You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने वाले मीडिया संस्थानों को सरकार की चेतावनी

केंद्र सरकार ने मीडिया संगठनों को सट्टेबाज़ी प्लेटफार्मों के विज्ञापन प्रकाशित करने पर चेतावनी दी है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने वाले मीडिया संस्थानों को सरकार की चेतावनी

    केंद्र सरकार ने मीडिया संगठनों को सट्टेबाज़ी प्लेटफार्मों के विज्ञापन प्रकाशित करने पर चेतावनी दी है.

    मुख्यधारा के अंग्रेजी और हिंदी समाचार पत्रों में विज्ञापन आने के बाद गुरुवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने चेतावनी दी.

    एक एडवाइजरी में मंत्रालय ने मीडिया संस्थाओं, मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने वालों को सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के विज्ञापनों या प्रचार सामग्री से परहेज करने की सलाह दी.

    एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों और ऑनलाइन समाचार प्रकाशकों सहित सभी मीडिया प्रारूपों को सलाह जारी की गई है और उदाहरण दिखाए गए हैं जहां हाल के दिनों में मीडिया में इस तरह के विज्ञापन दिखाई दिए हैं.

    एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्रकारिता आचरण के मानदंडों के प्रावधानों में उल्लेख किया गया है कि "समाचार पत्रों को ऐसे विज्ञापन प्रकाशित नहीं करना चाहिए जो गैरकानूनी या अवैध हो."

    "पीआरबी अधिनियम,1867 की धारा 7 के तहत, विज्ञापन सहित कानूनी तौर पर सभी सामग्रियों के लिए संपादक ज़िम्मेदार होंगे. सिर्फ़ पैसा कमाना प्रेस का एकमात्र उद्देश्य नहीं हो सकता है और न ही होना चाहिए, ये बहुत बड़ी सार्वजनिक जिम्मेदारी के बराबर है."

  2. चुनाव को लेकर पाकिस्तान की संसद और सुप्रीम कोर्ट में टकराव बढ़ा

    पाकिस्तान में सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव और बढ़ गया है.

    गुरुवार को पाकिस्तान की संसद ने पंजाब चुनावों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ एक प्रस्ताव पारित कर इस मामले को एक पूर्ण बेंच के हवाले करने की मांग की है.

    प्रधान न्यायाधीश उमर अता बांदियाल के नेतृत्व वाली बेंच ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख़ 14 मई तय की थी.

    शीर्ष अदालत ने इस चुनाव को 8 अक्टूबर तक टाले जाने के पाकिस्तान चुनाव आयोग के फ़ैसले को रद्द कर दिया था.

    इस फ़ैसले को गठबंधन सरकार ने आक्रोष जताते हुए ख़ारिज कर दिया था जबकि चुनाव आयोग ने फैसले के मुताबिक चुनाव की संशोधित तारीख़ें जारी कीं.

    सरकार का कहना है कि चुनाव को टालने का उसे अधिकार है और वो अगस्त में आम चुनावों के साथ ये विधानसभा के चुनाव करा सकती है.

    हालांकि, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ पार्टी जल्द चुनाव कराए जाने का दबाव बना रही है.

    उसकी मांग है कि पंजाब का चुनाव टालने की बजाय संसद को भंग करके देश में जल्द आम चुनाव कराए जाएं.

  3. बेंगलुरु से एक सप्ताह में ओडिशा 'पैदल लौटने' वाले तीन मज़दूरों की कहानी का सच

    काम की तलाश में बेंगलुरु गए ओडिशा के तीन मज़दूर अपने मालिक के शोषण से तंग आकर पैदल ही तकरीबन 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर पिछले रविवार अपने गांव पहुंचे हैं.

