चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को गिराने के बाद अमेरिका ने की थी भारत से चर्चा
चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को गिराने के हफ़्तों बाद अमेरिका ने भारत और अपने अन्य क़रीबी देशों के साथ बातचीत कर इसकी बारे में जानकारी दी.
लाइव कवरेज
अनंत प्रकाश and शुभम किशोर
IPL 2023: निकोलस पूरन की करिश्माई पारी से हार गया बेंगलौर

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को रोमांचक मुक़ाबले में एक विकेट से हरा दिया है.
मैच के आख़िरी ओवर में लखनऊ के दो विकेट ज़रूर गिरे, लेकिन आख़िर में टीम एक विकेट से यह मैच जीतने में कामयाब रही.
लखनऊ की इस जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन.
पूरन ने लगभग अविश्वसनीय बल्लेबाज़ी करते हुए महज 19 गेंद में 62 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और सात छक्के जमाए.
325 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बेंगलौर के हाथों से जीत लगभग छीन ली.
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने महज 15 गेंद पर अपनी हॉफ़ सेंचुरी पूरी की. यह इस सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक है.
इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल आयुष बडोनी ने नाज़ुक मौकों पर 24 गेंद पर 30 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया.
इससे पहले स्टोयनिस ने 30 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के लगाकर 65 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI-TATA/IPL
इमेज कैप्शन, ग्लेन मैक्सवेल बेंगलौर की पारी में क्या कुछ हुआ
इससे पहले विराट कोहली, फ़ैफ़ डूप्लेसि और ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने 20 ओवरों में दो विकेट पर 212 रन बनाए.
बेंगलौर की टीम की ओर से पहली बार इन तीनों बल्लेबाज़ों ने हॉफ़ सेंचुरी जमाई. पहले कोहली ने ताबड़तोड़ रन बटोरे लेकिन इसके बाद फ़ैफ़ डूप्लेसि ने एक छोर संभाले रखा.
उन्होंने 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जमाए.
वहीं पारी की अंतिम गेंद से पहले आउट होने से पहले मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के की मदद से 59 रन बनाए.
कोहली ने 35 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. वे आईपीएल इतिहास में अब तक की सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों के ख़िलाफ़ हाफ सेंचुरी पूरी करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए
चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को गिराने के बाद अमेरिका ने की थी भारत से चर्चा

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को गिराने के हफ़्तों बाद अमेरिका ने भारत और अपने अन्य क़रीबी देशों के साथ बातचीत कर इसकी बारे में जानकारी दी. सोमवार को अमेरिकी सेना एक वरिष्ठ कमांडर ने इसकी जानकारी दी.
यूएस पेसिफ़िक एयर फोर्सेज़ के कमांडर जनरल केनेथ विलबॉश ने कहा कि इस इलाक़े के अधिकांश देशों के वायु सेनाध्यक्षों से बंद कमरे में बात हुई थी.
फ़रवरी की शुरुआत में अमेरिका ने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ रहे चीनी गुब्बारे को अपने लड़ाकू विमानों से मार गिराया था. उसका कहना था कि ये गुब्बारा पूरे अमेरिका में सैन्य ठिकानों की जासूसी कर रहा था. यह गुब्बारा कनाडा के हवाई क्षेत्र में भी गया था.
इस गुब्बारे को साउथ कैरोलिना के पास समंदर में गिराया गया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संकट पैदा हो गया और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का अपना दौरा रद्द कर दिया था.
ऐसी ख़बरें थीं कि एक साल पहले भारत के अंडमान और निकोबार के आसमान में भी गुब्बारे जैसी कोई चीज़ उड़ रही थी.
अमेरिकी मिलिट्री कमांडर विलबॉश दोनों देशों के बीच होने वाले एक वायुसेना के संयुक्त अभ्यास के सिलसिले में भारत आए हुए थे.
उनसे पूछा गया था कि क्या अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारे के बारे में अपनी चिंताएं साझा की थीं?
जनरल केनेथ विलबॉश ने कहा कि पूरी दुनिया में देशों को अपने हवाई क्षेत्र की संप्रभुता की रक्षा करना उनका हक़ है, “हम मानते हैं कि भारत का जो हवाई क्षेत्र है उस पर उसकी संप्रभुता है और आपको तय करना है कि कौन यहां उड़ान भर सकता है.”
जनरल विलबॉश ने कहा कि किसी भी देश के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है और ये चिंतनीय है.
बीते कुछ सालों से भारत और अमेरिका के बीच रक्षा के क्षेत्र में संबंध बढ़े हैं. साल 2016 में अमेरिका ने भारत को अपना 'बड़ा रक्षा साझेदार' होने का दर्ज़ा दिया था, जिसके बाद अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों और टेक्नोलॉजी देने का रास्ता साफ़ हो गया था.
इसके अलावा दोनों देशों के बीच 2016 में लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ़ एग्रीमेंट, 2018 में कम्युनिकेशंस कॉम्पैटिबिलिटी एंड सिक्युरिटी एग्रीमेंट (सीओएमसीएएसए) और 2020 में बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट जैसे समझौते किए गए.
इन समझौतों से दोनों देशों के बीच सैन्य क्षेत्र में सहयोग मजबूत और व्यापक होगा और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी भारत को मिल सकेगी.
अमेरिका के केंटकी में बैंक में गोलीबारी में पांच की मौत

