया है.

    जिसके बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए राम माधव ने इन तमाम आरोपों को ग़लत ठहराया है.

    राम माधव ने कहा कि वे जल्द ही ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ अवमानना का केस करेंगे जो ऐसे झूठ फैला रहे हैं.

  2. कर्नाटक चुनाव: सूची जारी होने से पहले सीएम बोले मुश्किल फ़ैसले ले रही है पार्टी

    बसावराज बोम्मई

    इमेज स्रोत, @BSBommai

    इमेज कैप्शन, बसावराज बोम्मई

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ अंतिम चर्चा के बाद पार्टी जल्द ही राज्य में दस मई को होने जा रहे चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर देगी.

    नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाक़ात के बाद बोम्मई ने कहा है कि पार्टी नई व्यवस्था बनाने के लिए कड़े फ़ैसले ले रही है.

    बोम्मई ने कहा कि सरकार समर्थक लहर के चलते पार्टी कांग्रेस से मिल रही चुनौती से पार पा लेगी और सत्ता में बरक़रार रहेगी.

    बोम्मई ने कर्नाटक बीजेपी नेताओं के साथ नड्डा के घर पर उनसे मुलाक़ात की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवी और अरुण सिंह भी उपलब्ध रहे.

    बैठक के बाद बोम्मई ने पत्रकारों से कहा कि, आज हमने अंतिम बैठक की. संभवतः गृह मंत्री राष्ट्रीय नेताओं के सा एक आंतरिक बैठक करेंगे. वो जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगे.

    उन्होंने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की दो सूची जारी करेगी. पहली सूची में अधिकतर सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे.

    समचार एजेंसी पीटीई के मुताबिक पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि पहली सूची में 175 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं.

    बोम्मई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का नेतृत्व और मूल्य अलग हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी नई व्यवस्था स्थापित करने के लिए मुश्किल फ़ैसले भी ले रही है

    पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पार्टी में अनदेखी किए जाने के बाद नाराज़गी के संकेत दिए हैं. बोम्मई ने बताया कि उन्होंने शेट्टार से बात की है.

  3. मार्कांडेय काटजू सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूज़र्स के निशाने पर, क्या है मामला

    मार्कांडेय काटजू

    इमेज स्रोत, MARKANDEY KATJU..FACEBOOK

    सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और टिप्पणियों के कारण चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू एक बार फिर विवादों में हैं.

    काटजू इस बार पाकिस्तानी नागरिकों और पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीएलएमएन के समर्थकों के निशाने पर हैं.

    असल में मार्कंडेय काटजू ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर एक पाकिस्तानी लड़की और पीएमएलएन की समर्थक ज़ाहरा बिलाल के ट्वीट पर कई ऐसे जवाब दिए हैं, जो न केवल ज़ाहरा बिलाल, बल्कि दूसरे अन्य लोगों को भी आपत्तिजनक लगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    असीस नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने काटजू के एक ट्विट को कोट करते हुए लिखा, ''डियर ट्विटर सपोर्ट, ये शख़्स जो भारत का पूर्व जज होने का दावा करता है, एक लड़की को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, जो कि ट्विटर के नियमों के विरुद्ध और अस्वीकार्य है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    काटजू के ट्वीट को कुछ लोग शर्मनाक तो कुछ गंदी सोच से प्रेरित बता रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    इससे पहले ज़ाहरा बिलाल ख़ुद काटजू के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उन्हें अपना मुंह बंद करने की सलाह दे चुकी थीं. लेकिन काटजू ने ट्वीट करना बंद नहीं किए.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  4. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद क़ानूनी कार्रवाई से पहले चुनाव आयोग से अपील करेगी टीएमसी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, AITCofficial

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी

    चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त कर दिया है. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ क़ानूनी क़दम उठाने से पहले पार्टी चुनाव आयोग के समक्ष अपील दायर करेगी.

    सोमवार को चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त कर दिया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को टीएमसी के एक नेता ने कहा है कि पार्टी इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत में जाने से पहले चुनाव आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखेगी.

    उन्होंने कहा कि कोई भी क़ानूनी विकल्प तलाशने से पहले पार्टी यही क़दम उठाने जा रही है.

    ममता बनर्जी ने साल 1998 में कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी बनाई थी. साल 2014 में पार्टी को राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिला था.

    तृणमूल ने साल 2011 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाई थी और उसके बाद अरुणाचल प्रदेश, मणीपुर और त्रिपुरा में विस्तार किया था.

    पार्टी को साल 2016 में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया था. लेकिन गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावों में पार्टी के ख़राब प्रदर्शन की वजह से उससे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है.