    इन तीनों के दावे के मुताबिक़, एक एजेंट ने कालाहांडी के कुल 12 लोगों को काम दिलाने का वादा किया. झांसा देकर बेंगलुरु ले गया, लेकिन ये पीड़ित उस एजेंट के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

    कालाहांडी के जयपाटना ब्लॉक के एक गांव के रहनेवाले इन तीन मज़दूरों ने (बुदू मांझी, कातारु मांझी और भिकारी मांझी ) 26 मार्च (रविवार) को बेंगलुरु से चलना शुरू किया. पूरे एक हफ्ते बाद पिछले रविवार को यानी 2 अप्रैल को अपने गांव पहुंचे.

  4. सीबीएसई 2024 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में करेगा ये बदलाव

    सीबीएसई ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ज़्यादा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) यानी बहुविकल्पीय प्रश्न शुरू कर और छोटे या लंबे उत्तरों वाले प्रश्नों का वेटेज को कम करके अपनी मूल्यांकन योजना को नया रूप दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के साथ मूल्यांकन करना है.

    हालाँकि, परिवर्तन केवल 2023-24 शैक्षणिक सत्र तक ही सीमित हो सकता है क्योंकि नए नेशनल करिकुलम फ़्रेमवर्क की शुरुआत के साथ अगले साल बोर्ड परीक्षाओं में सुधार होने की संभावना है.

    सीबीएसई के डायरेक्टर (एकेडेमिक्स) ने कहा, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 ने 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए छात्रों की रचनात्मक और सोचने की क्षमताओं को विकसित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य लाई गई है. बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023-24 की परीक्षा में बदलाव की पहल कर रहा है ताकि कंपेटेंसी फ़ोकस्ड एजुकेशन की ओर बढ़ सकें."

  5. अनिल एंटनी के बीजेपी से जुड़ने पर क्या बोले पिता एके एंटनी

    अपने बेटे अनिल एंटनी के बीजेपी से जुड़ने पर कांग्रेस नेता एके एंटनी ने गलत फ़ैसला बताया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अनिल के बीजेपी से जुड़ने के फ़ैसले के आहत हूं. ये बहुत ग़लत फ़ैसला है. भारत की नींव एकता धार्मिक सौहार्द है. साल 2014 के बाद, मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद विवधता और धर्म निरपेक्षता को ख़तम करने कोशिश कर रही है."

    उन्होंने कहा कि बीजेपी 'संवैधानिक मूल्यों' को ख़त्म कर रही है और "मैं आखिरी सांस तक बीजेपी और आरएसएस की नीतियों का विरोध करूंगा."

  6. कनाडा के स्वामी नारायण मंदिर में 'भारत और हिंदू विरोधी नारे'

    कनाडा के ओंटारियो प्रांत में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने 'हिंदू-विरोधी और भारत विरोधी ग्रैफिटी' बनाई जिसे स्थानीय पुलिस ने 'नफ़रत भरी कार्रवाई' करार दिया है.

    ओंटारियो के विंडसर शहर की पुलिस ने एक बयान में कहा है कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है और इसमें शामिल दो संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है.

    टोरंटो स्थित वाणिज्य महादूतावास ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि उन्होंने इस मामले को कनाडा के अधिकारियों के सामने उठाया है.

    वाणिज्य महादूतावास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

    पुलिस ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही अधिकारियों को मंदिर में भेजा गया.

    अधिकारियों ने पाया कि इमारत की बाहरी दीवार पर काले रंग में हिंदू-विरोधी और भारत-विरोधी बातें लिखी थीं.

    एक बयान में उन्होंने कहा, "विंडसर पुलिस "घृणा से प्रेरित घटना के रूप में" मंदिर में तोड़फोड़ की जांच कर रही हैं."

  7. 'दिनभर' पूरा दिन पूरी ख़बर सारिका सिंह और प्रेरणा के साथ

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, #IPL2023 :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया

    आईपीएल के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 7 रन से हार गई थी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 8 विकेट से जीत चुका है.

    जहां कोलकाता की टीम इस मुक़ाबले में नीतीश राणा की कप्तानी में पहली जीत की कोशिश में उतरेगी वहीं बैंगलोर की टीम लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी.