इमेज स्रोत, CBS
अमेरिका के केंटकी शहर के एक बैंक में हुई गोलीबारी में एक बंदूकधारी और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के मुताबिक एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सोमवार सुबह ओल्ड नेशनल बैंक में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में संदिग्ध की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि माना जा रहा है कि यह शख्स बैंक का पूर्व कर्मचारी है.
पुलिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार लगभग 08:30 बजे शूटिंग की जानकारी मिली थी.
इसके क़रीब तीन मिनट बाद पुलिस वहां पहुंच गई और पुलिस और संदिग्ध के बीच गोली बारी शुरू हुई.
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हमलावर पुलिस की गोली से मरा या फिर उसने खुद को गोली मार ली.
राहुल गांधी के ट्वीट पर सिंधिया का जवाब - आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि राहुल "ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं."
राहुल गांधी ने आठ अप्रैल को एक ट्वीट कर पूछा था कि "अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?"
राहुल ने ट्वीट में एक तस्वीर का इस्तेमाल किया था जिसमें दूसरे लोगों समेत सिंधिया का नाम भी लिखा था.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके जवाब में सिंधिया ने आज लिखा, "स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं. मुझपर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?"
"1-पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं माँगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!! "
"2- जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊँगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं ?"
"3- आपके लिए नियम अलग क्यों हों ? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है."
AAP अब राष्ट्रीय पार्टी, एनसीपी और टीएमसी से छिना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

इमेज स्रोत, ANI
शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दर्जा अब राष्ट्रीय पार्टी का नहीं रहा, जबकि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो गया है.
सोमवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टियों की एक नई सूची जारी की है जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) और ममता की टीएमसी को भी इस सूची से बाहर कर दिया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को नगालैंड की स्टेट पार्टी का दर्जा मिला है. जबकि त्रिपुरा में स्टेट पार्टी के तौर पर हाल ही में बनी टिपरा मोथा को जगह मिली है. वॉइस ऑफ़ पीपुल पार्टी का मेघालय में स्टेट पार्टी होने का दर्जा भी छिन गया है.
बीआरएस का आंध्र प्रदेश की स्टेट पार्टी का दर्जा भी ख़त्म कर दिया गया है.
हाल ही में के. चंद्रशेखर राव की टीआरस का नाम परिवर्तन कर बीआरएस बनाया गया था.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में आरएलडी का स्टेट पार्टी का दर्जा चला गया है. पश्चिम बंगाल में आरएसपी (रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी) का भी स्टेट पार्टी का दर्जा ख़त्म कर दिया गया है.
पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, दो पुलिसकर्मी समेत चार की मौत

