राजस्थान: सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ अनशन करने का एलान

सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के खिलाफ़ सवाल खड़े किए हैं.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. राजस्थान: सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ अनशन करने का एलान,

    सचिन पायलट

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के खिलाफ़ सवाल खड़े किए हैं.

    पायलट ने कहा, "दिसम्बर 2013 में हम चुनाव हार गए थे, मुझे सोनिया गांधी ने पार्टी की जिम्मेदारी दी. वसुंधरा राजे की सरकार की गलत नीतियों का हमने विरोध किया. ख़ास तौर पर हमने भ्रष्ट्राचार के मुद्दों को उठाया, जिसका परिणाम हुआ कि उनकी सरकार चली गई."

    सचिन पायलट ने कहा, "हम विपक्ष में थे, उस समय हमने कहा था कि हम बीजेपी सरकार के भ्रष्ट्राचार की जांच करेंगे."

    "मैंने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा, 28 मार्च, 2022 को पहली चिठ्ठी लिखी थी. लेकिन, उसका कोई जवाब नहीं आया.

    सचिन पायलट ने कहा कि 2 नवम्बर, 2022 को दूसरा पत्र लिखा. लेकिन, उसका जवाब भी हमें नहीं मिला.

    पायलट ने कहा, "जबकि हम चाहते थे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं रहे. खनन, ज़मीन घोटाले सहित अन्य मामलों की मांग उठाई थी. लेकिन, उनका कोई जवाब हमें नहीं मिला."

    उन्होंने मीडिया को बताया, "अगर वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई, तो हमारे कई विरोधी यह भ्रम फैलाएंगे कि हमारी इनसे मिलीभगत है."

    "इसलिए, हम चाहते है कि वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए. क्योंकि चुनाव में अब सात महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में जनता को नहीं लगना चाहिए कि हमारी कथनी और करनी में अंतर है. क्योंकि, हमने जनता से वादा किया था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम इनके भ्रष्ट्राचार की जांच करवाएंगे."

    उन्होंने आगे कहा, "मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन के अनशन पर बैठूंगा. वसुंधरा राजे की सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठूंगा."

  2. कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक ख़त्म, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक ख़त्म हो गई है.

    पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में चुनावी रणनीति और बाक़ी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ.

    इस बैठक में खड़गे के अलावा राहुल गांधी, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल और मोहन प्रकाश शामिल हुए.

    बैठक ख़त्म होने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों को बताया, ‘‘बैठक में कर्नाटक चुनाव के लिए चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. कर्नाटक में बोम्मई सरकार बुरी तरह विफल रही है और वे दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएंगे.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ‘‘अब कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है. वर्तमान सरकार के तहत राज्य में युवाओं का भविष्य खतरे में है. राज्य में हाल में पीएसआई भर्ती घोटाले, सहायक प्रोफेसर घोटाले, बैंक भर्ती घोटाले, जूनियर इंजीनियर घोटाले और अन्य घोटाले हुए हैं. कांग्रेस पार्टी उनकी उम्मीद की किरण है.’’

    कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक 166 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.

    पार्टी ने रविवार को तत्काल प्रभाव से बीएन चंद्रप्पा को राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का एलान किया.

    राज्य में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को इसके नतीजे आएंगे.

  3. भारत के प्रियांशु राजावत ने जीता ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट

    प्रियांशु राजावत

    इमेज स्रोत, Twitter/BAI Media

    इमेज कैप्शन, प्रियांशु राजावत

    भारत के प्रियांशु राजावत ने ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंन्ट जीत लिया है.

    रविवार को फ्रांस के ऑरलियन्स शहर में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 68 मिनट में डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से मात दे दी.

    राजावत की विश्व रैंकिंग फिलहाल 58 है, जबकि जोहानसन की रैंकिंग 49 है. यह उनका पहला बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) वर्ल्ड टूर सुपर 300 ख़िताब है.

    मध्य प्रदेश के धार के रहने वाले 21 साल के राजावत 2022 में थाॅमस कप जीतने वाली भारत की पुरुष टीम का हिस्सा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ट्विटर पर बधाइयों का ताँता

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लिखा है, ‘‘एक सितारे का उदय हुआ.’’

    वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुल तीन ट्वीट किए हैं.

    उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘‘तुमने ये कर दिया! ऑरलियन्स मास्टर्स 2023 का मेन्स सिंगल्स फ़ाइनल जीतने के लिए प्रियांशु को बधाई!’’