  5. आईपीएल में आज दिल्ली बनाम मुंबई, क्या कोटला में इस साल की पहली जीत दर्ज करेगी दिल्ली की टीम

    डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली और मुंबई की टीमों के बीच कोटला के मैदान पर मैच चल रहा है.

    टॉस रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने जीता है और वे पहले गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

    मुंबई की टीम ने ट्रिस्टान स्टब्स को बाहर बिठाया है और राइली मेरेडिथ को टीम में शामिल किया है.

    उधर दिल्ली कैपिटल्स ने यश ढुल को अपना पहला मैच खेलने का अवसर दिया है.

    साथ ही इस मैच में मनीष पांडे को भी शामिल किया गया है. बांग्लादेश के दिग्गज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान टीम में शामिल किए गए हैं.

    ग़ौरतलब है कि यश ढुल ने पिछले साल के अंडर-19 वर्ल्ड कप में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था और आज सबकी निगाहें दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज़ पर होंगी.

  6. फिलीपींस- अमेरिका ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास, चीन भड़का

    अमेरिका-फिलीपींस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फाइल फ़ोटो

    फिलीपींस और अमेरिका ने अपना सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इसमें दोनों ही देशों के करीब 17 हजार से ज्‍यादा सैनिक हिस्‍सा ले रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दोनों ही देशों के बीच ये सैन्य अभ्यास तब शुरू हुआ है जब बीते तीन दिनों से ताइवान के करीब चीन का सैन्य अभियान जारी था.

    हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त अभ्यास की आलोचना करते हुए कहा था कि अमेरिका-फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर विवादों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

  7. विराट कोहली की बेटी को रेप की कथित धमकी देने वाले आरोपी के ख़िलाफ़ मामला ख़ारिज

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर विराट कोहली की नाबालिग बेटी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर रेप की धमकी देने के आरोपी के ख़िलाफ़ दर्ज मामले को ख़ारिज कर दिया है.

    आरोपी रामनागेश अकुबथिनी हैदराबाद का रहने वाला है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ न्यायमूर्ति ए एस गडकरी और न्यायमूर्ति पी डी नाइक की खंडपीठ ने सोमवार को शिकायतकर्ता, कोहली के प्रबंधक अक्विलिया डिसूजा की सहमति के बाद आरोपी के ख़िलाफ मामले को ख़ारिज करने का फैसला सुनाया है.

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईआईटी हैदराबाद से स्नातक अकुबथिनी पर 24 अक्टूबर, 2021 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप मैच हारने के बाद कोहली की बेटी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था.

  8. संसद सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ani

    संसद सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल के वायनाड पहुंचे. इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहीं.

    सदस्यता जाने से पहले तक राहुल गांधी इस सीट से सांसद चुने गए थे.

    ऐसे में यहां पहुंचकर उन्होंने अपने समर्थकों और आम लोगों के बीच रोड शो किया.

    इस दौरान वो सत्ताधारी दल बीजेपी पर जमकर बरसे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?

    - एमपी सिर्फ एक टैग या पद है और बीजेपी मेरा टैग, पद और घर ले सकती है, या वे मुझे जेल में डाल सकते हैं, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते.

    - उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे.मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया. मैं उस घर में रहकर संतुष्ट नहीं था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    - संसद में बीजेपी के मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला और मुझे बोलने की इजाज़त नहीं दी हई. मैं स्पीकर के पास गया लेकिन फिर भी मुझे नहीं बोलने दिया गया. वो जितना ज़्यादा मुझ पर हमला करेंगे, मैं उन्हीं चीज़ों पर उतना ही ज़्यादा बोलूंगा, लेकिन मैं रुकूंगा नहीं. इस अयोग्यता से वायनाड के लोगों के साथ मेरा रिश्ता और गहरा होगा.

    - मुझे हैरानी है कि बीजेपी यह नहीं समझ पाई है कि वह अपने विरोधी को डरा नहीं सकती. हम डरे नहीं हैं.

  9. अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर चीन की आपत्ति का भारत ने दिया जवाब

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ani

    गृहमंत्री अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को जवाब दिया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने लिखित जवाब में कहा, ''हम चीन के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ''भारतीय नेता नियमित तौर पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे किसी दूसरे प्रदेश का करते हैं.''

    ''ऐसे दौरों पर आपत्ति जताने की कोई वजह नहीं है और इससे हकीकत नहीं बदल जाएगाी.''

    इससे पहले अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन ने आपत्ति जताई थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा था कि ''ये चीन की संप्रभुता के ख़िलाफ़ है.''