इमेज स्रोत, BANARAS KHAN/AFP via Getty Images
पाकिस्तान के दक्षिण पूर्वी प्रांत बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए एक बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक बम का निशाना क्वेटा व्यस्त मार्केट में पुलिस की गाड़ी थी.
पुलिस अधिकारी अज़फ़र मेहसर ने एएफ़पी से कहा, "शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका आईईडी के किया गया था जिसे एक मोटरसाइकिल में रखा गया था, धमाके के लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किया गया."
मरने वालों दो पुलिसवाले और एक पांच साल की बच्ची है. हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.
सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ दायर याचिका ख़ारिज की,

इमेज स्रोत, ANI
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के उस फ़ैसले के ख़िलाफ दायर याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया जिसमें कोर्ट ने अग्निपथ योजना की वैधता को बरकरार रखा था.
कोर्ट ने इसे वैध बताया और कहा, "(अग्निपथ) स्कीम मनमाने तरीके से नहीं बनी है और इसके पीछे लोगों की राय और दूसरी बातों का ख़्याल रखा गया है."
दिल्ली हाई कोर्ट ने 27 फ़रवरी को एक डिटेल ऑर्डर में उन याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया था जिसमें केंद्र की अग्निपथ स्कीम को चुनौती दी गई थी.
भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इन दोनों याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा के साथ
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी ये जानकारी

इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया है कि राज्य में कुल तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
उन्होंने बताया है कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने आज (सोमवार को) अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, " बिहार में अब बहुत जल्दी ही लगभग 2,25,000 तथा कुल 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा जिसमें आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी."
उन्होंने आगे लिखा, " पूर्व के जो नियोजित शिक्षक है वो भी बीपीएससी के माध्यम से एक परीक्षा पास कर नियमित शिक्षक बन सकते है."
इसके पहले तेजस्वी यादव के कार्यालय ने शिक्षकों की बहाली को लेकर जानकारी दी.
तेजस्वी यादव के कार्यालय के ट्विटर हैंडल से बताया गया, "कैबिनेट मीटिंग में बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति,स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई) सेवा शर्त नियमावली 2023 को स्वीकृति दी गई है.नए फैसले के अनुसार अब शिक्षक राज्य कर्मी होंगे. अब आयोग के माध्यम से लाखों शिक्षकों की बहाली होगी. "
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रिटेन के साथ व्यापार वार्ता रुकने की ख़बर को भारत ने ग़लत बताया

इमेज स्रोत, Gaggan Sabherwal
भारतीय अधिकारियों ने सोमवार को उन ख़बरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया है कि लंदन में खालिस्तान समर्थक समूहों से जुड़ी हालिया घटनाओं के कारण भारत-ब्रिटेन व्यापार वार्ता ठप हो गई है.
ब्रिटिश मीडिया में आई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि भारत ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर ब्रिटेन के साथ बातचीत को रोक दिया है क्योंकि वह पिछले महीने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हुई घटनाओं के पीछे रहे समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय विदेश मंत्रालय के तीन अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ये रिपोर्ट 'निराधार है' और बातचीत जारी रहेगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. सूत्र ने कहा कि आधिकारिक वार्ता का अगला दौर 24 अप्रैल से लंदन में होने की संभावना है.
'द टाइम्स' अखबार ने ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत सरकार व्यापार वार्ता से अलग हो गई है, जो पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी और यह स्पष्ट कर दिया था कि खालिस्तान समर्थक चरमपंथी समूहों की सार्वजनिक निंदा किए बिना कोई प्रगति नहीं होगी.
पिछले महीने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उग्र भीड़ ने भारतीय उच्चायोग में हंगामा किया था.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें भीड़ के हाथों में "खालिस्तान" के झंडे दिख रहे थे. इसी वीडियो में एक शख्स भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे को उतारता दिख रहा था.
इस मामले के सामने आने के बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी.
ओवैसी ने नीतीश को फिर घेरा, बोले- हिंसा पीड़ितों को मुआवज़ा देने के बजाए खा रहे हैं खजूर