    ‘‘उन्हें वर्ल्ड टूर सुपर 300 इवेंट में अपने पहले फाइनल में प्रवेश करते और जीतते हुए देखना अविश्वसनीय है.’’

    उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘‘उन्हें टाॅप्स स्कीम के तहत स्विस ओपन, स्पेन मास्टर्स, ऑरलियन्स मास्टर्स जैसी कई प्रमुख प्रतियोगिताओं में भाग लेने और आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस के रूप में वित्तीय सहायता मिली. प्रियांशु जैसे प्रतिभाशाली एथलीटों को आगे बढ़ाने में सरकार के प्रयासों का नतीजा देखना शानदार है.’’

    मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी राजावत को बधाई दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. यमन: सऊदी अरब-हूती विद्रोहियों के बीच हो रही वार्ता से जगी युद्ध-विराम की उम्मीद

    यमन

    इमेज स्रोत, EPA

    सऊदी अरब का एक प्रतिनिधिमंडल हूती विद्रोहियों के साथ बातचीत के लिए इन दिनों यमन की राजधानी सना में है. दोनों पक्षों के बीच नया और स्थायी युद्ध-विराम करने के लिए ये बातचीत हो रही है.

    ओमान का एक दल इस बातचीत में मध्यस्थता करने के लिए सना पहुंचा है.

    हालांकि सऊदी पक्ष ने अभी तक इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हूती विद्रोहियों ने बताया है कि सऊदी अरब और ओमान के प्रतिनिधिमंडल सना में हैं.

    हालांकि लीक हुई एक तस्वीर में हूती नेता मोहम्मद अली अल-हूती सऊदी अरब के एक अधिकारी से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. सऊदी अरब के अधिकारी का चेहरा इस तस्वीर में ढंका हुआ है.

    इस पहल को यह युद्ध ख़त्म करने की दोनों पक्षों की इच्छा का एक संकेत माना जा रहा है.

    किसी अधिकारी ने औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक समझौता हो सकता है. दूसरी ओर, इस समझौते की शर्तें भी अब तक सामने नहीं आई हैं.

    हूती विद्रोही

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कब छिड़ी यह लड़ाई?

    2015 में यमन की सरकार को उखाड़ने के बाद से राजधानी सना में हूती विद्रोहियों का नियंत्रण बना हुआ है.

    उसके तुरंत बाद हूती विद्रोहियों और सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच लड़ाई छिड़ गई.

    यमन को इसके गंभीर नतीजे झेलने पड़े. अभी तक 10 हज़ार से अधिक लोग इस युद्ध में मारे गए, जबकि यमन की 80 प्रतिशत आबादी बाहर से मिलने वाली राहत सहायता पर निर्भर है.

  5. समलैंगिक विवाह का भारतीय मनोचिकित्सक सोसाइटी ने किया समर्थन, कहा- ये नहीं है कोई बीमारी

    समलैंगिक विवाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ के समक्ष अगले हफ़्ते शुरू होने वाली सुनवाई के पहले इंडियन साइकियाट्रिक (मनोचिकित्सक) सोसाइटी ने समलैंगिक विवाह का समर्थन किया है.

    समलैंगिकता के बारे में संस्था ने कहा है कि यह कोई बीमारी नहीं है. इसलिए इसे ‘ठीक करने’ के लिए किसी किस्म का कोई उपचार उचित नहीं है.

    इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के अध्यक्ष डाॅ विनय कुमार और महासचिव डाॅ अरबिंदा ब्रह्मा की ओर से जारी इस बयान में समलैंगिकों के साथ अन्य नागरिकों की तरह पेश आने की अपील की गई है.

    इस संस्था ने 2018 और 2020 में भी समलैंगिकों के विवाह का समर्थन किया था.

    Indian Psychiatric Society

    इमेज स्रोत, Indian Psychiatric Society

    संस्था ने समलैंगिकों के साथ होने वाले भेदभाव दूर करने की अपील करते हुए उन्हें हर तरह के नागरिक अधिकार देने की मांग की है.

    साथ ही कहा है कि उनके साथ होने वाले भेदभावों के कारण मानसिक स्वास्थ्य होने का ख़तरा हो सकता है.

    संस्था ने समलैंगिकों द्वारा गोद लिए जाने वाले बच्चों के साथ होने वाले भेदभावों का मसला भी उठाया है.