  10. राखी सावंत को जबरन चूमने का मामला: सिंगर मीका सिंह 17 साल पुराने केस को रद्द कराने बॉम्बे HC पहुंचे

    राखी सावंत-मीका सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राखी सावंत-मीका सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

    सिंगर मीका सिंह ने 17 साल पुराने मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. ये केस अभिनेत्री राखी सावंत को कथित तौर पर जबरन चूमने से जुड़ा है.

    मीका की याचिका में दावा किया गया है कि साल 2006 के इस मामले को रद्द किया जा सकता है, क्योंकि अभियुक्त और शिकायतकर्ता ने आपस में इस मुद्दे को सुलझा लिया है. ये याचिका सोमवार को जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस पीडी नाइक की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आई.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राखी सावंत के वकील आयुष पासबोला ने अदालत को बताया कि एफ़आईआर को रद्द करने की सहमति से संबंधित हलफ़नामा हाई कोर्ट के रजिस्ट्री डिपार्टमेंट से गुम हो गया और इसलिए इसका पता नहीं चल सका.

    पीठ ने इसके बाद उन्हें अगले हफ़्ते तक नया हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया.

    मीका की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट ने कहा कि ये मामला पिछले 17 सालों से अधर में लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि मीका सिंह के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर हो चुकी है लेकिन आरोप तय किए जाने बाकी हैं.

    उन्होंने कहा, "मीका सिंह और राखी सावंत ने मतभेद भुलाकर अपने मुद्दे सुलझा लिए हैं."

    साल 2006 में अपने जन्मदिन की पार्टी में मीका सिंह ने कैमरे के सामने राखी सावंत को उनकी सहमति के बिना जबरन चूमा था. उन्हें छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था और बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था.

  11. पाकिस्तान: छापेमारी के दौरान तालिबान चरमपंथियों ने की चार पुलिसकर्मियों की हत्या

    बलूचिस्तान

    इमेज स्रोत, बलूचिस्तान सरकार

    पाकिस्तान में तहरीक-ए- तालिबान के चरमपंथियों ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के एक उपनगर कुचलक में चार पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी.

    पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि ये घटना छापेमारी के दौरान हुई है. उन्होंने बताया कि जिस इमारत में ये घटना हुई, वहां तालिबानी कमांडर के छुपे होने की उन्हें ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी. इस जानकारी के बाद उनकी टीम ने वहां छापेमारी की और इसी दौरान चार पुलिसकर्मी चरमपंथियों के निशाने पर आ गए.

    हालांकि इस दौरान तालिबानी कमांडर की भी मौत हो गई.

    बाकी फ़रार चरमपंथियों की तलाश जारी है.

    पिछले पांच दिनों के दौरान कुचलक में पुलिस कर्मियों सहित कुल 8 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. वहीं दो आतंकवादियों के भी मारे जाने की ख़बर है.

  12. सचिन पायलट अनशन ख़त्म करने के बाद क्या बोले?,

    सचिन पायलट

    इमेज स्रोत, मोहर सिंह मीणा

    सचिन पायलट ने अपना अनशन ख़त्म कर लिया है. मंच पर मौजूद समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर अनशन ख़त्म करवाया.

    मंच से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए.

    सचिन पायलट जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक अनशन पर रहे. इस दौरान उन्होंने मौन भी धारण कर रखा था.

    अनशन ख़त्म करने के तुरंत बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या-क्या बोले सचिन पायलट?

    - वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मैंने ये अनशन किया. अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

    - जब हमारी सरकार बनी तो हमने ठाना था कि हम इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे लेकिन एक साल हो गए हैं और कोई कार्रवाई नहीं हुई.

    - मुख्यमंत्री को दो-दो बार पत्र लिखा इस संबंध में लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया.

    - चार साल से ज़्यादा का व़क्त बीत गया, मुझे उम्मीद थी कि कार्रवाई होगी लेकिन नहीं हुई. इसलिए हमने अनशन करने की ठानी.

    - संगठन से जुड़ा मामला होता तो ये आंतरिक बात होती लेकिन ये भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है.

    - मैं उम्मीद करता हूं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी जो मुहीम है इसे पूरे देश में गति मिलेगी.

    - सुखजिंदर सिंह रंधावा कुछ दिन पहले ही प्रभारी बने हैं. मैंने पूर्व के प्रभारियों से भी बात की थी लेकिन भ्रष्टाचार का यह मामला अभी तक बना हुआ है. हमें भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बोलना चाहिए और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

    - चुनाव में अगर हम जाएंगे तो लोगों को लगना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में फ़र्क नहीं है.

  13. यूट्यूबर मनीष कश्यप को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, बिहार और तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस,

    मनीष कश्यप

    इमेज स्रोत, MANISH KASHYAP/FB

    सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है.