इमेज स्रोत, Twitter/asadowaisi
इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
रामनवमी के मौके पर बिहार शरीफ़ और सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी. इस दौरान आगजनी की घटनाएं भी हुईं थीं.
राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ हालात सामान्य करने की दिशा में कई कदम उठाए थे.
लेकिन ओवैसी ने इस मामले में सरकार की ओर से की गयी कार्रवाई को नाकाफ़ी बताया है.
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाक़ामयाब रही है. हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं.”
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ओवैसी ने आरोप लगाया है कि इस मामले में सरकार पीड़ितों को निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा, “वहां बड़ी तादाद में मुसलमान लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. सासाराम में जिनके घरों को लूटा गया आप उन्हें ही बुलाकर निशाना बना रहे हैं, हिरासत में ले रहे हैं, उन्हें 10-10 घंटे थाने में बैठा रहे हैं.”
ओवैसी पहले भी नीतीश कुमार पर सवाल उठा चुके हैं. नीतीश ने इसके जवाब में उनके और बीजेपी संबंधों पर सवाल उठाए थे.
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर जारी सियासत के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया ये बयान

इमेज स्रोत, Getty Images
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि लोगों को विदेश जाने से पहले अपना 'राजनीतिक चश्मा' पीछे छोड़ देना चाहिए.
उनके इस बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.
दिल्ली में विश्व होमियोपैथी दिवस पर एक समारोह में उन्होंने कहा, "भारत 2047 में आज़ादी का सौवां वर्ष मनाएगा, देश की गरिमा पर होने वाले हर हमले को रोकना चाहिए."
उन्होंने कहा, "क्या आपने कभी किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति या विदेशी नागरिक को इस महान लोकतंत्र की यात्रा के दौरान अपने राष्ट्र की निंदा या आलोचना करते देखा है? उत्तर है - नहीं. हम अपने वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य योद्धाओं पर गर्व क्यों नहीं कर सकते और अपने यहां होने वाले इनोवेशन की प्रशंसा क्यों नहीं कर सकते?
धनखड़ ने कहा, "जब भी हम देश से बाहर यात्रा करें तो हमें अपना राजनीतिक चश्मा पीछे छोड़ देना चाहिए. यह देश के साथ-साथ व्यक्ति के लिए भी फायदेमंद होगा."
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरों पर पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद की ओर से की गई टिप्पणी को बीजेपी ने हाथों-हाथ लिया है.
गुलाम नबी आज़ाद ने हाल ही में एक टीवी चैनल के साथ बात करते हुए आरोप लगाया था कि राहुल गांधी 'अपने विदेश दौरों पर अवांक्षनीय व्यापारियों से मिलते हैं.'
इस पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि गुलाम नबी आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा है, "जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे. राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं?
उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, PM मोदी के ऊपर और तेज़ हो जाता है.
क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं?"
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कांग्रेस की ओर से इसके जवाब में कहा गया कि आज़ाद 'पीएम के प्रति वाफ़ादारी दिखाने के लिए अपना स्तर गिरा रहे हैं.'
कांग्रेस प्रवक्त जयराम रमेश ने लिखा, "हर बीतते दिन के साथ आज़ाद अपने विश्वासघात की सीमा बढ़ा रहे हैं. वह पीएम के प्रति अपनी नई वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए अपना स्तर गिराते जा रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व पर उनके घटिया बयान खबरों में बने रहने की उनकी हताशा और उनके असली चरित्र दर्शाते हैं.उनकी जितनी निंदा की जाए कम है."
अमित शाह अरुणाचल प्रदेश में बोले, 'वो ज़माने चले गए जब कोई भारतीय भूमि का अतिक्रमण कर सकता था'