  6. #IPL2023: रिंकू सिंह ने आख़िरी पांच गेंदों में जड़े पांच छक्के, हारी बाज़ी जीता केकेआर

    रिंकू सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रिंकू सिंह

    जीत के लिए 205 रन का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह की अविश्वसनीय पारी के बूते गुजरात टाइटन्स को हरा दिया है.

    रिंकू सिंह ने अंतिम पांच गेंद में लगातार पांच छक्के मारे. वो 21 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

    केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे.

    रिंकू सिंह की इस पारी से टीम ने 207 रन बनाकर यह मैच तीन विकेट से जीत लिया.

    गुजरात टाइटंस को राशिद ख़ान की ली गई हैट्रिक भी काम न आई.

    गुजरात टाइटंस की पारी

    इससे पहले, अंतिम दो ओवरों में विजय शंकर के पांच छक्कों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा था.

    आईपीएल का 13वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

    रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात की पारी की शुरुआत की थी.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, #IPL2023 : पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला

    पंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    आईपीएल 2023 का 14वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है.

    टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

    दोनों टीमों की इस सीज़न में एक दूसरे से बिल्कुल उलट शुरुआत हुई है. जहां पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अभी अपनी पहली जीत की तलाश है, जो दोनों मैच हार चुकी है.

    बीते पांच सालों के दौरान इन टीमों के बीच आईपीएल में हुए मुक़ाबले में दोनों ने एक समान पांच मैच जीते हैं.

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लगातार चौथा सीज़न है जब उसने आईपीएल की शुरुआत दो मैच हारने के साथ की है.

    हालांकि 2016 में जब इस फ्रेंचाइज़ी ने आईपीएल जीता था, तब भी उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पंजाब किंग्स की टीम

    शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, बलतेज ढांडा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रज़ा, मोहित राठी, शिवम सिंह, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, राज अंगद बावा, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और विध्वथ कावेरप्पा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

    एडन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फ़िलिप्स, हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, अब्दुल समद, मार्को जानसेन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, समर्थ व्यास, उमरान मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील होसेन, मयंक मारकंडे और आदिल राशिद.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  8. आरएसएस से जुड़ी सामाजिक सेवा शाखा 'राष्ट्रीय सेवा भारती' क्या है और कैसे काम करती है?

    वीडियो कैप्शन, आरएसएस से जुड़ी सामाजिक सेवा शाखा 'राष्ट्रीय सेवा भारती' क्या है और कैसे काम करती है?

    आरएसएस का सामाजिक क्षेत्र में काम करीब तीन दशक पहले शुरू हुआ.

    ये प्रयास 1989 में शुरू हुआ जब इसकी सामाजिक सेवा शाखा 'राष्ट्रीय सेवा भारती' का जन्म हुआ.

    राष्ट्रीय सेवा भारती (आरएसबी) सैकड़ों गैर सरकारी संगठनों का एक संघ है जो आरएसएस से जुड़ा हैं. आयोजकों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आरएसबी आरएसएस से स्वतंत्र रूप से संचालित होता है और इसकी अपनी संगठनात्मक संरचना और नेतृत्व है. राष्ट्रीय सेवा भारती की स्व-घोषित दृष्टि एक आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करना है जो अपनी समस्याओं को हल करने के लिए सशक्त हो.

  9. गुजरात: भड़काऊ भाषण देने के मामले में हिंदूवादी कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी गिरफ़्तार

    काजल हिंदुस्तानी

    इमेज स्रोत, Twitter/Kajal HINDUsthani

    रामनवमी के दिन गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने के कारण कथित तौर पर हुई सांप्रदायिक झड़प के सिलसिले में काजल हिंदुस्तानी नाम की एक हिंदूवादी कार्यकर्ता को गिरफ़्तार किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, काजल हिंदुस्तानी ने रविवार की सुबह ऊना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद उन्हें कोर्ट मे पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बारे में 2 अप्रैल को दर्ज हुई एफआईआर में काजल हिंदुस्तानी पर आईपीसी की धारा 295ए के तहत आरोप लगाए गए हैं.

    पुलिस के अनुसार, उनके भाषण के बाद ऊना में दो समुदाय के बीच दो दिनों तक सांप्रदायिक तनाव बना रहा. एक अप्रैल की रात को पत्थर भी फेंके गए.

    पुलिस ने इस बारे में भीड़ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की और 80 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कौन हैं काजल हिंदुस्तानी

    ट्विटर बायोडेटा में ख़ुद को उद्यमी, रिसर्च एनालिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट और नेशनलिस्ट बताने वाली काजल हिंदुस्तानी कहती हैं कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है.