    कोलकाता की टीम को बीते दिनों दो झटके लगे हैं. बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन पारिवारिक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जबकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

    फ़ाफ़ डुप्लेसि (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सुयश एस प्रभुदेसाई, फ़िन एलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, मनोज भांडगे, विल जैक, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, जोश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा.

    कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

    नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकुल रॉय, नितीश राणा, शाकिब अल हसन, वैभव अरोरा, डेविड विसे, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फ़र्ग्यूसन, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा.

  9. मेंटलिस्ट सुहानी शाह का ख़ास इंटरव्यू देखिए

    जब कोई जादूगर किसी चीज़ को हाथ में लेकर जादू दिखाता है तो सभी अचंभित रह जाते हैं. लेकिन जब कोई सामने बैठे लोगों के दिमाग़ से खेले तो आप क्या कहेंगे?

    आम तौर पर कहा जाता है कि किसी के दिमाग़ में क्या चल रहा है, ये कोई नहीं बता सकता. अगर आप भी इस बात पर भरोसा करते हैं तो एक बार फिर सोचिए.

    मेंटलिज़्म एक ऐसी कला है, जिसमें ठीक यही किया जाता है. और देखने वाले हैरान रह जाते हैं कि ये हुआ कैसे. कुछ ऐसा ही करने वालीं मेंटलिस्ट सुहानी शाह बीबीसी के दफ्तर में आईं.

    अपनी ज़िंदगी के बारे में बहुत कुछ बताया, मेंटलिज़्म के बारे में भी बताया और कुछ 'जादूगरी' भी करके दिखाई. वीडियो: विकास त्रिवेदी, विदित मेहरा और संदीप यादव

  10. अरुणाचल मामले में अमेरिकी बयान के बाद आई भारत की प्रतिक्रिया

    अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर अमेरिका द्वारा भारत का समर्थन करने पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो अच्छी बात है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के नाम चीन द्वारा बदलने की कोशिश की गई है. इसका हल भारत और चीन को आपस में निकालना पड़ेगा."

    अमेरिकी समर्थन पर उन्होंने कहा, "अगर कोई हमारा समर्थन करता है तो अच्छी बात है. उनके समर्थन करने ना करने से हमारा कुछ नहीं बदलेगा."

    दरअसल, अमेरिका ने बुधवार को कहा था कि वो अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न हिस्से के तौर पर मानता है और वो इस क्षेत्र में कुछ इलाकों के नाम बदलकर यहां घुसने की हर एकतरफ़ा कोशिश के सख़्त ख़िलाफ़ है.

    अमेरिका की ये प्रतिक्रिया चीन की ओर से अरुणचाल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदले जाने के बाद आई है.

    चीन अरुणाचल को तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा बताता है.

    चीन की सिविल अफेयर्स मिनिस्ट्री की ओर से इन 11 जगहों के नए नाम रविवार को जारी किए गए थे.

  11. दोनों हाथ और एक पैर गंवाने वाले सुनील की ज़िंदगी मिसाल है

    सुनील कुमार जब आठ साल के थे, तब एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ और एक पैर खो दिए थे. लेकिन आज वो कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

    सुनील आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले के काकुतुरु गांव से आते हैं. वो भारतीय स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजर के तौर पर काम करते हैं.

    सुनील बचपन में छत पर क्रिकेट खेल रहे थे, जब उन्हें बिजली का करंट लगा. इस हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ और एक पैर गंवा दिए. सुनील की ज़िंदगी के बारे में जानिए .

  12. धर्म संसद केस: दिल्ली पुलिस के चार्जशीट दायर करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का मामला बंद किया,

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ अवमानना के ​​​​मामले को बंद कर दिया.