इमेज स्रोत, Twitter/@AmitShahOffice
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज कोई भारत की सीमा पर आंख उठाकर नहीं देख सकता और ज़मीन का अतिक्रमण भी नहीं कर सकता है.
अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के किबिथू के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. अमित शाह का ये बयान ऐसे वक़्त आया है जब चीन ने उनके अरुणाचल प्रदेश के दौरे आपत्ति की थी. उनके इस बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
अमित शाह ने कहा, "कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठाकर देख नहीं सकता. आज हम गर्व के साथ कहते हैं, वो ज़माने चले गए जब भारत की भूमि का कोई अतिक्रमण कर सकता था, आज सुई की नोंक जितनी भूमि का भी अतिक्रमण कोई नहीं कर सकता."
गृह मंत्री अमित शाह ने इसका श्रेय आईटीबीपी और सेना को दिया.
उन्होंने कहा, "आज पूरा देश निश्चिंत होकर सो रहा है. चाहे हमारी कोई सीमा हो, अरुणाचल प्रदेश हो, लद्दाख का प्रदेश हो, कश्मीर हो या कोई भी प्रदेश हो, हम निश्चिंत होकर देश के मध्य भाग में, देश के उत्तरी भाग में सो रहे हैं. इसका कारण हमारे आईटीबीपी के जवान और हमारी थल सेना का पराक्रम और उनका त्याग और बलिदान है."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने हाल में अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नाम बदलने को मंज़ूरी दी.
लेकिन भारत ने चीन के इस प्रयास को सिरे से ख़ारिज कर दिया.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने ऐसी रिपोर्टें देखी हैं. ये पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है. हम इसे सिरे से ख़ारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का हिस्सा है और हमेशा भारत का अभिन्न अंग बना रहेगा. नए नाम रखने के प्रयासों से ये सच्चाई नहीं बदलेगी."
चीन, अरुणाचल प्रदेश में 90 हज़ार वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर अपना दावा करता है जबकि भारत कहता है कि चीन ने पश्चिम में अक्साई चिन के 38 हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर रखा है.
मायावती बोलीं, अतीक अहमद की पत्नी को निकाय चुनाव में नहीं मिलेगा टिकट

इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी अतीक़ अहमद की पत्नी या किसी रिश्तेदार को निकाय चुनाव में टिकट नहीं देगी.
मायावती ने निकाय चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से कराने की मांग भी की है.
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने सोमवार को बाहुबली नेता रहे अतीक़ अहमद को लेकर बात की और कहा कि उनकी पार्टी अतीक अहमद की पत्नी और दूसरे रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगी.
1989 से अपना राजनीतिक सफ़र शुरू करने वाले अतीक़ अहमद बसपा, अपना दल और सपा में रह चुके हैं.
बीते महीने प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक़ अहमद को दोषी क़रार देते हुए उमेश पाल अपहरण केस में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.
उमेश पाल की इसी साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी.
अतीक़ अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी राजनीति में हैं. वो इसी साल जनवरी में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुईं थीं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मायावती ने कहा, "प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक़ की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है."
उन्होंने कहा, " ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी अतीक की पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्य को वहां मेयर का टिकट नहीं देगी."
चीन में एक चर्चित वकील समेत दो मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सज़ा

इमेज स्रोत, GOH CHAI HIN/AFP via Getty Images
चीन के दो सबसे हाई प्रोफ़ाइल मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को जेल की सज़ा सुनाई गई है.
ये दोनों कार्यकर्ता सरकार में पारदर्शिता लाने और नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन करते रहे हैं.
इनमें से एक कार्यकर्ता को 12 साल और दूसरे को 14 साल की सज़ा सुनाई गई है.
शु ज़ियॉन्ग एक जाने माने मानवाधिकार वकील हैं और डिंग जियक्सी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. पिछले साल जून में बंद दरवाज़े के पीछे हुई सुनवाई में उन्हें दोषी पाया गया था.
दोनों ने न्यू सिटिज़न मूवमेंट नाम का एक संगठन बनाया था. इसके तहत वो सरकारी अधिकारियों से संपत्ति की जानकारियां साझा करने की मांग समेत कई दूसरे मुद्दों को उठाते थे.
दोनों ही कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया है.
अमृतपाल सिंह के साथी पप्पल प्रीत सिंह गिरफ़्तार: पंजाब सरकार