    ट्विटर पर उनके 92 हज़ार से ज़्यादा फाॅलोअर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें फाॅलो करते हैं. वे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रमों में अक्सर शामिल होती रही हैं.

  10. कश्मीरी पंडितों का सवाल, मंदिरों की मरम्मत से क्या लौटेगा 90 के पहले का दौर

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR /BBC

    इमेज कैप्शन, जीर्णोद्धार के बाद शारदा यात्रा मंदिर

    कश्मीरी पंडित महाराज कृष्ण पंडिता श्रीनगर के एक मंदिर में चल रहे नवीनीकरण के काम से बहुत उत्साहित हैं.

    उन्हें उम्मीद है कि इस तरह मंदिरों के नवीनीकरण से कश्मीर और कश्मीर से बाहर रहने वाले कश्मीरी पंडितों में एक नया विश्वास पैदा होगा और उन्हें धार्मिक शांति भी मिलेगी.

    श्रीनगर के बाबडेम इलाक़े में स्थित मंगलेश्वर भैरव मंदिर में चल रहे काम के बारे में बीबीसी से बात करते हुए महाराज कृष्ण पंडिता बताते हैं, "जिस तरह आज इस मंदिर का नवीनीकरण हो रहा है, प्रशासन इसी तरह अगर हमारे दूसरे धार्मिक स्थलों के नवीनीकरण का काम हाथ में लेगा तो कश्मीर से बाहर रहने वाले कश्मीरी पंडित यहाँ आना शुरू करेंगे."

    वो कहते हैं, "मंदिरों के नवीनीकरण और पुनर्निर्माण से काफ़ी फ़र्क़ पड़ सकता है. लोगों के दिलों में आस्था है. जो कश्मीरी पंडित कश्मीर से बाहर रहते हैं और पूजा-पाठ करने के लिए यहां नहीं आ पाते हैं, उन्होंने अपनी आस्था के वहाँ मंदिर बनाए हैं, आश्रम बनाए हैं."

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, ईस्टर के मौके पर चर्च पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ईस्टर के मौके पर दिल्ली के सैकरेड कैथेड्रल कैथोलिक चर्च गए.

    इससे पहले सैकरेड कैथेड्रल कैथोलिक चर्च के फादर फ्रांसिस स्वामीनाथन ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर चर्च आने वाले हैं और वे इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने ये भी बताया था कि संभवत: देश का कोई प्रधानमंत्री पहली बार चर्च आए हैं.

    इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी मुख्यालय चले गए.

    इस बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों का फ़ैसला होना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. आईपीएलः आखिरी दो ओवर में शंकर के पांच छक्के क्या गुजरात टाइटंस को दिला पाएंगे 'विजय'

    विजय शंकर

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    अंतिम ओवरों में विजय शंकर के पांच छक्कों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा है.

    आईपीएल का 13वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें टॉस जीत कर गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

    रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात की पारी की शुरुआत की. पांचवे ओवर में रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर आउट हो गए.

    इसके बाद पिच पर साई सुदर्शन आए. पावरप्ले के दौरान गुजरात ने एक विकेट पर 54 रन बनाया.

  13. कांग्रेस का अदानी समूह पर फिर हमला, कहा- चीनी कंपनियों से रिश्ते के बावजूद उसे क्यों मिली बंदरगाह चलाने की अनुमति

    अदानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीबी संबंधों के कारण पिछले कई सप्ताह से विपक्ष के निशाने पर रहे अदानी समूह पर कांग्रेस ने एक और आरोप लगाया है.

    कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को आरोप लगाया है कि चीन से जुड़ाव होने के बाद भी अदानी समूह की कंपनी को भारत में बंदरगाहों के संचालन की इजाज़त दी गई.

    जयराम रमेश ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी करके ये आरोप लगाए हैं.

    उन्होंने लिखा, "भारत सरकार की नीति है कि हमारे बंदरगाहों और टर्मिनलों में चीन से जुड़ी कोई कंपनी निवेश नहीं कर सकती, लेकिन प्रधानमंत्री के मित्र (अदानी) से जुड़े मामले में इस नीति को नजरअंदाज किया जाता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बयान में कहा गया, "सुरक्षा एजेंसियों द्वारा वान हाई के डायरेक्टर और एक चीनी फर्म के बीच संबंध का पता चलने के बाद सरकार ने एपीएम टर्मिनल मैनेजमेंट और ताइवान की वान हाई लाइन्स के एक कंसोर्शियम को 2022 में सुरक्षा मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया था. इससे जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथाॅरिटी में एक कंटेनर हैंडलिंग टर्मिनल संचालित करने के लिए कंसोर्शियम की बोली रूक गई."