    सुप्रीम कोर्ट का ये फ़ैसला दिल्ली पुलिस द्वारा उस मामले में चार्जशीट दायर करने के बाद आया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दिसंबर, 2021 में दिल्ली में विवादास्पद धर्म संसद कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई थी.

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने जांच के बाद मामले को बंद कर दिया. चार अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने ट्रायल कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था.

    एएसजी केएम नटराज ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, साकेत, दिल्ली की अदालत में पेश की गई.

    इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था 2021 दिसंबर में धर्म संसद में दिए गए भाषणों को लेकर जांच पूरी हो गई है और पूरी रिपोर्ट जल्द दायर की जाएगी.

    तुषार गांधी ने एक याचिका दायर की गई थी जिसके तहत उन्होंने आग्रह किया था कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ज़रूरी कदम नहीं उठाने के लिए अवमानना का केस चलाया जाए.

  13. बिहार शरीफ़ दंगा: 17वीं सदी की शाही मस्जिद में उस दिन क्या हुआ

    बिहार शरीफ़ का मदरसा अज़ीज़िया इन दिनों ख़बरों में है, मगर उससे सटी तक़रीबन चार सौ साल पुरानी शाही मस्जिद में शुक्रवार शाम दंगाईयों ने जो किया वो वहां मौजूद लोगों के मुताबिक़ "मौत को क़रीब से देखने जैसा था."

    परिसर में लगाई गई आग और उससे फैले धुंए में साल भर की बच्ची समेत तीन बच्चे फंस गए, "जिन्हें अगर छत से कूदकर धुएं से भरे कमरे से न निकाला गया होता तो उनका दम घुट जाता."

    इन दिनों रमज़ान का महीना चल रहा है और मुसलमान रोज़ा रखते हैं. उस दिन रोज़ा खोलने यानी इफ़्तार में लगभग आधा घंटा था, मस्जिद के इमाम मोहम्मद शहाबुद्दीन, बारहवीं क्लास के छात्र नायाब कामरान और क़रीब 20-22 दूसरे लोग मस्जिद के भीतर फंस गए थे.

    सामने सड़क से कुछ ही देर पहले रामनवमी शोभा यात्रा की भारी भीड़ गुज़री थी. शोभा यात्रा में मौजूद कई लोग तलवारें लहरा रहे थे और नारे लगा रहे थे. उनको देखते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने शाही मस्जिद के मेन गेट में ताला लगा दिया.

  14. इमरान ख़ान की सुरक्षा के मुद्दे पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने क्या कहा

    पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को ये फ़ैसला दिया कि इमरान ख़ान को वैसी सुरक्षा व्यवस्था दी जानी चाहिए जो देश के पूर्व प्रधानमंत्री के स्टेटस के अनुसार हो.

    इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान की याचिका पर सुनवाई के बाद ये फ़ैसला दिया.

    इंटीरियर मिनिस्टर राना सनाउल्लाह की कथित धमकी के बाद इमरान ख़ान ने अपनी याचिका में पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी.

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के करीबी कहे जाने वाले राना सनाउल्लाह ने मार्च में ये बयान दिया था कि अगर सत्तारूढ़ पार्टी को ये लगेगा कि उसके अस्तित्व पर ही ख़तरा है तो वो अपने मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ किसी भी हद तक जा सकती है.

    इमरान ख़ान की ओर साफ़ तौर से संकेत देते हुए राना सनाउल्लाह ने कहा था, "देश की राजनीति उस मुकाम पर आ गई है जहां पीटीआई और पीएमएल में से किसी एक ही अस्तित्व बना रहेगा."

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने इमरान ख़ान को दी जा रही सुरक्षा के मौजूदा नियमों के बारे में पूछताछ की.

    इमरान ख़ान के वकील ने कोर्ट को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर पिछले साल नवंबर में जानलेवा हमला हुआ था.

  15. मोबाइल से कॉल करने वाले दुनिया के पहले शख़्स से मिलिए

    क़रीब 50 साल पहले दुनिया का पहला सेलफ़ोन तैयार तैयार हुआ था.