इमेज स्रोत, PAPALPREET/YOUTUBE
वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी और ख़ालिस्तान समर्थक पप्पल प्रीत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बीबीसी पंजाबी के पत्रकार अरविंद छाबड़ा से इसकी पुष्टि की है.
प्रवक्ता ने बताया है कि यह गिरफ़्तारी पंजाब पुलिस और पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस के संयुक्त अभियान के तहत हुई है.
वहीं, पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह ने बताया है कि पप्पल प्रीत सिंह पर एनएसए लगाया गया है और उनके ख़िलाफ़ छह केस दर्ज किए गए हैं.
पप्पलप्रीत सिंह अमृतसर के रहने वाले हैं और 18 मार्च के बाद से दावा किया जा रहा था कि वो अमृतपाल सिंह के साथ ही फ़रार थे. अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ 18 मार्च से पुलिस कार्रवाई जारी है.
अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हालांकि, पुलिस उनके कई सहयोगियों को गिरफ़्तार कर चुकी है.
पप्पल प्रीत सिंह बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे.
अब उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए गए हैं.
बीते एक महीने से उनके यूट्यूब अकाउंट पर भी कोई नया वीडियो अपलोड नहीं किया गया है.
आईपीएल में क्या कारगर साबित हो रहे हैं इम्पैक्ट प्लेयर्स?

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपरकिंग्स) आईपीएल के 16वें संस्करण में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हुआ. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस नियम के बारे में काफ़ी चर्चा थी.
क्रिकेट के मूल स्वरूप के तहत 11 खिलाड़ी खेलते हैं, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ टीमों को 12 खिलाड़ियों के बारे मे सोच कर रणनीती बनानी पड़ती है.
इम्पैक्ट प्लेयर का मक़सद खेल को और रोचक बनाने का है. मैच के दौरान तेज़ गेंदबाजों के चोटिल होने का ख़तरा रहता है.
काफ़ी सारे तेज़ गेंदबाज़ बल्लेबाज़ी बिल्कुल नहीं करते, तो उनकी जगह पर एक बल्लेबाज़ को शामिल किया जा सकता है.
हरियाणा: सोनीपत में नमाज़ियों पर हमला, पुलिस ने हिरासत में लिए 16 लोग,

इमेज स्रोत, Sat Singh
हरियाणा में सोनीपत के गांव सांदल कलां की मस्जिद में नमाज़ अदा कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमले के मामले में पुलिस ने 16 युवकों को हिरासत में लिया है.
देर शाम गांव के ही रहने वाले क़रीब 20 युवकों ने कथित तौर पर मस्जिद के अंदर नमाज़ियों पर हमला बोल दिया. इसमें कई लोगों को चोटे आई.
सोमवार को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया. उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में 16 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और सभी से पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव है और पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मस्जिद के इमाम की शिकायत पर गांव के युवकों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और 16 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
फ़िल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने टिप्पणी के लिए बिना शर्त मांगी माफी, कोर्ट ने कहा- आगे से रहें सतर्क,

इमेज स्रोत, ani
फ़िल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने आज (सोमवार को) अपने एक बयान के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी.
अवमानना के एक मामले में अग्निहोत्री दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हुए और साल 2018 में की गई अपनी टिप्पणी पर अफ़सोस जाहिर किया और बिना शर्त माफी मांगी.
विवेक अग्निहोत्री ने ये टिप्पणी जस्टिस एस मुरलीधर पर की थी.
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अगुवाई वाली दिल्ली हाई कोर्ट की दो जजों की बेंच ने कहा, "हम आपको (विवेक अग्निहोत्री को) इस मामले से बरी करते हैं लेकिन भविष्य में आपको अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है."
अग्निहोत्री ने कोर्ट से कहा कि वो न्यायिक व्यवस्था का 'बहुत सम्मान' करते हैं.
साल 2018 में विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस मुरलीधर के ख़िलाफ़ की गई एक पोस्ट को रिट्वीट किया था. जस्टिस मुरलीधर उस वक़्त दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे. वो अभी उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस हैं.
जस्टिस मुरलीधर ने तब भीमा कोरेगांव मामले में एक्टिविस्ट गौतम नवलखा के हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांट के आदेश को रद्द कर दिया था. ये पोस्ट उसी आदेश को लेकर थी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने टिप्पणी का खुद संज्ञान लिया था और विवेक अग्निहोत्री और दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ अवमानना का आपराधिक मामला शुरू किया था.
विवेक अग्निहोत्री इस मामले को लेकर बीते साल दिसंबर में भी बिना शर्त माफी मांग चुके थे.