    इस बयान में उन्होंने अदानी समूह के चीनी कंपनियों के साथ रिश्ते को लेकर आरोप भी लगाया है.

    उन्होंने लिखा, "चीन से ऐसे करीबी संबंधों को देखते हुए अदानी समूह को भारत में बंदरगाह संचालित करने की अनुमति क्यों दी जा रही है? एक के बाद एक बंदरगाह खरीदने की अनुमति आखि़र क्यों दी जा रही है? वो भी कुछ मामलों में पिछले मालिकों पर छापे मारने के बाद?"

  14. श्रीलंका क्रिकेट टीम: 1996 में चैंपियन और दो बार उपविजेता रही टीम को क्या हो गया?

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के सामने बेबस श्रीलंकाई टीम

    इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की चर्चा हो रही है. आईपीएल की धूम के बीच क्रिकेट की दुनिया की एक बेहद अहम ख़बर की उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी होनी चाहिए.

    जिस दिन आईपीएल की शुरुआत हुई, उसी दिन हैमिल्टन में श्रीलंकाई टीम एक बेहद अहम मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलने उतरी.

    यह सिरीज़ का निर्णायक मैच तो था लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए ये उससे भी महत्वपूर्ण था.

    ये मैच श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए कितना अहम था, इसे समझने के लिए मैच के नतीजे और इसके असर को समझना चाहिए.

  15. सीआरपीएफ की वैकेंसी पर तमिलनाडु में विवाद, स्टालिन ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

    मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की एक वैकेंसी को लेकर तमिलनाडु में विवाद हो गया है.

    इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. दरअसल, सीआरपीएफ की वैकेंसी के लिए डिजिटल टेस्ट में तमिल भाषा को शामिल नहीं किया गया है.

    इसलिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीआरपीएफ़ भर्ती घोषणा में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है, "सीआरपीएफ ने घोषणा की है कि 9,212 रिक्तियों में से 579 रिक्तियां तमिलनाडु में भरी जाएंगी. लेकिन तमिलनाडु से जिसने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपनी मातृभाषा में यह परीक्षा नहीं लिख सकता है."

    "कुल 100 अंकों में से 25 अंक बुनियादी हिंदी समझ के लिए आवंटित किए गए हैं जिससे केवल हिंदी भाषियों को लाभ होगा. यह पूरी तरह से तमिलनाडु के आवेदकों की सद्भावना के खिलाफ है. यह मनमानी और भेदभाव है."

  16. 1.3 मिलियन के स्कॉलरशिप ऑफ़र पाने वाली लड़की से जानिए सफ़लता के टिप्स

    डेया ब्राउन

    इमेज स्रोत, Daya Brown

    इमेज कैप्शन, डेया ब्राउन

    जॉर्जिया के अलटालांटा में वेस्टलेक हाई स्कूल की छात्रा डेया ब्राउन लाखों दूसरे छात्रों की तरह कोविड महामारी के दौरान घर से ही ऑनलाइन क्लास ले रही थीं.

    लेकिन उसी दौरान उन्होंने ऐसे कॉलेजों की लिस्ट बनाने का फैसला किया जिसमें वो दाख़िला लेना चाह रही थीं.

    ब्राउन ने बीबीसी को बताया, "मेरे लिए ये ध्यान बंटाने की कोशिश थी. मैंने खुद से कहा, चलो नेटफ़्लिक्स बंद करते हैं और योजना बनाना शुरू करते हैं कि हमें आगे क्या करने की ज़रूरत है."

    उनकी पत्रकारिता, कविता और वाद विवाद में गहरी दिलचस्पी थी. वो कहती हैं कि ये पाठ्यक्रम से इतर की गतिविधियां थीं जिनमें वो लगी हुई थीं और इसी की वजह से उन्हें पहले से योजना बनाने में मदद मिली.

  17. मध्य प्रदेश के सीएम का एलान, आपत्तिजनक कॉन्टेंट वाली वेब सिरीज़ पर राज्य में लगेगा प्रतिबंध

    मध्य प्रदेश के सीएम

    इमेज स्रोत, AFP

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा है कि उनकी सरकार 'आपत्तिजनक वेब सिरीज़' पर प्रतिबंध लगाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाएगी.

    उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की जगह है, ऐसे में आपत्तिजनक कॉन्टेन्ट वाले वेब सिरीज़ पर राज्य में प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान धार्मिक प्रवचन करने वाले देवकीनंदन ठाकुर के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

    देवकीनंदन ठाकुर ने वेब सिरीज़ के कॉन्टेन्ट के कारण आज की युवा पीढ़ी में भटकाव आने की बात कही. साथ ही मांग की कि ऐसी वेब सिरीज़ पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

    ठाकुर पहले भी ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर जारी होने वाली वेब सिरीज़ के खि़लाफ़ मुखर रहे हैं. उनका आरोप रहा है कि इनके चलते सामाजिक रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है.

  18. बाघों की 2022 में संख्या बढ़कर 3,167 हुई, पीएम मोदी ने जारी किया आंकड़ा

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में बाघों की संख्या का नया आंकड़ा जारी किया. साल 2022 में बाघों की संख्या बढ़कर 3,167 हो गई है.

    2018 में बाघों की संख्या 2,967 थी वहीं 2014 में ये संख्या 2,226 थी.

    बाघों की संख्या बीते चार सालों में 6.7 फ़ीसदी बढ़ गई है.

    प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व पहुंचे थे वहां उन्होंने 20 किलोमीटर लंबी जीप सफ़ारी की.

  19. डीयू के इस कॉलेज में उत्पीड़न के विरोध में उतरीं पूर्व छात्राएं और पूर्व प्रोफेसर

    आईपी कॉलेज ऑफ़ वीमेन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ़ वीमेन की पूर्व छात्राओं और पूर्व शिक्षकों ने शनिवार को एक बयान जारी किया है.

    इस बयान में काॅलेज परिसर में यौन उत्पीड़न विरोधी क़ानून के क्रियान्वयन में होने वाली कई समस्याओं को उठाया गया है.

    इसमें दावा किया गया है कि कुछ दिन पहले काॅलेज में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में आए 12,000 लोगों के लिहाज से सुरक्षा इंतज़ाम पर्याप्त नहीं थे.

    इस बयान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी के रेगुलेशन के अनुसार, काॅलेज परिसर में सुरक्षित वातावरण बनाने और यौन उत्पीड़न के मामलों पर लगाम लगाने की मांग की गई है.

    इसमें छात्राओं का उत्पीड़न करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

    वीडियो कैप्शन, प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ सड़कों पर क्यों उतरीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की ये छात्राएं?

    क्या है मामला?

    इससे पहले, 28 मार्च को कई छात्राओं ने आरोप लगाया था कि कॉलेज परिसर में उस दिन हुए ‘श्रुति 23’ नामक सांस्कृतिक उत्सव में कुछ ‘अज्ञात’ पुरुष घुस आए और उनका उत्पीड़न किया.

    छात्राओं का आरोप था कि उन पुरुषों ने उनके साथ बदसलूकी की और कैंपस में जमकर नारे लगाए थे.

    उसके बाद, काॅलेज की छात्राओं ने 3 अप्रैल को अपने कॉलेज की प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफ़े की मांग की थी.

    उस प्रदर्शन के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक पैनल गठित करने का एलान किया था.

    बीबीसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर और इंद्रप्रस्थ कॉलेज के प्रिंसिपल दोनों से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था.

  20. COVER STORY: वाचाती बलात्कार मामले में 30 साल से इंसाफ़ का इंतज़ार

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: वाचाथी बलात्कार मामले में 30 साल से इंसाफ़ का इंतज़ार

    अपराध के ऐसे कई मामले आपने देखे-सुने होंगे, जिनमें पीड़ितों को सही मायने में न्याय मिलने में बरसों लग जाते हैं. तमिलनाडु का वाचाती बलात्कार मामला एक ऐसा ही केस है.

    तीस साल पुराने इस मामले में दोषी ठहराए गए सरकारी अधिकारियों ने मद्रास हाई कोर्ट में अपील की है, जिस पर कोर्ट जल्द ही अपना फ़ैसला सुनाएगा.

    मामला जून 1992 का है, जब आदिवासी गांव वाचाती में सरकारी अधिकारियों ने चंदन की तस्करी के शक में छापेमारी की थी. इस दौरान आदिवासियों का उत्पीड़न और 18 महिलाओं का बलात्कार किया गया.

    बीबीसी संवाददाता प्रमिला कृष्णन ने उस गांव पहुंचकर पीड़ितों से बात की.