    न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की अध्यक्षता वाली पीठ ने भारतीय संघ, बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी करते हुए मामले की आगे की सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोर्ट ने मनीष कश्यप के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कठोर कार्रवाई से सुरक्षा के आदेश पारित करने के लिए एक हफ़्ते तक इंतज़ार करने को कहा है.

    क्या है मामला?

    बीते 18 मार्च को आत्मसमर्पण करने के बाद आरोपी मनीष कश्यप को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ़्तार कर लिया था. मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर कथित हमले के वीडियो साझा किए थे.

    पुलिस का कहना है कि जो वीडियो मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, वे फ़र्ज़ी थीं.

    मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट के सामने उनके ख़िलाफ़ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की अपील की है.

  14. मोदी सरकार भारत के 'आख़िरी गाँव' से चीन को देना चाहती है ये संदेश

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Amit Shah

    मई 2020 में पूर्वी लद्दाख़ की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं.

    ऐसी स्थिति में जहाँ चीन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की दो दिनों की यात्रा पर आपत्ति जताई है, वहीं अमित शाह ने बिना चीन का नाम लिए कहा है कि कोई भी भारत की ज़मीन का अतिक्रमण नहीं कर सकता.

    अरुणाचल प्रदेश के अंजाव ज़िले के सीमावर्ती गाँव किबिथु में 4800 करोड़ रूपए की लागत वाले 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि वो ज़माने चले गए, जब कोई भारत की भूमि का अतिक्रमण कर सकता था.

    उन्होंने कहा कि आज सुई की नोंक जितनी भूमि का भी अतिक्रमण कोई नहीं कर सकता, क्योंकि आईटीबीपी और भारतीय सेना वहाँ मौजूद है.

  15. म्यांमार: सेना के घातक हवाई हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत-प्रत्यक्षदर्शी

    हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    म्यांमार में जारी गृहयुद्ध में सेना द्वारा किए गए घातक हवाई हमलों में कम से कम 53 लोग मारे गए हैं.

    हमले में ज़िंदा बचे लोगों का कहना है कि मृतकों में कम से कम 15 महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं.

    बीबीसी मृतकोों की संख्या की पुष्टि नहीं करता है.

    हमले में सैन्य सरकार का विरोध करने वाले सागैंग क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया.

    फरवरी 2021 में सत्ता पर काबिज़ होने के बाद से सेना ने अपने विरोधियों के ख़िलाफ हवाई हमले किए हैं.

    सागैंग के समुदायों ने म्यांमार में सैन्य शासन का सबसे मज़बूत विरोध किया है,

    उन्होंने खुद की मिलिशिया का गठन किया है और अपने स्कूल और क्लीनिक चला रहे हैं.

    एक गांववाले ने बीबीसी को बताया कि एक सैन्य जेट ने सुबह करीब 7:00 बजे उड़ान भरी और एक बम गिराया, उसके बाद एक हेलीकॉप्टर गनशिप ने गांव को बीस मिनट तक चक्कर लगाए.

  16. AAP के राष्ट्रीय दल बनने पर केजरीवाल बोले- "आज मनीष और जैन साहब की याद आ रही है"

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिलने पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगवार को सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटरों के साथ आलोचकों को भी बधाई दी.

    चुनाव आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया था.

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर जेल में बंद अपनी सरकार के दो पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी ज़िक्र किया.

    केजरीवाल ने कहा, "आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है. अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिखाया है कि ईमानदारी से चुनाव कैसे जीते जाते हैं. उन्होंने कहा कि कट्टर ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता आम आदमी पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं.

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का 10 साल के छोटे से समय के अंदर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाना अद्भुत है.

  17. सचिन पायलट बैठ ही गए अनशन पर, कल सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्री परिषद की बैठक,

    पायलट

    इमेज स्रोत, mohar singh meena

    राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को एक दिन के अनशन पर बैठे हुए हैं. जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह ग्यारह से शाम चार बजे तक अनशन के दौरान पायलट मौन भी रहेंगे.

    अपनी ही सरकार के खिलाफ़ उनके इस अनशन से कांग्रेस की सियासत में उबाल है.

    वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.

    सीएम गहलोत के इस फ़ैसले के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

    सचिन पायलट के अनशन से उनके समर्थक विधायकों को दूर रखा गया है. मंच पर लगे पोस्टर में भी किसी राजनीतिक चेहरे को स्थान नहीं दिया गया है.

    अनशन स्थल पर पायलट समर्थकों का आना-जाना लगातार जारी है. अनशन स्थल पर हज़ारों लोग मौजूद हैं.

    पायलट का अनशन

    इमेज स्रोत, mohar Singh

    सचिन पायलट के अनशन शुरू करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो भी जारी किया है. सीएम गहलोत वीडियो में अपनी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए राजस्थान को 2030 तक भारत का नंबर एक राज्य बनाने की बात कह रहे हैं.

    आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने सचिन पायलट के अनशन को लेकर ट्वीट किया है.

    राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को भ्रष्ट बताते हुए लिखा, 'सबसे भ्रष्ट और निकम्मी सरकार राजस्थान की कांग्रेस सरकार है. इतनी भ्रष्ट की इनके अपने ही सरकार का एक बेहद ही पढ़ा लिखा युवा नेता सचिन पायलट आज भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं. सोचिए उनकी ही सरकार ने उन्हें कितना मजबूर किया होगा अनशन करने को. अब राजस्थान को विकल्प चाहिए.'

    सचिन पायलट ने 9 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे.

    उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर एक दिन के अनशन का ऐलान किया था. इधर, कांग्रेस के राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का मंगलवार को जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन, उन्होंने जयपुर दौरा रद्द कर दिया है.

    सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रंधावा के जयपुर पहुंच कर गहलोत पायलट से बातचीत के कयास लगाए जा रहे थे.

  18. श्रीनगर में जी-20 की बैठक आयोजित करने के भारत के फ़ैसले पर पाकिस्तान क्या बोला

    जी-20

    इमेज स्रोत, ANI

    जी-20 की बैठक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित करने के भारत सरकार के फ़ैसले पर पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है.

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22-24 मई को श्रीनगर में आयोजित करने के भारत के फ़ैसले पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की गई है.

    बयान में कहा गया है, "भारत का गैर-ज़िम्मेदाराना कदम जम्मू-कश्मीर पर उसके अवैध कब्ज़े को स्थायी बनाने की उसकी लगातार जारी कोशिशों का हिस्सा है. ये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिष्द के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है और यूएन चार्टर के सिद्धांतों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कानूनों का भी उल्लंघन है. इस तरह की गतिविधियों से ये हकीकत नहीं छिपती कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र है, जो बीते सात दशक से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडा में बना हुआ है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पाकिस्तान ने कहा है, "इस तरह की गतिविधियों से भारत अधिकृत कश्मीर में अवैध रूप से डेमोग्राफ़ी बदलने सहित लोगों के दमन के दूसरे मुद्दों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी नहीं भटकेगा."

    पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर में जी-20 से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने के फ़ैसले से भारत एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह में अपनी सदस्यता का फ़ायदा अपने हितों को साधने के लिए उठा रहा है.

    बीते रविवार ही अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक ख़बर में दावा किया था कि भारत ने 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक श्रीनगर में आयोजित करने का एलान किया है.

  19. सुब्रमण्यम स्वामी ने अमित शाह के बयान को क्यों बताया "कोरा झूठ"

    सुब्रमण्यम स्वामी

    इमेज स्रोत, ANI

    पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर उन्हें घेरा है.

    सोमवार को अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बयान दिया था कि "देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता."

    इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा, "आज के अख़बार की सुर्ख़ियां अमित शाह का बयान है कि 'भारतीय सीमाएं सुरक्षित हैं और इसमें कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता'. ये कोरा झूठ है या उनकी घोर लापरवाही. किसी भी तरह से वो गृह मंत्री बनने के लायक नहीं है. बेहतर है कि वो बैम्बिनो की अवैध दोहरी नागरिकता पाने की कोशिश करें."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अमित शाह ने क्या कहा था?

    केंद्रीय गृह मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वो ज़माने चले गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था. आज देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अमित शाह ने थल सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सराहना करते हुए कहा था कि इन्हीं की वजह से आज कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठाकर नहीं देख सकता. आज सूई की नोंक जितनी भूमि का भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 37 हज़ार से ज़्यादा

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, ANI

    देशभर में मंगलवार को कोरोना वायरस के कुल 5 हज़ार 676 नए मामले आए हैं.

    इसी के साथ बीते 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामले अब बढ़कर 37 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस दौरान कोरोना संक्रमण के 21 मरीज़ों की मौत हुई है.

    इनमें से तीन-तीन दिल्ली, पंजाब और राजस्थान, दो कर्नाटक और एक-एक गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में दर्ज की गई हैं. वहीं केरल ने अपने पुराने डेटा को अपडेट किया है, जिससे 6 मौतें आज के मामलों में जुड़ी हैं.

    देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 5 लाख 31 हज़ार पहुंच गया है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वैक्सीन की 220.6 करोड़ खुराक अब तक लोगों को दी जा चुकी हैं.