    सेलफोन तब कैसा दिखता था, ये जानने के लिए बीबीसी संवाददाता ज़ोई क्लेनमैन ने इस सेलफ़ोन से एतिहासिक कॉल करने वाले शख़्स से बात की.

  16. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है.

    दोनों ही सदनों में बजट सत्र के आखिरी दिन आज कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन सदस्यों के हंगामे के बीच कोई काम नहीं हो सका.

    संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 34% और राज्यसभा की 24.4% रही. सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया. मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है लेकिन जो कहती है, उसके तहत चलती नहीं हैं."

    "50 लाख करोड़ का बजट केवल 12 मिनट में पास किया गया है. वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है लेकिन विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ है."

    इससे पहले विपक्ष ने विजय चौक तक के लिए तिरंगा यात्रा निकाली.

  17. सिक्किम में हिमस्खलन से कम से कम सात लोगों की मौत

    सिक्किम में एक हिमस्खलन से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है.

    गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है, ''पूरे हालात पर हमारी नज़र है. प्रभावित इलाक़े में एनडीआरएफ़ की टीम जल्द ही पहुँचेगी. इस हादसे में जो ज़ख़्मी हुए हैं, उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूँ.''

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ पाँच से छह गाड़ियों में 30 सैलानी नाथू ला जा रहे थे और क़रीब 11.30 बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गए.

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तेंज़िंग लोडेन लेपचा के मुताबिक, "कितेन लोग दबे हुए हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अपने पास नहीं है. 17 लोगों को बचाया जा चुका है. इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है."

    उन्होंने बताया कि लोग एक नदी के पास तस्वीरें खींच रहे थे जब ये हादसा हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत बचाव का काम जारी है.

  18. हनुमान जयंती: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई 'शोभा यात्रा'

    दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर गुरुवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक हिंदू संगठन ने 'शोभायात्रा' निकाली.

    दिल्ली पुलिस ने हिंदू वाहिनी संगठन को सीमित दूरी के भीतर शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी थी.

    दिल्ली के नंदनगरी इलाके में भी बजरंग दल ने भी हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली.

    दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दीपेंद्र पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हनुमान जयंती पर पूरे शहर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा गए हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी जगहों पर शोभा यात्रा को सुरक्षा मिले."

    रामनवमी के दौरान देश के कुछ इलाकों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए हनुमान जयंती पर एहतियात बरती जा रही है.

    बुधवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों को एक एडवाइज़री जारी कर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने के लिए कहा था.

  19. बेंगलुरु से एक सप्ताह में ओडिशा 'पैदल लौटने' वाले तीन मज़दूरों की कहानी का सच

    काम की तलाश में बेंगलुरु गए ओडिशा के तीन मज़दूर अपने मालिक के शोषण से तंग आकर पैदल ही तकरीबन 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर पिछले रविवार अपने गांव पहुंचे हैं.

    इन तीनों के दावे के मुताबिक़, एक एजेंट ने कालाहांडी के कुल 12 लोगों को काम दिलाने का वादा किया. झांसा देकर बेंगलुरु ले गया, लेकिन ये पीड़ित उस एजेंट के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

    कालाहांडी के जयपाटना ब्लॉक के एक गांव के रहनेवाले इन तीन मज़दूरों ने (बुदू मांझी, कातारु मांझी और भिकारी मांझी ) 26 मार्च (रविवार) को बेंगलुरु से चलना शुरू किया. पूरे एक हफ्ते बाद पिछले रविवार को यानी 2 अप्रैल को अपने गांव पहुंचे.

    इन आठ दिनों में उन्होंने लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय की, यानी हर रोज़ 160 किलोमीटर से भी ज़्यादा.

  20. पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हुए

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

    गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

    बीजेपी में शामिल होने के बाद अनिल एंटनी ने कहा, "एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं."